अगर आप एक एक प्रीमियम वायरलैस हेडफोन की तलाश में हैं तो Sony ने अपना नया WH-1000XM5 हेडफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इन हेडफोन को 35,000 रुपये तक की कीमत में उतारा गया है और इसकी बिक्री 8 अक्टूबर से शुरू होगी, आप इसे ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप इसे Introductory कीमत के तहत 26,990 रुपये में खरीद पायेंगे। यह देश भर के सभी सोनी सेंटर के साथ सभी रिटेल स्टोर और ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध रहेगा।
ये तो बात हुई इसके लॉन्च की, और अब आपमें से काफी लोग इस हेडफोन की परफॉरमेंस, फीचर्स, बैटरी लाइफ और ऑडियो क्वालिटी के बारे में भी जरूर जानना चाहेंगे। कुछ समय इस हेडफोन के साथ बिताने के बाद इसका फुल टेस्ट रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं। क्या यह वाकई एक पैसा वसूल प्रोडक्ट है? आइये जानते हैं...
डिजाइन और फील
नए Sony WH-1000XM5 हेडफोन का ब्लैक कलर हमने यूज़ किया, इसका फील और क्वालिटी पहली मजार में इम्प्रेस करती है। यह हाई क्वालिटी मटिरियल से बना है। इसका कर्वी और क्लीन डिजाइन काफी बेहतर है। यह हेडफोन एक प्रीमियम कॉलेप्सिबल कैरीइंग केस के साथ आता है जिसे आसान स्टोरेज के लिए डिजाइन किया है। हेडफोन को आसानी से इसमें रख कर कहीं भी ले जा सकते हैं। इस हेडफोन को आप आसानी से अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। हेडफोन्स का डिजाइन सिलिंड्रिकल है और इनके इयरकप्स साइड में रोटेट किए जा सकते हैं। ये सॉफ्ट हैं और कानों को आराम देते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/N1lmzjY
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.