22 नवंबर 2022

अब घर पर ही मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा मज़ा, लॉन्च हुआ नया Vu GloLED Smart TV, जानिए कीमत

 

Vu ने भारत में अपना नया Vu GloLED TV को लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने 43 इंच स्क्रीन साइज में मॉडल पेश किया है। इस नए मॉडल को फ्लिपकार्ट से 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। Vu GloLED TV के साथ अल्ट्रा एचडी और HDR का सपोर्ट है। इसके अलावा टीवी के साथ डॉल्बी एटमोस का भी सपोर्ट है। ‘Glo' डिस्प्ले पैनल को लेकर कंपनी ने बेस्ट पिक्चर क्वॉलिटी का दावा किया है।

ऑफर्स की लॉन्चिंग पर Vu टेक्नोलॉजीज की अध्यक्ष और सीईओ देविता सराफ ने कहा, केवल 2 महीनों में हमने 2023 में 2 लाख यूनिट्स के अनुमानित लक्ष्य के साथ Vu GloLED TV की 46675 यूनिट्स बेची हैं। वहीं हमें फ्लिपकार्ट पर 4,635 रिव्यू में 4.4 स्टार की रेटिंग भी मिली है। 2022 में अब तक लगभग डेढ़ मिलियन वीयू टीवी की बिक्री के साथ एक शानदार वर्ष रहा है।

उन्होंने कहा कि Vu GloLED TV के लॉन्च के बाद मुझे सोशल मीडिया पर ग्राहकों से बहुत सारे संदेश मिल रहे हैं कि हम 43 इंच में Vu GloLED TV कब लॉन्च कर रहे हैं। हम सभी ग्राहकों को यह बताते हुए बेहद उत्साहित हैं कि 43 इंच Vu GloLED TV अब 27 नवंबर दोपहर 12 बजे से खरीदारी के लिए उपलब्ध होगी।

 

Vu GloLED TV के स्पेसिफिकेशन

Vu Glo LED TV सीरीज के साथ अल्ट्रा एचडी स्क्रीन है और बेस्ट पिक्चर क्वॉलिटी के लिए ‘Glo' पैनल दिया गया है। टीवी की ब्राइटनेस 400 निट्स है और इसमें 84W का साउंड आउटपुट मिलता है। सभी टीवी गूगल टीवी सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं। टीवी के साथ डुअल-कोर प्रोसेसर और डुअल-कोर GPU मिलता है, जो 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

Vu GloLED TV के साथ 94 परसेंट NTSC कलर गैमट और 60 फीसदी अधिक ब्राइटनेस मिलती है। टीवी के साथ स्लीक बॉडी डिजाइन और अलग से एडवांस क्रिकेट मोड भी दिया गया है। टीवी में डॉल्बी एटमोस और HDR10 हाई डायनेमिक फॉर्मेट का सपोर्ट है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XigQr79

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...