31 अगस्त 2022

43 इंच साइज़ में आया सबसे सस्ता Smart TV, आवाज से होता है कंट्रोल, जानिए कीमत और फीचर्स


अगर आप 43 इंच साइज़ में एक सस्ता और बढ़िया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Candes ने अपना नया 4K Ultra HD Smart TV को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह टीवी 43 इंच स्क्रीन साइज में आया है। इसमें 400 निट्स की ब्राइटनेस और 4K रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है। टीवी का डिजाइन न सिर्फ प्रीमियम है बल्कि इसमें बढ़िया क्वालिटी भी देखने को मिलती है। इस टीवी के साथ सभी ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म Netflix, Amazon Prime Video, Apple TV और Disney+ Hotstar का सपोर्ट मिलता है।

 

कीमत और उपलब्धता

Candes 4K Ultra HD Smart TV की कीमत 19,499 रुपये रखी गई है । इस टीवी को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, अनेजन, फ्लिपकार्ट, Candesworld और ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।


फीचर्स

बात फीचर्स की करें तो Candes के इस टीवी में 43 इंच का 4K रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन मिलती है। Candes Smart TV क्लाउड बेस्ड Android 9.0 (AOSP) के साथ आती है। बेहतर साउंड के लिए इसमें 24W का ऑडियो आउटपुट दिया गया है। टीवी में वॉयस असिस्टेंट और बिल्ट-इन मिरा-कास्ट का सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही टीवी में माइक भी मिलता है, जिससे आप इसे वॉयस से भी कंट्रोल कर सकते हैं।


इस टीवी में प्री-इंस्टॉल एप मिलते हैं, जिनमें अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, यूट्यूब, सोनी लिव हैं। साथ ही आप DTH सेट-टॉप बॉक्स और OTT के बीच एक क्लिक में ही स्विच कर सकते हैं। परफॉरमेंस के लिए Candes Smart TV में 1.9Ghz क्वॉडकोर A55 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्ट टीवी की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें तीन HDMI 2.0 पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और एक RF कनेक्टिविटी आउटपुट मिलता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jtvorOn

घर लगाइए ये छोटा सा Portable Solar Power Generator! लैपटॉप, पंखें और लैपटॉप चलेंगे जमकर


आए दिन लोग घंटो बिजली कटने से परेशान रहते हैं क्योंकि इस वजह वो अपने गैजेट्स चार्ज नहीं कर पाते और घर में मौजूद एप्लायंस का इस्तेमाल भी नहीं कर पाते हैं। आप भी अगर इस समस्या का सामना कर रहें हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपने घर के एप्लायंस और डिवाइस को सोलर पावर्ड जेनरेटर की मदद से आसानी से चार्ज कर सकते हैं। यह सोलर जेनरेटर आपको कम दाम में सारे घर की बिजली चला कर देने में सक्षम है। इसके साथ ही यह आपके बजट में आसानी से फिट भी हो जाएगा और आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगा। आइए डिटेल में जानते हैं इन सोलर जेनरेटर की खूबियों और कीमत के बारे में -


SARRVAD पोर्टेबल सोलर पावर जेनरेटर के फीचर्स

 

Sarrvad ब्रांड का सोलर जेनरेटर आपकी सारी परेशानियों का हल है, जो 500 वॉट की क्षमता के साथ आता है।पोर्टेबल है,जिसे आप एक जगह से दूसरी जगह आसानी से शिफ्ट या फिर किसी पिकनिक/नाईट कैंप के लिए भी साथ ले जा सकते हैं। इसके अलावा जैसे कि हमने पहले भी बताया आप इस जेनरेटर से लैपटॉप, ड्रोन, डिस्प्ले मॉनिटर, स्मार्ट फोन, कार फ्रिज, प्रोजेक्टर आदि चला सकते हैं। यह प्रोडक्ट 60000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है,जो घंटो चलती है। इसका डिज़ाइन बेहद कॉम्पैक्ट है और इसका वजन करीब 6.5Kg है जिसे आसानी से कैरी भी किया जा सकता है।

बता दें कि आप इस प्रोडक्ट को पावर सॉकेट की मदद से भी चार्ज कर सकते हैं जिसमें थोड़ा ज्यादा समय लगेगा लेकिन ये एक बेहद आसान और बिना खर्च वाला तरीका है।इसके अलावा आप इसे सोलर पैनल 100W to 110W, 18-24V/5A के साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं।


कीमत और उपलब्धता

इस सोलर जेनरेटर को आप ड्यूल कलर टोन यानि ब्लैक एंड सिल्वर में ऑनलाइन 52,000 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SZ8Pcs3

iPhone यूजर्स को फर्जी कॉल्स से मिलेगा छुटकारा! Truecaller ने किया बड़ा अपडेट


Truecaller यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है, इस App का इस्तेमाल हम इसलिए करते हैं ताकि Spam/फर्जी कॉल्स का पता चल सके। iPhone यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए Truecaller ने अपनी App में कई अपडेट किए हैं जिसकी वजह से iPhone यूजर्स को अब बेहतर स्पैम कॉल फिल्टरिंग मिल सकेगी। यानी अब फर्जी कॉल्स की वजह से दिक्कत नही होगी। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है, जिसमें iOS वर्ज़न वाले ऐप में कई बदलाव देखने को मिल जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी ने अपने ब्लॉग में यह भी खुलासा किया है कि अपग्रेडेड ऐप से अब यूजर्स को स्पैम कॉल्स से 10 गुना ज़्यादा सेफ्टी मिलेगी।

Truecaller ने बताया कि अपग्रेडेड ऐप सबसे नया, स्पैम डिटेक्शन और फर्स्ट रिंग कॉलर आईडी से लैस मिलेगा। इस नए ऐप को रिवैम्प करके ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया है। अब ऐप किसी भी स्पैम कॉल को बैकग्राउंड में ग्लोबली अपडेट कर देगा,जिससे आपके फ़ोन पर रिंग बजते ही आपको पता चल जाएगा की ये कॉल स्पैम है या नही। आइए आपको डिटेल बताते हैं कि इस नई अपडेटेड ऐप से iphone यूजर को क्या फीचर्स मिल जाएंगे।


10 गुना ज्याद सेफ्टी

Truecaller ने बताया कि iOS यूजर को पहले के मुक़ाबले अब स्पैम कॉल से 10 गुना ज़्यादा सेफ्टी मिलेगी, इसके लिए कंपनी ने इस ऐप में कुछ नए एल्गोरिदम का भी इस्तेमाल किया है। इस नए एल्गोरिदम के चलते ऐप बैलग्राउंड में ही स्पैम या जंक कॉल डिटेक्ट करके खुद ही इसकी डिटेल अपडेट कर देगी,जिससे यूजर के फ़ोन पर रिंग बजते ही उसे पता चल जाए कि यह कॉल स्पैम है। इसके साथ ही ऐप में कई और फीचर्स को बेहतर किया गया है जिसमें क्विक साइन-अप भी शामिल है। इस फीचर से अब अकाउंट बनाने के लिए लोगो को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

Caller ID Emoji

Truecaller ने अपनी ऐप में Caller ID Emoji वाला यह खास फीचर शामिल किया है , जिसमें अगर यूजर को किसी भी स्पैम/जंक कॉल आता है तो ऐप उसे रेड कलर में वार्निंग इमोजी का इस्तेमाल करके शो करेगा। अगर कॉल किसी वेरिफाइड यूजर के नंबर से होगा तो Truecaller उसे ग्रीन कलर के टिक मार्क वाले इमोजी के साथ दिखाएगा। वहीं अगर कोई एंड्राइड यूजर कॉल करता है तो एंड्राइड यूजर का इमोजी स्क्रीन पर फ़्लैश होगा। यही नही, जिन कॉल्स की पहचान नहीं हो पाएगी उसे ऐप सर्च इमोजी के साथ शो करेगा।


सर्च एक्सटेंशन

Truecaller ने अपग्रेडेड ऐप में एक अन्य इम्पोर्टेन्ट फीचर ऐड किया है वो है सर्च एक्सटेंशन। इस फीचर के जरिए अगर किसी iphone यूजर की कॉल मिस हो जाती है,तो वो बिना ऐप ओपन किए अपने कॉल लॉग से ही नंबर की सारी जानकारी ले सकता है। इसके लिए यूजर को सिर्फ अपने कॉल लॉग में जाकर, मिस किये हुए नंबर पर टैप करना होगा और फिर शेयर कॉन्टैक्ट टू ट्रूकॉलर सेलेक्ट करके नंबर की सारी डिटेल पा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/n6PiKEx

100W फास्ट चार्जिंग के साथ Xiaomi ने लॉन्च किये 2 नए पावरफुल लैपटॉप, आंखों को भी मिलेगी सुरक्षा


Xiaomi (शाओमी) ने भारत में अपने दो नए लैपटॉप Xiaomi Notebook Pro 120G और Notebook Pro 120 लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही लैपटॉप 2.5K रेजॉलूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस मिलेंगे। इन लैपटॉप की सेल 20 सितम्बर से शुरू होगी। आइए आपको इन दोनों ही लैपटॉप के बारे में सारी जानकरी देते हैं।


कीमत और उपलब्धता

शाओमी नोटबुक प्रो 120 की कीमत 69,999 रुपये रखी है ,वहीं नोटबुक प्रो 120G को 74,999 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है। कस्टमर्स इन लैपटॉप को ऑनलाइन mi.com और अमेज़न इंडिया के साथ-साथ ऑफलाइन Mi स्टोर्स से भी ख़रीद सकते हैं।


फीचर्स

इन दोनों ही लैपटॉप में 2.5K रेजॉलूशन के साथ 14 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 16:10 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। ज़्यादा देर तक काम करने और आंखों की थकान को दूर रखने के लिए कंपनी ने इन लैपटॉप में DC डिमिंग का फीचर भी दिया है और साथ ही लो ब्लू लाइट एमिशन के लिए इसमें TUV Rheinland सर्टिफिकेशन भी आपको मिलेगा। इन लैपटॉप की बात करें तो नोटबुक प्रो 120G में 12th Generation Intel Core i5 H सीरीज का प्रोसेसर मिलेगा और इसके अलावा इसमें डेडिकेटेड NVIDIA GeForce MX550 GPU भी लगा हुआ मिल जाएगा। इसके साथ ही कंपनी नोटबुक प्रो में इंटीग्रेटेड जीपीयू भी ऑफर कर रही है।

 

स्टोरेज की बात करें तो ये लैपटॉप 16GB तक की LPDDR5 रैम 512GB के PCIe Gen4 SSD के साथ मिल जाएगा। इसके अलावा नोटबुक प्रो 120G में आपको टाइप-C थंडरबोल्ट v4 पोर्ट भी मिलेगा। इसके साथ ही HDMI, 3.5mm हेडफोन जैक, टाइप-C पोर्ट और यूएसबी टाइप-A पोर्ट भी आपको लैपटॉप में मिल जाएंगे। मेटल बिल्ट और लाइट वेट इस लैपटॉप को प्रीमियम बनाते हैं।

 

बैटरी के मामले में भी ये लैपटॉप 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ 56Whr की बैटरी लाइफ देते हैं। कंपनी की माने तो फुल चार्ज होने पर ये लैपटॉप एक दिन आराम से चल सकता है। ये लैपटॉप विंडोज 11 ओएस पर काम करेंगे और साथ ही ड्यूल स्पीकर सेटअप और एचडी वेबकैम की सुविधा भी मिल जाएगी। इसके अलावा इन लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड, हरिकेन ड्यूल कूलंग सिस्टम, फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल जाएगा। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इनमें वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 भी मिल जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/S9dF30Y

30 अगस्त 2022

1999 रुपये की शुरूआती कीमत में Fire-Boltt ने लॉन्च की दो नई स्मार्टवॉच, इनमें मिलेंगे सेहत से जुड़े कई अच्छे फीचर्स

 

कीमत और उपलब्धता

  • Fire-Boltt Dynamite की कीमत: 3999 रुपये
  • Fire-Boltt Ninja की कीमत: 1999 रुपये


    Fire-Boltt Dynamite को आप अमेजन पर खरीद सकते हैं। जबकि Fire-Boltt Ninja 3999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। दोनों घड़ियों को कंपनी की वेबसाइट- fireboltt.com से भी खरीदा जा सकता है जो मुफ़्त और तेज़ डिलीवरी प्रदान करती है।


Fire-Boltt Dynamite के फीचर्स

Fire-Bolt के घर की इस स्मार्टवॉच को आपको बड़ा और बेहतर स्टाइल देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। विशाल 1.81 इंच का एचडी डिस्प्ले और सबसे अधिक वॉच फेस के साथ, फायर-बोल्ट डायनामाइट उपयोगकर्ताओं को अब तक का सबसे अच्छा स्क्रीन अनुभव प्रदान करता है। ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, सेडेंटरी रिमाइंडर और वॉटर रिमाइंडर जैसे कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है। घड़ी आपको डायल पैड के साथ अपने हाल के कॉल लॉग तक पहुंचने में सक्षम बनाती है और संपर्क बचत को सक्षम बनाती है।

स्मार्टवॉच में शक्तिशाली फास्ट चार्जिंग भी है, जो आपको केवल 10 मिनट के लिए चार्जर में प्लग करने के बाद 24 घंटे के लिए घड़ी का उपयोग करने की अनुमति देता है। एक बार फुल चार्ज होने पर, डायनामाइट सामान्य मोड में 5-8 दिनों का बैटरी प्लेटाइम और स्टैंडबाय मोड में 10 दिनों का समय प्रदान करता है। इसके अलावा, IP68 वाटर-रेसिस्टेंट डायनामाइट 123 स्पोर्ट्स मोड से भरा हुआ है जो आपको SPO2, हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटर के साथ रीयल-टाइम हेल्थ मॉनिटरिंग सुनिश्चित करते हुए अपने सभी फिटनेस लक्ष्यों को पूरा करने देता है।

यह भी पढ़ें: फिल्मों के साथ क्रिकेट का मज़ा बढ़ाने आये Xiaomi के तीन बिग साइज़ सस्ते स्मार्ट टीवी, जानिए कीमत और फीचर्स


Ninja Calling Pro के फीचर्स

फायर-बोल्ट की फ्लैगशिप निंजा सीरीज का सबसे नया एडिशन निंजा कॉलिंग प्रो कई इनोवेटिव फीचर्स के साथ आता है। बड़े 1.69 इंच का अत्याधुनिक एचडी डिस्प्ले के अलावा, ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच एक अंतर्निहित एआई वॉयस असिस्टेंट के साथ आता है, जिसके साथ आप बस टैप कर सकते हैं, टाइमपीस से बात कर सकते हैं और अपनी आवाज की सुविधा के साथ काम कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप निंजा कॉलिंग प्रो को संगीत चलाने या सुबह के लिए अलार्म सेट करने का निर्देश दे सकते हैं। और अगर आप बोर हो रहे हैं, तो विभिन्न इनबिल्ट गेम्स में से किसी एक को चुनने के लिए बस डायल पर टैप करें।

120 स्पोर्ट्स मोड के साथ, फायर बोल्ट निंजा कॉलिंग प्रो आपको सभी फिटनेस लक्ष्यों को कुचलने में मदद करेगा, जबकि यह एसपीओ 2 स्तरों और हृदय गति पर भी नज़र रखता है ताकि आपको स्वस्थ जीवन जीने में मदद मिल सके। यह पानी के छींटों को रोकने के लिए और भी तैयार है, इसलिए इसके IP67 वाटर-रेसिस्टेंस फीचर से पानी को परेशान न करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QpTY79m

फिल्मों के साथ क्रिकेट का मज़ा बढ़ाने आये Xiaomi के तीन बिग साइज़ सस्ते स्मार्ट टीवी, जानिए कीमत और फीचर्स


Xiaomi ने भारत में अपनी नई 4K स्मार्ट टीवी सीरीज Xiaomi Smart TV X Series को लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत Xiaomi Smart TV X43, Xiaomi Smart TV X50 और Xiaomi Smart TV X55 को बाजार में उतारा है। डिजाइन से लेकर इन टीवी में फीचर्स की कोई कमी नहीं है,इतना ही नहीं इनमें डॉल्बी ऑडियो के साथ 30W का साउंट आउटपुट दिया गया है। अगर आप एक नया बड़ा स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको इन तीनों टीवी के बारे में जानकारी दे रहे हैं।


Xiaomi Smart TV X Series की कीमत और उपलब्धता

  • Xiaomi Smart TV X43 : 28,999 रुपये
  • Xiaomi Smart TV X50: 34,999 रुपये
  • Xiaomi Smart TV X55: 39,999 रुपये


Xiaomi Smart TV X Series की बिक्री फ्लिपकार्ट और शाओमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ सभी Mi होम्स और रिटेल स्टोर्स पर भी होगी।

यह भी पढ़ें: iPhone से लेकर Samsung के ये जबरदस्त स्मार्टफोन इस फेस्टिव सीजन में देंगे दस्तक! लीक हुई जानकारी

xiaomi_tv_game.jpg


Xiaomi Smart TV X Series के फीचर्स

ये तीनों ही टीवी 4K रिजॉल्यूशन के साथ आये हैं, जो 96.9 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशयो के साथ भी हैं। इन टीवी में रिच और क्रिस्पी कलर्स देखने को मिलते हैं। बेहतर साउंड एक लिए इनमें डॉल्बी ऑडियो के साथ 30W का साउंट आउटपुट के साथ DTS-HD और DTS का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी डिस्प्ले क्वालिटी में आपको थियेटर वाला एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

Xiaomi की इस टीवी सीरीज में क्वाडकोर A55 प्रोसेसर मिलता है और ये एंड्रॉयड TV 10 के साथ 64 बिट को सपोर्ट करता है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी का बात करें तो इस टीवी में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 के साथ तीन HDMI पोर्ट (eARC x 1), दो USB पोर्ट, एक AV और एक ईयरफोन का पोर्ट मिलता है। इस टीवी सीरीज में यूट्यूब म्यूजिक को आप सीधे म्यूजिक टैब से भी एक्सेस कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/53Kn0wj

मिड रेंज बजट स्मार्टफोन सेगमेंट के ये हैं बेस्ट 5G Phones, हैवी प्रोसेसर के साथ मिलेगी बढ़िया परफॉरमेंस

 

इस समय भारत में स्मार्टफोन की काफी बड़ी रेंज मौजूद है, जिसमें आपको हर बजट का फ़ोन मिल जाएगा। आप अगर नया 5G स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं और आपका बजट 35000 रुपये है तो हम आपको कुछ बेहतरीन मॉडल्स बताने जा रहें हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। इन मॉडल्स में आपको दमदार बैटरी, बेहतरीन कैमरा और उम्दा प्रोसेसर लगा हुआ मिल जाएगा। आइए डिटेल में इन स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं।

 

Samsung Galaxy A53 5G

सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी A53 5G के बारे में बात करते हैं जो 6.5 इंच स्क्रीन साइज और Full HD+ Super Amoled डिस्प्ले के साथ मिल जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120 HZ है। इसके साथ ही आपको इस फ़ोन में Exynos 1280 प्रोसेसर लगा हुआ मिलता है। कैमरा की बात करें तो यह स्मार्टफोन quad कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड, 5MP मैक्रो कैमरा और 5MP डेप्थ कैमरा मिल जाता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलती है,जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्टोरेज की बात करें तो यह स्मार्टफोन दो ऑप्शन में मिलेगा जिसमें 6GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसकी कीमत 31,499 रुपये है और दूसरा 8GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन में मिलता है जिसकी कीमत 32,999 रुपये है।

 

 

OnePlus Nord 2T 5G

वनप्लस का Nord 2T 5G स्मार्टफोन भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ मिलता है। इसमें 6.43 इंच की स्क्रीन और Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा,जिसका रिफ्रेश रेट 90 HZ है। इसमें 4500 mAh की बैटरी लगी हुई मिलती है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP दूसरा और 2MP तीसरा कैमरा मिल जाता है। सेल्फी लवर्स के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। यह स्मार्टफोन आपको दो स्टोरेज के ऑप्शन में मिलेगा जिसमें 8GB रैम, 128GB की इंटरनल स्टोरेज शामिल है जिसकी कीमत 28,999 रुपये है और दूसरा 12GB रैम, 256GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल जो 33,999 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: iPhone से लेकर Samsung के ये जबरदस्त स्मार्टफोन इस फेस्टिव सीजन में देंगे दस्तक! लीक हुई जानकारी


Poco F4 5G

6.67 इंच स्क्रीन और Full HD+ डिस्प्ले से लैस यह स्मार्टफोन अपनी पसंद बन सकता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 870 5G प्रोसेसर लगा हुआ मिलेगा और साथ ही 4500 mAh की बैटरी भी मिल जाती है। कैमरे के मामले में यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है,जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा,8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और तीसरा 2MP मैक्रो कैमरा भी मिल जाता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह 20MP से लैस मिलेगा। इस स्मार्टफोन में आपको तीन स्टोरेज ऑप्शंस मिलेंगे पहला 6GB रैम, 128GB की इंटरनल स्टोरेज, जिसकी कीमत 27,999 रुपये है और दूसरा 8GB रैम मॉडल जिसकी कीमत 29,999 रुपये है और तीसरा मॉडल आपको 12GB रैम, 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिलेगा जिसको 33,999 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XQgBD83

iPhone से लेकर Samsung के ये जबरदस्त स्मार्टफोन इस फेस्टिव सीजन में देंगे दस्तक! लीक हुई जानकारी


Upcoming Smartphones: देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। स्मार्टफोन मार्केट में नए-नए डिवाइस के लॉन्च से लेकर कई अच्छे ऑफर्स भी इस बार देखने को मिलने वाले हैं। अगले महीने (Sep 2022) में कई नए स्मार्टफोन दस्तक देने वाले हैं जोकि हर सेगमेंट को टारगेट भी करेंगे। यहां हम आपको उन सभी फोन्स की जानकारी दे रहे हैं।


Samsung Galaxy A23 5G

इस लिस्ट में सबसे पहले Samsung के Galaxy A23 5G स्मार्टफोन के बारें में जानकारी देते हैं जो एक मिड सेगमेंट का फ़ोन है। आपको बता दें कि इस मॉडल का 4G वर्ज़न मार्किट में मौजूद है। बाहर के कुछ देशों में इसका 5G वर्ज़न लॉन्च कर दिया गया है और अब ख़बरों की माने तो सितम्बर के महीने में कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। इस फोन में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया जाएगा।

Apple iphone 14

Apple Iphone का इंतज़ार इन्तजार है और कंपनी भी हर साल सितम्बर के महीने में ही अपना स्मार्टफोन लॉन्च करती है। इस साल भी 7 सितम्बर को एप्पल अपना iphone 14 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज के तहत कंपनी iphone 14,iphone 14 max,iphone 14 pro और iphone 14 pro max मॉडल लॉन्च कर सकते हैं।


Xiaomi 12 Series

सितम्बर के महीने में ही शाओमी अपनी 12 Series लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज के तहत ख़बरों की माने तो कंपनी 3 नए स्मार्टफोन Xiaomi 12 S Ultra,Xiaomi 12 S Pro और Xiaomi 12 S भारतीय बाज़ार में उतार सकती है।


Moto X30 Pro

इस लिस्ट में Motorola ब्रांड के भी स्मार्टफोन शामिल है और कंपनी सितम्बर की 8 तारीख को Edge Series के तहत अपने 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में कौन-कौन से स्मार्टफोन होंगे इसका ख़ुलासा अभी नही हुआ है,लेकिन खबरों की माने तो मोटोरोला Moto X30 Pro लॉन्च कर सकती है।


iQOO Neo 7

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO भी सितम्बर के महीने में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo 7 लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि अभी तक कंपनी ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नही की है। इस फोन में फ़ास्ट चार्जिंग से लेकर कैमरे तक पर पूरा फोकस किया जाएगा।


Vivo X Fold S

Samsung फोल्ड को चुनौती देने के लिए Vivo भी सितम्बर महीने में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold S लॉन्च कर सकती है। लेकिन प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में Vivo बहुत बड़ा नाम नहीं है ऐसे में कंपनी जिस सेगमेंट पर दाव लगा रही है क्या वो कामयाब होगा ? यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

 


Moto Razr 2022

Motorola अपनी Edge Series के साथ-साथ सितम्बर के महीने में Moto Razr 2022 भी लॉन्च कर सकता है। यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन के रूम में आएगा । इसमें कैमरे से लेकर दमदार प्रोसेसर को जगह मिलेगी।

 

Jio Phone 5G

जिओ तरफ से नया 5G स्मार्टफोन अगले महीने (सितम्बर 2022) लॉन्च हो सकता है। माना जा रहा है कि यह कंपनी का सस्ता स्मार्टफोन होगा । वैसे अभी तक इस फोन से जुड़ी जानकारियां सामने नहीं आई हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5gdmT3u

Jio AirFiber क्या है, यह कैसे करता है काम और कितना होगा आपके लिए फायदेमंद ? जानिए

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 45वीं वार्षिक आम बैठक (AGM 2022) में Jio 5G सेवाओं को लॉन्च करने की घोषणा की गई, जिसमें Jio AirFiber डिवाइस की के बारे में भी खुलासा किया गया है। जिसके बाद से हर जगह इस डिवाइस के बारे में चर्चा होने लगी है। यह एक खास डिवाइस है जिसकी मदद से घर और ऑफिस में अल्ट्रा फास्ट स्पीड 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी को इस्तेमाल किया जाएगा। इस नए AirFiber के इस्तेमाल से लोगों को वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी। Jio AirFiber की मदद से गांव-देहात के लिए यह एक गेम चेंजर डिवाइस साबित हो सकती है।

 

विस्तार से बात करें तो Jio AirFiber डिवाइस इससे पहले लॉन्च हुए Wi-Fi डिवाइस JioFi का एडवांस वर्जन है। इस ब्रॉडबैंड सर्विस से 2 GBPS तक की अल्ट्रा फास्ट स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। इस वायरलेस डिवाइस को यूजर्स घर और ऑफिस दोनों जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। हॉटस्पॉट डिवाइस Jio AirFiber से कम्प्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट के साथ-साथ इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइस को भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: फोटोग्राफी का रखते हैं शौक तो Vivo लाया नया Y35 स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स


खास बात यह है कि नया Jio AirFiber डिवाइस की मदद से पूरे घर में एक जैसी अल्ट्रा फास्ट स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा जोकि काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इस डिवाइस से हाई एंड गेमिंग और हाई क्वालिटी के वीडियो को भी बिना किसी लैग के प्ले किया जा सकेगा। Jio के मुताबिक इस डिवाइस से यूजर्स को एंड-टू-एंड ब्रॉडबैंड (वायरलेस) सॉल्यूशन मिलने वाला है। यानी की आपको हाई स्पीड इंटरनेट के लिए किसी और डिवाइस की जरूरत नहीं है। यह पोर्टेबल वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस होने वाली है, जिसे आप आसानी से सेटअप और यूज कर सकते हैं। जिन यूजर्स को कम कमजोर सिग्नल की वजह से परेशानी उठानी पड़ती है उसके लिए JioAirFiber एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Yl0H4oy

29 अगस्त 2022

कम कीमत में Oppo ने लॉन्च किया लग्जरी डिजाइन वाला स्मार्टफोन, 50MP कैमरे के दम पर लुभाएगा!


Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन A77 4G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन बजट सेगमेंट में आया है। इससे पहले इस फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। लेकिन अब यह फोन ज्यादा स्टोरेज के साथ आया है। Oppo A77 4G की सेल भी आज से शुरू हो गई है। फोन के नए वेरियंट को सनसेट ऑरेन्ज और स्काय ब्लू कलर में पेश किया गया है। इस फोन को Fibreglass-Leather Design के साथ पेश किया गया है। आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में...


कीमत और वेरिएंट

Oppo A77 4G के 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑफर्स की बात करें तो ICICI, कोटक महिंद्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर 1,500 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। इस फोन को Oppo की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

 

 


Oppo A77 4G के फीचर्स

Oppo A77 4G में 6.56 इंच का HD प्लस डिस्प्ले मिलता है जो 60Hz रिफ्रेश रेट लैस है। परफॉरमेंस के लिए ऑक्टा कोर मीडियाटेक Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 पर काम करता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें अल्ट्रा-लीनियर स्टीरियो स्पीकर और सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 33W की सुपर-वूक फास्ट चार्जर का सपोर्ट भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: 5000 रुपये सस्ता हुआ Redmi का यह बजट स्मार्टफोन, अब फिट होगा आपकी पॉकेट में


कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2x8ZGRp

पूरी रात बिना बिजली के रोशिनी देंगी ये खास LED लाइट्स, कीमत 500 रुपये से भी कम

 

घर के अंदर तो हम काफी लाइट्स का इस्तेमाल करते ही हैं, लेकिन कई बार घर के बाहर जैसे कि गार्डन, गैराज या बैकयार्ड जैसी जगह पर हम लाइट लगाना भूल जाते हैं जिसके कई कारण हो सकते हैं। इन सभी जगहों के लिए सोलर लाइट एक बहुत अच्छा ऑप्शन बन सकती है। सोलर लाइट की मदद से आपका बजली का बिल भी नहीं आयेगा और आपके घर के बाहर के एरिया पर अच्छी रोशनी भी हो जाएगी। हम आपको ऐसे ही कुछ सोलर लाइट के मॉडल्स बता रहें हैं, जो आपकी पसंद बन सकते हैं।


Qozweid LED Solar Light

LED सोलर लाइट में Qozweid ब्रांड एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है जिसमें आपको 3 मोड के ऑप्शंस मिल जाते है। इन तीनों मोड्स में तेज़, मीडियम और डिम रोशनी शामिल है जो ऑटोमैटिक बंद भी होती है। इसके साथ ही आपको रिमोट कण्ट्रोल की सुविधा भी मिलती है,जिसमें ऑन/ऑफ के साथ कई और फीचर्स भी मिल जाते हैं। यह सोलर लाइट गेराज, गेट, बगीचे, पोर्च और एन्ट्री गेट पर लगाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इसके अलावा यह वॉटर रेसिस्टेंट भी आती है। वाइट कलर में मौजूद इस मॉडल को आप ऑनलाइन 498 रुपये की कीमत पर आसानी से ख़रीद सकते हैं।

 

 

 

 

Nubilous LED Solar Light

अब आपको Nubilous ब्रांड की सोलर लाइट के बारें में जानकरी देते हैं जो आपको हाई क्वालिटी एबीएस से बनी हुई मिलेगी। इस प्रोडक्ट को आप चार अलग़ तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं,और साथ ही आपको तीन अलग मोड की सुविधा भी मिल जाती है। यह मॉडल वॉटर और हीट रेसिस्टेंट है जिससे आप इसे ओपन एरिया में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यह घर, गार्डन, फ्रंट डोर, बैक यार्ड, गैरेज के लिए अच्छा मॉडल साबित हो सकती है। इसमें लगे मोशन सेंसर किसी के आने पर अपने आप ही लाइट ऑन और चले जाने पर ऑटोमेटिकली लाइट ऑफ करते हैं। इस प्रोडक्ट की ऑनलाइन कीमत 349 रुपये है।  

 

OnTech LED Solar Light

एबीएस प्लास्टिक से बना ऑनटेक ब्रांड की सोलर लाइट भी देख सकते हैं, जो वॉल मॉउंटिंग डिज़ाइन के साथ आती है। यह प्रोडक्ट वॉटर प्रूफ होने के साथ-साथ मोशन सेंसर फीचर से भी लैस मिलती है। इस प्रोडक्ट की ख़ास बात है कि यह रिचार्जेबल फीचर के साथ आती है,जिसमें 2200mAh बिल्ट-इन बैटरी लगी हुई मिलती है। इसमें आपको तीन मोड़ मिल जाएंगे और आप इस LED सोलर लाइट को अपने गार्डन, फ्रंट डोर,बैकयार्ड, गैराज और पोर्च आदि में लगा सकते हैं। आप इस मॉडल को ऑनलाइन 300 रुपये की कीमत पर आसानी से ख़रीद सकते हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JWmiy1e

20,000 से कम कीमत में खरीदें ये बेस्ट 5G स्मार्टफोन, बढ़िया परफॉरमेंस के साथ शानदार कैमरे का मिलेगा सपोर्ट

नया स्मार्टफोन लेने के मन बना रहें हैं,लेकिन मार्किट में मौजूद मॉडल्स से कंफ्यूज है तो हम आपको कुछ स्मार्टफोन के ऑप्शंस बता रहें हैं। हम आपके लिए 5G मॉडल वाले कुछ उम्दा स्मार्टफोन के ऑप्शंस लेकर आए हैं जिनमें आपको दमदार बैटरी,उम्दा कैमरा और बड़ा स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाएगा। आइए डिटेल में इन स्मार्टफोन मॉडल्स के बारें में जानते हैं।


OnePlus Nord CE 2 Lite

सबसे पहले आपको वनप्लस के स्मार्टफोन की जानकारी देते हैं, जो आपको 6.59 इंच के Full HD+ डिस्प्ले और 120HZ के रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाता है। इसमें आपको Snapdragon 695 प्रोसेसर लगा हुआ मिल जाता है और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन भी मिल जाता है। बात कैमरे की करें तो यह ट्रिपल सेटअप के साथ आता है,जिसमें 64 MP प्राइमरी कैमरा, 2MP के दो कैमरे और 16MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। 5000 mAh की बैटरी की बैटरी वाला यह स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। आप इस स्मार्टफोन को 19,995 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।


Samsung Galaxy M33 5G

आप सैमसंग ब्रांड का M33 मॉडल भी देख सकते हैं जो Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ आता है। डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.6 इंच के Full HD+ डिस्प्ले के साथ मिल जाएगा, जिसमें 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 6000 mAh की बैटरी के साथ आता है,जिसमें आपको दो स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं एक 6GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम, 128GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन में मिल जाएगा। कैमरा के मामले आपको इसमें क्वाड कैमरा सेटअप मिल जाएगा। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा भी मिल जाता है। इसके अलावा आपको इसमें 8MP फ्रंट कैमरा भी मिलता है। आप 6GB रैम वाले मॉडल को 17,999 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं,वहीं 8GB रैम वाले मॉडल की कीमत 19,499 रुपये है।

 

 

 


Vivo T1 5G

Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस वीवो T1 5G भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह स्मार्टफोन आपको 6.58 इंच की स्क्रीन और Full HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120HZ है। इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है,जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा आपको यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के ऑप्शन में मिलेगा, जिसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP दूसरा कैमरा और 2MP का ही तीसरा कैमरा भी मिल जाता है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। स्टोरेज की बात करें तो यह स्मार्टफोन तीन ऑप्शन के साथ आता है पहला 4 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज, जिसकी कीमत 15,990 रुपये है, दूसरा 6GB रैम मॉडल जिसकी कीमत 16,990 रुपये और तीसरा स्टोरेज ऑप्शन 8GB रैम का है जिसकी कीमत 19,990 रुपये है।


Realme 9 5G Speed Edition

अब आपको रियलमी स्मार्टफोन की जानकरी देते हैं, जो Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ आता है। स्क्रीन साइज की बात करें तो इसमें 6.6 इंच की स्क्रीन और IPS LCD डिस्प्ले मिल जाता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 HZ है। यह आपको 5000 mAh बैटरी ऑप्शन के साथ मिल जाएगा,जो फ़ास्ट चार्जिंग करता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मिल जाएगा, जिसमें 48MP मेन रियर कैमरा,2MP अल्ट्रा वाइड और 2MP डेप्थ कैमरा मिल जाता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। यह स्मार्टफोन भी आपको दो स्टोरेज क्षमता के ऑप्शन से लैस मिलता है जिसमें 6GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम, 128 GB की इंटरनल स्टोरेज शामिल है। इसका 6GB रैम वाला मॉडल 19,999 रुपये की कीमत पर मिल जायेगा।


Oppo K10 5G

आखिरी में आपको Oppo के स्मार्टफोन बारे में बताते हैं जिसमें MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर लगा हुआ मिलेगा। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP मेन रियर कैमरा और 2MP दूसरा कैमरा मिल जाता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह 8MP से लैस मिलता है। इसके अलावा 5000 mAh बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते हैं जिसमें 6GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है जिसकी कीमत 16,499 रुपये और दूसरा 8GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले ऑप्शन जिसकी कीमत 17,499 रुपये है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pdrj3iG

फोटोग्राफी का रखते हैं शौक तो Vivo लाया नया Y35 स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स


स्मार्टफोन से फोटोग्राफी और वीडियो शूट करना अब एक ट्रेंड बन गया है और काफी अच्छे रिजल्ट भी मिलते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Vivo ने भारत में अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन ‘Vivo Y35’ को लॉन्च कर दिया है। इस फोन का डिजाइन स्लिम रखा गया है और साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स को भी शामिल किये गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का सुपर नाइट कैमरा दिया है साथ ही 5000mAh बैटरी भी इसमें मिलती है। खास बात यह है कि इस नए डिवाइस में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) का सपोर्ट भी दिया गया है। आइये जानते हैं नए Vivo Y35 की कीमत और फीचर्स के बारे में...


Vivo Y35 की कीमत और ऑफर्स

नए Vivo Y35 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। लॉन्चिंग ऑफर्स के रूप में 31 सितंबर तक ग्राहकों को ICICI/SBI/Kotak /OneCard पर 1000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। आप इस फोन को Agate ब्लैक और Dawn गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।


Vivo Y35 के फीचर्स

नए Vivo Y35 में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस 2.5D कर्व डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। परफॉरमेंस के लिए इसमें 6 nm वाला Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया है, यह फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है। इसमें Multi Turbo और अल्ट्रा गेम मोड जैसे फीचर्स दिए गये हैं। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें 3GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। साथ ही फोन की स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, GPS और GLONASS के साथ USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें: 5000 रुपये सस्ता हुआ Redmi का यह बजट स्मार्टफोन, अब फिट होगा आपकी पॉकेट में

 


Vivo Y35 का कैमरा

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uPMZ90K

ये हैं टॉप 8.5 Kg वाली Fully Automatic Washing Machine जो समय की बचत के साथ कपड़ों की धुलाई करती हैं चकाचक

रोज़मर्रा के कपड़े हो या फिर भारी कपड़े, अब आप इनको घर पर Fully Automatic Washing Machine की मदद से आसानी से क्लीन कर सकते हैं। Fully Automatic Washing Machine की मदद से आप मिनटों में सारे कपड़े क्लीन करके ड्राई भी कर सकते हैं। आप भी अपने घर के लिए नई वॉशिंग मशीन लेने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन के मॉडल्स बता रहें हैं, जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये मॉडल्स आपको कई एडवांस फीचर्स से लैस मिलेंगे जिनको इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आइए आपको डिटेल में इन वॉशिंग मशीन के मॉडल्स की जानकारी देते हैं।


Thomson Fully Automatic Front Load Washing Machine (8.5 Kg)

इस लिस्ट में आपको सबसे पहले थॉमसन ब्रांड की 8.5 किलो की फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन की जानकरी देते हैं। यह वॉशिंग मशीन 1000 आरपीएम की स्पीड से चल कर आपके सारे कपड़े धोती और सुखाती भी है। इसके अलावा आपको इसमें करीब 16 वॉश प्रोग्राम मिलेंगे जिनको आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको स्टील का ड्रम और स्मार्ट मोटर लगी मिलती है जो वाइब्रेशन फ्री काम करती है। इसके साथ ही आपको स्टीम वॉश टेक्नोलॉजी मिलती है और साथ ही यह जर्म्स भी किल करने में सक्षम है। इसमें आपको LED डिस्प्ले मिल जाएगा,जिसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। वाइट कलर यह वॉशिंग मशीन ऑनलाइन 21,990 रुपये की कीमत पर मिलेगी,जिस पर आपको 2 साल प्रोडक्ट और 5 साल मोटर पर वारंटी भी मिल जाएगी।


IFB Fully Automatic Front Load Washing Machine (8.5Kg)

इस लिस्ट में IFB ब्रांड का मॉडल भी आपकी पसंद बन सकता है,जो एक फुल्ली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन है। यह आपको 8.5 Kg की कैपेसिटी के साथ मिलेगी। इसमें आपको 14 वॉश प्रोग्राम मिल जाएंगे,जिनको आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको स्टेनलेस स्टील ड्रम, जर्म फ्री हॉट वॉटर वॉश, 1400 आरपीएम मोटर, एक्वा एनर्जी वॉटर सॉफ़्नर और 9 स्वीर्ल वॉश का ऑप्शन भी मिल जाएगा। इसके अलावा आपको LED लिट प्रोग्राम सिलेक्टर नॉब और LED टच पैनल का फीचर भी मिल जाता है। 5 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ यह वॉशिंग मशीन वाइट कलर में ऑनलाइन 40,182 रुपये की कीमत अपर मिल जाएगी। इसके साथ ही आपको प्रोडक्ट पर 4 साल की वारंटी और 10 साल मोटर पर भी वारंटी मिल जाती है।


White Westinghouse Fully Automatic Front Load Washing Machine (8.5 Kg)

आखिरी में बात करते हैं White Westinghouse की, तो आप इस ब्रांड की 8.5 Kg Fully ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन भी देख सकते हैं जोकि आपके लिए बेस्आट ऑप्पशन साबित हो सकती है। यह 1000 आरपीएम की स्पीड से चल कर आपके कपड़े क्लीन करती है और साथ ही आपको 15 वॉश प्रोग्राम भी मिल जाते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डायमंड कट ड्रम,सुपीरियर जेंटल वॉश, स्मार्ट वॉश फ़िल्टर, 3D वॉश, डिले स्टार्ट, शॉक प्रूफ, ऑटो पॉवर ऑफ एंड मेमोरी बैकअप का फीचर भी मिल जाता है। इसके साथ ही इस वॉशिंग मशीन में आपको LED डिस्प्ले भी मिल जाता है,जिसे इस्तेमाल करना भी आसान है। आप इस प्रोडक्ट को वाइट कलर में ऑनलाइन 22,499 रुपये'की कीमत ार ख़रीद सकते हैं,जिसके साथ आपको 2 साल प्रोडक्ट और 5 साल मोटर पर वारंटी मिल जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9QUV6yX

28 अगस्त 2022

Ind Vs Pak: बिना पैसे खर्च किए Free में मिलेगा Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन, बस करना होगा ये काम

आज एशिया कम 2020 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें चिरप्रतिद्वंदी भारत पाकिस्तान एक बार फिर से एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। ऐसे में तकरीबन हर कोई महामुकाबले को देखना चाहता है। इस ऐतिहासिक क्रिकेट मैच को Star Sport नेटवर्क या फिर डिज़्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर ही प्रसारित किया जा रहा है, जो कि भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। लेकिन यदि आपका सब्सक्रिप्शन समाप्त हो गया है या फिर अभी आप मुफ़्त में इस क्रिकेट मैच सहित डिज़्नी+हॉटस्टार के अन्य कंटेंट का मजा लेना चाहते हैं तो आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा और आप बिना पैसे खर्च किए ही हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं।


Flipkart Supercoins करेगा मदद:

बिना पैसे खर्च किए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पाने में फ्लिपकार्टआपकी बड़ी मदद करेगा। दरअसल, आप फ्लिपकार्ट से जब भी कोई शॉपिंग करते हैं तो खरीदे जाने वाले प्रोडक्ट्स के बदले यूजर को कुछ सुपर क्वाइंस मिलते हैं। ये क्वाइंस आपके प्रोफाइल में जुड़ते जाते हैं, जिसकी जानकारी आपको मोबाइल ऐप पर नोटिफिकेशन के माध्यम से दी जाती है। आप इन सुपर क्वाइंस का इस्तेमाल वूट, सोनी लिव या फिर डिज़्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) जैसे इंटरटेंमेंट ऐप्स के सब्सिक्रिप्शन खरीदने के लिए कर सकते हैं।


कैसे कर सकते हैं सब्सक्राइब:

इसके लिए आपको अपने फ्लिपकार्ट ऐप पर जाना होगा, यहां पर सुपरक्वाइन सेक्शन में क्लिक करें। इस सेक्शन में आपको क्लेम फ्री रिवार्ड का ऑप्शन एक स्टीकर के तौर पर दिखाया जा रहा होगा। इस स्टीकर पर क्लिक करते ही आप सुपर क्वाइन जोन में चलते जाएंगे। यहां पर आपको वूट सेलेक्ट, सोनी लिव, मैक डोनॉल्ड, पिज्जा हट, सहित डिज़्नी+हॉटस्टार इत्यादि के सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए विकल्प दिए जाएंगे।


जब आप डिज़्नी+हॉटस्टार का चयन करेंगे तो ये आपको दूसरे पेज पर ले जाएगा, जहां पर डिज़्नी+हॉटस्टार के अलग-अलग समयावधि के अनुसार सब्सक्रिप्शन प्लांस दिए जाएंगे। इस समय महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए 149 क्वाइंस, 12 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए 499 क्वाइंस और हॉट स्टार प्रीमियम के सब्सक्रिप्शश्न के लिए 1499 क्वाइंस खर्च करने होंगे। इसी पेज पर उपर दाईं तरफ क्वाइंस का आइकॉन भी बना होगा, जो कि आपके प्रोफाइल पर मौजूद क्वाइंस की संख्या दिखाएगा। यदि सब्सक्रिप्शन के लिए कुछ क्वाइंस कम पड़ते हैं तो आप उतनी संख्या के अनुसार पैसों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मसलन, यदि आप 12 महीने का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो आपको 499 क्वाइंस की जरूरत होगी, यदि आपके पास केवल 480 क्वाइंस हैं, तो आपको अतिरिक्त क्वाइंस की जगह पर 19 रुपये का पेमेंट करना होगा। इस तरह आप आसानी से अपने प्रोफाइल पर डिज़्नी+हॉटस्टार का मुफ़्त सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/KRC9nt6

UPPCL Recruitment 2022: एग्जिक्यूटिव असिसटेंट के लिए 1033 पदों पर नौकरी, 86000 तक मिलेगी सैलरी

UPPCL Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड हाल ही में बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए 1033 एग्जिक्यूटिव असिसटेंट पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 12 सितंबर तय की गई है। इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़े या इसकी वेबसाइट पर विजिट करें।

यूपीपीसीएल कार्यकारी सहायक भर्ती 2022: महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 19 अगस्त, 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 12 सितंबर, 2022
ऑनलाइन शुल्क भुगतान के लिए अंतिम भाग्य: 12 सितंबर, 2022
वल्लन के माध्यम से शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 14 सितंबर, 2022
परीक्षा तिथि: दूसरा सप्ताह अक्टूबर 2022

यूपीपीसीएल कार्यकारी सहायक भर्ती 2022 विवरण


पद : कार्यकारी सहायक
रिक्ति की संख्या : 1033
वेतनमान : 27200-86100 रुपए लेवर-4

श्रेणीवार डिटेल
यूआर : 416 पर
ईडब्ल्यूएस : 103 पद
ओबीसी : 278 पद
अनुसूचित जाति : 216 पद
एसटी : 20 पद
कुल : 1033 पर

 

योग्यता


जारी अधिसूचना के अनुसार, एग्जिक्यूटिव असिसटेंट के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की हिंदी में टाइपिंग स्पीड कम से कम से 30 शब्द प्रति मिनट हो।

 

 

आवेदन शुल्क


इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
यूआर, ओबीसी एनसीएल, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए : 1180 रुपए
एससी, एसटी के लिए : 826 रुपए

यह भी पढ़ें- सेना में महिला अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए कब होगी रैली

 

 

ऐसे करें आवेदन


- सबसे पहले अभ्यर्थी इस ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए एग्जिक्यूटिव असिसटेंट के टैब पर क्लिक करें।
- अब खुद को रजिस्टर करके आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म भरने के बाद अंत में आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने केबाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

यह भी पढ़ें- बिजली विभाग में 1600 से ज्यादा पदों पर नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन


 

 

सैलरी और उम्र सीमा


चयनित उम्मीदवार को एग्जिक्यूटिव असिसटेंट के पद के लिए प्रतिमाह 86,100 रुपए वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/f1s3hHC

5000 रुपये सस्ता हुआ Redmi का यह बजट स्मार्टफोन, अब फिट होगा आपकी पॉकेट में

 

भारत में बजट स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा मांग रहती है। और अब तो 5G फोन्स भी कम कीमत में आने लगे हैं।अब ज्यादातर लोग 5G स्मार्टफोन खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं क्योंकि 5G की शुरुआत होने वाली है। अब ऐसे में अगर आप एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं यह अगस्त का यह महीना आपके लिए काफी बेस्ट साबित हो सकता है। इस समय Redmi Note 11T 5G पर एक खास ऑफर चल रहा है जिसके तहत आप इस फोन को अब आसानी से खरीद पायेंगे यानी यह आपकी पॉकेट में भी फिट साबित होगा। पिछले साल कंपनी ने इस फोन को पेश लिया था, यह एक पावरफुल फोन है और इसमें कैमरा सेटअप भी काफी अच्छा है।


Redmi Note 11T 5G पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट

Amazon पर Redmi Note 11T 5G के 6GB/8GB रैम वाले मॉडल पर इस समय 5000 रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है। इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की MPR 20,999 है लेकिन 24% डिस्काउंट के साथ इसे 15,999 रुपये में मिलेगा।वहीं बात करें इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की MRP 22,999 रुपये लेकिन 22% डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 17,999 होगी। इस फोन पर ICICI बैंक कार्ड की मदद से 1,250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर 12,750 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफ़र भी दिया जा रहा है।


Redmi Note 11T 5G के फीचर्स

इस फोन में 6.6 इंच का पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 चिपसेट उपयोग किया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU दिया यह फोन एंड्राइड 11 आधारित MUI 12.5 पर रन करता है। इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। Redmi Note 11T 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस दिया है, इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Uqhkm2B

28 लाख रुपये में बिका First-Generation iPhone, जानिये इससे जुड़ी वो बातें जो कर देंगी आपको हैरान

Apple इस समय अपनी आगामी iphone 14 के लॉन्च की तैयारी में है। हम सभी जानते हैं कि iPhone को दुनियाभर में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हाल में अमेरिका में हुए ऑक्शन के दौरान Apple का फर्स्ट जेनरेशन (First-Generation iPhone) iphone, USD 35,414 लगभग 28 लाख रुपये में खरीदा गया है। इसके अलावा भी नीलामी में Apple के अन्य प्रोडक्ट को लाखों रुपये में खरीदा गया है। बता दें कि साल 2001 में आए फर्स्ट जेनरेशन के iPod ऑक्शन में USD 25,000 यानी लगभग 20 लाख रुपये में बिका है।

2007 का फर्स्ट जेनरेशन आईफोन (first gen apple iphone) सील्ड बॉक्स के साथ इतनी बड़ी रकम में नीलाम हुआ। ZDNet की रिपोर्ट के मुताबिक ऑक्शन में 2007 का 8GB वेरिएंट वाला आईफोन 35,414 डॉलर (करीब 28 लाख रुपये) में बिका। इसके अलावा ऑक्शन में ऐपल-1 के सर्किट बोर्ड को 5.41 करोड़ रुपये में खरीदा गया। बता दें कि पूरी तरह से पैक आईफोन की नीलामी RR Auction द्वारा की गई थी।

iphone_sold__2027_model.jpg

2007 में Apple के CEO स्टीव जॉब्स ने सैन फ्रांसिस्को में मैकवर्ल्ड सम्मेलन में फर्स्ट जनरेशन आईफोन को पेश किया था। ओरिजनल iPhone में 2MP कैमरा दिया गया था। इसकी कीमत 499 डॉलर (लगभग 39,899 रुपये) है जोकि इसके 4GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत है। इसके अलावा 8GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत अभी 599 डॉलर (लगभग 47,895 रुपये) है। 2007 में पेश किया गया पहला iPhone, 8GB स्टोरेज, MP3 प्लेयर, वेब ब्राउजर और टचस्क्रीन जैसे फीचर्स से लैस था । इस फोन ने आते ही पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया था।

फर्स्ट जेनरेशन iPhone ने एक बेंचमार्क बनाया। इसके आने से नोकिया और ब्लैकबेरी जैसी दिग्गज कंपनियों की बिक्री पर भी असर पड़ा था। आज Apple दुनिया भर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन गई है। Apple ने खुलासा कर दिया है कि उसकी iPhone 14 Series अगले महीने इ 7 तारीख को आएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/72gSHio

27 अगस्त 2022

शुद्ध पानी के लिए ये बेस्ट Water Purifier बन सकते हैं आपकी पसंद, केवल 354 रुपये की EMI पर ला सकते हैं घर

शुद्ध पानी पीना बेहद जरूरी है क्योंकि इससे हम कई तरह की ख़तरनाक बिमारियों से बच सकते हैं और शुद्ध पानी के लिए घर में वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करना चाहिए। आप अगर अभी वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल नही करते या अपने स्टार्टिंग लेवल वाले वाटर प्यूरीफायर को अपग्रेड करने की सोच रहें हैं तो हम आपको 10,000 रुपये से भी कम कीमत वाले कुछ उम्दा वाटर प्यूरीफायर के मॉडल बताने जा रहें हैं। ये वाटर प्यूरीफायर के मॉडल आपको 7 स्टेज प्यूरीफिकेशन और बड़े टैंक साइज के साथ मिल जाएंगे,जो छोटी या मीडियम साइज फैमिली के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकते हैं। इसके साथ ही आपको इन मॉडल्स में कई बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं। आइए आपको डिटेल में इन मॉडल्स के बारे में जानकारी देते हैं।


Kent Water Purifier

इस लिस्ट में सबसे पहले आपको केंट के वाटर प्यूरीफायर के बारे में बताते हैं जो आपको 7-लीटर की स्टोरेज के साथ मिलता है। यह आपको हाई क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा। यह Uv + Uf वाटर प्‍यूरीफायर जो आपके पानी को पूरी तरीके से क्लीन करने में सक्षम है। इसके साथ ही आपको हाई पावर 11W UV लैम्प मिलते हैं। यह वाटर प्यूरीफायर 60 L/hr पानी को शुद्ध करता है और साथ ही आपको UV चेंज अलार्म की सुविधा भी मिल जाती है। यह कॉम्पैक्ट साइज में आता है,जिसे आप वाइट कलर में ऑनलाइन 7,950 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं जिसके साथ आपको 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है। आप इसे 382 रुपये की शुरूआती EMI पर भी ले जा सकते है।

 


Livpure Water Purifier

लिवप्योर का वाटर प्यूरीफायर भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह वाटर प्यूरीफायर आपको 7 स्टेज प्यूरीफिकेशन के साथ आता है, जिसमें RO+UV+UF+ शामिल है और यह पानी में टीडीएस की मात्रा कण्ट्रोल करता है। यह कॉम्पैक्ट साइज में आता है,जिसको बनाने में हाई क्वालिटी प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है। यह मीडियम साइज फैमिली के लिए अच्छा प्रोडक्ट बन सकता है। यह टैंकर,बोरवेल और टैप वाटर के पानी को भी क्लेन करके पीने योग्य बनाता है। इसके साथ ही यह वाटर आपको 7 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल जाएगा। ब्लैक कलर में यह मॉडल आपको ऑनलाइन 8,499 रूपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा। आप इसे 354 रुपये की शुरूआती EMI पर भी ले जा सकते है।

यह भी पढ़ें: iPhone 14 के साथ अगले महीने लॉन्च हो रहे हैं ये जबरदस्त स्मार्टफोन, देखिये लिस्ट

V-Guard Water Purifier

 

इस लिस्ट में आखिरी में बात V-Guard के वाटर प्यूरीफायर की करते हैं जो 7 लीटर की कैपेसिटी से लैस मिल जाएगा। आपकी फैमिली छोटी है या बड़ी यह वाटर प्यूरीफायर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें आपको LED इंडिकेटर मिलता है और आप इसे वॉल माउंट और टेबल टॉप इंस्टॉलेशन भी कर सकते हैं। यह प्यूरीफायर 7 स्टेज प्यूरीफिकेशन के साथ मिलता है, इसके अलावा यह वाटर प्यूरीफायर 2000ppm तक TDS के साथ पानी को क्लीन कर सकता है और साथ ही यह बोरवेल, टैंकर और टैप वाटर के पानी को क्लीन करने में भी सक्षम है। कॉम्पैक्ट साइज और स्लीक डिज़ाइन में यह वाटर प्यूरीफायर आपको ऑनलाइन ब्लैक कलर में 8,699 रुपये की कीमत और साथ ही 1 साल की वारंटी से लैस मिल जाएगा। आप इसे 416 रुपये की शुरूआती EMI पर भी ले जा सकते है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iBjcknW

महज 799 रुपये OnePlus ने लॉन्च किया सस्ता Wired ईयरफोन, फीचर्स जानने बाद खरीदें का करेगा मन


अगर आप एक सस्ते ईयरफोन की तलाश में हैं तो OnePlus ने अपने ऑडियो पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए भारत में Affordable Nord Wired Earphones को लॉन्च कर दिया है। OnePlus Nord सीरीज में यह पहला ईयरफोन है। OnePlus Nord Wired के साथ 3.5mm का जैक है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इस ईयरफोन को IPX4 की रेटिंग भी मिली है। OnePlus Nord Wired को कुछ दिन पहले ही अमेजन इंडिया पर लिस्ट किया गया था। OnePlus Nord Wired की कीमत 799 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 1 सितंबर से होगी।


ऑडियो के लिए OnePlus Nord Wired में 9.2mm के ड्राइवर्स दिए गये हैं जिसकी सेंसटिविटी 110±2dB है। इसका साउंड प्रेशर 102dB है। इसका डिजाइन प्रीमियम और यह ब्लैक कलर में आपको मिलेगा। OnePlus Nord Wired एक इन-ईयर स्टाइल डिजाइन वाला ईयरफोन है। आपके कानों में बेहतर फिटिंग के लिए इसके साथ तीन सिलिकॉन टिप भी मिलेंगे। ऑडियो कंट्रोल के लिए OnePlus Nord Wired में बटन भी दिए गए हैं। पहले वाले वर्जन की तरह ही OnePlus Nord Wired के बड्स में भी मैग्नेट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: iPhone 14 के साथ अगले महीने लॉन्च हो रहे हैं ये जबरदस्त स्मार्टफोन, देखिये लिस्ट


OnePlus Nord Wired इस वक्त बाजार में सिर्फ एंट्री लेवल फोन ही बचे हैं जिनके साथ 3.5mm का जैक दिया गया है। OnePlus ने खुद OnePlus 6T से हेडफोन जैक को हटाने की शुरुआत की थी, हालांकि OnePlus Nord CE, OnePlus Nord CE 2 और OnePlus Nord CE 2 Lite जैसे फोन में हेडफोन जैक दिया गया है।

OnePlus ने शुरू से ही हम किफायती दाम में काफी अच्छे डिवाइस पेश किये हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि नए Nord Wired ईयरफोन उन लोगों को काफी पसंद किये जा सकते हैं क्योंकि इनकी कीमत है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3WUkjGr

iPhone 14 के साथ अगले महीने लॉन्च हो रहे हैं ये जबरदस्त स्मार्टफोन, देखिये लिस्ट

हर साल, सितंबर का महीना टेक लवर्स के लिए बेहद खास इसलिए होता है क्योंकि iPhone सीरीज में नए डिवाइस आते हैं, फिर चाहे कोई iPhone खरीदे या न ख़रीदे लें इन्तजार सभी को रहता है। इस साल की तरह इस साल भी Apple अपनी नई iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Apple iPhone 14 सीरीज के लिए अलावा अगले महीने कई और नए फोन्स लॉन्च होने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने Moto X30 Pro, iQOO Neo 7 और Samsung Galaxy A23 5G जैसे फोन्स भी लॉन्च होने की तैयारी में हैं।


Apple iPhone 14 सीरीज

7 सितम्बर को Apple अपनी iPhone 14 सीरीज से पर्दा उठाने जा रही है। कम्पनी ने इसके लिए Invite भी जारी कर दिए हैं। iPhone 14 सीरीज में 4नए मॉडल पेश किये जा सकते हैं जिनमें iPhone 14,iPhone 14 Max/Plus, iPhone Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हो सकते हैं। Wedbush एनालिस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमत में आईफोन 13 सीरीज के प्रो मॉडल के मुकाबले 100 डॉलर यानी करीब 8,000 रुपये का इजाफा देखने को मिल सकता है।


Moto X30 Pro

Motorola Edge Series में तीन नये फोन्स को 8 सितंबर को भारत में उतार सकती है। लेकिन मोटोरोला द्वारा जारी किए गए टीज़र में यह नहीं बताया गया है कि किन मॉडलों की घोषणा की जाएगी, लेकिन ऐसी संभावना है कि Moto X30 Pro भारत में आएगा जिसे हाल ही में चीन में पेश किया गया है । इसमें क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8+1जेन प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 6.73-इंच का पोलेड डिस्प्ले के साथ 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है।


iQOO Neo 7

iQOO अगले महीने भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo 7 को पेश कर सकती है। नया फोन MediaTek डाइमेंशन 9000+ प्रोसेसर से लैस होगा। लेकिन यह किस दिन लॉन्च होगा उसका खुलासा अभी बाकी है। चीन में यह फोन पहले ही आ चुका है और इसी के आधार पर ही भारत में इसे लाया जाएगा। उम्मीद है इस फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा इसके अलावा इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: Infinix Note 12 Pro: 108MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और 8GB रैम के दम पर लुभाने की कोशिश, जानिए कीमत

 

Samsung Galaxy A23 5G

सोर्स के मुताबिक Samsung का नया स्मार्टफोन Galaxy A23 5G भारत में 16 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। इस फोन में 6.6 इंच का IPS एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा और डिस्प्ले पर वाटर-ड्रॉप नॉच के साथ आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिल सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/stumrXA

340W ऑडियो के साथ Zebronics ने लॉन्च किये Tower Speaker, Dolby Audio से मिलेगा पावरफुल साउंड

 

Zebronics ने भारत में अपने नए Tower Speaker को लॉन्च किया है जोकि 340W ऑडियो के साथ आते हैं। कंपनी ने अपने नए स्पीकर के तौर पर भारत में Zeb Octave को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये एक टॉवर स्पीकर है, जो 340W के बॉम्बैस्टिक साउंड आउटपुट और डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए जानते हैं...

कंपनी का कहना है कि नए टॉवर स्पीकर में एंटरटेनमेंट का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा, फिर चाहे वो परिवार और दोस्तों के साथ मूवी-शो देखने का प्लान हो, गेम खेलने का प्लान हो या फिर हाउस पार्टी के दौरान अपना फेवरेट ट्रैक प्ले करना हो। नया Zeb-Octave स्पीकर, टच कंट्रोल्स और सामने की तरफ एक एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है और इसे ब्लैक और गोल्डन कलर कॉन्बीनेशन के साथ पेश किया गया है, जो इसे प्रीमियन लुक देता है।

 

कंपनी का कहना है कि ज़ेब-ऑक्टेव आपको एक ओवरऑल साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें न केवल प्रीमियम लुक मिलता है बल्कि वर्चुअल 3D मोड के साथ स्पीकर एक अमेजिंग ऑडियो क्वालिटी प्रदान करता है। इसमें डेडिकेटेड ट्वीटर, डबल-मिड रेंज ड्राइवर्स और शक्तिशाली सबवूफ़र्स मिलते हैं। इसके अलावा, आप इसमें दो माइक जोड़ सकते हैं और कराओके फीचर का भी आनंद ले सकते हैं। स्पीकर को रिमोट कंट्रोल से कंट्रोल किया जा सकता है और इसमें 4 इक्वलाइजर मोड भी शामिल हैं।

भारतीय बाजार में Zeb-Octave स्पीकर की कीमत फिलहाल 24,999 रुपये है और इसे जेब्रोनिक्स की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ilLNdGb

THOMSON ने लॉन्च की चार नई वॉशिंग मशीन, कीमत 7490 रुपये से शुरू

थॉमसन (THOMSON) ने भारतीय बाजार में वाशिंग मशीन की अपनी नई रेंज पेश की है। थॉमसन ने एक साथ चार नई सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन लॉन्च की हैं, जिनमें 6.5 किग्रा, 8 किग्रा, 9 किग्रा और 10 किग्रा के मॉडल शामिल हैं। थॉमसन की इन सभी वाशिंग मशीन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है। थॉमसन कंपनी ने दावा किया है कि थॉमसन की सभी वाशिंग मशीन 'मेड इन इंडिया' हैं। ये सभी वाशिंग मशीन भारत में ही बनाई गई हैं। हालांकि यह दावा कंपनी की तरफ से है। आइए जानते हैं इन मशीनों की कीमत और फीचर्स के बारे में।


थॉमसन वाशिंग मशीन की कीमतें

THOMSON की सेमी ऑटोमेटिक SA96500N 6.5kg मशीन की कीमत 7,490 रुपये, THOMSON SA98000G 8kg की कीमत 8,999 रुपये, THOMSON SA99000G 9kg की कीमत 10,499 रुपये और THOMSON SA91000G 10kg की कीमत 12,499 रुपये है।

थॉमसन वाशिंग मशीन के फीचर्स

अब फीचर्स की बात करें तो THOMSON की इन सभी वॉशिंग मशीन में ट्वीन वॉटर इनलेट, 10 वॉटर लेवल सेलेक्टर, ऑटोमेटिक बैलेंस कंट्रोलर और ऑटोमेटिक पावर सप्लाई कट ऑफ के अलावा ट्यूब क्लिन, एयर ड्राई, वॉटर रिसाइकल जैसे फीचर्स हैं। सभी वॉशिंग मशीन प्लास्टिक बॉडी के साथ आती हैं। बता दें कि इसी साल THOMSON के भारतीय बाजार में चार साल पूरे हुए हैं। भारत में THOMSON की एंट्री टीवी की लॉन्चिंग के साथ 2018 में हुई थी। उसके बाद कंपनी ने एयर कंडीशनर तक पेश किए। ये सभी फीचर्स डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pq3bLG5

26 अगस्त 2022

दमदार परफॉरमेंस और हैवी यूज़ के लिए ये हैं 10,000 से कम कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन

 

 

भारत में बजट सेगमेंट में आपको इस समय स्मार्टफोन के कई ऑप्शन आसानी से मिल जायेंगे, लेकिन फ़ोन तो सभी अपने आप को बेहतर होने का दावा करते हैं,जिसकी वजह से अक्सर लोग कन्फूजन हो जाते हैं कि उनके लिए कौन सा डिवाइस ज्याद बेहतर है। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लुए यहां हम आपके लिए लेकर आये हैं 10000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन,जोकि बड़े डिस्प्ले, हैवी बैटरी और शानदार कैमरे से लैस हैं। आइए आपको डिटेल में इन मॉडल्स के बारें में सारी जानकारी देते हैं।

 

Infinix Hot 12 Play

6000 mAh बैटरी से लैस Infinix Hot 12 Play स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें आपको रिफ्रेश रेट 90 Hz का मिल जाता है और साथ ही आपको रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का फीचर भी मिलता है। इसके अलावा आपको Unisoc T610 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिल जाती है, जिसे आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड भी कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 9,299 रुपये है।

 

Xiaomi Redmi 10A

इस लिस्ट अं आप Xiaomi का 10A मॉडल देख सकते हैं जो एक बजट डिवाइस है। इसमें आपको 6.53 इंच का एचडी+ स्क्रीन मिलती है। बात इसके स्पेसिफिकेशन की करें तो इसमें MediaTek Helio G25 SoC प्रोसेसर और 4 जीबी रैम और 64 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है। इस स्मार्टफोन में आपको5000 mAh की बैटरी मिलती है जो 10W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। आप इस स्मार्टफोन को 9,999 रुपये की कीमत पर आसानी से ख़रीद सकते हैं।


Realme Narzo 30A

रियलमी के स्मार्टफोन भी काफी अच्छे होते हैं और बजट सेगमेंट में आप इस ब्रांड का Narzo 30A देख सकते हैं। यह आपको 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले और वाटरड्राप नौच से भी लैस मिलता है। प्रोसेसर के मामले में यह मॉडल ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ G85 प्रोसेसर से लैस मिल जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 सपोर्ट करता है और ईसीएन 4GB रैम मिल जाती है। आपको यह स्मार्टफोन 9,999 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।

Motorola Moto G22

6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ Motorola G22 के उम्दा ऑप्शन बन सकता है, जिसें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।इसमें आपको 5000 mAh बैटरी मिलती है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही प्रोसेसर और स्टोरेज की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G37 और 4GB LPDDR4x रैम और 64GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता है। कैमरे के मामले में भी यह स्मार्टफोन आपको निराश नहीं करता क्योंकि इसमें 16MP सेल्फी कैमरा, 50MP प्राइमरी कैमरा,8MP अल्ट्रावाइड स्नैपर, 2MP डेप्थ सेन्सर और 2MP मैक्रो कैमरा भी मिल जाता है। आप इस स्मार्टफोन को 10,240 रुपये की कीमत पर आसानी से ख़रीद सकते हैं।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ItvJR7p

जब जरूरत हो एक हाई परफॉरमेंस लैपटॉप की, तो ये ऑप्शन बनेंगे आपकी पसंद, जानिये फीचर्स और कीमत


जब लैपटॉप फ़ास्ट हो तो काम करने का अपना ही लग मज़ा है, बिना किसी रुकावट के काम तेजी से आगे बढ़ता है और काफी समय की बचत होती है। अब चाहे स्टूडेंट्स हो या ऑफिस में काम करने वाले लोग ही क्यों न हो, सबको प्रोफेशनल लैपटॉप ही पसंद आते हैं। आजकल मार्केट में कई शानदार लैपटॉप आने लगे हैं जोकि हर सेगमेंट में बायर्स को टारगेट करते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन लैपटॉप लेकर आये हैं जो 50 हजार रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं, आप इन्हें पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं । आइये जानते हैं इनके फीचर्स...


Acer Aspire 3

इस लिस्ट में Acer का लैपटॉप भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, जिसमें intel Core i5 प्रोसेसर और Windows ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। डिस्प्ले की बात करें तो यह 15.6 इंच की डिस्प्ले से लैस मिलेगा जिसका रेज्यूलेशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में 8GB DDR4 रैम और ‎1 TB ‎HDD की स्टोरेज मिल जाती है। इसमें आपको पावरफुल बैटरी मिलती है जो 9 घंटे का बैकअप देती है। इसके अलावा आपको Acer Aspire 3 Intel Core i5 लैपटॉप में ब्लूटूथ, वाई-फाई, SD कार्ड रीडर और RJ45 LAN Port भी मिल जाता है। आप ऑनलाइन इस लैपटॉप को 45,890 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।

 

ASUS VivoBook 15

ASUS VivoBook 15 लैपटॉप Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें आपको 8GB (4GB on board + 4GB SO-DIMM) DDR4 रैम मिलती है जिसे आप 12GB तक अपग्रेड भी कर सकते हैं। इसमें 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले मिलता है जिसका रेज्यूलेशन 1920 x 1080 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 16:9 मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें इसमें विंडोज 11 होम मिलता है। यह लैपटॉप फुल चार्ज होने पर 6 घंटे का बैकअप टाइम देने में सक्षम है। आपको यह मॉडल 47,990 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Infinix Note 12 Pro: 108MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और 8GB रैम के दम पर लुभाने की कोशिश, जानिए कीमत


Dell Inspiron 15

सबसे पहले Dell कंपनी के लैपटॉप की बात करते हैं जो 11th Gen i3 core प्रोसेसर के साथ मिलेगा और साथ ही आपको इसमें विंडो 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिल जाता है। Dell Inspiron 15 लैपटॉप आपको 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ मिलता है जिसका रेज्यूलेशन 1920x1080 पिक्सल और रिफ्रेशिंग रेट 60HZ है। इसके अलावा मेमोरी मामले में भी यह लैपटॉप आपको निराश नहीं करता और इसमें 8GB DDR4 RAM और 512GB की SSD हार्ड Disk मिल जाती है। इसके साथ ही लैपटॉप intel UHD ग्राफिक्स वीडियो कार्ड से भी लैस मिलता है और इसके की-बोर्ड में बैक लाइट फीचर भी मिल जाता है। आप इस लैपटॉप को प्लैटिनम सिल्वर कलर में 49,989 रुपये की कीमत पर आसानी से ख़रीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sjiLI6f

DRDO Recruitment 2022 : डीआरडीओ में 1900 से अधिक पदों पर नौकरी, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट करें आवेदन

DRDO Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका आया है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र (DRDO-CEPTAM) ने एक बंपर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिसूचना के मुताबिक डीआरडीओ ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट ए और टेक्निकल बी के लिए 1900 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.drdo.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है। इन दिनों पर आवेदन प्रक्रिया अगले महीने 3 सितंबर से शुरू होगी।

1901 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के संबंध में डीआरडीओ ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार दसवीं से लेकर ग्रेजुएट आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के जरिए 1901 खाली पद भरे जाएंगे। भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।


यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट में ग्रुप D के पदों पर बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन


महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि : 3 सितंबर, 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 23 सितंबर, 2022

वैंकेसी डिटेल
कुल पदों की संख्या : 1901 पद
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट बी : 075 पद
तकनीशियन ए : 826 पद

योग्यता
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी : उम्मीदवार के पास AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस में ग्रेजुएट की डिग्री। इसके अलावा इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान या संबद्ध विषयों में डिप्लोमा होना चाहिए।
तकनीशियन-ए :- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा पास। समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- बिजली विभाग में 1600 से ज्यादा पदों पर नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन



आयु सीमा और वेतन
जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट बी : पे मैट्रिक्स लेवल-6 35400- 112400 रुपये
तकनीशियन ए : पे मैट्रिक्स लेवल- 2 19900-63200 रुपये



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QmabTVz

Infinix Note 12 Pro: 108MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और 8GB रैम के दम पर लुभाने की कोशिश, जानिए कीमत


Infinix Note 12 Pro lauched in india:
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 12 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का अब तक का बेस्ट स्मार्टफोन माना जा रहा है और इसे खास हाई परफॉरमेंस और कैमरा लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया हैं। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में...


कीमत और ऑफर्स

नए Infinix Note 12 Pro में एक ही वेरिएंट मिलता है जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। कंपनी ने इसकी कीमत 16999 रुपये रखी है लेकिन अभी ऑफर के तहत आपको यह फोन 14999 रुपये में मिलेगा, ऑफर में 1500 रुपये प्रीपेड ऑफर और 500 रुपये सुपर Coin शामिल है। यह फोन यह व्हाइट, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

डिस्प्ले:

इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLEDअल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले दिया है जोकि 1000NITS peak ब्राइटनेस मिलता है और यह 180 Hz टच सैंपल रेट से लैस है। फोन का डिस्प्ले काफी रिच और कलर फुल, आपको इस फोन में फोटो देखना, वीडियो देखना और गेमिंग में मज़ा आने वाला है।


कैमरा सेटअप


फोटो और वीडियो के लिए इस नए फोन में 108MP मेन कैमरा दिया हैं जोकि एक डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस के साथ आएगा। इसके अलावा इसके फ्रंट में 16MP के सेल्फी स्नैपर के साथ आता है।

 

प्रोसेसर और बैटरी

Infinix Note 12 Pro 4G मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर से लैस है। Helio G99 चिप को 6nm प्रोसेस पर बनाया गया है और इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2GHz है। इस चिप को आर्म माली G57 GPU के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जोकि 33W फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है

कंपनी का दावा है कि यह फोन गेमिंग के लिए बेस्ट साबित होगा। यह फोन एंड्रॉइड 12 पर एक्सओएस 10.6 स्किन के साथ चलता है। इसं फोन की मोटाई 7.8mm है, इसमें 4D वाइब्रेशन, एक 3.5mm हेडफोन जैक, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zrJs1XP

घर से काम करने से लेकर ऑफिस तक के लिए बेस्ट हैं ये कूल Gadgets, कीमत 599 रुपये से शुरू

Best Cool Gadgets: मौजूदा दौर में लोग घर से ही काम कर रहे हैं। लेकिन अक्सर घर से काम करते समय थोड़ी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से काम में बाधा पैदा होती है। इतना ही नहीं ऑफिस में रहकर भी काम करते समय हमें कभी कभी कुछ ऐसे गैजेट्स की जरूरत पड़ती है जिससे काम इजी हो जाता है, ऐसे में हम आपको यहां कुछ ऐसे गैजेट्स (Gadgets) के बाते में जानकारी दे रहे हैं तो आपके काम को आसान बना देंगे और आप बिना किसी परेशानी के अपना काम अच्छे से कर पायेंगे। आइये जानते हैं।

 

 

DailyObjects 3-in-1 मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग स्टेशन

स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवाच आज लोगों की जरूरत बन गये हैं। आजकल देखने में आया है कुछ बड़ी कंपनियां अपने स्मार्टफोन के साथ चार्जर नहीं देती जिसकी वजह से चार्जर की बिक्री जरूर बढ़ गयी है। अब चूंकि ज्यादातर डिवाइसेस Qi Enabled हैं ऐसे में ये वायरलैस को सपोर्ट करते हैं। DailyObjects ब्रांड का Surge (3-in-1) वायरलैस चार्जर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। यह मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग स्टेशन उन सभी Qi Enabled डिवाइसेस को सपोर्ट करता है, यह Upto 25W Transmitter Coil-Compatible है जोकि iPhone SE/13/12/11/X Series,8,Apple Watch Series (7/SE/6/5/4/3/2), Air Pods Pro को सपोर्ट करता है। इसके अलावा Samsung Galaxy: S21 Ultra, S21 Plus, S21, Z Fold 2 5G, Z Flip 5G, Note 20 Ultra, S22,और S22 ultra और सभी Qi Enabled स्मार्टफोन को सपोर्ट करता है। इस मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग स्टेशन का डिजाइन काफी प्रीमियम है।स्मार्टफोन को आप पोर्ट्रेट और लैंडस्केप मोड सेट कर सकते हैं। यह स्टेशन सभी क्यूई-सक्षम फ़ोनों के लिए 18 वाट तक, एयरपॉड, एयरपॉड प्रो या अन्य Qi सक्षम ईयरबड्स के लिए 5W और 25W एडाप्टर और उससे अधिक का उपयोग करते समय Apple वॉच के लिए 2.5 W तक का आउटपुट प्रदान करता है। एक लाल एलईडी लाइट इस बात की पुष्टि करती है कि आपके उपकरण संरेखित हैं और बेहतर तरीके से चार्ज हो रहे हैं। स्ट्रोंग मैग्नेटिक सक्शन के साथ नॉन-स्लिप सिलिकॉन बेस पैड और मोबाइल की चार्जिंग के लिए एक मूवेबल बॉल हेड। यह 460 ग्राम का है। कनेक्टिंग के लिए यह ‎USB-C के साथ आता है और केबल आपको बॉक्स में मिल जायेगी। DailyObjects SURGE 3-in-1 मैग्नेटिक चार्जिंग स्टेशन को एक साथ तीन डिवाइसेस को चार्ज करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। DailyObjects SURGE 3-in-1 मैग्नेटिक चार्जिंग स्टेशन की कीमत 4,999 रुपये है,आप इसे dailyobjects साइट और अमेज़न इंडिया पर जाकर खरीद सकते हैं।

Goldmedal Auro Charger

घर पर काम करते समय अक्सर एक साथ कई डिवाइसेस को चार्ज करने पड़ते हैं, जिसकी वजह से कई बार दिक्कतें पेश आती हैं। क्योंकि प्लग की कमी के चलते सभी जरूरी डिवाइसेस को चार्ज नहीं कर सकते। कई बार सफ़र के दौरान भी कुछ ऐसे ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मल्टी प्लग पॉइंट की जरूरत पड़ती है। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड गोल्डमेडल इलेक्ट्रिकल्स का नया पोर्टेबल चार्जर (Goldmedal Auro Charger) आपके लिए बेस्टऑप्शन साबित हो सकता है। Auro पोर्टेबल चार्जर का डिजाइन राउंड शेप में है साथ ही इसमें हाई क्वालिटी देखने को मिलती है। इस चार्जर में 2 USB पोर्ट, एक 3 पिन प्लग और 2 PD पॉइंट मिलत हैं। इसमें किसी भी डिवाइस को तेजी से चार्ज कर सकते हैं। पारंपरिक चार्जिंग डिवाइस की तुलना में 4 गुना तेजी से चार्ज कर सकते हैं।यह एंड्रॉइड और iPhone स्मार्टफोन को चार्ज कर सकता है। यह किसी भी स्मार्ट डिवाइस को मिनटों में चार्ज करने में सक्षम है। इसकी वोल्टेज रेंज 110V-220V है। इस चार्जर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप इसे सफर के दौरान भी आसानी से अपने साथ ले जा सकते हैं। इस चार्जर से आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य डिवाइसेस को आसानी से कनेक्ट करके चार्ज कर सकते हैं। यह एक लंबी वायर के साथ आता है। Goldmedal Auro Charger की MRP 2499 रुपये है लेकिन आप इसे डिस्काउंट प्राइस पर 1,799 रुपये में खरीद सकते हैं।

Portronics पोर्टेबल लैपटॉप टेबल

पोर्ट्रोनिक्स की My buddy one plus पोर्टेबल लैपटॉप टेबल आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।यह पोर्टेबल लैपटॉप टेबल एनवायरनमेंट फ्रेंडली मॉडल है जो की MDF बोर्ड, हाई-क्वालिटी ABS प्लस्टिक, एल्युमीनियम अलॉय लेग, और एंटी स्किड कुशन जैसे कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इसमें आपको इनबिल्ट स्टोरेज ड्रॉवर भी मिलता है, ताकि आप हर रोज इस्तेमाल के आइटम को सुरक्षित रूप से एक जगह स्टोर कर सके जैसे की स्टेशनरी, मोबाइल फोन और नोटबुक। इसमें आप 17 इंच तक के लैपटॉप को एडजस्ट कर सकते है, इसके अलावा इसमें आपको कप होल्डर की सुविधा भी मिलती है। इसके साथ-साथ इस पोर्टेबल टेबल का स्मार्ट फ़ोल्ड करने वाला डिज़ाइन पैरों को फ्लैट फोल्ड करने की आज़ादी देता है। इसका कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और स्लीक लुक होने की वजह इसे स्टोर करना बेहद आसान है। इसको आप दरवाजे के पीछे या आपके घर के किसी अन्य कोने में रख सकता है। इसके अलावा इसमें लगे इन-बिल्ट, एंटी-स्किड कुशन आपको बेहतरीन पकड़ देता है जिससे काम करते वक़्त यह फिसलता नही है। इस पोर्टेबल लैपटॉप टेबल की कीमत 1,374 रुपये है और कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

 

Zebronics Laptop Cooling Pad

जेब्रोनिक्स काफी जाना-माना ब्रांड है और इस ब्रांड का लैपटॉप कूलिंग पैड एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। Zebronics Zeb- NC3300 मॉडल आपको कॉम्पैक्ट साइज और लाइट वेट के ऑप्शन के साथ मिलता है। इसमें आपको ब्लू LED लाइट और डुअल USB पोर्ट के साथ डुअल 120mm फैन मिल जाते हैं जो आपके लैपटॉप को लगातार काम करते समय कूल रखने में मदद करते हैं। इसके USB पोर्ट की से आप इसे लैपटॉप के जरिए ही आसानी से चार्ज भी कर सकते हैं। इसके अलावा आपको रिट्रैक्टेबल सैंड की सुविधा भी मिलती है,जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। आपको यह मॉडल ब्लैक कलर में ऑनलाइन 599 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।

 


ZEBRONICS मल्टी परपस एडाप्टर

लैपटॉप या डेस्कटॉप पर काम करते समय कई बार मल्टी परपस एडाप्टर की जरूरत पड़ती है। इए में आप ZEBRONICS का 11 in 1 USB Type C मल्टी परपस एडाप्टर(Zeb TA2000UCLVAP) खरीद सकते हैं यह एक प्रीमियम प्रोडक्ट है, जोकि USB, HDMI, VGA, 3.5mm, RJ45, SD, Micro SD, Type C PD को सपोर्ट करता है। अमेजन पर इसकी कीमत 4,599 रुपये है। यह फ़ास्ट है और इसकी बॉडी एल्युमीनियम की बनी है। यह छोटे साइज़ में है जिसे आप आसानी से अपने बैग में रख सकते हैं, और इस्तेमाल कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bQIpoXe

फोटोग्राफी की दुनिया में तहलका मचाने आ रहा है नया Vivo X80 Pro Plus, अगले महीने दे सकता है दस्तक

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo के फ्लैगशिप फोन काफी ज्यादा पसंद किये जा रहा हैं खासकर वो लोग जिन्हें फोन से फोटोग्राफी करना पसंद है। हाल ही में Vivo ने अपनी X80 सीरिज के तहत X80 और X80 Pro को लॉन्च किया था। Vivo की X सीरीज बेहद प्रीमियम है और इसे खास डिजाइन और कैमरे के लिए पसंद किये जा रहा है। अब इसी सीरीज में, Vivo अपना नया X80 Pro Plus को लॉन्च करने की योजना बना रही है । रिपोर्ट्स की माने तो यह फोन अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है, इसे खास फोटोग्राफी और वीडियो के लिए डिजाइन किया गया है। इससे पहले कंपनी X70 और X60 सीरीज़ भी आ चुकी हैं जिन्हें काफी पसंद किया गया है।

 

GSMArena की एक रिपोर्ट के मुताबिक Vivo सितंबर में किसी समय Vivo X80 Pro+ लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, विवो X80 प्रो + मौजूदा उपकरणों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट नहीं होगा, लेकिन यह X80 सीरीज का रीब्रांडेड संस्करण भी नहीं होगा।

परफॉरमेंस के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा जोकि एक ताकतवर चिपसेट है। इस फोन में 6.8 इंच का 2K AMOLED मिलेगा जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन के डिजाइन में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलने वाले।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी डिवाइस में 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर, एक अन्य 50MP ISOCELL JN2 सेंसर और Vivo X80 Pro से 48MP Sony IMX598 सेंसर के साथ अपग्रेडेड कैमरा सेटअप होगा। वीवो X80 और X80 प्रो पर मौजूदा 80W फास्ट चार्जिंग की तुलना में फोन 120W फास्ट चार्जिंग की पेशकश कर सकता है।

 

चूंकि Vivo X80 Pro की कीमत 79,999 रुपये है, उम्मीद है कि कीमत थोड़ी अधिक होगी। उस ने कहा, वीवो ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस मामले पर टिप्पणी नहीं की है और सितंबर के लॉन्च की पुष्टि की है, इसलिए फिलहाल यह सिर्फ अटकलें हैं। अन्य खबरों में वीवो ने हाल ही में 23 अगस्त को X80 यूजर्स के लिए Android 13 प्रीव्यू प्रोग्राम शुरू किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/r3BDuIx

Oppo ने लॉन्च किये बेहद सस्ते Enco Buds 2 ईयरबड्स, 10mm ड्राइवर्स के साथ मिलेगा दमदार साउंड


स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारत में अपने किफायती Enco Buds 2 ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया गया है। इनका डिजाइन प्रीमियम है और कंपनी का दावा है कि इनमें दमदार साउंड मिलेगा, जिसके लिए इनमें 10mm ड्राइवर्स दिए गये हैं, लेकिन हमारे हिसाब से अगर इनका साइज 14mm या इससे ज्याद होता तो बेहतर होता। इनमें AI बेस्ड नॉइस कैंसिलेशन फीचर भी मिलता है। इसके अलावा, यह बड्स चार्जिंग केस के साथ सिंगल चार्ज पर 28 घंटे तक की यूसेज प्रोवाइड करते हैं। आइये जानते हैं इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में...


Oppo Enco Buds 2 की कीमत और उपलब्धता

बात कीमत की करें तो Oppo Enco Buds 2 को 1,799 रुपये में उतार गया है। इनकी बिक्री 31 अगस्त से Oppo India वेबसाइट और Flipkart पर शुरू होगी। आइये अब बात करते हैं इनके फीचर्स ले बारे में...


लंबी बैटरी लाइफ

Oppo Enco Buds 2 को IPX4 रेटिंग से लैस हैं। इन दोनों में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं, कंपनी का दावा है कि इनमें हैवी बास साउंड मिलेगा, लेकिन हमें नहीं लगता है कि इतने छोटे ड्राइवर्स से हैवी बास मिल सकता है, लेकिन इतना जरूर है कि ऑडियो क्लियर जरूर होगा। बेहतर ऑडियो के लिए इनमें Dolby Atmos के साथ एनको लाइव स्टीरियो साउंड को सपोर्ट करता है। इसमें आपको तीन तरह की सेटिंग्स मिलेगी, पहली ऑरिजन साउंड, बेस बूस्ट और क्लियर वॉकल्स। पानी की बूंदों से बचाव के लिए बड्स में IPX4 रेटिंग दी गई है। यह रेटिंग आपके बड्स को वर्कआउट के दौरान पसीने से बचाव करती है।

 

बैटरी की बात करने तो इनमें 40 mAh की बैटरी दी गई है। फुल चार्ज पर इन्हें 7 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, चार्जिंग केस की बैटरी 460 mAh की है। इसके साथ बड्स की यूसेज 28 घंटे तक बढ़ जाती है। कनेक्टिविटी के लिए यह बड्स ब्लूटूथ 5.2 के साथ आते हैं, जो कि 10 मीटर तक की रेंज प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, इसमें स्मार्ट कनेक्ट फंक्शन मिलता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/90JDhm6

25 अगस्त 2022

मल्टीटास्किंग के साथ शानदार कैमरे के दम पर लुभाता है Infinix Hot 12 Pro, कीमत 10999 रुपये से शुरू

पिछले कुछ समय में देखने में आया है कि बजट स्मार्टफोन और मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में Infinix ने काफी अच्छे फोन मार्केट में पेश किये हैं। जिनमें से Infinix Hot 12 Pro एक शानदार फोन के रूप में अपनी जगह बन रहा है। इस फोन पावरफुल फीचर्स के साथ बढ़िया कैमरा सेटअप भी मिलता है और खास बात यह है कि इसकी कीमत इसका एक और बड़ा प्लस पॉइंट है। तो अगर आपका बजट 12 हजार रुपये तक है तो आप Infinix Hot 12 Pro को खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं, आइये जानते हैं आखिर आपको क्यों इस फोन को कंसीडर करना चाइये...


कीमत और उपलब्धता

Infinix Hot 12 Pro स्मार्टफोन के 6 जीबी के रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी के रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को आप Electric Blue, Racing Black, Lightsaber Green और Halo White कलर में चुन सकते हैं।

 

डिजाइन और डिस्प्ले

नए Infinix Hot 12 Pro का डिजाइन काफी इम्प्रेस करता है। सबसे ज्यादा आकर्षित करता है इसमें लगा रियर कैमरा सेटअप, इसके साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है और यह तेजी से काम करता है । इसके राईट साइड पर वोलुम रोकर की और पावर बटन मिलते हैं। लेफ्ट साइड पर सिम ट्रे दी गई है। नीचे की तरफ 3.5mm हेडफोन जेक, माइक्रो फोन, Type-C पोर्ट, और स्पीकर ग्रिप दी गई है। यह एक लाइटवेट और बेहतर फिनिशिंग के साथ आता है। डिस्प्ले की बात करें तो Infinix Hot 12 Pro में 6.6 इंच की HD Plus LCD IPS डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। यह एक रिच और कलर डिस्प्ले है जिस पर वीडियो देखना, फोटो देखना और गेमिंग में भी मज़ा आएगा।


परफॉरमेंस

परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Unisoc T616 प्रोसेसर दिया है। इस फोन में फोन की रैम को 11GB तक वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सेफ्टी के लिए इस फोन के साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है। हैवी यूज़ पर भी इस फोन में कोई शिकायत नहीं मिलती। यह बिना रुकावट के मल्टीटास्किंग करने की आजादी देता है। परफॉरमेंस के मामले में यह स्मूथ है और कोई दिक्कत नहीं होती ।


कैमरा परफॉरमेंस

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और AI डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, 4G VoLTE, WiFi, और ब्लूटूथ का सपोर्ट दिया गया



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/aBj5IVu

छोटी फैमिली के लिए 6.5kg वाली ये हैं बेस्ट Semi-Automatic वाशिंग मशीन, सिर्फ 477 की EMI पर ला सकते हैं घर

अपने घर के लिए नई वॉशिंग मशीन लेना चाहते हैं और बजट कम है तो सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन आपके लिए एक ऑप्शन साबित हो सकता है। हम आपको सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन के कुछ उम्दा मॉडल्स बता रहें हैं,जो आपको पसंद आएंगे। इसके साथ ही ये मॉडल्स आपको 6.5 किलो की कैपेसिटी के साथ मिलेंगे और इसके अलावा आपको कई फीचर्स जैसे कि टाइमर ऑप्शन, रस्ट फ्री बॉडी और भी ढेरों फीचर मिल जाएंगे। आइए डिटेल में आपको इन वॉशिंग मचने के मॉडल्स की पूरी जानकारी देते हैं।


Thomson 6.5 Kg सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन

Washing machine सेगमेंट में थॉमसन एक अच्छा और भरोसेमंद ब्रांड है। आप अपने लिए कंपनी की 6.5 kg सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन के बारे में विचार कर सकते हैं जोकि 5 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ आती है। इसमें 1400 rpm की स्पीड मिलती है जो काफी बेहतर परफॉर्म करती है और यह बड़ी फैमिली के लिए आदर्श प्रोडक्ट है। इसके साथ ही वॉश टाइमिंग,वॉटर सिलेक्टर और स्पिन टाइमर का फीचर भी मिल जाता है। यह प्रोडक्ट आपको हाई क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा, जो रस्ट-फ्री और पॉवरफुल हैवी ड्यूटी मिल जाता है। आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन वाइट ग्रे कलर और 7,099 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा। इसके साथ आपको 2 साल प्रोडक्ट और 4 साल मोटर पर भी वारंटी मिल जाएगी।

 


LG 6.5kg सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन

LG की 6.5 किलो वाली सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन भी एक अच्छा ऑप्शन आपके लिए साबित हो सकती है। यह प्रोडक्ट बड़ी साइज वाली फैमिली के लिए अच्छा ऑप्शन है। इसके साथ ही यह 4 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ आते है,जो सालाना बिजली का बिल भी कम रखता है। यह 1300 RPM की ताकत से चलती से है जो मिनटों में कपड़े सुखाती है। इसमें आपको तीन कपड़े वॉश करने के लिए मोड़ नॉर्मल, स्ट्रांग एंड जेंटल मिल जाते हैं। इसके अलावा आपको सहुलियत के लिए इसमें टाइमर का ऑप्शन भी मिलता है,जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। इस रस्ट फ़्री प्लास्टिक बेस और स्पिन शॉवर के साथ आने वाली वॉशिंग मशीन को ऑनलाइन डार्क ब्लू कलर में ख़रीद सकते हैं,जिसकी ऑनलाइन कीमत 15,790 रुपये है और साथ ही 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

यह भी पढ़ें: Redmi का सस्ता स्मार्टफोन 26 अगस्त को होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे ये खास फीचर्स



Samsung 6.5kg सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन

सैमसंग ब्रांड का 6.5 किलो की कैपेसिटी और 5 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ आने वाला मॉडल भी आपकी पसंद बन सकता है। यह मॉडल मीडियम और बड़ी साइज फैमिली के लिए उपयुक्त प्रोडक्ट साबित हो सकता है। इसके साथ ही यह 1300 RPM की स्पीड से जल्दी है जो जल्दी कपड़े सुखाती है। ख़ास फीचर्स की बात करें तो इसमें कास्टर व्हील, रस्ट प्रूफ बॉडी, लिंट फ़िल्टर और एयर टर्बो ड्राईिंग सिस्टम मिल जाता है। यह प्रोडक्ट 16 साइकिल ऑप्शन के साथ मिल जाता है। यह वॉशिंग मशीन आपको स्टाइलिश और स्लीक लुक में मिल जाएगी। आप इस सेमी ऑटोमैटिक मॉडल को ऑनलाइन लाइट ग्रे कलर में 9,990 रुपये की कीमत और 2 साल प्रोडक्ट और 5 साल मोटर पर वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BgVliHW

Apple Event की तारीख का हुआ ऐलान, iPhone 14 Series इस दिन होगी लॉन्च

 

टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबसे बड़े इवेंट का खुलासा हो गया है, हम बात कर रहे हैं Apple Event की, जिसकी डेट कंफर्म हो चुकी है। कंपनी ने इसे ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है। इस इवेंट क आयोजन 7 सितंबर को होगा। कंपनी ने इसका इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है। इस बड़े इवेंट में Apple अपनी नई iPhone 14 series के तहत iPhone 14, iPhone 14 Max iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max और iPhone 14 Mini पेश हो सकती है।

इतना ही नहीं खबर यह भी है कि Apple Watch 8 की भी घोषणा हो सकती है। हर साल की तरह इस साल का भी एप्पल इवेंट केलिफॉर्निया के क्यूपरटिनो शहर स्थित Apple Park में आयोजित किया जाएगा। कंपनी द्वारा शेयर किए गए इन्वाइट में इसका समय 10:00 am PT यानी भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे किया जाएगा।


iPhone 14 Series

Apple Event का इंतजार हर साल की तरह इस साल भी जोर शोर से हो रहा है और इस बार इस खास इवेंट का मुख्य आकर्षण नई iPhone 14 Series है। माना जा रहा है कि इस नई सीरीज में काफी कुछ नया और शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इस डिवाइसेस में Apple A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन iPhone 14 और iPhone 14 Max में पिछली सीरीज वाला A15 Bionic चिपसेट यूज किया जा सकता है।

iPhone 14 Series के कैमरे और स्टोरेज वेरिएंट्स में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही, यह भी रिपोर्ट सामने आई हैं कि नए आईफोन की कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले 10,000 रुपये तक ज्यादा हो सकते हैं। वैसे कंपनी की तरफ से कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: कई घंटो तक Facebook रहा Down, न्यूज फीड में दिखे अजीब पोस्टर


Apple Event में इस बार नई Apple Watch Series 8 से बभी पर्दा उठेगा, इस नई एप्पल वॉच में लो पावर मोड, ज्यादा बैटरी लाइफ, टेम्परेटर सेंसर, S8 चिप और कार क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। खास बात यह है कि Apple Watch Pro को भी कंपनी इस साल पेश कर सकती है, जिसमें ऑल न्यू डिजाइन मिलेगी। इसके अलावा इस इवेंट में 10th जेनरेशन वाले iPad, iPad Pro और Apple Mac Pro भी पेश कर सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Y1Wg2j4

कई घंटो तक Facebook रहा Down, न्यूज फीड में दिखे अजीब पोस्टर

Facebook down: फेसबुक Facebook आज (24 अगस्त) दुनिया भर में ठप रहा। अमेरिका और इंग्लैंड के हजारों यूजर्स ने फेसबुक के न्यूज फीड में इस गड़बड़ी की जानकारी दी है। आउटेज डिटेक्शन वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सेवाओं के ठप होने की पुष्टि की है। डाउनडेटेक्टर के अनुसार यह समस्या लगभग 11 बजे शुरू होकर दोपहर 1 बजे के आसपास तक अपने चरम पर रही। वेबसाइट के अनुसार, 60% यूजर्स ने फेसबुक ऐप पर कई समस्याओं की सूचना दी। वहीं 26% यूजर्स ने फेसबुक फीड और 14% यूजर्स वेबसाइट पर समस्याओं का सामना करने की शिकायत की। इससे पहले भी अक्टूबर में मेटा के सभी प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप अचानक से डाउन हो गए थे।

 

क्यों हुआ फेसबुक ठप ?

फेसबुक ठप क्यों हुआ इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। इतना ही नहीं फेसबुक ने अभी तक डाउनटाइम को स्वीकार नहीं किया है और कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। डाउनडेटेक्टर के मुताबिक ज्यादतर यूजर्स के लिए ऐप ठीक काम कर रहा है। लेकिन यह समस्या अभी भी यूजर्स को प्रभावित कर रही है। साथ ही यूजर्स को फेसबुक की ओर से कोई अपडेट या फिक्स नहीं मिला है। इस गड़बड़ी से अमेरिकी स्टार रैपर एमिनेम, बिली एलिश और सिंगर टेलर स्विफ्ट जैसे सेलिब्रिटी के फेसबुक अकाउंट्स भी प्रभावित हुए हैं।

 


इस गड़बड़ी और सर्विस आउटेज को लेकर 43% फेसबुक एप यूजर्स ने शिकायत की, जबकि 40% यूजर्स ने न्यूज फीड को लेकर कम्पलेन दर्ज कराई है। वहीं 16% यूजर्स ने वेबसाइट में गड़बड़ी को लेकर शिकायत की है। , फेसबुक की खराबी के कारण सेलेब्स की फेसबुक वॉल पर उनके प्रशंसकों के संदेश और मीम्स भर गए। इसमें दीपिका पादुकोण, टॉम क्रूज, रिहाना, सचिन तेंदुलकर और गॉर्डन रामसे जैसे सेलिब्रिटी शामिल है। कई यूजर्स का मानना है कि स्पैम किए गए सेलिब्रिटी पोस्ट के पीछे साइबर अटैक हो सकता है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DAzwtP4

Redmi का सस्ता स्मार्टफोन 26 अगस्त को होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे ये खास फीचर्स

 

Redmi अपना नया सस्ता स्मॉर्टफोन Note 11SE को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कुछ समय पहले ही इस नए फोन से जुड़ी कुछ खास जानकरियां भी सामने आई थी। अब कंपनी ने इस नए फोन की लॉन्च डेट को रिवील कर दिया है। बिक्री के लिए इस फोन को Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकरियां सामने आ चुकी हैं।

Redmi India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए Redmi Note 11SE स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है। इस फोन को भारत में 26 अगस्त यानी शुक्रवार को लॉन्च किया जाएगा। सिर्फ लॉन्च डेट ही नहीं बल्कि फोन की सेल डेट भी रिवील कर दी गई है। फोन की सेल 31 अगस्त से Flipkart पर शुरू कर दी जाएगी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं।

 

फीचर्स

नए Redmi Note 11SE फोन में 6.43 इंच का Super AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर मिलेगा, फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग स्पीड दी जाएगी। यह फोन 6GB+64GB स्टोरेज, 6GB+128GB स्टोरेज और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: AMOLED डिस्प्ले के साथ Fire-Boltt ने लॉन्च की सबसे सस्ती स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ कॉलिंग से लेकर आपको फिट रखने में भी करेगी हेल्प

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस फोन में चार रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका मेन कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलेगा। सेफ्टी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और टाइप-सी पोर्ट शामिल होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DVmSPxL

24 अगस्त 2022

High Court Recruitment 2022: हाई कोर्ट में ग्रुप D के पदों पर बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन

High Court Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने ग्रुप डी पदों पर बंपर वैंकेसी निकली है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट karnatakajudiciary.kar.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर तय की गई है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कर्नाटक हाईकोर्ट में ग्रुप डी के कुल 150 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है। इन पदों (Karnataka High Court Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 17 अगस्त, 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 17 सितंबर, 2022

रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या- 150 पद


कुल पदों की संख्या- 150

उम्र सीमा और योग्यता
जारी अधिसूचना के अनुसार, ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है। आरक्षण वर्ग के लिए छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- एनटीए कब जारी करेगा आंसर की, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

आवेदन शुल्क

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- रु. 200 रुपये।
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 100 रुपये।

वेतन

उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर रु.19,900 – 63,200 रुपये दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- सेना में महिला अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए कब होगी रैली

सभी अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Aiek6BT

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...