24 फ़रवरी 2022

Android 12 और 50MP कैमरे के साथ कल भारत में लॉन्च होगा Motorola Edge 30 Pro, इतनी रखी जा सकती है कीमत

मोटोरोला ऐज 30 प्रो (Motorola Edge 30 Pro) स्मार्टफोन कल यानी 24 फरवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है। यह डिवाइस Motorola Edge 20 Pro का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इस डिवाइस में 144Hz का डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा अगामी फोन में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट और एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की उम्मीद है।


Flipkart पर जारी हुआ टीजर:

फ्लिपकार्ट पर एक टीजर जारी हुआ है, जिसमें 'ऐज' शब्द का प्रयोग किया गया है। इससे कयास लगाएं जा रहे हैं कि Motorola Edge 30 Pro को कल रात 8 बजें पेश किया जाएगा। हालांकि, टीजर में यह साफ नहीं किया गया है कि अगामी फोन के लॉन्चिंग इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी या नहीं।

ये भी पढ़ें: 108 रुपये से कम में मिलेगी 84 दिन की वैधता, 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, इसके आगे Jio-Airtel के प्लान्स भी हैं Fail

Motorola Edge 30 Pro की कीमत: (संभावित)

इस हफ्ते की शुरुआत में Motorola Edge 30 Pro की कीमत ऑनलाइन लीक हुई थी। लीक की मानें तो इस अगामी फोन की भारत में कीमत 49,999 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इस डिवाइस पर आकर्षक ऑफर्स और डील भी दी जा सकती हैं। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। आपको बता दें कि भारत से पहले ऐज 30 प्रो स्मार्टफोन को चीन में पेश किया गया था। वहां यह स्मार्टफोन 3,199 चीनी युआन (करीब 55,999 रुपये) प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है।

Motorola Edge 30 Pro के संभावित फीचर्स:

पिछली कई लीक रिपोर्ट्स की मानें तो मोटोरोला ऐज 30 प्रो का डिजाइन मोटो ऐज एक्स 30 से मिलता-जुलता होगा। फोन एंड्रॉइड 12 आउट-द-बॉक्स पर काम करेगा। स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज होगा। इसका डिस्प्ले एचडीआर प्लस सपोर्ट करेगा। वहीं, इस हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दी जा सकती है।

मोटोरोला ऐज 30 प्रो स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर Block करने वाले यूजर को भेजना चाहते हैं मैसेज, अपनाएं ये सीक्रेट ट्रिक

कितने mAh की बैटरी मिल सकती है:

मोटोरोला ऐज 30 प्रो स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है, जो 68 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ 256 जीबी की ऑन-बोर्ड स्टोरेज दी जा सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/H5KwyBe

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...