16 मार्च 2022

45 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Lava Probuds 21 ईयरबड्स भारत में हुए लॉन्च, अभी खरीदने पर होगा ये फायदा

म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखते हुए लावा (Lava) ने भारत में अपने नए ईयरबड्स ‘Lava Probuds 21’ को लॉन्च कर दिया है। ये बेहद किफायती दाम में आये हैं और HD साउंड की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं इनमें लगी बैटरी पूरे 45 घंटे के बैकअप का दावा करती है। तो आइये जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के तक के बारे में।

Lava Probuds 21 का डिजाइन आपको पसंद आएगा। बेहतर साउंड के लिए इनमें 12mm के डायनेमिक ड्राइवर्स लगे हैं जोकि बड़े तो हैं ही साथ ही इनमें पावर साउंड क्वालिटी मिलेगी। इसके साथ गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी का भी सपोर्ट है। Lava Probuds 21 का फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hzसे 20,000Hz है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली है। इसमें टच कंट्रोल दिया गया है। हर बड्स का वजन 51 ग्राम है, यानी ये काफी हल्के हैं ऐसे में सारा दिन आप इन्हें अपने कानों लगा सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट आपको मिलेगा। इसमें वेक एंड पेयर टेक्नोलॉजी भी है। हर बड्स में 60mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। प्रत्येक बड्स को लेकर 9 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है और चार्जिंग केस से बड्स को 5 बार चार्ज करने की भी सुविधा मिलेगी। Lava Probuds 21 की बैटरी को लेकर पूरे 45 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। Lava Probuds 21 में 12mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है जिसे लेकर एचडी साउंड क्वॉलिटी का दावा किया गया है।

कीमत की बात करें तो Lava Probuds 21 की कीमत 1,499 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 1,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ग्राहक इन्हें लावा के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। Lava Probuds 21 को ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। Lava Probuds 21 को Gaana Plus के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/K06D29U

20,000 से कम में Oppo नया पावरफुल स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा सबसे स्मूथ डिस्प्ले

मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में Oppo अपनी K सीरिज में नया Oppo K10 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन को अलगे हफ्ते लॉन्च किये जाने की पूरी संभावना है। इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी जहां इस समय इसका एक पेज लाइव भी कर दिया है। ट्विटर पर भी कंपनी ने टीजर पेश किया है लेकिन खास बात यह है कि कंपनी ने Oppo K10 का जिक्र नहीं किया है। इससे पहले के सीरीज के तहत Oppo ने K9 5G और K9 Pro 5G जैसे फोन चीन में लॉन्च किए हैं। सोर्स की माने तो नया स्मार्टफोन Oppo K10 ही हो सकता है।

संभावित स्पेसिफिकेशन
परफॉरमेंस के लिये नए Oppo K10 में मीडियाटेक Dimensity 8000 सीरीज का प्रोसेसर मिलेगा जिसे 5nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है।पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है जोकि फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Oppo K10 में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। Oppo K10 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। OOppo K10 में 256 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है। माना जा रहा है कि Oppo K10 को Oppo K9 5G सीरीज के अपग्रेडेड रूप में पेश किया जाएगा। ऐसे में फीचर्स काफी हद तक एक जैसे हो सकते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि Oppo K9 5G को स्नैपड्रैगन 768G के साथ पेश किया गया है लेकिन भारत में Oppo K10 को मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस नए डिवाइस के डिजाइन में बहुत ज्यादा नयापन देखने को शायद ही आपको मिले। जो लोग बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार रहे हैं उन्हें यह फोन लुभा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dnX4QSe

15 मार्च 2022

सिर्फ 6,499 रुपये में लॉन्च हुआ बड़े डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, 4000 mAh की मिलेगी बैटरी

itel इंडिया ने अपने नए फोन itel A49 को लॉन्च कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ यह भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। itel A49 में 6.6 इंच की HD+ IPS वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। इसके अलावा इस फोन मे 4000mAh की बैटरी दी गई है। itel A49 की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है। इस फोन को क्रिस्टल पर्पल, डोम ब्लू और स्काई सियान कलर में खरीदा जा सकेगा।

डिस्प्ले और फीचर्स
itel A49 में 6.6 इंच का डिस्प्ले लगा है जोकि बड़ा है और रिच है। फोन के साथ फ्री वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा मिल रही है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में 1.4 GHz की क्लॉक स्पीड वाला क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया है। यह फोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है। itel A49 में एंड्रॉयड 11(Go एडिशन) है। फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के साथ एआई पावर सेविंग मोड भी है। इस फोन का डिजाइन सिंपल है और इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है। यह फोन ऐसे ग्राहकों को टारगेट करने के लिए उतारा गया है जिनका बजट 7000 रुपये से कम है ।

कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए नए itel A49 में डुअल रियर कैमरे का सेटअप मिलता है जिसमें एक लेंस 5 मेगापिक्सल का और दूसरा VGA है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G VoLTE/ViLTE मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4aloezb

इस Holi पर आपकी सेल्फी को जबरदस्त बनाएंगे ये स्मार्टफोन, कम दाम में मिलेगा 108Mp तक का कैमरा

देश में होली की तैयारी (Holi 2022) जोरो से चल रही है, लोग पार्टी करने के लिए अभी से खरीदारी करने लग गये हैं। होली के दिन लोग मोबाइल से फोटो/सेल्फी लेना बहुत पसंद करते हैं। अब अगर अच्छी फोटो चाहिए तो कैमरा भी अच्छा होना चाहिए, आजकल तो एक से बढ़कर स्मार्टफोन आ गये हैं जिनमें लगे कैमरे की मदद से शानदार वीडियो शूट से लेकर सेल्फी क्लिक की जा सकती है। अगर आप भी अपने लिए एक बढ़िया कैमरे वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं।

Samsung Galaxy F23 5G

फोटो और वीडियो के लिए Samsung का नया Galaxy F23 5G एक बढ़िया स्मार्टफोन है और इसकी परफॉरमेंस भी इम्प्रेस करती है। इसमें ट्रिपल तीन रियर कैमरे का सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। Galaxy F23 5G में 6.6 इंच की फुल HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है जिसे पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है। कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy F23 5G में दो वेरिएंट मिलते हैं, इसके 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 17,499 रुपये है। जबकि इसके 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 18,499 रुपये है।

Vivo V23e 5G

हाल ही में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को खास फोटोग्राफी लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है इस फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता हैं। जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए Vivo V23e 5G में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo V23e 5G में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर दिया है जोकि एक अच्छा प्रोसेसर है यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 पर काम करता है। पावर के लिए इस फोन में 4050mAh की बैटरी लगी है जिसके साथ 44W की FlashCharge फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। Vivo V23e 5G को सिर्फ एक ही वेरिएंट में उतारा गया है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 25,990 रुपये है।

Redmi Note 11 Pro

इस होली पर सेल्फी से लेकर वीडियो शूट तक के लिए आप Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन को चुन सकते हैं। इस फोन में फोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-2 MP के मैक्रो और डेप्थ कैमरे हैं। फ्रंट में 16 MP का कैमरा है। Redmi Note 11 Pro में 6.67 इंच का FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डॉट डिस्प्ले है। जोकि 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो G96 प्रोसेसर दिया है और यह फोन MIUI 13 लेयर के साथ एंड्रॉयड 11 पर चलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कीमत की बात करने तो Redmi Note 11 Pro के 6GB + 128GB वैरियंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसे आप फैंटम वाइट, स्टार ब्लू और स्टील्थ ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pQ8ztZC

14 मार्च 2022

299 रुपये से शुरू होते ये बड़े काम के खास kitchen appliance, अब काम होगा चुटकी में

आजकल किचन में काम करना पहले की तुलना में ज्यादा आसान हो गया है और समय की भी बचत होती है,हांलाकि अभी भी कई जगह पर पुराने स्टाइल में ही काम होता है। लेकिन मार्केट में किफायती दाम में कई शानदार किचन अप्लायंसेज (kitchen appliance) उपलब्ध हैं जो आपके काम को चुटकी में कर देते हैं और आपका काफी समय बचा लेते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे खास किचन अप्लायंसेज के बारे में बता रहे हैं जो आपके मोर्निंग ब्रेक फ़ास्ट को जल्दी से बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं और इनकी कीमत महज 199 रुपये से शुरू होती है।

Royal Step Portable Electric Juicer

Amazon ब्रांड का रॉयल स्टेप (Royal Step) के पोर्टेबल जूसर आपके लिए बेस्टऑप्शन साबित हो सकता है। यह जूसर ब्लेंडर USB चार्जिंग के साथ आता है, जिसकी मदद से आप इसको कहीं भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। यह 380 ml साइज़ में आता है। फुल चार्ज होने पर आप इसे 3 से 5 घंटे तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें स्टेनलेस स्टील के ब्लेड्स लगे हुए मिलेंगे जोकि काफी शार्प हैं और जंग लगने का कोई डर भी नहीं है। इसमें आप फ्रेश फ्रूट जूस,सब्जियों का जूस, बच्चों के लिए मिल्क शेक और बड़ों के लिए प्रोटीन शेक भी बड़े आराम से बना सकते हैं। इस जूसर ब्लेंडर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है और आप इसको आराम से अपने ऑफिस, घर, पिकनिक या स्कूल कहीं पर भी ले जा सकते हैं और USB चार्जिंग होने की वजह से इसको बड़े आराम से लैपटॉप, फ़ोन या फिर पॉवर बैंक की मदद से कही भी, कभी भी चार्ज कर सकते हैं। Royal Step का यह पोर्टेबल जूसर ब्लेडर आपको मल्टी कलर आप्शन में मिल जाएगा। Amazon इंडिया पर इसकी कीमत 499 रुपये है।

Solimo Vegetable Chopper

अगर आप एक हाई क्वालिटी वाला टिकाऊ वेजिटेबल चॉपर (Vegetable Chopper) खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Solimo Vegetable Chopper को अपने किचन की शोभा बना सकते हैं। इसकी कीमत 199 रुपये है। यह 350ml साइज़ में आता है। यह हाई ग्रेड प्लास्टिक से बना पारदर्शी वेजिटेबल चॉपर है। इसमें 3 स्टेनलेस स्टील के ब्लेड्स हैं, जो न काफी तेजी हैं, बल्कि सब्जियों और फलों को काटना आपके लिए काफी आसान हो जाएगा। यह आसानी से लॉक हो जाता है और बेहतर तरीके से काम करता है। उपयोग के दौरान अच्छी पकड़ देते हैं, जबकि इसकी मजबूत pulley mechanism चॉपिंग को आसान बनाता है। इसे खोलकर अलग-अलग हिस्सों की आसानी से साफ की जा सकती है। यह कॉम्पैक्ट साइज में आता है जिससे आप इसे अपने किचन में कहीं भी आसानी से रख सकते हैं। यह छोटे और मध्यम आकार के परिवारों के लिए एकदम सही है।

AGARO Pop-Up Toaster

शहरों में बिना ब्रेड के लोगों का ब्रेकफ़ास्ट पूरा नहीं होता। अगर आपको मोर्निंग में टोस्टर ब्रेड खाना पसंद है तो आपके AGARO Pop-Up Toaster (मॉडल:33264)अच्छा ऑप्शन बन सकता है। Amazon पर इसकी कीमत 999 रुपये (ब्लैक कलर) है। यह आपको 1 साल की निर्माता वारंटी के साथ मिलेगा। यह 750w बिजली की खपत करता है। इसमें दो बड़े टोस्टिंग स्लॉट्स दिए गए हैं, जो ऑटोमैटिक पॉप-अप फंक्शंस के साथ आते हैं। इसमें mild ब्रेड को सुनहरे भूरे (golden brown) में बदलने के लिए 6 टोस्टिंग सेटिंग्स (6 Toasting Settings) दिए गए हैं, जिन्हें अपनी सुविधा के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी सफाई करना भी बेहद आसान है। यह Removable Crumb Tray के साथ आता है। इसके अलावा, सुरक्षा की दृष्टि से ऑटो शट-ऑफ (Auto Shut-Off) फीचर भी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dzvLyBm

Indian Coast Guard Recruitment 2022: चालक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Indian Coast Guard Recruitment 2022: इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard Jobs) में नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। भारतीय तटरक्षक विभाग नई भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, तटरक्षक क्षेत्र, पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इंडियन कोस्ट गार्ड ने 12 मार्च को रोजगार समाचार पत्र में इंजन ड्राइवर, सारंग लस्कर और प्रथम श्रेणी लस्कर के पद पर भर्ती के लिए एक संक्षिप्त अधिसूचना प्रकाशित की है। योग एवं इच्छुक उम्मीदवार जो Indian Coast Guard द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में भारत के मूल निवासी अप्लाई कर सकते हैं।

 

ऑफलाइन मोड में करें आवेदन
उम्मीदवारों को रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 30 दिनों के भीतर ऑफलाइन मोड के माध्यम से अपना आवेदन जमा करना आवश्यक है। इस भर्ती से संबंधित आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया अंतिम तिथि एंव अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - PNB Recruitment 2022: बिना परीक्षा पंजाब नेशनल बैंक में भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन



 

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर।

भारतीय तटरक्षक चालक रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या : 16 पद
इंजन ड्राइवर के लि : 7 पद (यूआर-4, एससी-1, ओबीसी-2)
सारंग लस्कर के लिए : 7 पद (यूआर-5, एससी-1, ओबीसी-1)
लस्कर प्रथम श्रेणी के लिए : 2 पद (यूआर -2)

यह भी पढ़ें - High Court Recruitment 2022: स्टेनोग्राफर के लिए बंपर भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका



 

शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार पात्रता की जांच कर सकते हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट पर नजर बनाए रखें।

 


भारतीय तटरक्षक चालक भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना आवेदन "पोस्ट बॉक्स नंबर 716, हैडो पोस्ट, पोर्ट ब्लेयर- 744102" पर भेज सकते हैं।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tEyaTiI

13 मार्च 2022

अब घर पर मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा साउंड, Zebronics ने लॉन्च किया बेहद सस्ता Soundbar

अब जमाना OTT प्लेटफ़ॉर्म का है, वेब सीरिज से लेकर बड़े बजट तक की फ़िल्में यहां रिलीज होती हैं। सिनेमा हॉल खुल तो गये हैं लेकिन लोग फिर भी जानें से बच रहे हैं। खैर अब तो बिग साइज़ स्मार्ट टीवी भी सबकी पहुंच में आने लगे हैं। लेकिन साउंड अभी भी उतना बेहतर नहीं मिलता। इसलिए साउंडबार एक मात्र उपाय बचता है। इसी बात को समझते हुए Zebronics ने भारत में अपना नया 5.1 Dolby Atmos साउंड बार लॉन्च किया है जो आपको सिनेमा हॉल जैसा एक्सपीरियंस देने में मदद करता है,आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में।

कीमत और उपलब्धता

Zebronics ने Zeb-Juke Bar 9500WS Pro Dolby 5.1 नाम से साउंडबार को पेश किया है जिसकी कीमत 16,999 रुपये रखी है। आप इसे कंपनी की वेबसाइट और अमेजन इंडिया से भी ख़रीद सकते हैं। यह आपको ब्लैक कलर में ही मिलेगा।

zebronics_zeb-juke_bar.jpg

साउंड और डिजाइन

इस साउंड बार के साथ एक सब-वूफर (150 Watts) 2 सेटेलाइट स्पीकर्स (75 Watts x 2) और एक साउंड बार (225 Watts) मिलता है। इसमें कुल साउंड आउटपुट 525 Watts का मिलता है। इस साउंडबार का डिजाइन प्रीमियम है और आप इसे अपने घर या ऑफिस में आसानी से इंस्टाल कर सकते हैं। इसे आप अपने स्मार्ट टीवी से भी आसानी कनेक्ट कर सकते हैं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI, USB, AUX और ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है।

साउंडबार में आपको LED डिस्प्ले भी दिया है जहां आपको कई जानकारियां मिलती हैं। ये एक Dual wireless rear satellites डिवाइस है। इस साउंड बार का कुल वजन 7.7 kg है, यानी आप इसे आसानी से कैरी भी कर सकते हैं। यह साउंड बार 5.1 सराउंड साउंड के साथ आता है, यानी यह आपको एक दम वैसा ही ऑडियो का अनुभव देता है जैसे की आप हॉल में फिल्म देख रहे हों।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WcwnguZ

12 मार्च 2022

High Court Recruitment 2022: स्टेनोग्राफर के लिए बंपर भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका

Patna High Court Stenographer Recruitment 2022: अगर पास 12वीं पास है और सरकारी नौकरी तैयारी कर रहे है तो आपके लिए एक शानदर मौका है। पटना हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के खाली पदों पर भर्ती निकली है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने योग्य है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

129 पदों पर होगी भर्ती
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पटना हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर (ग्रुप-सी) के पदों पर भर्तियां निकाली है इस भर्ती के माध्यम से स्टेनोग्राफर के कुल 129 रिक्त पदों को भरा जाना है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 मार्च 2022 से शुरू की जा चुकी है। आवदेन से पूर्व उम्मीदवार संबंधित दिशानिर्देशों को ध्यान पर पढ़ लें।

 

ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं।
— होम पेज पर RECRUITMENTS पर क्लिक करें।
— इसके बाद स्टेनोग्राफर पोस्ट की लिंक पर जाएं।
— अब नए पेज पर उम्मीदवार लॉगइन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
— रजिस्ट्रेशन के बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
— इसके बाद अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
— आवेदन प्रक्रिया होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख ले।

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए : 1000 रुपए
एससी, एसटी के लिए : 500 रुपए
नोट— आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल
कुल पदों संख्या : 129 पद
जनरल कैटेगरी के लिए : 55 सीट
बीसी के लिए : 15 सीट
ईडब्ल्यूएस के लिए 13 सीट
ईबीसी कैटेगरी के लिए : 23 सीट
एससी के लिए : 21 सीट
एसटी के लिए : 2 सीट

यह भी पढ़ें - PNB Recruitment 2022: बिना परीक्षा पंजाब नेशनल बैंक में भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन



योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा इंग्लिश शॉर्टहैंड और इंग्लिश टाइपिंग में सर्टिफिकेट अनिवार्य। कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स में कम से कम 6 माह का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।

यह भी पढ़ें - Indian Navy Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए नौसेना में 1500 से ज्यादा नौकरियां, ऐसे करे आवेदन


उम सीमा
इन पदों के लिए 1 जनवरी 2022 के अनुसार उम्मीदार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। हालांकि रिजर्व कटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9rBadK2

अब हर घर में होगा स्मार्ट टीवी, Infinix ने भारत में लॉन्च किये दो सस्ते स्मार्ट टीवी

सस्ते स्मार्ट टीवी के आने से अब मार्केट में ग्रोथ देखने को मिली है, अब स्मार्ट टीवी भी आम ग्राहकों की पहुंच में हैं। कंपनियां मार्केट को समझते हुए और लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते नए-नए मॉडल ला रही हैं। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारत में अपने दो नए किफायती स्मार्ट टीवी Infinix X3, 32 इंच और 43 इंच को लॉन्च कर दिए हैं। ये टीवी आंखों की सुरक्षा के लिए खास तौर पर तैयार किये हुए हैं। इतना ही नहीं इनमें क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट की भी सुविधा मिलती है।

 

कीमत और उपलब्धता

सबसे पहले बात करते हैं कीमत की तो Infinix X3 32 इंच वाले मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है जबकि 43 इंच मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। दोनों टीवी की बिक्री flipkart पर शुरू होगी। इतना ही नहीं अगर आप इन दोनों टीवी को 12-16 मार्च तक फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग करते हैं तो आपको Infinix Snokor (iRocker) ईयरबड्स महज 1 रुपये में मिलेगा जिसकी कीमत 1,499 रुपये है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो Infinix X3 स्मार्ट टीवी के 32 इंच वाला मॉडल एक HD ready है जिसका रिजॉल्यूशन 1336x768 पिक्सल है। जबकि कंपनी का 43 इंच वाला मॉडल Full HD है जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। दोनों टीवी के साथ Anti Blue Ray टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। ये दोनों ही टीवी HDR10 को भी सपोर्ट करते हैं।

परफॉरमेंस के लिए इन टीवी में क्वॉडकोर Realtek RTD2841 प्रोसेसर मिलेगा, साथ ही ये 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आते हैं । साउंड के लिए 32 इंच वाले टीवी में 20W के साथ 2 स्पीकर्स लगे हैं जबकि 43 इंच वाले मॉडल में भी दो स्पीकर हैं लेकिन आउटपुट 36W का है। दोनों टीवी के साथ डॉल्बी ऑडियो को भी सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें 3HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, एक इथरनेट, mini YPbPr video आउटपुट पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक की सुविधा मिलती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/t8FVMZG

इस Holi पर रंग जमा देंगे ये पावरफुल ब्लूटूथ Speakers, कीमत 999 रुपये से शुरू

Holi 2022: देश में होली (Holi) की तैयारियां शुरू हो रही हैं, दुकाने सजने लगी हैं। हांलाकि कोरोना काल अभी तक थमा नहीं है रिस्क अभी भी बरकरार है और सेफ्टी बेहद जरूरी है। ऐसे में अब लोग अपने-अपने घरों में ही होली को एन्जॉय करना पसंद कर रहे हैं। अब होली हो और गाना बजाना न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आजकल मार्किट में हर बजट और जरूरत के हिसाब से ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर उपलब्ध हैं । इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ खास ब्लूटूथ स्पीकर लेकर आये हैं जिनकी कीमत 999 रुपये से शुरू होती है और साउंड भी काफी दमदार है और आपकी होली पर रंग जमा देंगे।

Soundcore by Anker Select Pro ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर

इस होली पार्टी में म्यूजिक का तड़का लगाने के लिए आप Soundcore by Anker का Select Pro 30 W ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर खरीद सकते हैं। इसका साइज़ कॉम्पैक्ट है इसलिए आप इसे आप आसानी से कहीं भी रख सकते हैं। यह स्पीकर 30W आउटपुट के साथ आता है जोकि अच्छा है। शक्तिशाली स्टीरियो साउंड शानदार आउटडोर में भी पार्टी करने के लिए काफी है। स्पीकर में कस्टमाइज्ड EQ सेटिंग्स भी हैं, जो साउंडकोर ऐप के साथ सिंक की गई हैं, जो साउंड कस्टमाइज़ेशन को एक पायदान ऊपर ले जाती हैं। इसमें 6,700 mAh की बड़ी बैटरी लगी है जोकि फुल चार्ज पर 16 घंटे का लंबा प्लेटाइम देती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाइप-सी, ब्लूटूथ AUXजैसे फीचर्स मिलते हैं। यह स्पीकर IP-X7 रेटिंग के साथ आता है जोकि इसे वाटरप्रूफ बनता है। इसके टॉप पर एक हैंडल से लैस है। है। Flipkart पर इसकी कीमत 6,499 रुपये है।

Zebronics स्पेस डेक प्रो स्पीकर

बेहतर साउंड के लिए आप Zebronics ब्रांड का (स्पेस डेक प्रो) मॉडल देख सकते हैं। इस स्पीकर में आपको 40W RMS साउंड आउटपुट मिलता है। इसके साथ आपको एक वायरलेस माइक मिलता है,जिसकी मदद से आप karaoke का मज़ा ले सकते हैं। इस स्पीकर के साथ आपको एक रिमोट भी मिलता है। पार्टी के समय इस स्पीकर में RGB लाइट दी गई है,जो म्यूजिक के साथ चलती है और आपको डिस्को जैसा फील देती है। इस स्पीयर का वज़न 4 किलो से भी कम है, जिससे आप इसे कहीं भी लेकर जा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस स्पीकर में ब्लूटूथ,USB और mSD कार्ड का सपोर्ट मिलता है। इस स्पीकर में इन बिल्ट बैटरी लगी हुई मिलती है । यह स्पीकर दिखने में कॉम्पैक्ट है और इसका डिज़ाइन स्लीक है। इसके टॉप पर आपको सारे कंट्रोलर मिल जायेंगे,जिन्हे आप आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 7,410 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

Zoook Mini Blaster ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर

अगर आप एक कम वाला पार्टी स्पीकर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Zoook Mini Blaster ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर को खरीद सकते हैं। यह 10 वॉट साउंडआउट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB/TF/AUX/माइक इनपुट और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें टॉप कंट्रोल पैनल मिलता है जहां से आप इसे कण्ट्रोल कर सकते हैं। कराओके होने की वजह से आप इसमें गाना भी गा सकते हैं। यह अपनी शक्तिशाली 1200mAh बैटरी की बदौलत तीन-चार घंटे के पूर्ण चार्ज के बाद कम से कम तीन घंटे का संगीत प्लेबैक समय प्रदान करता है। किसी भी डिवाइस को 10 मीटर के दायरे में जोड़ा जा सकता है।यह ब्लैक कलर में आपको और इसकी कीमत सिर्फ 999 रुपये है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pqTEath

PNB Recruitment 2022: बिना परीक्षा पंजाब नेशनल बैंक में भ​र्ती, 12वीं पास करें आवेदन

PNB Peon Recruitment 2022: बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) 12वीं पास युवाओं के लिए भर्ती निकाली है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के जरिए पीयून (चपरासी) के 21 खाली पद भरे जाएंगे। ये भर्तियां बिहार में चंपारण (मोतीहारी) मंडल में स्थित पीएनबी की विभिन्न शाखाओं के लिए की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.pnbindia.in से या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पीएनबी आवेदन पत्र 2022 डाउनलोड कर सकते हैं। उन्हें फॉर्म भरना होगा और पीएनबी चपरासी आवेदन या अंतिम तिथि से पहले भेजना होगा।

 

21 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सीतामढ़ी में चपरासी के कुल 21 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवर चपरासी के पद के लिए 21 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़ें - Indian Navy Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए नौसेना में 1500 से ज्यादा नौकरियां, ऐसे करे आवेदन

पीएनबी 2022 रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या : 21 पद
पुरबा बर्धमान के लिए : 8 पद
बीरभूम के लिए : 7 पद
पूर्वी चंपारण के लिए : 5 पद
पश्चिम चंपारण के लिए : 2 पद
गोपालगंज के लिए : 3 पद
सीवान के लिए : 10 पद
सीतामणि के लिए : 1 पद

योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा पढ़ने / लिखने के ज्ञान के साथ 12वीं पास या इसके समकक्ष होना चाहिए। ध्यान रहे स्नातक उम्मीदवार चपरासी के पद के लिए पात्र नहीं हैं।

वेतनमान
जारी अधिसूचना के अनुसार चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 14500 से 28145 रुपए प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Army Recruitment 2022 : सेना में पुरुष और महिलाओं के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल



आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकत 24 वर्ष होना चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। हालांकि एससी, एसटी उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

 

आवश्यक दस्तावेज
एप्लीकेशन फॉर्म भरकर उसके साथ शैक्षणिक योग्यता, जन्मतिथि, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट आदि दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लगाएं।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार को 21 मार्च 2021 शाम 5 तक इस पते पर पहुंच जाने चाहिए। मुख्य प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, उज्ज्वल कॉम्पलेक्स, त्रितील तल, चांदमारी, मोतीहारी, पूर्वी चंपारण - 845401। एनवलप स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cSVkliq

11 मार्च 2022

सिर्फ 7499 में मिल रहा है नया स्मार्ट टीवी , Flipkart’s Big Saving Days सेल हो गई है शुरू

देश में होली (Holi) की तैयारी शुरू हो चुकी है और मार्केट सजने लगे हैं। इस होली अगर आप अपने घर के लिए एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो मौका आपके लिए बेहतर है। स्मार्ट टीवी निर्माता कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर काफी अच्छे ऑफर्स के साथ शानदार डिस्काउंट दे रही हैं। इस लिस्ट में kodak  और Thomson जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। Flipkart, Amazon, Reliance Digital और Tata Cliq पर चलने वाली सेल में आप एक नया स्मार्ट टीवी आप सिर्फ 7499 की शुरूआती कीमत में खरीद सकते हैं।

Thomson TV पर मिल रही है बड़ी डील

अगर इस होली पर आप Thomson का नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो कंपनी ने काफी अच्छे ऑफर्स जारी किये हैं। Thomson ने अपनी 24 इंच के टीवी से लेकर 75 इंच तक के स्मार्ट टीवी पर ऑफर जारी है आप कंपनी का 24 इंच का टीवी सिर्फ 7499 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि 32 इंच के टीवी की कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है इसके अलावा 40 इंच के स्मार्ट टीवी को आप महज 16,999 रुपये की शुरूआती कीमत में खरीद सकते हैं तो वहीं 42 इंच का टीवी आपको 19,999 और 20,499 रुपये में खरीद सकते हैं। Thomson का 50 इंच का स्मार्ट टीवी आपको 30999 रुपये में मिल रहा है। जबकि 55 इंच का टीवी 34999 की शुरूआती कीमत में आप खरीद पायेंगे। अगर अगर कंपनी का बड़ा 65 इंच का टीवी खरीदना चाहते हैं इस समय आपको 51999 रुपये चुकाने होने। जबकि 75 के सबसे बड़े टीवी के लिए आपको 99999 रुपये देने होंगे। यह ऑफर्स सिर्फ Flipkart पर उपलब्ध है जोकि 12 मार्च से 16 मार्च 2022 तक ही मान्य होगा।

Kodak TV पर बड़ी डील

कोडक (Kodak) स्मार्ट टीवी खरीदने पर आप इस समय काफी अच्छी डील का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप इस होली कोडक (Kodak) का नया स्मार्ट टीवी खरीदते हैं तो आपको काफी फायदा होने वाला है । kodak ने Amazon, Reliance Digital और Tata Cliq पर खास सेल का आयोजन किया है, यह सेल 12 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी और आप इस सेल में काफी अच्छी डील पा सकते हैं, फ्लिप्कार्ट पर यह सेल 12 मार्च से शुरू होकर 5 दिन चलेगी। इस सेल में आप कोडक के 24 इंच से लेकर 75 इंच तक के स्मार्ट टीवी पर बेस्ट प्राइस पा सकते हैं। कंपनी का 24 इंच टीवी आपको सिर्फ 7499 रुपये में मिलेगा जबकि पहले इसकी कीमत 8499 रुपये थी। वहीं 32 इंच का टीवी आपको सिर्फ 11,999 रुपये में खरीदें को मिलेगा। कोडक का 40 इंच के स्मार्ट टीवी के लिए आपको सिर्फ 16,999 रुपये की कीमत चुकानी होगी जबकि 42 इंच का टीवी आपको 19,999 और 20,499 रुपये में खरीद सकते हैं। Kodak का 50 इंच का स्मार्ट टीवी आपको 30999 रुपये में मिल जाएगा तो वहीं 55 इंच का टीवी 34999 की शुरूआती कीमत में आप खरीद पायेंगे। अगर अगर कंपनी का बड़ा 65 इंच का टीवी खरीदना चाहते हैं इस समय आपको 51999 रुपये चुकाने होने। जबकि 75 के सबसे बड़े टीवी के लिए आपको 99999 रुपये देने होंगे।

 

 

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hVgQrMa

971 रुपये प्रति माह खर्च करके घर लाएं ये शानदार Split AC, बिजली की बचत करने के साथ करेगा खुद की सफाई

गर्मियों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आप अपने घर के लिए नया एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है। दरअसल, मोटोरोला का शानदार एयर कंडीशनर फ्लिपकार्ट पर आकर्षक ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं। आप ऑफर्स का लाभ उठाकर AC को बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं।



MOTOROLA 1 Ton 3 Star Split Inverter AC :

मोटोरोला का यह एयर कंडीशनर फ्लिपकार्ट पर 27,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। इस एयर कंडीशनर पर Axis बैंक की तरफ से पांच प्रतिशत का कैशबैक और 6 महीने के लिए मुफ्त में Gaana Plus की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। इसके अलावा आप इस एयर कंडीशनर को 971 रुपये प्रति माह की स्टैंडर्ड EMI पर खरीद सकते हैं।

MOTOROLA 1 Ton 3 Star Split Inverter AC की खूबियां :

कंपनी के मुताबिक, मोटोरोला के इस एयर कंडीशनर में Turbo मोड दिया गया है। इसकी खूबी है कि यह रूम को 30 सेकेंड में 18 ड्रिग्री तक ठंडा कर देता है। इसमें ग्लास पैनल लगा है, जिसमें टेम्परेचर की जानकारी मिलती है। इसमें सेल्फ क्लीनिंग की सुविधा मिलेगी। यूजर्स के एक क्लिक पर एसी खुद को साफ कर लेता है। वहीं, इस एयर कंडीशनर को 3 स्टार की रेटिंग मिली है। यानी की यह बिजली की बचत करता है।

ये भी पढ़ें : Android डिवाइसेज की तुलना में iPhone को क्यों माना जाता है बेहतर, जानें वजह

मोटोरोला के एयर कंडीशनर के अलावा आप फ्लिपकार्ट से Lloyd 1 Ton 3 Star Window AC को 22,000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस एयर कंडीशनर पर आपको एक्सेस बैंक की तरफ से 5 प्रतिशत का कैशबैक और 1,834 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S22 सीरीज की भारत में सेल हुई शुरू, खरीदारी करने पर मिलेगा 8000 रुपये का कैशबैक

एयर कंडीशनर की खूबियों की बात करें तो यह कम समय में रूम को ठंडा कर देता है। सेल्फ-डायग्नोसिस फंक्शन की मदद से, इस एयर कंडीशनर के चिप्स उन मुद्दों का पता लगाते हैं जो इसके प्रदर्शन में बाधा डाल सकते हैं और इसमें एलईडी स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, इस एयर कंडीशनर में उन्नत एयर फिल्टर यह सुनिश्चित करता है कि आप जिस हवा में सांस लेते हैं वह अच्छी गुणवत्ता की हो।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/endhCgN

Samsung Galaxy S22 सीरीज की भारत में सेल हुई शुरू, खरीदारी करने पर मिलेगा 8000 रुपये का कैशबैक

सैमसंग गैलेक्सी एस 22 सीरीज (Samsung Galaxy S22 Series) की सेल भारत में शुरू हो गई है। इस सीरीज के गैलेक्सी एस 22 (Samsung Galaxy S22), एस 22 प्लस (Samsung Galaxy S22 Plus) और एस 22 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S22 Ultra) पर आकर्षक ऑफर और बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा। इतना ही नहीं नए स्मार्टफोन्स पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी मिलेंगे। इन तीनों फोन्स के फीचर्स की बात करें तो इनमें Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट और एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है।


Samsung Galaxy S22 सीरीज की कीमत और ऑफर :

Samsung Galaxy S22 सीरीज के गैलेक्सी एस 22 की भारत में शुरुआती कीमत 72,999 रुपये है। जबकि इस सीरीज के गैलेक्सी एस 22 प्लस को 84,999 रुपये की शुरुआती कीमत और गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा को 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को गैलेक्सी एस 22 सीरीज के डिवाइसेज की खरीदारी करने पर 8,000 रुपये तक का कैशबैक और मुफ्त में गैलेक्सी बड्स 2 मिलेगा, जिसकी कीमत 2999 रुपये है।

ये भी पढ़ें : Android डिवाइसेज की तुलना में iPhone को क्यों माना जाता है बेहतर, जानें वजह

Samsung Galaxy S22 :

सैमसंग गैलेक्सी एस22 एंड्रॉइड 12 पर आधारित वन यूआई 4.1 के साथ आता है और इसमें 6.1-इंच एज क्यूएचडी+ डायनेमिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC और 12GB रैम दी गई है। इसमें 108MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा फोन में 3700 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy S22+ :

सैमसंग गैलेक्सी S22+ Android 12 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.6-इंच का फुल-HD+ डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट और 8 जीबी की रैम दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी।

ये भी पढ़ें : ये हैं सबसे सस्ते डबल डोर वाले Refrigerators, मिल रहा है 3500 रुपये तक का डिस्काउंट

Samsung Galaxy S22 Ultra :

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा एंड्रॉइड 12 पर आधारित वन यूआई 4.1 के साथ आता है और इसमें 6.8-इंच एज क्यूएचडी+ डायनेमिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC और 12GB रैम दी गई है। इसमें 108MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा फोन में पावरफुल बैटरी मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RZGQ5DL

POCO के इस शानदार 5G स्मार्टफोन का टीजर हुआ रिलीज, 64MP कैमरा के साथ जल्द भारत में होगा लॉन्च

स्मार्टफोन कंपनी पोको (POCO) ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2022 इवेंट में एक्स 4 प्रो 5जी (POCO X4 Pro 5G) को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस फोन का टीजर भी जारी कर दिया है, जिससे कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। हालांकि, अभी तक अगामी पोको एक्स 4 प्रो की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया गया है।


POCO X4 Pro 5G में मिल सकते हैं ये फीचर्स :

कंपनी की तरफ से जारी वीडियो टीजर में पोको एक्स 4 प्रो 5जी फोन को देखा जा सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इससे पहले फोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा होने की बात कही जा रही थी। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। अन्य फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग हैंडसेट में 6.67 इंच की एफएचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा।

इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स और टच-सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज का होगा। इस अगामी डिवाइस में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा डिवाइस में वाई-फाई, 5G, 4G, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें : ये हैं सबसे सस्ते डबल डोर वाले Refrigerators, मिल रहा है 3500 रुपये तक का डिस्काउंट

पोको एक्स 4 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर और 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें : Android डिवाइसेज की तुलना में iPhone को क्यों माना जाता है बेहतर, जानें वजह

कितनी हो सकती है POCO X4 Pro 5G की भारत में कीमत :
अब तक सामने आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि पोको एक्स 4 प्रो 5जी स्मार्टफोन की भारत में कीमत 15,000 से 20,000 रुपये के बीच रखी जाने की उम्मीद है। लेकिन कंपनी ने अभी तक फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी आने वाले दिनों में अपकमिंग पोको एक्स 4 प्रो 5जी फोन लॉन्चिंग डेट और कुछ फीचर्स का खुलासा कर सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/chfl8a5

Indian Navy Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए नौसेना में 1500 से ज्यादा नौकरियां, ऐसे करे आवेदन

Indian Navy Recruitment 2022 : भारतीय नौसेना में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। भारतीय नौसेना ट्रेड्समैन स्किल्ड के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रही है। 10वीं पास की योग्यता रखने वाले और संबंधित ट्रेड में प्रशिक्षु प्रशिक्षण पूरा कर चुके या सेना, नौसेना और वायु सेना की उपयुक्त तकनीकी शाखा में दो साल की नियमित सेवा के साथ मैकेनिक या समकक्ष के रूप में सेवा करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है।

पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या : 1531 पद
अनारक्षित श्रेणी के लिए : 697 पद
ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए : 141 पद
ओबीसी श्रेणी के लिए हैं : 385 पद
एससी श्रेणी के लिए : 215 पद
एसटी श्रेणी के लिए : 93 पद


यह भी पढ़ें - DU Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए वैकेंसी डिटेल



उम्र सीमा
जारी अधिसूचना के अनुसार, नौसेना में ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।

वेतनमान
नौसेना में ट्रेड्समैन पद पर चयन होने के बाद 19,900 रुपए से लेकर 63,200 रुपए हर महीने दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें - Bank Recruitment 2022: बैंक में 250 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन




शैक्षिक योग्यता
आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही अंग्रेजी का ज्ञान भी जरूरी है। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरा कर चुके या सेना, नौसेना और वायु सेना की उपयुक्त तकनीकी शाखा में दो साल की नियमित सेवा के साथ मैकेनिक या समकक्ष के रूप में सेवा करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

Indian Navy Recruitment: ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले भारतीय नौसेना की आध‍िकार‍िक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर Join Navy टैब पर क्‍ल‍िक करें।
— इसके बाद ‘civilian’ और उसके बाद Tradesman Skilled पर क्‍ल‍िक करें।
— अब पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
– सबमिट किए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8P3K6G5

Amazon India दे रहा है iPhone 12 और 1 हजार रुपये जीतने का मौका, बस दें इन आसान से सवालों का सही जवाब

अमेजन इंडिया (Amazon India) के ऑफिशियल मोबाइल ऐप पर क्विज लाइव हो गया है। यूजर्स इस क्विज में हिस्सा लेकर अमेजन पे बैलेंस (Amazon Pay Balance) में 1000 रुपये और आईफोन 12 (iPhone 12) जीत सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को कुछ सवालों के सही जवाब देने होंगे। इसके बाद यूजर्स का नाम लकी ड्रॉ में डाल दिया जाएगा और अगले दिन मोबाइल ऐप पर लकी विनर के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।


अमेजन के क्विज में हिस्सा लेने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो :

1. अमेजन इंडिया के ऐप में जाएं।
2. यहां फन जोन सर्च करें।
3. अब आपको फन जोन का बैनर दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
4. यहां कई सारे बैनर दिखाई देंगे, उनमें से क्विज टाइम आंसर एंड विन वाले बैनर को चुनें। यह क्विज आपको न्यू गेम्स एवरी डे सेक्शन में दिखाई देगा।
5. अब आपको यहां वो सवाल मिलेंगे, जिनका सही जवाब देकर आप हजारों रुपये जीत सकते हैं।

ये भी पढ़ें : ये हैं सबसे सस्ते डबल डोर वाले Refrigerators, मिल रहा है 3500 रुपये तक का डिस्काउंट

1 हजार रुपये जीतने के लिए इन सवालों का सही जवाब दें :

1. Twitter co-founder Jack Dorsey recently joined the board of which project that is seeking to rebuild how social media companies operate?
Answer: Bluesky

2. Which country in Europe has become a flashpoint, facing a risk of invasion by Russian troops?
Answer: Ukraine

3. In a film released in 2022, the original cast of which movie series can be seen reunited 20 years after the first film was released?
Answer: Harry Potter

4. Name the oldest building on the campus of this university where a cannon left by British troops is buried in its courtyard.
Answer: Nassau Hall

5. In which country did the toy company famous for manufacturing these start?
Answer: Denmark

ये भी पढ़ें : Android डिवाइसेज की तुलना में iPhone को क्यों माना जाता है बेहतर, जानें वजह

iPhone 12 जीतने के लिए इन सवालों का दें सही जवाब :

सवाल बताने से पहले आपको बता दें कि आईफोन 12 वाला क्विज गेम्स फॉर ऑल सेक्शन में मिलेगा। अब सवालों पर आते हैं :-

1. What is a bug bounty program?
Answer- Incentivising users to report bugs in return for rewards

2. What is the key benefit that IEMs offer over Over the Ear headphones?
Answer- Portability

3. Which user would appreciate a gimbal as a gift?
Answer- Videographers

4. What key feature should binge-watchers prioritize when buying a phone?
Answer - Display

5. The grid in the smartphone camera app follows what rule?
Answer- Rule of thirds

6. What is generally the cause of ‘red-eye’ in photographs?
Answer- The flash



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Sup7Zab

10 मार्च 2022

एडवांस फीचर्स के साथ Realme 9 और Realme 9 SE 5G आज भारत में होंगे लॉन्च, जानें संभावित कीमत

रियलमी (Realme) आज यानी 10 मार्च को अपनी शानदार 9 सीरीज लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत रियलमी 9 5जी (Realme 9 5G) और रियलमी 9 एसई 5जी (Realme 9 SE 5G) को पेश किया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन्स को Fluid लाइट डिजाइन और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा दोनों अगामी डिवाइसेज में 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।


Realme me 9 Series लॉन्चिंग इवेंट :

रियलमी के मुताबिक, रियलमी 9 सीरीज का लॉन्चिंग इवेंट आज दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।

Realme 9 5G और Realme 9 5G SE की संभावित कीमत :

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Realme 9 5G और Realme 9 5G SE स्मार्टफोन को 20,000 रुपये से कम में पेश किया जा सकता है। रियलमी 9 5जी की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये रखी जाएगी। जबकि इस सीरीज के दूसरा फोन यानी रियलमी 9 जी एसई 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। दोनों फोन्स की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।

ये भी पढ़ें : WhatsApp, Facebook और Instagram पर मौजूद है ये सेफ्टी फीचर्स, आएंगे आपके बहुत काम, हमेशा सुरक्षित रहेगा आपका डेटा

Realme 9 5G और Realme 9 5G SE की संभावित स्पेसिफिकेशन :

रियलमी ने कंफर्म कर दिया है कि रियलमी 9 5जी एसई स्मार्टफोन 144 हर्ट्ज के डिस्प्ले के साथ आएगा। इसकी स्क्रीन का साइज 6.6 इंच होगा। जबकि रियलमी 9 5जी में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होगा। इन दोनों अगामी स्मार्टफोन्स को Fluid लाइट डिजाइन दिया जाएगा। इसके अलावा Realme 9 5G SE में Snapdragon 778 5G प्रोसेसर और Realme 9 5G में MediaTek Dimensity 810 5G चिपसेट मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : 100 फिटनेस मोड्स और हार्ट-ट्रैकर के साथ भारत में लॉन्च हुई Redmi Watch 2 Lite, कीमत 5000 रुपये से कम

अन्य फीचर्स की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि, अन्य सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा दोनों डिवाइसेज के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा दोनों अपकमिंग फोन्स में 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।

यहां से देख सकते हैं इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग :



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TnxHEt

Amazon Daily Quiz 10 March 2022 : 40,000 रुपये जीतने का है शानदार मौका, केवल दें इन पांच सवालों का सही जवाब

Amazon Daily Quiz Today: ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) ने आज यानी 10 मार्च को अपने ग्राहकों के लिए क्विज का आयोजन किया है। इस क्विज में ग्राहकों के पास 40000 रुपये तक का अमेजन पे बैलेंस जीतने का मौका है। इनाम जीतने के लिए ग्राहकों को केवल पांच सवाल के सही जवाब देने होंगे। आइए जानते हैं अमेजन क्विज में आने वाले सवालों के बारे में...

अमेजन क्विज में आने वाले सवालों के बारे में बताने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अमेजन ऐप के माध्यम से क्विज में हिस्सा ले सकते हैं। आपको अमेजन ऐप में डेली क्विज का विकल्प मिलेगा।

ये भी पढ़ें : WhatsApp, Facebook और Instagram पर मौजूद है ये सेफ्टी फीचर्स, आएंगे आपके बहुत काम, हमेशा सुरक्षित रहेगा आपका डेटा

Amazon Quiz में आज पूछे गए सवाल :

1. रॉबर्ट पैटिनसन ने 2022 की फिल्म में किस सुपरहीरो की भूमिका निभाई है ?
उत्तर : बैटमैन

2. श्रीधर पणिक्कर सोमनाथ किस भारतीय संगठन के नए अध्यक्ष हैं ?
उत्तर : इसरो

ये भी पढ़ें : 100 फिटनेस मोड्स और हार्ट-ट्रैकर के साथ भारत में लॉन्च हुई Redmi Watch 2 Lite, कीमत 5000 रुपये से कम

3. फरवरी 2022 में, इंस्टाग्राम पर 400 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति कौन बने ?
उत्तर : क्रिस्टियानो रोनाल्डो

4. इस पौराणिक जीव का क्या नाम है जिसकी मूर्ति नोट्रे डेम कैथेड्रल पर बनाई गई है ?
उत्तर : गार्गॉयल (Gargoyle)

5. फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम में, इनमें से किस कैरेक्टर का विकास हुआ ?
उत्तर : टाइम मशीन

आप इस क्विज के अलावा अमेजन ऐप में फन जोन पर जाकर स्पिन व्हील, मैथ क्विज और बौटल शूट जैसे गेम्स खेलकर भी स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और अमेजन पे बैलेंस जैसे इनाम जीत सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में जाकर सर्च बॉक्स में फन जोन टाइप करना होगा। इसके बाद आपको कई सारे क्विज और गेम्स के टैब दिखाई देंगे। यहां से आप अमेजन क्विज के साथ अन्य गेम्स खेल पाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mTnUX5h

09 मार्च 2022

मोबाइल का हॉट-स्पॉट नहीं कर रहा है काम, इन सिंपल टिप्स की मदद से करें समस्या को ठीक

आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन्स मोबाइल हॉटस्पॉट के साथ आते हैं। हम हॉटस्पॉट के जरिए लैपटॉप पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन परेशानी तब बढ़ जाती है, जब मोबाइल हॉटस्पॉट ठीक से काम नहीं करता है। अगर आपके डिवाइस का भी हॉटस्पॉट काम नहीं कर रहा है तो हम आपको यहां कुछ टिप्स देंगे, जिनके जरिए आप हॉटस्पॉट की समस्या का ठीक कर पाएंगे।


VPN नेटवर्क हटाएं :

वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के ऑन होने से कई बार मोबाइल हॉटस्पॉट काम नहीं करता है। आप वीपीएन नेटवर्क को बंद कर दें। इससे मोबाइल का हॉटस्पॉट ठीक तरह से काम करने लगेगा। इसके लिए आप ये स्पेट्स फॉलो करें :-
1. सेटिंग ओपन करें।
2. नेटवर्क एंड इंटरनेट सेक्शन पर जाएं।
3. वीपीएन सेटिंग पर क्लिक करें।
4. इसके बाद Forget VPN पर क्लिक करें।
5. इस तरह आप वीपीएन नेटवर्क हटा पाएंगे।

ये भी पढ़ें: Redmi Note 11 सीरीज के दो धाकड़ स्मार्टफोन्स आज भारत में होंगे लॉन्च, मिल सकता है 108MP का कैमरा

अलग-अलग वाई-फाई बैंड को करें स्विच :

पुराने फोन, टैबलेट और लैपटॉप में 5Ghz वाई-फ़ाई बैंड का सपोर्ट नहीं है इसलिए यदि आपने 5Ghz कनेक्शन के साथ हॉटस्पॉट स्थापित किया है तो आपका हॉटस्पॉट प्राप्त करने वाले डिवाइसेज पर दिखाई नहीं देगा। 2.4Ghz हॉटस्पॉट स्थापित करने के लिए शीर्ष स्विच के नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-

1. सेटिंग्स में जाने के बाद नेटवर्क और इंटरनेट पर जाएं।
2. हॉटस्पॉट और टेथरिंग पर नेविगेट करें।
3. अब वाई-फाई हॉटस्पॉट ऑप्शन को ओपन करें।
4. उन्नत करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
5. यहां, एपी बैंड के तहत 2.4 गीगाहर्ट्ज चुनें।

ऑटोमैटिक हॉटस्पॉट को करें बंद :

आपके फोन का हॉटस्पॉट ठीक से काम नहीं कर रहा है। बार-बार अपने आप बंद हो जाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह ऑटोमैटिक हॉटस्पॉट ऑन होने की वजह से हो सकता है। आप इस फीचर को बंद कर दें। इससे हॉटस्पॉट अपने आप बंद नहीं होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनियों ने स्मार्टफोन्स में ऑटोमैटिक हॉटस्पॉट बंद होने का फीचर डेटा और बैटरी की खपत करने के लिए दिया है।

ये भी पढ़ें : Apple iPhone SE 5G लॉन्च, A15 बायोनिक चिपसेट के साथ मिलेगा शानदार कैमरा, जानिए कीमत

डेटा लिमिट को करें बंद :

आमतौर पर यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर डेटा लिमिट सेट करके रखते हैं, ताकि डेटा की खपत ज्यादा न हो। लेकिन इस फीचर के ऑन होने के कारण कई बार यूजर्स को तब परेशानी का सामना करना पड़ता है, जब डेटा लिमिट पार होने पर मोबाइल का हॉटस्पॉट बंद हो जाता है। इससे बचने के लिए आप डेली लिमिट फीचर को बंद कर दें। इसके बाद मोबाइल हॉटस्पॉट कभी बंद नहीं होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7krPul6

Redmi Note 11 सीरीज के दो स्मार्टफोन्स आज भारत में होंगे लॉन्च, मिल सकता है 108MP का कैमरा

रेडमी इंडिया (Redmi India) आज यानी 9 मार्च को नोट 11 सीरीज के दो स्मार्टफोन रेडमी नोट 11 प्रो (Redmi Note 11 Pro) और नोट 11 प्रो प्लस (Redmi Note 11 Pro Plus) को भारत में लॉन्च करने वाली है। रेडमी नोट 11 प्रो में 4जी कनेक्टिविटी दी जाएगी, जबकि नोट 11 प्रो प्लस में 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन्स में एमोलेड स्क्रीन, 108 मेगापिक्सल का कैमरा और 67 वॉट फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी दी जा सकती है।


Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro Plus की लॉन्च स्ट्रीमिंग :

कंपनी के मुताबिक, रेडमी नोट 11 प्रो और नोट 11 प्रो प्लस स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Apple iPhone SE 5G लॉन्च, A15 बायोनिक चिपसेट के साथ मिलेगा शानदार कैमरा, जानिए कीमत

Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro Plus की संभावित स्पेसिफिकेशन्स :

रेडमी नोट 11 प्रो और नोट 11 प्रो प्लस स्मार्टफोन 6.67 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएंगे। इन दोनों फोन्स का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा। रेडमी नोट 11 प्रो में Snapdragon 695 चिपसेट दी जा सकती है, जबकि नोट 11 प्रो प्लस में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मिलेगा।

रेडमी नोट 11 प्रो प्लास स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा नोट 11 प्रो में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। जबकि दोनों डिवाइस 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आएंगे।

आगामी Redmi Note 11 Pro सीरीज के बारे में कहा जा रहा है कि ये 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगी, जो 67 वॉट SonicCharge 3.0 सपोर्ट करेगी। इन फोन्स की बैटरी केवल 15 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : Jio-Airtel के प्लांस से कई गुना बेहतर है BSNL का यह ब्रॉडबैंड प्लान, 1000GB डेटा समेत मिलेंगे कई फायदे

Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro Plus की संभावित कीमत :

शाओमी ने अभी तक रेडमी नोट 11 प्रो और नोट 11 प्रो प्लस की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लीक्स की मानें तो रेडमी नोट 11 प्रो और रेडमी नोट 11 प्रो प्लस की कीमत मिड-बजट रेंज में रखी जा सकती है। इन दोनों डिवाइसेज को कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/91Zrb4e

iPhone SE 5G के ये हैं टॉप-5 फीचर्स, जो इसे अन्य डिवाइसेज की तुलना में बनाते हैं बेहतर

एप्पल (Apple) ने अपने मेगा इवेंट (Apple Event 2022) में आईफोन एसई 5G (iPhone SE 5G) को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का सबसे सस्ता डिवाइस है। इस फोन तमाम खास फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे अन्य फोन्स को मुकाबले बेहतर बनाते हैं। आइए इस खबर में जानते हैं आईफोन एसई 3 के टॉप-5 फीचर्स के बारे में...


डिजाइन :

सबसे पहले आईफोन एसई 3 के डिजाइन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका डिजाइन पुराने आईफोन एसई से मिलता है। इसके फ्रंट और बैक पैनल पर खास किस्म का ग्लास लगा है, जो इसे सुरक्षा प्रदान करता है। इस ग्लास का इस्तेमाल आईफोन 13 सीरीज के डिवाइसेज में भी किया गया है। इसके अलावा फोन को IP67 की रेटिंग मिली है।

ये भी पढ़ें: Apple iPhone SE 5G लॉन्च, A15 बायोनिक चिपसेट के साथ मिलेगा शानदार कैमरा, जानिए कीमत

डिस्प्ले :
आईफोन एसई 3 स्मार्टफोन में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है। इसकी खूबी यह है कि इससे निकलने वाली रोशनी यूजर्स की आंखों को जरा-सा भी नुकसान नहीं पहुंचाती हैं।

प्रोसेसर :
आईफोन एसई 3 में यूजर्स को ए15 बायोनिक चिपसेट मिलेगी। यह वही प्रोसेसर है, जिसका इस्तेमाल आईफोन 13 में किया गया है। इस प्रोसेसर की खास बात ये है कि यह डिवाइस को हैंग नहीं होने देता है और ऐप्स भी तेजी से ओपन होते हैं। इसके होने से डिवाइस में गेम भी स्मूथ वर्क करते हैं।

कैमरा :
आईफोन एसई 3 स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। इस डिवाइस का कैमरा पोट्रेट, नाइट, डीप फ्यूजन, टाइम-लैप्स और स्लो मोशन जैसे मोड्स सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Jio-Airtel के प्लांस से कई गुना बेहतर है BSNL का यह ब्रॉडबैंड प्लान, 1000GB डेटा समेत मिलेंगे कई फायदे

बैटरी :
आईफोन एसई 3 स्मार्टफोन में पावरफुल बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 2 घंटे से ज्यादा का वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करती है। इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G Volte, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी, टच-आइडी बटन और चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/I7FtYk9

मामूली खर्च से घर में मिलेगा सिनेमा हॉल का मज़ा ! बेहद कम दाम में मिल रहे हैं 65 इंच वाले Smart TV

जबसे OTT की मार्केट में एंट्री हुई और वर्क फ्रॉम होम कल्चर शुरू हुआ है तब से स्मार्टटीवी देखने का भी क्रेज लोगो में बढ़ गया है। अब लोग सिनेमा हॉल जाने की जगह अब घर पर ही फ़िल्में देखना पसंद करते हैं। खास बात यह है कि आजकल बड़े साइज़ वाले स्मार्ट टीवी की डिमांड ज्यादा देखने को मिल रही है खासतौर पर 65 इंच वाले टीवी जोकि किफायती दाम में भी आने लगे हैं, इनकी मांग इस समय तेजी से देखने को मिल रही है। अगर आप भी अपने घर के लिए एक बिग साइज़ स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको कम बजट वाले कुछ खास 65 इंच साइज़ वाले स्मार्टटीवी की जानकारी दे रहे हैं।

Thomson (65 इंच स्मार्ट टीवी)

कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देने के मामले में Thomson काफी पॉपुलर ब्रांड है। 65 इंच साइज़ में Thomson का OATHPRO सीरीज वाला (65 OATHPRO 2020) स्मार्टटीवी आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है। डिजाइन से लेकर फीचर्स तक इसमें काफी बेहतर देखने को मिलते हैं और यह टीवी एकदम सिनेमा हॉल जैसा अनुभव देने में मदद करता है। यह एंड्राइड टीवी Dolby Digital Plus और DTS TruSurround भी मिलता है। इसमें 30W साउंड आउटपुट मिलता है। इस टीवी का डिजाइन और इसकी पिक्चर क्वालिटी बेहतरीन है। यह एक Ultra HD (4K)3840x2160 स्मार्ट एंड्राइड टीवी है। इसमें IPS पैनल लगा है जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका व्यू एंगल 178 डिग्री है। इसका ब्राइटनेस 500 nits है। इसके साथ एक स्मार्ट रिमोट भी मिलता है जिस पर गूगल अस्सिस्टेंट और नेटफ्लिक्स के बटन दिए हैं। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वाड-कोर CA53 प्रोसेसर लगा है, इसमें 1.75GB रैम और 8GB स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, हेडफोन जैक, HDMI जैसे फीचर्स हैं।आप इसमें USB ड्राइव के अलावा हार्ड ड्राइव भी यूज़कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें Netflix, YouTube,और Prime video जैसे एप्स पहले से ही इंस्टॉल्ड हैं। इस टीवी की कीमत 53,999 रुपये है। इस टीवी पर एक साल की वारंटी मिल रही है।

Kodak (65 इंच स्मार्ट टीवी)

65 इंच स्मार्ट टीवी में आप कोडक का 65CA0101 मॉडल चुन सकते हैं । यह मॉडल एक 65 इंच का अल्ट्रा HD (4K) प्रीमियम Android TV है। बात इसके रेसोलुशन की करें तो स्मार्टटीवी Ultra HD 4K (3840 x 2160) के साथ आता है जिसमें आपको 60Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। इसमें 30W साउंड आउटपुट मिलता है। यह डॉल्बी डिजिटल प्लस, Dolby Digital Plus औरDTS TruSurround को सपोर्ट करता है। इसमें आपको Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से भी इस स्मार्टटीवी में आपको 3 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स मिलते हैं। यह स्मार्टटीवीनेटफ्लिक्स, प्राइमवीडियो, ज़ी5,सोनीलिव, यूट्यूब आउट हॉटस्टार जैसी एप को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टटीवी की कीमत 53,999 रुपये है और कंपनी 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

 

OnePlus TV (65 इंच स्मार्ट टीवी)

स्मार्टफोन साथ OnePlus ने स्मार्टटीवी में भी अपनी खास जगह बनाई है। अगर आप अपने घर के लिए एक नया प्रीमियम स्मार्टटीवी लेना चाहतें हैं तो ‎OnePlus TV 65 U1S मॉडल को आप चुन सकते हैं। यह 65 इंच का 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट LED TV है और इसकी कीमत 66,999 रुपये है। HDR10+, oxygen play 2.0, oneplusconnect 2.0 जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा यह hands हैंड्स फ्री वोइस कण्ट्रोल विथ स्पीक नाउ जैसे फीचर्स के साथ आता है। यह 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ आता है। डिज़ाइन के मामले में भी यह टीवी आपको बिल्कुल निराशन हीं करेगा। इसके साथ ही इस स्मार्टटीवी में आपको 4K अल्ट्रा HD (3840X2160)मिलता है जो 60Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। बात कनेक्टिविटी की करें तो इसमें आपको 2 HDMI पोर्ट जिससे आप सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल और भी बहुत कुछ आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और हार्डड्राइव और अन्य के लिए आपको इसमें USB डिवाइस कनेक्ट करने के लिए आपको इसमें 2 USB पोर्ट भी मिल जाएंगे। साउंड के मामले में भी इसमें आपको 30W आउटपुट,डॉल्बी डिजिटल प्लस जैसे उम्दा फीचर भी मिल जाएंगे जो आपके टीवी देखने के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाते हैं। इसमें Wifi और ब्लूटूथ की भी सुविधा मिलती है। इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, ज़ी5,सोनीलिव, यूट्यूब आउट हॉट स्टार जैसी एप भी चला सकते हैं। कंपनी इस टीवी पर एक साल की वारंटी दे रही है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ma3bE0I

Apple Event 2022: 5G सपोर्ट के साथ iPad Air 5 हुआ पेश, जानिए कीमत

Apple event 2022 के दौरान कंपनी ने अपने मेगा इवेंट में iPhone SE 3 को लांच कर दिया है और साथ ही iPhone 13 को नए ग्री कलर वेरियंट में और iPhone 13 Pro को एल्पाइन ग्रीन कलर वेरियंट में पेश किया है। इतना ही नहीं इस इवेंट में iPad Air 5 भी शामिल है। कंपनी ने इस टैबलेट को 2020 में अपडेट किया था और अब इसे अपग्रेड करके पेश कर दिया है।

ये भी पढ़ें : Apple iPhone SE 5G लॉन्च, A15 बायोनिक चिपसेट के साथ मिलेगा शानदार कैमरा, जानिए कीमत

जानकारी के लिए आपको बता दें कि Apple ने नये iPad Air (5th जनरेशन ) के लिए अपने सबसे पावरफुल M1 प्रोसेसर को यूज़ किया है जिससे इसकी परफॉरमेंस कफी बेहतर हो जाती है। कंपनी ने अपनी A15 बायोनिक चिप की जगह इस दमदार प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। कीमत की बात करें तो iPad Air (5th जनरेशन) के वाई-फाई एडिशन की कीमत 54,900 रुपये की कीमत में उतारा गया है, जबकि इके 5G एडिशन की कीमत 68,900 रुपये है।

नये iPad Air में 10.9 इंच का डिस्प्ले दिया है जोकि True Tone, P3 wide colour और anti-reflective coating से लैस है। यह डिवाइस आपको 5 बेहद खूबसूरत कलर ऑप्शन में मिलेगा। इसके रियर में 12MP वाइड कैमरा दिया गया है। आप नये iPad Air में 4K वीडियो आसानी से प्ले कर सकते हैं साथ ही इसमें अपनी फेवरेट फोटो का मज़ा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Jio-Airtel के प्लांस से कई गुना बेहतर है BSNL का यह ब्रॉडबैंड प्लान, 1000GB डेटा समेत मिलेंगे कई फायदे

Apple event 2022 के इस इवेंट में एक बात खास यह लगी कि कंपनी अपने मिड-रेंज आईपैड एयर टैबलेट और अपने फ्लैगशिप आईपैड प्रो मॉडल के बीच के फासले को कम करने में लगी है, क्योंकि कंपनी अपने यूजर्स को फ्लैगशिप-लेवल की परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें M1 चिप दे रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lLbNHz4

Apple iPhone SE 5G लॉन्च, A15 बायोनिक चिपसेट के साथ मिलेगा शानदार कैमरा, जानिए कीमत

अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल (Apple) ने कई महीनों से चर्चा में बने आईफोन एसई 3 5जी (iPhone SE 3 5G) को आखिरकार ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन पुराने आईफोन एसई से मिलता है। इसमें पहले की तरह टच-आइडी बटन दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के साथ ए15 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा नए आईफोन में जंबो बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 13 घंटे का बैकअप देती है।



iPhone SE 3 की स्पेसिफिकेशन्स :

आईफोन एसई 2022 स्मार्टफोन iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 4.7 इंच की रेटिना एचडी डिस्प्ले है। नए आईफोन में A15 बायोनिक चिपसेट दी गई है। इसका डिजाइन पुराने आईफोन एसई से मिलता-जुलता है। इस फोन में टच-आईडी बटन मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस के सुरक्षा के लिए फ्रंट और बैक-पैनल पर ग्लास का उपयोग किया गया है। खास बात यह है कि इस ग्लास का इस्तेमाल आईफोन 13 और 13 प्रो में किया गया है।

ये भी पढ़ें: 10 हजार रुपये से कम में घर लें जाएं ये शानदार Smart TV, एचडी स्क्रीन और गूगल असिस्टेंट जैसे एडवांस फीचर्स हैं लैस

iPhone SE 3 का कैमरा :

आईफोन एसई 5जी स्मार्टफोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसका रियर कैमरा डीप फ्यूजन और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 7 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Jio-Airtel के प्लांस से कई गुना बेहतर है BSNL का यह ब्रॉडबैंड प्लान, 1000GB डेटा समेत मिलेंगे कई फायदे


iPhone SE 3 के अन्य फीचर्स :

आईफोन एसई 3 5जी स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और लाइटनिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में accelerometer, ambient light sensor और barometer जैसे सेंसर्स मिलेंगे।

iPhone SE 3 की कीमत :

कंपनी ने iPhone SE 3 स्मार्टफोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,900 रुपये रखी है, जबकि इसका 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 47,800 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 58,300 रुपये की कीमत पर मिलेगा। इस फोन की सेल 18 मार्च से शुरू होगी। ग्राहक इस फोन को मिडनाइट ब्लैक, स्टारलाइट प्रोडक्ट रेड कलर में खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qAC1tE7

08 मार्च 2022

Samsung ने सस्ता 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च, कीमत और फीचर्स दीवाना कर देंगे

मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung ने भारत में अपना नया Galaxy F23 5G को लॉन्च कर दिया है। पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy F22 का यह अपग्रेडेड वर्जन है। इस नए स्मार्टफोन का डिजाइन का प्रीमियम है और इसमें कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है जो ग्राहकों को पसंद आयेंगे। इतना ही नहीं इस फोन में कैमरा सेटअप भी काफी बेहतर देने की कोशिश की गई है। आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में।

डिस्प्ले और प्रोसेसर

Samsung ने नए Galaxy F23 5G में 6.6 इंच की फुल HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले दिया है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा । पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक को सपोर्ट करता है।

कैमरा सेटअप

नए Galaxy F23 5G में में ट्रिपल तीन रियर कैमरे का सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। फोटोग्राफी और वीडियो शूट के लिहाज से यह फोन बेहतर डिवाइस साबित हो सकता है।

कीमत और वेरिएंट

Samsung Galaxy F23 5G को दो वेरिएंट में उतारा गया है, और बात अगर कीमत की करें तो इसके 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 17,499 रुपये है। तो वहीं इसके 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 18,499 रुपये है। यह फोन एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में उपलब्ध हैं। नए Galaxy F23 5G की बिक्री 16 मार्च को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और सैमसंग की साइट से होगी। ICICI बैंक कार्ड से इस फोन को खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा फोन के साथ दो महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OlLAEyU

10 हजार रुपये से कम में घर लें जाएं ये शानदार Smart TV, एचडी स्क्रीन और गूगल असिस्टेंट जैसे एडवांस फीचर्स हैं लैस

भारत के स्मार्ट टीवी बाजार में हर रेंज के स्मार्ट टीवीज मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर के लिए नया और अच्छी क्वालिटी का टीवी खरीदना चाहते हैं तो यह लेख आपके बहुत काम आएगा। यहां हम आपको कुछ चुनिंदा स्मार्ट टीवीज के बारे में विस्तार से बताएंगे, जिन्हें आप 10 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद पाएंगे। इनमें आपको एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी ऐप का सपोर्ट मिलेगा।


Dyanora Smart TV

कीमत : 8,199 रुपये

Dyanora का स्मार्ट टीवी ई-शेयर और मीरा कास्ट जैसी सुविधाओं के साथ आता है। इसमें 24 इंच का डिस्प्ले है। इस टीवी में A+ ग्रेड पैनल और सिनेमा जूम जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे व्यूइंग एक्सपीरियंस बेहतर होता है। इसके अलावा टीवी में 20 वाट के बॉक्स स्पीकर का सपोर्ट मिलेगा, जो यूजर्स को थिएटर जैसा अनुभव देता है। वहीं, इस टीवी पर यूजर्स अपने परिवार के साथ नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम की लेटेस्ट वेब सीरीज और नए शोज देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Jio-Airtel के प्लांस से कई गुना बेहतर है BSNL का यह ब्रॉडबैंड प्लान, 1000GB डेटा समेत मिलेंगे ये शानदार बेनेफिट्स

eAirtec Smart LED TV

कीमत : 8,999 रुपये

eAirtec के इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसका डिजाइन शानदार और स्लीक है। इस टीवी में एक एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट के साथ अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ समेत वर्चुअल सराउंड साउंड का सपोर्ट दिया गया है।

Adsun Smart LED TV

कीमत : 8,999 रुपये

Adsun स्मार्ट टीवी में 32 इंच की स्क्रीन है। इस टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और यूट्यूब जैसे ऐप्स को ऑपरेट किया जा सकता है। इसमें 20 वॉट पावर वाले स्पीकर से लेकर एंड्रॉइड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें : Gmail पर गलती से किसी और के पास चला गया है Email, इस आसान तरीके से करें Unsend

Candes Smart Android TV

कीमत : 9,499 रुपये

Candes स्मार्ट टीवी में 32 इंच की स्क्रीन है। इस टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, यूट्यूब और डिज्नी प्लस हॉटस्टार को चलाया जा सकता है। यह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें गूगल असिस्टेंट और इन-बिल्ट क्रोमकास्ट का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा टीवी में एक एचडीएमआई, दो यूएसबी पोर्ट समेत दो स्पीकर मिलेंगे।

जरूरी बात : 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले स्मार्ट टीवी की लिस्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fwqiJ51

Jio-Airtel के प्लांस से कई गुना बेहतर है BSNL का यह ब्रॉडबैंड प्लान, 1000GB डेटा समेत मिलेंगे कई फायदे

बीएसएनएल (BSNL) के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक ब्रॉडबैंड प्लांस मौजूद हैं, जो जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) के ब्रॉडबैंड प्लांस से कई गुना बेहतर हैं। इन सभी ब्रॉडबैंड प्लांस में हाई-स्पीड डेटा से लेकर ओटीटी ऐप्स तक की सब्सक्रिप्शन दी जा रही है। आज हम इस खबर में आपको बीएसएनएल के एक ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत जियो-एयरटेल के प्लांस से कम है और उसमें आपको 1000GB डेटा मिलेगा।


bsnl का ब्रॉडबैंड प्लान :

बीएसएनएल के इस ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 749 रुपये है। इसमें 100 Mbps की स्पीड से 1TB (1000GB) डेटा ऑफर किया जा रहा है। यदि यूजर समय से पहले 1000 जीबी डेटा खत्म कर देते हैं तो इंटरनेट स्पीड को घटाकर 5 Mbps कर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को ऐप के साथ SonlyLIV, YuppTV Live और ZEE5 की सब्सक्रिप्शन मिलेगी।

ये भी पढ़ें: OnePlus 10R स्मार्टफोन की फोटो लीक, MediaTek प्रोसेसर और तीन कैमरे के साथ हो सकता है लॉन्च

कंपनी का यह प्लान Airtel के 799 रुपये वाले प्लान से कई गुना बेहतर है। क्योंकि एयरटेल के प्लान में आपको एक भी ओटीटी ऐप की सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगी। हालांकि, प्लान में उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलेगा। अब कीमत की बात करें तो बीएसएनएल के प्लान की कीमत एयरटेल के प्लान से 50 रुपये कम है।

Jio के इस प्लान को मिलेगी चुनौती :
बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड प्लान से जियो के 699 रुपये वाले प्लान को कड़ी टक्कर मिलेगी। जियो के इस प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, इसमें ओटीटी ऐप्स की सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेलगी।

ये भी पढ़ें: International Women’s Day स्पेशल ऑफर, iPhone 13 पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, जल्द उठाएं डील का लाभ

बीएसएनएल ने कुछ समय पहले अपना सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया था। इसकी कीमत 329 रुपये है। इसमें 20 एमबीपीएस की स्पीड से 1000 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को फ्री में फिक्स्ड लाइन वॉयस कॉलिंग कनेक्शन मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wDjq7dZ

OnePlus 10R स्मार्टफोन की फोटो लीक, MediaTek प्रोसेसर और तीन कैमरे के साथ हो सकता है लॉन्च

स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस (OnePlus) अपने नए डिवाइस वनप्लस 10 आर (OnePlus 10R) को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस ही बीच एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें अगामी फोन के लुक को देखा जा सकता है। इस तस्वीर को देखने से पता चलता है कि वनप्लस 10 आर में रैक्टेंगुलर शेप का कैमरा होगा। इसमें एलईडी फ्लैश लाइट के साथ तीन सेंसर शामिल होंगे। बैक-पैनल पर कंपनी की लोगो लगा होगा। लेकिन इस लीक फोटो में फोन के फ्रंट पैनल को नहीं देखा जा सकता है।


अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस 10आर स्मार्टफोन MediaTek Dimensitty 9000 चिप के साथ आएगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी जाएगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी समेत वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: International Women’s Day स्पेशल ऑफर, iPhone 13 पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, जल्द उठाएं डील का लाभ

OnePlus s 10R की संभावित कीमत :
वनप्लस ने अभी तक वनप्लस 10आर की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कयास लगाएं जा रहे हैं कि फोन की कीमत 30,000 से 40,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि वनप्लस ने पिछले महीने OnePlus Nord CE 2 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 11 के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेंसिटी 900 चिपसेट और 8 जीबी रैम मिलेगी।

वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: ये खास किफायती Android गैजेट्स गिफ्ट करके अपने दोस्तों के चेहरे पर लाएं मुस्कान, आएंगे उनके बहुत काम

अन्य फीचर्स की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड सीई 2 में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MqGV7n1

International Women’s Day स्पेशल ऑफर, iPhone 13 पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, जल्द उठाएं डील का लाभ

दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर विजय सेल (Vijay Sales) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के खास अवसर को ध्यान में रखते हुए कई मोबाइल ऑफर्स पेश किए हैं। इन स्मार्टफोन ऑफर्स (smartphone offers) के तहत आप एप्पल के लेटेस्ट डिवाइस आईफोन 13 (iPhone 13) को बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इस लेख में आपको आईफोन 13 पर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी विस्तार से मिलेगी।


iPhone 13 की कीमत और ऑफर :
आईफोन 13 स्मार्टफोन का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 71,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। इस डिवाइस पर वन कार्ड की तरफ से 10 प्रतिशत का कैशबैक और बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। वहीं, indusind बैंक अपने ग्राहकों को आईफोन 13 की खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट देगा। इसके अलावा ग्राहक आईफोन 13 को 3,384 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं।

iPhone 13 की स्पेसिफिकेशन :
आईफोन 13 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। इस फोन की स्क्रीन की खूबी है कि यह वीडियो को अपने आप Cinematic मोड में चला देता है। इस डिवाइस में यूजर्स को डुअल-रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 12MP का मेन लेंस और दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 12MP का शानदार कैमरा मिलेगा। इस हैंडसेट का कैमरा नाइट मोड, 4के डॉल्बी विजन और एचडीआर रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो आईफोन 13 मिनी में पावरफुल बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

अपकमिंग स्मार्टफोन :

एप्पल का आज मेगा इवेंट शुरू होने वाला है। इस इवेंट में आईफोन एसई 3 को लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपरोर्ट्स में दावा किया गया है कि फोन 4.7 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा। इसमें दमदार कैमरा और बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा फोन में पावरफुल प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। वहीं, यह अगामी फोन रेड, ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jQiNEAC

Army Recruitment 2022 : सेना में पुरुष और महिलाओं के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Indian Army SSC Tech Recruitment 2022 : भारतीय सेना में शामिल को लेकर देश की सेवा करने का सपना देखने वालों युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के लिए पुरुष और महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किए है। 59वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) पुरुष (अक्टूबर 2022) और 30 वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) महिला (अक्टूबर 2022) कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 08 मार्च 2022 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथियां
एसएससी अधिकारी ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत : 08 मार्च 2022
एसएससी अधिकारी ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 06 अप्रैल 2022

वैकेंसी डिटेल
एसएससी के लिए कुल पदों की संख्या : 191 पद
एसएससी टेक मेन 59वां कोर्स : 175 पद
एसएससी टेक महिला 30वां कोर्स : 14 पद
रक्षा कर्मियों की विधवाएं : 2 पद

यह भी पढ़ें - DU Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए वैकेंसी डिटेल



भारतीय सेना एसएससी तकनीकी अधिकारी वेतन
लेफ्टिनेंट लेवल 10 - 56,100 - 1,77,500
कप्तान स्तर 10बी - 61,300-1,93,900
प्रमुख स्तर 11 - 69,400-2,07,200
लेफ्टिनेंट कर्नल लेवल 12ए - 1,21,200-2,12,400
कर्नल लेवल 13 - 1,30,600-2,15,900
ब्रिगेडियर लेवल 13ए - 1,39,600-2,17,600
मेजर जनरल लेवल 14 - 1,44,200-2,18,200
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल लेवल 15 - 1,82,200-2,24,100
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी + स्केल लेवल 16 - 2,05,400-2,24,400
वीसीओएएस/सेना कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल (एनएफएसजी) - लेवल 17 2,25,000/- (फिक्स्ड)
सीओएएस लेवल 18 - 2,50,000/- (फिक्स्ड)

यह भी पढ़ें - Bank Recruitment 2022: बैंक में 250 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन



शैक्षिक योग्यता
इंजीनियरिंग डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उन्हें सभी सेमेस्टर/वर्षों की अंकतालिकाओं के साथ इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करने और निर्धारित समय से पहले इंजीनियरिंग डिग्री प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने में सक्षम होना चाहिए। भारतीय सशस्त्र बलों के रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए शैक्षिक योग्यता, जिनकी हार्नेस में मृत्यु हो गई।

चयन मानदंड
भारतीय सेना एसएससी तकनीकी अधिकारी के लिए उम्मीदवारों का चयन के आधार पर किया जाएगा।
— आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग
— एसएसबी साक्षात्कार (चरण I और II)
— चिकित्सा परीक्षण

आयु सीमा
जारी अधिसूचना के अनुसार, 01 अक्टूबर 2022 को 20 से 27 वर्ष (उम्मीदवारों का जन्म 02 अक्टूबर 1995 और 01 अक्टूबर 2002 के बीच हुआ है)।

भारतीय सेना एसएससी तकनीकी अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
— सबसे पहले भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर 'पंजीकरण लिंक' पर क्लिक करें।
— नए पेज में उम्मीदवार अपना विवरण भरें।
— इसके बाद ऑनलाइन आवेदन जमा करें।
— ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका प्रिंट-आउट लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32uEF0p

Gmail पर गलती से किसी और के पास चला गया है Email, इस आसान तरीके से करें Unsend

आजकल सभी ईमेल (Email) भेजने के लिए जीमेल (Gmail) का सहारा लेते हैं। इस प्लेटफॉर्म से ईमेल भेजना बहुत आसान है। कई बार यूजर्स जल्दबाजी में ऐसी गलती कर देते हैं, जिसके कारण उनका ईमेल जहां पहुंचना चाहिए वहां तो नहीं पहुंचता, बल्कि किसी और के पास पहुंच जाता है। ऐसे में यूजर्स को बहुत परेशानी होती है। लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर एक खास टूल है, जिसकी मदद से आप भेजे गए ईमेल को अनडू या रिट्रीव कर सकते हैं।


प्रोसेस बताने से पहले आपको बता दें कि जीमेल पर यूजर्स की सुविधा के लिए अनडू सेंड नाम का फीचर मौजूद है। इस फीचर की मदद से आप किसी भी भेजे गए ईमेल को अंसेड कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल 5 से 30 सेकेंड का समय मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Apple का मेगा इवेंट, iPhone SE 3 से लेकर MacBook Air तक आज ले सकते हैं ग्लोबल बाजार में एंट्री

कर दें ये सेटिंग :

1. जीमेल पेज के टॉप राइट कॉर्नर पर जाकर सेटिंग को सिलेक्ट करें।
2. General टैब पर क्लिक करें।
3. आपको अंडू सेंड का ऑप्शन मिलेगा।
4. यहां टाइम सेट करें।
5. अब फीचर एक्टिवेट हो जाएगा और आपको भेजे गए ईमेल के नीचे अंडू का ऑप्शन मिलेगा।
6. इस तरह आप भेजे गए ईमेल को अंडू कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: इन-बिल्ट गेम और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ Fire-Boltt Ninja Call 2 भारत में लॉन्च, कीमत 3000 रुपये से कम

जरूरी बात : जब तक अंडू सेंड ऑप्शन एक्टिवेट रहेगा, तब तक आप भेजे गए ईमेल को रिट्रीव कर सकते हैं। यदि यह फीचर बंद रहेगा तो आप कभी-भी भेजे गए ईमेल को अंडू नहीं कर पाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tuhQP6w

Apple Event 2022: एप्पल का मेगा इवेंट आज, iPhone SE 3 से लेकर MacBook Air तक से उठ सकता है पर्दा

Apple Event 2022 : अमेरिकन टेक कंपनी एप्पल (Apple) आज यानी 8 मार्च को अपना मेगा पीक परफॉर्मेंस इवेंट आयोजित करने जा रही है। इस इवेंट लाइव प्रसारण भारत में रात 11.30 बजे से होगा। इस कार्यक्रम में आईफोन एसई 2022 (iPhone SE 2022) या आईफोन एसई 3 5जी (iPhone SE 5G) को पेश किया जा सकता है। इसके अलावा एप्पल के इवेंट में लेटेस्ट मैकबुक प्रो से लेकर मैकबुक प्रो तक से भी पर्दा उठ सकता है।


कंपनी के मुताबिक, एप्पल के इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कई प्लेटफॉर्म पर की जाएगी। यूजर्स इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। वहीं, जो यूजर्स कंपनी के एप्पल टीवी ऐप का उपयोग करते हैं, वो भी ऐप के अंदर अलग से दिए सेक्शन पर जाकर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।

ये भी पढ़ें: ये खास किफायती Android गैजेट्स गिफ्ट करके अपने दोस्तों के चेहरे पर लाएं मुस्कान, आएंगे उनके बहुत काम

iPhone SE 3 :

एप्पल की तरफ से अभी तक आईफोन एसई 3 की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन को एप्पल के इवेंट में पेश किया जा सकता है। हाल ही में आईफोन एसई 3 को Asian carrier और Belkin की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा गया था। इसके अलावा एप्पल प्रोडक्ट्स की जानकारी रखने वाले एनालिस्ट मिंग ची कुओ ने फोन के कलर का खुलासा किया था। उनके मुतबिक, डिवाइस व्हाइट, ब्लैक और रेड कलर में लॉन्च हो सकता है।

iPad Air 5 :

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपैड एयर 5 में ए15 बायोनिक चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा अगामी टैब में 5जी कनेक्टिविटी से लेकर पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी तक का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, इसकी कीमत 50,000 से 60,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन से लेकर पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं जबरदस्त ऑफर, जल्द उठाएं Croma की Women’s Day सेल का फायदा

MacBook Air :

मैकबुक एयर नए डिजाइन के साथ इस इवेंट में लॉन्च हो सकता है। इसमें टच-बार और 13 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। इतना ही नहीं अगामी मैकबुक एयर में M2 प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी मैकबुक एयर के अपग्रेडेड वर्जन को भी उतार सकती है, जिसमें 14 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 80,000 से 90,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rYT7ioB

07 मार्च 2022

DU Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए वैकेंसी डिटेल

DU Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंतित्र किए है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के लिए निकाली गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट colrec.du.ac.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हो गई है। इस भर्ती से संबंध ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

 

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की शुरुआत तिथि : 5 मार्च, 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 मार्च, 2022

यह भी पढ़ें - Police Recruitment 2022 : पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की डेट बढ़ी, जल्दी करें आवेदन


वैकेंसी डिटेल
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कुल पदों की संख्या : 66 पद
अंग्रेजी के लिए : 7 पद
पंजाबी के लिए : 5 पद
हिंदी के लिए : 3 पद
इकोनॉमिक्स के लिए : 4 पद
इतिहास के लिए : 4 पद
राजनीति विज्ञान के लिए : 3 पद
वाणिज्य के लिए : 11 पद
गणित के लिए : 3 पद
बॉटनी के लिए : 6 पद
केमिस्ट्री के लिए : 2 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए : 2 पद
कंप्यूटर साइंस के लिए : 5 पद
फिजिक्स के लिए : 3 पद
जूलॉजी के लिए : 6 पद
पर्यावरण विज्ञान के लिए : 2 पद

योग्यता मानदंड
जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार के पास किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित / प्रासंगिक / संबद्ध विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री, या किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को UGC या CSIR द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में उत्तीर्ण होना चाहिए।


यह भी पढ़ें - Bank Recruitment 2022: बैंक में 250 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन


आवेदन शुल्क
यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए : 500/- रुपए
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला उम्मीदवार के लिए : कोई शुल्क नहीं



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/yewfP2c

ये खास किफायती Android गैजेट्स गिफ्ट करके अपने दोस्तों के चेहरे पर लाएं मुस्कान, आएंगे उनके बहुत काम

स्मार्टफोन (Smartphone) गिफ्ट के तौर पर देना थोड़ा महंगा हो सकता है। आप फोन की जगह उसकी एक्सेसरीज को उपहार के रूप में दे सकते हैं। ये एक्सेसरीज ज्यादा महंगी नहीं होती हैं और इनका साइज कॉम्पेक्ट होता है। यदि आप अपने दोस्त या किसी परिवार के सदस्य को उपहार देने की सोच रहे हैं तो हम आपको यहां कुछ एंड्रॉइड एक्सेसरीज के बारे में बताएंगे, जो उनके बहुत काम आएंगे।


ट्रैकर :

ट्रैकर एक प्रकार का ब्लूटूथ 4.0 लो एनर्जी प्रोडक्ट है जो ऐप के माध्यम से काम करता है। इसकी मदद से आप खोए हुए सामान को दोबारा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रैकर आपको पार्किंग साइट में अपनी कार खोजने में भी मदद करेगा। आप इसे अमेजन इंडिया से केवल 209 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।

मोबाइल फोन लेंस:

अगर आपके दोस्त या परिवार के सदस्य को मोबाइल से फोटो क्लिक करना पसंद है, तो आप उसे मोबाइल फोन लेंस गिफ्ट कर सकते हैं। आपको ये लेंस अमेजन इंडिया पर 298 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा। इन लेंस की खूबी है कि आप इनके जरिए प्रोफेशनल फोटोग्राफर की तरह तस्वीर क्लिक कर पाएंगे। इसके अलावा आपको एक पैक में तीन अलग-अलग लेंस मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: Realme C35 स्मार्टफोन कल भारत में होगा लॉन्च, मिल सकता है 50MP का कैमरा, जानें संभावित कीमत

स्मार्ट स्पीकर :

आप यूवीएक्स स्मार्ट स्पीकर को उपहार के तौर पर दे सकते हैं। इस स्पीकर का डिजाइन शानदार है। आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। इसमें एफएम रेडियो और टीएफ कार्ड स्लॉट की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आप स्पीकर को यूएसबी और ऑक्स की मदद से किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। इसकी कीमत 449 रुपये है और इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।


मोबाइल आर्म बैंड :

स्लोविक सेल फोन आर्मबैंड विशेष रूप से समान आयामों के सभी स्मार्टफ़ोन को सुरक्षित रूप से फिट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह आर्म बैंड बिना किसी बाधा के टचस्क्रीन तक पूर्ण कार्यक्षमता और पहुंच की अनुमति देता है। इसे आप अमेजन इंडिया से केवल 499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।

कार माउंट :

CQLEK® Flexible Universal Telescopic Car Mount को 398 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। आप इसे अपनी गाड़ी में लगाकर फोन को उसपर प्लेस कर सकते हैं।

ईयरबड्स :

Truke Buds Q1 ईयरबड्स फ्लिपकार्ट पर 1,049 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं। इस ईयरबड्स में टच कंट्रोल के साथ दमदार ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इसमें माइक्रोफोन का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा ट्रूक बड्स क्यू 1 में दमदार बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 30 घंटे का बैकअप देती है। इसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है।

ये भी पढ़ें: Confirm Tatkal App: रेलवे के इस नए ऐप से चुटकियों में बुक करें कंफर्म टिकट, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

एलईडी स्टाइप लाइट :

होममेट वाई-फाई मल्टीकलर स्मार्ट एलईडी स्ट्राइप किट अमेजन इंडिया पर 2,179 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। इसमें गूगल होम और अमेजन एलेक्सा वॉइस कंट्रोल का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा लाइट में डांस विद साउंड और स्लीप टाइमर मिलेगा।

 


मोबाइल कवर :

आप अपने दोस्त या परिवार के सदस्य को गिफ्ट के तौर पर मोबाइल कवर गिफ्ट कर सकते हैं। आपको फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और स्टे क्लासी जैसी वेबसाइट पर शानदार मोबाइल कवर मिल जाएंगे।


मिनी प्रोजेक्टर :

यह प्रोजेक्टर छोटा और हल्का है, ले जाने में आसान है, इसका आकार कॉम्पैक्ट है। इसका एलईडी लैंप 30,000 घंटे से अधिक काम कर सकता है और एक शानदार तस्वीर प्रदान करता है। यह प्रोजेक्टर छोटे परिवार के लिए एकदम सही है। इसे फ्लिपकार्ट से 2,799 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

स्मार्टवॉच :

बोट एक्सटेंड स्मार्टवॉच को अमेजन इंडिया से 2999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें 1.69 इंच की स्क्रीन, अमेजन एलेक्सा और कई सारे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में दमदार बैटरी मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36PEhyG

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...