26 अगस्त 2022

जब जरूरत हो एक हाई परफॉरमेंस लैपटॉप की, तो ये ऑप्शन बनेंगे आपकी पसंद, जानिये फीचर्स और कीमत


जब लैपटॉप फ़ास्ट हो तो काम करने का अपना ही लग मज़ा है, बिना किसी रुकावट के काम तेजी से आगे बढ़ता है और काफी समय की बचत होती है। अब चाहे स्टूडेंट्स हो या ऑफिस में काम करने वाले लोग ही क्यों न हो, सबको प्रोफेशनल लैपटॉप ही पसंद आते हैं। आजकल मार्केट में कई शानदार लैपटॉप आने लगे हैं जोकि हर सेगमेंट में बायर्स को टारगेट करते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन लैपटॉप लेकर आये हैं जो 50 हजार रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं, आप इन्हें पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं । आइये जानते हैं इनके फीचर्स...


Acer Aspire 3

इस लिस्ट में Acer का लैपटॉप भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, जिसमें intel Core i5 प्रोसेसर और Windows ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। डिस्प्ले की बात करें तो यह 15.6 इंच की डिस्प्ले से लैस मिलेगा जिसका रेज्यूलेशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में 8GB DDR4 रैम और ‎1 TB ‎HDD की स्टोरेज मिल जाती है। इसमें आपको पावरफुल बैटरी मिलती है जो 9 घंटे का बैकअप देती है। इसके अलावा आपको Acer Aspire 3 Intel Core i5 लैपटॉप में ब्लूटूथ, वाई-फाई, SD कार्ड रीडर और RJ45 LAN Port भी मिल जाता है। आप ऑनलाइन इस लैपटॉप को 45,890 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।

 

ASUS VivoBook 15

ASUS VivoBook 15 लैपटॉप Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें आपको 8GB (4GB on board + 4GB SO-DIMM) DDR4 रैम मिलती है जिसे आप 12GB तक अपग्रेड भी कर सकते हैं। इसमें 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले मिलता है जिसका रेज्यूलेशन 1920 x 1080 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 16:9 मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें इसमें विंडोज 11 होम मिलता है। यह लैपटॉप फुल चार्ज होने पर 6 घंटे का बैकअप टाइम देने में सक्षम है। आपको यह मॉडल 47,990 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Infinix Note 12 Pro: 108MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और 8GB रैम के दम पर लुभाने की कोशिश, जानिए कीमत


Dell Inspiron 15

सबसे पहले Dell कंपनी के लैपटॉप की बात करते हैं जो 11th Gen i3 core प्रोसेसर के साथ मिलेगा और साथ ही आपको इसमें विंडो 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिल जाता है। Dell Inspiron 15 लैपटॉप आपको 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ मिलता है जिसका रेज्यूलेशन 1920x1080 पिक्सल और रिफ्रेशिंग रेट 60HZ है। इसके अलावा मेमोरी मामले में भी यह लैपटॉप आपको निराश नहीं करता और इसमें 8GB DDR4 RAM और 512GB की SSD हार्ड Disk मिल जाती है। इसके साथ ही लैपटॉप intel UHD ग्राफिक्स वीडियो कार्ड से भी लैस मिलता है और इसके की-बोर्ड में बैक लाइट फीचर भी मिल जाता है। आप इस लैपटॉप को प्लैटिनम सिल्वर कलर में 49,989 रुपये की कीमत पर आसानी से ख़रीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sjiLI6f

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...