19 नवंबर 2022

किफायती QLED TV से बदलेगा टीवी देखने का अंदाज! अगले साल आयेंगे कई नए मॉडल

 

QLED TV: भारत में जबसे टीवी किफायती दामों में आने लगे हैं तब से यह मार्किट और भी बड़ा हो चला है। अब बड़े साइज़ के स्मार्टटीवी काफी कम दामों में मिल रहे हैं और ऐसा नहीं कि इनकी क्वालिटी में कोई कमी हो। Thomson, Kodak और Blaupunkt जैसे ब्रांड्स इन बात के सबूत हैं, इन ब्रांड्स के टीवी आपको कम कीमत में मिल जायेंगे। Blaupunkt TV ने इस फेस्टिव सीजन में 75% की ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी अगले 4 सालों में 5% से ज्यादा की हिस्सेदारी हासिल कर सकती है। Blaupunkt TV के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह के मुताबिक कंपनी अगले साल 40% ग्रोथ की उम्मीद कर रही है और कई नए मॉडल लॉन्च किये जायेंगे।

 

अब जमाना QLED टीवी का है, जोकि LED टीवी से एक कदम आगे है। Blaupunkt ने हल ही में किफायती दाम में नए मॉडल पेश किये हैं और अगले साल तक कंपनी की तरफ से 15 और नए मॉडल पेश किये जायेंगे । LED टीवी की तुलना में QLED टीवी काफी बेहतर पिक्चर क्वालिटी देते हैं और आपके टीवी देखने का एक्सपीरियंस बेहतर करते है । इस समय मार्किट में 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के टीवी का मार्केट तेजी से रफ़्तार पकड़ रहा है। एक्सपर्ट की माने तो आने वाले समय में ज़माना QLED टीवी का ही होगा। बढ़िया वीडियो क्वालिटी के साथ दमदार साउंड भी मिलता है।

क्या है QLED

QLED TV एक proprietary panel technology होती है जिसे Samsung ने developed किया है ।  इसमें एक metallic quantum dot filter के इस्तमाल होने से, QLED panels color और contrast को enhance कर देता है, जिससे की इसकी HDR और 4K images की capability भी बढ़ जाती है।

Blaupunkt TV किसी भी चीनी स्मार्टफोन प्लेयर से पहले QLED Google टीवी लॉन्च किये हैं। बेहतर वीडियो क्वालिटी के साथ 60 वॉट साउंड आउटपुट है बेहतर चॉइस है।आजकल स्मार्ट टीवी को आप अपने फोन से भी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही डॉल्बी एटम, डॉल्बी विजन और एचआरडी 10 जैसे फीचर्स भी खास माने जाते हैं। लॉकडाउन में भी टीवी की बिक्री भी खूब हुई है। आज के दौर में लोग कम बजट में अपने घर में एक बिग साइज़ टीवी लगाकर सिनेमाहाल का मज़ा ले सकते हैं ।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pb1WIiw

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...