13 मार्च 2022

अब घर पर मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा साउंड, Zebronics ने लॉन्च किया बेहद सस्ता Soundbar

अब जमाना OTT प्लेटफ़ॉर्म का है, वेब सीरिज से लेकर बड़े बजट तक की फ़िल्में यहां रिलीज होती हैं। सिनेमा हॉल खुल तो गये हैं लेकिन लोग फिर भी जानें से बच रहे हैं। खैर अब तो बिग साइज़ स्मार्ट टीवी भी सबकी पहुंच में आने लगे हैं। लेकिन साउंड अभी भी उतना बेहतर नहीं मिलता। इसलिए साउंडबार एक मात्र उपाय बचता है। इसी बात को समझते हुए Zebronics ने भारत में अपना नया 5.1 Dolby Atmos साउंड बार लॉन्च किया है जो आपको सिनेमा हॉल जैसा एक्सपीरियंस देने में मदद करता है,आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में।

कीमत और उपलब्धता

Zebronics ने Zeb-Juke Bar 9500WS Pro Dolby 5.1 नाम से साउंडबार को पेश किया है जिसकी कीमत 16,999 रुपये रखी है। आप इसे कंपनी की वेबसाइट और अमेजन इंडिया से भी ख़रीद सकते हैं। यह आपको ब्लैक कलर में ही मिलेगा।

zebronics_zeb-juke_bar.jpg

साउंड और डिजाइन

इस साउंड बार के साथ एक सब-वूफर (150 Watts) 2 सेटेलाइट स्पीकर्स (75 Watts x 2) और एक साउंड बार (225 Watts) मिलता है। इसमें कुल साउंड आउटपुट 525 Watts का मिलता है। इस साउंडबार का डिजाइन प्रीमियम है और आप इसे अपने घर या ऑफिस में आसानी से इंस्टाल कर सकते हैं। इसे आप अपने स्मार्ट टीवी से भी आसानी कनेक्ट कर सकते हैं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI, USB, AUX और ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है।

साउंडबार में आपको LED डिस्प्ले भी दिया है जहां आपको कई जानकारियां मिलती हैं। ये एक Dual wireless rear satellites डिवाइस है। इस साउंड बार का कुल वजन 7.7 kg है, यानी आप इसे आसानी से कैरी भी कर सकते हैं। यह साउंड बार 5.1 सराउंड साउंड के साथ आता है, यानी यह आपको एक दम वैसा ही ऑडियो का अनुभव देता है जैसे की आप हॉल में फिल्म देख रहे हों।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WcwnguZ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...