09 मार्च 2022

Redmi Note 11 सीरीज के दो स्मार्टफोन्स आज भारत में होंगे लॉन्च, मिल सकता है 108MP का कैमरा

रेडमी इंडिया (Redmi India) आज यानी 9 मार्च को नोट 11 सीरीज के दो स्मार्टफोन रेडमी नोट 11 प्रो (Redmi Note 11 Pro) और नोट 11 प्रो प्लस (Redmi Note 11 Pro Plus) को भारत में लॉन्च करने वाली है। रेडमी नोट 11 प्रो में 4जी कनेक्टिविटी दी जाएगी, जबकि नोट 11 प्रो प्लस में 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन्स में एमोलेड स्क्रीन, 108 मेगापिक्सल का कैमरा और 67 वॉट फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी दी जा सकती है।


Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro Plus की लॉन्च स्ट्रीमिंग :

कंपनी के मुताबिक, रेडमी नोट 11 प्रो और नोट 11 प्रो प्लस स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Apple iPhone SE 5G लॉन्च, A15 बायोनिक चिपसेट के साथ मिलेगा शानदार कैमरा, जानिए कीमत

Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro Plus की संभावित स्पेसिफिकेशन्स :

रेडमी नोट 11 प्रो और नोट 11 प्रो प्लस स्मार्टफोन 6.67 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएंगे। इन दोनों फोन्स का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा। रेडमी नोट 11 प्रो में Snapdragon 695 चिपसेट दी जा सकती है, जबकि नोट 11 प्रो प्लस में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मिलेगा।

रेडमी नोट 11 प्रो प्लास स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा नोट 11 प्रो में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। जबकि दोनों डिवाइस 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आएंगे।

आगामी Redmi Note 11 Pro सीरीज के बारे में कहा जा रहा है कि ये 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगी, जो 67 वॉट SonicCharge 3.0 सपोर्ट करेगी। इन फोन्स की बैटरी केवल 15 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : Jio-Airtel के प्लांस से कई गुना बेहतर है BSNL का यह ब्रॉडबैंड प्लान, 1000GB डेटा समेत मिलेंगे कई फायदे

Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro Plus की संभावित कीमत :

शाओमी ने अभी तक रेडमी नोट 11 प्रो और नोट 11 प्रो प्लस की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लीक्स की मानें तो रेडमी नोट 11 प्रो और रेडमी नोट 11 प्रो प्लस की कीमत मिड-बजट रेंज में रखी जा सकती है। इन दोनों डिवाइसेज को कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/91Zrb4e

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...