12 मार्च 2022

इस Holi पर रंग जमा देंगे ये पावरफुल ब्लूटूथ Speakers, कीमत 999 रुपये से शुरू

Holi 2022: देश में होली (Holi) की तैयारियां शुरू हो रही हैं, दुकाने सजने लगी हैं। हांलाकि कोरोना काल अभी तक थमा नहीं है रिस्क अभी भी बरकरार है और सेफ्टी बेहद जरूरी है। ऐसे में अब लोग अपने-अपने घरों में ही होली को एन्जॉय करना पसंद कर रहे हैं। अब होली हो और गाना बजाना न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आजकल मार्किट में हर बजट और जरूरत के हिसाब से ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर उपलब्ध हैं । इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ खास ब्लूटूथ स्पीकर लेकर आये हैं जिनकी कीमत 999 रुपये से शुरू होती है और साउंड भी काफी दमदार है और आपकी होली पर रंग जमा देंगे।

Soundcore by Anker Select Pro ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर

इस होली पार्टी में म्यूजिक का तड़का लगाने के लिए आप Soundcore by Anker का Select Pro 30 W ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर खरीद सकते हैं। इसका साइज़ कॉम्पैक्ट है इसलिए आप इसे आप आसानी से कहीं भी रख सकते हैं। यह स्पीकर 30W आउटपुट के साथ आता है जोकि अच्छा है। शक्तिशाली स्टीरियो साउंड शानदार आउटडोर में भी पार्टी करने के लिए काफी है। स्पीकर में कस्टमाइज्ड EQ सेटिंग्स भी हैं, जो साउंडकोर ऐप के साथ सिंक की गई हैं, जो साउंड कस्टमाइज़ेशन को एक पायदान ऊपर ले जाती हैं। इसमें 6,700 mAh की बड़ी बैटरी लगी है जोकि फुल चार्ज पर 16 घंटे का लंबा प्लेटाइम देती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाइप-सी, ब्लूटूथ AUXजैसे फीचर्स मिलते हैं। यह स्पीकर IP-X7 रेटिंग के साथ आता है जोकि इसे वाटरप्रूफ बनता है। इसके टॉप पर एक हैंडल से लैस है। है। Flipkart पर इसकी कीमत 6,499 रुपये है।

Zebronics स्पेस डेक प्रो स्पीकर

बेहतर साउंड के लिए आप Zebronics ब्रांड का (स्पेस डेक प्रो) मॉडल देख सकते हैं। इस स्पीकर में आपको 40W RMS साउंड आउटपुट मिलता है। इसके साथ आपको एक वायरलेस माइक मिलता है,जिसकी मदद से आप karaoke का मज़ा ले सकते हैं। इस स्पीकर के साथ आपको एक रिमोट भी मिलता है। पार्टी के समय इस स्पीकर में RGB लाइट दी गई है,जो म्यूजिक के साथ चलती है और आपको डिस्को जैसा फील देती है। इस स्पीयर का वज़न 4 किलो से भी कम है, जिससे आप इसे कहीं भी लेकर जा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस स्पीकर में ब्लूटूथ,USB और mSD कार्ड का सपोर्ट मिलता है। इस स्पीकर में इन बिल्ट बैटरी लगी हुई मिलती है । यह स्पीकर दिखने में कॉम्पैक्ट है और इसका डिज़ाइन स्लीक है। इसके टॉप पर आपको सारे कंट्रोलर मिल जायेंगे,जिन्हे आप आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 7,410 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

Zoook Mini Blaster ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर

अगर आप एक कम वाला पार्टी स्पीकर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Zoook Mini Blaster ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर को खरीद सकते हैं। यह 10 वॉट साउंडआउट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB/TF/AUX/माइक इनपुट और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें टॉप कंट्रोल पैनल मिलता है जहां से आप इसे कण्ट्रोल कर सकते हैं। कराओके होने की वजह से आप इसमें गाना भी गा सकते हैं। यह अपनी शक्तिशाली 1200mAh बैटरी की बदौलत तीन-चार घंटे के पूर्ण चार्ज के बाद कम से कम तीन घंटे का संगीत प्लेबैक समय प्रदान करता है। किसी भी डिवाइस को 10 मीटर के दायरे में जोड़ा जा सकता है।यह ब्लैक कलर में आपको और इसकी कीमत सिर्फ 999 रुपये है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pqTEath

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...