28 फ़रवरी 2022

6000mAh की जंबो बैटरी वाले ये हैं धांसू Smartphones, शुरुआती कीमत 6,999 रुपये

मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म होना उन समस्याओं में से एक है, जिनका सामना अधिकतर यूजर्स करते हैं। अगर आप भी अपने पुराने फोन की बैटरी के जल्दी खत्म होने से परेशान हो गए हैं तो इस लेख में आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स की जानकारी मिलेगी, जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है और इनमें आपको 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी।


GIONEE Max Pro:

जिओनी मैक्स प्रो स्मार्टफोन की कीमत 6999 रुपये है। यह फोन कंपनी की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस फोन में 6.52 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन और 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी की रैम दी गई है। इसके अलावा मैक्स प्रो डिवाइस में 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Vi का जबरदस्त प्लान, 180 दिन की वैलिडिटी और Free कॉलिंग के साथ मिलेगा 270GB डेटा, बार-बार रिचार्ज कराने से मिलेगी छुट्टी

Infinix Smart 5:

इनफिनिक्स का स्मार्ट 5 हैंडसेट कमाल का है। इसकी कीमत 7499 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इनफिनिक्स स्मार्ट 5 में 2GB की रैम, 32GB की इंटरनल स्टोरेज और 6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इनफिनिक्स स्मार्ट 5 में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर और 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Tecno Spark 7:

टेक्नो स्पार्क 7 स्मार्टफोन 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 40 दिन का बैकअप देती है। इस फोन में 16MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही हैंडसेट में 6.52 इंच का नॉच डिस्प्ले और मीडियाटेक हेलियो A25 चिपसेट मिलेगी। वहीं, इस फोन को 7,699 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Jio और Airtel के सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा के साथ Amazon Prime जैसे ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन


SAMSUNG Galaxy F12:

सैमसंग गैलेक्सी फ्लिपकार्ट पर 9,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.51 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एफ 12 में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप, Exynos 850 प्रोसेसर और 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

नोट: 6000 एमएएच की बैटरी वाले फोन्स की लिस्ट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ocgXu4J

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...