30 सितंबर 2022

इस खास ब्लू कलर में आया Samsung की Galaxy Z Flip4 स्मार्टफोन, महज 2999 में खरीद सकते हैं 31999 रुपये वाली Watch


भारत के सबसे बड़े उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Samsung ने त्योहारी सीजन से ठीक पहले पॉपुलर स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 4 को अब नए ब्लू कलर में पेश किया है। इस फोन के जरिये कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने का काम करेगी। इस फोन को हाल ही में कंपनी ने पेश किया था। यह फ्यूचर फोन है और कई एडवांस्ड फीचर्स से भी लैस है। अगर आप नए Galaxy Z Flip 4 फोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में...


Samsung Galaxy Z Flip 4 की कीमत और फीचर्स

8GB+128GB: 89,999 रुपये
8GB+256GB: 94,999 रुपये

खास बात यह है इस फोन की खरीद पर आपको 31999 रुपये वाली Galaxy Z Flip4 और Galaxy Watch4 Classic को केवल 2999 में खरीद सकते हैं। इसके अलावा HDFC credit और debit cards पर 7000 रुपये का कैश बेक मिलेगा। Blue कलर के अलावा इस फोन को आप Bora Purple, Graphite और Pink Gold में मिलेगा।


Samsung Galaxy Z Flip 4 के फीचर्स

Samsung Galaxy Z Flip 4 एक शानदार फ्लैगशिप डिवाइस है। इस फिन में दो डिसप्ले मिलते हैं। इसे अनफोल्ड करने पर 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। कंपनी ने 1,080 x 2,640 पिक्सेल रेजल्यूशन वाले Dynamic AMOLED 2X का इस्तेमाल किया है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। इसका व्यूइंग एक्सपीरियंस काफी शानदार है। अनफोल्ड होने पर स्क्रीन बड़ा होता है और इसमें 900 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। यह एक फ्लिप डिवाइस है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया है। फोटो और वीडियो के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 3700mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QZUljTV

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...