घर के अंदर तो हम काफी लाइट्स का इस्तेमाल करते ही हैं, लेकिन कई बार घर के बाहर जैसे कि गार्डन, गैराज या बैकयार्ड जैसी जगह पर हम लाइट लगाना भूल जाते हैं जिसके कई कारण हो सकते हैं। इन सभी जगहों के लिए सोलर लाइट एक बहुत अच्छा ऑप्शन बन सकती है। सोलर लाइट की मदद से आपका बजली का बिल भी नहीं आयेगा और आपके घर के बाहर के एरिया पर अच्छी रोशनी भी हो जाएगी। हम आपको ऐसे ही कुछ सोलर लाइट के मॉडल्स बता रहें हैं, जो आपकी पसंद बन सकते हैं।
Qozweid LED Solar Light
LED सोलर लाइट में Qozweid ब्रांड एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है जिसमें आपको 3 मोड के ऑप्शंस मिल जाते है। इन तीनों मोड्स में तेज़, मीडियम और डिम रोशनी शामिल है जो ऑटोमैटिक बंद भी होती है। इसके साथ ही आपको रिमोट कण्ट्रोल की सुविधा भी मिलती है,जिसमें ऑन/ऑफ के साथ कई और फीचर्स भी मिल जाते हैं। यह सोलर लाइट गेराज, गेट, बगीचे, पोर्च और एन्ट्री गेट पर लगाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इसके अलावा यह वॉटर रेसिस्टेंट भी आती है। वाइट कलर में मौजूद इस मॉडल को आप ऑनलाइन 498 रुपये की कीमत पर आसानी से ख़रीद सकते हैं।
Nubilous LED Solar Light
अब आपको Nubilous ब्रांड की सोलर लाइट के बारें में जानकरी देते हैं जो आपको हाई क्वालिटी एबीएस से बनी हुई मिलेगी। इस प्रोडक्ट को आप चार अलग़ तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं,और साथ ही आपको तीन अलग मोड की सुविधा भी मिल जाती है। यह मॉडल वॉटर और हीट रेसिस्टेंट है जिससे आप इसे ओपन एरिया में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यह घर, गार्डन, फ्रंट डोर, बैक यार्ड, गैरेज के लिए अच्छा मॉडल साबित हो सकती है। इसमें लगे मोशन सेंसर किसी के आने पर अपने आप ही लाइट ऑन और चले जाने पर ऑटोमेटिकली लाइट ऑफ करते हैं। इस प्रोडक्ट की ऑनलाइन कीमत 349 रुपये है।
OnTech LED Solar Light
एबीएस प्लास्टिक से बना ऑनटेक ब्रांड की सोलर लाइट भी देख सकते हैं, जो वॉल मॉउंटिंग डिज़ाइन के साथ आती है। यह प्रोडक्ट वॉटर प्रूफ होने के साथ-साथ मोशन सेंसर फीचर से भी लैस मिलती है। इस प्रोडक्ट की ख़ास बात है कि यह रिचार्जेबल फीचर के साथ आती है,जिसमें 2200mAh बिल्ट-इन बैटरी लगी हुई मिलती है। इसमें आपको तीन मोड़ मिल जाएंगे और आप इस LED सोलर लाइट को अपने गार्डन, फ्रंट डोर,बैकयार्ड, गैराज और पोर्च आदि में लगा सकते हैं। आप इस मॉडल को ऑनलाइन 300 रुपये की कीमत पर आसानी से ख़रीद सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JWmiy1e
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.