27 सितंबर 2022

जब Apple Watch Ultra पर कई बार मारा हथौड़ा, तो टूट गई टेबल, लेकिन वॉच के साथ हुआ क्या ? देखिये पूरा वीडियो

 

 

हाल ही के Apple Watch Ultra लॉन्च हुई है। यह कीमत के मामले में भी काफी महंगी है। लेकिन महंगी होने के बाद यह अब तक की सबसे एडवांस्ड और फीचर्स लोडेड Watch है। कंपनी का दावा है कि यह कंपनी सबसे मजबूत स्मार्टवॉच है। अब खास बात यह है कि इसकी मजबूती चेक करने से इसको टेस्ट किया गया है। इसे टेक करने के लिए एक यूट्यूबर ने एपल वॉच अल्ट्रा (Apple Watch Ultra) पर कई टेस्ट किए। आपको बता दें कि Apple Watch Ultra की ड्यूरेबिलिटी को चेक करने के लिए एक यूट्यूबर ने वॉच पर कर तरह से प्रहार किया और इस पर कई सितम किए। आपको बता दें कि इस वॉच के साथ कंपनी ने सबसे मजबूत स्मार्टवॉच होने का दावा भी किया है।

 

टेस्ट के लिए इस वॉच को जमीन पर जोर से पटका, साथ ही साथ कीलों से भरे बॉक्स में भी इसे रखा गया। और सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस पर एक हथौड़े से कई बार वार किये गये, और जो नतीजे सामने आये वो आपका दिमाग हिला देगा। Apple Watch Ultra को चार फीट की ऊंचाई से भी गिराया गया , लेकिन वॉच में दराद नहीं आई। हालांकि वॉच के केस पर मामूली स्क्रैच जरूर आए। इसके बाद यूट्यूबर ने इस वॉच को कीलों से भरे बॉक्स में रखा और जोर-जोर से हिलाया, लेकिन इसके बाद भी वॉच पर कोई क्रैक नहीं आया।

watch_8.jpg

 

इसके बाद यूट्यूबर ने वॉच को टेबल पर रखा और फिर वॉच पर हथौड़े से वार किये गये, लेकिन वॉच से पहले टेबल टूट गई, हालांकि कई हथौड़े खाने के बाद वॉच भी टूट गई। यानी अब आप भी जान गये हैं कि Apple Watch Ultra कितनी मजबूत है, यानी अगर आप इसे खरीते हैं तो आप बिना किसी डर के लिए इस पहन सकते हैं और टूटेगी नहीं और लम्बे समय तक आपका साथ देगी। आपको बता दें इसको टेस्ट करने के लिए यूट्यूबर techrax ने एपल वॉच अल्ट्रा पर कई टेस्ट किए। इस Apple Watch Ultra की कीमत 89,900 रुपये है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Df4MnN3

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...