26 अगस्त 2022

Oppo ने लॉन्च किये बेहद सस्ते Enco Buds 2 ईयरबड्स, 10mm ड्राइवर्स के साथ मिलेगा दमदार साउंड


स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारत में अपने किफायती Enco Buds 2 ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया गया है। इनका डिजाइन प्रीमियम है और कंपनी का दावा है कि इनमें दमदार साउंड मिलेगा, जिसके लिए इनमें 10mm ड्राइवर्स दिए गये हैं, लेकिन हमारे हिसाब से अगर इनका साइज 14mm या इससे ज्याद होता तो बेहतर होता। इनमें AI बेस्ड नॉइस कैंसिलेशन फीचर भी मिलता है। इसके अलावा, यह बड्स चार्जिंग केस के साथ सिंगल चार्ज पर 28 घंटे तक की यूसेज प्रोवाइड करते हैं। आइये जानते हैं इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में...


Oppo Enco Buds 2 की कीमत और उपलब्धता

बात कीमत की करें तो Oppo Enco Buds 2 को 1,799 रुपये में उतार गया है। इनकी बिक्री 31 अगस्त से Oppo India वेबसाइट और Flipkart पर शुरू होगी। आइये अब बात करते हैं इनके फीचर्स ले बारे में...


लंबी बैटरी लाइफ

Oppo Enco Buds 2 को IPX4 रेटिंग से लैस हैं। इन दोनों में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं, कंपनी का दावा है कि इनमें हैवी बास साउंड मिलेगा, लेकिन हमें नहीं लगता है कि इतने छोटे ड्राइवर्स से हैवी बास मिल सकता है, लेकिन इतना जरूर है कि ऑडियो क्लियर जरूर होगा। बेहतर ऑडियो के लिए इनमें Dolby Atmos के साथ एनको लाइव स्टीरियो साउंड को सपोर्ट करता है। इसमें आपको तीन तरह की सेटिंग्स मिलेगी, पहली ऑरिजन साउंड, बेस बूस्ट और क्लियर वॉकल्स। पानी की बूंदों से बचाव के लिए बड्स में IPX4 रेटिंग दी गई है। यह रेटिंग आपके बड्स को वर्कआउट के दौरान पसीने से बचाव करती है।

 

बैटरी की बात करने तो इनमें 40 mAh की बैटरी दी गई है। फुल चार्ज पर इन्हें 7 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, चार्जिंग केस की बैटरी 460 mAh की है। इसके साथ बड्स की यूसेज 28 घंटे तक बढ़ जाती है। कनेक्टिविटी के लिए यह बड्स ब्लूटूथ 5.2 के साथ आते हैं, जो कि 10 मीटर तक की रेंज प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, इसमें स्मार्ट कनेक्ट फंक्शन मिलता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/90JDhm6

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...