08 मार्च 2022

Gmail पर गलती से किसी और के पास चला गया है Email, इस आसान तरीके से करें Unsend

आजकल सभी ईमेल (Email) भेजने के लिए जीमेल (Gmail) का सहारा लेते हैं। इस प्लेटफॉर्म से ईमेल भेजना बहुत आसान है। कई बार यूजर्स जल्दबाजी में ऐसी गलती कर देते हैं, जिसके कारण उनका ईमेल जहां पहुंचना चाहिए वहां तो नहीं पहुंचता, बल्कि किसी और के पास पहुंच जाता है। ऐसे में यूजर्स को बहुत परेशानी होती है। लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर एक खास टूल है, जिसकी मदद से आप भेजे गए ईमेल को अनडू या रिट्रीव कर सकते हैं।


प्रोसेस बताने से पहले आपको बता दें कि जीमेल पर यूजर्स की सुविधा के लिए अनडू सेंड नाम का फीचर मौजूद है। इस फीचर की मदद से आप किसी भी भेजे गए ईमेल को अंसेड कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल 5 से 30 सेकेंड का समय मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Apple का मेगा इवेंट, iPhone SE 3 से लेकर MacBook Air तक आज ले सकते हैं ग्लोबल बाजार में एंट्री

कर दें ये सेटिंग :

1. जीमेल पेज के टॉप राइट कॉर्नर पर जाकर सेटिंग को सिलेक्ट करें।
2. General टैब पर क्लिक करें।
3. आपको अंडू सेंड का ऑप्शन मिलेगा।
4. यहां टाइम सेट करें।
5. अब फीचर एक्टिवेट हो जाएगा और आपको भेजे गए ईमेल के नीचे अंडू का ऑप्शन मिलेगा।
6. इस तरह आप भेजे गए ईमेल को अंडू कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: इन-बिल्ट गेम और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ Fire-Boltt Ninja Call 2 भारत में लॉन्च, कीमत 3000 रुपये से कम

जरूरी बात : जब तक अंडू सेंड ऑप्शन एक्टिवेट रहेगा, तब तक आप भेजे गए ईमेल को रिट्रीव कर सकते हैं। यदि यह फीचर बंद रहेगा तो आप कभी-भी भेजे गए ईमेल को अंडू नहीं कर पाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tuhQP6w

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...