18 नवंबर 2022

POCO C50: इसी महीने आ रहा है पोको का सस्ता स्मार्टफोन, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

 

POCO C50: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO अपनी C-सीरीज में अब एक और नया किफायती स्मार्टफोन POCO C50 को लॉन्च करने जा रही है, इस बात का खुलासा कंपनी ने खुद ही किया है। बजट सेगमेंट में आने वाले इस के डिजाइन से लेकर कैमरे तक पर पूरा फोकस किया जाएगा। इतना ही नहीं इसमें बड़ी बैटरी भी मिल सकती है जोकि पूरा दिन आपका साथ देगी। आइये जानते हैं इस नए फोन से जुड़े कुछ जरूरी और अहम् फीचर्स और साथ ही जानते हैं कितनी हो सकती है इस फोन की कीमत ।

कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत?

Poco ने बताया कि उसका यह नया फोन भारत में नवंबर के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया। जहां तक बात कीमत की करें तो ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को 15,000 रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है।

मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक नए POCO C50 में MediaTek Helio G85 चिपसेट दी जा सकती है। इस फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जबकि सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में 5000mah से लेकर 6000 mAh तक की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह एक बजट फोन के रूप में आएगा जोकि डेली यूज़ के लिए अच्छा साबित हो सकता है। लेकिन अब देखना होगा इस फोन को किस कीमत में उतारा जायेगा।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IOpL81u

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...