दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (Airtel) देश के लगभग हर सर्किल में ब्रॉडबैंड की सेवाएं दे रही हैं। दोनों कंपनियों के पास एक से बढ़कर एक ब्रॉडबैंड प्लान्स हैं, जिनमें अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और ओटीटी ऐप्स की सब्सक्रिप्शन ऑफर की जा रही है। हम आपको यहां दोनों टेलीकॉम कंपनियों के कुछ चुनिंदा ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 1000 रुपये से कम है। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में विस्तार से...
Jio का 399 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान:
जियो का यह सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान है। इसमें 30Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। हालांकि, इसमें उपभोक्ताओं को अमेजन प्राइम और जी5 जैसे प्रीमियम ऐप्स की सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगी।
Airtel का 499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान:
एयरटेल का यह बेसिक प्रीपेड प्लान है। इसमें आपको 40Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्लान में केवल विंक म्यूजिक और शॉ एकेडमी की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जाएगी।
Airtel का 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान:
एयरटेल का यह ब्रॉडबैंड प्लान शानदार है। इसमें उपभोक्ताओं अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी के साथ 200Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इतना ही नहीं ब्रॉडबैंड प्लान में विंक म्यूजिक, शॉ एकेडमी और अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी। इस ब्रॉडबैंड प्लान को कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से खरीदा जा सकता है।
Jio का 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान:
जियो का ब्रॉडबैंड प्लान 30 दिन के रिचार्ज साइकल के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 150Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्लान में अमेजन प्राइम, जी5, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, वूट किड, सन एनएक्सटी और जियो के प्रीमियम ऐप्स की सब्सक्रिप्शन मिलेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SB4xZ2V
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.