24 फ़रवरी 2022

108MP कैमरा के साथ ग्लोबल बाजार में एंट्री लेगा Poco का यह स्मार्टफोन, कंपनी ने किया कंफर्म

स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको (Poco) 28 फरवरी को अपना शानदार डिवाइस पोको एक्स 4 प्रो 5जी (Poco X4 Pro 5G) लॉन्च करने जा रही है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने टीजर जारी कर अगामी हैंडसेट के कैमरे का खुलासा कर दिया है। टीजर के अनुसार, पोको एक्स 4 प्रो स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएगा। यह कंपनी का पहला डिवाइस होगा, जो 108 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप से लैस होगा।


Poco X4 Pro 5G में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप:

कंपनी के टीजर को देखने से पता चला है कि पोको एक्स 4 प्रो स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस है, हालांकि अन्य सेंसर्स और फीचर्स की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: Smartphone में बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन्स ने कर दिया है परेशान, ऐसे करें ब्लॉक

Poco X4 Pro 5G की संभावित कीमत:

पोको ने अभी तक एक्स 4 प्रो स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस फोन की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस फोन को कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर Block करने वाले यूजर को भेजना चाहते हैं मैसेज, अपनाएं ये सीक्रेट ट्रिक

Poco X4 Pro 5G के संभावित फीचर्स:

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पोको एक्स 4 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद हो सकता है, लेकिन फ्रंट कैमरा की जानकारी नहीं मिली है।

पोको एक्स 4 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 67 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qtTM70Y

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...