रियलमी (Realme) आज यानी 10 मार्च को अपनी शानदार 9 सीरीज लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत रियलमी 9 5जी (Realme 9 5G) और रियलमी 9 एसई 5जी (Realme 9 SE 5G) को पेश किया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन्स को Fluid लाइट डिजाइन और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा दोनों अगामी डिवाइसेज में 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।
Realme me 9 Series लॉन्चिंग इवेंट :
रियलमी के मुताबिक, रियलमी 9 सीरीज का लॉन्चिंग इवेंट आज दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।
Realme 9 5G और Realme 9 5G SE की संभावित कीमत :
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Realme 9 5G और Realme 9 5G SE स्मार्टफोन को 20,000 रुपये से कम में पेश किया जा सकता है। रियलमी 9 5जी की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये रखी जाएगी। जबकि इस सीरीज के दूसरा फोन यानी रियलमी 9 जी एसई 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। दोनों फोन्स की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।
Realme 9 5G और Realme 9 5G SE की संभावित स्पेसिफिकेशन :
रियलमी ने कंफर्म कर दिया है कि रियलमी 9 5जी एसई स्मार्टफोन 144 हर्ट्ज के डिस्प्ले के साथ आएगा। इसकी स्क्रीन का साइज 6.6 इंच होगा। जबकि रियलमी 9 5जी में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होगा। इन दोनों अगामी स्मार्टफोन्स को Fluid लाइट डिजाइन दिया जाएगा। इसके अलावा Realme 9 5G SE में Snapdragon 778 5G प्रोसेसर और Realme 9 5G में MediaTek Dimensity 810 5G चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि, अन्य सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा दोनों डिवाइसेज के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा दोनों अपकमिंग फोन्स में 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।
यहां से देख सकते हैं इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग :
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TnxHEt
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.