30 सितंबर 2022

Redmi ला रही है दुनिया का पहला 210W चार्जिंग वाला स्मार्टफोन, सिर्फ 10 मिनट में होगा फुल चार्ज

टेक कंपनियां इस समय फ़ास्ट चार्जिंग पर फोकस करने में लगी हैं। हर कंपनी इस बात पर ज्यादा फोकस करने में लगी है कि उसका फोन सबसे तेजी से चार्ज हो। अब ऐसे में स्मार्टफोन कंपनी Redmi दुनिया का पहला 210W फास्ट चार्जिंग वाला फोन Redmi Note 12 Pro+ को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी नई Redmi Note 12 सीरीज में इस फोन को लॉन्च करेगा, इस फोन के साथ कंपनी Redmi Note 12 और Redmi Note 12 Pro को भी लॉन्च करेगी।

 

इस नए फोन को साल के अंत तक सबसे पहले घरेलू मार्केट में पेश किया जाएगा। इसके बाद इसे 2023 की शुरुआत में ग्लोबली पेश किया जाएगा। इस सीरीज को लगातार चाइना कंपलसरी सर्टिफिकेशन (3C) डाटाबेस में देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi Note 12 सीरीज के प्रो प्लस फोन को 210W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा, और इसी के साथ यह अब तक का सबसे ज्यादा तेजी से चार्ज होने वाला फोन होगा। इस समय मार्केट में 150W फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें: इस खास ब्लू कलर में आया Samsung की Galaxy Z Flip4 स्मार्टफोन, महज 2999 में खरीद सकते हैं 31999 रुपये वाली Watch

यह भी दावा किया जा रहा है कि नए Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 को क्रमश: 120W और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। अगर बात फीचर्स की करें तो Redmi Note 12 Pro Plus में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 120hz होगा, ये फोन 4,980mAh बैटरी तक को सपोर्ट कर सकते हैं। परफॉरमेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 8000 प्रोसेसर और MediaTek Dimensity 1300 मिल सकता है । Redmi Note 12 सीरीज में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hBrtSNP

केवल 979 रुपये की शरुआती EMI पर घर लायें 25,000 से कम कीमत वाले ये बड़े रेफ्रीजिरेटर,10 साल की मिलेगी वारंटी

 

 

गर्मी हो या सर्दी रेफ्रीजिरेटर हमेशा काम आता है और अगर आपको अपने खाने की चीज़े फ्रेश रखनी है तो उसके लिए डबल डोर रेफ्रीजिरेटर बेहद अच्छा ऑप्शन है। डबल डोर फ्रिज के अपने ही फायदे हैं जिनमें अलग से फ्रीजर और वेजिटेबल को फ्रेश रखने के लिए अलग से स्पेस भी आपको मिल जाता है। इसके साथ ही ये प्रीमियम मटेरियल से बने होते हैं, जिससे ये सालों चलते और एनर्जी सेविंग भी करते हैं। आप अगर नया डबल डोर रेफ्रीजिरेटर लेने के बारे में सोच रहें हैं और आपका बजट 25000 रुपये तक का है, तो हम आपके लिए कुछ मॉडल्स लेकर आए हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। आइए डिटेल में बात करते है इनके बारे में -


Samsung Refrigerator

सैमसंग रेफ्रीजिरेटर एक अच्छा ब्रांड है और आप इसका 253 लीटर की कैपेसिटी वाला मॉडल देख सकते हैं। यह मॉडल छोटी फैमिली और बैचलर के लिए परफेक्ट मॉडल साबित हो सकता है। इसकी कुल क्षमता में से फ्रीजर की कैपेसिटी 69 लीटर और वेजिटेबल रखने के लिए लिए 184 लीटर की क्षमता मिल जाती है। यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है,जो बिजली की खपत भी कम रखता है। इसके अलावा ऑटो डिफ्रॉस्ट फंक्शन, इजी स्लाइड शेल्फ, डोर अलार्म, इन्वर्टर, टेम्परेचर कंट्रोलर, कूल पैक और स्टेबलाइजर फ्री फंक्शन भी मिल जाता है। आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन 23,990 रुपये की कीमत के साथ ख़रीद सकते हैं। इसकी EMI सिर्फ 1,146 रुपये से शुरू होती है। कंपनी इस मॉडल पर 1 और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी भी मिल जाती है।

 


LG Refrigerator
अब बात करते LG स्टार स्मार्ट इन्वर्टर फ्रॉस्ट-फ़्री डबल डोर रेफ्रीजिरेटर की जो 260 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। इसकी कुल कैपेसिटी में से फ्रीजर क्षमता 75लीटर और फ्रेश फ़ूड क्षमता 185 लीटर की मिल जाती। है यह मॉडल छोटी फैमिली के लिए अच्छा प्रोडक्ट साबित हो सकता है। यह रेफ्रीजिरेटर ऑटो डिफ्रॉस्ट फ़ंक्शन, स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर और 3 स्टारएनर्जी सेविंग रेटिंग से लैस मिल जाता है। इसके अलावा एक्सप्रेस फ्रीजर, स्टेबलाइजर फ्री, डिओडोराइजर और ट्रिमलेस टेम्पर्ड ग्लास शेल्फ जैसे कई बेहतरीन फीचर्स से लैस मिल जाएगा। डोर कूलिंग फीचर से लैस यह मॉडल आपको ऑनलाइन शाइनी स्टील कलर में 24,490 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा। इसके साथ ही कंपनी 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी ऑफर करती है। इसकी EMI सिर्फ 1,170 रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: इस खास ब्लू कलर में आया Samsung की Galaxy Z Flip4 स्मार्टफोन, महज 2999 में खरीद सकते हैं 31999 रुपये वाली Watch


Godrej Refrigerator

आखिरी में बात करते हैं गोदरेज के 255 लीटर की कैपेसिटी वाले डबल डोर फ्रिज की जो 2 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग से लैस मिल जाता है। इस रेफ्रीजिरेटर में 190 लीटर की रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और 64 लीटर की फ्रीजर क्षमता मिल जाती है। यह रेफ्रिजरेटर एडवांस इन्वर्टर तकनीक के साथ आता है, जो होम इन्वर्टर पर भी चलता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी-बी तकनीक के साथ फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर- डोर गैसकेट में एंटी माइक्रोबियल भी मिल जाता है। यह प्रोडक्ट मीडियम साइज फैमिली के लिए अच्छा मॉडल है। आप इस फ्रिज को स्कार्लेट ड्रेमिन कलर में ऑनलाइन 20,490 रुपये की कीमत और साथ ही 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं। इसकी EMI सिर्फ 979 रुपये से शुरू होती है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OAeD2v0

इस खास ब्लू कलर में आया Samsung की Galaxy Z Flip4 स्मार्टफोन, महज 2999 में खरीद सकते हैं 31999 रुपये वाली Watch


भारत के सबसे बड़े उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Samsung ने त्योहारी सीजन से ठीक पहले पॉपुलर स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 4 को अब नए ब्लू कलर में पेश किया है। इस फोन के जरिये कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने का काम करेगी। इस फोन को हाल ही में कंपनी ने पेश किया था। यह फ्यूचर फोन है और कई एडवांस्ड फीचर्स से भी लैस है। अगर आप नए Galaxy Z Flip 4 फोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में...


Samsung Galaxy Z Flip 4 की कीमत और फीचर्स

8GB+128GB: 89,999 रुपये
8GB+256GB: 94,999 रुपये

खास बात यह है इस फोन की खरीद पर आपको 31999 रुपये वाली Galaxy Z Flip4 और Galaxy Watch4 Classic को केवल 2999 में खरीद सकते हैं। इसके अलावा HDFC credit और debit cards पर 7000 रुपये का कैश बेक मिलेगा। Blue कलर के अलावा इस फोन को आप Bora Purple, Graphite और Pink Gold में मिलेगा।


Samsung Galaxy Z Flip 4 के फीचर्स

Samsung Galaxy Z Flip 4 एक शानदार फ्लैगशिप डिवाइस है। इस फिन में दो डिसप्ले मिलते हैं। इसे अनफोल्ड करने पर 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। कंपनी ने 1,080 x 2,640 पिक्सेल रेजल्यूशन वाले Dynamic AMOLED 2X का इस्तेमाल किया है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। इसका व्यूइंग एक्सपीरियंस काफी शानदार है। अनफोल्ड होने पर स्क्रीन बड़ा होता है और इसमें 900 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। यह एक फ्लिप डिवाइस है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया है। फोटो और वीडियो के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 3700mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QZUljTV

Acer ने नया Ultra thin Swift 3 OLED Laptop किया लॉन्च, प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेगी हाई परफॉरमेंस


लैपटॉप/PC सेगमेंट में टॉप लीडिंग कंपनी Acer ने भारत में अपना नया Ultra thin Swift 3 OLED Laptop को लॉन्च किया है। यह लैपटॉप पतला होने के साथ हल्का भी है, जिसकी वजह से आप इसे आसानी कैरी कर सकते हैं। यह 1.4 kg chassis से लैस है। खास बात यह है कि सिर्फ 30 मिनट चार्ज करने पर आप इसे 4 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। लैपटॉप का डिजाइन और क्वालिटी बेहद प्रीमियम है, और साथ ही यह मल्टीटास्किंग के लिहाज से भी काफी उत्तम माना जा सकता है। नए Acer Swift 3 OLED लैपटॉप की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है। आइये जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स...


डिजाइन और डिस्प्ले

नए Acer Swift 3 OLED laptop का डिजाइन प्रीमियम है। यह 14 इंच के 2.8K OLED डिस्प्ले (WQXGA+ 2880 x 1800) के साथ आता है। डिस्प्ले 500nits ब्राईटनेस से लैस है, यानि तेज धूप में भी आप इसे आसानी से यूज़ कर सकते हैं। परफॉरमेंस के लिए इस लैपटॉप में 12th Gen Intel Core H-series प्रोसेसर से है, इसमें Core i7-12650H तक के प्रोसेसर आपको मिलेंगे। यह लैपटॉप next generation Wi-Fi 6E5 से लैस है। यह 16GB रैम और 512 GB स्टोरेज से लैस है।

acer_laptopp.jpg


इस लैपटॉप में वीडियो कॉल या मीटिंग के लिए FHD फ्रंट कैमरा दिया है जोकि TNR (Temporal Noise Reduction) टेक्नोलॉजी से लैस है, कंपनी का दावा है कि लो लाइट में यह लैपटॉप बेहतर तस्वीरें देता है। इस लैपटॉप में फोटो एडिटिंग करने या और मूवी देखते समय आपको काफी मज़ा आने वाला है। नए लैपटॉप के लॉन्च के अवसर पर एसर इंडिया के चीफ बिज़नस ऑफिसर, सुधीर गोयल (Sudhir Goel) ने कहा कि आज के ग्राहकों को मल्टीटास्किंग के लिए पावरफुल लैपटॉप की जरूरत पड़ती है, नया Swift 3 OLED लैपटॉप उन सभी खूबियों से भरा है जोकि किसी भी प्रोफेशनल के लिए बेस्ट साबित होगा, इस लैपटॉप में लम्बी बैटरी लाइफ, डिजाइन, डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर है जोकि काम को आसान और फ़ास्ट बना सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/u1BTW8A

29 सितंबर 2022

Amazon ने भारत में TV Cube और Voice Remote Pro को किया लॉन्च, खरीदने से पहले जानिये कीमत और फीचर्स

भारत में अमेजन (Amazon) ने 3rd Gen फायर टीवी क्यूब (Amazon Fire TV Cube) और Alexa Voice Remote Pro को लॉन्च किया है। Fire TV Cube को को भी अब Alexa के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं Alexa Voice Remote Pro को एलेक्सा रिमोट के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया गया है, जो दो कस्टमाइजेबल बटन के साथ आता है। आइये जानते हैं इनकी कीमत और इनमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में..


कीमत और उपलब्धता

3rd Gen, Amazon Fire TV Cube की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है, जबकि Alexa Voice Remote Pro की कीमत 2,499 रुपये है और इस प्री ऑर्डर किया जा सकता है। इसकी बिक्री 16 नवंबर से शुरू होगी। जबकि TV Cube की बिक्री के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।


Amazon Fire TV Cube (3rd Gen) के फीचर्स

Fire TV Cube को Alexa के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। यह 4K Ultra HD, डॉल्बी विजन, एचडीआर और डॉल्बी एटमोस जैसे फीचर्स का सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI इनपुट पोर्ट के साथ वाईफाई 6E सपोर्ट और सुपर रिजॉल्यूशन अपस्केलिंग दिए हैं। रिमोट का डिजाइन काफी अच्छा है।


Alexa Voice Remote Pro के फीचर्स

यह रिमोट दो कस्टमाइजेबल बटन के साथ आता है। इसमें में बिल्ट-इन वॉइस फाइंडर ऑप्शन का सपोर्ट मिलता है। इसे फायर टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइस और स्मार्ट टीवी के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ मोशन-एक्टिवेटिड बैकलिट बटन का भी स्पोर्ट मिलता है। यानी अंधेरे में रिमोट को यूज करने पर इसकी बटन लाइट ऑन हो जाती है। कस्टमाइजेबल बटन की मदद से किसी स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए वन-टच शॉर्टकट बनाया जा सकता है। ये दोनों ही स्मार्ट डिवाइसेस हैं। ये हाई क्वालिटी के साथ काफी अच्छे डिजाइन से लैस हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4Xgyx9G

आपके घर के लिए बेस्ट हैं ये प्रीमियम 43 इंच वाले 4K UHD Smart TV, पिक्चर क्मवालिटी से लेकर साउंड है दमदार

 

बड़े साइज के टीवी में फिल्म देखने का अपना ही मज़ा है,क्योंकि इसमें आपको कलर और पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी मिलती है। आप भी इस फेस्टिव सीजन अगर नया टीवी लेने की सोच रहें हैं या फिर पुराना टीवी अपग्रेड करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऑप्शंस बता रहें हैं। हम आपके लिए 43 इंच के स्मार्ट टीवी के कुछ मॉडल्स बता रहें हैं,जो आपको पसंद आएंगे। ये स्मार्ट टीवी कई एडवांस फीचर्स से लैस है और साथ ही आपके बजट में भी आ जाएंगे। आइए डिटेल में आपको इन स्मार्ट टीवी के मॉडल्स के बारें में सारी जानकारी देते हैं –

lg.jpg


LG 43 4K UHD Smart TV

एलजी का स्मार्ट टीवी आपकी पसंद बन सकता है, जो 43 इंच के स्क्रीन साइज के साथ आता है। यह एलईडी स्मार्ट टीवी आपको 1080p रिज़ॉल्यूशन से लैस मिलता है जिसका रिफ़्रेश रेट 60 Hz है। यह 4K UHD स्मार्ट TV आपको कई फीचर्स से के साथ मिल जाएगा जिसमें उम्दा साउंड और बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी तो शामिल ही है,लेकिन इसके साथ ही Google हैल्प, अमेज़ॅन एलेक्सा और ऐप्पल एयरप्ले से स्मार्ट वॉयस कंट्रोल की सुविधा भी मिल जाती है। इसमें आप कई OTT ऐप्स का मज़ा भी उठा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI, ब्लूटूथ, एक्सटर्नल ड्राइव सपोर्ट और Wifi का फीचर भी मिल जाता है। आप इस स्मार्ट टीवी को ऑनलाइन 34,820 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं,जिसके 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

onelus.jpg

 

OnePlus 43 4K UHD Smart TV

वनप्लस का 43 इंच का स्मार्ट टीवी भी आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है, जो 4K अल्ट्रा HD (3840x2160) और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साउंड के मामले में इस स्मार्ट टीवी में 24 वॉट आउटपुट, डॉल्बी ऑडियो और Dolby Atmos डिकोडिंग का फीचर भी मिलता है। इसके स्मार्ट फीचर्स में आपको Google Assistant, Chromecast, Miracast और ऑटो लो लेटेंसी मोड के साथ-साथ अनगिनत ओटीटी ऐप्स जैसे कि Netflix, Youtube, Prime Video, Hotstar, SonyLiv, Hungama, JioCinema, Zee5 और Eros Now भी मिल जाता है। कनेक्टिविटी और डिस्प्ले की बात करें इसमें 3 HDMI पोर्ट,2 USB पोर्ट और डुअल-बैंड Wi-Fi की सुविधा मिलती है। वहीं डिस्प्ले में यह स्मार्ट टीवी बेज़ेल-लेस डिज़ाइन, HDR10+ HDR10 का डिकोडिंग, HLG, 1 बिलियन कलर और MEMC के साथ गामा इंजन से लैस मिल जाता है। यह स्मार्ट टीवी ऑनलाइन 26,999 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है,जिसके साथ कंपनी 1 साल की वारंटी भी मिलती है।

samsung.jpg


Samsung 43 4K UHD Smart TV

अब आपको सैमसंग ब्रांड के 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी के बारे में बताते हैं, जो क्रिस्टल 4K UHD (3840x2160) रेसोल्यूशन और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे स्पीकर या गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI पोर्ट, हार्ड ड्राइव या अन्य USB डिवाइस कनेक्ट करने के लिए 1 USB पोर्ट की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही डिस्प्ले में अल्ट्रा HD (4k) LED पैनल,एक बिलियन कलर, एयर स्लिम डिज़ाइन और HDR 10+ को भी सपोर्ट करता है। साउंड के मामले में 20 वॉट आउटपुट, डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ पावरफुल स्पीकर और Q सिम्फनी का ऑप्शन भी मिलता है। आखिरी में आपको इसके स्मार्ट फीचर्स के बारे में बताए तो आप Prime वीडियो, हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, Zee5 और बहुत से ऐप इस टीवी में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको टैप व्यू, PC मोड, यूनिवर्सल गाइड, वेब ब्राउज़र और स्क्रीन मिररिंग की सुविधा भी मिलती है। यह स्मार्ट टीवी ऑनलाइन 28,969 रुपये की कीमत के साथ 1 साल की वारंटी पर ख़रीदा जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4hwSuHb

2000W पावर वाले ये हैं कॉम्पैक्ट Room Heaters, सर्दियां शुरू होने से पहले मिल रहे हैं सबसे कम कीमत में!


सर्दियां शुरू होने वाली हैं और ऐसे में रूम हीटर की जरूरत पड़ती है। आपको भी अपने घर या ऑफिस के लिए रूम हीटर लेना है तो ये मौका सही है क्योंकि अभी आपको ऑनलाइन रूम हीटर के प्राइस काफी कम मिलेंगे। ऐसे में हम आपके लिए 2000 वॉट कुछ बेहतरीन रूम हीटर के मॉडल्स बता रहें हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये रूम हीटर छोटे और मीडियम साइज कमरे के लिए सही हैं। आइए डिटेल में इन मॉडल्स के फीचर्स और कीमत के बारे में सारी जानकारी देते हैं-

orpat.jpg


Orpat Heater (कीमत: 1,070 रुपये)

सबसे पहले 2000 वॉट वाले Orpat हीटर के बारे में जानकारी देते हैं,जो कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और लाइट वेट के साथ आता है। यह रूम हीटर मीडियम साइज यानि 250 sq ft साइज वाले कमरे के लिए अच्छा मॉडल साबित हो सकता है। इसके साथ ही यह दो सेटिंग्स के ऑप्शन के साथ आता है जिसमें 1000 और 2000 वॉट की क्षमता मिलती है। इसमें कूल टच बॉडी और सेफ्टी मेश ग्रिल भी आपको मिल जाती है। इसके अलावा आपको ऑटोशट का ऑप्शन भी मिलता है जो सेफ्टी के लिहाज़ से बेहद अच्छा फीचर है। यह हीटर घर और ऑफिस दोनों में फिट हो सकता है। वाइट कलर में यह मॉडल ऑनलाइन आपको 1,070 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।

candes.jpg


Candes Heater (कीमत: 1,049रुपये)

आप Candes ब्रांड का हीटर भी देख सकते हैं, जो 2000 वॉट की क्षमता से लैस आता है। इसके साथ ही यह कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और लाइट वेट के साथ आता है,जिससे आप इसे कहीं भी साथ ले जा सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो यह दो सेटिंग्स ऑप्शन के साथ मिल जाएगा,जिसमें 1000 और 2000 वॉट की क्षमता शामिल है। इसके साथ ही ओवरहीट प्रोटेक्शन, इजी पोर्टेबिलिटी, हीट रेसिस्टेंट बॉडी, टेम्परेचर कंट्रोलर का फीचर भी मिल जाता है। इस हीटर में सेफ्टी ग्रिल, फैन स्पीड और नॉइज़लैस फंक्शन भी मिलता है। इस मॉडल को आप ऑफिस,बैडरूम,लिविंग रूम या फिर डाइनिंग एरिया में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मॉडल को ऑनलाइन वाइट कलर में 1,049 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है।

solimo.jpg


Solimo Heater (कीमत: 919 रुपये)

आखिरी में Amazon- Solimo ब्रांड के हीटर की जानकारी देते हैं,जो 2000 वॉट की क्षमता के साथ आता है। इसके साथ ही आपको दो हीट नॉब सेटिंग्स,इंडिकेटर और टेम्परेचर कंट्रोलर की सुविधा भी मिल जाती है। यह लाइट वेट और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में आता है, जो मीडियम साइज रूम के लिए काफी है और इसके साथ ही इसे कहीं भी आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है। इस प्रोडक्ट को आप नीचे रखने के साथ-साथ दीवार पर भी फिट करा सकते हैं। यह प्रोडक्ट वाइट कलर में ऑनलाइन 919 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NYrsyuv

28 सितंबर 2022

Flipkart पर सिर्फ 1,499 में खरीद सकते हैं Pebble की नई Smartwatch, हार्ट रेट सेंसर, ब्लड प्रेशर सेंसर और स्टेप काउंटर जैसे फीचर्स मिलेंगे

अगर आप इस फेस्टिव सीजन में एक ऐसी स्मार्टवॉच खरिदने की सोच हैं जोकि कीमत में कम हो लेकिन फीचर्स काफी अच्छे हो तो घरेलू कंपनी Pebble ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Spark Ace को लॉन्च कर दिया है। इसमें समय के साथ-साथ आपकी सेहत से जुड़ी कई जानकारियां मिल जायेंगी। आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर सभी बड़े फीचर्स के बारे में...


कीमत और फीचर्स

Pebble Spark Ace स्मार्टवॉच को 1,699 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बिलियन डेज सेल में आप इसे अभी 1,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। बात फीचर्स की करे तो नई Pebble Spark Ace में 1.85 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है और रिजॉल्यूशन 240x286 पिक्सल है।


Pebble Spark Ace की बैटरी को लेकर 10 दिनों तक के बैकअप का दावा किया गया है। इनबिल्ट गेम भी दिया गया है और इस वॉच से ही आप फोन पर प्ले हो रहे म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं और कैमरा भी कंट्रोल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन भी मिलेंगे, हालांकि इसमें कॉलिंग की सुविधा नहीं दी गई है। हेल्थ से जुड़े फीचर्स की बात करने तो इसमें स्पोर्ट्स मोड, SpO2 सेंसर, हार्ट रेट सेंसर, ब्लड प्रेशर सेंसर और स्टेप काउंटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। पेबल की इस वॉच के साथ 100 से अधिक वॉच फेसेज मिलेंगी। Pebble Spark Ace को मिडनाइट ब्लैक, मिंट ग्रीन और इवोरी गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा।


इस समय देश में Pebble एक बड़ा और भरोसेमंद नाम है और कंपनी ग्राहकों के लिए कई अच्छे प्रोडक्ट्स भी लेकर आ रही है। इस नए मॉडल के लिए जरिये कंपनी यूथ को लुभाने की कोशिश करेगी। वैसे कीमत के हिसाब से यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/i8KSIAb

महज 6099 रुपये में आया नया Tecno Pop 6 Pro स्मार्टफोन, इसमें लगी है 5000 mAh की बड़ी बैटरी


|स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने अपना नया स्मार्टफोन Tecno Pop 6 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने यह स्मार्टफोन बांग्लादेश में लॉन्च किया था। Tecno Pop 6 Pro में 5000 mAh बैटरी और MediaTek Helio A22 प्रोसेसर मिल जाएगा जो शानदार कामकरते हैं। स्टोरेज के मामले में यह स्मार्टफोन 2GB रैम और 132GB स्टोरेज क्षमता के साथ मिल जाएगा। आइए डिटेल में इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

 

डिस्प्ले और फीचर्स

Tecno Pop 6 Pro स्मार्टफोन 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा फोन डिस्प्ले पर एक वॉटरड्रॉप नॉच भी दी गई है। परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया है और यह Android 12 Go Edition बेस्ड HiOS 8.6 पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 5000 mAh बैटरी से लैस मिल जाता है, जिस पर कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज होने पर 42 दिन तक चल सकता है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग है या नहीं इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। इस फोन में फेस अनलॉक फीचर्स भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Wifi, Bluetooth, GPS और OTG जैसे फीचर्स मिल जाते हैं और साथ ही यह स्मार्टफोन 4G और ड्यूल सिम के साथ भी आता है।

 


कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8MP प्राइमरी कैमरा के साथ AI लेंस शामिल हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फ़ोन में 5 MP फ्रंट कैमरा मिल जाता है।


कीमत और उपलब्धता

Tecno Pop 6 Pro के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये है, लेकिन कस्टमर Amazon Great Indian Festival Sale से इसे सिर्फ 6,099 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप SBI कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो इससे यह फ़ोन ख़रीदने पर आपको 1,250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन को पोलर ब्लैक और पीसफुल ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/h2xnKvQ

बजट सेगमेंट में Nokia T10 टैबलेट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 11,799 रुपये से शुरू


अगर आप एक बजट सेगमेंट में एक नया टैबलेट खरीदने का विचार कर रहे हैं तो नोकिया (Nokia) ने भारत में अपना नया टैबलेट Nokia T10 को लॉन्च कर दिया है। इस टैब में 8 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है। इतना ही नहीं इस टैब में स्टीरियो स्पीकर मिलता है। वहीं यह टैबलेट एंड्रॉइड 12 पर काम करेगा। डेली यूज़ के लिए और स्टूडेंट्स के लिए यह एक अच्छा मॉडल साबित हो सकता है । आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में...


कीमत और वेरिएंट

Nokia T10 (WiFi) के 3/32GB Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 11,799 रुपये है जबकि इसके 4/64GB Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 12799 रुपये है। Nokia T10 टैबलेट को Ocean Blue कलर के उतारा है। कस्टमर्स इस टैब को Nokia की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर Amazon India की वेबसाइट से भी ख़रीद सकते हैं।

 

 


डिस्प्ले और फीचर्स

Nokia T10 टैबलेट 8 इंच का HD डिस्प्ले के साथ आता है,जिसका रिजॉल्यूशन 1280 x 800 पिक्सल है। इसके साथ ही यह टैब GHz Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस मिल जाएगा,जिसके साथ Mali G57 MP1 GPU पेयर किया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज क्षमता मिलती है,जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं। यह एंड्रॉइड 12 पर काम करेगा, जिस पर कंपनी 2 साल का एंड्रॉइड अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट साथ दे रही है। इस टैबलेट का वज़न 375 ग्राम है और इसकी बैक बॉडी पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बनाई गई है जो इसे मज़बूत बनाता है। इस टैब में 5,250mAh बैटरी के साथ आता है जिसमें फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी आपको मिल जाता है।


कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए नए Nokia T10 टैबलेट में LED लाइट के साथ 8MP का कैमरा दिया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 2MP कैमरा दिया है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा यह टैब IPX2 रेटिंग के साथ आता है जो इसे स्प्लैश रेसिस्टेंट भी बनाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FbznxBt

27 सितंबर 2022

जब Apple Watch Ultra पर कई बार मारा हथौड़ा, तो टूट गई टेबल, लेकिन वॉच के साथ हुआ क्या ? देखिये पूरा वीडियो

 

 

हाल ही के Apple Watch Ultra लॉन्च हुई है। यह कीमत के मामले में भी काफी महंगी है। लेकिन महंगी होने के बाद यह अब तक की सबसे एडवांस्ड और फीचर्स लोडेड Watch है। कंपनी का दावा है कि यह कंपनी सबसे मजबूत स्मार्टवॉच है। अब खास बात यह है कि इसकी मजबूती चेक करने से इसको टेस्ट किया गया है। इसे टेक करने के लिए एक यूट्यूबर ने एपल वॉच अल्ट्रा (Apple Watch Ultra) पर कई टेस्ट किए। आपको बता दें कि Apple Watch Ultra की ड्यूरेबिलिटी को चेक करने के लिए एक यूट्यूबर ने वॉच पर कर तरह से प्रहार किया और इस पर कई सितम किए। आपको बता दें कि इस वॉच के साथ कंपनी ने सबसे मजबूत स्मार्टवॉच होने का दावा भी किया है।

 

टेस्ट के लिए इस वॉच को जमीन पर जोर से पटका, साथ ही साथ कीलों से भरे बॉक्स में भी इसे रखा गया। और सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस पर एक हथौड़े से कई बार वार किये गये, और जो नतीजे सामने आये वो आपका दिमाग हिला देगा। Apple Watch Ultra को चार फीट की ऊंचाई से भी गिराया गया , लेकिन वॉच में दराद नहीं आई। हालांकि वॉच के केस पर मामूली स्क्रैच जरूर आए। इसके बाद यूट्यूबर ने इस वॉच को कीलों से भरे बॉक्स में रखा और जोर-जोर से हिलाया, लेकिन इसके बाद भी वॉच पर कोई क्रैक नहीं आया।

watch_8.jpg

 

इसके बाद यूट्यूबर ने वॉच को टेबल पर रखा और फिर वॉच पर हथौड़े से वार किये गये, लेकिन वॉच से पहले टेबल टूट गई, हालांकि कई हथौड़े खाने के बाद वॉच भी टूट गई। यानी अब आप भी जान गये हैं कि Apple Watch Ultra कितनी मजबूत है, यानी अगर आप इसे खरीते हैं तो आप बिना किसी डर के लिए इस पहन सकते हैं और टूटेगी नहीं और लम्बे समय तक आपका साथ देगी। आपको बता दें इसको टेस्ट करने के लिए यूट्यूबर techrax ने एपल वॉच अल्ट्रा पर कई टेस्ट किए। इस Apple Watch Ultra की कीमत 89,900 रुपये है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Df4MnN3

देश में 1 अक्टूबर से होगी 5G की शुरुआत! PM मोदी India Mobile Congress में करेंगे शुरुआत

काफी समय से हम सभी देश में 5G के बारे में बात हो रही हैं। अब खबर यह आ रही है कि 1 अक्टूबर को इस सेवा को रोलआउट किया जाएगा। देश में India Mobile Congress होने वाला है जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेवा का शुरुआत करेंगे। इस बार की जानकारी ट्विटर पर भी मिली है जहां नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन ने एक पोस्ट डाला है,जिसमें साफ़ लिखा है कि "भारत को डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन देने और कनेक्टिविटी को ऊंचाई पर ले जाने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5G सेवाओं की शुरुआत करेंगे। यह आगाज इंडियन मोबाइल कांग्रेस यानी एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी एग्जिबिशन में किया जाएगा। जिससे यह साफ़ हो जाता है कि PM Narendra Modi इस इवेंट में 5G सेवाओं की शुरुआत करेंगे ...


टेलीकॉम कंपनियों की तैयारी

5G सर्विस को लेकर रिलायंस Jio, Airtel ने भी अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की सारी तैयारी कर ली है, लेकिन Vi यानि (वोडाफोन और आईडिया) टेलीकॉम कंपनी से इस बारे में अभी कोई बात सामने नहीं आई है।

PM Modi देश में एक अक्टूबर को India Mobile Congress इवेंट में 5G सेवाओं की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही लॉन्च होने का बाद यह सेवा अभी सिर्फ कुछ ही शहरों तक सीमित रहेगी और इसे धीरे-धीरे पूरे भारत में बढ़ाया जाएगा। उम्मीद है कि इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को 5G सिम कार्ड खरीदने की जरूरत पड़ेगी।


5G की कीमत क्या होगी

5G सेवा की कीमत के बारे में बात करें तो, इसके बारे में अभी किसी तरह की कोई जानकारी मौजूद नहीं है। हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो और एयरटेल 4G की कीमतों पर ही कस्टमर्स को 5G सेवा दे सकते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि कंपनियां पहले लोगो को 5G इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना चाहती हैं और इसके साथ ही कंपनियों का भी ध्यान यूजर्स को उम्दा स्पीड और ज़्यादा डेटा देने पर होगा। ऐसे में उम्मीद है कि टेलीकॉम कंपनियां 5G सर्विस के बदले कोई ज़्यादा रकम नहीं वसूलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6qx3cvg

Samsung ने सबसे सस्ता HD Smart TV भारत में किया लॉन्च, फ्री मिलेंगे OTT Apps, जानिए कितनी है कीमत

 

बजट सेगमेंट में Samsung ने अपना नया 32 inch HD Smart TV भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस टीवी को Flipkart बिग बिलियन डेज सेल के दौरान पेश किया है। आपको बता दें कि यह Samsung का अब तक का सबसे सस्ता HD Smart TV है। इस टीवी में शानदार पिक्चर क्वालिटी से लेकर जबरदस्त ऑडियो मिलता है। इतना ही नहीं इसका 3D साउंड आपको इम्प्रेस करने में कामयाब होगा। आइये जानते हैं इस नए टीवी की कीमत से लेकर इसके फीचर तक के बारे में...


कीमत, उपलब्धता और फीचर्स

Samsung 32 inch HD Smart TV की कीमत12,499 रुपये रखी गई है। स्मार्ट टीवी को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फीचर्स की बात करने तो इस टीवी में 32 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है, जिसमें (1366 x 768 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 50Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। जबकि अन्य ब्रांड 60Hz रिफ्रेश रेट देते हैं। इस टीवी में हाई डायनमिक रेंज और PurColor टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है।


Samsung की मान तो डार्क और लाइट दोनों ही वातावरण में टीवी में शानदार पिक्चर क्वालिटी मिलती है। स्मार्ट टीवी के 20W के स्पीकर्स मिलते हैं, जो डॉल्बी डिजिटल प्लस सपोर्ट और 3D साउंट जैसे फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा इस TV में PC मोड, गेम मोड, स्क्रीन मिररिंग और इंटरटेनमेंट के लिए यूनिवर्सल गाइड का सपोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं इस टीवी के साथ Samsung TV Plus, Netflix, यूट्यूब, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो एप का सपोर्ट भी दिया गया है। Samsung के टीवी में क्वालिटी आपको काफी अच्छी मिल जाती है और यह इनकी लाइफ भी काफी ज्यादा रहती है। इतना ही नहीं आफ्टर सेल्स सर्विस के दौरान भी इनके टीवी में कोई दिकत नहीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PRj3tU4

Bihar DLRS Application 2022: इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 2500 से अधिक वैकेंसी

Bihar DLRS Application 2022: सरकारी नौकरी के इच्छुक स्नातक उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है। बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग डीएलआरएस में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एएसओ कानूनगो, अमीन और क्लर्क के कुल 2500 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आज यानी 27 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 21 अक्टूबर तक मौका दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर करते है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 27 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 21 अक्टूबर 2022

इन पदों की होगी भर्ती


इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए अमीन, क्लर्क, कानूनगो एवं एएसओ के कुल 2506 खाली पद भरे जाएंगें। जिनमें स्पेशल सर्वे असिस्टेंट के 96, स्पेशल सर्वे कानूनगो के 240, स्पेशल सर्वे अमीन के 1944 एवं स्पेशल सर्वे क्लर्क के 226 पद शामिल हैं।

शैक्षिक योग्यता


जारी अधिसूचना के अनुसार, पदों के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री एवं डिप्लोमा समेत शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगी गई हैं। हांलाकि स्पेशल सर्वे क्लर्क के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- CISF Recruitment 2022 : HC और ASI के लिए 540 पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

आयु सीमा


पदों के लिए न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 37 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि ओबीसी, सामान्य वर्ग की महिला एवं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल तक की छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- SSB GD Constable Recruitment 2022: 10वीं पास बिना परीक्षा के नौकरी, ऐसे करें आवेदन

वेतन


स्पेशल सर्वे असिस्टेंट पदों के लिए : 59000 रुपए
स्पेशल सर्वे कानूनगो के लिए : 36000 रुपए
स्पेशल सर्वे अमीन के लिए : 31000 रुपए
स्पेशल सर्वे क्लर्क के लिए : के लिए 25000 रुपए



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HeGU1Bv

Police Recruitment 2022 : ASI भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए वैकेंसी डिटेल

Chandigarh Police ASI Recruitment 2022: पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका आया है। चंडीगढ़ पुलिस विभाग में भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए देशभर के किसी भी राज्य से युवा आवेदन कर सकते हैं।चंडीगढ़ पुलिस विभाग में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यानी एएसआइ के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस भर्ती में महिलाओं के लिए अलग से पोस्ट रिजर्व किए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in या cpsirectt2022.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। वे नीचे इस नौकरी से संबंधित विस्तृत जानकारी की जांच कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल


चंडीगढ़ पुलिस विभाग में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 49 पदों पर यह भर्ती होगी। इनमें से 16 पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी। पुरुषों के लिए कुल 27 पद और 6 पद एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित हैं।
पुरुषों के लिए
सामान्य के लिए : 11 पद
ओबीसी के लिए : 8 पद
एससी के लिए : 5 पद
ईडब्ल्यूएस के लिए : 3 पद
कुल पदों की संख्या : 27 पद
महिलाओं के लिए
सामान्य के लिए : 9 पद
ओबीसी के लिए : 4 पद
एससी के लिए : 2 पद
ईडब्ल्यूएस के लिए : 31पद
कुल पदों की संख्या : 16 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 27 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 20 अक्टूबर 2022
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 27 अक्टूबर 2022

वेतन


चयनित उम्मीदवार को 29,200/- रुपए प्रति माह दिया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता


जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाला उम्मीदवार स्नातक की डिग्री और उसके समकक्ष योग्यता रखने वाला होना चाहिए। कंप्यूटर अवधारणाओं पर एक कोर्स पूरा करना चाहिए। हालांकि, पुरुष उम्मीदवारों के लिए ड्राइविंग टेस्ट अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें- CISF Recruitment 2022 : HC और ASI के लिए 540 पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

आयु सीमा


उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा ज्यादा 25 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षण के तहत छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- SSB GD Constable Recruitment 2022: 10वीं पास बिना परीक्षा के नौकरी, ऐसे करें आवेदन

आवेदन शुल्क


सामान्य - 800/- रुपए
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस - 500/- रुपए
एससी / एसटी - कोई शुल्क नहीं



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AjauvTG

7000mAh बैटरी के साथ आया नया Tecno POVA Neo 2 स्मार्टफोन, कीमत महज इतनी

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Tecno ने अपना बजट स्मार्टफोन Tecno POVA Neo 2 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में न सिर्फ डिजाइन नया है बल्कि इसमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है, लेकिन इस फोन को फ़िलहाल रूस में लॉन्च किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी हाल ही में Tecno Pova सीरीज के तहत Tecno Pova Neo 5G स्मार्टफोन को भारत में पेश किया गया है। इस नए फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में सबसे बड़ी 7,000mAh की बैटरी मिलती है। आइये जानते हैं फोन से जुड़े कुछ जरूरी फीचर्स।


Tecno Pova Neo 2 की कीमत

Tecno Pova Neo 2 को रूस में लॉन्च किया गया है। यह फोन यूरेनोलाइट ग्रे, वर्चुअल ब्लू और ऑरेंज मैग्मा कलर ऑप्शन में आया है। फोन की कीमत RUB 11,900 (लगभग 16,764 रुपये) है।


Tecno Pova 2 के फीचर्स

Tecno Pova 2 में 6.82 इंच की एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो (720x1640 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। पेर्फोर्मंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित HiOS पर काम करता है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। पावर के लिए इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट मिलता है।



कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। कैमरे के साथ क्वाड एलईडी फ्लैश का सपोर्ट है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2at7Ecm

Samsung के हर प्रोडक्ट पर मिलेगा 10% का कैशबैक, जानिये ऑफर्स और डील


फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए Samsung ने अपने ग्राहकों को कई अच्छे ऑफर्स दिए हैं। Samsung ने अपनी बिक्री को बढ़ाने और ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा बेनेफिट्स देने के लिए Axis Bank के साथ मिलकर Visa क्रेडिट कार्ड पेश किया है। इस क्रेडिट कार्ड से सैमसंग के प्रोडक्ट्स पर 10% का कैशबैक पा सकेंगे। आपको बता दें कि यह कैशबैक EMI और Non EMI पेमेंट दोनों पर उपलब्ध होगा।


इतना ही नहीं ग्राहक इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन भी यूज़ कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक सैमसंग के प्रोडक्ट्स जहां भी उपलब्ध हैं, वहां इस कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है, खास बात यह भी है कि सैमसंग सर्विस सेंटर पर भी आप इस क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करके सैमसंग के किसी भी प्रोडक्ट पर 10% का कैशबैक पा सकते हैं। सैमसंग और एक्सिस बैंक ने बिगबास्केट, मिंत्रा, टाटा 1mg, अर्बन कंपनी और ज़ोमैटो के साथ भी साझेदारी की है। इतना ही नहीं 1% के फ्यूल सरचार्ज की छूट का फायदा भी आपको इस कार्ड से मिलेगा।

samsung.jpg


Samsung Axis Bank क्रडिट कार्ड के फीचर्स

लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात है कि 10% कैशबैक पाने के लिए कुछ कंडीशन भी हैं, और ओव ये हैं कि एक कार्ड होल्डर अपने कार्ड से एक साल में सिर्फ 10,000 रुपये तक का कैशबैक ले सकता है। इसके साथ ही आपको इसमें महीने की लिमिट भी मिलती है। Samsung Axis Bank क्रडिट कार्ड के दो ऑप्शन लॉन्च किए गए हैं,जिनमें Visa Signature और Visa Infinite शामिल हैं। इस क्रेडिट कार्ड के सिग्नेचर ऑप्शन में यूजर 1 साल में 10,000 रुपये का कैशबैक पा सकेगा,लेकिन वहीं infinite ऑप्शन में कस्टमर को 1 साल में 20,000 रुपये तक का कैशबैक मिल जाएगा। इन दोनों का कार्ड्स का डिजाइन सिंपल और और ये दिखने में Axis Bank के अन्य कार्ड्स जैसे ही बाजार आते हैं।


बात करें इन दोनों क्रेडिट कार्ड्स की मंथली लिमिट की बात करें तो Visa Infinite में आपको ज़्यादा यानि 5000 रुपये तक का कैशबैक मिल जाएगा,लेकिन वहीं Visa Signature में आपको एक महीने की कैशबैक लिमिट 2500 रुपये मिलती है। इन कार्ड्स के फीचर्स Axis Bank के बाकि क्रेडिट कार्ड्स की तरह की आपको मिलेंगे, इसके अलावा ज़्यादा जानकारी  बैंक में विजिट कर सकते हैं। ग्राहक

Samsung Axis Bank Credit Card के रजिस्ट्रेशन के लिए samsung.com/in/samsung-card पर विजिट कर सकते हैं। हमारी सलाह यह है कि किसी भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ अपनी जरूरत के हिसाब से चाहिए ताकि भुगतान करने समय आपको कोई दिक्कत न हो।    



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PBEstTC

26 सितंबर 2022

999 में आपके घर की निगरानी करेगा Airtel का ये खास डिवाइस, जानिये प्लान्स और फीचर्स

 

यूजर्स के जीवन को अधिक सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने Airtel Xsafe एडवांस्ड होम सर्विलांस सॉल्यूशंस को लॉन्च किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एयरटेल (Airtel) अभी तक इस सर्विस का ट्रायल कर रहा था। अब कंपनी ने इसे सभी के लिए आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। आइये जानते हैं Airtel Xsafe के बारे में और साथ ही बात करते हैं इसके प्लान्स के बारे में...

 


जानिए क्या है Airtel Xsafe ?

एयरटेल एक्ससेफ (Airtel Xsafe) एयरटेल की एक सेफ्टी निगरानी सेवा है जिसमें ग्राहक एयरटेल से तीन अलग-अलग प्रकार के कैमरे खरीद सकते हैं, जिन्हें वो अपने घर या ऑफिस में इस्तेमाल कर सकते हैं, इन कैमरों की मदद से यूजर्स घर या ऑफिस के अंदर की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। अभी इस सर्विस को केवल 40 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आप भी Airtel Xsafe को लगवाना हहते हैं तो इसके लिए आपको इसे बुक करना होगा, बुकिंग के लिए आपको को एयरटेल की वेबसाइट पर जाना होगा या एयरटेल थैंक्स का इस्तेमाल करना होगा। Airtel Xsafe के साथ 3 अलग-अलग तरह के कैमरे मिलते हैं। इसमें 1 महीने के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। आइये जानते हैं ऑफर्स आयर कैमरों के बारे में।


स्टिकी कैम (इंडोर) फीचर्स

इस कैमरे की की कीमत 2,499 रुपए है। कैमरा को इंस्टाल कराने के लिए 300 रुपए चार्ज लगेगा। । वीडियो का 7-डे क्लाउड स्टोरेज, टू-वे कम्युनिकेशन, पेरिमीटर ज़ोनिंग के साथ स्मार्ट अलर्ट, वीडियो फ़ीड का एक्सेस मल्टीप्ल लोगों को मिलेगा।

सब्सक्रिप्शन: 999 रुपये एक साल के लिए एक कैमरे के लिए है।

 

360 डिग्री (इंडोर) फीचर्स

इस डिवाइस की कीमत 2,999 रुपए है। इसमें मोशन सेंस्टिविटी, कंट्रोल और स्मार्ट ट्रैकिंग, नो ब्लाइंड स्पॉट्स, बाकी फीचर्स स्टिकी कैम जैसे।

सब्सक्रिप्शन: 999 रुपये एक साल के लिए एक कैमरे के लिए है।

 

एक्टिव डिफेन्स (आउटडोर) फीचर्स

इस कैमरे की कीमत 4499 रुपए है और इंस्टालेशन कास्ट 600 रुपए है। स्पॉटलाइट और सायरन, धूल और पानी रेसिस्टेंट, एआई-बेस्ड पर्सन डिटेक्शन, 7-दिन का क्लाउड स्टोरेज और टैम्पर-प्रूफ फुटेज देता है।

सब्सक्रिप्शन: 999 रुपये एक साल के लिए एक कैमरे के लिए है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XhHL49q

Apple ने पेश किया दिवाली ऑफर, सभी प्रोडक्ट्स पर 7000 रुपये तक की मिलेगी छूट, जानिये बेस्ट डील

देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए Apple ने दिवाली ऑफर्स पेश किये हैं। Apple की यह सेल 26 सितंबर यानी आज से शुरू हो गई है। इस सेल में Apple iPad, Mac, Apple Watch और Airpods की खरीद पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स का लाभ मिलेगा इतना ही नहीं इस सेल में HDFC बैंक और American Express क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 7,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। ऑफर्स के तहत 41,900 रुपये से ज्यादा के प्रोडक्ट पर ही फायदा लिया जा सकेगा। ग्राहक एक साथ दो प्रोडक्ट भी खरीद सकते हैं हालांकि, इस ऑफर का फायदा Apple के चुनिंदा ग्राहकों के लिए है।

नए iPhone 14 को इस ऑफर्स से तहत 72,900 रुपये में खरीदा जा सकता है, इस फोन की कीमत 79,900 रुपये है। Apple Store Diwali Offer में सभी आईफोन पर 7% तक का इंस्टैंट कैशबैक (मैक्सिमम 7000 रुपये) मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहक ऑफर्स के तहत 3 से 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI और पुराने फोन को एक्सचेंज करने की सुविधा भी मिल रही है।

ग्राहक इस सेल में iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 13 की खरीद पर बेस्ट ऑफर्स और छूट का लाभ उठा सकते हैं, इतना ही नहीं बैंक और एक्सचेंज ऑफर का यूज कर आप काफी सस्ते में इन फोन्स को खरीद पाएंगे। Apple की दिवाली सेल में iPhone के साथ फ्री AirPods जैसे स्पेशल गिफ्ट्स भी दिए जा रहे हैं।

अभी हाल ही में Apple ने अपनी iPhone 14 सीरीज को पेश किया है जिसमें iPhone 13, iPhone 14 Pro iPhone 14 Pro Max शामिल हैं। साथ ही साथ कंपनी ने Apple Watch 8 सीरिज और एयरपोड्स प्रो 2 को भी लॉन्च किया था। iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है जबकि iPhone 14 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये और iPhone 14 Pro की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये और iPhone 14 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,39,900 रुपये है। इसके अलावा Apple Watch Series 8 की कीमत 45,900 रुपये और Apple watch SE की शुरुआती कीमत 29,900 रुपये है, जबकि Apple Watch Ultra की 89,900 रुपये से शुरू होती है शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। अगर आप भी इस दिवाली Apple का कोई प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं यह अच्छा मौका है आपके लिए ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lzW8eVv

नवरात्रि पर Vivo ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, डेली यूज़ के लिए बन सकता है बेस्ट आप्शन!


देश भर में आज नवरात्रि का पहला दिन है और इस शुभ अवसर पर Vivo ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन vivo Y16 को लॉन्च कर दिया है। भारत में लॉन्च करने से पहले इस फोन को पिछले महीने ही हांगकांग में पेश किया जा चुका है। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छा फोन साबित हो सकता है। इस फोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी है। इसमें कई और ऐसे फीचर्स भी हैं जोकि इस सेगमेंट के बायर्स को पसंद आ सकते हैं। आइये जानते हैं कीमत से लेकर इस फोन के फीचर्स तक के बारे में...


कीमत और उपलब्धता

Vivo Y16 दो वेरियंट में पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो Vivo Y16 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये रखी है जबकि इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। इस फोन को स्टेलर ब्लैक और ड्रिजलिंग गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की बिक्री Vivo के ऑनलाइन स्टोर के अलावा रिटेल पार्टनर से हो रही है। नए Vivo Y16 को Kotak, IDFC, OneCard, BOB, Federal और AU bank के कार्ड से खरीदने पर 1,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

 

कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।


फीचर्स

Vivo Y16 में 6.51 इंच की IPS LCD एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ Funtouch OS 12 पर काम करता है। Vivo Y16 में 2.0 रैम एक्सपेंशन भी मिलेगा जिसकी मदद से आप 1 जीबी तक रैम बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए इस फोन में 10W की चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फोन में टाईप-सी चार्जिंग है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nP0TBmd

Samsung Galaxy Watch 5 Pro: क्या यह अब तक की बेस्ट स्मार्टवॉच है? जानिये

अगर आप इन दिनों एक नई प्रीमियम स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इस समय मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद हैं, और इन्हीं ऑप्शन में है Samsung की नई Galaxy Watch 5 Pro जोकि हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। इस बार इसमें कई ऐसे एडवांस्ड फीचर्स को शामिल है जिसकी वजह से यह samsung अब तक की सबसे बेस्ट Watch मानी जा रही है। Galaxy Watch 5 Pro के साथ सफायर ग्लास का इस्तेमाल हुआ है जो कि इस वक्त का सबसे मजबूत ग्लास है, और इसकी बॉडी टाइनटेनियम की है। तो क्या यह Samsung की अब तक की सबसे बेस्ट Watch है ? आइये जानते हैं...

samsung_galaxy_watch_5_pro__7.jpg

 


कीमत
Samsung Galaxy Watch 5 Pro (45mm) के ब्लूटूथ वर्जन की कीमत 44,999 रुपये और LTE वर्जन की कीमत 49,999 रुपये है। यह बिक्री के लिए पूरी तरह से उपलब्ध है। अब इस कीमत में इसमें क्या कुछ फीचर्स आपको मिलने वाले हैं, आइये जानते हैं...

samsung_galaxy_watch_5_pro__2.jpg

 

डिजाइन और फील

Samsung की नई Galaxy Watch 5 Pro का डिजाइन क्लीन और बहुत्ब ही प्रीमियम है। यह राउंड शेप में है।इसकी बॉडी टाइटेनिमय की है। इसमें सफायर क्रिस्टल ग्लास वाली डिस्प्ले मिलती है। इस बात इसका बकल मैग्नेट के साथ आता है। बकल के साथ आने वाले सिलिकॉन स्ट्रैप की क्वॉलिटी बेस्ट है। इस बकल की मदद से यह वॉच किसी भी साइज की कलाई में फिट हो सकती है। इस बार नई Galaxy Watch 5 Pro के राउंड वाले हिस्से को रोटेट नहीं किया जा सकता, जबकि पहले वाले मॉडल में यह सुविधा देखने को मिलती थी। Galaxy Watch 5 Pro के साथ दो बटन मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप होम पर जाने और नेविगेशन के लिए कर सकते हैं। बटन का इस्तेमाल Samsung Bixby वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके अलावा इस वॉच के नीचे की ओर सेंसर मिलते हैं। डिजाइन और क्वालिटी के मामले में इस बार भी Galaxy Watch इम्प्रेस करने में सफल होती है।

samsung_galaxy_watch_5_pro__5.jpg


डिस्प्ले
बात डिस्प्ले की करें तो नई Galaxy Watch 5 Pro में एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जोकि काफी रिच और कलरफुल है, इसका टच रेस्पॉन्स कमाल का है और आपको इसे इस्तेमाल करने में मज़ा आता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस काफी ज्यादा है और धूप में भी आप इसे आसानी से रीड कर सकते हैं। Galaxy Watch 5 Pro के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी मिलता है।

 

samsung_galaxy_watch_5_pro__3.jpg


परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ

अब बात करते हैं नई Galaxy Watch 5 Pro की परफॉरमेंस के बारे में...इस वॉच में स्पीकर दिया है जोकि कॉलिंग के दौरान आपकी मदद करता है साथ ही इसमें इसमें LTE की कनेक्टिविटी भी है तो आप ई-सिम को एक्टिव कर सकते हैं। इसमें फास्ट पेयरिंग की सुविधा मिलती है और फ़ोन से कनेक्ट करने में कोई दिक्कत नहीं होती। फिटनेस से जुड़े फीचर्स की बात करें तो नई Galaxy Watch 5 Pro यहां इम्प्रेस करने में सफल होती है। यह आपके ब्लड ऑक्सीजन रिपोर्ट एक दम सटीक तरीके से चेक करती है और इसमें आपके स्टेप काउंट भी अच्छे रहते हैं। इसके अलावा इसमें स्लीप और स्नोरिंग (खर्राटे) की भी जानकारी मिलती है जोकि काफी अच्छे फीचर्स हैं। इस Watch में बॉडी कंपोजिशन फीचर भी दिया है जोकि काफी अच्छा है, इस फीचर की मदद से वॉच बॉडी फैट से लेकर BMI, फैट मास, बॉडी मशल्स आदि के बारे में जानकारी मिलती है और काफी हद तक सटीक रहती है। यह Watch एक्सरसाइज को ऑटोमेटिक ट्रैक करने में मदद करती है। इसमें कॉलिंग के लिए दिए गए माइक्रोफोन और स्पीकर अच्छे हैं। आवाज लाउड और क्लियर रहती है।

watch_5_all.jpg

 

बैटरी लाइफ और नतीजा

नई Galaxy Watch 5 Pro में 590mAh की बैटरी दी गई है जो करीब 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती। फुल चार्ज पर हमें 3 दिन का बैकअप मिला है जोकि बेहतर नहीं कहा जा सकता है। Samsung को इस अभी और कम करने की जरूरत है। ओवरआल यह एक बेहद प्रीमियम और फीचर्स लोडेड Watch जोकि सम्स्य दिखाने के साथ-साथ आपकी सेहत का पूरा ध्यान रखती है जोकि इसके प्लस पॉइंट्स हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kUbzNxP

इस नवरात्रि केवल 501 रुपये की EMI पर घर आयें ये बेस्ट Semi Automatic Washing Machine, कपड़ों की देखभाल के साथ बिजली की होगी बचत

 

इस नवरात्रि (Navaratri) अगर आप एक नई वॉशिंग मशीन लेने की सोच रहे हैं,तो हम आपको कुछ सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन के कुछ बेहतरीन मॉडल बता रहे हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। सभी मॉडल्स 7kg की कैपेसिटी और 5 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ आते हैं और कई अच्छे फीचर्स से ये लैस हैं। आइए आपको डिटेल में इन वॉशिंग मशीन के बारे में सारी जानकारी देते हैं -

 

Samsung 7 Kg Semi -Automatic Washing Machine

इस लिस्ट में सबसे पहले बात सैमसंग की सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की करते हैं,जो आपकी पसंद बन सकती है। यह 7 किलो की कैपेसिटी के साथ आती है, जजिसमें फीचर्स के मामले में आपको डबल स्टॉर्म पल्सेटर, एनर्जी और वाटर एफिशिएंट के साथ बेस्ट वॉश क्वालिटी मिल जाएगी। यह वॉशिंग मशीन मीडियम साइज फैमिली के लिए अच्छा मॉडल है,जो 1300 RPM की स्पीड से चलकर आपके डेली इस्तेमाल के किसी भी तरह के कपड़े आसानी से क्लीन कर सकती है। यह 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आती है और अन्य फीचर में आपको रैट प्रोटेक्शन, कास्टर व्हील, ऑटो रिस्टार्ट और रस्ट प्रूफ बॉडी भी मिल जाती है। आप इस टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन को ऑनलाइन 10,490 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं,जिसके साथ आपको 2 साल प्रोडक्ट और 5 साल मोटर पर वारंटी मिल जाएगी। आप इसे 501 की EMI पर घर ला सकते है।

 

LG 7 Kg Semi -Automatic Washing Machine

आप LG ब्रांड की सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन भी देख सकते हैं जो 7 किलो की कैपेसिटी के साथ आती है। यह वॉशिंग मशीन 1300 आरपीएम की स्पीड से चलती है और मीडियम साइज फैमिली के लिए अच्छा मॉडल बन सकती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 3 वॉश प्रोग्राम, एयर ड्राई, कॉलर स्क्रूबर और लिंट कलेक्टर भी मिल जाता है। यह 5 स्टार रेटिंग के साथ आती,जो सलाना बिजली का बिल भी कम रखने में मदद करती है। यह सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन डार्क ग्रे कलर में ऑनलाइन 11,190 रुपये की कीअत पर मिल जाएगी,जिसके साथ आपको 2 साल प्रोडक्ट और 5 साल मोटर पर वारंटी मिल जाएगी। आप इसे 535 की EMI पर घर ला सकते है।


Whirlpool 7 Kg Semi -Automatic Washing Machine

आखिरी में आप व्हर्लपूल की सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन भी देख सकते हैं, जो 1400 RPM की ताकत के साथ आती है। इसके साथ ही आपको 3 वॉश प्रोग्राम भी मिलते हाँ जो हर तरह के कपड़ों को आसानी से क्लीन कर सकते हैं। यह वॉशिंग मशीन मीडियम साइज फैमिली के लिए अच्छा मॉडल है,जिसमें आपको ऑटोरेस्टार्ट, स्पिन बज़र, ड्राई फीचर भी मिल जाता है। इस मशीन में आपको 66 लीटर का लार्ज वॉश टब मिल जाएगा। आप इस टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन को ऑनलाइन ग्रे चमकदार कलर में 10,190 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं,जिसके साथ आपको 2 साल की प्रोडक्ट और 5 साल की मोटर पर वारंटी मिल जाएगी। आप इसे 501 की EMI पर घर ला सकते है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BID8Znv

25 सितंबर 2022

CISF Recruitment 2022 : HC और ASI के लिए 540 पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

CISF Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) और सहायक उप निरीक्षक (आशुलिपिक) के पद के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती के जरिए हेड कांस्टेबल पदों के लिए 418 और सहायक उप निरीक्षक पदों के लिए 122 पद भरे जाएंगे। इन पदों के इच्छुक हैं तो आप 26 सितंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लिंक 25 अक्टूबर 2022 को बंद हो जाएगा।

लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट से होगा चयन


CISF उन आवेदकों का एक शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और दस्तावेज़ीकरण सत्यापन (DV) आयोजित करेगा, जो CISF के लिए आवेदन करेंगे, उसके बाद लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, सहायक उप निरीक्षक (आशुलिपिक) के लिए डिक्टेशन और ट्रांसक्रिप्शन और हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) के लिए टाइपिंग टेस्ट होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां


CISF ऑनलाइन आवेदन पत्र की आरंभ तिथि : 26 सितंबर, 2022
CISF ऑनलाइन आवेदन पत्र की अंतिम तिथि : 25 अक्टूबर, 2022

CISF वेतन


हेड कांस्टेबल - वेतन स्तर -4 ( 25,500-81,100 / - रुपये वेतन मैट्रिक्स)
सहायक उप निरीक्षक - पे लेवल-5 (29,200-92,300/- रुपये वेतन मैट्रिक्स)

यह भी पढ़ें- SSB GD Constable Recruitment 2022: 10वीं पास बिना परीक्षा के नौकरी, ऐसे करें आवेदन

Vacancy Details


सहायक उप निरीक्षक एएसआई
जनरल (यूआर) : 57 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग : 31 पद
ईडब्ल्यूएस : 10 पद
अनुसूचित जाति : 16 पद
अनुसूचित जनजाति : 08 पद
कुल : 112 पद

हेड कांस्टेबल
जनरल (यूआर) : 182 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग : 112 पद
ईडब्ल्यूएस : 34 पद
अनुसूचित जाति : 61 पद
अनुसूचित जनजाति : 29 पद
कुल : 418 पद

यह भी पढ़ें- India Post Recruitment 2022 : भारतीय डाक में ग्रुप C पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

शैक्षिक योग्यता


जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाला उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा


18 से 25 वर्ष

चयन प्रक्रिया


शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और दस्तावेज़ीकरण
ओएमआर / कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के तहत लिखित परीक्षा
कौशल परीक्षण
चिकित्सा परीक्षण



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/biQSqmd

24 सितंबर 2022

Flipkart पर मिल रहे हैं 15000 से कम कीमत वाले ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए इनके फीचर्स

 

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart की Big Billion Days 2022 सेल की शुरुआत हो चुकी है, जो 29 सितम्बर तक चलेगी। इस सेल में किचन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स तक सब पर भारी छूट मिल रही है। इस सेल में स्मार्टफोन पर भी बढ़िया ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिल रहे हैं। यहां हम आपको कुछ बेस्ट स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि 15000 रुपये से भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं, साथ ही आपको डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से खरीदने पर ऑफर्स भी मिल रहे हैं। आइए डिटेल में जानते हैं इन मॉडल्स के बारे में ...


Samsung Galaxy F13

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं Samsung Galaxy F13 के बारे में, इस फोन में 6.6 इंच Full HD+ डिस्प्ले दिया है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Exynos 850 प्रोसेसर दिया है और पावर के लिए इसमें 6000 mAh बैटरी मिलती है । फोटो और वीडियो के लिए इसमें 50MP + 5MP + 2MP का ट्रिपल कैमरासेटअप और फ्रंट में 8MP कैमरा मिल जाता है। यह स्मार्टफोन 64GB और 128GB स्टोरेज के ऑप्शन में मौजूद है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की ऑनलाइन कीमत 9,499 रुपये है।


Redmi Note 11SE

रेडमी नोट 11 SE भी एक अच्छा फ़ोन है जो 5000 mAh बैटरी के साथ आता है और साथ ही 6.43 इंच Full HD+ डिस्प्ले भी आपको मिल जाएगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Mediatek Helio G95 ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा। यह 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है और इसमें क्वैड कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64MP + 8MP + 2MP + 2MP कैमरा और वहीं सेल्फी के लिए 13MP कैमरा मिल जाता है। आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट सेल से 12,249 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।


Vivo T1 44W

वीवो T1 44W भी 20,000 रुपये से कम कीमत में एक बढ़िया फ़ोन है, जो 5000 mAh बैटरी और Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6.44 इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमें 50MP + 2MP + 2MP कैमरा शामिल है और वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिल जाता है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ साथ आता है और इसकी ऑनलाइन कीमत 13,499 रुपये है।

 

Realme 9 4G

रियलमी का यह फोन 6.4 इंच Full HD+ Amoled डिस्प्ले से लैस है। रियलमी 9 4G भी आपके लिए एक ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें 5000 mAh बैटरी मिलती है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरा के मामले में यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 108MP + 8MP + 2MP से लैस मिलेगा,वहीं फ्रंट कैमरा | 16MP कैमरा के साथ मिलता है। स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ यह स्मार्टफोन ऑनलाइन 14,499 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है।


Oppo K10 5G

आखिरी में आपको बताते हैं Oppo K10 5G स्मार्टफोन के बारे में,जिसमें 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले, 5000 mAh बैटरी और Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ ही 48MP + 2MP रियर कैमरा और फ्रंट में 8MP कैमरा मिल जाता है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की ऑनलाइन कीमत 14,999 रुपये है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xwFRloP

Samsung को चुनौती देने OnePlus Nord Smartwatch अगले हफ्ते होगी लॉन्च! कीमत के साथ फीचर्स भी हुए लीक


इस फेस्टिव सीजन में अगर आप इन दिनों एक नई स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो OnePlus Nord Smartwatch अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रही है। इसे 26 या 28 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले इस नई स्मार्टवॉच के कुछ फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में जानकारियां लीक हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बजट सेगमेंट में आएगी और इसमें कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया जायेगा जोकि यूजर्स की हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखने में मदद कर सकते हैं। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट के जरिये होगी।


OnePlus Nord Smartwatch में मिलेंगे ये खास फीचर्स

OnePlus Nord Smartwatch में 60Hz रिफेश रेट के साथ 1.78 inch AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जोकि 500 Nits Peak ब्राइटनेस के साथ आएगा और इसमें 368x448 हाई Resolution मिलेगा। इसके अलवा इसमें 100+ ऑनलाइन Watch Faces मिलेंगे जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से यूज़ कर सकते हैं। हेल्थ और फिटनेस फीचर्स की बात करें तो इसमें स्ट्रेस, हार्ट-रेट ट्रैकिंग और SpO2 मॉनीटरिंग का विकल्प मिल सकता है। इस स्मार्टवॉच का डायल इस बार राउंड शेप में न होकर Square शेप में होगा।

 

10 दिन की बैटरी लाइफ

रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस नॉर्ड वॉच में 10 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसमें ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलेगा। वनप्लस की नई वॉच भी कस्टम सॉफ्टवेयर के साथ आ सकती है। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट के जरिये होगी। माना जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 10 हजार के आस-पास हो सकती है । वनप्लस नॉर्ड वॉच का सीधा मुकाबला samsung, अमेजफिट, रेडमी और रियलमी से होगा। अब देखना होगा OnePlus Nord Smartwatch को भारत में कितन पसंद किया जायेगा।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ukhSBGs

1500 रुपये से कम में Amazon पर मिल रही हैं ये जबरदस्त स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ हेल्थ का भी रखती हैं ध्यान

फेस्टिव सीजन में सेल का होने आम बात है और ऐसे में ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी सेल की शुरुआत हो चुकी है। हमेशा की तरह इन वेबसाइट पर आपको किचन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंस पर शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट मिल जाएंगे। आप इस सेल में काम कीमत वाली स्मार्टवॉच लेने की सोच रहें हैं तो हम आपको इन सेल में 1500 रुपये से काम कीमत वाली स्मार्टवॉच के कुछ बेहतरीन ऑप्शन बता रहें हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। आइए डिटेल में इन स्मार्टवॉच के फीचर्स की बात करते हैं।

ambrane_wise_eon.jpg

 

Ambrane Wise Eon

सबसे पहले अम्ब्रेन ब्रांड की स्मार्टवॉच की बात करते हैं जो ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट फीचर से लैस मिलती है। यह स्मार्टवॉच आपको 1.69 इंच के ल्युसिड डिस्प्ले के साथ मिलेगी,जिसमें 450 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। ख़ास फीचर्स की बात करी जाए,तो इसमें ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर,ब्लड प्रेशर सेंसर और स्लीप ट्रैकिंग की सुविधा भी मिलती है। फुल चार्ज होने पर यह स्मार्टवॉच 7 दिन के बैटरी बैकअप के साथ आती है। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच वॉटर रेसिस्टेंट भी है और इसमें आपको 60 स्पोर्ट्स मोड़ भी मिल जाएंगे। ऑनलाइन इसकी कीमत 1,299 रुपये है।

noise.jpg


Noise ColorFit Pulse Go Buzz

आप नॉइज़ ब्रांड की ColorFit Pulse Go Buzz स्मार्टवॉच भी देख सकते हैं,जिसमें 1.69 इंच की TFT डिस्प्ले मिलता है और साथ ही इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी मिल जाती है। इस स्मार्टवॉच में 300mAh की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज होने पर 7 दिन का बैकअप देती है। इसके साथ ही इसमें 150 क्लाउट बेस्ड वॉच फेसेस और 100 से ज़्यादा स्पोर्ट्स मोड मिल जाते हैं,जिसको यह ऑटो डिटेक्ट करने में सक्षम है। इसमें मिलने वाले हैल्थ फीचर्स की बात करें तो यह वॉच 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और स्लीप मॉनिटरिंग सुविधा के साथ मिल जाएगी। इस स्मार्टवॉच को ऑनलाइन 1,399 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है और यह आपको जेट ब्लैक, ऑलिव ग्रीन,मिस्ट ग्रे, रोज पिंक और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में मिल जाएगी।

fire.jpg


Fire-Boltt Ninja Pro Max

आखिरी में Fire-Boltt की Ninja Pro Max स्मार्टवॉच की बात करते हैं, जो 1.6 इंच के फुल टच डिस्प्ले से लैस आती है और इसका रिजॉल्यूशन 240x288 पिक्सल मिलता है। इसमें ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट मिलता है और फुल चार्ज होने पर यह 8 दिन के बैटरी बैकअप के साथ आती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें टच टू वेकअप, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर के लिए SpO2 सेंसर और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसी सुविधाओं से लैस मिल जाती है। इसके अलावा यह वॉच डस्ट प्रूफ और वॉटर रेसिस्टेंट भी है। आप इस स्मार्टवॉच को आठ कलर ऑप्शन में ऑनलाइन 1,499 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4BilLHW

23 सितंबर 2022

SONY WH-1000XM5: प्रीमियम डिजाइन से लेकर HD नॉइस कैंसिलिंग जैसे फीचर्स के साथ कैसी है इस हेडफोन्स की परफॉरमेंस, जानिए

अगर आप एक एक प्रीमियम वायरलैस हेडफोन की तलाश में हैं तो Sony ने अपना नया WH-1000XM5 हेडफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इन हेडफोन को 35,000 रुपये तक की कीमत में उतारा गया है और इसकी बिक्री 8 अक्टूबर से शुरू होगी, आप इसे ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप इसे Introductory कीमत के तहत 26,990 रुपये में खरीद पायेंगे। यह देश भर के सभी सोनी सेंटर के साथ सभी रिटेल स्टोर और ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध रहेगा।

 

 

ये तो बात हुई इसके लॉन्च की, और अब आपमें से काफी लोग इस हेडफोन की परफॉरमेंस, फीचर्स, बैटरी लाइफ और ऑडियो क्वालिटी के बारे में भी जरूर जानना चाहेंगे। कुछ समय इस हेडफोन के साथ बिताने के बाद इसका फुल टेस्ट रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं। क्या यह वाकई एक पैसा वसूल प्रोडक्ट है? आइये जानते हैं...

डिजाइन और फील

नए Sony WH-1000XM5 हेडफोन का ब्लैक कलर हमने यूज़ किया, इसका फील और क्वालिटी पहली मजार में इम्प्रेस करती है। यह हाई क्वालिटी मटिरियल से बना है। इसका कर्वी और क्लीन डिजाइन काफी बेहतर है। यह हेडफोन एक प्रीमियम कॉलेप्सिबल कैरीइंग केस के साथ आता है जिसे आसान स्टोरेज के लिए डिजाइन किया है। हेडफोन को आसानी से इसमें रख कर कहीं भी ले जा सकते हैं। इस हेडफोन को आप आसानी से अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। हेडफोन्स का डिजाइन सिलिंड्रिकल है और इनके इयरकप्स साइड में रोटेट किए जा सकते हैं। ये सॉफ्ट हैं और कानों को आराम देते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/N1lmzjY

SSB GD Constable Recruitment 2022: 10वीं पास बिना परीक्षा के नौकरी, ऐसे करें आवेदन

SSB GD Constable Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। सशस्त्र सीमा बल में बंपर नौकरी निकली है। जारी अधिसूचना के तहत इस भर्ती के जरिए कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

एसएसबी जीडी कांस्टेबल योग्यता क्या है?


इच्छुक उम्मीदवार 10वीं पास हैं और आवश्यक खेल योग्यता रखते हैं, एसएसबी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे और आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिसूचना उपलब्ध होने के बाद छात्र विस्तृत योग्यता की जांच कर सकेंगे।

इन पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 399 रिक्त पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत होगी। इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन में निहित सभी प्रावधानों को पढ़ने के बाद आवेदन कर सकते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह पात्र।

यह भी पढ़ें- SBI Recruitment 2022: प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए कैसे करें अप्लाई

महत्वपूर्ण तिथि


आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 अक्टूबर, 2022

आवेदन शुल्क


आवेदन करने वालों को 100 रुपए भारतीय पोस्टल ऑर्डर और डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से शुल्क देना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला छात्रों को आवेदन शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए 3484 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

वेतन


उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 7वें सीपीसी के अनुसार वेतन स्तर 3 के तहत रु. 21700 से रु. 69100 और अन्य भत्ते दिए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5UN8AqD

CSBC Police Constable 2022 : इस तारीख को आएगा CSBC पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड, जानिए परीक्षा कार्यक्रम

CSBC Bihar Police Prohibition Constable Admit Card 2022 : सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने एक्साइज कॉन्स्टेबल के पद की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड, लिखित परीक्षा शेड्यूल अपडेट के संबंध में संक्षिप्त सूचना जारी की है। बिहार के मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में एक्साइज कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए 16 अक्टूबर, 2022 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने निषेध कांस्टेबल पद के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे सभी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर बिहार पुलिस निषेध कांस्टेबल एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि 2022 अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं।

 

16 अक्टूबर को एक शिफ्ट में होगी परीक्षा


CSBC 16 अक्टूबर 2022 को सुबह 10.00 बजे से सिंगल सिटिंग में लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। अपराह्न 12.00 बजे तक उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए सुबह 09.00 बजे रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवार सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट से 30 सितंबर, 2022 से बिहार पुलिस निषेध कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करना होगा।

यह भी पढ़ें- SBI Recruitment 2022: प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए कैसे करें अप्लाई

इन पदों पर होगी भर्ती


आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 76 एक्साइज कांस्टेबल के पद भरे जाने हैं। जिसमें 40 अनारक्षित पद हैं, वहीं ईडब्ल्यूएस के लिए 7, एससी के लिए 5, एसटी के लिए 3, ओबीसी के लिए 13 एवं ओबीसी महिलाओं के लिए 1 पद आरक्षित है।

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए 3484 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र


- सबसे पहले सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर बिहार पुलिस निषेध कांस्टेबल परीक्षा तिथि 2022 जारी, नवीनतम अपडेट लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको एक नई विंडो में बिहार पुलिस निषेध कांस्टेबल एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि 2022 अपडेट की पीडीएफ मिल जाएगी।
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें।

ये लाना अनिवार्य


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उन्हें परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के दौरान कोई भी वैध फोटो पहचान पत्र जैसे वोटर आई कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंसधारी, पैन कार्ड या आधार कार्ड लाना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/m4GofxP

Gizmore ने लॉन्च की बेहद सस्ती AMOLED डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच, हर समय आपकी सेहत पर रखगी नज़र

 

इस फेस्टिव से पहले Gizmore ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच GIZFIT Glow को लॉन्च कर दिया है। यह एक किफायती वॉच है और की अच्छे हेल्थ फीचर्स से लैस है। इसे खास मेल यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग से लेकर AMOLED डिस्प्ले जैसे खूबियां देखने को मिलती हैं। अगर आप इस स्मार्टवॉच को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले इसके फीचर्स पर भी एक नज़र डाल लीजिये...


कीमत और उपलब्धता

Gizmore GIZFIT Glow स्मार्टवॉच की कीमत कीमत 3,499 रुपये रखी गई है। हालांकि, ऑनगोइंग फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में ग्राहक इस स्मार्टवॉच को 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं। यह आपको ब्लैक, ब्राउन और बरगंडी कलर ऑप्शन में मिलेगी। आइये जानते हैं इस कीमत में आपको इसमें क्या कुछ नए फीचर्स मिलेंगे...


Gizmore GIZFIT Glow स्मार्टवॉच के फीचर्स

यह Gizmore की पहली स्मार्ट वॉच है, जिसमें AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जीहां इसमें 1.37 इंच की सर्कुलर डिस्पले दी गई है। वॉच का रेजोल्यूशन 420X420 पिक्सल है। इसमें 550 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे तेज धूप में शानदार विजिबिलिटी मिलती है। स्मार्ट वॉच में प्रीमियम लेदर स्ट्रैप दिया गया है जोकि काफी प्रीमियम फील देने में मदद करता है।


यह स्मार्टवॉच IP68 सर्टिफाइड है। इसमें इंटेलिजेंट स्प्लिट स्क्रीन फीचर भी दिया गया है। इसमें नेविगेशन के लिए रोटेटिंग क्राउन भी मौजूद है। इस वॉच में Google Voice Assistant और Apple Siri का भी सपोर्ट दिया गया है। इसमें SpO2 मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और फीमेल हेल्थ ट्रैकर भी दिया गया है। इस वॉच में कई स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1h9ye4j

Amazon Festive Sale में 148 रुपये की शुरूआती कीमत में खरीदें ये बेस्ट Wired earphones, हैवी बास के साथ मिलेगा म्यूजिक का फुल मज़ा


फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में Sale का लगना भी वाजिब है। इसके चलते Amazon Great Indian Festival की भी शुरुआत हो चुकी है,जिसमें आपको अनगिनत प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट मिल जाएंगे। आपको अगर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान ख़रीदना हो तो इस सेल में आपको फ्रिज,एसी,लैपटॉप और स्मार्टफोन जैसे आइटम्स पर डिस्काउंट तो मिलेगा ही साथ ही मोबाइल एक्सेसीरीज पर भी छूट मिल जाएगी। आइए आपको कुछ वायर्ड ईयरफ़ोन की जानकारी देते हैं,जो आपको दमदार साउंड से लैस मिल जाएंगे -

 

Zebronics वायर्ड ईयरफ़ोन

इस लिस्ट में सबसे पहले जेब्रोनिक्स ब्रांड के वायर्ड ईयरफ़ोन की जानकारी देते हैं,जो Corolla स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आता है। इसके साथ ही यह कॉम्पैक्ट और लाइट वेट है जिसे कैरी करने में दिक्कत नही होती। इसके अलावा आपको 3.5mm जैक, 1.2 मीटर केबल और मल्टी फंक्शन बटन भी मिल जाएगा। साउंड के मामले में भी यह ईयरफ़ोन आपको निराश नही करेगा। ब्लैक कलर में ऑनलाइन इसकी कीमत 148 रुपये है,जिसके साथ 6 महीने की वारंटी भी मिलती है।


boAt वायर्ड ईयरफ़ोन

आप boAt बासहेड्स 100 "हॉक" ईयरफ़ोन भी देख सकते हैं, जो बेहतर क्वालिटी और उम्दा साउंड के साथ आता है। यह काफी स्टाइलिश है और आपकी फैशन स्टेटमेंट को अप करने में मदद करता है। यह प्रोडक्ट 10 mm डायनामिक ड्राइवर, इंस्टेंट वॉइस असिस्टेंट और लंबी कॉर्ड के साथ आता है। यह HD माइक्रोफ़ोनसे लैस मिलता है, जो क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस देता है। ऑनलाइन इसकी कीमत 299 रुपये है।

 

Realme

रियलमी Buds क्लासिक वायर्ड ईयरफ़ोन भी आपकी पसंद बन सकते हैं। यह प्रोडक्ट 14.2mm ड्राइवर, इन-लाइन HD माइक्रोफ़ोन, ऑर्गनाइज़र केबल और टेंगल फ़्री डिज़ाइन के साथ मिल जाता है। इसमें हाफ इन-ईयर डिज़ाइन मिलता है जो आपको कम्फर्ट देता है और क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग के लिए इन-लाइन HD माइक्रोफ़ोन भी मिल जाती है। ब्लैक कलर में इस वायर्ड ईयरफ़ोन को ऑनलाइन 399 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है।

Ambrane

अम्ब्रेन का Stringz 38 भी बेहतर क्वालिटी का ईयरफ़ोन है जिसको अआप डेली आराम से इस्तेमाल क्र सकते हैं। यह एर्गो-फिट डिज़ाइन के साथ आता है जो आपके कानों में पूरी तरह से फिट हो जाता है। इसमें 3.5 mm जैक,1.2 mm लंबी कॉर्ड और सिंगल बटन ऑपरेशंस का फीचर मिल जाता है। हाई बेस ऑडियो क्वालिटी यह आपकी पसंद बन सकता है। ग्रीन कलर में इस वायर्ड ईयरफ़ोन की कीमत 179 रुपये है।

Mivi

आखिरी में बात करते हैं मीवी Rock and Roll E5 वायर्ड ईयरफ़ोन के बारे में\जो HD साउंड के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें 10 mm नियोडिमियम ड्राइवर, पॉवरफुल बास, बिल्ट-इन माइक और प्रीमियम डिज़ाइन जैसे कई शानदार फीचर्स मिल जाएंगे। लाइट वेट, टेंगल फ़्री और लंबी केबल के साथ यह प्रोडक्ट ऑनलाइन 249 रुपये की कीमत ख़रीदा जा सकता है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iP2VyQm

इन दमदार 5G स्मार्टफोन पर मिल रही है बड़ी छूट, इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ नो कॉस्ट EMI का भी मिलेगा फायदा

 

OnePlus की दिवाली सेल शुरू हो गई है। यह दिवाली सेल Amazon और OnePlus.in पर 22 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगी और इस सेल में OnePlus और Nord स्मार्टफोन पर बड़ी छूट दी जा रही है। इतना ही नहीं अगर आपके पास Axis Bank card है तो आपको नो-कॉस्ट ईएमआई और इंस्टेंट छूट का भी फायदा मिलेगा। आइये एक नज़र डालते हैं इन बेस्ट डील पर ..

 

OnePlus 10 Pro 5G, OnePlus 10R 5G और OnePlus 10T 5G पर बड़ी बचत का मौका

अगर आप OnePlus 10 Pro खरीदने की सोच रहे हैं तो इस फोन पर आपको बड़ी बचत मिलेगी। OnePlus 10 Pro के 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 61,999 रुपये है। Amazon.in से इस फोन को SBI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 6000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पर ख़रीदा जा सकता है। OnePlus 10 Pro 5G पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। जबकि OnePlus 10R पर भी अच्छी छूट दी जा रही है। यह फोन 32,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। SBI क्रेडिट कार्ड से इस फोन पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, फोन पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। OnePlus 10T 5G पर भी आप 3000 रुपये की बचत का लाभ उठा सकते हैं।

 

Oneplus Nord स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट

इस सेल में आप Oneplus Nord सीरीज पर भी बड़ी बचत पा सकते हैं। OnePlus Nord 2T 5G की कीमत 28,999 रुपये है। लेकिन दिवाली सेल पर इस फ़ोन को 24,999 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे, जिसमें एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 4,000 रुपये की छूट शामिल है। इसके अलावा OnePlus Nord CE 2 Lite 5G फोन की कीमत 18,999 रुपये है। सेल के दौरान स्मार्टफोन को एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपये की छूट है जिसके बाद फ़ोन की कीमत 17,499 रुपये रह जाती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8Nasz3d

SBI Recruitment 2022: प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए कैसे करें अप्लाई, जानिए वेतन व एग्जाम डेट

SBI Recruitment 2022: अगर आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसर SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 1673 पदों पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। SBI के नोटिफिकेशन के अनुसार इस पद के लिए 22 सितंबर से अप्लाई करने की प्रोसेस शुरू हो गई है जिसकी लास्ट डेट 12 अक्टूबर है। यह डेट एप्लीकेशन भरने के साथ ही पेमेंट करने की भी लास्ट डेट है, जो भी 12 अक्टूबर तक केवल ऑनलाइन एप्लीकेशन भरेगा और पेमेंट नहीं करेगा उसका एप्लीकेशन रिजक्ट हो जाएगा।

प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों में भर्ती के लिए जो भी अभ्यर्थी फार्म भरेगा उसकी परिक्षाएं तीन चरणों में होंगी। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी और दूसरे चरण में मेन ऑनलाइन परीक्षा होगी। वहीं तीसरे और लास्ट चरण में एक-एक अभ्यर्थी का इंटरव्यू और ग्रुप एक्सरसाइज किया जाएगा।

प्रोबेशनरी ऑफिसर के 1673 में होगी भर्ती, जानिए किसके लिए कितन पद रहेंगे आरक्षित
SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 1673 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 648 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 160 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 464 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 270 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 171 पर आरक्षित रहेंगे।

 

प्रोबेशनरी ऑफिसर पद की एग्जाम डेट व वेतन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के पहले चरण के लिए परीक्षा 17 से 20 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएंगी, जिसका रिजल्ट दिसंबर या जनवरी 2023 तक घोषित किए जाएंगा। वहीं इसके बाद दूसरे व तीसरे चरण की परीक्षा की डेट घोषित की जाएगी। वहीं इस पद में सैलेक्ट हुए उम्मीदवारों को 41,960 रुपए मासिक वेतनमान दिया जाएगा, जिसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन व ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।

प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए क्या है इलिविलिटी
प्रोबेशनरी ऑफिसर पद में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उसकी उम्र 21 से 30 साल के बीच में होनी चाहिए। हालांकि सरकारी नियम के अनुसार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MOmGbH7

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...