24 फ़रवरी 2022

Noise Buds VS202 TWS भारत में लॉन्च, वॉइस असिस्टेंट के साथ मिलेगा 24 घंटे का बैटरी बैकअप, कीमत 1500 रुपये से कम

ऑडियो कंपनी न्वाइज (Noise) ने अन्य टेक कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए न्वाइज बड्स वीएस202 (Noise Buds VS202) ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह ईयरबड्स 13एमएम के ड्राइवर्स के साथ आते हैं। इसमें गूगल असिस्टेंट और एप्पल सिरी का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा न्वाइज के नए ईयरबड्स में टच कंट्रोल मिलेगा।

Noise Buds VS202 ईयरबड्स की स्पेसिफिकेशन्स:

Noise Buds VS202 ब्लूटूथ 5.3 के साथ आते हैं, जिसकी कनेक्टिविटी रेज 10 मीटर है। इसमें लो-लेटेंसी के साथ गूगल और सिरी वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें इंस्टाचार्ज फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से आप बिना रुकावट के 24 घंटे संगीत का मजा ले पाएंगे।

ये भी पढ़ें: 108 रुपये से कम में मिलेगी 84 दिन की वैधता, 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, इसके आगे Jio-Airtel के प्लान्स भी हैं Fail

न्वाइज के ईयरबड्स में हाइपर सिंक तकनीक है। इसकी खासियत है कि जब भी आप अपने ईयरबड्स को ओपन करेंगे, तब ईयरबड्स अपने आप कनेक्ट हो जाएंगे। इसके अलावा ईयरबड्स में टच कंट्रोल की सुविधा मिलेगी, जिसके जरिए आप कॉल पिक-कट करने से लेकर म्यूजिक तक को कंट्रोल कर सकते हैं।

चार्जिंग के लिए मिलेगा USB पोर्ट:

कंपनी ने न्वाइज बड्स वीएस202 में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। इसके अलावा ईयरबड्स में शानदार साउंड के लिए 13एमएम के ड्राइवर मिलेंगे।

बैटरी:

न्वाइज का दावा है कि Noise Buds VS202 की बैटरी सिंगल चार्ज में 6 घंटे का बैकअप देती है, जबकि आपको चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे का बैकअप मिलेगा।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: WhatsApp पर Block करने वाले यूजर को भेजना चाहते हैं मैसेज, अपनाएं ये सीक्रेट ट्रिक

Noise Buds VS202 ईयरबड्स की कीमत:

Noise Buds VS202 ईयरबड्स की कीमत 1,199 रुपये रखी गई है। यह ईयरबड्स मिडनाइट ब्लू, मिंट ग्रीन और स्नो व्हाइट कलर में मिलेगा। इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर 23 फरवरी से शुरू होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HrLYJwo

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...