27 अगस्त 2022

THOMSON ने लॉन्च की चार नई वॉशिंग मशीन, कीमत 7490 रुपये से शुरू

थॉमसन (THOMSON) ने भारतीय बाजार में वाशिंग मशीन की अपनी नई रेंज पेश की है। थॉमसन ने एक साथ चार नई सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन लॉन्च की हैं, जिनमें 6.5 किग्रा, 8 किग्रा, 9 किग्रा और 10 किग्रा के मॉडल शामिल हैं। थॉमसन की इन सभी वाशिंग मशीन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है। थॉमसन कंपनी ने दावा किया है कि थॉमसन की सभी वाशिंग मशीन 'मेड इन इंडिया' हैं। ये सभी वाशिंग मशीन भारत में ही बनाई गई हैं। हालांकि यह दावा कंपनी की तरफ से है। आइए जानते हैं इन मशीनों की कीमत और फीचर्स के बारे में।


थॉमसन वाशिंग मशीन की कीमतें

THOMSON की सेमी ऑटोमेटिक SA96500N 6.5kg मशीन की कीमत 7,490 रुपये, THOMSON SA98000G 8kg की कीमत 8,999 रुपये, THOMSON SA99000G 9kg की कीमत 10,499 रुपये और THOMSON SA91000G 10kg की कीमत 12,499 रुपये है।

थॉमसन वाशिंग मशीन के फीचर्स

अब फीचर्स की बात करें तो THOMSON की इन सभी वॉशिंग मशीन में ट्वीन वॉटर इनलेट, 10 वॉटर लेवल सेलेक्टर, ऑटोमेटिक बैलेंस कंट्रोलर और ऑटोमेटिक पावर सप्लाई कट ऑफ के अलावा ट्यूब क्लिन, एयर ड्राई, वॉटर रिसाइकल जैसे फीचर्स हैं। सभी वॉशिंग मशीन प्लास्टिक बॉडी के साथ आती हैं। बता दें कि इसी साल THOMSON के भारतीय बाजार में चार साल पूरे हुए हैं। भारत में THOMSON की एंट्री टीवी की लॉन्चिंग के साथ 2018 में हुई थी। उसके बाद कंपनी ने एयर कंडीशनर तक पेश किए। ये सभी फीचर्स डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pq3bLG5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...