Realme 10 Pro 5G Series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अब अपनी नई 10 Pro 5G Series को भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरिज को 8 दिसंबर को 12:30 बजे पेश किया जाएगा। Realme ने इस साल के शुरुआत में Realme 9 Pro 5G सीरीज लॉन्च की थी। यह अपकमिंग सीरीज MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट के साथ पेश की जा सकती है और इसमें 108MP कैमरा, 12GB RAM और 67W फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिलेगा। यह सीरीज ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आइए आपको डिटेल में Realme 10 Pro 5G Series से जुड़ी जानकारी देते हैं।
Realme 10 Pro के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो चीन में लॉन्च हुए Realme 10 Pro में 6.7-इंच Full HD+ LCD डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके साथ ही डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन भी आपको मिल जाता है। यह 12GB तक LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है और साथ ही Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से भी लैस मिलता है।
कैमरे के मामले में आपको 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मिल जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है जो 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: इन 5 टिप्स की मदद से Online Payment होगी सेफ! नहीं होंगे फ्रॉड का शिकार
Realme 10 Pro+ के फीचर्स
बात रियलमी 10 Pro+ की करें तो यह स्मार्टफोन 6.7-इंच Full HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है,जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस मिलता है। स्टोरेज के लिहाज़ से इसमें 12GB तक LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 2.2 ऑप्शन मिल जाता है।
यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस मिलता है,जिसमें 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड एंगल और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिल जाएगा। इस फ़ोन में भी आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है,जो 67W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। आपको बता दें Realme के ये दोनों ही स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4 के साथ लॉन्च हो सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0oDWNqV
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.