08 मार्च 2022

OnePlus 10R स्मार्टफोन की फोटो लीक, MediaTek प्रोसेसर और तीन कैमरे के साथ हो सकता है लॉन्च

स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस (OnePlus) अपने नए डिवाइस वनप्लस 10 आर (OnePlus 10R) को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस ही बीच एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें अगामी फोन के लुक को देखा जा सकता है। इस तस्वीर को देखने से पता चलता है कि वनप्लस 10 आर में रैक्टेंगुलर शेप का कैमरा होगा। इसमें एलईडी फ्लैश लाइट के साथ तीन सेंसर शामिल होंगे। बैक-पैनल पर कंपनी की लोगो लगा होगा। लेकिन इस लीक फोटो में फोन के फ्रंट पैनल को नहीं देखा जा सकता है।


अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस 10आर स्मार्टफोन MediaTek Dimensitty 9000 चिप के साथ आएगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी जाएगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी समेत वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: International Women’s Day स्पेशल ऑफर, iPhone 13 पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, जल्द उठाएं डील का लाभ

OnePlus s 10R की संभावित कीमत :
वनप्लस ने अभी तक वनप्लस 10आर की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कयास लगाएं जा रहे हैं कि फोन की कीमत 30,000 से 40,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि वनप्लस ने पिछले महीने OnePlus Nord CE 2 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 11 के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेंसिटी 900 चिपसेट और 8 जीबी रैम मिलेगी।

वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: ये खास किफायती Android गैजेट्स गिफ्ट करके अपने दोस्तों के चेहरे पर लाएं मुस्कान, आएंगे उनके बहुत काम

अन्य फीचर्स की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड सीई 2 में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MqGV7n1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...