28 फ़रवरी 2022

Police Constable Recruitment 2022 : पुलिस कांस्टेबल के 2700 पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Police Constable Recruitment 2022 : पुलिस विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। जम्मू और कश्मीर पुलिस 02 बॉर्डर/02 महिला कांस्टेबल में खाली पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट jkpolice.gov.in पर जाना होगा। जारी अधिसूचना के अनुसार, जेके पुलिस कांस्टेबल आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 02 अप्रैल, 2022 है।

लिखित परीक्षा के लिए करना होगा आवेदन
नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने पहले पीईटी / पीएसटी और योग्य पीईटी / पीएसटी के लिए योग्‍यता प्राप्त की थी, उन्हें लिखित परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। इसी तरह, पीईटी / पीएसटी में अयोग्य घोषित किए गए उम्मीदवार फिर से आवेदन नहीं कर सकते क्योंकि उनके आवेदकों पर विचार नहीं किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 04 मार्च, 2022
आवेदन की अंतिम तिथि : 02 अप्रैल, 2022


जेके पुलिस कांस्टेबल रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या : 2700 पद
02 सीमा - 1350 पद
02 महिलाएं - 1350 पद

यह भी पढ़ें - Indian Army Recruitment 2022 : एसएससी तकनीकी पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल




जेके पुलिस कांस्टेबल वेतन
जारी अधिसूचना के अनुसार चयनित उम्मीदवार को प्रति माह 5200- 20200 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता
किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान, बोर्ड या यूनिवर्सिटी से उम्‍मीदवार ने मैट्र‍िक पास किया हो।

यह भी पढ़ें - Railway Recruitment 2022 : जूनियर टेक्निकल पदों के लिए सेंट्रल रेलवे में भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल


आयु सीमा
नए पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा ज्यादा 28 होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया
— शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी)
— शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
— लिखित परीक्षा

जॉब्स जेके पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
— सबसे पहले जेके कश्मीर की आधिकारिक वेबसाइट -jkpolice.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
— यहां उम्मीदवार अपना विवरण दर्ज करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसका प्रिंट आउट रख लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PWgyTF3

6000mAh की जंबो बैटरी वाले ये हैं धांसू Smartphones, शुरुआती कीमत 6,999 रुपये

मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म होना उन समस्याओं में से एक है, जिनका सामना अधिकतर यूजर्स करते हैं। अगर आप भी अपने पुराने फोन की बैटरी के जल्दी खत्म होने से परेशान हो गए हैं तो इस लेख में आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स की जानकारी मिलेगी, जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है और इनमें आपको 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी।


GIONEE Max Pro:

जिओनी मैक्स प्रो स्मार्टफोन की कीमत 6999 रुपये है। यह फोन कंपनी की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस फोन में 6.52 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन और 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी की रैम दी गई है। इसके अलावा मैक्स प्रो डिवाइस में 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Vi का जबरदस्त प्लान, 180 दिन की वैलिडिटी और Free कॉलिंग के साथ मिलेगा 270GB डेटा, बार-बार रिचार्ज कराने से मिलेगी छुट्टी

Infinix Smart 5:

इनफिनिक्स का स्मार्ट 5 हैंडसेट कमाल का है। इसकी कीमत 7499 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इनफिनिक्स स्मार्ट 5 में 2GB की रैम, 32GB की इंटरनल स्टोरेज और 6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इनफिनिक्स स्मार्ट 5 में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर और 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Tecno Spark 7:

टेक्नो स्पार्क 7 स्मार्टफोन 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 40 दिन का बैकअप देती है। इस फोन में 16MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही हैंडसेट में 6.52 इंच का नॉच डिस्प्ले और मीडियाटेक हेलियो A25 चिपसेट मिलेगी। वहीं, इस फोन को 7,699 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Jio और Airtel के सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा के साथ Amazon Prime जैसे ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन


SAMSUNG Galaxy F12:

सैमसंग गैलेक्सी फ्लिपकार्ट पर 9,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.51 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एफ 12 में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप, Exynos 850 प्रोसेसर और 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

नोट: 6000 एमएएच की बैटरी वाले फोन्स की लिस्ट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ocgXu4J

27 फ़रवरी 2022

Russia Ukraine Crisis: YouTube, Twitter और Facebook ने उठाया सख्त कदम, विज्ञापन पर लगाई रोक

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी यूट्यूब (Youtube), ट्विटर (Twitter) और फेसबुक (Facebook) ने यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच चल रहे यूद्ध को ध्यान में रखकर रशियन चैनल पर सख्त कार्रवावई की है। बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग में अब तक 100 से अधिक लोग जान गवा चुके हैं।


राउटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब ने रूसी मीडिया के चैनल को जोरदार झटका दिया है। कंपनी ने चैनल के लिए मॉनेटाइजिंग को बंद कर दिया है। इस अर्थ यह है कि अब चैनल यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसा नहीं कमा सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर रूसी मीडिया के चैनल कम दिखाई देंगे। वहीं, फेसबुक ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर रूसी मीडिया के विज्ञापन पर रोक लगा दी है। यह जानकारी कंपनी के सिक्योरिटी पॉलिसी हेड Nathaniel Gleicher ने साझा की है।

ये भी पढ़ें: Jio और Airtel के सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा के साथ Amazon Prime जैसे ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन

ट्विटर ने उठाया ये सख्त कदम:

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने यूक्रेन और रूस में अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देखाने पर रोक लगा दी है। कंपनी का मानना है कि इस कदम से दोनों देशों के नागरिकों को सटीक जानकारी मिलेगी। इतना ही नहीं यूजर्स पब्लिक सेफ्टी से जुड़ी जानकारी प्लेटफॉर्म से प्राप्त कर सकेंगे।

हाल ही में यूक्रेन के वाइस प्राइम मिनिस्टर Mykhailo Fedorov ने एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) से देश में एप्पल स्टोर को रूस के नागरिकों के लिए बंद करने की मांग की थी। Mykhailo Fedorov ने कहा कि मैंने रूसी संघ के नागरिकों के लिए Apple स्टोर को ब्लॉक करने और अमेरिकी सरकार के प्रतिबंधों के पैकेज का समर्थन करने के लिए एप्पल की सीईओ टिम कुक से संपर्क किया है।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Vi का जबरदस्त प्लान, 180 दिन की वैलिडिटी और Free कॉलिंग के साथ मिलेगा 270GB डेटा, बार-बार रिचार्ज कराने से मिलेगी छुट्टी

अगर आप राष्ट्रपति-किलर बनने के लिए सहमत हैं, तो आपको केवल उपलब्ध साइट रूस 24 से संतुष्ट होना होगा। उन्होंने आगे कहा है कि हमें यकीन है कि इस तरह की कार्रवाइयां रूस के युवाओं और सक्रिय आबादी को अपमानजनक सैन्य हमले को रोकने के लिए प्रेरित करेंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0jvgPxI

iPhone SE 3 की कीमत लीक, एडवांस फीचर्स के साथ मार्च में हो सकता है लॉन्च

एप्पल (Apple) के अपकमिंग फोन आईफोन एसई 3 (iPhone SE 3) की कीमत लीक हो गई है। विश्लेषक जॉन डोनोवन के अनुसार, नए iPhone SE 3 की शुरुआती कीमत 300 डॉलर (करीब 22,522 रुपये) रखी जाने की उम्मीद है। फोन को कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि यह सबसे सस्ता फोन होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आईफोन एसई 3 की लॉन्चिंग या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें: Jio और Airtel के सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा के साथ Amazon Prime जैसे ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन

संभावित स्पेसिफिकेशन्स :

जॉन डोनोवन की मानें तो आईफोन एसई 3 में A15 बायोनिक चिपसेट और 5जी कनेक्टिविटी दी जाएगी। अन्य लीक्स की मानें तो यूजर्स को अगामी स्मार्टफोन में 4.7 इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा फोन में पावरफुल बैटरी और कैमरा समेत वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिल सकते हैं।

इन प्रोडक्ट्स से उठ सकता है पर्दा :

कयास लगाएं जा रहे हैं कि एप्पल आईफोन एसई 3 के अलावा आईपैड एयर और मैकबुक को भी पेश कर सकती है। दोनों अपकमिंग डिवाइसेज को नया डिजाइन दिया जाएगा। इसके अलावा आईपैड एयर और मैकबुक में लेटेस्ट चिपसेट से लेकर दमदार बैटरी और पावरफुल कैमरा तक मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Vi का जबरदस्त प्लान, 180 दिन की वैलिडिटी और Free कॉलिंग के साथ मिलेगा 270GB डेटा, बार-बार रिचार्ज कराने से मिलेगी छुट्टी

iPhone SE

आपको बता दें कि एप्पल ने साल 2020 में आईफोन एसई स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 39,900 रुपये है। आईफोन एसई में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस में A13 बायोनिक चिपसेट दी गई है। यह हैंडसेट वॉटर और डस्ट रस्सिटेंट है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DSkZT1g

iPhone SE की कीमत हुई कम, 15000 रुपये से कम में खरीदने का है मौका, ऐसे उठाएं डील का फायदा

अगर हम आपसे कहें कि आप 15,000 रुपये से कम कीमत में आईफोन (iPhone) खरीद सकते हैं, तो आपको इस बात पर शायद ही यकीन होगा। लेकिन यह संभव है। आप इस कीमत पर अपने या दूसरों के लिए आईफोन खरीद सकते हैं। दरअसल, शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल चल रही है, जिसमें एप्पल का आईफोन एसई (iPhone SE) उपलब्ध है, जिसपर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इन ऑफर्स के माध्यम से आप इस हैंडसेट को 15 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं।


iPhone SE की कीमत :

आईफोन एसई का 64GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 28,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस फोन को रेड, ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Jio और Airtel के सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा के साथ Amazon Prime जैसे ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन

जानें iPhone SE पर मिलने वाले ऑफर :

यूपीआई के जरिेए आईफोन एसई की खरीदारी करने पर 1000 रुपये की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही फोन पर 14,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। यदि आपको 14,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाता है तो आप आईफोन एसई को केवल 13,999 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे। इसके अलावा डिवाइस पर Yes बैंक की तरफ से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट, 10,901 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट और 992 रुपये की नो-कॉस्ट EMI दी जाएगी।

iPhone SE की स्पेसिफिकेशन :

आईफोन एसई में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस में A13 बायोनिक चिपसेट दी गई है। यह हैंडसेट वॉटर और डस्ट रस्सिटेंट है।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Vi का जबरदस्त प्लान, 180 दिन की वैलिडिटी और Free कॉलिंग के साथ मिलेगा 270GB डेटा, बार-बार रिचार्ज कराने से मिलेगी छुट्टी

अन्य फीचर्स की बात करें तो iPhone SE में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 20 घंटे से ज्यादा का बैकअप देती है। इसके अलावा फोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZdmqjBE

Jio और Airtel के सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा के साथ Amazon Prime जैसे ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (Airtel) देश के लगभग हर सर्किल में ब्रॉडबैंड की सेवाएं दे रही हैं। दोनों कंपनियों के पास एक से बढ़कर एक ब्रॉडबैंड प्लान्स हैं, जिनमें अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और ओटीटी ऐप्स की सब्सक्रिप्शन ऑफर की जा रही है। हम आपको यहां दोनों टेलीकॉम कंपनियों के कुछ चुनिंदा ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 1000 रुपये से कम है। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में विस्तार से...


Jio का 399 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान:

जियो का यह सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान है। इसमें 30Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। हालांकि, इसमें उपभोक्ताओं को अमेजन प्राइम और जी5 जैसे प्रीमियम ऐप्स की सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगी।

Airtel का 499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान:

एयरटेल का यह बेसिक प्रीपेड प्लान है। इसमें आपको 40Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्लान में केवल विंक म्यूजिक और शॉ एकेडमी की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Oppo Find X5 Lite स्मार्टफोन लॉन्च, MediaTek Dimensity 900 चिपसेट के साथ मिलेगी 4500mAh की बैटरी

Airtel का 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान:

एयरटेल का यह ब्रॉडबैंड प्लान शानदार है। इसमें उपभोक्ताओं अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी के साथ 200Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इतना ही नहीं ब्रॉडबैंड प्लान में विंक म्यूजिक, शॉ एकेडमी और अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी। इस ब्रॉडबैंड प्लान को कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Vi का जबरदस्त प्लान, 180 दिन की वैलिडिटी और Free कॉलिंग के साथ मिलेगा 270GB डेटा, बार-बार रिचार्ज कराने से मिलेगी छुट्टी

Jio का 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान:

जियो का ब्रॉडबैंड प्लान 30 दिन के रिचार्ज साइकल के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 150Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्लान में अमेजन प्राइम, जी5, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, वूट किड, सन एनएक्सटी और जियो के प्रीमियम ऐप्स की सब्सक्रिप्शन मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SB4xZ2V

10 हजार से कम कीमत में लॉन्च Micromax का यह स्मार्टफोन, मिल सकती है 4GB रैम

माइक्रोमैक्स (Micromax) जल्द भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन इन 2सी (Micromax In 2C) को उतारने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच अगामी हैंडसेट को गूगल प्ले वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलेगी। हालांकि, अभी तक अपकमिंग माइक्रोमैक्स इन 2सी की ऑफिशियल लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि इस फोन को गीकबेंच और BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है।


Micromax In 2C की संभावित स्पेसिफिकेशन्स :

91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोमैक्स इन 2सी स्मार्टफोन गूगल प्ले वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर E6533 होगा। इस अगामी हैंडसेट में Unisoc T610 चिपसेट दी जा सकती है। इसमें 4GB की रैम मिल सकती है। इसके अलावा अपकमिंग स्मार्टफोन के डिस्प्ले या फिर कैमरे को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: iPhone 13 को सस्ते में खरीदने का है मौका, मिल रहा है 9000 रुपये का डिस्काउंट, जानें पूरी डील

Micromax In 2C की संभावित कीमत:

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माइक्रोमैक्स इन 2सी स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये अंदर रखी जा सकती है। इस फोन को कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में माइक्रोमैक्स इन 2सी की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान कर सकती है।

ये भी पढ़ें: बेहद कम खर्च पर आपका किचन होगा एडवांस, घर के लिए लाएं ये सस्ते अप्लायंस, शुरुआती कीमत 1,470 रुपये

Micromax In 2b:

बता दें कि माइक्रोमैक्स इन 2बी स्मार्टफोन को पिछले जुलाई में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत 9,499 रुपये है। इसमें 6.52 इंच की HD+ डॉट नॉच ड्रॉप डिस्प्ले और UNISOC T610 चिपसेट दी गई है। इतना ही नहीं स्मार्टफोन में एंड्राइड 11 के साथ 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

अब बैटरी की बात करें तो माइक्रोमैक्स इन 2बी स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे टाइप-सी पोर्ट और 10W चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट की बैटरी सिंगल चार्ज में 160 घंटे का म्यूजिक और 50 घंटे का टॉकटाइम देती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qjrzpLB

Indian Army Recruitment 2022 : एसएससी तकनीकी पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Indian Army SSC Technical Recruitment 2022: भारतीय सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। भारतीय सेना में एसएससी तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए 8 मार्च, 2022 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के जरिए 59वें कोर्स शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) के तहत पुरुषों के लिए और 30वें कोर्स शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत महिलाओं के लिए रिक्तियां उपलब्ध हैं। भारतीय सेना एसएससी कोर्स अक्टूबर 2022 के महीने में शुरू होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां
— ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 08 मार्च, 2022
— ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख : 06 अप्रैल, 2022

भारतीय सेना एसएससी तकनीकी अधिकारी रिक्ति विवरण
एसएससी (टेक) -59 वें पुरुष - की घोषणा की जाएगी
SSCW (टेक) -30वीं महिला - की घोषणा की जाएगी

यह भी पढ़ें - Railway Recruitment 2022 : जूनियर टेक्निकल पदों के लिए सेंट्रल रेलवे में भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

शैक्षिक योग्यता:
इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। वे सभी सेमेस्टर / वर्षों की मार्कशीट के साथ इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करने में सक्षम होना चाहिए।

यह भी पढ़ें - Indian Navy Recruitment 2022: 155 एसएससी अधिकारी की भर्ती, जानिए वैकेंसी डिेटेल

भारतीय सेना एसएससी तकनीकी अधिकारी आयु सीमा
जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 27 वर्ष होनी चाहिए।

चयन मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन के इस प्रकार से किया जाएगा।
— आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग
— एसएसबी साक्षात्कार (चरण I और II)
— चिकित्सा परीक्षण

भारतीय सेना एसएससी तकनीकी अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
— सबसे पहले उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर 'पंजीकरण लिंक' पर क्लिक करें।
— नया पेज खुलने पर उम्मीदवार अपना विवरण दर्ज करें।
— इसके बाद ऑनलाइन आवेदन जमा करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट-आउट लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wIHuZPU

26 फ़रवरी 2022

सैमसंग को जोरदार टक्कर देने 9 मार्च को भारत आ रहा है Xiaomi का यह स्मार्टफोन, मिल सकती है 5000mAh की बैटरी और 108MP का कैमरा

चीन की टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने दो स्मार्टफोन्स रेडमी नोट 11 प्रो (Redmi Note 11 Pro) और रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी (Redmi Note 11 Pro Plus 5G) की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। दोनों डिवाइसेज 9 मार्च को भारतीय बाजार में दस्तक देंगे, जिनसे सैमसंग, वीवो, ओप्पो और वनप्लस जैसी कंपनियों के हैंडसेट्स को जोरदार टक्कर मिलेगी। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यूजर्स को रेडमी नोट 11 प्रो और नोट 11 प्रो प्लस 5जी में एमोलेड स्क्रीन से लेकर 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro Plus 5G की लॉन्चिंग डिटेल:

कंपनी के मुताबिक, रेडमी नोट 11 प्रो और प्रो प्लस 5जी को 9 मार्च के दिन पेश किया जाएगा। हालांकि, यह जानकारी साझा नहीं की गई है कि दोनों फोन्स के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी या नहीं।

ये भी पढ़ें: 40 हजार से ज्यादा की कीमत वाले OnePlus 9RT 5G को केवल 21,099 रुपये में खरीदने का मौका, जल्द उठाएं ऑफर का फायदा

Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro Plus 5G के स्पेसिफिकेशन्स:

रेडमी नोट 11 प्रो 4जी और नोट 11 प्रो प्लस 5जी 6.67 इंच के फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएंगे, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। दोनों में पंच-होल कट आउट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 108 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद हो सकता है, जबकि सेल्फी के लिए दोनों में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। रेडमी नोट 11 प्रो एंड्रॉइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी में एंड्रॉइड 12 ओएस दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 5000 रुपये से कम कीमत में आती हैं ये शानदार Smartwatches, हार्ट-रेट से लेकर ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर तक करने में हैं सक्षम

कौन-सा मिलेगा प्रोसेसर :

प्रोसेसर की बात करें तो रेडमी नोट 11 प्रो में MediaTek Helio G96 चिपसेट दी जा सकती है। वहीं, इस फोन के अपग्रेडेड मॉडल यानी रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी में क्वालकॉम का Snapdragon 695 चिपसेट मिल सकती है।

आपको बता दें कि शाओमी ने पिछले महीने रेडमी नोट 11 (Redmi Note 11) को ग्लोबल बाजार में पेश किया था। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 179 डॉलर (करीब 13,400 रुपये) है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4IywEQ5

40 हजार से ज्यादा की कीमत वाले OnePlus 9RT 5G को केवल 21,099 रुपये में खरीदने का मौका, जल्द उठाएं ऑफर का फायदा

अमेजन इंडिया (Amazon India) पर फैब फोन फेस्ट (Fab Phone Fest) स्मार्टफोन सेल शुरू हो गई है, जो 28 फरवरी तक चलेगी। इस सेल में वनप्लस (OnePlus) के कई डिवाइस उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें सबसे खास ऑफर्स OnePlus 9RT 5G पर दिए जा रहे हैं, जिनके जरिए आप फोन को 22,000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं वनप्लस 9आरटी की कीमत और इसपर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से...


OnePlus 9RT 5G की कीमत और ऑफर:

OnePlus 9RT 5G स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अमेजन इंडिया पर 42,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस डिवाइस पर ICICI बैंक की ओर से 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही फोन पर 17,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। अगर आपको ये दोनों ऑफर मिल जाते हैं तो आप OnePlus 9RT 5G को 42,999 रुपये की बजाय 21,099 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट EMI भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें: 5000 रुपये से कम कीमत में आती हैं ये शानदार Smartwatches, हार्ट-रेट से लेकर ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर तक करने में हैं सक्षम

OnePlus 9RT 5G की स्पेसिफिकेशन:

OnePlus 9RT स्मार्टफोन में डुअल-सिम स्लॉट और एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 6.62 इंच की एफएचडी प्लस स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। इस फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 888 प्रोसेसर, 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

कैमरा सेक्शन:

OnePlus 9RT स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 16MP का सेकेंड्री लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। यूजर्स इस फोन के कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: आपके घर के लिए बेस्ट हैं ये Refrigerators, करते हैं बिजली की बचत, कीमत 18000 रुपये से कम

बैटरी और कनेक्टिविटी:

OnePlus 9RT स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 4,500mAh ड्यूल सेल बैटरी मिलेगी, जो 65T Warp चार्ज सपोर्ट करती है। इस फोन का वजन 198.5 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AtN60Ky

Samsung Galaxy A03 भारत में लॉन्च, 48MP कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी, शुरुआती कीमत 11,000 रुपये से कम

कोरियन कंपनी सैमसंग (Samsung) ने नया गैलेक्सी ए03 (Samsung Galaxy A03) भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बजट सेगमेंट का दमदार स्मार्टफोन है। इस हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल का कैमरा और बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा नए गैलेक्सी ए03 स्मार्टफोन में 4GB की रैम और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। वहीं, यह डिवाइस भारतीय बाजार में मौजूद शाओमी, वीवो और ओप्पो के फोन्स को टक्कर देगा।


Samsung Galaxy A03 के फीचर्स:

Samsung Galaxy A03 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.6GHz है। इसमें 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा नए हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। अब डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन मौजूद है। इसमें डॉल्बी एटमॉस और एंड्रॉइड 11 बेस्ड वन यूआई कोर 3.1 का सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर हिंदी भाषा में भेजना चाहते हैं मैसेज, फॉलो करें ये आसान तरीका

कैमरा सेक्शन:
सैमसंग गैलेक्सी ए03 स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Samsung Galaxy A03 की कीमत और उपलब्धता:
सैमसंग गैलेक्सी ए03 स्मार्टफोन को 3GB रैम + 32GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इसे ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 5000 रुपये से कम कीमत में आती हैं ये शानदार Smartwatches, हार्ट-रेट से लेकर ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर तक करने में हैं सक्षम

सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी एस 22 (Samsung Galaxy S22) स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में है। इस फोन में 6.1 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें यूजर्स को ऑक्टा-कोर 4nm चिपसेट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 10MP का कैमरा मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kyuXDRY

आपके घर के लिए बेस्ट हैं ये Refrigerators, करते हैं बिजली की बचत, कीमत 18000 रुपये से कम

भारत के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में हजारों की संख्या में रेफ्रिजरेटर (Refrigerators) मौजूद हैं। यही कारण कि अब लोगों के लिए सही फ्रिज का चयन करना मुश्किल हो गया है। अगर आपका परिवार छोटा है और आप अपने घर के लिए नया फ्रिज लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए 195 से 200 लीटर की क्षमता वाला एक रेफ्रिजरेटर पर्याप्त है। हम आपको यहां 200 लीटर तक की कैपेसिटी वाले फ्रिज के बारे में विस्तार से बताएंगे, जिनकी कीमत 18 हजार रुपये से कम है।


Haier :

कीमत: 14,690 रुपये

यह सिंगल डोर फ्रिज है और यह बिना स्टेबलाइजर के काम करता है। इसकी 195 लीटर की कैपेसिटी है। इसमें डायरेक्ट कूलिंग तकनीक दी गई है। इस फ्रिज को 4 स्टार की रेटिंग मिली है। यानी की बिजली की खपत कम करता है। इस फ्रिज की खरीदारी करने पर ग्राहकों को 1 साल की वारंटी मिलेगी।

Godrej Edge :

कीमत: 15,200 रुपये

गोदरेज के इस फ्रिज पर फ्लावर का डिजाइन दिया गया है। इसमें बिजली की बचत के लिए Efficient Inverter Compressor है। इसमें यूजर्स को बड़ी वेजिटेबल ट्रे, मजबूद ग्लास ट्रे और 200 लीटर की कैपेसिटी मिलेगी। यह फ्रिज 100 प्रतिशत एनवायरमेंट फ्रेंडली है।

ये भी पढ़ें: 5000 रुपये से कम कीमत में आती हैं ये शानदार Smartwatches, हार्ट-रेट से लेकर ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर तक करने में हैं सक्षम

Whirlpool :

कीमत: 16,340 रुपये

इस फ्रिज की कैपेसिटी 200 लीटर है और इसमें स्पेस ज्यादा है। इसको 3 स्टार की रेटिंग मिली है। इस फ्रिज में मैजिक चिलर के साथ कूलिंग की सुविधा दी गई है। ग्राहकों को इस फ्रिज की खरीदारी करने पर एक वर्ष की वारंटी मिलेगी।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर हिंदी भाषा में भेजना चाहते हैं मैसेज, फॉलो करें ये आसान तरीका

Samsung :

कीमत: 17,580 रुपये

सैमसंग के इस फ्रिज का डिजाइन आकर्षक है। यह फ्रिज तेजी बर्फ जमाता है। इसमें बिजली की बचत के लिए इको मोड दिया गया है। इसके अलावा फ्रिज में डिजिटल इंर्वटर तकनीक के साथ डिजी-टच कूल का सपोर्ट दिया गया है।

नोट: सस्ते रेफ्रिजरेटर की लिस्ट विजय सेल्स की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है। इन फ्रिज के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप विजय सेल की वेबसाइट पर जा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Qhx8j4u

स्कूल के दिनों में कपिल शर्मा को 'निकम्मा' कह कर बुलाते थे टीचर, पहली फिल्म फ्लॉप हुई तो ऐसी हो गई थी हालत

टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपना डेब्यू किया। कपिल का शो 'आई एम नॉट डन येट' 28 जनवरी को रिलीज़ हुआ था। शो में कॉमेडियन हमेशा की तरह सबको हंसाते तो नज़र आए, साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ ऐसी बाते बताई जिससे उनके फैंस वाक़िफ नहीं थे।

शो में कपिल ने अपनी जिंदगी की काफी मज़ेदार बाते बताई थीं। इस शो के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के साथ एक चिट चैट करते भी दिखाई दिए थे। इस दौरान अनुभव सिंह बस्सी ने कपिल शर्मा से उनरी कॉमेडी के बारे में हर छोटी बड़ी बात पता की।

बस्सी ने कपिल से उनकी प्रेरणा के बारे में पूछा और उन्होंने पहली बार कॉमेडी करना कब शुरू किया? कपिल ने कहा कि उन्होंने पहली बार एक इंटर कॉलेज फेस्टिवल के दौरान परफॉर्म किया और दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के बाद उन्हें लगा कि कॉमेडी में उनका भविष्य हो सकता है।

कपिल शर्मा ने कहा, "मेरे शिक्षक मुझे निकम्मा कहते थे। मैंने कहा कुछ तो है, ये करना है आगे चल के। मेरे शिक्षकों ने सोचा कि मैं बेकार था, लेकिन मुझे पता था कि मुझे क्या चाहिए। मैं कॉमेडी करना चाहता था।" कपिल ने आगे कहा, "कॉलेज में जो यूथ फेस्टिवल होता है वहां मैंने पहली बार स्टेज परफॉर्मेंस की। फेस्टिवल में प्ले, स्किट, हिस्ट्रीयॉनिक्स, माइम और मिमिक्री जैसी चीजें होती हैं, तो वहां मैंने पहली बार हिस्ट्रीयॉनिक्स ट्राई (इसमें आपके सामने दो तीन माइक लगे होते हैं और आपको बॉडी लैंग्वेज से दिखाना होता है कि आप किसी कैरेक्टर को दर्शना होता है) की थी। मैं पंच मार रहा था और लोग हंस रहे थे। वो टीचर्स जो मुझे कहते थे कि निकम्मा है वो भी हंस रहे थे तब मुझे लगा कि कुछ तो है। हालांकि मेरा कॉमेडियन बनने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन मेरे पिता का इसमें बहुत बड़ा हाथ है।"

अपनी प्रेरणा के बारे में बोलते हुए कपिल ने कहा कि वास्तव में उन्हें कॉमेडी की प्रेरणा उनके माता-पिता से मिली, क्योंकि दोनों ने ही उनकी जीवनशैली को प्रभावित किया और उनके आपसी झगड़ों से उन्हें काफी सारा कंटेंट मिल जाता था, जिसे वो कॉमेडी के लिए इस्तेमाल कर सकते थे।

बातचीत के दौरान अनुभव सिंह बस्सी ने कपिल शर्मा से उनके हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में पूछा था। इस सवाल का जवाब देते हुए अपनी फिल्म फिरंगी का उदाहरण देते हुए अपने बारे में बताया। कॉमेडी की दुनिया में अपनी बादशाहत कायम करने के बाद कपिल शर्मा ने अपनी फिल्म 'फिरंगी' को प्रोड्यूस किया था, लेकिन यह फिल्म पर्दे पर फ्लॉप हो गई थी इस बारे में कपिल ने बताया कि जब वो फिल्म प्रोड्यूस करने की तैयारी कर रहे थे, तब उनका वजन 72 किलो था, लेकिन जब फिल्म फ्लॉप हो गई तो उनका वजन फिर से 92 किलो हो गया।

यह भी पढ़ें: 'शोले' फ़िल्म के खलनायक 'सांभा' बनना चाहते थे क्रिकेटर, अब इनका परिवार जी रहा है ऐसी जिंदगी

एक आम इंसान से कॉमेडी के बादशाह बनने तक के सफर की बात करें तो कहा जाता है कि कपिल को पहले पुलिस में सरकारी नौकरी मिल रही थी, लेकिन उन्होंने वो नौकरी नहीं की। अपनी ग्रैजुएशन पूरि करने के बाद कपिल मुंबई आ गए और उन्होंने सबसे पहले पंजाबी चैनल एमएच वन के कॉमेडी शो 'हंसदे हंसांदे रओ' से डेब्यू किया था।

हालांकि उन्हें 'लाफ्टर चैलेंज' के सीजन 3 से पहचान मिली और वो साल 2007 में इस शो के विनर भी बने। इसके बाद साल 2013 में कपिल ने अपना शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' लॉन्च किया, लेकिन सुनील ग्रोवर से झगड़े के बाद शो बंद हो गया और फिर कपिल ने दोबारा 'द कपिल शर्मा शो' से कमबैक किया। यह शो लगातार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता चला आ रहा है।

यह भी पढ़ें: आमिर खान ने इमरान खान से किया था एक वादा, आज भी वादे के पूरा होने का पाकिस्तानी कर रहे इंतजार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ftSUAV6

25 फ़रवरी 2022

5000 रुपये से कम कीमत में आती हैं ये शानदार Smartwatches, हार्ट-रेट से लेकर ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर तक करने में हैं सक्षम

कोरोना काल में स्मार्टवॉच (Smartwatch) का बाजार तेजी से बढ़ा है। इस महामारी के प्रकोप के बाद से ही लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए स्मार्टवॉच का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी अपने लिए किफायती स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं, तो आपकी यह तलाश अब खत्म हो गई है। क्योंकि हम आपको यहां कुछ चुनिंदा स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 5000 रुपये से कम है और इनमें आपको हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी।


Noise Colorfit Ultra
न्वाइज कलरफिट अल्ट्रा की कीमत 3,499 रुपये है। इसकी बॉडी में एलमुनियम का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टवॉच में 1.73 इंच का ट्रू वेल्यू टच डिस्प्ले और 100 से अधिक वॉच फेस दिए गए हैं। इसके साथ ही स्मार्टवॉच में 60 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। वहीं, यह स्मार्टवॉच ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट-रेट को मॉनिटर करने में सक्षम है।

Redmi Watch GPS
Redmi Watch GPS स्मार्टवॉच 1.4 इंच के टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले के साथ आती है। इसका रिजॉल्यूशन 320 x 320 पिक्सल है। इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास लगा है। इसमें 24 घंटे हार्ट-रेट और स्लीप मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। साथ ही इसमें 11 स्पोर्ट्स मोड और दमदार बैटरी का सपोर्ट मिलेगा, जो सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैकअप देती है। इस वॉच में 200 से अधिक वॉच फेस दिए गए हैं। वहीं, इस वॉच की कीमत 3,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें: Airtel के इस रिचार्ज प्लान में 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन, कीमत 180 रुपये से कम

Boat Matrix
Boat Matrix स्मार्टवॉच में 1.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले है। यह स्मार्टवॉच हार्ट-रेट, स्लीप और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करती है। इस स्मार्टवॉच में अलार्म, कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स के साथ कई सारे स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इस वॉच की बैटरी सिंगल चार्ज में 2 दिन का बैकअप देती है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है।

Amazfit Bip U Pro
अमेजफिट बिप यू प्रो स्मार्टवॉच का वजन कम है। इस वॉच में 1.43 इंच का बड़ा टच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 320x302 पिक्सल है। इसमें हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन, स्ट्रेस लेवल और स्लीप मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन जीपीएस, अमेजन एलेक्सा सहित वेदर फॉरकास्ट, कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन और अलार्म जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। इस वॉच की कीमत 4,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर हिंदी भाषा में भेजना चाहते हैं मैसेज, फॉलो करें ये आसान तरीका

Realme Watch S
रियलमी वॉच एस स्मार्टफोन में 1.3 इंच का एलसीडी टच स्क्रीन है। इसका रिजॉल्यूशन 360 x 360 पिक्सल है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन के साथ रियल-टाइम हार्ट-रेट मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में यूजर्स को 16 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ कॉल-मैसेज जैसे नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि इस वॉच की बैटरी सिंगल चार्ज में 15 दिन का बैकअप देती है। इस स्मार्टवॉच को 4,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8C3l9KY

WhatsApp पर हिंदी भाषा में भेजना चाहते हैं मैसेज, फॉलो करें ये आसान तरीका

भारत में मैसेज भेजने से लेकर ऑडियो और वीडियो कॉल करने तक के लिए सबसे ज्यादा जिस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल किया जाता है, उसका नाम WhatsApp है। कोरोड़ों यूजर्स इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं। कंपनी ने अपने यूजर्स को दोस्तों और परिवार के लोगों से जुड़े रहने के लिए इस ऐप पर हिंदी भाषा का सपोर्ट दिया है। अगर आप भी व्हाट्सएप पर किसी को हिंदी भाषा में मैसेज भेजना चाहते हैं तो आपको इस खबर आसान तरीके की जानकारी मिलेगी। इस प्रोसेस के जरिए आप हिंदी भाषा में मैसेज भेज पाएंगे।


11 भाषाओं को सपोर्ट करता है WhatsApp:

व्हाट्सएप का एंड्रॉइड वर्जन 11 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिसमें हिंदी के साथ-साथ बंगाली, पंजाबी, मराठी, तमिल, उर्दू और गुजराती जैसी भाषाएं शामिल हैं। हालांकि, व्हाट्सएप के आईओएस वर्जन में केवल हिंदी भाषा का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें: Airtel के इस रिचार्ज प्लान में 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन, कीमत 180 रुपये से कम

Android यूजर्स व्हाट्सएप पर ऐसे भेजें हिंदी भाषा में मैसेज:

1. अपने एंड्रॉइड फोन की सेटिंग्स में जाएं।
2. यहां लैंग्वेज एंड इनपुट विकल्प पर टैप करें। आपको यह सेटिंग फोन निर्माता के आधार पर अलग-अलग नाम से मिल सकती है।
3. इसके बाद वर्चुअल कीबोर्ड पर टैप करें।
4. इसके बाद Gboard पर टैप करें और फिर सेटिंग्स में जाकर हिंदी भाषा का चयन करें।
5. इतना करने के बाद आप व्हाट्सएप पर हिंदी भाषा में मैसेज भेज पाएंगे।

नोट: अगर आपके फोन में Gboard नहीं है, तो आप गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: छोटी फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये एडवांस फीचर्स वाली Washing Machines, कीमत है 15,000 रुपये से कम

iPhone यूजर्स व्हाट्सएप पर ऐसे भेजें हिंदी भाषा में मैसेज:

1. आईफोन की सेटिंग ओपन करें और General सेक्शन पर जाएं।
2. Keyboard ऑप्शन पर टैप करें।
3. अब नीचे Add New Keyboard पर क्लिक करके हिंदी भाषा चुनें।
4. अगर आप हिंदी चुनते हैं, तो अगले पेज पर टाइप करने के विकल्प के रूप में ट्रांसलेशन का चयन करें, जिससे आप जब अंग्रेजी में टाइप करेंगे तो वाक्य हिंदी भाषा में टाईप होगा।
5. इस विकल्प को चुनकर आगे बढ़ें।
6. अब आप व्हाट्सएप पर हिंदी भाषा में किसी को भी मैसेज भेज पाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/T8G5qeF

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन, कीमत 180 रुपये से कम

भारती एयरटेल (Airtel) के पास काफी संख्या में प्रीपेड प्लान्स हैं। इन सभी में उपभोक्ताओं की मांग को ध्यान में रखकर डेटा, फ्री कॉलिंग और ओटीटी ऐप्स की सब्सक्रिप्शन दी जा रही है। इनमें सबसे खास एक रिचार्ज प्लान है, जिसकी कीमत 180 रुपये से कम है और इसमें Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन ऑफर की जा रही है। यह रिचार्ज प्लान BSNL और Jio के प्रीपेड प्लान्स को कड़ी टक्कर दे रहा है। हम आपको यहां एयरटेल के इस ही रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।


Airtel का 179 रुपये वाला रिचार्ज प्लान:

एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसमें उपभोक्ताओं को 2GB डेटा और 300SMS मिलेंगे। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे। इसके अलावा रिचार्ज प्लान में विंक म्यूजिक, फ्री हेलो ट्यून और Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जाएगी। यूजर्स इस प्रीपेड प्लान को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं।

इन प्रीपेड प्लान्स को मिलेगी कड़ी चुनौती:

BSNL का 106 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: यह रिचार्ज प्लान 84 दिन की समय सीमा के साथ आता है। इसमें उपभोक्ताओं को 3 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसमें 60 दिन के लिए बीएसएनएल ट्यून की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी। लेकिन इसमें SMS नहीं मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: छोटी फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये एडवांस फीचर्स वाली Washing Machines, कीमत है 15,000 रुपये से कम

Jio का 179 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: जियो के इस प्रीपेड पैक की समय सीमा 24 दिन की है। इसमें उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 1GB डेटा और 100SMS मिलेंगे। इसके साथ ही जियो टीवी, सिनेमा, क्लाउड और सिक्योरिटी का एक्सेस दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Oppo Find X5 और Oppo Find X5 Pro से उठा पर्दा, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार कैमरा से हैं लेस, जानें कीमत

जानें Airtel के CEO सरकार से क्या मांग की:

आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने सरकार से भारतनेट के सर्विस लेवल एग्रीमेंट (एसएलए) और अन्य में समस्याओं के साथ-साथ राइट ऑफ वे पर ध्यान देने की मांग की है। इतना ही उन्होंने ई-बैंड बैकहॉल स्पेक्ट्रम को 5जी स्पेक्ट्रम के साथ देने की भी मांग की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/084wtnC

Oppo Find X5 और Oppo Find X5 Pro से उठा पर्दा, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार कैमरा से हैं लेस, जानें कीमत

चीन की टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) ने फाइंड एक्स 5 सीरीज (Oppo Find X5 Series) को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के दो डिवाइस ओप्पो फाइंड एक्स 5 (Oppo Find X5) और फाइंड एक्स 5 प्रो (Oppo Find X5 Pro) को उतारा गया है। दोनों ही नए हैंडसेट में लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम और एलीपीओ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन्स में दमदार कैमरा से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक मिलेगा।


Oppo Find X5 सीरीज की कीमत:

कंपनी ने फाइंड एक्स 5 स्मार्टफोन की कीमत 999 यूरो (करीब 84,500 रुपये) रखी है। इस कीमत में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। जबकि ओप्पो फाइंड एक्स 5 प्रो स्मार्टफोन को 1299 यूरो यानी करीब 1,10,000 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। फिलहाल, इन दोनों डिवाइस की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि फाइंड एक्स 5 सीरीज को इस साल के अंत में भारत में पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: अपने लिए लेना चाहते हैं VIP मोबाइल नंबर, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये आसान प्रोसेस

Oppo Find X5 Pro की स्पेसिफिकेशन:

ओप्पो फाइंड एक्स 5 प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच की सुपर एमोलेड क्यूएचडी प्लस एलटीपीओ 2.0 डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। इसमें Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट सहित 12GB की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसे 80 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट एयरवूक वायरलेस चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: छोटी फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये एडवांस फीचर्स वाली Washing Machines, कीमत है 15,000 रुपये से कम

ओप्पो फाइंड एक्स 5 प्रो स्मार्टफोन के रियर पैनल में 50 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 766 का मेन लेंस लगा है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। यह SLR-लेवल फाइव-एक्सिस OIS के साथ आता है। इसमें दूसरा 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। जबकि इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। वहीं, इस हैंडसेट को IP68 की रेटिंग मिली है।

Oppo Find X5 के फीचर्स:

ओप्पो फाइंड एक्स 5 स्मार्टफोन 6.55 इंच के फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले से लैस है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। फोन में Snapdragon 888 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में भी Find X5 Pro वाला कैमरा सेटअप और सेल्फी कैमरा मिलेगा। बैटरी की बात करें तो फाइंड एक्स 5 स्मार्टफोन में 4800 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 80 वॉट सुपरवूक और 30 वॉट एयरवूक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qM0n1fj

₹25 हजार में शुरू करें ये बिजनस, हर महीने होगी 3 लाख तक की कमाई

आज के समय में कई लोग जॉब करके थक से गये हैं। कुछ जॉब छोड़ अपना बिज़नेस करने का भी सोचते हैं। यदि आप भी कुछ ऐसा सोच रहे हैं तो हम आपको बिज़नेस से जुड़ा एक आईडिया देंगे जिसपर आप एक बार विचार अवश्य कर कर सकते हैं। इससे न केवल आप अच्छी कमाई कर सकते हैं, बल्कि सरकार भी आपको 50 फीसदी तक की सब्सिडी देगी। ये बिज़नेस का आईडिया जुड़ा है मोती की खेती से जिसे अंग्रेजी में पर्ल फार्मिंग भी कहते हैं। इसकी खेती कर आप लाखों कमा सकते हैं।

मोती की खेती के लिए आवश्यकताएं

मोती की खेती के लिए एक तालाब, सीप और ट्रेनिंग इन तीन चीजों की आवश्यकता होती है। तालाब आप अपने खर्च पर भी खुदवा सकते हैं या सरकार से 50 फीसदी सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं। सीप की खेती के लिए देश में कई संस्थान भी हैं। उदाहरण के लिए मध्यप्रदेश के होशंगाबाद और मुंबई में पर्ल फार्मिंग की ट्रेनिंग दी जाती है।
वैसे तो भारत के कई राज्यों में सीप मिलते हैं, लेकिन दक्षिण भारत और बिहार के दरभंगा में सीप की गुणवत्ता काफी अच्छी होती है।

कैसे करें मोती की खेती?

इसके लिए तालाब में आपको सीपियों को जाल में बांधकर 10-15 दिनों के लिए तालाब में डालना है। इससे वो अपने मुताबिक अपना वातावरण को अनुकूल बना सकें। इसके बाद उन्हें बाहर निकालकर उनकी सर्जरी की जाती है। सर्जरी के जरिये उनमें एक पार्टीकल या साँचा डाला जाता है जिसपर कोटिंग के बाद सीप लेयर बनाता है। यही लेयर आगे चलकर मोती बनते हैं।

यह भी पढ़े - Job पाकर खिले चेहरे, फ्रेशर्स को मिले ऑफर

केवल 25 हज़ार में करें शुरुआत

आपको इसकी खेती अधिक खर्च नहीं आएगा। एक सीप के तैयार होने में केवल 25-35 हज़ार रुपये का खर्च आता है। जब ये सीप तैयार होते हैं तो आप एक सीप से दो मोती प्राप्त कर सकते हैं। एक मोती कम से के। 120 रुपये में बिकता है। यदि उसकी क्वालिटी अच्छी होती है तो वो 200 रुपये से भी अधिक मे बिक जाता है।

यदि आप एक एकड़ के तालाब में 25 हज़ार सीपियां डालते हैं तो उसपर करीब 8 लाख रुपये तक का खर्च आएगा। यदि कुछ सीप तैयार होते समय बर्बाद भी हुए तो भी 50 फीसदी से अधिक सीप सुरक्षित निकलते ही हैं जिससे सालाना 30 लक्ज रुपये कमाई हो सकती है।

यह भी पढ़े - कोरोना ने 3 साल में प्रदेश में तीन गुना से अधिक बढ़ा दिए बेरोजगार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xHcI6nS

24 फ़रवरी 2022

Android 12 और 50MP कैमरे के साथ कल भारत में लॉन्च होगा Motorola Edge 30 Pro, इतनी रखी जा सकती है कीमत

मोटोरोला ऐज 30 प्रो (Motorola Edge 30 Pro) स्मार्टफोन कल यानी 24 फरवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है। यह डिवाइस Motorola Edge 20 Pro का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इस डिवाइस में 144Hz का डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा अगामी फोन में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट और एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की उम्मीद है।


Flipkart पर जारी हुआ टीजर:

फ्लिपकार्ट पर एक टीजर जारी हुआ है, जिसमें 'ऐज' शब्द का प्रयोग किया गया है। इससे कयास लगाएं जा रहे हैं कि Motorola Edge 30 Pro को कल रात 8 बजें पेश किया जाएगा। हालांकि, टीजर में यह साफ नहीं किया गया है कि अगामी फोन के लॉन्चिंग इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी या नहीं।

ये भी पढ़ें: 108 रुपये से कम में मिलेगी 84 दिन की वैधता, 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, इसके आगे Jio-Airtel के प्लान्स भी हैं Fail

Motorola Edge 30 Pro की कीमत: (संभावित)

इस हफ्ते की शुरुआत में Motorola Edge 30 Pro की कीमत ऑनलाइन लीक हुई थी। लीक की मानें तो इस अगामी फोन की भारत में कीमत 49,999 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इस डिवाइस पर आकर्षक ऑफर्स और डील भी दी जा सकती हैं। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। आपको बता दें कि भारत से पहले ऐज 30 प्रो स्मार्टफोन को चीन में पेश किया गया था। वहां यह स्मार्टफोन 3,199 चीनी युआन (करीब 55,999 रुपये) प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है।

Motorola Edge 30 Pro के संभावित फीचर्स:

पिछली कई लीक रिपोर्ट्स की मानें तो मोटोरोला ऐज 30 प्रो का डिजाइन मोटो ऐज एक्स 30 से मिलता-जुलता होगा। फोन एंड्रॉइड 12 आउट-द-बॉक्स पर काम करेगा। स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज होगा। इसका डिस्प्ले एचडीआर प्लस सपोर्ट करेगा। वहीं, इस हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दी जा सकती है।

मोटोरोला ऐज 30 प्रो स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर Block करने वाले यूजर को भेजना चाहते हैं मैसेज, अपनाएं ये सीक्रेट ट्रिक

कितने mAh की बैटरी मिल सकती है:

मोटोरोला ऐज 30 प्रो स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है, जो 68 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ 256 जीबी की ऑन-बोर्ड स्टोरेज दी जा सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/H5KwyBe

iQoo 9 सीरीज के तीन दमदार स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, पावरफुल बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से हैं लैस

आईकू (iQOO) ने लंबे समय से चर्चा में बनी आईकू 9 स्मार्टफोन सीरीज (iQOO 9 Series) को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत आईकू 9 (iQOO 9), आईकू 9 प्रो (iQOO 9 Pro) और आईकू 9 एसई (iQOO 9 SE) को बाजार में उतारा है। तीनों स्मार्टफोन्स में पावरफुल बैटरी से लेकर दमदार प्रोसेसर तक दिया गया है। आइए जानते हैं आईकू 9 सीरीज की कीमत और फीचर्स के बारे में...


iQOO 9 सीरीज की कीमत:

iQOO 9 Pro स्मार्टफोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 69,990 रुपये है। जबकि इसके बेस मॉडल यानी iQOO 9 को 42,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस कीमत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इस सीरीज के iQOO 9 SE की कीमत 33,990 रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें: 108 रुपये से कम में मिलेगी 84 दिन की वैधता, 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, इसके आगे Jio-Airtel के प्लान्स भी हैं Fail

iQOO 9 और iQOO 9 Pro की स्पेसिफिकेशन्स:

कंपनी ने आईकू 9 में Snapdragon 888+ चिपसेट दी है, जबकि इसके प्रो वेरिएंट में Snapdragon 8 gen 1 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा दोनों फोन्स में 6.78 इंच का सैमसंग ई5 ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज है।

कैमरे की बात करें तो आईकू 9 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। वहीं, दूसरी तरफ इसके प्रो वेरिएंट में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, हालांकि, इसमें 48 मेगापिक्सल की बजाय 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस मिलेगा, जो Gimbal तकनीक से लैस है। इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी:

iQOO 9 स्मार्टफोन में 4300 एमएएच की बैटरी है, जबकि iQOO 9 Pro में 4700 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इन दोनों फोन्स की बैटरी 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा दोनों फोन्स में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर Block करने वाले यूजर को भेजना चाहते हैं मैसेज, अपनाएं ये सीक्रेट ट्रिक

iQOO 9 SE के फीचर्स:

iQOO 9 SE स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस फोन में Snapdragon 888 चिपसेट और 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

कंपनी ने शानदार फोटोग्राफी के लिए आईकू 9 एसई में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसका मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7u5hoLt

Noise Buds VS202 TWS भारत में लॉन्च, वॉइस असिस्टेंट के साथ मिलेगा 24 घंटे का बैटरी बैकअप, कीमत 1500 रुपये से कम

ऑडियो कंपनी न्वाइज (Noise) ने अन्य टेक कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए न्वाइज बड्स वीएस202 (Noise Buds VS202) ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह ईयरबड्स 13एमएम के ड्राइवर्स के साथ आते हैं। इसमें गूगल असिस्टेंट और एप्पल सिरी का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा न्वाइज के नए ईयरबड्स में टच कंट्रोल मिलेगा।

Noise Buds VS202 ईयरबड्स की स्पेसिफिकेशन्स:

Noise Buds VS202 ब्लूटूथ 5.3 के साथ आते हैं, जिसकी कनेक्टिविटी रेज 10 मीटर है। इसमें लो-लेटेंसी के साथ गूगल और सिरी वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें इंस्टाचार्ज फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से आप बिना रुकावट के 24 घंटे संगीत का मजा ले पाएंगे।

ये भी पढ़ें: 108 रुपये से कम में मिलेगी 84 दिन की वैधता, 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, इसके आगे Jio-Airtel के प्लान्स भी हैं Fail

न्वाइज के ईयरबड्स में हाइपर सिंक तकनीक है। इसकी खासियत है कि जब भी आप अपने ईयरबड्स को ओपन करेंगे, तब ईयरबड्स अपने आप कनेक्ट हो जाएंगे। इसके अलावा ईयरबड्स में टच कंट्रोल की सुविधा मिलेगी, जिसके जरिए आप कॉल पिक-कट करने से लेकर म्यूजिक तक को कंट्रोल कर सकते हैं।

चार्जिंग के लिए मिलेगा USB पोर्ट:

कंपनी ने न्वाइज बड्स वीएस202 में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। इसके अलावा ईयरबड्स में शानदार साउंड के लिए 13एमएम के ड्राइवर मिलेंगे।

बैटरी:

न्वाइज का दावा है कि Noise Buds VS202 की बैटरी सिंगल चार्ज में 6 घंटे का बैकअप देती है, जबकि आपको चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे का बैकअप मिलेगा।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: WhatsApp पर Block करने वाले यूजर को भेजना चाहते हैं मैसेज, अपनाएं ये सीक्रेट ट्रिक

Noise Buds VS202 ईयरबड्स की कीमत:

Noise Buds VS202 ईयरबड्स की कीमत 1,199 रुपये रखी गई है। यह ईयरबड्स मिडनाइट ब्लू, मिंट ग्रीन और स्नो व्हाइट कलर में मिलेगा। इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर 23 फरवरी से शुरू होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HrLYJwo

बिना इंटरनेट के कैसे करें Google Maps का इस्तेमाल, यह है आसान तरीका

अगर हम आपसे कहें कि आप गूगल मैप्स (Google Maps) का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के कर सकते हैं तो आपको इस बात पर शायद ही यकीन होगा। लेकिन यह संभव है। आप बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको यहां एक तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल मैप्स बिना इंटरनेट के भी काम कर सकता है। इसके लिए आपको गूगल मैप्स के ऑफलाइन मैप्स फीचर का उपयोग करना होगा। यह फीचर आपको जहां जाना है वहां के मैप को ऑफलाइन डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करेगा। इसके जरिए आप बिना इंटरनेट के भी मैप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: WhatsApp पर Block करने वाले यूजर को भेजना चाहते हैं मैसेज, अपनाएं ये सीक्रेट ट्रिक

कैसे करें बिना इंटरनेट के Google Maps का इस्तेमाल:

1. अपने एंड्रॉइड फोन में गूगल मैप्स ओपन करें।
2. इंटरनेट का उपयोग करके ऐप में साइन-इन करें।
3. इसके बाद अब उस जगह का मैप चुनें, जहां आपको जाना है।
4. यहां आपको डाउनलोड ऑफलाइन मैप का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
5. अब मैप डाउनलोड हो जाएगा और आप बिना इंटरनेट के भी मैप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: 108 रुपये से कम में मिलेगी 84 दिन की वैधता, 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, इसके आगे Jio-Airtel के प्लान्स भी हैं Fail

iPhone यूजर्स ऐसे करें बिना इंटरनेट के Google Maps का इस्तेमाल:

1. अपने आईफोन में गूगल मैप्स ओपन करें।
2. इंटरनेट एक्टिवेट करके मैप्स में साइन-इन करें।
3. अब जहां जाना है, वहां का मैप सर्च करें।
4. मोर विकल्प पर क्लिक करें।
5. इसके बाद डाउनलोड ऑफलाइन मैप पर क्लिक करें।
6. इतना करने के बाद आप बिना इंटरनेट के गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CL7zoSY

108MP कैमरा के साथ ग्लोबल बाजार में एंट्री लेगा Poco का यह स्मार्टफोन, कंपनी ने किया कंफर्म

स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको (Poco) 28 फरवरी को अपना शानदार डिवाइस पोको एक्स 4 प्रो 5जी (Poco X4 Pro 5G) लॉन्च करने जा रही है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने टीजर जारी कर अगामी हैंडसेट के कैमरे का खुलासा कर दिया है। टीजर के अनुसार, पोको एक्स 4 प्रो स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएगा। यह कंपनी का पहला डिवाइस होगा, जो 108 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप से लैस होगा।


Poco X4 Pro 5G में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप:

कंपनी के टीजर को देखने से पता चला है कि पोको एक्स 4 प्रो स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस है, हालांकि अन्य सेंसर्स और फीचर्स की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: Smartphone में बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन्स ने कर दिया है परेशान, ऐसे करें ब्लॉक

Poco X4 Pro 5G की संभावित कीमत:

पोको ने अभी तक एक्स 4 प्रो स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस फोन की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस फोन को कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर Block करने वाले यूजर को भेजना चाहते हैं मैसेज, अपनाएं ये सीक्रेट ट्रिक

Poco X4 Pro 5G के संभावित फीचर्स:

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पोको एक्स 4 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद हो सकता है, लेकिन फ्रंट कैमरा की जानकारी नहीं मिली है।

पोको एक्स 4 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 67 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qtTM70Y

23 फ़रवरी 2022

108 रुपये से कम में मिलेगी 84 दिन की वैधता, 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, इसके आगे Jio-Airtel के प्लान्स भी हैं Fail

पिछले साल प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) की कीमत बढ़ने से सबसे ज्यादा फायदा बीएसएनएल (BSNL) को हुआ है। कंपनी के यूजरबेस में तेजी से वृद्धि हुई है। कंपनी अब भी ज्यादा-से-ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए किफायती प्रीपेड प्लान्स में उम्मीद से ज्यादा डेटा, फ्री कॉलिंग और लंबी समय सीमा ऑफर ऑफर कर रही है। आज हम इस खबर में आपको बीएसएनएल के ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत कम है और आपको इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 80 दिन से अधिक वैधता मिलेगी।


bsnl का 106 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:

बीएसएनएल का यह शानदार रिचार्ज प्लान है। इस प्लान की वैधता 84 दिन की है। यानी कि आपको तीन महीने तक रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा। इसमें कुल 3GB डेटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा प्लान में 60 दिनों के लिए BSNL Tunes की सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी। हालांकि, इस प्रीपेड प्लान में SMS की सुविधा नहीं मिलेगी।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर Block करने वाले यूजर को भेजना चाहते हैं मैसेज, अपनाएं ये सीक्रेट ट्रिक

Jio और Airtel के इन प्रीपेड प्लान्स को मिलेगी टक्कर:

जियो का 119 रुपये वाला प्लान: जियो के इस प्लान की वैधता 14 दिन की है। इसमें उपभोक्ताओं को रोज 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान में जियो के ऐप्स की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Smartphone में बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन्स ने कर दिया है परेशान, ऐसे करें ब्लॉक

एयरटेल का 155 रुपये वाला प्लान: एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 100 एसएमएस के साथ कुल 1 जीबी डेटा मिलेगा। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। इसके अलावा प्लान में अमेजन प्राइम, विंक म्यूजिक और फ्री हेलो ट्यून की सब्सक्रिप्शन मिलेगी।

BSNL से जुड़े 10 लाख यूजर्स:

आपको बता दें कि दिसंबर 2021 में बीएसएनएल ने अपने किफायती प्रीपेड प्लान्स के दम पर 10 लाख से अधिक नए यूजर्स को जोड़ा था। वहीं, इस दौरान जियो ने 12.9 मिलियन और वोडाफोन आइडिया ने 1.9 मिलियन यूजर्स को खो दिया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sSQxY8j

Realme 9 Pro 5G की आज है पहली सेल, मिलेगा 4000 रुपये तक का Discount, 5000mAh की बैटरी और 64MP कैमरे से है लैस

रियलमी (Realme) के शानदार 5जी स्मार्टफोन रियलमी 9 प्रो (Realme 9 Pro) की आज भारत में पहली सेल है। यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस नए स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले और Snapdragon 695 चिपसेट दी गई है। इसमें 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा फोन में 8 जीबी रैम और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। बता दें कि इस फोन को पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में उतारा गया था।


Realme e 9 Pro 5G की कीमत:

रियलमी 9 प्रो 5जी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है, जबकि इसका 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल 20,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा। यह फोन ऑरा ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ब्लू कलर में उपलब्ध है। इस हैंडसेट की सेल फ्लिपकार्ट पर आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Realme 9 Pro 5G पर मिलने वाले ऑफर्स:

रियलमी के ग्राहकों को 9 प्रो 5जी स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर HDFC बैंक की तरफ से 2000 रुपये की छूट दी जाएगी। साथ ही 4000 रुपये तक का स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इसके अलावा नए डिवाइस को नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर Block करने वाले यूजर को भेजना चाहते हैं मैसेज, अपनाएं ये सीक्रेट ट्रिक

Realme 9 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स:

रियलमी 9 प्रो 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी पैनल है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा:
कंपनी ने शानदार फोटोग्राफी के लिए रियलमी 9 प्रो 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का मेन लेंस, 8MP का वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Smartphone में बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन्स ने कर दिया है परेशान, ऐसे करें ब्लॉक

बैटरी और कनेक्टिविटी:
रियलमी 9 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। इस फोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके अलावा 9 प्रो 5जी में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट डार्ट चार्ज सपोर्ट करती है। इसका वजन 195 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nFQlgAV

Railway Recruitment 2022 : जूनियर टेक्निकल पदों के लिए सेंट्रल रेलवे में भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Central Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना कई युवा देखते हैं। ऐसे में जिन युवाओं ने सिविल इंजीनियरिंग किया है और वह भारतीय रेलवे का भी हिस्सा बनना चाहते हैं, तो उनके लिए सुनहरा मौका है। सेंट्रल रेलवे ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार 14 मार्च 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवदेन करने से पूर्व उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि यहां शैक्षिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण देख सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:
भर्ती की नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख : 22 फरवरी, 2022
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख : 14 मार्च, 2022

यह भी पढ़ें - Railway Recruitment 2022: बिना परीक्षा के रेलवे में नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन


वैकेंसी डिटेल
कुल जूनियर टेक्निकल एसोसिएट की संख्या : 20 पद
अनारक्षित के लिए : 08 पद
अनुसूचित जाति के लिए : 03 पद
एसटी के लिए : 02 पद
ओबीसी के लिए : 05 पद
ईडब्ल्यूएस के लिए : 02 पद

यह भी पढ़ें - Indian Navy Recruitment 2022: 155 एसएससी अधिकारी की भर्ती, जानिए वैकेंसी डिेटेल



शैक्षिक योग्यता
जारी अधिसूचना के अनुसार, उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बीई / डिप्लोमा / बीएससी होना चाहिए। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

आयु सीमा
अनारक्षित उम्मीदवार के लिए : 18 से 33 वर्ष
ओबीसी उम्मीदवार के लिए : 18 से 36 वर्ष।
एससी / एसटी उम्मीदवार के लिए : 18 से 38 वर्ष।

चयन मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

सेंट्रल रेलवे भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (निर्माण) कार्यालय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), नई प्रशासनिक भवन, अंजुमन इस्लाम स्कूल के सामने छठी मंजिल, डीएन रोड, मध्य रेलवे, मुंबई सीएसटीएम, महाराष्ट्र 400001 में ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2022 है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/h8vYe0A

22 फ़रवरी 2022

WhatsApp पर Block करने वाले यूजर को भेजना चाहते हैं मैसेज, अपनाएं ये सीक्रेट ट्रिक

मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। ऐप पर कई सारे फीचर्स मौजूद हैं, जो यूजर्स के अनुभव को बेहतर बना रहे हैं। इतना ही नहीं ऐप पर अतिरिक्त सुरक्षा के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन और हाइडिंग स्टेटस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यहां तक कि आप किसी को ब्लॉक करके व्हाट्सएप पर मैसेज करने से भी रोक सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप की एक ऐसी ट्रिक (WhatsApp Tricks) है, जिसकी मदद से आप ब्लॉक करने वाले यूजर को मैसेज भेज सकते हैं। हम आपको इस खबर में इस ट्रिक के बारे में विस्तार से बताएंगे।

ये भी पढ़ें: केवल 7499 रुपये में लॉन्च हुआ TECNO का यह शानदार स्मार्टफोन, 3GB वर्चुअल रैम और 5000mAh की बैटरी से है लैस

WhatsApp पर ब्लॉक होने के बाद कैसे करें बात:
1. व्हाट्सएप ओपन करें।
2. व्हाट्सएप सेटिंग में जाकर डिलीट अकाउंट ऑप्शन पर टैप करें।
3. इसके बाद ऐप फोन से अनइंस्टॉल हो जाएगा।
4. अब व्हाट्सएप को दोबारा इंस्टॉल करें।
5. नंबर एंटर करके आगे बढ़ें।
6. अब आप यहां से उस यूजर को मैसेज भेज पाएंगे, जिसने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया था।

ये भी पढ़ें: Instagram स्टोरी के लिए इन आसान तरीकों से बनाएं फोटो कोलाज, आ जाएगी Likes की बाढ़

दूसरा तरीका:
1. ब्लॉक करने वाले यूजर को मैसेज भेजने के लिए आपको अपने और उसके कॉमन दोस्त या परिवार के सदस्य की सहायता लेनी होगी।
2. आपको अपने कॉमन दोस्त या परिवार के सदस्य से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहना होगा, जिसमें वह खुद के साथ-साथ आपको और उस यूजर को भी जोड़ेगा, जिसने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है।
3. अब आपका कॉमन दोस्त उस ग्रुप को छोड़ देगा। अब इस ग्रुप में केवल आप और वो यूजर रह जाएंगे, जिसने आपको ब्लॉक किया है।
4. यहां अब आप ब्लॉक करने वाले यूजर को मैसेज भेज सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/eRFrumJ

iPhone SE की कीमत से कम में खरीदें Apple का iPhone 12, मिल रहे हैं धमाकेदार ऑफर्स

फ्लिपकार्ट (Flipkart) की मंथ-एंड मोबाइल फेस्ट (Month end Mobile fest) सेल शुरू हो गई है। इस सेल में वो डिवाइस उपलब्ध है, जिसे सभी खरीदना चाहते हैं। हम यहां आईफोन 12 (iPhone 12) की बात कर रहे हैं, यदि आप भी इस हैंडसेट को कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। हम आपको यहां आईफोन 12 की कीमत और इसपर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से बताएंगे।


iPhone 12 की कीमत और ऑफर:
आईफोन 12 को फ्लिपकार्ट से 53,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन की असल कीमत 59,900 रुपये है। अब इस हैंडसेट पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो यूपीआई से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत से लेकर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही Axis बैंक की ओर से 5 प्रतिशत का कैशबैक और 11,901 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा। इतना ही नहीं स्मार्टफोन पर 1,846 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 15,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा।

ये भी पढ़ें: केवल 7499 रुपये में लॉन्च हुआ TECNO का यह शानदार स्मार्टफोन, 3GB वर्चुअल रैम और 5000mAh की बैटरी से है लैस

अगर आपको 1000 रुपये की छूट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है तो आप आईफोन 12 को 53,999 रुपये की बजाय 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इन दोनों ऑफर्स से आपको 16,000 रुपये का फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: Instagram स्टोरी के लिए इन आसान तरीकों से बनाएं फोटो कोलाज, आ जाएगी Likes की बाढ़

iPhone 12 के फीचर्स:
एप्पल ने आईफोन 12 स्मार्टफोन में 6.1 इंच की स्क्रीन दी है। इसमें A14 बायोनिक चिपसेट दी गई है। इसके अलावा फोन में 5जी नेटवर्क सहित डुअल सिम स्लॉट और iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। कैमरे की बात करें तो आईफोन 12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें मेन सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। जबकि इसमें एक और 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को सेल्फी क्लिक करने के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

कंपनी का दावा है कि आईफोन 12 की बैटरी सिंगल चार्ज में 1 दिन से ज्यादा का बैकअप देती है। इस डिवाइस में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

आपको बता दें कि iPhone SE कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 39,900 रुपये है। इस फोन में एचडी डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, दमदार बैटरी और बैक-पैनल में सिंगल कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9afcLbi

Smartphone में बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन्स ने कर दिया है परेशान, ऐसे करें ब्लॉक

आपके स्मार्टफोन का नोटिफिकेशन पैनल एंडलेस स्पैम नोटिफिकेशन से भर गया है। आप इससे बहुत परेशान हो गए हैं और इंटरनेट पर नोटिफिकेशन ब्लॉक करने के तरीके तलाश रहे हैं तो आपकी तलाश खत्म हो गई है। आपको इस खबर में कुछ टिप्स मिलेंगे, जिनकी मदद से आप बेकार के नोटिफिकेशन को ब्लॉक कर पाएंगे।


ऐसे ब्लॉक करें नोटिफिकेशन:
1. किसी ऐप की नोटिफिकेशन को पूरी तरह से ब्लॉक करने के लिए बस आप उसपर लॉन्ग प्रेस या लेफ्ट साइड पर स्लाइड करें।
2. इसके बाद आपको सेटिंग का आइकन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
3. अब आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, उसमें से Disable ऑप्शन को चुनें।
4. इतना करने के बाद चुनिंदा ऐप की नोटिफिकेशन पूरी तरह से बंद हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: 700 रुपये से कम की EMI पर घर ले जाएं ये शानदार TVs, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ

ऐड-ब्लॉकर ऐप का कर सकते हैं उपयोग:
किसी भी तरह की नोटिफिकेशन को रोकने के लिए आप ऐड-ब्लॉकर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको गूगल प्ले-स्टोर-एप्पल ऐप स्टोर पर Brave और AdGuard जैसे ऐप्स मिल जाएंगे। इनके जरिए आप फोन में आने वाले नोटिफिकेशन को ब्लॉक कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: Google Chrome पर सेव है आपका पासवर्ड, खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, बचने के लिए अपने ये तरीके

हाल ही में डाउनलोडेड हुए ऐप पर दें ध्यान:
अगर आपके फोन में लगातार नोटिफिकेशन आ रहे हैं तो संभव है कि आपने हाल ही में इंस्टॉल किए गए ऐप को अंजाने में अनुमति दी होगी। नोटिफिकेशन को ब्लॉक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-

1. फोन की सेटिंग में जाएं।
2. नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
3. यहां एप्लिकेशन एंड परमिशन का विकल्प मिलेगा, उसपर टैप करें।
4. यहां आपको वो ऐप दिखाई देंगे, जिन्हें आपने हाल ही में डाउनलोड किया है।
5. अब ऐप्स पर क्लिक करें।
6. इसके बाद आप यहां से नोटिफिकेशन को बंद कर पाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/P4Wjpwz

केवल 7499 रुपये में लॉन्च हुआ TECNO का यह शानदार स्मार्टफोन, 3GB वर्चुअल रैम और 5000mAh की बैटरी से है लैस

टेक्नो (TECNO) का नया स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 8सी (TECNO SPARK 8C) भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का सबसे सस्ता और बेस्ट डिवाइस है। इसमें वर्चुअल रैम और AI लेंस दिया गया है। इसके अलावा नए स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी, 3 जीबी रैम और दमदार स्पीकर्स का सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं टेक्नो स्पार्क 8सी के फीचर्स और कीमत के बारे में...


TECNO SPARK 8C के फीचर्स:
टेक्नो स्पार्क 8सी स्मार्टफोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसमें एंड्रॉइड 11 के साथ-साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी वर्चुअल रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा फोन में डुअल AI कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और AI लेंस मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

TECNO SPARK 8C की बैटरी:
टेक्नो स्पार्क 8सी स्मार्टफोन 3 इन 1 सिम स्लॉट, 4जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डीटीएस साउंड, सोप्ले 2.0 और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 89 दिन का बैकअप देगी।

ये भी पढ़ें: 700 रुपये से कम की EMI पर घर ले जाएं ये शानदार TVs, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ

TECNO SPARK 8C की कीमत और उपलब्धता:
कंपनी ने टेक्नो स्पार्क 8सी स्मार्टफोन की कीमत 7,499 रुपये रखी है। यह फोन ग्राहकों के लिए आइरिस पर्पल, डायमंड ग्रे, फिरोजा सियान और मैग्नेट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन की सेल 24 फरवरी से अमेजन इंडिया पर शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: Google Chrome पर सेव है आपका पासवर्ड, खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, बचने के लिए अपने ये तरीके

बता दें कि टेक्नो ने इस महीने की शुरुआत में अपना पहला 5जी फोन ग्लोबली पेश किया था। इसका नाम Tecno Pova 5G है। इस फोन में 6.9 इंच के फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फोन में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एक एआई लेंस मौजूद है। जबकि यूजर्स 16 मेगापिक्सल के कैमरे से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pOFMscb

Instagram स्टोरी के लिए इन आसान तरीकों से बनाएं फोटो कोलाज, आ जाएगी Likes की बाढ़

आप इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर हैं और आप आए दिन इस ऐप पर अपनी फोटोज शेयर करते हैं तो यह खबर आपके काम आने वाली है। क्योंकि हम आपको यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी पसंद की कई फोटोज को मिलाकर आकर्षक कोलाज बना पाएंगे और आपको अपनी स्टोरी हजारों लाइक्स भी मिलेंगे। आइए जानते हैं फोटो कोलाज बनाने के तरीकों के बारे में...


गैलरी स्टिकर का इस्तेमाल करके बनाएं कोलाज:

इंस्टाग्राम पर आप अपनी पसंद की फोटोज का कोलाज बनाकर शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप पर मौजूद गैलरी स्टिकर का उपयोग करना होगा। यह फीचर आपको स्टिकर सेक्शन मिलेगा। कोलाज बनाने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-

1. इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें।
2. स्टोरी आइकन पर टैप करें।
3. फोटो कोलाज के लिए बैकग्राउंड इमेज का चयन करें।
4. इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करके गैलरी स्टिकर पर क्लिक करें।
5. यहां से उन फोटोज को चुनें, जिन्हें आप कोलाज में जोड़ना चाहते हैं।
6. इतना करने के बाद स्टोरी बटन पर क्लिक करें।
7. अब आपका कोलाज बनकर तैयार हो जाएगा और आप उसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 700 रुपये से कम की EMI पर घर ले जाएं ये शानदार TVs, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ

Layouts की मदद से बनाएं कोलाज:
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को आकर्षक फोटो कोलाज बनाने के लिए लेआउट्स की सुविधा प्रदान करता है। आप लेआउट्स की मदद से आकर्षक फोटो कोलाज बनाकर स्टोरी के रूप में शेयर कर सकते हैं।

1. इंस्टाग्राम ऐप ओपन करके लेफ्ट की ओर स्वाइप करें। अब आपके फोन का कैमरा ओपन हो जाएगा।
2. लेफ्ट साइडबार पर क्लिक करके लेआउट पर टैप करें।
3. यहां से अपनी पसंद का लेआउट चुनें।
4. ऐड-मीडिया पर टैप करके उन फोटोज का चयन करें, जिन्हें आप कोलाज में जोड़ना चाहते हैं।
5. टिक ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो कोलाज को सेव करें।
6. अब आपका कोलाज तैयार हो जाएगा। इसे आप इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Google Chrome पर सेव है आपका पासवर्ड, खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, बचने के लिए अपने ये तरीके

Google Photos ऐप का करें उपयोग:
आप गूगल के लोकप्रिय मोबाइल ऐप गूगल फोटोज का इस्तेमाल करके फोटो कोलाज बना सकते हैं। इस ऐप में आपको कई सारे ऐसे खास फीचर्स मिलेंगे, जिनके की सहायता से आप शानदार और आकर्षक कोलाज बना सकते हैं।

थर्ड पार्टी ऐप का करें इस्तेमाल:
गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर पर InShot Video Editor और फोटो मेकर जैसे कई सारे कोलाज मेकर ऐप्स हैं, जिनकी मदद से आप आकर्षक फोटो कोलाज बना सकते हैं। इन ऐप्स में आपको कई सारे फीचर्स और फिल्टर मिल जाएंगे, जो कोलाज बनाने के दौरान आपके बहुत काम आएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iXaQhop

POCO M4 Pro 5G: 50MP और 5000mAh बैटरी वाले फोन की पहली सेल आज, जानें कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ

पोको (Poco) के लेटेस्ट स्मार्टफोन पोको एम4 प्रो 5जी (POCO M4 Pro 5G) की आज यानी 22 फरवरी को भारत में पहली सेल है। इस फोन में वर्चुअल रैम, मीडियाटेक डिमेंसिटी 810 चिपसेट और 5000 एमएएच की जंबो बैटरी दी गई है, जो कि इसके सेलिंग प्वाइंट हैं। इसके अलावा यूजर्स को नए हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।


POCO M4 Pro 5G: कीमत
पोको एम4 प्रो स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 14,999 रुपये, 16,999 रुपये और 18,999 रुपये हैं। इस डिवाइस को शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से कूल ब्लू, पावर ब्लैक और येलो कलर में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 700 रुपये से कम की EMI पर घर ले जाएं ये शानदार TVs, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ

POCO M4 Pro 5G: ऑफर्स
SBI अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को पोको एम4 प्रो की खरीदारी करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। जबकि Axis बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड धारकों को 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। साथ ही 3000 रुपये की स्पेशल छूट दी जा रही है। अन्य ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक पोको एम4 प्रो को 590 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर पर खरीद सकते हैं।

POCO M4 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन्स
Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन 6.6 इंच के फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज है। इस फोन में डीसीआई-पी3 वाइड कलर गेमट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें मीडियाटेक डिमेंसिटी 810 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह डिवाइस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

पोको एम4 प्रो 5जी स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें पहला 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। जबकि फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इस हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और डुअल स्टेरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Google Chrome पर सेव है आपका पासवर्ड, खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, बचने के लिए अपने ये तरीके

कनेक्टिविटी के लिए पोको एम4 प्रो में 5जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 33 वॉट प्रो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vPHbhrT

21 फ़रवरी 2022

Indian Navy Recruitment 2022: 155 एसएससी अधिकारी की भर्ती, जानिए वैकेंसी डिेटेल

Indian Navy SSC Officer Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है। अगर आप भी नौसेना में नौकरी करना चाहते है तो आपको नौसेना में अधिकारी बनने का मौका मिल रहा है। भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। जारी अधिसूचना के अनुसार, जनरल सर्विस, नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टरेट कैडर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, ऑब्जर्वर, पायलट, लॉजिस्टिक्स, एजुकेशन, इंजीनियरिंग ब्रांच (जीएस) के लिए कुल 155 रिक्तियां उपलब्ध हैं।

155 पदों पर होगी भर्ती
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के जरिए 155 खाली पद भरे जाएंगे। भारतीय नौसेना एसएससी पंजीकरण 25 फरवरी 2022 से शुरू होगा। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना भर्ती 2022 के लिए 12 मार्च 2022 तक या उससे पहले joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Indian Navy Recruitment 2022 : नौसेना में 1531 ट्रेड्समैन की भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन


महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 25 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 12 मार्च 2021

यह भी पढ़ें - Railway Recruitment 2022: बिना परीक्षा के रेलवे में नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन


वैकेंसी डिटेल
कुल पदों की संख्या के लिए : 155 पद
सामान्य सेवा [जीएस (एक्स)] हाइड्रो कैडर के लिए : 40 पद
नौसेना आयुध निरीक्षणालय संवर्ग (NAIC) के लिए : 6 पद
हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) के लिए : 6 पद
ऑब्जर्वर के लिए : 8 पद
पायलट के लिए : 15 पद
रसद के लिए : 18 पद
शिक्षा के लिए : 17 पद
इंजीनियरिंग शाखा (जीएस) के लिए : 45 पद

चयन प्रक्रिया
जारी अधिसूचना के अनुसार, भारतीय नौसेना एसएससी अधिकारी भर्ती 2022 के चयन के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया से गुजरना होगा।
- आवेदनों की जांच
- एसएसबी साक्षात्कार
- चिकित्सा परीक्षण
- अंतिम मेरिट सूची

भारतीय नौसेना एसएससी अधिकारी अधिसूचना 2022 देखने के लिए यहां क्लिक करें—
http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10701_20_2122b.pdf



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0XQtCAE

700 रुपये से कम की EMI पर घर ले जाएं ये शानदार TVs, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट टाटा क्लिक (TATA Cliq) पर Cliq Athon 2.0 सेल चल रही है, जिसकी शुरुआत 8 फरवरी से हुई थी। इस सेल में लगभग सभी एलईडी टीवीज पर आकर्षक ऑफर्स और शानदार डील दी जा रही हैं, जिनके जरिए टीवीज को बेहद कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यदि आप अपने घर के लिए नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है तो आप टाटा की सेल का लाभ उठाकर टीवी को कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए इन सस्ते एलईडी टीवी पर डालते हैं एक नजर...


CANDES

कीमत : 7999 रुपये

इस एलईडी टीवी में 24 इंच का डिस्प्ले है। इस टीवी में 20 वॉट के पावरफुल स्पीकर्स और 64 बिट का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। एलईडी टीवी में एक एचडीएमआई और दो यूएसबी पोर्ट मिलेंगे। इसके अलावा टीवी पर 377 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 3000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

ये भी पढ़ें: मोबाइल फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं YouTube की वीडियो, अपनाएं यह सिंपल तरीका

TREEVIEW

कीमत : 8,250 रुपये

इस टीवी में 23.6 इंच का डिस्प्ले है। इस टीवी में पावरफुल स्पीकर्स, दो एचडीएमआई और दो यूएबसी पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा टीवी के साथ हाई-कनेक्टिविटी रेंज वाला रिमोट मिलेगा। ऑफर्स की बात करें तो इस टीवी पर एसबीआई की ओर से 1750 रुपये का डिस्काउंट और 388 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है।

KODAK

कीमत : 13,499 रुपये

KODAK का यह टीवी शानदार एलईडी टीवीज में से एक है। इस टीवी पर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही टीवी पर 3000 रुपये की छूट भी मिलेगी। इसके अलावा टीवी को 635 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले है। इसमें पावरफुल प्रोसेसर से लेकर एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट तक दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Google Chrome पर सेव है आपका पासवर्ड, खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, बचने के लिए अपने ये तरीके

CROMA

कीमत : 13,990 रुपये

यह स्मार्ट टीवी है। इस टीवी में डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 32 इंच की स्क्रीन, 20 वॉट के स्पीकर्स और क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें वाई-फाई, 2 एचडीएमआई, 2 यूएसबी और आरएफ स्लॉट मिलेगा। इस स्मार्ट टीवी को 659 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इसपर ICICI बैंक की तरफ 15 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।

नोट : सस्ते एलईडी टीवी की लिस्ट टाटा क्लिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है। अगर आप टीवी के ऑफर्स के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आप टाटा क्लिक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/E42AjZf

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...