29 नवंबर 2022

महज 449 रुपये में 200 घंटे बैटरी लाइफ के साथ आते हैं ये वायरलेस ईयरफ़ोन्स! आवाज़ से होते हैं कंट्रोल

Cheapest Wireless Earphones: वायरलेस ईयरफ़ोन्स आजकल काफी चलन में हैं, खासकर टू-व्हीलर पर चलने वालों के लिए ये काफी अच्छे साबित होते हैं क्योंकि उन्हें बार-बार फ़ोन पिक करने के लिए फ़ोन को पॉकेट से बाहार निकलने की जरूरत नही पड़ती। वैसे मार्केट में आपको हर बजट और जरूरत के हिसाब से Wireless Earphones आसानी से मिल जायेंगे लें जब बात किफायती मॉडल की हो तो ऑप्शन अभी भी काफी हैं। लेकिन अगर आपका बजट 600 रुपये तक है और आप लम्बी बैटरी वाले ईयरफ़ोन्स की तलाश में हैं तो हम आपको यहां तीन ऐसी मॉडल बता रहे हैं जोकि आपमें लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इन वायरलेस ईयरफ़ोन्स को अमेजन से चुना है इनकी कीमत और फीचर्स के आधार पर....

zeb.jpg

Zebronics Wireless Earphones (कीमत: 599 रुपये)

कम बजट में वायरलेस ईयरफ़ोन्स के रूप में आप जेब्रोनिक्स ब्रांड का Zeb Evovle मॉडल देख सकते हैं। ये वायरलेस ईयरफ़ोन्स वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आते हैं जिसमें आप ओके गूगल, हे सिरी बोल कर कमांड दे सकते हैं। इस ईयरफ़ोन्स को आप 10 मिनट चार्ज करके 2 घंटे लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इसे 50 प्रतिशत वॉल्यूम पर चलते हैं तो यह 17 घंटे का प्लेबैक देने में सक्षम है।

इसके अलावा इसमें चार्जिंग टाइम 1 घंटे, टॉक टाइम - 12घंटे और स्टैंडबाय टाइम 40 घंटे का मिल जाता है। शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए आपको 10 mm के ड्राइवर्स मिलते हैं। आप इस वायरलेस ईयरफ़ोन्स को ऑनलाइन ब्लू कलर में 599 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।

 

ubon.jpg

Ubon Wireless Earphones (कीमत: 449 रुपये )

Ubon Bluetooth हेडफ़ोन ईयरफ़ोन्स आपके लिए बेहतर ऑप्शन बन सकता है। ये ईयरफ़ोन्स एर्गोनोमिक डिज़ाइन, लाइट वेट, फ्लेक्सिबल और क्रिस्टल क्लियर साउंड के साथ आते हैं। इसमें 12 घंटे का लगातार प्लेटाइम भी मिलता है। इसके अलावा वॉल्यूम अप और लो करने के बटन के साथ-साथ कॉल अटेंड करने के लिए भी अलग से बटन मिल जाता है। आप इसे किसी भी फ़ोन के साथ आसानी से पेअर कर सकते हैं।

यह प्रोडक्ट वाटर-रेज़िस्टेंट होने अलावा वॉयस असिस्टेंट और 5.0 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से भी लैस मिल जाता है। इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन पांच वाइब्रेंट कलर ऑप्शन में 449 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: प्रीमियम डिजाइन के साथ एडवांस्ड और हेल्थ फीचर्स के साथ आती है नई गैलेक्सी वॉच 5, जानिए कैसी है परफॉरमेंस

ptron_wireless.jpg

 

PTron Wireless Earphones (कीमत: 599 रुपये )

आखिरी में बात करते हैं PTron ब्रांड के Tangent Lite मॉडल के बारे में, जो 5.0 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह प्रोडक्ट 10 mm के ड्राइवर्स, 1.5 घंटे में फुल चार्ज टाइम, 8 घंटे का नॉन-स्टॉप म्यूजिक टाइम, नॉइज़ कंस्लेशन और IPX4 वॉटर रेसिस्टेंट जैसे शानदार फीचर्स से लैस मिल जाएगा। इसका लाइट वेट एर्गोनोमिक स्पोर्ट डिज़ाइन आकर्षक लगता है।

इसमें 120mAh की बैटरी और 200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम भी मिल जाता है। इसको किसी भी स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। इस वायरलेस ईयरफ़ोन्स को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 599 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीदा जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tTwYsXz

28 नवंबर 2022

महज 599 रुपये में लॉन्च हुआ 60 घंटे की बैटरी बैकअप वाला नेकबैंड! वजन महज 30 ग्राम

म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखते हुए pTron ने भारत मेंअपने नए pTron Tangent Sports नेकबैंड को लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में ये 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ देंगे। इतना ही नहीं बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.2 और एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) का सपोर्ट दिया गया है। नेकबैंड के साथ 40ms की लो-लेटेंसी मोड का सपोर्ट भी है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में...

pTron Tangent Sports me 300mAh की बैटरी लगी है और कंपनी का दावा है कि नेकबैंड के साथ 60 घंटे का बैटरी बैकअप और 10 मिनट की चार्जिंग में 7 घंटे तक का बैकअप मिलता है। इतना ही नहीं इसमें टाइप-सी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है। pTron Tangent Sports में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग दी गई है। इसका वजन 30 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: प्रीमियम डिजाइन के साथ एडवांस्ड और हेल्थ फीचर्स के साथ आती है नई गैलेक्सी वॉच 5, जानिए कैसी है परफॉरमेंस

बेहतर साउंड के लिए नये pTron Tangent Sports नेकबैंड में 10mm के ड्राइवर्स दिए गये हैं, कंपनी का दावा है कि इनमें हैवी BASS के साथ क्लियर साउंड मिलता है। नेकबैंड में एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) और 40ms की लो-लेटेंसी मोड का सपोर्ट है। इसके अलावा नेकबैंड में एचडी माइक का सपोर्ट मिलता है। नेकबैंड के साथ गूगल और सिरी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा ये नेकबैंड एंड्रॉयड और आईओएस दोनों से कनेक्ट किया जा सकता है।

pTron के इस नेकबैंड की कीमत 799 रुपये है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर्स के तहत इसे फिलहाल 599 रुपये में खरीदा जा सकता है। pTron Tangent Sports कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट इंडिया पर उपलब्ध है। नेकबैंड को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ब्लू-रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RDSNPx4

प्रीमियम डिजाइन के साथ एडवांस्ड और हेल्थ फीचर्स के साथ आती है नई गैलेक्सी वॉच 5, जानिए कैसी है परफॉरमेंस

Samsung Galaxy Watch 5: इस समय मार्केट में बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में आपको कई स्मार्टवॉचेज मिल जायेंगी। लेकिन अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टवॉच की तलाश में हैं जिसमें फीचर्स की भरमार हो तो आप Samsung की नई Galaxy Watch 5 के बारे में विचार कर सकते हैं। इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जोकि आपको आपके डेली रूटीन में काफी मददगार साबित हो सकते हैं और आपको हेल्थी रखने में भी मदद कर सकते हैं। डिजाइन से लेकर फीचर्स और परफॉरमेंस के मामले में आखिर कैसी है नई Galaxy Watch 5 ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में...

 

डिजाइन

डिजाइन के मामले में नई Samsung Galaxy Watch 5 काफी प्रीमियम नज़र आती है, इसकी बॉडी आपको आर्मर एल्युमिनियम से बनी हैं। यह वॉच सफायर क्रिस्टल ग्लास डिस्प्ले और राउंड डायल के साथ आती है, जिसमें आपको दो स्क्रीन साइज 40mm और 44mm मिल जाते हैं। इस वॉच का स्ट्रैप सिलिकॉन का है,जो काफी कम्फर्टेबल है और प्रीमियम फील देता है, इतना ही नहीं लंबे समय तक पहनने पर। इस स्मार्ट वॉच में आपको दो बटन की सुविधा भी मिल जाती है,जिसको आप होम और नेविगेशन पर जाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही बटन का इस्तेमाल आप Samsung Bixby वॉयस असिस्टेंट एक्टिव करने के लिए भी कर सकते हैं। बिल्ट क्वालिटी के मामले में यह इम्प्रेस करती है।

 

डिस्प्ले

Galaxy Watch 5 में 1.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिल जाता है, जिसमें आपको अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी मिल जाता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस काफी ज्याद है और तेज धूप में भी आप इसे रीड कर सकते हैं। इसके अलावा डिस्प्ले के कलर्स भी काफी अच्छे हैं। इसका टच सेंसर भी अच्छा काम करता है।

 

फीचर्स और पेर्फोर्मंस

Watch 5 में 1.18 गीगाहर्ट्ज के साथ ड्यूल-कोर प्रोसेसर दिया है जोकि 1.5GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.2, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n 2.4+5GHz, NFC जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इससे Bixby दिया गया है जो आपके गूगल अस्सिटेंट का काम करेगा।

नई Galaxy Watch 5 में लगे माइक्रोफोन और स्पीकर निराश होने का मौका नहीं देते और कॉल के दौरान आवाज़ काफी क्लियर रहती है। फ़ास्ट पेयरिंग की खूबी भी इसका बड़ा प्लस पॉइंट है, यानी आप बहुत ही आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इस वॉच में GPS की भी सुविधा मिलती है। आप Galaxy Watch 5 को Samsung Health और Galaxy Wearable ऐप के साथ आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Galaxy Watch 5 में 410mAh की बैटरी मिलती है और यह करीब 2 घंटे में फुल चार्ज होती है, फुल चार्ज के बाद यह एक दिन आराम से निकाल देती है, हमारे हिसाब से इसकी बैटरी लाइफ थोड़ी और बेहतर होनी चाहिए। इस के साथ आपको 25W यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिल जाती है। कुलमिलाकर नई Samsung Galaxy Watch 5 एक पैसा वसूल है जोकि आपको समय तो दिखाती ही है साथ ही हेल्थी रखने में भी काफी मदद करती है, लेकिन कमजोर बैटरी निराश भी करती है।

 

 

Samsung Galaxy Watch 5 (Bluetooth) कीमतें

 

Watch5 (40mm)

  • कीमत:27999 रुपये

Watch5 (44mm)

  • कीमत:30999 रुपये

 

Samsung Galaxy Watch 5 (4G) कीमतें

Watch5 (44mm)

  • कीमत: 35999.00 रुपये

Watch5 (40mm)

  • कीमत:32999.00 रुपये


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6pDCUPN

जब खरीदना हो लंबी बैटरी वाला किफायती स्मार्टफोन तो ये 5 ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद

Top 5 Smartphones under 10000: भारत में इस समय बजट स्मार्टफोन मार्केट काफी तेजी से बड़ा हो रहा है। यह एक ऐसा सेगमेंट में जो सभी ग्राहकों को लुभा सकता है। लंबी बैटरी लाइफ से लेकर बढ़िया परफॉरमेंस और अच्छे कैमरे का सपोर्ट मिलता है। अब अगर आपका बजा 10 हजार रुपये है और आप भी आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहें हैं और बजट कम है तो हम आपको कुछ कम बजट वाले स्मार्टफोन वाले के मॉडल्स बता रहे हैं। ये मॉडल्स आपको शानदार डिस्प्ले,दमदार प्रोसेसर और उम्दा कैमरा के साथ मिल जाएंगे। आइए डिटेल में जानते हैं इन 10000 रुपये से भी कम बजट स्मार्टफ़ोन्स के बारे में -

Samsung Galaxy M13

इस फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस, 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस और अन्य 2MP का डेप्थ लेंस मिल जाता है। वहीं M13 4G में 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। परफॉरमेंस के लिए फोन में कंपनी ने अपना ही Exynos 850 प्रोसेसर शामिल किया है। यह फ़ोन 6,000mAh बैटरी के साथ दी गई है जो 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। स्टोरेज के मामले में फोन में 6GB रैम तक और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस फोन में खास रैम प्लस फीचर के साथ आता है जिसकी मदद से रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 12-आधारित One UI पर रन करता है। इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है।

Infinix Hot 12 Play

किफायती दाम में बढ़िया स्मार्टफोन के लिए Infinix का नाम काफी भरोसेमंद है। Infinix का Hot 12 Play स्मार्टफोन भी आपके लिए एक अच्छा फोन साबित हो सकता है। इस में 13MP + डेप्थ लेंस और फ्रंट में 8MP कैमरा के साथ मिल जाता है। इसमें 6.82 इंच HD+ डिस्प्ले और Unisoc T610 प्रोसेसर मिल जाता है। यह स्मार्टफोन 4 GB रैम, 64 GB ROM के साथ आता है,जिसे 256 GB तक एक्सपैंड भी किया जा सकता है। 6000 mAh बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इसको आप ऑनलाइन डेलाइट ग्रीन कलर में ऑनलाइन 9,496 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।

 

Moto E40

बजट सेगमेंट में Moto E40 भी एक अच्छा ऑप्शन है । इस फोन में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में UNISOC T700 प्रोसेसर दिया है। यह ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है,जिसमें 48MP, 2MP और 2MPका कैमरा मलता है। वहीं सेल्फी के लिए आपको 8MP का कैमरा मिल जाएगा। इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह फिंगर प्रिंट रीडर विथ फेस लॉक क्र साथ मिल जाएगा। इसमें 4 GB RAM, 64 GB ROM और 1TB तक एक्सपैंड भी किया जा सकता है। आप इसे कार्बन ग्रे कलर में ऑनलाइन 9,990 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीदा जा सकता है।

 

Nokia C21

इस लिस्ट में Nokia C21 Plus भी अच्छी पसंद बन सकता है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है,जिसे 256GB तक एक्सपैंड भी किया जा सकता है। यह 6.5 इंच HD+ V-notch स्क्रीन और Unisoc 1.6Ghz ऑक्टा-कोर से लैस मिलता है। इसमें LED फ्लैश के साथ 13MP डुअल रियर कैमरा और फ्लैश के साथ 5MP फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। यह स्मार्टफोन 5050 mAh की बैटरी के साथ आता ही जो 3 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन डार्क सियान कलर में ऑनलाइन 9,299 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी पर ख़रीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ये खास ECG डिवाइस रखेगा आपके दिल पर नज़र, सेकंड्स में लगेगा हार्ट अटैक का पता

Vivo Y16

Vivo आपके लिए एक अच्छा फोन ब्रांड साबित हो सकता है और Vivo Y16 एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस फोन में 6.51इंच का एचडी+एलसीडी डिस्प्ले दिया है। इसमें 13MP+2MP रियर कैमरा और वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए 5MP कैमरा मिल जाता है। इसमें 3GB RAM के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी मिल जाती है। यह 5000mAh बैटरी के साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। ड्रिजलिंग गोल्ड कलर में यह स्मार्टफोन ऑनलाइन 9,999 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JVOcRXD

प्रीमियम डिजाइन से लेकर हाई परफॉरमेंस के साथ आता है Zlade Ballistic Trimmer, जानिए कीमत और परफॉरमेंस

Zlade Ballistic Trimmer: भारत में दाढ़ी रखने और उसे नया स्टाइल देने का चलन काफी तेजी से बी बढ़ रहा है, कुछ साल पहले तक जहां क्लीन लुक के साथ बॉयज नज़र आते थे वहीं अब ये बियर्ड लुक में दिखाई देने लगे हैं। इतना ही नहीं अपनी बॉडी को भी लोग क्लीन रखना पसंद करने लगे हैं। यहां तक की वॉलीबुड सेलिब्रिटीज से लेकर स्पोर्ट्स खिलाड़ी तक सभी को दाढ़ी के साथ शानदार लुक में देखा जा सकता है।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि कोरोना काल में बियर्ड ट्रिमर की मांग भी 150 फीसदी हो गई थी। अब इसकी जरूरत को देखते हुए कई सारी कंपनियों के बियर्ड ट्रिमर मार्केट में उपलब्ध हो गए हैं। यदि आप भी अच्छी क्वालिटी के ट्रिमर की तलाश में हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको Zlade Ballistic Trimmer के बारे में जानकारी दे रहे हैं...

 

डिजाइन और फीचर्स:

Zlade Ballistic Trimmer की बॉडी प्लास्टिक की है। यह इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आप इससे आसानी पकड़ सकें। इसके अलावा यह सिलिकॉन ग्रिप के साथ आता है इसलिए यह हाथों से फिसलता नहीं है। वाटरप्रूफ IPX7 के साथ आने की वजह से यह वॉशेबल और शॉवरप्रूफ है। इसके सिरेमिक ब्लेड पर जंग लगने का भी खतरा नहीं रहता है। ये हैं और और बिना कट के काम करते हैं इसलिए जलन जैसी दिक्कत आपको फील नहीं होगी,ऐसा कंपनी का दावा है।

यह 1.5mm सेंसिटिव कॉम्ब के साथ आता है। इसमें बैटरी इंडिकेटर नहीं है जो कि होनी चाहिए। कंपनी के दावे के मुताबिक इस ट्रिमर को जर्मन इंजीनियरिंग के साथ तैयार किया गया है।

best_trimmer.jpg

परफॉरमेंस

कंपनी का दावा है कि इस्तेमाल के दौरान इस ट्रिमर से कटने का खतरा नहीं है और आप बिना किसी टेंशन के इसे यूज़ कर सकते हैं। इस ट्रिमर के ठीक ऊपर एक इनबिल्ट कॉम्ब दिया है जो कि ट्रिमर को डीप जाने से रोकता है। यह बिना शोर चलता है जोकि इसका प्लस पॉइंट है। हैवी मोटर के कारण वाइब्रेशन काफी बढ़िया रहता है। इसके साथ 6000rpm वाली मोटर दी है। फुल बॉडी ट्रिमिंग के लिए भी यह ट्रिमर काफी अच्छा है।

इसके साथ सेरेमिक ब्लेड मिलता है जिसपर जंग लगने की संभावना ना के बराबर है। इसमें दी गई ब्लेड की क्वॉलिटी काफी शानदार है जोकि ला लम्बे समय तक आपका साथ देंगी।इसकी बैटरी लाइफ काफी लम्बी चलती है और बार-बार आपको इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: ये खास ECG डिवाइस रखेगा आपके दिल पर नज़र, सेकंड्स में लगेगा हार्ट अटैक का पता

zlade2.jpg

कीमत और वारंटी

इस प्रोडक्ट पर (बैटरी और प्रोडक्ट ) कंपनी एक साल की वारंटी दे रही है। इसकी कीमत 3,599 रुपये है। इसके बॉक्स में एक ट्रिमर, 3 कॉम्ब्स, एक क्लीनिंग ब्रश, एक चार्जिंग केबल और वारंटी कार्ड शामिल है। आप इसे अमजेन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/APMLOCk

26 नवंबर 2022

ये खास ECG डिवाइस रखेगा आपके दिल पर नज़र, सेकंड्स में लगेगा हार्ट अटैक का पता

Sanket Life 2.0:आज के दौर में लोगों का लाइफ स्टाइल तेजी से बाद रहा है जिसके चलते उन्हें कई प्रकार की गंभीर बीमारियां घेर लेती है । बड़े शहरों में यह आमबात है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्ट अटैक और कार्डियक अटैक तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहे हैं, और कम उम्र के लोगों में इस बीमारी को अब ज्यादा देखा रहा है। ऐसे में आपको अपने दिल की भी सुननी चाहिए कि कहीं आपका दिल बीमार तो नहीं है। हालाकि अब तो मेडिकल साइंस ने काफी तरक्की कर ली है और साथ ही टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी कई ऐसे डिवाइसेस आ गये हैं जोकि कुछ ही सेकंड्स में आपके दिल का हाल बता सकती हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए Agatsa कंपनी ने SanketLife नाम से पोर्टेबल ECG मशीन मार्केट में उतारी है, और इस डिवाइस की मदद से आप घर बैठे ही सेकेंड में ECG रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इस डिवाइस को आप अपने स्मार्ट फोन से कनेक्ट करके ECG रिपोर्ट को कहीं भी भेज सकते हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट का प्रिंट भी निकाल सकते हैं। आइयेंजनते हैं इस मशीन के फीचर्स के बारे में

99.7% तक एक दम सटीक रिजल्ट

Sanket Life 2.0 डिवाइस से आपको 99.7% तक एकदम सटीक रिजल्ट मिलता है। इसे क्लिनिक और पर्सनल दोनों ही तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इतना ही नहीं इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। इसे यूज करने के लिए सबसे पहले SanketLife ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद डिवाइस को स्मार्टफोन से कनेक्ट करना होगा। यूजर्स को अब दिए गए प्वाइंट पर अपना अगूंठा लगाना होगा। इसके बाद यूजर्स टेस्ट करके रिपोर्ट जनरेट कर सकते हैं।

प्रॉसेस को आसान बनाने के लिए कंपनी ने लीड्स दिया है। टेस्ट के दौरान इसमें काफी सटीक रिजल्ट मिले हैं। इसके लिए यूजर्स पर कोई हिडन ऐप चार्ज नहीं देना है। अब पोर्टेबल ईसीजी डिवाइस से घर बैठे दिल की धड़कन पर 24 घण्टे नजर रखी जा सकती है।

ecg_2_copy.jpg


फीचर्स की बात करें तो Sanket Life 2.0 एक पोर्टेबल 12-लीड-बेस्ड डिवाइस है। यह 100 पूर्व-इंस्टॉल ईसीजी टेस्टिंग के साथ आता है। इसे आप अपने घर के साथ क्लिनिक में भी कर सकते हैं। इसका साइज़ बेहद छोटा है जिसकी मदद से आप इसे अपनी पॉकेट में भी आसानी से रख सकते हैं। यह एंड्रॉइड और आईओएस स्मार्टफोन दोनों के साथ कंपेटिबल है। Sanket Life 2.0 की कीमत 2,499 रुपये है। कीमत के हिसाब से यह वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है और हर घर में इसे रखना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Th4iQUY

Alert! Google ने दी चेतावनी, Android स्मार्टफोन पर साइबर अटैक और हैकिंग का खतरा

Alert! एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है Google ने दुनिया भर में लाखों एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए चेतानवी जारी की है, जिसमें लाखों स्मार्टफोन्स पर साइबर अटैक और हैकिंग का खतरा मंडरा रहा है। गूगल के रिसर्चर के मुताबिक, डिवाइस के अंदर ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) में बग होने के वजह से लाखों एंड्रॉइड स्मार्टफोन हैकिंग का शिकार हो सकते हैं। तो अगर आप भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो यहां हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारियां शेयर कर रहे हैं...

Google ने दी चेतावनी

गूगल के रिसर्चर ने ARM Mali GPU Driver को छुपे हुए 4 खामियों का पता लगाया है। इसके अनुसार बग को आईडेंटिफाई ग्रुप- CVE-2022-33917 और CVE-202236449 के तहत रखा गया है। इस प्रोजक्ट जीरो टीम ने बताया कि उसने डिजाइनर ARM को GPU बग के बारे में सावधान कर दिया था। इतना ही नहीं ब्रिटिश चिप डिज़ाइनर ने इन खामियों को ठीक कर दिया था, लेकिन अभी भी लाखों एंड्रॉइड डिवाइस इस बग के शिकार हैं। दावा किया गया है कि Samsung, Xiaomi Oppo और Google के साथ-साथ कई अन्य स्मार्टफोन कंपनियों ने इस वल्नरबिलिटी को रिमूव करने के लिए अभी तक पैच डेवलप नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: Flipkart पर Samsung का 75000 वाला फ़ोन मिल रहा है सिर्फ 21000 में! जानिए क्या हैं ऑफर्स

 

प्रोजेक्ट जीरो के Ian Beer ने कहा कि Mali GPU वाले डिवाइस इस समय कई कमज़ोर है और इस साल जून-जुलाई के बीच गूगल रिसर्चर ने ARM को पांच चीज़ों के बारे में जानकरी दी थी। रिसर्चर ने यूज़र्स को सेफ्टी अपडेट मिलनेके बाद तुरंत पैच करने की सलाह दी है और यह वेंडर और कंपनियों दोनों पर लागू होता है। कंपनियों का सर्तक रहने की मिली चेतावनी गूगल न कहा है कि कंपनियों को अलर्ट रहने की जरूरत है। इसके साथ ही अपस्ट्रीम सोर्सेज का पालन ठीक से करें और जितनी जल्दी हो सके यूज़र्स को पैच उपलब्ध करवाए।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jRNl9Fm

Flipkart पर Samsung का 75000 वाला फ़ोन मिल रहा है सिर्फ 21000 में! जानिए क्या हैं ऑफर्स

Flipkart offers: अगर आप इन दिनों एक नया तगड़ा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी बेस्ट साबित हो सकता है। फ्लिप्कार्ट (Flipkart) पर इन दोनों चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर कई अच्छे ऑफर्स चल रहे हैं जिनका लाभ आप उठा सकते हैं और काफी पैसों की बचत कर सकते हैं। इस समय फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन पर काफी अच्छे ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिनकी वजह से यह फोन काफी किफायती साबित हो रहा है और आपका फ्लैगशिप फोन खरीदने के सपने को भी पूरा कर रहा है। आइये जानते नहीं इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में..

 

ऑफर्स

Flipkart पर Samsung Galaxy S21 FE 5G का 128GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है जिसकी MRP 74,999 रुपये है, लेकिन इस फोन पूरे 46% का डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 39,999 रुपये रह जाती है। इतना ही इस फोन पर 17500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, और अगर आपको यह ऑफर भी पूरा मिल जाता है तो यह फोन आपको 22,499 रुपये में पड़ जाएगा। इतना ही नहीं अगर आप Citi Credit Card से इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 1500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा जिसके बाद इस फोन की कुल कीमत 20,999 रुपये पड़ेगी। यानी इस फोन को खरीदने पर आपको काफी बचत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: LAVA ने लॉन्च किया अपना सस्ता स्मार्टफोन, कंपनी का दावा फुल चार्ज पर पूरा दिन चलेगा

 

फीचर्स

बात फीचर्स की करें तो Samsung Galaxy S21 FE 5G में 6.4-इंच FHD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में 12MP + 12MP + 8MP (OIS) रियर कैमरा सेटअप दिया है जबकि इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है। इसमें 4500mAh की बैटरी लगी है जोकि 25W चार्जिंग के सपोर्ट से लैस है। परफॉरमेंस के लिए Samsung ने Galaxy S21 FE 5G में Exynos 2100 प्रोसेसर दिया है। यह एक अच्छा प्रोसेसर है और अभी तक इस्तेमाल के दौरान कहीं पर भी कोई हैंग होना, गर्म होना या स्लो होने जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा ।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/z4jbIS5

25 नवंबर 2022

Instagram Reels को टक्कर देने Jio ला रहा है शॉर्ट वीडियो एप, मिलेंगे ये खास फीचर्स

Jio platforms apps: भारत में टिकटॉक के बैन होने के बाद से ही मार्किट में कई ढ़ेरों नए शॉर्ट वीडियो ऐप आए। इन सब ऐप में से सबसे ज़्यादा इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स को ही लोगो ने पसंद किया। अब Jio मार्किट में अपना शॉर्ट वीडियो ऐप लॉन्च करने जा रहा है। ख़बरों की माने तो जिओ बहुत जल्द शॉर्ट वीडियो ऐप Platfom में पेश करेगा। इस ऐप के लिए कंपनी ने रोलिंग स्टोन इंडिया और Creativeland एशिया के साथ साझेदारी भी की है।


कंपनी इस ऐप के जरिए दुनिया भर में मौजूद शानदार टैलेंट को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही Platfom ऐप पेड एल्गोरिद्म की बजाय ऑर्गेनिक ग्रोथ पर काम करेगा। Platfom के साथ यूजर्स को उसकी लोकप्रियता के आधार पर सिल्वर, ब्लू और रेड टिक भी मिला करेगा। इसके अलावा क्रिएटर के प्रोफाइल में बुक नाउ का बटन भी दिया जाएगा,जिससे कोई भी उस क्रिएटर को बुक कर सकेगा। इसमें आपको मोनेटाइजेशन की भी सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: LAVA ने लॉन्च किया अपना सस्ता स्मार्टफोन, कंपनी का दावा फुल चार्ज पर पूरा दिन चलेगा

कब होगा लॉन्च ?

Jio Platfom ऐप अगले साल लॉन्च किया जाएगा और इस नए ऐप में कंपनी फाउंडिंग मेंबर प्रोग्राम भी पेश कर रही है,जिसके अनुसार 100 फाउंडिंग मेंबर को इनवाइट ओनली फीचर पर ही एक्सेस मिलेगा और उनकी प्रोफाइल में गोल्डन टिक भी मौजूद होगा। ये फाउंडिंग मेंबर किसी भी अन्य आर्टिस्ट और क्रिएटर को इनवाइट भी कर सकेंगे। यह ऐप सिंगर, म्यूजिशियन, डांसर, फैशन डिजाइनर जैसे इनफ्लूएंसर को टारगेट करेगी। इस ऐप की लॉन्चिंग में Jio Platforms के CEO किरण थॉमस ने कहा, 'Jio Platforms पर हमारा मिशन डाटा, डिजिटल और अत्याधुनिक तकनीकों की शक्ति का उपयोग करना है ताकि हमारे ग्राहकों के लिए नए समाधान और अनुभव तैयार किए जा सकें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/l13Dz6u

LAVA ने लॉन्च किया अपना सस्ता स्मार्टफोन, कंपनी का दावा फुल चार्ज पर पूरा दिन चलेगा

 

देश की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने अपना बजट स्मार्टफोन Lava Blaze NXT 4G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन का डिजाइन पको इम्प्रेस कर सकता है। फिलहाल तस्वीरों में यह प्रीमियम नज़र आ रहा है लेकिन रियल में कैसा है इसका पता जल्द ही चल जाएगा। इस फोन में बैटरी, प्रोसेसर और कैमरा पर भी फोकस किआ गया है। नये Lava Blaze NXT में HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है साथ ही इसमें मीडियाटेक Helio G37 प्रोसेसर मिलेगा। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर इसमें मिलने वाले फीचर्स तक के बारे में...

कीमत और उपलब्धता

Lava Blaze NXT की कीमत 9,299 रुपये है और इस कीमत में 4GB रैम के साथ 64GB का स्टोरेज मिलेगा। इस फ़ो कलो रेड और ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं। इसकी सेल कब से शुरू होगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

स्पेसिफिकेशन

Lava Blaze NXT में 6.5 इंच की IPS एचडी प्लस डिस्प्ले है। पेर्फोर्म्संस के इसमें मीडियाटेक Helio G37 प्रोसेसर दिया है, खास बात यह है कि इस फोन के साथ 4GB रैम तो मिलती ही है साथ ही इसमें 3GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है, कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह पूरे दिन का बैकअप देती है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और 4G है।

यह भी पढ़ें: Zebronics ने लॉन्च किया नया 5.1.2 चैनल साउंड बार, कम बजट में घर बन जायेगा सिनेमा हॉल

 

कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का AI है। जबकि दो अन्य लेंस के बारे में कोई जानकारी नही है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gYMc46O

24 नवंबर 2022

Zebronics ने लॉन्च किया नया 5.1.2 चैनल साउंड बार, कम बजट में घर बन जायेगा सिनेमा हॉल

अगर आप फिल्मों, वेब सीरीज और म्यूजिक का मज़ा लेना चाहते हैं तो साउंडबार आपके लिए सही ऑप्शन साबित हो सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए घरेलू कंपनी Zebronics ने भारत में अपना नया साउंडबार ZEB-Juke Bar 9750 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस नए साउंड बार में एटमॉस का सपोर्ट मिलता है। यह प्रीमियम डिजाइन से लैस है। नए ZEB-Juke Bar 9750 Pro की कीमत 22,999 रुपये है और इसकी बिक्री अमेजन इंडिया पर शुरू हो गई है। आइये जानते हैं इस नए साउंडबार के फीचर्स के बारे में...

525Watts का आउटपुट

नए Zebronics साउंड बार के साथ पांच ड्राइवर दिए गए हैं जिनमें तीन सामने और 2 पीछे की ओर हैं। इसमें 15.5cm का सब-वूफर भी है और डुअल वायरलेस कनेक्टिविटी है। ZEB-Juke Bar 9750 Pro के साथ Dolby Atmos और 525Watts का आउटपुट है। इसमें 5.1.2 चैनल ड्राइवर मिलता है। इस साउंडबार की मदद से आपको घर पर ही सिनेमा हॉल जैसा मज़ा मिलेगा। इसके साथ बॉक्स में वॉल माउंट भी मिलेगी जिसकी मदद से आप इसे दीवार पर फिट कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस नए साउंडबार में ब्लूटूथ v5.0, HDMI, ऑप्टिकल इन, USB और AUX का सपोर्ट मिला है।

यह भी पढ़ें: नई Realme 10 Pro 5G Series इस दिन होगी लॉन्च, 12GB RAM और 108MP कैमरे का मिलेगा साथ

zebronics_soundbar.jpg


इस मौके पर नए साउंडबार की लॉन्चिंग पर जेबरोनिक्स के सह-संस्थापक और निदेशक प्रदीप दोषी ने कहा, ‘दर्शकों में फिल्मों के प्रति हमेशा से विशेष आकर्षण रहा है और आधुनिक तकनीक के साथ मनोरंजन के तरीकों में भी बदलाव आए हैं। आज होम एंटरटेनमेन्ट सिस्टम बेहद लोकप्रिय हो गए हैं। इस सेगमेन्ट में ऑडियो सिस्टम, प्रोजेक्टर, स्मार्ट टीवी के सफल लॉन्च के बाद अब हम वायरलेस सैटेलाईट वाला ज़ेब-जूक बार 9750 लेकर आए हैं। इसी के साथ हम डोल्बी एटमॉस साउण्डबार लॉन्च करने वाला भारत का पहला ब्राण्ड बन गए हैं।’



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2cN8Dr9

नई Realme 10 Pro 5G Series इस दिन होगी लॉन्च, 12GB RAM और 108MP कैमरे का मिलेगा साथ

Realme 10 Pro 5G Series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अब अपनी नई 10 Pro 5G Series को भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरिज को 8 दिसंबर को 12:30 बजे पेश किया जाएगा। Realme ने इस साल के शुरुआत में Realme 9 Pro 5G सीरीज लॉन्च की थी। यह अपकमिंग सीरीज MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट के साथ पेश की जा सकती है और इसमें 108MP कैमरा, 12GB RAM और 67W फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिलेगा। यह सीरीज ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आइए आपको डिटेल में Realme 10 Pro 5G Series से जुड़ी जानकारी देते हैं।

 

 

Realme 10 Pro के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो चीन में लॉन्च हुए Realme 10 Pro में 6.7-इंच Full HD+ LCD डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके साथ ही डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन भी आपको मिल जाता है। यह 12GB तक LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है और साथ ही Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से भी लैस मिलता है।

कैमरे के मामले में आपको 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मिल जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है जो 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: इन 5 टिप्स की मदद से Online Payment होगी सेफ! नहीं होंगे फ्रॉड का शिकार

 

Realme 10 Pro+ के फीचर्स

बात रियलमी 10 Pro+ की करें तो यह स्मार्टफोन 6.7-इंच Full HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है,जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस मिलता है। स्टोरेज के लिहाज़ से इसमें 12GB तक LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 2.2 ऑप्शन मिल जाता है।

यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस मिलता है,जिसमें 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड एंगल और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिल जाएगा। इस फ़ोन में भी आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है,जो 67W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। आपको बता दें Realme के ये दोनों ही स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4 के साथ लॉन्च हो सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0oDWNqV

इन 5 टिप्स की मदद से Online Payment होगी सेफ! नहीं होंगे फ्रॉड का शिकार

Online Payment Tricks: डिजिटल पेमेंट का चलन अब काफी बढ़ गया है। पेमेंट करने कर के लिए लोग कैश की जगह अब पेटीएम,गूगल पे और फोन पे जैसे एप्स का खूब इस्तेमाल करने लगे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते वक़्त आपको थोडी सावधानी भी बरतनी चाहिए। जितनी तेज़ी से ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ा है,उतनी ही तेज़ी से साइबर फ्रॉड के केस भी सामने आने लगे हैं,

ऑनलाइन पेमेंट करने समय अक्सर एक छोटी सी गलती भारी पड़ जाती है और आपकी मेहनत की कमाई पर कोई दूसरा हाथ साफ़ कर जाता है। अगर आप भी इस तरह के साइबर फ्रॉड से बचना चाहते हैं,तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहें हैं जिनकी मदद से आप भी ठगी का शिकार होने से बच जायेंग।

 

PIN शेयर

जैसे आप अपने डेबिट कार्ड का पिन किसी के साथ शेयर नहीं करते हैं,वैसे ही आपको UPI Pin भी किसी के साथ शेयर नहीं करना। फिर वो चाहें आपके करीबी लोग या क्लोज फ्रैंड ही क्यों ना हो, लेकिन फिर भी अपने किसी को बता दिया है तो आपको अभी अपने यूपीआई पिन को चेंज कर देना चाहिए।


स्क्रीन लॉक

आमतौर पर हर कोई अपने स्मार्ट फ़ोन पर लॉक लगा कर रखता है,ताकि कोई उसके फ़ोन का गलत इस्तेमाल ना कर ले या फिर उसकी पर्सनल चीज़े ना देख ले। ऐसे ही आपको ऍस्पार लॉक लगाकर रखना चाहिए,ताकि कभी आपका फ़ोन खो भी गया तब भी कोई आपकी ऐप को एक्सेस नहीं कर पाएगा।


प्रमोटेड कंटेंट

किसी भी ऐप को टाइम-टो-टाइम अपडेट करना भी बेहद जरूरी होती है और इस बात का ध्यान कंपनियां भी रखती है। अपने कई बार देखा होगा के कंपनियां ऐप अपडेट के साथ कई सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर भी अपडेट करती है,ताकि आपका डेटा सुरक्षित रह सके और ऐप को किसी भी तरह के साइबर अटैक से रोका जा सके।


एक्सटर्नल Links

लोग सोशल मीडिया वेबसाइट का इस्तेमाल दिन-रात करते रहते हैं,जिसमें उन्हें कई तरह के लिंक भी मेल या मेसेज के द्वारा भेजे जाते हैं। आपको ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना है, ख़ासतौर पर ऐसे लिंक जिनमें आपको लॉटरी या फिर ईनाम के बारें में लिखा हो।


एक ही ऐप का इस्तेमाल

ऑनलाइन पेमेंट के लिए कई बार लोग एक से ज़्यादा पेमेंट ऐप्स को डाउनलोड करके उनका इस्तेमाल करते हैं। अगर हो सके तो सिर्फ एक ही पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करें और मल्टीप्ल ऐप्स से पेमेंट करने से बचें। इसके अलावा किसी भी पेमेंट ऐप को सिर्फ ऑथॉरिज़ ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/F650iEw

23 नवंबर 2022

2000 रुपये से भी कम में आई Fire-Boltt की नई स्मार्टवॉच, इस मामले में गर्ल्स के लिए है खास

कम बजट में ज्यादा फीचर्स देकर ग्राहकों को लुभाने वाली घरेलू कंपनी Fire boltt ने अपनी नई स्मार्टवॉच Ninja Call Pro Plus को लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको बड़ा डिस्प्ले तो मिलेगा ही साथ ही इस वॉच के साथ 100 स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे और कई सारे हेल्थ फीचर्स मिलेंगे। इतना ही नहीं यह स्मार्टवॉच हेल्थ फीचर्स के तौर पर पीरियड ट्रैकर के साथ हार्ट रेट ट्रैकर और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर जैसे फीचर्स के साथ आती है।आइये जानते हैं इसकी कीमत और इसके फीचर्स के बारे में...

कीमत और फीचर्स

Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया पर शुरू हो गई है। इस वॉच को आप ब्लैक, ब्लैक गोल्ड, पिंक और नेवी ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। नई Ninja Call Pro Plus के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। खास बात यह है कि ये मॉडल 1.83 इंच के HD डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले बड़ा है और इम्रेस भी करता है। अब ऐसे में जो लोग एक बड़े डिस्प्ले वाली वॉच खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें: 162 रुपये देखर लायें15 घंटे बिना बिजली से चलने वाले ये खास फैन, इस महीने मिलेगी बेस्ट डील


इस वॉच के साथ 100 स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे और कई सारे हेल्थ फीचर्स मिलेंगे। Ninja Call Pro Plus के साथ 100 से अधिक सपोर्ट्स मोड मिलेंगे जिनमें साइकलिंग, रनिंग आदि शामिल हैं। नई Ninja Call Pro Plus को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। वॉच में इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। इसके साथ वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें लगी बैटरी नॉर्मल यूज में 6 दिन और 15 दिन के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया है। वॉच के जरिए फोन का कैमरा भी कंट्रोल किया जा सकता है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cB8gIQT

162 रुपये देखर लायें15 घंटे बिना बिजली से चलने वाले ये खास फैन, इस महीने मिलेगी बेस्ट डील

 

Rechargeable Fans: वैसे तो मौसम अभी सर्दी का है लेकिन दिन के समय तेज धूप अभी भी बरकार है, जिसके चलते तापमान थोड़ा बढ़ जाता है। कई बार घर में पावर कट की वजह से भी घर में लगे पंखें(Fans)भी आपका साथ छोड़ देते हैं। वहीं नवंबर के इस महीने में amazon पर रिचार्जेबल पंखें(Fans) खरीदने का मौका काफी अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि न सिर्फ डील बेहतर मिल रही है बल्कि EMI के ऑप्शन भी आपको मिल रहे हैं। यानी इस ऑफ सीजन में आप खरीदारी करके काफी पैसों की भी बचत कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे पंखों की जानकारी दे रहे हैं जोकि बिना बिजली के कुछ घंटो चलते हैं और इन्हें आप आसनी से कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Fippy MR-2912 रिचार्जेबल बैटरी टेबल फैन

यह एक कॉम्पैक्ट साइज़ वाला 3 ब्लेड टेबल फैन है। यह सफ़ेद कलर में मिलता है। इसे आप वॉल या टेबल फैन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मोटर 100 फीसदी कॉपर की है जिसकी लाइफ ज्यादा है। इसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप किचन, बेडरूम, लीविंग रूम और डाइनिंग रूम में इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB और AC DC मोड्स मिलते हैं। कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है। अमेजन पर इसकी कीमत 3,399 रुपये है और आप इस 162 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं।

 

SMARTDEVIL

इस ब्रांड में आपको कई मॉडल मिल जायेंगे। आप अपनी जरूरत और कीमत के हिसाब से मॉडल चुन सकते हैं। अमेजन पर कंपनी के फैन्स की कीमत 999 रुपये से शुरू होती है। फुल चार्ज पर ये करीब 15 घंटे तक चलते हैं । इनमें 4 स्पीड लेवल मिलते हैं। इन पोर्टेबल पर्सनल डेस्कटॉप टेबल पर रख सकते हैं और ये फैन बिना शोरे किये ठंडी हवा देता है। यह एडजस्टेबल हैं।

यह भी पढ़ें: अब घर पर ही मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा मज़ा, लॉन्च हुआ नया Vu GloLED Smart TV, जानिए कीमत


BAJAJ PYGMY MINI 110 MM 10 W हाई स्पीड फैन

कम बजट में आप बजाज के इस फैन को खरीद सकते हैं। यह काफी अच्छे डिजाइन में आता है। इसमें Li-Ion Battery बैटरी लगी है जोकि फुल चार्ज के बाद 4 घन्टे तक चलती है। इसमें USB चार्जिंग, मल्टी-क्लिप फंक्शन मोड्स मिलते हैं। यह बहुत ही कॉम्पैक्ट साइज़ में आता है और आप इसे अपने साथ कहीं पर भी ले जा सकते हैं। अमेजन पर इसकी कीमत 995 रुपये से शुरू होती है। इस पर EMI का ऑफर फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4HdV0wQ

22 नवंबर 2022

अब घर पर ही मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा मज़ा, लॉन्च हुआ नया Vu GloLED Smart TV, जानिए कीमत

 

Vu ने भारत में अपना नया Vu GloLED TV को लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने 43 इंच स्क्रीन साइज में मॉडल पेश किया है। इस नए मॉडल को फ्लिपकार्ट से 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। Vu GloLED TV के साथ अल्ट्रा एचडी और HDR का सपोर्ट है। इसके अलावा टीवी के साथ डॉल्बी एटमोस का भी सपोर्ट है। ‘Glo' डिस्प्ले पैनल को लेकर कंपनी ने बेस्ट पिक्चर क्वॉलिटी का दावा किया है।

ऑफर्स की लॉन्चिंग पर Vu टेक्नोलॉजीज की अध्यक्ष और सीईओ देविता सराफ ने कहा, केवल 2 महीनों में हमने 2023 में 2 लाख यूनिट्स के अनुमानित लक्ष्य के साथ Vu GloLED TV की 46675 यूनिट्स बेची हैं। वहीं हमें फ्लिपकार्ट पर 4,635 रिव्यू में 4.4 स्टार की रेटिंग भी मिली है। 2022 में अब तक लगभग डेढ़ मिलियन वीयू टीवी की बिक्री के साथ एक शानदार वर्ष रहा है।

उन्होंने कहा कि Vu GloLED TV के लॉन्च के बाद मुझे सोशल मीडिया पर ग्राहकों से बहुत सारे संदेश मिल रहे हैं कि हम 43 इंच में Vu GloLED TV कब लॉन्च कर रहे हैं। हम सभी ग्राहकों को यह बताते हुए बेहद उत्साहित हैं कि 43 इंच Vu GloLED TV अब 27 नवंबर दोपहर 12 बजे से खरीदारी के लिए उपलब्ध होगी।

 

Vu GloLED TV के स्पेसिफिकेशन

Vu Glo LED TV सीरीज के साथ अल्ट्रा एचडी स्क्रीन है और बेस्ट पिक्चर क्वॉलिटी के लिए ‘Glo' पैनल दिया गया है। टीवी की ब्राइटनेस 400 निट्स है और इसमें 84W का साउंड आउटपुट मिलता है। सभी टीवी गूगल टीवी सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं। टीवी के साथ डुअल-कोर प्रोसेसर और डुअल-कोर GPU मिलता है, जो 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

Vu GloLED TV के साथ 94 परसेंट NTSC कलर गैमट और 60 फीसदी अधिक ब्राइटनेस मिलती है। टीवी के साथ स्लीक बॉडी डिजाइन और अलग से एडवांस क्रिकेट मोड भी दिया गया है। टीवी में डॉल्बी एटमोस और HDR10 हाई डायनेमिक फॉर्मेट का सपोर्ट है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XigQr79

PLAYFIT ने लॉन्च की ये खास स्मार्टवॉच, पानी भी नहीं होगी खराब! जानिए कीमत

बजट सेगमेंट में PLAYFIT ने अपनी नई स्मार्टवॉच PLAYFIT SLIM2C को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। PLAYFIT SLIM2C को शैंपेन और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इस नई स्मार्टवॉच ने कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें मार्बल स्टाइल डिजाइन मिलता है। PLAYFIT SLIM2C की बिक्री शुरू हो गई है। PLAYFIT SLIM2C को इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। आइये जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे। यदि आपका बजट 4000 से कम है और आप एक नई Watch खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

 

फीचर्स

PLAYFIT SLIM2C में 1.3 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसके अलावा इस पर 2.5D ग्लास की प्रोटेक्शन है। इसका डिजाइन काफी अच्छा नज़र आता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मिलता है। इसके अलावा इसमें दी गई बैटरी को लेकर 5 दिनों के बैकअप का दावा है।

यह भी पढ़ें: Sony ने पेश किये बेहद छोटे और हल्के नए Earbuds, कॉलिंग के दौरान बाहर का शोर नहीं करेगा परेशान

समय दिखाने के अलावा यह नई स्मार्टवॉच ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर, पैडोमीटर, सेडेंटरी अलर्ट और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स के साथ भी आती है। इतना ही नहीं अपने फोन से इसे कनेक्ट करने पर फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन भी वॉच पर मिलेंगे। कॉलिंग और मैसेजिंग के साथ वाइब्रेशन अलर्ट मिलेगा। वॉच को PLAYFIT एप के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SZF39Lv

Sony ने पेश किये बेहद छोटे और हल्के नए Earbuds, कॉलिंग के दौरान बाहर का शोर नहीं करेगा परेशान

म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखते हुए Sony ने भारत में अपने नए WF-LS900N Earbuds को लॉन्च किये हैं। ये earbuds नॉइज़ कैंसलेशन से लैस हैं। इतना ही नहीं इसमें सेंसिंग टेक्नोलॉजी और हाई रिसोल्यूशन ऑडियो का भी फीचर दिया गया है। ये कंपनी के काफी हलके और छोटे earbuds हैं। इनका वजन लगभग 4.8 ग्राम है। इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आप इसे आसानी अपने कानों में फिट कर सकते हैं। इसमें Never off का एक खास फीचर भी दिया गया है जो इसे लगाने पर आवश्यकता पड़ने पर नॉइज़ कैंसलेशन या एमबियेंट साउंड मोड के बीच ऑटोमैटिकली स्विच हो जाता है।

म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखते हुए Sony ने भारत में अपने नए WF-LS900N Earbuds को लॉन्च किये हैं। ये earbuds नॉइज़ कैंसलेशन से लैस हैं। इतना ही नहीं इसमें सेंसिंग टेक्नोलॉजी और हाई रिसोल्यूशन ऑडियो का भी फीचर दिया गया है। ये कंपनी के काफी हलके और छोटे earbuds हैं। इनका वजन लगभग 4.8 ग्राम है। इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आप इसे आसानी अपने कानों में फिट कर सकते हैं। इसमें Never off का एक खास फीचर भी दिया गया है जो इसे लगाने पर आवश्यकता पड़ने पर नॉइज़ कैंसलेशन या एमबियेंट साउंड मोड के बीच ऑटोमैटिकली स्विच हो जाता है।

कीमत और उपलब्धता

बात कीमत की करें तो Sony WF-LS900N earbuds की कीमत 16,990 रुपये है। लांचिंग ऑफर के तहत इस पर 3,000 रुपये का कैशबैक भी दिया रहा है जिसके बाद बड्स की कीमत 13,990 रुपये हो जाती है। लेकिन यह ऑफर 30 नवंबर तक जारी रहेगा। इन्हें आप Sony Center, ई-कॉमर्स स्टोर पर 25 नवंबर 2022 से उपलब्ध हो जायेंगे। यह भी पढ़ें: एडवांस्ड फीचर्स के साथ आती है Apple Watch SE 2nd Gen, जानिए कीमत और फीचर्स

फीचर्स

इनमें नॉइज़ कैंसलेशन के साथ हाई रिसोल्यूशन ऑडियो का भी फीचर दिया है। Sony WF-LS900N earbuds में 5mm ड्राइवर यूनिट लगाई गई है जिनकी मदद से छोटे ईयरबड्स होने के बावजूद भी साफ़, स्पष्ट और जबरदस्त बास के साथ साउंड मिलेगी। लेकिन हमारे हिसाब से इसमें आपको बास इफ़ेक्ट शायद ही आपको मिलेगा। इसमें लगी बैटरी 20 घंटे तक बैकअप देगी।5 मिनट के फ़ास्ट चार्ज से 60 मिनट तक का प्लेबैक मिल जाता है। इसके अलावा बड्स में स्पीक-टू-चैट फीचर भी मौजूद है जिसके सहयोग से जब आप किसी से बात करेंगे तो आपका संगीत अपने आप रुक जाएगा।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0kui9IK

21 नवंबर 2022

DSLR कैमरे को टक्कर दे सकता है नया Vivo X90 स्मार्टफोन! टीजर हुआ जारी

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X90 का आधिकारिक तौर पर टीजर जारी किया है। इस नए डिवाइस को लेकर लगातार बाजार में खबरें सामने आ रही हैं। 22 नवंबर को चीन में इसे लॉन्च किया जायेगा। Vivo X90 टीजर के अनुसार नए Vivo X90 के साथ 120W की फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। खास बात ये भी है इस फोन को दो डिस्प्ले पैनल में पेश किया जाएगा जिनमें से एक BOE Q9 और दूसरा Samsung E6 पैनल होगा। Vivo X90 की लॉन्चिंग 22 नवंबर को चीन में होने वाली है।

Vivo X90 के फीचर्स

नए Vivo X90 का डिजाइन और इसके फीचर्स खास होने वाले हैं साथ ही कैमरे पर इस बार भी पूरा फोकस किया जाएगा। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। अन्य दो लेंस 12-12 मेगापिक्सल के होंगे। कहा जा रहा है कि Vivo X90 के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। माना जा रहा है कि नया फोन DSLR को भी कड़ी टक्कर दे सकता है।

परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 9200 प्रोसेसर होगा। इसमें 4,810mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 120W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। नए Vivo X90 में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका रिजॉल्यूशन 1260x2800 पिक्सल होगा। डिस्प्ले के साथ आई प्रोटेक्शन भी मिलेगी। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M13 5G: हैवी बैटरी के साथ आता है यह सस्ता 5G स्मार्टफोन! खरीदने से पहले जानिये इसके टॉप फीचर्स

 

लीक्स की मानें तो Vivo X90 Series को 50 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है। कैमरे के साथ Vivo V2 इमेज सिग्नल प्रोसेसर का भी सपोर्ट होगा। इस सीरीज डिजाइन ही इसका सबसे आकर्षक का केंद्र रहेगा। इस सीरीज में Vivo X90 Pro Plus और X90 Pro को भी लाया जायेगा ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/k8Rezw4

Samsung Galaxy M13 5G: हैवी बैटरी के साथ आता है यह सस्ता 5G स्मार्टफोन! खरीदने से पहले जानिये इसके टॉप फीचर्स

 

आजकल भारत में 5G स्मार्टफोन किफायती तो आ गये हैं लेकिन क्वालिटी के मामले में कहीं न कहीं निराश भी करते हैं। देश में 5G सर्विस अब धीरे-धीरे यूजर्स तक पहुंच रही है। ऐसे में अब हर कोई 5G से लैस स्मार्टफोन तो जरूर इस्तेमाल करना चाहेगा लेकिन जब बात एक किफायती और हाई क्वालिटी फोन की जाए तो Galaxy M13 5G एक अच्छा और किफायती ऑप्शन है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर इसे फीचर्स तक के बारे में, साथ ही हम आपको यह भी बतायेंगे कि इस फोन को क्यों खरीदना बेहतर चॉइस बन सकता है।

 

डिजाइन और डिस्प्ले

Galaxy M13 5G का डिजाइन सिंपल। साइज़ में यह कॉम्पैक्ट है और इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके रियर में LED फ़्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है। नीचे की ओर टाईप-सी पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल और हेडफोन जैक है। लेफ्ट में सिम कार्ड ट्रे और राइट में पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 है। फोन का डिस्प्ले ठीक है लेकिन कलर्स बहुत ज्यादा चटक नहीं है।

डिजाइन और डिस्प्ले

Galaxy M13 5G का डिजाइन सिंपल। साइज़ में यह कॉम्पैक्ट है और इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके रियर में LED फ़्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है। नीचे की ओर टाईप-सी पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल और हेडफोन जैक है। लेफ्ट में सिम कार्ड ट्रे और राइट में पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 है। फोन का डिस्प्ले ठीक है लेकिन कलर्स बहुत ज्यादा चटक नहीं है।

कैमरा सेटअप

Galaxy M13 5G में सैमसंग के इस बजट फोन में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। यह कैमरा सेटअप ठीक है लेकिन आप बहुत अच्छे रिजल्ट की उम्मीद न करें, रात में फोटो और वीडियो क्वालिटी ठीक-ठाक रहती है, लेकिन दिन में आपको अच्छे रिजल्ट मिलते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जोकि औसत है।

 

प्रोसेसर और परफॉरमेंस

Galaxy M13 5G फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर दिया है और यह 6GB और 12GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ One UI 4.1 पर बेस्ड है। फोन में ऑटो डाटा स्विच फीचर भी मिलता है जो कि सैमसंग का खास फीचर है। इस फ़ोन में ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 GPU मिलता है। फोन में दिया गया यह प्रोसेसर मिडरेंज का एक फास्ट 5G प्रोसेसर है। इस फोन की क्लॉक स्पीड 2.2GHz तक है। यह एक 7nm प्रोसेस पर बना प्रोसेसर है। डेली यूज़ के लिए यह एक यह एक अच्छा फोन है,मल्टीटास्किंग के लिए यह एक अच्छा फोन है। हैवी यूज़ पर यह हैंग नहीं होता।

Galaxy M13 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 15W की चार्जिंग है। फोन का वजन 195 ग्राम है। इस फोन को फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे लगते हैं। फुल चार्ज के बाद यह फोन एक दिन आराम से चल जाता है। कम बजट में यह एक अच्छा 5G है जोकि डेली यूज़ के हिसाब से अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

कीमत और वेरिएंट

 

Samsung Galaxy M13 5G

4GB+64GB: 11,999

Samsung Galaxy M13 5G

6GB+128GB: 13,999

Galaxy M13 5G क्यों खरीदें

इस फोन में आपको बेहतर क्वालिटी मिलती है, यह हैंडी है इसलिए आप इसे आसानी से यूज़ कर सकते हैं। इसमें जो फीचर्स दिए हैं वो डेली यूज़ के हिसाब से सही साबित हो सकते हैं। फिलहाल मौजूदा स्मार्टफोन की तुलना में यह एक वैल्यू फॉर मनी मॉडल साबित होता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7b6jkVP

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: ग्रुप A के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: मेडिकल विभाग में नौकरी की तैयार कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर ने रोजगार समाचार (19 नवंबर से 25 नवंबर 2022) में ग्रुप ए फैकल्टी के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यह एक रोलिंग विज्ञापन है और एम्प्लॉयमेंट न्यूज/रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से एक वर्ष के लिए वैध रहेगा। कट ऑफ तिथियां और इस भर्ती से संबंधित अन्य प्रासंगिक जानकारी केवल एम्स, भुवनेश्वर आधिकारिक वेबसाइट पर सूचित की जाएगी।

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: अधिसूचना विवरण


एम्स/बीबीएसआर/आरईसीटी./एफएसी। आरईसीटी./2022/941/4643

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल


प्रोफेसर के लिए : 29 पद
एडिशनल प्रोफेसर के लिए : 05 पद
एसोसिएट प्रोफेसर के लिए : 08 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए : 25 पद
कुल पदों की संख्या : 67 पद

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पात्रता मानदंड/शैक्षिक योग्यता/अनुभव/आयु सीमा और अन्य के लिए विवरण अधिसूचना लिंक देखें।

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: कैसे डाउनलोड करें अधिसूचना


— सबसे पहले एम्स भुवनेश्वर की आधिकारिक वेबसाइट-aiimsbhubaneswar.nic.in/ पर जाएं।
— होम पेज पर उपलब्ध व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाएं।
— इसके बाद 4643-पूर्ण विज्ञापन- सीधी भर्ती आधार -2022 पर एम्स भुवनेश्वर के विभिन्न विभागों में फैकल्टी पोस्ट (ग्रुप 'ए') लिंक पर क्लिक करें।
— अब आपको अपनी स्क्रीन पर एम्स भुवनेश्वर ग्रुप ए भर्ती 2022 का पीडीएफ मिलेगा।
— अपने भविष्य के संदर्भ के लिए एम्स भुवनेश्वर ग्रुप ए भर्ती 2022 की कॉपी डाउनलोड कर सेव कर लें।

यह भी पढ़ें- SBI CBO Admit Card 2022 : एसबीआई ने जारी किया CBO एडमिट कार्ड, 4 दिसंबर को होगी परीक्षा, जानिए एग्जाम पैटर्न

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन


यह एक "रोलिंग विज्ञापन" है और इसका उपयोग वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in/ पर बाद में अधिसूचना जारी करके खाली पदों को भरने के लिए किया जाएगा। यह विज्ञापन प्रकाशन की तारीख से एक वर्ष के लिए वैध होगा। एम्प्लॉयमेंट न्यूज/रोजगार समाचार में विज्ञापन। रोजगार समाचार/रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से पहली कट-ऑफ 30 दिन होगी।

यह भी पढ़ें- CISF Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bu1skY3

20 नवंबर 2022

SBI CBO Admit Card 2022 : एसबीआई ने जारी किया CBO एडमिट कार्ड, 4 दिसंबर को होगी परीक्षा, जानिए एग्जाम पैटर्न

SBI CBO Admit Card 2022 : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पद के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों इसके लिए आवेदन किया है, वे सभी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी। एसबीआई सीबीओ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर से 7 नवंबर तक आमंत्रित किए गए थे।

4 दिसंबर को ऑनलाइन मोड में होगी परीक्षा


सर्कल आधारित अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा देश भर में 04 दिसंबर, 2022 (रविवार) को अपनी विभिन्न शाखाओं के तहत 1422 व्यक्तियों के चयन के लिए आयोजित की जाएगी। सीबीओ भर्ती परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी।

SBI CBO Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


— सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
— होम पेज पर करियर पर क्लिक करें और लेटेस्ट अनाउंसमेंट में एसबीआई सीबीओ कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें।
— अब आपके सामने एसबीआई सीबीओ का एडमिट कार्ड नजर आएगा।
— परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें- CISF Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

परीक्षा का पैटर्न


जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा में 120 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न और 50 अंकों के डिस्क्रिप्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। SBI CBO ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें इंग्लिश लैग्वेंज, बैंकिंग नॉलेज, जनरल अवेयरनेस/इकोनोमिक्स एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूट पर प्रश्न शामिल हैं। डिस्क्रिप्टिव टाइप की परीक्षा 30 मिनट की होगी। यह कुल 50 अंकों के दो प्रश्नों के साथ इंग्लिश लैग्वेंज (लेटर राइटिंग और निबंध) की परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें- MAHAGENCO Recruitment 2022 : जूनियर इंजीनियर (JE) और सहायक अभियंता (AE) के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fEUBFH3

19 नवंबर 2022

Apple iPhone 14 खरीदने से पहले जानिये इसके ये टॉप फीचर्स, कीमत 79,900 रुपये से शुरू

Apple का iPhone 14 इस समय काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है। हाल ही में इस फोन को लॉन्च किया गया है। डिजाइन से लेकर इसमें बेहतरीन कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इतना ही नहीं इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स भी हैं जोकि इसे अपने सेगमेंट का एक अच्छा डिवाइस भी बनाते हैं। अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको इस फोन के कुछ ख़ास फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती हैं। इस फोन की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है।

 

 

डिजाइन और डिस्प्ले

iPhone 14 Pro का डिजाइन में थोड़ा बहुत ही बदलाव देखने को मिलता है लेकिन यह अब और भी अच्छा नज़र आता है। एपल की बिल्ड क्वॉलिटी पर आप भरोसा कर ही सकते हैं। iPhone 14 में 6.1 इंच की, डिस्प्ले का पैनल सुपर रेटिना XDR OLED है। iphone 14 की डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2000 निट्स है। इस फोन पर फोटो,वीडियो और गेम्स खेलने में मज़ा आएगा।

फोटोग्राफी के लिए है बेस्ट

iPhone 14 के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, लेकिन पहले के मुकाबले फास्टर अपर्चर मिलेगा। लो लाइट में पहले के मुकाबले 49 फीसदी बेहतर फोटो क्लिक होगी। कैमरे की डिजाइन को लेकर भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। अगर आप फोटोग्राफी और वीडियो मेकिंग करना पसंद करते हैं तो यह फोन आपको निराश नहीं करेगा। आप इस फोन से मूवी शूट कर सकते हैं। वीडियोग्राफी के लिए खासतौर पर एक्शन मोड मिलता है जो कि काफी काम का है और इस मोड में शानदार स्टेबलाइजेशन भी मिलता है।

 

प्रोसेसर और परफॉरमेंस

iPhone 14 भी A15 बायोनिक चिपसेट मिलता है। iPhone 14 के साथ iOS 16 मिलता है जिसके साथ कई नए फीचर्स और वॉलपेपर मिलते हैं। फोन की परफॉरमेंस बिलकुल भी निराश होने का मौका नहीं देती और यह हर समय स्मूथ हैं, ऐसा कंपनी का दावा है। परफॉरमेंस के लिहाज से अपनी सेगमेंट में iPhone 14 वाकई एक फास्ट फोन है।

 

बैटरी लाइफ

iPhone 14 की बैटरी को लेकर दावा है कि फुल चार्ज में इस पर 20 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं। रिपोर्ट्स मुताबिक यह फोन एक दिन आराम से निकाल देता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4YSiO8V

गेमिंग से लेकर एडिटिंग के लिए ये हैं हाई परफॉरमेंस लैपटॉप, जानिए कीमत और फीचर्स

 

Best Laptop under 60000: आजकल हाई परफॉरमेंस लैपटॉप लैपटॉप भी किफायती दाम में आने लगे हैं। अब ऐसे में ऑप्शन तो काफी हैं लेकिन कौन सा लैपटॉप ज्यादा बेहतर है और जिसे पर इन्वेस्ट करना सही रहेगा? यह सवाल अक्सर डिमांड में घूमता रहता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में आपको लैपटॉप के कई मॉडल आपके बजट के हिसाब से मिल जायेंगे। अगर आप भी एक ऐसा ही लैपटॉप खरीदने का मन बना रहे हैं जिसमें बढ़िया परफॉरमेंस के साथ लम्बी बैटरी लाइफ मिले तो हम आपको 5 ऐसे लैपटॉप की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके काम को इजी कर देंगे।

 

HP 14 Ryzen 3 (कीमत: 42,490 रुपये है)

यह एक 14 इंच का लैपटॉप है जोकि फुल एचडी IPS पैनल के साथ आता है। इस लैपटॉप की कीमत 42,490 रुपये है।डेली यूज़ के लिए यह बढ़िया लैपटॉप साबित हो सकता है। इस लैपटॉप में AMD Ryzen 3 SoC प्रोसेसर दिया है और यह 8GB RAM और 512GB SSD से लैस है। इसमें 3 USB पोर्ट्स दिए हैं। इसमें ब्लूटूथ और Wi-Fi की सुविधा मितली है। यह विंडो 11 बेस्ड है।


Lenovo IdeaPad 3 14ITL6 (कीमत: 44,990रुपये है)

लेनोवो के इस लैपटॉप की कीमत 44,990 रुपये है। यह 14 इंच के IPS डिस्प्ले से लैस है। इसमें 11th-gen Intel Core i3 प्रोसेसर दिया है। यह लैपटॉप 8GB RAM और 512GB SSD से लैस है। इसमें USB पोर्ट्स, HDMI, कार्ड रीडर, Wi-Fi और ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है।

 

 

Acer Aspire 5 (कीमत: 54,994 रुपये है)

Acer Aspire 5 की कीमत 54,994 रुपये है । यह मॉडल 14 इंच के IPS फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है । इसमें 11th-Gen Intel Core i5 प्रोसेसर दिया है। यह 8GB RAM और 512GB SSD से लैस है। इसमें USB पोर्ट्स, HDMI, कार्ड रीडर, Wi-Fi और ब्लूटूथ और फोर सेल बैटरी दी गई है।


HP Victus (कीमत:62,990 रुपये)

यह लैपटॉप 16.1 इंच के डिस्प्ले से लैस है। इस लैपटॉप की कीमत 62,990 रुपये है। इसमें AMD Ryzen 5 प्रोसेसर से लैस है । यह लैपटॉप 8GB RAM और 512GB SSD से लैस है। इसमें Wi-Fi, Type-C, ब्लूटूथ , HDMI, कार्ड रीडर और HD webcam से लैस है।

यह भी पढ़ें: एक नया Laptop खरीदते समय इन 5 जरूरी बातों का हमेशा रखें ध्यान, बेस्ट डील का भी मिलेगा फायदा

 

Dell 15 Inspiron 3511 (कीमत: 45,990 रुपये)

इस लैपटॉप की कीमत45,990 रुपये है। यह 15.6 इंच के IPS डिस्प्ले से लैस है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Intel Core i3-1115G4 प्रोसेसर दिया है जोकि 4GB DDR4 RAM और 1TB HDD से लैस है। इसमें 3 USB पोर्ट्स दिए हैं और HDMI पोर्ट दिया है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DV04oWI

किफायती QLED TV से बदलेगा टीवी देखने का अंदाज! अगले साल आयेंगे कई नए मॉडल

 

QLED TV: भारत में जबसे टीवी किफायती दामों में आने लगे हैं तब से यह मार्किट और भी बड़ा हो चला है। अब बड़े साइज़ के स्मार्टटीवी काफी कम दामों में मिल रहे हैं और ऐसा नहीं कि इनकी क्वालिटी में कोई कमी हो। Thomson, Kodak और Blaupunkt जैसे ब्रांड्स इन बात के सबूत हैं, इन ब्रांड्स के टीवी आपको कम कीमत में मिल जायेंगे। Blaupunkt TV ने इस फेस्टिव सीजन में 75% की ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी अगले 4 सालों में 5% से ज्यादा की हिस्सेदारी हासिल कर सकती है। Blaupunkt TV के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह के मुताबिक कंपनी अगले साल 40% ग्रोथ की उम्मीद कर रही है और कई नए मॉडल लॉन्च किये जायेंगे।

 

अब जमाना QLED टीवी का है, जोकि LED टीवी से एक कदम आगे है। Blaupunkt ने हल ही में किफायती दाम में नए मॉडल पेश किये हैं और अगले साल तक कंपनी की तरफ से 15 और नए मॉडल पेश किये जायेंगे । LED टीवी की तुलना में QLED टीवी काफी बेहतर पिक्चर क्वालिटी देते हैं और आपके टीवी देखने का एक्सपीरियंस बेहतर करते है । इस समय मार्किट में 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के टीवी का मार्केट तेजी से रफ़्तार पकड़ रहा है। एक्सपर्ट की माने तो आने वाले समय में ज़माना QLED टीवी का ही होगा। बढ़िया वीडियो क्वालिटी के साथ दमदार साउंड भी मिलता है।

क्या है QLED

QLED TV एक proprietary panel technology होती है जिसे Samsung ने developed किया है ।  इसमें एक metallic quantum dot filter के इस्तमाल होने से, QLED panels color और contrast को enhance कर देता है, जिससे की इसकी HDR और 4K images की capability भी बढ़ जाती है।

Blaupunkt TV किसी भी चीनी स्मार्टफोन प्लेयर से पहले QLED Google टीवी लॉन्च किये हैं। बेहतर वीडियो क्वालिटी के साथ 60 वॉट साउंड आउटपुट है बेहतर चॉइस है।आजकल स्मार्ट टीवी को आप अपने फोन से भी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही डॉल्बी एटम, डॉल्बी विजन और एचआरडी 10 जैसे फीचर्स भी खास माने जाते हैं। लॉकडाउन में भी टीवी की बिक्री भी खूब हुई है। आज के दौर में लोग कम बजट में अपने घर में एक बिग साइज़ टीवी लगाकर सिनेमाहाल का मज़ा ले सकते हैं ।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pb1WIiw

CISF Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

CISF Recruitment 2022: भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने बंपर पदों पर नौकरी निकाली है। गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल / ट्रेड्समैन के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर, 2022 से शुरू होने जा रही है।

787 पदों पर होगी भर्ती


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़े लें। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 787 पदों को भरा जाएगा। फिजिकल टेस्ट यानी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा।

CISF Recruitment 2022 : महत्वपूर्ण तिथियां


आवेदन करने की शुरुआत तिथि : 21 नवंबर, 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 दिसंबर, 2022

CISF Recruitment 2022 : वैकेंसी डिटेल


कुल पदों की संख्या- 787 पद

CISF Recruitment 2022 : योग्यता मानदंड


उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही स्किल्ड ट्रेडों (नाई, मेकर/मोची, दर्जी, रसोइया, मेसन, माली, पेंटर, प्लंबर, वॉशर मैन और वेल्डर) का भी ज्ञान या ITI पास होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- ITBP Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल/हेड कॉन्स्टेबल की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

CISF Recruitment 2022 : आयु सीमा


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए।

CISF Recruitment 2022 : आवेदन शुल्क


यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस – 100/- रुपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व – कोई शुल्क नहीं

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022: 689 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

CISF Recruitment 2022 : वेतनमान


इन पदों के लिए चयनित होने के बाद पे लेवल-3 (21,700-69,100 रुपये) के तहत सैलरी मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OrUuV51

एक नया Laptop खरीदते समय इन 5 जरूरी बातों का हमेशा रखें ध्यान, बेस्ट डील का भी मिलेगा फायदा

Laptop Buying Tips: आजकल लैपटॉप चुनना थोड़ा सा मुश्किल हो गया है, दरअसल बाजार में कई अच्छे ऑप्शन जरूर हैं लेकिन फिर से एक सही मशीन का चुन पाना एक चुनौती भरा काम होता है। लेकिन अगर आपको पता हो कि लैपटॉप पर आपका काम क्या है और कितनी देर आपको उसे इस्तेमाल करना है तो फिर खरीदारी थोड़ी आसान हो जाती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे पॉइंट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनकी मदद से आप एक अच्छा लैपटॉप खरीद सकते हैं...

 

कीमत:

लैपटॉप खरीदते समय सबसे पहले आपको अपने बजट पर विचार करना चाहिए। आप कितना खर्च करने को तैयार हैं, इसके आधार पर आप या तो एक कुशल मशीन खरीद सकते हैं जो काम पूरा करती है। इतना ही नहीं लैपटॉप पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में भी आपको जरूर बात करनी चाहिए, जिसमें EMI ऑफर्स और कैशबैक भी शामिल होते हैं।

यह भी पढ़ें: Jio True 5G: Delhi-NCR में लॉन्च हुई जियो की 5G सर्विस, फ्री में मिलेगा सुपर हाई स्पीड इंटरनेट

साइज़ और डिस्प्ले

जब भी कोई नया लैपटॉप आप खरीदने जाते हैं तो उसके डिस्प्ले के बारे में भी जरूर सोचें क्योकि आपका ज्यादातर समय लैपटॉप पर ही बीतेगा। आजकल AMOLED डिस्प्ले वाले लैपटॉप भी खूब चलन में हैं जोकि काफी रिच कलर्स देते हैं। इतना ही नहीं आपके लैपटॉप की स्क्रीन एंटी ग्लेयर भी होनी चाहिए ताकि आपकी आंखों को कोई नुकसान न हो। नया लैपटॉप खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखें की आपके लैपटॉप का वजन कम हो ताकि इस्तेमाल के दौरान आपको उसे कैरी करे में कोई थकान न हो। आजकल स्लिम और कम वजन वाले लैपटॉप खूब चर्चा में हैं।

परफॉरमेंस

अगर आप एक बढ़िया परफॉरमेंस वाला लैपटॉप देख रहे हैं तो आपके लैपटॉप में कम से कम Intel Core i3 प्रोसेसर और 6GB रैम तो जरूर होनी चाहिए। इसे आपका लैपटॉप स्मूथ चलेगा और हैंग नही होगा। आप 8GB रैम वाले मॉडल को भी चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: POCO C50: इसी महीने आ रहा है पोको का सस्ता स्मार्टफोन, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

स्टोरेज और बैटरी लाइफ

अब ज़माना SSD का आ गया है, इसमें डाटा तेजी से ट्रांसफर तो होगा ही साथ ही, लैपटॉप की परफॉरमेंस स्लो नही होती और आप तेजी से अपना काम निपटा सकतें हैं। SSD की मदद से लैपटॉप को बूटिंग में समय नहीं लगता। जहां तक हो सके लैपटॉप में ज्यादा cell वाली बैटरी हो तो उसे ही कंसीडर करें ताकि आपको बेहतर बैटरी बैकअप मिले। कई बार ट्रेवल के दौरानबैटरी बैकअप की ज्यादा जरूरत पड़ती है।

 

कनेक्टिविटी

आपके लैपटॉप में कनेक्टिविटी पोर्ट्स ज्यादा हो तो बेहतर है , साथ ही यह भी देखने की आपका लैपटॉप पावरबैंक से भी चार्ज हो सकता है क्या ? अगर ये खूबी आपको मिलेगी तो आपको इस्तेमाल के दौरान दिक्कत नहीं होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Obgwa6o

18 नवंबर 2022

POCO C50: इसी महीने आ रहा है पोको का सस्ता स्मार्टफोन, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

 

POCO C50: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO अपनी C-सीरीज में अब एक और नया किफायती स्मार्टफोन POCO C50 को लॉन्च करने जा रही है, इस बात का खुलासा कंपनी ने खुद ही किया है। बजट सेगमेंट में आने वाले इस के डिजाइन से लेकर कैमरे तक पर पूरा फोकस किया जाएगा। इतना ही नहीं इसमें बड़ी बैटरी भी मिल सकती है जोकि पूरा दिन आपका साथ देगी। आइये जानते हैं इस नए फोन से जुड़े कुछ जरूरी और अहम् फीचर्स और साथ ही जानते हैं कितनी हो सकती है इस फोन की कीमत ।

कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत?

Poco ने बताया कि उसका यह नया फोन भारत में नवंबर के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया। जहां तक बात कीमत की करें तो ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को 15,000 रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है।

मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक नए POCO C50 में MediaTek Helio G85 चिपसेट दी जा सकती है। इस फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जबकि सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में 5000mah से लेकर 6000 mAh तक की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह एक बजट फोन के रूप में आएगा जोकि डेली यूज़ के लिए अच्छा साबित हो सकता है। लेकिन अब देखना होगा इस फोन को किस कीमत में उतारा जायेगा।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IOpL81u

Jio True 5G: Delhi-NCR में लॉन्च हुई जियो की 5G सर्विस, फ्री में मिलेगा सुपर हाई स्पीड इंटरनेट

 

Jio True 5G: रिलायंस ने अपनी Jio True 5G सर्विस को अब Delhi-NCRमें भी लॉन्च हो गई है। कंपनी के अनुसार दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और दिल्ली-एनसीआर में Jio True-5G सर्विस देने वाला अकेला ऑपरेटर बन गया है। Delhi-NCR के अलावा Jio True-5G सर्विस को मुंबई, बेंगलुरु, कोलकत्ता, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद और नाथद्वारा में रिलायंस जियो अपनी सर्विस शुरू कर चुका है। कंपनी की माने तो उसके नेटवर्क सिग्नल दिल्ली-एनसीआर के सभी अहम् इलाकों में मिलने लगेंगे। अधिकांश आवासीय क्षेत्रों, अस्पतालों, स्कूल, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, सरकारी इमारतों, मॉल, प्रमुख बाजारों, टेक पार्क और मेट्रो स्टेशनों पर Jio True 5G नेटवर्क उपलब्ध होगा।


रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में लाखो जियो यूजर्स पहले ही Jio True 55 सर्विस यूज़ कर रहे हैं। खास बात यह है कि Jio True 5G सर्विस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने जियो वेलकम ऑफर का इनवाइट भी शुरू कर दिया है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डाटा और 1GBPS तक की स्पीड मिलेगी। कंपनी के मुताबिक Jio अपनी True 5G सर्विस को तेजी से आगे बाधा रहा है और इस क्षेत्र में के एक बड़े हिस्से में इसे पहले ही रोल आउट किया जा चुका है।


5G सर्विस 4G की तुलना में काफी फ़ास्ट और सहज होगी और और इन्टरनेट से जुड़े कई काम आसानी से पूरे होंगे। 5G टेक्नोलॉजी के आने से ड्राइवरलेस गाड़ियां, हेल्थकेयर, वर्चुअल रियल्टी, क्लाउड गेमिंग के लिए भी नए रास्ते खुलेंगे। हेल्थकेयर सेक्टर की बात करें तो डॉक्टर अपने स्थान से ही रोगियों से सीधा जुड़ सकेंगे, साथ ही डॉक्टर सर्जनों को दूरस्थ सर्जरी करने में भी सक्षम बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: LG से लेकर Voltas के Split AC मिल रहे हैं आधी कीमत पर! Amazon और Flipkart पर लगी है सेल

सुपर स्पीड से चलेगा इंटरनेट

5G की स्पीड की बात करें तो महज 3मिनट में 4GB की 4K वीडियो को आप आसानी से डाउनलोड कर पायेंगे। यानी आप Mbps से Gbps की दुनिया में प्रवेश करने जा रहे हैं। डेटा ट्रांसफर करने की स्पीड भी कई गुना बढ़ जाएगी। 4G की तुलना में अगर समझे तो 10 से 100 गुना तेज। आप वह हर काम 5G टेक्नोलॉजी के जरिए कर पाएंगे जो 4G में नहीं कर पाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PGc43g7

MAHAGENCO Recruitment 2022 : जूनियर इंजीनियर (JE) और सहायक अभियंता (AE) के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

MAHAGENCO Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (MAHAGENCO) कंपनी में 600 से पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। जारी अधिसूचना के अनुसार, खाली पदों के लिए जूनियर इंजीनियर (JE) और सहायक अभियंता (AE) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। फ्रेशर उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इस भर्ती के तहत 661 खाली पद भरे जाएंगे। उपरोक्त पदों में से 339 पद जेई पदों के लिए और 322 पद एई के लिए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahagenco.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।

MAHAGENCO Recruitment 2022 : महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 17 नवंबर, 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 17 दिसंबर, 2022

MAHAGENCO Recruitment 2022 : वैकेंसी डिटेल


सहायक अभियंता (AE)
विद्युतीय के लिए : 122 पद
यांत्रिक के लिए : 122 पद
उपकरण के लिए : 61 पद
महाजेनको कर्मचारी : 34 पद
कुल पोस्ट : 339 पद


जूनियर इंजीनियर (JE)
विद्युतीय के लिए : 116 पद
यांत्रिक के लिए : 116 पद
उपकरण के लिए : 48 पद
महाजेनको कर्मचारी : 32 पद
कुल पोस्ट : 322 पद

MAHAGENCO Recruitment 2022 : शैक्षिक योग्यता


सहायक अभियंता (AE)
मैकेनिकल स्ट्रीम: मैकेनिकल इंजीनियरिंग / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग / इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग / प्रोडक्शन इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग / थर्मल इंजीनियरिंग / मैकेनिकल एंड ऑटोमेशन में स्नातक की डिग्री।
इलेक्ट्रिकल स्ट्रीम: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / कंट्रोल इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रूमेंटेशन / पावर सिस्टम और हाई वोल्टेज इंजीनियरिंग / में स्नातक की डिग्री। पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / पावर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल एंड पावर इंजीनियरिंग।
इंस्ट्रूमेंटेशन स्ट्रीम: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / इंस्ट्रूमेंटेशन ऑफ कंट्रोल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री।

जूनियर इंजीनियर (JE)
मैकेनिकल स्ट्रीम: मैकेनिकल में डिप्लोमा।
इलेक्ट्रिकल स्ट्रीम: इलेक्ट्रिकल / पावर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और पावर में डिप्लोमा
इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी।
इंस्ट्रुमेंटेशन स्ट्रीम: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंस्ट्रुमेंटेशन इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में डिप्लोमा।

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022: 689 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

MAHAGENCO Recruitment 2022 : आयु सीमा


जारी अधिसूचना के अनुसार आवदेन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 38 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

MAHAGENCO Recruitment 2022 : वेतनमान


प्रशिक्षण अवधि के दौरान : 22,000/- रुपये प्रति माह
प्रशिक्षण अवधि के दौरान : 18,000/- रुपये प्रति माह

यह भी पढ़ें- ITBP Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल/हेड कॉन्स्टेबल की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

MAHAGENCO Recruitment 2022 : ऐसे करें आवेदन


— सबसे पहले आधिकरिक वेबसाइट mahagenco.in पर जाएं।
— होमपेज पर अधिसूचना का चयन करें और ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें।
— आवेदन रजिस्टर करने के लिए, नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें।
— ऑनलाइन आवेदन में भरे गए विवरण को भरें और सत्यापित करें।
— इसके बाद यह सुनिश्चित करना कि आपके द्वारा भरा गया फोटोग्राफ, हस्ताक्षर अपलोड किया गया है और अन्य विवरण सही हैं।
— अब 'भुगतान' टैब पर क्लिक करें और भुगतान के लिए आगे बढ़ें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख ले।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FQXaD1u

17 नवंबर 2022

LG से लेकर Voltas के Split AC मिल रहे हैं आधी कीमत पर! Amazon और Flipkart पर लगी है सेल

AC At Half Price: मौसम धीरे-धीरे सर्दी की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में अब AC का मार्केट थोड़ा डाउन हो सकता है, ऐसे में कंपनियां अपने स्टॉक को क्लियर करने के लिए चुनिन्दा मॉडल्स पर काफी बेहतर डील और डिस्काउंट ऑफर करती हैं। नवंबर के इस महीने में LG से लेकर Voltas जैसी कंपनियों के स्प्लिट AC पर इस समय 50% से भी ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। तो अगर आप इस डील काफायदा उठाना चाहते हैं और एक नया AC इस महीने खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको Amazon और Flipkar पर उपलब्ध कुछ अच्छे डिस्काउंटेड मॉडल्स की जानकारी दे हे हैं....


आधी कीमत पर मिल रहे हैं Split AC

अमेजन इंडिया पर LG 1 टन 3 स्टार ड्यूल इन्वर्टर स्प्लिट एसी (PS-Q12YNXE1) आपको 55 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सिर्फ 34,490 रुपये में मिल जायेगा जबकि इसकी वास्तविक कीमत 75,990 रुपये है। यह फुल कॉपर से लैस है। यह मॉडल रिमोट कंट्रोल, धूल फ़िल्टर, एडजस्टेबल, ऑटो क्लीन, उच्च घनत्व फ़िल्टर, इन्वर्टर कंप्रेसर, एंटी-बैक्टीरियल फ़िल्टर और फास्ट कूलिंग फीचर्स से लैस है। यह इन्वर्टर कंप्रेसर वाला AC आपके 110 वर्ग फुट तक के कमरे के लिए फिट है।

कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल, PCB पर 5 साल और गैस चार्जिंग के साथ कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है। यह 4 वे एयर स्विंग, एंटी-वायरस प्रोटेक्शन के साथ HD फ़िल्टर के साथ आता है। यह मॉडल रिमोट के साथ आता है ।


इसके अलावा अमेजन और फ्लिप्कार्ट पर Whirlpool (मॉडल 2022) का 4 in कन्वर्टिबल Cooling 1.5 Ton 5 स्टार स्प्लिट Inverter AC आपको 50 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ सिर्फ 37,590 रुपये की कीमत में मिल रहा है,जबकि इस AC की वास्तविक कीमत 74,700 रुपये है। यह मॉडल 5050 W कूलिंग कैपेसिटी के साथ आता है। यह Copper वायर वाला मॉडल है जोकि लम्बी लाइफ के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: सबसे बड़े डिस्प्ले के साथ आई Fireboltt की सस्ती smartwatch, आपकी फिटनेस का रखेगी पूरा ध्यान

इसके अलावा Voltas का 1.5 Ton 4 Star Split Inverter AC (4503346-184V DAZR,)आपको फ्लिप्कार्ट पर बेस्ट प्राइस में मिल जाएगा। इसमॉडल की कीमत वैसे 69,990 रुपये है लेकिन 50% डिस्काउंट के बाद यह AC आपको4,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इस मॉडल को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rdkp52X

16 नवंबर 2022

Apple Watch फिर बनी Life Saver, कॉलिंग फीचर्स की मदद से ऐसे बची शख्स की जान

 

Apple Watch अपने फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की वजह से काफी पॉपुलर है। और आज के समय यह एक लाइफ सेवर की तरह काम कर रही है । कई बार आपके सुना और पढ़ा होगा कि Apple Watch ने समय रहते लोगों की जान बचाई है। जब इस तरह से खबरें सामने आती हैं तब इस बात का अहसास जरूर होता है कि टेक्नोलॉजी कितनी आगे निकल चुकी है और इसका सही इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद भी साबित हो सकता है।

Apple Watch से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। एक बार फिर Apple Watch ने एक शख्स की जान जान बचाई है लेकिन इस बार जो घटना हम आपको बताते ने जा रहे हैं वो वाकिया हैरान कर देने वाली है। दरअसल यह मामला महाराष्ट्र के रहने वाले स्मिथ मेहता (उम्र: 17 साल) जोकि इसी साल जुलाई में अपने दोस्तों के साथ ट्रैक पर गए थे और वहां उनके साथ एक ऐसा हादसा हो जाता है जहां उनकी जान पर बन आई थी।

 

स्मिथ मेहता से हमें बात कि और उन्होंने इस घटना को हमारे सामने व्यक्त किया। स्मिथ ने बाताया कि जब वो अपने दोस्तों के साथ ट्रैकिंग कर रहे थे तो अचानक उनका पैर गीली मिट्टी के होने की वजह से फिसल गया था, और वो करीब 180 फ़ीट नीचे जा गिरे। जिसमें उनके पैरों पर काफी गंभीर चोटें भी आई। नीचे गिरने के बाद उनके पास किसी से संपर्क करने का कोई साधन नहीं था। क्योंकि उनका बैग जिसमें उनका फ़ोन भी मौजूदा था वो उनके दोस्तों के पास था।

यह भी पढ़ें: Apple Watch Series 7: कॉलिंग से लेकर आपकी सेहत का रखती है पूरा ध्यान, खरीदने के ये हैं बड़े कारण

 

लेकीन स्मिथ ने बताया कि मुझे ध्यान आया कि मैंने Apple Watch 7 पहनी हुई है जिसमें Jio का ई-सिम थी और वहां नेटवर्क की भी कोई दिक्कत नहीं थी। Bluetooth calling की मदद से वो अपने पेरेंट्स से बात करने में कामयाब रहे। और जल्दी ही एक रेस्क्यू टीम उनके पास पहुंच गई। जिसकी वजह से मेरी जान बाख पाई, क्योंकि अगर और देर हो जाती और अँधेरे में वो जगह सुरक्षित भी नहीं थी। उन्होंने कहा अगर Apple Watch 7 नहीं होती तो शायद में बच नहीं पाता।

 

स्मिथ ने यह बताया बताया Apple Watch में ई-सिम फीचर सबसे खास है, अगर फोन घर पर रह जाए तो इस फीचर की मदद से वो अपने दोस्तों और फैमिली कनेक्ट रहते हैं और बात कर पाए हैं। और इसी फीचर की मदद से उनकी जान बची। Apple Watch में कई ऐसे फीचर्स हैं जोकि आपकी सेहत का पूरा ध्यान रखते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/v1ChyPN

ITBP Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल/हेड कॉन्स्टेबल की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ITBP Recruitment 2022 Job Notification: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका आया हैं। सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देख रहे युवा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में आवेदन कर सकते है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कांस्टेबल / हेड कांस्टेबल ग्रुप सी पदों के लिए रोजगार समाचार (12 नवंबर -18 नवंबर) 2022 में भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। पुरुष और महिला भारतीय नागरिक उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 नवंबर 2022 तक या उससे पहले recruitment.itbpolice.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

ITBP Recruitment 2022 : 293 पदों पर होगी भर्ती


जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के जरिए कुल 293 पद भरे जाएंगे। इसमें से 126 हेड कांस्टेबल (दूरसंचार) के लिए हैं और 167 कांस्टेबल (संचार) पदों के लिए हैं। कॉन्स्टेबल / हेड कांस्टेबल पदों के लिए अंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों को नए मैट्रिक्स में पे लेवल-4 हेड कांस्टेबल के लिए 25500-81100 रुपये (7वें सीपीसी के अनुसार) और पे मैट्रिक्स में लेवल-3 21700-69100 (7वें सीपीसी के अनुसार) रुपये मिलेंगे।

ITBP Recruitment 2022 : महत्वपूर्ण तिथि


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2022

ITBP Recruitment 2022 : वैकेंसी डिटेल


कुल पदों की संख्या : 293 पद
हेड कांस्टेबल : 126 पद
कांस्टेबल : 167 पद

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022: 689 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ITBP Recruitment 2022 शैक्षिक योग्यता


हेड कांस्टेबल : 10+2 फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में कुल 45% अंकों के साथ पास, या 10वीं पास के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल या कंप्यूटर में दो साल का इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सर्टिफिकेट या साइंस (पीसीएम) के साथ 10वीं पास के साथ संबंधित विषयों में 3 साल का डिप्लोमा।
कांस्टेबल : मैट्रिक पास। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कॉन्स्टेबल/हेड कॉन्स्टेबल ग्रुप सी पदों की शैक्षिक योग्यता के विवरण के लिए आधिकारिक अधिसूचना जरूर देख लें।

यह भी पढ़ें- Bank Recruitment 2022: पंजाब एंड सिंध बैंक में विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

ITBP Recruitment 2022 : नौकरी अधिसूचना कैसे डाउनलोड करें


— सबसे पहले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in/ पर जाएं।
— होम पेज पर ITBPF में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (दूरसंचार)-2022 के पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक नई विंडो में आईटीबीपी भर्ती 2022 नौकरी अधिसूचना मिलेगी।
— ITBP भर्ती 2022 नौकरी अधिसूचना डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1jIHTYE

15 नवंबर 2022

सबसे बड़े डिस्प्ले के साथ आई Fireboltt की सस्ती smartwatch, आपकी फिटनेस का रखेगी पूरा ध्यान

New SmartWatch: कम कीमत में Fire-Boltt ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Ring Plus को भारत में लॉन्च किया है, इसमें सबसे बड़ा 1.91 इंच का डिस्प्ले दिया है जोकि काफी इम्प्रेस करता है। यह स्क्वॉयर डायल के साथ आती है जिसका रिजॉल्यूशन 240X280 पिक्सल है, यह बेहतर है और धूप में भी इसे आसानी से रीड किया जा सकता है। यूजर्स के लिए इसमें 100+ स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे। Fire-Boltt Ring Plus की कीमत 2,499 रुपये है और इसकी बिक्री अमेजन के अलावा Fire-Boltt की साइट से हो रही है। आइये जानते हैं इसके प्रमुख फीचर्स के बारे में...

डिजाइन के मामले में Fire-Boltt Ring Plus smartwatch काफी सुन्दर नज़र आती है। फायर-बोल्ट रिंग प्लस स्मार्टवॉच 5 शानदार कलर वेरिएंट- ब्लैक, ब्लू, बेज, रेड और व्हाइट में चेंजेबल स्ट्रैप के साथ फुल मेटल बॉडी के साथ आती है। Fire-Boltt Ring Plus के साथ AI वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलेगा। इसमें क्विक एक्सेस फीचर की भी सुविधा मिलती है जिससे आप डायलपैड, कॉल हिस्ट्री, सिंक कॉन्टेक्ट आदि को तेजी से एक्सेस कर सकते हैं।

आपकी हेल्थ का ध्यान रखने के लिए इसमें SPO2 सेंसर मिलता है। इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग भी है। ख़ास बात यह है कि इसमें कॉलिंग फीचर है और इसके लिए इसमें माइक्रोफोन और इनबिल्ट स्पीकर दिया गया है। इस वॉच से आप फोन के कैमरे को भी ऑपरेट कर सकते हैं। फीचर्स के हिसाब से यह एक वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट तो जरूर है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JhYz1H2

पावरफुल प्रोसेसर और हैवी बैटरी के साथ 25000 रुपये से कम में खरीदें ये टॉप स्मार्टफोन, हैवी यूज़ में नहीं आएगी दिक्कत

भारत के कुछ शहरों में 5G सर्विस शुरू हो चुकी है, जिससे आपको बेहतर नेटवर्क के साथ-साथ फ़ास्ट इंटरनेट भी मिलेगा। आप भी अगर 5G सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं,लेकिन आपके स्मार्टफोन में यह सुविधा नहीं मिल रही है। उसके लिए आप नया 5G वाला स्मार्टफोन ख़रीद सकते हैं। हम आपको 25000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ शानदार स्मार्टफोन के ऑप्शंस बता रहें हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में -

 

Samsung Galaxy M53 5G

सैमसंग गैलेक्सी M53 5G इस बजट में एक शानदार ऑप्शन है। यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले और 120 Hz रिफ्रेश रेट से लैस मिलता है। इसमें Exynos 1280 प्रोसेसर,6GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम, 128GB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन भी मिल जाएगा। Samsung Galaxy M53 5G में क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 108 MP प्राइमरी रियर कैमरा, 8MP दूसरा, 2MP तीसरा और 2 MP का चौथा कैमरा मिल जाता है। सेल्फी के लिए आपको 32MP का कैमरा मिल जाएगा। यह फ़ोन 5000 mAh बैटरी के साथ आता है और इस स्मार्टफोन के 6GB वाले मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है।

Redmi K50i 5G

6.6 इंच की Full HD+ डिस्प्ले से लैस रेडमी K50i 5G भी आप देख सकते हैं। इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 8100 प्रोसेसर मिलता है और इसमें 5080 mAh की बैटरी लगी हुई मिल जाती है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है,जिसमें रियर कैमरा 64MP, दूसरा अल्ट्रा वाइड 8 MP और तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा मिल जाता है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिल जाता है। इस स्मार्टफोन के 6 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: भारत में नया सस्ता 5G स्मार्टफोन ला रही हैं Infinix, लॉन्च से पहले प्रोसेसर से लेकर कीमत हुई लीक

Vivo T1 Pro 5G

वीवो का T1 Pro 5G स्मार्टफोन भी एक शानदार मॉडल है,जिसमें Qualcomm Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर मिल जाता है। डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.44 इंच के Full HD+AMOLED डिस्प्ले से लैस मिल जाता है। इसके साथ ही आपको 4700 mAh की बैटरी मिलती है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है,जिसमें 64MP मेन रियर कैमरा, 8 MP दूसरा और 2 MP का तीसरा कैमरा मिलता है। फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल जाएगा। Vivo T1 Pro 5G के 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 23,999 रुपये और 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/KuBc7Sd

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...