ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart की Big Billion Days 2022 सेल की शुरुआत हो चुकी है, जो 29 सितम्बर तक चलेगी। इस सेल में किचन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स तक सब पर भारी छूट मिल रही है। इस सेल में स्मार्टफोन पर भी बढ़िया ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिल रहे हैं। यहां हम आपको कुछ बेस्ट स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि 15000 रुपये से भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं, साथ ही आपको डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से खरीदने पर ऑफर्स भी मिल रहे हैं। आइए डिटेल में जानते हैं इन मॉडल्स के बारे में ...
Samsung Galaxy F13
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं Samsung Galaxy F13 के बारे में, इस फोन में 6.6 इंच Full HD+ डिस्प्ले दिया है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Exynos 850 प्रोसेसर दिया है और पावर के लिए इसमें 6000 mAh बैटरी मिलती है । फोटो और वीडियो के लिए इसमें 50MP + 5MP + 2MP का ट्रिपल कैमरासेटअप और फ्रंट में 8MP कैमरा मिल जाता है। यह स्मार्टफोन 64GB और 128GB स्टोरेज के ऑप्शन में मौजूद है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की ऑनलाइन कीमत 9,499 रुपये है।
Redmi Note 11SE
रेडमी नोट 11 SE भी एक अच्छा फ़ोन है जो 5000 mAh बैटरी के साथ आता है और साथ ही 6.43 इंच Full HD+ डिस्प्ले भी आपको मिल जाएगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Mediatek Helio G95 ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा। यह 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है और इसमें क्वैड कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64MP + 8MP + 2MP + 2MP कैमरा और वहीं सेल्फी के लिए 13MP कैमरा मिल जाता है। आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट सेल से 12,249 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।
Vivo T1 44W
वीवो T1 44W भी 20,000 रुपये से कम कीमत में एक बढ़िया फ़ोन है, जो 5000 mAh बैटरी और Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6.44 इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमें 50MP + 2MP + 2MP कैमरा शामिल है और वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिल जाता है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ साथ आता है और इसकी ऑनलाइन कीमत 13,499 रुपये है।
Realme 9 4G
रियलमी का यह फोन 6.4 इंच Full HD+ Amoled डिस्प्ले से लैस है। रियलमी 9 4G भी आपके लिए एक ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें 5000 mAh बैटरी मिलती है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरा के मामले में यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 108MP + 8MP + 2MP से लैस मिलेगा,वहीं फ्रंट कैमरा | 16MP कैमरा के साथ मिलता है। स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ यह स्मार्टफोन ऑनलाइन 14,499 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है।
Oppo K10 5G
आखिरी में आपको बताते हैं Oppo K10 5G स्मार्टफोन के बारे में,जिसमें 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले, 5000 mAh बैटरी और Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ ही 48MP + 2MP रियर कैमरा और फ्रंट में 8MP कैमरा मिल जाता है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की ऑनलाइन कीमत 14,999 रुपये है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xwFRloP
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.