23 सितंबर 2022

Amazon Festive Sale में 148 रुपये की शुरूआती कीमत में खरीदें ये बेस्ट Wired earphones, हैवी बास के साथ मिलेगा म्यूजिक का फुल मज़ा


फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में Sale का लगना भी वाजिब है। इसके चलते Amazon Great Indian Festival की भी शुरुआत हो चुकी है,जिसमें आपको अनगिनत प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट मिल जाएंगे। आपको अगर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान ख़रीदना हो तो इस सेल में आपको फ्रिज,एसी,लैपटॉप और स्मार्टफोन जैसे आइटम्स पर डिस्काउंट तो मिलेगा ही साथ ही मोबाइल एक्सेसीरीज पर भी छूट मिल जाएगी। आइए आपको कुछ वायर्ड ईयरफ़ोन की जानकारी देते हैं,जो आपको दमदार साउंड से लैस मिल जाएंगे -

 

Zebronics वायर्ड ईयरफ़ोन

इस लिस्ट में सबसे पहले जेब्रोनिक्स ब्रांड के वायर्ड ईयरफ़ोन की जानकारी देते हैं,जो Corolla स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आता है। इसके साथ ही यह कॉम्पैक्ट और लाइट वेट है जिसे कैरी करने में दिक्कत नही होती। इसके अलावा आपको 3.5mm जैक, 1.2 मीटर केबल और मल्टी फंक्शन बटन भी मिल जाएगा। साउंड के मामले में भी यह ईयरफ़ोन आपको निराश नही करेगा। ब्लैक कलर में ऑनलाइन इसकी कीमत 148 रुपये है,जिसके साथ 6 महीने की वारंटी भी मिलती है।


boAt वायर्ड ईयरफ़ोन

आप boAt बासहेड्स 100 "हॉक" ईयरफ़ोन भी देख सकते हैं, जो बेहतर क्वालिटी और उम्दा साउंड के साथ आता है। यह काफी स्टाइलिश है और आपकी फैशन स्टेटमेंट को अप करने में मदद करता है। यह प्रोडक्ट 10 mm डायनामिक ड्राइवर, इंस्टेंट वॉइस असिस्टेंट और लंबी कॉर्ड के साथ आता है। यह HD माइक्रोफ़ोनसे लैस मिलता है, जो क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस देता है। ऑनलाइन इसकी कीमत 299 रुपये है।

 

Realme

रियलमी Buds क्लासिक वायर्ड ईयरफ़ोन भी आपकी पसंद बन सकते हैं। यह प्रोडक्ट 14.2mm ड्राइवर, इन-लाइन HD माइक्रोफ़ोन, ऑर्गनाइज़र केबल और टेंगल फ़्री डिज़ाइन के साथ मिल जाता है। इसमें हाफ इन-ईयर डिज़ाइन मिलता है जो आपको कम्फर्ट देता है और क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग के लिए इन-लाइन HD माइक्रोफ़ोन भी मिल जाती है। ब्लैक कलर में इस वायर्ड ईयरफ़ोन को ऑनलाइन 399 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है।

Ambrane

अम्ब्रेन का Stringz 38 भी बेहतर क्वालिटी का ईयरफ़ोन है जिसको अआप डेली आराम से इस्तेमाल क्र सकते हैं। यह एर्गो-फिट डिज़ाइन के साथ आता है जो आपके कानों में पूरी तरह से फिट हो जाता है। इसमें 3.5 mm जैक,1.2 mm लंबी कॉर्ड और सिंगल बटन ऑपरेशंस का फीचर मिल जाता है। हाई बेस ऑडियो क्वालिटी यह आपकी पसंद बन सकता है। ग्रीन कलर में इस वायर्ड ईयरफ़ोन की कीमत 179 रुपये है।

Mivi

आखिरी में बात करते हैं मीवी Rock and Roll E5 वायर्ड ईयरफ़ोन के बारे में\जो HD साउंड के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें 10 mm नियोडिमियम ड्राइवर, पॉवरफुल बास, बिल्ट-इन माइक और प्रीमियम डिज़ाइन जैसे कई शानदार फीचर्स मिल जाएंगे। लाइट वेट, टेंगल फ़्री और लंबी केबल के साथ यह प्रोडक्ट ऑनलाइन 249 रुपये की कीमत ख़रीदा जा सकता है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iP2VyQm

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...