19 नवंबर 2022

गेमिंग से लेकर एडिटिंग के लिए ये हैं हाई परफॉरमेंस लैपटॉप, जानिए कीमत और फीचर्स

 

Best Laptop under 60000: आजकल हाई परफॉरमेंस लैपटॉप लैपटॉप भी किफायती दाम में आने लगे हैं। अब ऐसे में ऑप्शन तो काफी हैं लेकिन कौन सा लैपटॉप ज्यादा बेहतर है और जिसे पर इन्वेस्ट करना सही रहेगा? यह सवाल अक्सर डिमांड में घूमता रहता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में आपको लैपटॉप के कई मॉडल आपके बजट के हिसाब से मिल जायेंगे। अगर आप भी एक ऐसा ही लैपटॉप खरीदने का मन बना रहे हैं जिसमें बढ़िया परफॉरमेंस के साथ लम्बी बैटरी लाइफ मिले तो हम आपको 5 ऐसे लैपटॉप की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके काम को इजी कर देंगे।

 

HP 14 Ryzen 3 (कीमत: 42,490 रुपये है)

यह एक 14 इंच का लैपटॉप है जोकि फुल एचडी IPS पैनल के साथ आता है। इस लैपटॉप की कीमत 42,490 रुपये है।डेली यूज़ के लिए यह बढ़िया लैपटॉप साबित हो सकता है। इस लैपटॉप में AMD Ryzen 3 SoC प्रोसेसर दिया है और यह 8GB RAM और 512GB SSD से लैस है। इसमें 3 USB पोर्ट्स दिए हैं। इसमें ब्लूटूथ और Wi-Fi की सुविधा मितली है। यह विंडो 11 बेस्ड है।


Lenovo IdeaPad 3 14ITL6 (कीमत: 44,990रुपये है)

लेनोवो के इस लैपटॉप की कीमत 44,990 रुपये है। यह 14 इंच के IPS डिस्प्ले से लैस है। इसमें 11th-gen Intel Core i3 प्रोसेसर दिया है। यह लैपटॉप 8GB RAM और 512GB SSD से लैस है। इसमें USB पोर्ट्स, HDMI, कार्ड रीडर, Wi-Fi और ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है।

 

 

Acer Aspire 5 (कीमत: 54,994 रुपये है)

Acer Aspire 5 की कीमत 54,994 रुपये है । यह मॉडल 14 इंच के IPS फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है । इसमें 11th-Gen Intel Core i5 प्रोसेसर दिया है। यह 8GB RAM और 512GB SSD से लैस है। इसमें USB पोर्ट्स, HDMI, कार्ड रीडर, Wi-Fi और ब्लूटूथ और फोर सेल बैटरी दी गई है।


HP Victus (कीमत:62,990 रुपये)

यह लैपटॉप 16.1 इंच के डिस्प्ले से लैस है। इस लैपटॉप की कीमत 62,990 रुपये है। इसमें AMD Ryzen 5 प्रोसेसर से लैस है । यह लैपटॉप 8GB RAM और 512GB SSD से लैस है। इसमें Wi-Fi, Type-C, ब्लूटूथ , HDMI, कार्ड रीडर और HD webcam से लैस है।

यह भी पढ़ें: एक नया Laptop खरीदते समय इन 5 जरूरी बातों का हमेशा रखें ध्यान, बेस्ट डील का भी मिलेगा फायदा

 

Dell 15 Inspiron 3511 (कीमत: 45,990 रुपये)

इस लैपटॉप की कीमत45,990 रुपये है। यह 15.6 इंच के IPS डिस्प्ले से लैस है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Intel Core i3-1115G4 प्रोसेसर दिया है जोकि 4GB DDR4 RAM और 1TB HDD से लैस है। इसमें 3 USB पोर्ट्स दिए हैं और HDMI पोर्ट दिया है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DV04oWI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...