28 अगस्त 2022

28 लाख रुपये में बिका First-Generation iPhone, जानिये इससे जुड़ी वो बातें जो कर देंगी आपको हैरान

Apple इस समय अपनी आगामी iphone 14 के लॉन्च की तैयारी में है। हम सभी जानते हैं कि iPhone को दुनियाभर में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हाल में अमेरिका में हुए ऑक्शन के दौरान Apple का फर्स्ट जेनरेशन (First-Generation iPhone) iphone, USD 35,414 लगभग 28 लाख रुपये में खरीदा गया है। इसके अलावा भी नीलामी में Apple के अन्य प्रोडक्ट को लाखों रुपये में खरीदा गया है। बता दें कि साल 2001 में आए फर्स्ट जेनरेशन के iPod ऑक्शन में USD 25,000 यानी लगभग 20 लाख रुपये में बिका है।

2007 का फर्स्ट जेनरेशन आईफोन (first gen apple iphone) सील्ड बॉक्स के साथ इतनी बड़ी रकम में नीलाम हुआ। ZDNet की रिपोर्ट के मुताबिक ऑक्शन में 2007 का 8GB वेरिएंट वाला आईफोन 35,414 डॉलर (करीब 28 लाख रुपये) में बिका। इसके अलावा ऑक्शन में ऐपल-1 के सर्किट बोर्ड को 5.41 करोड़ रुपये में खरीदा गया। बता दें कि पूरी तरह से पैक आईफोन की नीलामी RR Auction द्वारा की गई थी।

iphone_sold__2027_model.jpg

2007 में Apple के CEO स्टीव जॉब्स ने सैन फ्रांसिस्को में मैकवर्ल्ड सम्मेलन में फर्स्ट जनरेशन आईफोन को पेश किया था। ओरिजनल iPhone में 2MP कैमरा दिया गया था। इसकी कीमत 499 डॉलर (लगभग 39,899 रुपये) है जोकि इसके 4GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत है। इसके अलावा 8GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत अभी 599 डॉलर (लगभग 47,895 रुपये) है। 2007 में पेश किया गया पहला iPhone, 8GB स्टोरेज, MP3 प्लेयर, वेब ब्राउजर और टचस्क्रीन जैसे फीचर्स से लैस था । इस फोन ने आते ही पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया था।

फर्स्ट जेनरेशन iPhone ने एक बेंचमार्क बनाया। इसके आने से नोकिया और ब्लैकबेरी जैसी दिग्गज कंपनियों की बिक्री पर भी असर पड़ा था। आज Apple दुनिया भर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन गई है। Apple ने खुलासा कर दिया है कि उसकी iPhone 14 Series अगले महीने इ 7 तारीख को आएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/72gSHio

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...