22 नवंबर 2022

Sony ने पेश किये बेहद छोटे और हल्के नए Earbuds, कॉलिंग के दौरान बाहर का शोर नहीं करेगा परेशान

म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखते हुए Sony ने भारत में अपने नए WF-LS900N Earbuds को लॉन्च किये हैं। ये earbuds नॉइज़ कैंसलेशन से लैस हैं। इतना ही नहीं इसमें सेंसिंग टेक्नोलॉजी और हाई रिसोल्यूशन ऑडियो का भी फीचर दिया गया है। ये कंपनी के काफी हलके और छोटे earbuds हैं। इनका वजन लगभग 4.8 ग्राम है। इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आप इसे आसानी अपने कानों में फिट कर सकते हैं। इसमें Never off का एक खास फीचर भी दिया गया है जो इसे लगाने पर आवश्यकता पड़ने पर नॉइज़ कैंसलेशन या एमबियेंट साउंड मोड के बीच ऑटोमैटिकली स्विच हो जाता है।

म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखते हुए Sony ने भारत में अपने नए WF-LS900N Earbuds को लॉन्च किये हैं। ये earbuds नॉइज़ कैंसलेशन से लैस हैं। इतना ही नहीं इसमें सेंसिंग टेक्नोलॉजी और हाई रिसोल्यूशन ऑडियो का भी फीचर दिया गया है। ये कंपनी के काफी हलके और छोटे earbuds हैं। इनका वजन लगभग 4.8 ग्राम है। इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आप इसे आसानी अपने कानों में फिट कर सकते हैं। इसमें Never off का एक खास फीचर भी दिया गया है जो इसे लगाने पर आवश्यकता पड़ने पर नॉइज़ कैंसलेशन या एमबियेंट साउंड मोड के बीच ऑटोमैटिकली स्विच हो जाता है।

कीमत और उपलब्धता

बात कीमत की करें तो Sony WF-LS900N earbuds की कीमत 16,990 रुपये है। लांचिंग ऑफर के तहत इस पर 3,000 रुपये का कैशबैक भी दिया रहा है जिसके बाद बड्स की कीमत 13,990 रुपये हो जाती है। लेकिन यह ऑफर 30 नवंबर तक जारी रहेगा। इन्हें आप Sony Center, ई-कॉमर्स स्टोर पर 25 नवंबर 2022 से उपलब्ध हो जायेंगे। यह भी पढ़ें: एडवांस्ड फीचर्स के साथ आती है Apple Watch SE 2nd Gen, जानिए कीमत और फीचर्स

फीचर्स

इनमें नॉइज़ कैंसलेशन के साथ हाई रिसोल्यूशन ऑडियो का भी फीचर दिया है। Sony WF-LS900N earbuds में 5mm ड्राइवर यूनिट लगाई गई है जिनकी मदद से छोटे ईयरबड्स होने के बावजूद भी साफ़, स्पष्ट और जबरदस्त बास के साथ साउंड मिलेगी। लेकिन हमारे हिसाब से इसमें आपको बास इफ़ेक्ट शायद ही आपको मिलेगा। इसमें लगी बैटरी 20 घंटे तक बैकअप देगी।5 मिनट के फ़ास्ट चार्ज से 60 मिनट तक का प्लेबैक मिल जाता है। इसके अलावा बड्स में स्पीक-टू-चैट फीचर भी मौजूद है जिसके सहयोग से जब आप किसी से बात करेंगे तो आपका संगीत अपने आप रुक जाएगा।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0kui9IK

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...