14 मार्च 2022

299 रुपये से शुरू होते ये बड़े काम के खास kitchen appliance, अब काम होगा चुटकी में

आजकल किचन में काम करना पहले की तुलना में ज्यादा आसान हो गया है और समय की भी बचत होती है,हांलाकि अभी भी कई जगह पर पुराने स्टाइल में ही काम होता है। लेकिन मार्केट में किफायती दाम में कई शानदार किचन अप्लायंसेज (kitchen appliance) उपलब्ध हैं जो आपके काम को चुटकी में कर देते हैं और आपका काफी समय बचा लेते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे खास किचन अप्लायंसेज के बारे में बता रहे हैं जो आपके मोर्निंग ब्रेक फ़ास्ट को जल्दी से बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं और इनकी कीमत महज 199 रुपये से शुरू होती है।

Royal Step Portable Electric Juicer

Amazon ब्रांड का रॉयल स्टेप (Royal Step) के पोर्टेबल जूसर आपके लिए बेस्टऑप्शन साबित हो सकता है। यह जूसर ब्लेंडर USB चार्जिंग के साथ आता है, जिसकी मदद से आप इसको कहीं भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। यह 380 ml साइज़ में आता है। फुल चार्ज होने पर आप इसे 3 से 5 घंटे तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें स्टेनलेस स्टील के ब्लेड्स लगे हुए मिलेंगे जोकि काफी शार्प हैं और जंग लगने का कोई डर भी नहीं है। इसमें आप फ्रेश फ्रूट जूस,सब्जियों का जूस, बच्चों के लिए मिल्क शेक और बड़ों के लिए प्रोटीन शेक भी बड़े आराम से बना सकते हैं। इस जूसर ब्लेंडर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है और आप इसको आराम से अपने ऑफिस, घर, पिकनिक या स्कूल कहीं पर भी ले जा सकते हैं और USB चार्जिंग होने की वजह से इसको बड़े आराम से लैपटॉप, फ़ोन या फिर पॉवर बैंक की मदद से कही भी, कभी भी चार्ज कर सकते हैं। Royal Step का यह पोर्टेबल जूसर ब्लेडर आपको मल्टी कलर आप्शन में मिल जाएगा। Amazon इंडिया पर इसकी कीमत 499 रुपये है।

Solimo Vegetable Chopper

अगर आप एक हाई क्वालिटी वाला टिकाऊ वेजिटेबल चॉपर (Vegetable Chopper) खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Solimo Vegetable Chopper को अपने किचन की शोभा बना सकते हैं। इसकी कीमत 199 रुपये है। यह 350ml साइज़ में आता है। यह हाई ग्रेड प्लास्टिक से बना पारदर्शी वेजिटेबल चॉपर है। इसमें 3 स्टेनलेस स्टील के ब्लेड्स हैं, जो न काफी तेजी हैं, बल्कि सब्जियों और फलों को काटना आपके लिए काफी आसान हो जाएगा। यह आसानी से लॉक हो जाता है और बेहतर तरीके से काम करता है। उपयोग के दौरान अच्छी पकड़ देते हैं, जबकि इसकी मजबूत pulley mechanism चॉपिंग को आसान बनाता है। इसे खोलकर अलग-अलग हिस्सों की आसानी से साफ की जा सकती है। यह कॉम्पैक्ट साइज में आता है जिससे आप इसे अपने किचन में कहीं भी आसानी से रख सकते हैं। यह छोटे और मध्यम आकार के परिवारों के लिए एकदम सही है।

AGARO Pop-Up Toaster

शहरों में बिना ब्रेड के लोगों का ब्रेकफ़ास्ट पूरा नहीं होता। अगर आपको मोर्निंग में टोस्टर ब्रेड खाना पसंद है तो आपके AGARO Pop-Up Toaster (मॉडल:33264)अच्छा ऑप्शन बन सकता है। Amazon पर इसकी कीमत 999 रुपये (ब्लैक कलर) है। यह आपको 1 साल की निर्माता वारंटी के साथ मिलेगा। यह 750w बिजली की खपत करता है। इसमें दो बड़े टोस्टिंग स्लॉट्स दिए गए हैं, जो ऑटोमैटिक पॉप-अप फंक्शंस के साथ आते हैं। इसमें mild ब्रेड को सुनहरे भूरे (golden brown) में बदलने के लिए 6 टोस्टिंग सेटिंग्स (6 Toasting Settings) दिए गए हैं, जिन्हें अपनी सुविधा के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी सफाई करना भी बेहद आसान है। यह Removable Crumb Tray के साथ आता है। इसके अलावा, सुरक्षा की दृष्टि से ऑटो शट-ऑफ (Auto Shut-Off) फीचर भी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dzvLyBm

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...