23 फ़रवरी 2022

Realme 9 Pro 5G की आज है पहली सेल, मिलेगा 4000 रुपये तक का Discount, 5000mAh की बैटरी और 64MP कैमरे से है लैस

रियलमी (Realme) के शानदार 5जी स्मार्टफोन रियलमी 9 प्रो (Realme 9 Pro) की आज भारत में पहली सेल है। यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस नए स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले और Snapdragon 695 चिपसेट दी गई है। इसमें 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा फोन में 8 जीबी रैम और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। बता दें कि इस फोन को पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में उतारा गया था।


Realme e 9 Pro 5G की कीमत:

रियलमी 9 प्रो 5जी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है, जबकि इसका 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल 20,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा। यह फोन ऑरा ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ब्लू कलर में उपलब्ध है। इस हैंडसेट की सेल फ्लिपकार्ट पर आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Realme 9 Pro 5G पर मिलने वाले ऑफर्स:

रियलमी के ग्राहकों को 9 प्रो 5जी स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर HDFC बैंक की तरफ से 2000 रुपये की छूट दी जाएगी। साथ ही 4000 रुपये तक का स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इसके अलावा नए डिवाइस को नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर Block करने वाले यूजर को भेजना चाहते हैं मैसेज, अपनाएं ये सीक्रेट ट्रिक

Realme 9 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स:

रियलमी 9 प्रो 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी पैनल है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा:
कंपनी ने शानदार फोटोग्राफी के लिए रियलमी 9 प्रो 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का मेन लेंस, 8MP का वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Smartphone में बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन्स ने कर दिया है परेशान, ऐसे करें ब्लॉक

बैटरी और कनेक्टिविटी:
रियलमी 9 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। इस फोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके अलावा 9 प्रो 5जी में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट डार्ट चार्ज सपोर्ट करती है। इसका वजन 195 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nFQlgAV

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...