27 अगस्त 2022

340W ऑडियो के साथ Zebronics ने लॉन्च किये Tower Speaker, Dolby Audio से मिलेगा पावरफुल साउंड

 

Zebronics ने भारत में अपने नए Tower Speaker को लॉन्च किया है जोकि 340W ऑडियो के साथ आते हैं। कंपनी ने अपने नए स्पीकर के तौर पर भारत में Zeb Octave को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये एक टॉवर स्पीकर है, जो 340W के बॉम्बैस्टिक साउंड आउटपुट और डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए जानते हैं...

कंपनी का कहना है कि नए टॉवर स्पीकर में एंटरटेनमेंट का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा, फिर चाहे वो परिवार और दोस्तों के साथ मूवी-शो देखने का प्लान हो, गेम खेलने का प्लान हो या फिर हाउस पार्टी के दौरान अपना फेवरेट ट्रैक प्ले करना हो। नया Zeb-Octave स्पीकर, टच कंट्रोल्स और सामने की तरफ एक एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है और इसे ब्लैक और गोल्डन कलर कॉन्बीनेशन के साथ पेश किया गया है, जो इसे प्रीमियन लुक देता है।

 

कंपनी का कहना है कि ज़ेब-ऑक्टेव आपको एक ओवरऑल साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें न केवल प्रीमियम लुक मिलता है बल्कि वर्चुअल 3D मोड के साथ स्पीकर एक अमेजिंग ऑडियो क्वालिटी प्रदान करता है। इसमें डेडिकेटेड ट्वीटर, डबल-मिड रेंज ड्राइवर्स और शक्तिशाली सबवूफ़र्स मिलते हैं। इसके अलावा, आप इसमें दो माइक जोड़ सकते हैं और कराओके फीचर का भी आनंद ले सकते हैं। स्पीकर को रिमोट कंट्रोल से कंट्रोल किया जा सकता है और इसमें 4 इक्वलाइजर मोड भी शामिल हैं।

भारतीय बाजार में Zeb-Octave स्पीकर की कीमत फिलहाल 24,999 रुपये है और इसे जेब्रोनिक्स की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ilLNdGb

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...