16 मार्च 2022

45 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Lava Probuds 21 ईयरबड्स भारत में हुए लॉन्च, अभी खरीदने पर होगा ये फायदा

म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखते हुए लावा (Lava) ने भारत में अपने नए ईयरबड्स ‘Lava Probuds 21’ को लॉन्च कर दिया है। ये बेहद किफायती दाम में आये हैं और HD साउंड की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं इनमें लगी बैटरी पूरे 45 घंटे के बैकअप का दावा करती है। तो आइये जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के तक के बारे में।

Lava Probuds 21 का डिजाइन आपको पसंद आएगा। बेहतर साउंड के लिए इनमें 12mm के डायनेमिक ड्राइवर्स लगे हैं जोकि बड़े तो हैं ही साथ ही इनमें पावर साउंड क्वालिटी मिलेगी। इसके साथ गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी का भी सपोर्ट है। Lava Probuds 21 का फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hzसे 20,000Hz है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली है। इसमें टच कंट्रोल दिया गया है। हर बड्स का वजन 51 ग्राम है, यानी ये काफी हल्के हैं ऐसे में सारा दिन आप इन्हें अपने कानों लगा सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट आपको मिलेगा। इसमें वेक एंड पेयर टेक्नोलॉजी भी है। हर बड्स में 60mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। प्रत्येक बड्स को लेकर 9 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है और चार्जिंग केस से बड्स को 5 बार चार्ज करने की भी सुविधा मिलेगी। Lava Probuds 21 की बैटरी को लेकर पूरे 45 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। Lava Probuds 21 में 12mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है जिसे लेकर एचडी साउंड क्वॉलिटी का दावा किया गया है।

कीमत की बात करें तो Lava Probuds 21 की कीमत 1,499 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 1,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ग्राहक इन्हें लावा के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। Lava Probuds 21 को ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। Lava Probuds 21 को Gaana Plus के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/K06D29U

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...