30 जून 2022

बजट सेगमेंट में Samsung का नया Galaxy M13 5G स्मार्टफोन 5 जुलाई को होगा लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत

Samsung अपना नया Galaxy M13 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Samsung ने ट्विटर पर अपने एक नए इवेंट का ऐलान किया है जिसे 5 जुलाई को रखा गया है। इस पोस्ट में कंपनी ने फोन का नाम नहीं बताया है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह फोन Samsung Galaxy M13 5G हो सकता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी SoC प्रोसेसर को शामिल किया जा सकता है।इतना ही नहीं इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 15W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। यह फोन दो स्टोरेज में आएगा। आपको बता दें कि हाल ही में दक्षिण कोरिया में इस फोन को पेश किया जा चुका है।

Samsung Galaxy M13 5G में मिल सकते हैं ये फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक नए Samsung Galaxy M13 5G में 6.5 इंच का फुल-एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिल सकता है। यह फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में आएगा, इतना ही नहीं उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि इसमें 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज का भी ऑप्शन आ सकता है। यानी आपनी जरूरत के हिसाब से वेरिएंट का चुनाव कर सकते हैं। इसमें वर्चुअल रैम फीचर दिया जा सकता है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें एक सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा 2 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। Galaxy M13 5G में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। इस फोन के साथ यह बैटरी कितना बैकअप देगी यह देखने वाली बात होगी। माना जा रहा ही कि इस फोन की कीमत 15 हजार रुपये से कम हो सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BwYI3rD

Infinix की बड़ी तैयारी: पलक झपकते चार्ज होगा नया स्मार्टफोन,108MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले का मिलेगा साथ

Infinix Note 12 5G Series भारत में लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयाए है, यानी यह फोन भारत में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है साथ यह भी बताया है कि यह फोन फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। सोर्स के मुताबिक नई सीरीज में 180W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। ट्विटर पर कंपनी एक वीडियो भी जारी किया है जहां पर फोन को सुपरफास्ट चार्ज होते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में लिखा है कि थंडर चार्ज आ रहा है, इस अल्ट्रा फास्ट टेक्नोलॉजी के वाट्स को क्या आप गेस कर सकते हैं। यानी आने वाला यह फोन कंपनी का अब तक सबसे तेजी से चार्ज होने वाला फोन होगा।

खबरों की मानें तो नए Infinix Note 12 5G सीरीज में 180W का सुपरफास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, जिसे Thunder Charge बताया जा रहा है। लेकिन यह भी है कि कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है। इस समय Oneplus, Vivo, Oppo और Realme जैसे ब्रांड्स भी अपने स्मार्टफोन में फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा दे रही है। यानी अब आने वाला समय सुपर फ़ास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन का होगा।

यहां हम आपको Infinix Note 12 5G सीरीज में दो स्मार्टफोन को उतारा आएगा जिसमें Infinix Note 12 5G और Infinix Note 12 5G Pro मॉडल होंगे। खबर यह है कि इन दोनों डिवाइसेस को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। कीमत के बारे में अभी तक इस कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि ये दोनों फोन्स मिड रेंज प्राइस सेगमेंट में आ सकते हैं। Infinix लगातार मार्केट में एक से बढ़कर एक नए स्मार्टफोन मार्केट में उतार रही है, बजट सेगमेंट से आगे बढ़ते हुए अब कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में अपनी पकड़ को धीरे-धीरे मजबूत करने में लगी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/LyGRpke

BSNL ने पेश किये दो बेहद किफायती रिचार्ज प्लान, हर महीने मिलेगा 60GB डेटा

BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) की तरफ से हमेशा से ही यूजर्स के लिए किफायती रिचार्ज प्लान्स आते रहते हैं। ताकि कंपनी के पास नए भी जुड़ें और मौजूदा ग्राहक भी बन रहें। इसलिए एक बार फिर कंपनी ने दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं जोकि महीनेभर के लिए होंगे। यूजर्स इन प्लान्स को 1 जुलाई 2022 से एक्टिवेट करा सकते हैं। ये दोनों ही प्लान्स 250 रुपये से भी कम कीमत में आये हैं। जीहां कंपनी ने इन दोनों प्लान्स की कीमत 228 रुपये और 239 रुपये रखी है, और ये प्लान्स पूरे 30 दिन चलेंगे, जबकि दूसरी कंपनियां महीने के नाम पर सिर्फ 28 दिन ही ऑफर करती हैं। आइये जानते हैं दोनों नए प्लान्स में आपको क्या-क्या फायदे मिल रहे हैं।

 

BSNL के 228 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के फीचर्स

BSNL के 228 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान में आपको कई अच्छे बेनेफिट्स मिलते हैं। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। लेकिन डेली डेटा कोटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड घटकर 80 Kbps रह जायेगी। इस प्लान में अनलिमिटिड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलता है। यानी आप किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा ले सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान में रोजाना 100 फ्री SMS की भी सुविधा मिल रही है।

 

BSNL के 239 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के फीचर्स

BSNL के 239 रुपये वाले इस प्लान में अनलिमिटिड वॉइस कॉलिंग के साथ 10 रुपये का एक्स्ट्रा टॉकटाइम दिया जा रहा है। इस रिचार्ज प्लान में आपको कई अच्छे बेनेफिट्स मिलते हैं। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। लेकिन डेली डेटा कोटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड घटकर 80 Kbps रह जायेगी। इस प्लान में अनलिमिटिड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलता है। यानी आप किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा ले सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान में रोजाना 100 फ्री SMS की भी सुविधा मिल रही है। BSNL के ये दोनों ही रिचार्ज प्लान काफी किफायती हैं और कई अच्छे बेनेफिट्स के साथ आ रहे हैं। अब जैसी आपकी जरूरत वैसा प्लान आप चुन सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/W6G3p1x

Dell ने Latitude और Precision सीरीज के हाई परफॉरमेंस लैपटॉप भारत में किये लॉन्च, जानिये कितनी है कीमत

Dell ने भारत में अपने Latitude और Precision सीरीज के कमर्शियल लैपटॉप को लॉन्च किया है, ये दोनों लैपटॉप 14 इंच और 15 इंच स्क्रीन साइज में आये हैं। कंपनी के मुताबिक ये दोनों लैपटॉप दमदार परफॉरमेंस के लिए हैं। कंपनी के ये सभी लैपटॉप 2-इन-1 फॉर्म फैक्टर पर बेस्ड हैं। इनके डिजाइन और क्वालिटी इन्हें लम्बे समय तक नये जैसा बनाए रखती हैं। अगर आप भी इस समय Dell के इन नए लैपटॉप को खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं तो आइये जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में...

कीमत और वेरिएंट

  • Dell Latitude 9430 की कीमत 1,45,990 रुपये से शुरू
  • Dell Latitude 7430 रुपये से शुरू 94,990 रुपये से शुरू
  • Dell Latitude 7330 Ultralight रुपये से शुरू 99,990 रुपये से शुरू
  • Dell Precision 5570 रुपये से शुरू 1,42,990 रुपये से शुरू
  • Dell Precision 5470 रुपये से शुरू 1,46,990 रुपये से शुरू
  • Dell Precision 3470 रुपये से शुरू 79,990 रुपये से शुरू

 

फीचर्स और प्रोसेसर

Dell के दोनों लैपटॉप 12th Gen Intel Core प्रोसेसर के साथ आते हैं, यानी आपको परफॉरमेंस काफी बेहतर मिलेगी। इनमें 5G कनेक्टिविटी और Wi-Fi 6E फीचर्स दिए गए हैं। Latitude 9430 लैपटॉप एक अल्ट्रा प्रीमियम PC है, जिसमें 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एक FHD कैमरा दिया गया है। Latitude 7330 और Latitude 7430 को लेकर कंपनी दावा है कि ये दुनिया जे सबसे छोटे और हल्के लैपटॉप हैं, जो 13.3 इंच स्क्रीन और 16:9 आसपेक्ट रेश्यो वाले डिस्प्ले के साथ हैं। इतना ही नहीं इनका वजह सिर्फ 0.967 किलोग्राम है। इसके अलावा Dell Precision 5470 में 14 इंच का डिस्प्ले मिलता है और यह 12th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें आपको 64GB RAM और 4TB की स्टोरेज मिलती है,अब इस हिसाब से यह एक पावरफुल लैपटॉप साबित हो सकता है।


इसके अलावा यह लैपटॉप NVIDIA RTX A1000 ग्राफिक्स कार्ड से भी लैस है, यानी आप हैवी ग्राफिक्स वाला काम भी इस पर कर सकते हैं। हीटिंग से बचने के लिए इसमें थर्मल कूलिंग सिस्टम दिया है, इसके अलावा Dell Precision 5570 में NVIDIA RTX A2000 ग्राफिक्स कार्ड मिलता है, बाकी फीचर्स same हैं, बात करें Precision 3470 लैपटॉप के बारे में तो इसमें 12th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें NVIDIA T550 (4GB) DDR6 ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है। कूलिंग के लिए इसमें एडवांस थर्मल मैनेजमेंट फीचर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kAau6zT

BSNL ने पेश किये दो बेहद किफायती रिचार्ज प्लान, हर महीने मिलेगा 60GB डेटा

BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) की तरफ से हमेशा से ही यूजर्स के लिए किफायती रिचार्ज प्लान्स आते रहते हैं। ताकि कंपनी के पास नए भी जुड़ें और मौजूदा ग्राहक भी बन रहें। इसलिए एक बार फिर कंपनी ने दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं जोकि महीनेभर के लिए होंगे। यूजर्स इन प्लान्स को 1 जुलाई 2022 से एक्टिवेट करा सकते हैं। ये दोनों ही प्लान्स 250 रुपये से भी कम कीमत में आये हैं। जीहां कंपनी ने इन दोनों प्लान्स की कीमत 228 रुपये और 239 रुपये रखी है, और ये प्लान्स पूरे 30 दिन चलेंगे, जबकि दूसरी कंपनियां महीने के नाम पर सिर्फ 28 दिन ही ऑफर करती हैं। आइये जानते हैं दोनों नए प्लान्स में आपको क्या-क्या फायदे मिल रहे हैं।

 

BSNL के 228 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के फीचर्स

BSNL के 228 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान में आपको कई अच्छे बेनेफिट्स मिलते हैं। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। लेकिन डेली डेटा कोटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड घटकर 80 Kbps रह जायेगी। इस प्लान में अनलिमिटिड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलता है। यानी आप किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा ले सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान में रोजाना 100 फ्री SMS की भी सुविधा मिल रही है।

 

BSNL के 239 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के फीचर्स

BSNL के 239 रुपये वाले इस प्लान में अनलिमिटिड वॉइस कॉलिंग के साथ 10 रुपये का एक्स्ट्रा टॉकटाइम दिया जा रहा है। इस रिचार्ज प्लान में आपको कई अच्छे बेनेफिट्स मिलते हैं। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। लेकिन डेली डेटा कोटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड घटकर 80 Kbps रह जायेगी। इस प्लान में अनलिमिटिड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलता है। यानी आप किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा ले सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान में रोजाना 100 फ्री SMS की भी सुविधा मिल रही है। BSNL के ये दोनों ही रिचार्ज प्लान काफी किफायती हैं और कई अच्छे बेनेफिट्स के साथ आ रहे हैं। अब जैसी आपकी जरूरत वैसा प्लान आप चुन सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/W6G3p1x

29 जून 2022

Power Bank का बाप! Ambrane ने 50,000 mAh का अल्ट्रा-हाई कैपेसिटी पावर बैंक किया लॉन्च, 9 लेयर्स की मिलेगी सेफ्टी

5,000mAh से लेकर 20,000mAh के पावर बैंक (Power banks) आपने खूब देखे होंगे, लेकिन अब मार्केट में 50000 mAh Li-Polymer पावर बैंक की भी एंट्री हो चुकी है। भारत की मोबाइल एक्सेसरीज कंपनी एम्ब्रेन (Ambrane) ने अपना पहला हैवी-ड्यूटी और पावर-पैक 50000mAh स्टाइलो मैक्स पावर बैंक को लॉन्च किया है। हाइकर्स और कैंपर्स के लिए डिज़ाइन किया गया, अल्ट्रा-हाई-कैपेसिटी बीस्ट डिजिटल कैमरा और लैपटॉप को पावर दे सकता है और यहां तक कि चलते-फिरते समय बिताने के लिए फोन को कई बार फुल चार्ज कर सकता है।

कीमत और फीचर्स

एम्ब्रेन के इस अल्ट्रा-हाई कैपेसिटी 50000mAh पावरबैंक, स्टाइलो मैक्स की कीमत 3999 रुपये रखी है। यह आपको नीले और काले रंग में मिलेगा । कंपनी इस पर 180 दिनों की वारंटी दे रही है। आप इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और एम्ब्रेन वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Ambrane स्टाइलो मैक्स पावर बैंक के फीचर्स

यह पावर बैंक 50000 mAh Li-Polymer बैटरी के साथ आता है, जोकि 20W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। दो यूएसबी और एक टाइप-सी कनेक्शन के साथ, पावरबैंक एक ही समय में कई डिवाइस चार्ज कर सकता है। सेफ्टी के लिए यह 9 परतों के साथ बनाया गया है, जो इसे ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट से बचाता है। निर्मित भारत पावरबैंक एक उच्च ग्रेडिएंट मैट मेटैलिक केसिंग में संलग्न है और कॉम्पैक्ट और मजबूत है।

 

Stylo Max 50k mAh बाहरी बाहरी शरीर और बेहतर चिपसेट सुरक्षा की 9 परतों के साथ बनाया गया है, जो इसे ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट से बचाता है। निर्मित भारत पावरबैंक एक उच्च ग्रेडिएंट मैट मेटैलिक केसिंग में संलग्न है और कॉम्पैक्ट और मजबूत है, जिससे कोई भी जहां भी जाता है उसे अपने साथ ले जाना सुविधाजनक बनाता है।

अगरआप लंबे टूर पर जाते हैं तो यह पावर बैंक आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, बस इसे एक बार चार्ज करो और लम्बे समय तक इस्तेमाल करें। कंपनी ने इसकी कीमत भी सही रखी है जोकि इसके वैल्यू फॉर मनी बनाती है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PrcyKwz

Railway Recruitment 2022: बिना परीक्षा 10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी, 876 पदों पर होगी भर्ती

Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। संबंधित ट्रेडों में आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ 10 वीं पास करने वाले उम्मीदवारों के पास इस अवसर का लाभ उठाने का सुनहरा मौका है। भारतीय रेल की उत्पादन इकाई सवारी डिब्बा कारखाना, चेन्नई (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री-आईसीएफ) ने आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती के जरिए अप्रेंटिस के 876 पदों भरे जाएंगे। जारी अधिसूचना के अनुसार, यह भर्ती साधारण 10वीं पास यानी फ्रेशर्स व आईटीआई सर्टिफिकेट धारक दोनों युवाओं के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल
कुल पदों की संख्या : 876 पद
सामान्य वर्ग के लिए : 404 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए : 239 पद
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए : 132 पद
अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए : 67 पद
पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए : 34 पद


आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर Railway ICF Apprentice Recruitment 2022 के लिए 26 जुलाई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अग्निवीर भर्ती का शेड्यूल जारी, जानिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज

चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
रेलवे में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर, पासा आदि ट्रेडों पर यह भर्तियां होगी।

यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजना: IAF की भर्ती के लिए 3 दिन में 56,960 आवेदन, जानिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

उम्र सीमा
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 15 साल और ज्यादा से 24 साल होना चाहिए। हालांकि एससी और एसटी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष व ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iq2AsHu

लॉन्च से पहले Nothing Phone 1 स्मार्टफोन की कीमत हुई लीक, तीन वेरिएंट में देगा दस्तक

Nothing Phone 1 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 12 जुलाई को होगी, लेकिन लॉन्च से पहले ही इस फोन के फीचर्स सामने आ गये हैं। इतना ही लगातार इस फोन से जुड़ी जानकारियां भी सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Nothing Phone 1 को तीन वेरियंट में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि Nothing Phone 1 की शुरुआती कीमत 397 डॉलर यानी करीब 31,300 रुपये हो सकती है। अगर आप भी इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि भारतीय में Nothing Phone 1 की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है।

Nothing Phone 1 की संभावित कीमतें

Nothing Phone 1 तीन वेरियंट में आएगा। इसके 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 397 डॉलर यानी करीब 31,300 रुपये होगी। वहीं इसके 8GB जीबी+256GB स्टोरेज की कीमत 419 डॉलर यानी करीब 33,000 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत 456 डॉलर यानी करीब 35,900 रुपये होगी। जुलाई के आखिरी सप्ताह में Nothing Phone 1 की बिक्री शुरू होगी। Nothing Phone 1 की बिक्री Flipkart से होगी।

संभावित स्पेसिफिकेशन

इस फोन के फीचर्स को लेकर अब तक जो जानकारियां सामने आई हैं उनके मुताबिक 6.55 FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन के डिस्प्ले में 90Hz हाई रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 कस्टमाइज्ड प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन Android 11 पर बेस्ड Nothing OS पर काम करेगा मिलेगा। यह फोन 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।


पावर के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी और फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) फीचर के साथ मिलेगा। साथ ही, फोन में 2MP का एक मैक्रो कैमरा दिए जाने की संभावना है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP कैमरा मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS और टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/R3zjeVb

लॉन्च से पहले Nothing Phone 1 स्मार्टफोन की कीमत हुई लीक, तीन वेरिएंट में देगा दस्तक

Nothing Phone 1 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 12 जुलाई को होगी, लेकिन लॉन्च से पहले ही इस फोन के फीचर्स सामने आ गये हैं। इतना ही लगातार इस फोन से जुड़ी जानकारियां भी सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Nothing Phone 1 को तीन वेरियंट में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि Nothing Phone 1 की शुरुआती कीमत 397 डॉलर यानी करीब 31,300 रुपये हो सकती है। अगर आप भी इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि भारतीय में Nothing Phone 1 की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है।

Nothing Phone 1 की संभावित कीमतें

Nothing Phone 1 तीन वेरियंट में आएगा। इसके 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 397 डॉलर यानी करीब 31,300 रुपये होगी। वहीं इसके 8GB जीबी+256GB स्टोरेज की कीमत 419 डॉलर यानी करीब 33,000 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत 456 डॉलर यानी करीब 35,900 रुपये होगी। जुलाई के आखिरी सप्ताह में Nothing Phone 1 की बिक्री शुरू होगी। Nothing Phone 1 की बिक्री Flipkart से होगी।

संभावित स्पेसिफिकेशन

इस फोन के फीचर्स को लेकर अब तक जो जानकारियां सामने आई हैं उनके मुताबिक 6.55 FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन के डिस्प्ले में 90Hz हाई रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 कस्टमाइज्ड प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन Android 11 पर बेस्ड Nothing OS पर काम करेगा मिलेगा। यह फोन 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।


पावर के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी और फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) फीचर के साथ मिलेगा। साथ ही, फोन में 2MP का एक मैक्रो कैमरा दिए जाने की संभावना है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP कैमरा मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS और टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/R3zjeVb

Acer Aspire 7 गेमिंग लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

Acer ने अपनी लैपटॉप लाइनअप को आगे बढ़ाते हुए Aspire 7 लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है, खास बात यह है कि Aspire 7 लैपटॉप 12th-generation Intel Core प्रोसेसर के साथ आया है। कंपनी के मुताबिक इस लैपटॉप को खास उन लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है जो हाई परफॉरमेंस लैपटॉप मशीन की तलाश में रहते हैं। यह लैपटॉप गेमिंग, वीडियो एडिटिंग, डिजाइनिंग और कंटेंट क्रिएशन में काफी मदद कर सकता है। इसका वजन भी कम है इसलिए आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं। यह पुराने मॉडल का ही रिफ्रेश वैरिएंट है।

 

Acer Aspire 7 की कीमत और फीचर्स

अगर आप Acer Aspire 7 लैपटॉप को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपको 62,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा।इस लैपटॉप को आप Acer Online Store और Flipkart से खरीद सकते हैं। परफॉरमेंस के लिए इसमें 12th-generation Intel Core i5 प्रोसेसर दिया है साथ ही इसमें Nvidia GeForce GTX 1650 ग्राफिक्स दिए गए हैं। इस लैपटॉप में 32GB तक DDR5 रैम और 2TB डुअल SSD दिए गए हैं।इस लैपटॉप में फुलएचडी IPS डिस्प्ले दिया गया है।

 

इसके अलावा कूलिंग सॉल्यूशन के लिए लैपटॉप में Aspire 7 में ऐसा कीबोर्ड है जो बेहतर एयरफ्लो के लिए हवा को अंदर आने देता है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 USB 3.2 Gen 1 पोर्ट्स, 1 USB Type-C पोर्ट, 1 Thunderbolt-4 और USB 3.2 Gen 2 मिलते हैं। लैपटॉप में 50Wh बैटरी मिलती है। लैपटॉप में 3 पिन 135 W AC ऑडेप्टर दिया गया है।

 

इस लैपटॉप के पैनल में ब्लू लाइट शील्ड और Acer ExaColor टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये बेहतर विजुअल्स देगा। इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए 720p वेबकैम मिल रहा है। इसके अलावा कूलिंग सॉल्यूशन के लिए लैपटॉप में Aspire 7 में ऐसा कीबोर्ड है जो बेहतर एयरफ्लो के लिए हवा को अंदर आने देता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/60OGrYW

28 जून 2022

Best Refrigerator: ज्यादा स्पेस...बेहतरीन कूलिंग, बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये स्मार्ट इन्वर्टर फ्रिज, बिजली की कम खपत और 10 साल की वारंटी

 

गर्मी के मौसम में सिर्फ एक ठंडे ग्लास पानी से सारी थकान दूर हो जाती है और इसके लिए आपको बस एक बढ़िया रेफ्रीजिरेटर की जरूरत है। मार्किट में आपको कई सारे मॉडल्स मिल जाएंगे जिनसे शायद आप कंफ्यूज हो जाए, इसलिए हम आपके लिए 30,000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ उम्दा क्वालिटी वाले रेफ्रीजिरेटर के मॉडल्स लेकर आए हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। आइए आपको डिटेल में इनके फीचर्स, क्षमता और कीमत के बारें में जानकारी देते हैं।

Samsung रेफ्रीजिरेटर

सैमसंग का ‎253 लीटर (‎RT28A3453S8/HL) वाला यह मॉडल आपकी बड़ी फैमिली के लिए वेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यह 3 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ मिलेगा। इसके साथ ही यह एक ‎फ्रीस्टैंडिंग मॉडल है जिसके नीचे आपको किसी स्टैंड की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर है जो आइस को ज़्यादा बनने से रोकता है और ऑटो डिफ्रॉस्ट होता है। इसके साथ ही आपको डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी, सोलर एनर्जी सपोर्ट, स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन, कूल पैक और ऑल अराउंड कूलिंग जैसे फीचर्स इसमें मिलेंगे। इसमें मज़बूत ग्लास शेल्फ, एंटी-बैक्टीरियल गैस्केट और LED लाइट की सुविधा भी मिलती है। इस डबल डोर रेफ्रीजिरेटर को आप सिल्वर कलर में ऑनलाइन 24,490 रुपये की कीमत और 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।

Whirlpool रेफ्रीजिरेटर

Whirlpool का मॉडल (‎IF INV CNV 278 GERMAN STEEL (3s)-N) भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह ‎265 लीटर की क्षमता के साथ आता है।  इस रेफ्रीजिरेटर में 3 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग भी मिलती है। ख़ास फीचर्स की बात करें तो यह मॉडल आपको स्टेबलाइजर फ़्री ऑपरेशन, आइस ट्विस्टर और कलेक्टर, जिओलाइट टेक्नोलॉजी, एक्टिव डीओ और 6 वीं सेंस डीप फ्रीज टेक्नोलॉजी से लैस मिल जाएगा।  अन्य फीचर्स में आपको ग्लास शेल्फ,एलईडी लाइट और 5 इन 1 कनवर्टिबल फ्रीजर भी मिल जाता है। ग्रे कलर में यह रेफ्रीजिरेटर आपको ऑनलाइन 27,490 रुपये की कीमत पर मिलेगा और साथ ही आपको 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी भी मिल जाती है।

LG रेफ्रीजिरेटर

LG ब्रांड रेफ्रीजिरेटर के मामले में आपकी पसंद बन सकता है। आप कंपनी का ‘‎GL-I292RPZX’ मॉडल चुन सकते हैं। यह प्रोडक्ट 3 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ मिलता है जो बिजली का बिल कम रखने में मदद करता है। यह मॉडल आपको ‎260 लीटर की क्षमता के साथ मिलता है, एक बड़ी फैमिली के लिए यह अच्छा ऑप्शन है। यह आपको ऑटो डीफ्रॉस्ट फंक्शन से लैस मिलेगा जो एक्स्ट्रा आइस नहीं जमने देता और ट्रिमलेस टेम्पर्ड ग्लास के शेल्फ भी लगे हुए मिलते हैं। इसके साथ बड़ी वेजिटेबल बास्केट, स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर, डोर कूलिंग, 2लीटर बॉटल स्टोरेज, और मल्टी एयर फ्लो कूलिंग का फीचर जाएगा। यह रेफ्रीजिरेटर स्टेबलाइजर फ्री काम करता है और आप इसको शाइन स्टील कलर में ऑनलाइन 25,290 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं, जिसके साथ कंपनी आपको 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी देती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qBtlv9o

घर के AC, TV और Fridges के लिए बेस्ट हैं ये Voltage Stabilizers, कीमत 1999 रुपये से शुरू

गर्मी के मौसम में लाइट का बार-बार जाना या वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होना आम बात है, लेकिन इससे आपके घर या ऑफिस में लगे एयर कंडीशनर, टीवी या फ्रिज पर बुरा असर पड़ सकता है। अक्सर देखने में आता है कि बिजली के आने-जाने की वजह से उपकरणों के खराब होने चांस ज्याद रहते हैं। ऐसे में इस नुकसान से बचने के लिए वोल्टेज स्टेबलाइजर्स (voltage stabilizers) काफी फादेमंद होते हैं क्योंकि ये आपके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए वोल्टेज को स्थिर रखता है। यहां हम आपके लिए कुछ अच्छे और सस्ते स्टेबलाइजर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

 

Microtek Stabilizer

माइक्रोटेक (Microtek) इस समय भारत में काफी पॉपुलर ब्रांड है। आप कंपनी का ‎EM4160+ मॉडल चुन सकते हैं। इसकी ऑनलाइन 1,999 रुपये है और इस पर 3 साल की वारंटी मिल रही है। यह कॉम्पैक्ट मॉडल है जिसे आप आसानी से इंस्टाल कर सकते हैं । इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले दिया है जिसमें आप इनपुट और आउटपुट पावर को आसानी से रीड कर सकते हैं। इसके साथ ही यह Intelli माइक्रो चिप बेस्ड डिज़ाइन और पावर सेवर फीचर से लैस मिल जाएगा। इसके अलावा लो और हाई कट प्रोटेक्शन, सिल्वर केक्ड रिले और Intelli थर्मल मैनेजमेंट का ऑप्शन भी आपको मिलता है। यह मॉडल 1.5 टन के एसी के लिए बेस्ट मॉडल साबित हो सकता है, साथ ही TV और फ्रिज की भी सेफ्टी रखता है।

 

V Guard Stabilizer

V Guard ब्रांड का स्टेबलाइजर भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा। आप कंपनी का VG 400 AE 10 मॉडल देख सकते हैं जोकि कॉम्पैक्ट साइज में है। फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको इंटेलिजेंट टाइम डिले सिस्टम (ITDS) टेक्नोलॉजी के साथ मिलता है जो आपके AC के कंप्रेसर के लिए प्रॉपर सेफ्टी नेट देता है और अगर यह 3 मिनट से अधिक समय तक बंद होता है तो स्टेबलाइज़र तुरंत चालू हो जाता है। इसके अलावा आपको इसमें LED इंडिकेटर भी मिलता ही और साथ यह आपको एडवांस IC टेक्नोलॉजी डिज़ाइन के साथ मिल जाएगा जो प्रॉपर आउटपुट वोल्टेज देता है। इस प्रोडक्ट में आपको बिल्ट-इन थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन और वॉल माउंटिंग का ऑप्शन आपको मिलता है। यह प्रोडक्ट 1.5 टन एसी, TV और फ्रिज के लिए अच्छा ऑप्शन है इसकी कीमत 2,149 रुपये है साथ ही यह 3 साल की वारंटी के साथ आता है।

 

Candes Stabilizer

Candes ब्रांड का मॉडल (Crystal) भी आपकी पसंद बन सकता है। यह मॉडल आपको कॉम्पैक्ट साइज में मिलता है जो इन्वर्टर एसी, विंडो और स्प्लिट एसी के लिए बढ़िया ऑप्शन है। यह मॉडल दिखने में एलिगेंट और स्लीक है जो आपके घर या ऑफिस की वॉल पर लगा हुआ अच्छा दिखेगा। यह मॉडल आपको कई फीचर्स के साथ मिलता है जैसे कि डिजिटल डिस्प्ले, वॉल माउंट डिज़ाइन, टाइम डिले रिले और ओवरलोड प्रोटेक्शन की सुविधा भी आपको इसमें मिल जाएगी। आप इस स्टेबलाइजर को 2.5 टन के किसी भी एसी के साथ आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। वाइट कलर में यह मॉडल आपको ऑनलाइन 2,599 रुपये की कीमत और 3 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IVWDyf1

20,000 रुपये से कम आते हैं बेस्ट 5G स्मार्टफोन, कैमरे से लेकर परफॉरमेंस में है दम

आप अगर एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का विचार का रहे हैं तो यहां हम आपको 20 हजार रुपये से कम कीमत में मिलने वाले कुछ डिवाइसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी बेहतर साबित साबित हो सकते हैं। ये स्मार्टफोन डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरे और परफॉरमेंस के मामले में तो बेहतर हैं ही साथ ही इनमें आपको मिल जाती है लंबी बैटरी लाइफ। आइये जानते हैं इन मॉडल्स ने नाम और इनमें मिलने वाले फीचर्स...

Samsung Galaxy F23 5G

20 हजार से कम कीमत में Samsung का Galaxy F23 5G एक आदर्श स्मार्टफोन साबित हो सकता है। यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है, इसके 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 15999 रुपये है। तो वहीं इसके 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 16999 रुपये Galaxy F23 5G में 6.6 इंच की फुल HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले दिया है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है। इस फोन में Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा । पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा मिलती है।

 

OnePlus Nerd CE 2 Lite 5G

OnePlus का Nerd CE 2 Lite 5G भी अपनी परफॉरमेंस की वजह से एक अच्छा फोन माना जा रहा है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी है जोकि 33W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटो और वीडियो के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-2 मेगापिक्सेल के सेंसर कैमरा इसमें मिल जाएंगे। सेल्फी लवर्स के लिए आपको इसमें 16MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। आपको यह स्मार्टफोन 6GB+128GB वैरिएंट में ऑनलाइन 19,999 रुपये की कीमत और साथ ही एक साल की वारंटी से लैस मिलेगा। इस फोन का डिजाइन और इसकी क्वालिटी इम्प्रेस करती है। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S22: कॉम्पैक्ट साइज़ में एक पावरफुल स्मार्टफ़ोन

Vivo T1 5G

Vivo के स्मार्टफोन अपने सेल्फी कैमरे के लिए प्रसिद्ध हैं। 20 हजार से कम कीमत में आप Vivo T1 5G के बारे में विचार कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन आपको 6.5 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ मिल जाएगा। इसके साथ ही आपको इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर मिलता है। इस स्मार्टफोन के बैक में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP माइक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल जाता है जो आपको बेहतरीन फोटो क्लिक करने में मदद करता है। वहीं सेल्फी के लिए आपको इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ मिलेगा। यह फ़ोन आपको 5000mAh बैटरी के साथ मिलता जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह मॉडल आपको 8GB रैम और 28GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल जाएगा। आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन 15,990 रुपए की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Qsm6K4

20,000 रुपये से कम आते हैं बेस्ट 5G स्मार्टफोन, कैमरे से लेकर परफॉरमेंस में है दम

आप अगर एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का विचार का रहे हैं तो यहां हम आपको 20 हजार रुपये से कम कीमत में मिलने वाले कुछ डिवाइसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी बेहतर साबित साबित हो सकते हैं। ये स्मार्टफोन डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरे और परफॉरमेंस के मामले में तो बेहतर हैं ही साथ ही इनमें आपको मिल जाती है लंबी बैटरी लाइफ। आइये जानते हैं इन मॉडल्स ने नाम और इनमें मिलने वाले फीचर्स...

Samsung Galaxy F23 5G

20 हजार से कम कीमत में Samsung का Galaxy F23 5G एक आदर्श स्मार्टफोन साबित हो सकता है। यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है, इसके 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 15999 रुपये है। तो वहीं इसके 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 16999 रुपये Galaxy F23 5G में 6.6 इंच की फुल HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले दिया है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है। इस फोन में Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा । पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा मिलती है।

 

OnePlus Nerd CE 2 Lite 5G

OnePlus का Nerd CE 2 Lite 5G भी अपनी परफॉरमेंस की वजह से एक अच्छा फोन माना जा रहा है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी है जोकि 33W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटो और वीडियो के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-2 मेगापिक्सेल के सेंसर कैमरा इसमें मिल जाएंगे। सेल्फी लवर्स के लिए आपको इसमें 16MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। आपको यह स्मार्टफोन 6GB+128GB वैरिएंट में ऑनलाइन 19,999 रुपये की कीमत और साथ ही एक साल की वारंटी से लैस मिलेगा। इस फोन का डिजाइन और इसकी क्वालिटी इम्प्रेस करती है। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S22: कॉम्पैक्ट साइज़ में एक पावरफुल स्मार्टफ़ोन

Vivo T1 5G

Vivo के स्मार्टफोन अपने सेल्फी कैमरे के लिए प्रसिद्ध हैं। 20 हजार से कम कीमत में आप Vivo T1 5G के बारे में विचार कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन आपको 6.5 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ मिल जाएगा। इसके साथ ही आपको इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर मिलता है। इस स्मार्टफोन के बैक में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP माइक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल जाता है जो आपको बेहतरीन फोटो क्लिक करने में मदद करता है। वहीं सेल्फी के लिए आपको इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ मिलेगा। यह फ़ोन आपको 5000mAh बैटरी के साथ मिलता जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह मॉडल आपको 8GB रैम और 28GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल जाएगा। आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन 15,990 रुपए की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Qsm6K4

Army Agniveer Recruitment 2022: अग्निवीर भर्ती का शेड्यूल जारी, जानिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज

Indian Army Agniveer Recruitment 2022: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती का शेड्यूल जारी कर दिया है। सेना ने राज्यों के अनुसार अग्निवीर भर्ती की रैली की तारीख का ऐलान कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस रैली में भाग लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रैली के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू होगी। अग्निवीरवायु भर्ती परीक्षा के लिए मॉडल पेपर्स जारी किया गया है। भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

परीक्षा के मॉडल पेपर्स जारी
सेना ने अग्निवीरवायु भर्ती परीक्षा के लिए मॉडल पेपर्स जारी कर दिए हैं। मॉडल पेपर्स सब्‍जेक्‍ट वाइस जारी किए गए हैं। उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंग्रेजी, मैथ्‍मेटिक्‍स, फीजिक्‍स और रीज़निंग एंड जनरल अवेयरनेस सेक्‍शन के मॉडल पेपर्स चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

महत्वपू्र्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : 1 जुलााई, 2022
सेना भर्ती रैलियां : अगस्त, 2022
लिखित परीक्षा : 16 अक्तूबर, 2022
ट्रेनिंग के लिए ज्वॉइनिंग : दिसंबर, 2022

आवश्यक दस्तावेज
— शैक्षिक प्रमाणपत्र जैसे 10वीं या 12वीं पास सर्टिफिकेट
— एनसीसी या आईटीआई या अन्य तकनीकी डिप्लोमा यदि हो
— 20 पासपोर्ट साइज की फोटो
— निवास प्रमाण पत्र
— जाति प्रमाण पत्र
— धर्म प्रमाण पत्र
— स्कूल का चरित्र प्रमाण पत्र
— ग्राम प्रधान या सरपंच से जारी चरित्र प्रमाण पत्र
— सिंगल बैंक खाता संख्या, पैन कार्ड और आधार कार्ड
— खेल प्रमाण पत्र यदि हो
— पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र

भर्ती रैली की संभावित तिथियां
अंबाला जोन : 12 अगस्त 2022 से 10 दिसंबर 2022
बैंगलोर जोन : 10 अगस्त 2022 से 22 दिसंबर 2022
चेन्नई जोन : 13 अगस्त 2022 से 25 नवंबर 2022
दानापुर जोन : 5 सितंबर 2022 से 20 दिसंबर 2022
जबलपुर जोन : 1 सितंबर 2022 से 27 नवंबर 2022
जयपुर जोन : 13 अगस्त 2022 से 12 दिसंबर 2022

यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजना: IAF की भर्ती के लिए 3 दिन में 56,960 आवेदन, जानिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट


इन पदों पर होगी भर्ती
सेना में पहले चरण में 25,000 अग्निवीरों की भर्ती होने जा रही है। ये भर्ती जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर होगी। इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधितम उम्र 23 वर्ष होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Bank of Baroda Recruitment : BOB में 325 स्पेशल ऑफिसरों की भर्ती, ऐसे करे आवेदन

योग्यता
जारी अधिसूचना के अनुसार, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर क्लर्क पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास हो। वहीं, अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं) पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। अग्निवीर ट्रेड्समैन पद के लिए 8वीं पास होना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WoqzcOS

Jio vs Airtel vs Vi: ये हैं 1GB इंटरनेट डेटा वाले प्लान, जानिये कौन सा है आपके लिए बेस्ट

भारत में आजकल कोने-कोने तक इंटरनेट पहुँच चुका है जिससे लगभग हर कोई आज इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और देखने में भी आया है कि पिछले कुछ सालों में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या में इजाफ़ा भी हुआ है। आजकल कंपनी भी किफ़ायती दाम पर अनलिमिटेड इंटरनेट देती ही हैं,लेकिन साथ में और भी बेनिफिट्स आपको मिल जाते हैं जिससे यूसेज बढ़ा है। आपको बता दें कि हर केटेगरी में आपको यूजर मिल जाएंगे जिनमें कुछ के लिए 10GB भी कम पड़ता है और कुछ यूजर ऐसे भी हैं जो सिर्फ 1GB/डे इस्तेमाल करते हैं। हम आपको 1GB/डे वाले कुछ ऐसे ही बेहतरीन प्लान की जानकारी देने जा रहें हैं,जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।

 

Jio 149 Prepaid Plan

आपको सबसे पहले रिलायंस जिओ के 149 रुपये के प्लान की जानकारी देते हैं, जो सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को रोज़ 1जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है। इसके साथ ही आपको प्लान में रोज़ 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग का भी मज़ा उठा सकते हैं। यह प्लान आपको 20 दिन की वैलिडिटी के साथ मिल जाएगा।

Airtel 155 Prepaid Plan

एयरटेल में आपको 24 दिन की वैलिडिटी के साथ 155 रुपये का प्लान मिल जाता है, जिसमें आपको 1जीबी/डे डेटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को 300 एसएमएस के साथ-साथ लोकल, एसटीडी और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑप्शन भी मिल जाता है। इस प्लान से यूजर्स फ्री हैलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।

Vi 199 Prepaid Plan

वोडाफ़ोन-आइडिया (Vi) में आपको बाकि कंपनियों के मुताबिक प्लान थोड़ा महंगा मिलेगा। आप 199 रुपये खर्च करके 1GB/डे ले सकते हैं, जिसके साथ आपको 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग और वीआई मूविज एंड टीवी का फ्री ऑप्शन भी मिल जाता है। इसके अलावा वीआई में आपको एक और प्लान मिलता है जिसमें आप 299 रुपये देकर रोज़ 1.5 जीबी डेटा पा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5ExXQGJ

भारत में Female के लिए लॉन्च हुई ये खास स्मार्टवॉच, इसके फीचर्स नजरअंदाज नहीं कर पायेंगे

भारतीय की स्मार्ट एक्सेसरीज, फिटनेस गियर और होम ऑडियो ब्रांड कंपनी गिजमोर ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Gizmore Slate को लॉन्च किया है, अब खास बात इसमें यह है कि ये पहली ऐसी वॉच है जोकि खास Female (महिलाओं) को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है। इस नई स्मार्टवॉच का डिस्प्ले बड़ा है और साथ ही इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपको पसंद आएगा। आइये जानते हैं इसकी कीमत और खूबियों के बारे में। इस नई स्मार्टवॉच का डिस्प्ले बड़ा है और साथ ही इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपको पसंद आएगा। आइये जानते हैं इसकी कीमत और खूबियों के बारे में।

Gizmore Slate स्मार्टवॉच के फीचर्स

यह एक ऐसी वॉच है जिसमें हेल्थ से जुड़े कई फीचर्स को शामिल किया गया है। इस स्मार्टवॉच में 500-निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 1.57 इंच IPS कर्व्ड डिस्प्ले दिया है होकी काफी रिच और ब्राइट है, यह एक आयताकार डायल वाला है। यह ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले (AoD) फीचर को भी सपोर्ट करता है। एक चिकना धातु फ्रेम में संलग्न, Gizmore स्लेट लुक और फील को बढ़ाने के लिए एक प्रीमियम सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आता है। इसका डिजाइन आपको पसंद आ सकता है। यह सपको दिखने थोड़ी स्लिम भी नज़र आएगी। यह हाई क्वालिटी मटिरियल से लैस है।

कीमत और उपलब्धता

Gizmore Slate की बिक्री खासतौर पर स्नैपडील पर होगी। पहले 1000 ग्राहकों को यह स्मार्टवॉच 2,299 रुपये की कीमत में मिलेगी उसके बाद यह आपको 2,699 में मिलेगी। Gizmore स्लेट लुक और फील को बढ़ाने के लिए एक प्रीमियम सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आता है। स्मार्टवॉच को गुलाबी, ग्रे और काले रंगों में लॉन्च किया गया है

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lSxcDCn

27 जून 2022

वीडियो कंटेंट और Vlog के लिए ये हैं सबसे सस्ते Mic, अब बिना शोर के आवाज़ होगी रिकॉर्ड

 

आप अगर कंटेंट जनरेटर हैं और वीडियो मेकिंग के जरिए नए-नए कंटेंट लोगो तक पहुंचते हैं तो आपको ना सिर्फ कैमरा बेहतर क्वालिटी का चाहिए बल्कि आपको माइक भी उम्दा क्वालिटी का इस्तेमाल करना चाहिए। कई बार देखने में आया है कि कंटेंट सिर्फ इसलिए नहीं चलता क्योंकि उसमें वॉइस क्वालिटी बेकार होती है या फिर बैकग्राउंड नॉइज़ बेहद ज़्यादा होती है जिससे लोग उसे बीच में ही छोड़ देता हैं। हम आपके लिए किफायती दाम पर कुछ बेहतरीन माइक के मॉडल्स बता रहें हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। इन मॉडल्स की कुछ ख़ासियत है कि इनमें आपको नॉइज़ रिडक्शन, क्लिप ऑन फीचर और लाइट व कॉम्पैक्ट साइज में मिल जाएंगे। आइये आपको डिटेल में इन मॉडल्स के फीचर्स और कीमत के बारें में जानकारी देते हैं।

 

Boya Mic

इस लिस्ट में आप Boya ब्रांड का मॉडल (‎BYM1) देख सकते हैं जो एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है। यह मॉडल आपको बेहद लाइट वेट और कॉम्पैक्ट साइज में मिलेगा जिसको आप आराम से कहीं भी साथ ले जा सकते हैं।यह मॉडल बैटरी से चलता है और यह स्मार्टफ़ोन्स, DSLR, कैमकोर्डर, ऑडियो रिकार्डर, पीसी आदि के साथ कम्पेटिबल है। इस प्रोडक्ट को आप आसानी से किसी भी पहने हुए कपडे पर क्लिप करें और यह इस्तेमाल के लिए तैयार । इसके साथ ही आपको इसमें 3.5 mm जैक और 6.35 mm जैक के साथ मिल जाएगा। यह माइक बाहर के शोर को भी आपकी रिकॉर्डिंग में रिकॉर्ड नहीं होने देता। इस मॉडल के साथ आपको 20 फ़ीट लंबी ऑडियो केबल भी मिलती है जिससे आपको रिकॉर्डिंग करने में मदद मिलती है। यह प्रोडक्ट आप ब्लैक कलर में ऑनलाइन 634 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।

 

JBL Mic

जेबीएल ब्रांड का मॉडल (‎AKG-JBLCSLM20B) भी आपकी पसंद बन सकता है। यह प्रोडक्ट आपको लाइट वेट, कॉम्पैक्ट साइज और क्लिप ऑन फीचर्स से लैस मिलेगा। इसके साथ यह आपको हाई क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा जो इसको टिकाऊ बनाता है। आपको यह प्रोडक्ट 3.5mm जैक के साथ मिलता है जिसको आप आसानी से अपने किसी भी स्मार्टफ़ोन और लगभग सभी DSLR कैमरों के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे 1/4 "(6.3 mm) एडाप्टर के साथ मिक्सर एम्पलीफायर के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस माइक को वीडियो मेकिंग के अलावा, वॉयस ओवर/डबिंग, वीडियो कॉल और प्रेजेंटेशन के लिए भी यूज़ कर सकते हैं। इसके साथ आपको 6 मीटर लंबी कॉर्ड मिलती है जिससे आप माइक क्लिप ऑन करके आराम से कहीं भी बैठ कर बात कर सकते हैं। आपको यह मॉडल ब्लैक कलर में ऑनलाइन 829 रुपये की कीमत और 6 महीने के वारंटी के साथ मिल जाएगा।

 

Maono Mic


आखिरी में आपको Maono ब्रांड का मॉडल ‎(AU-100) भी देख सकते हैं, जो आपकी पसंद बन सकता है। कॉम्पैक्ट साइज, लाइट वेट और क्लिप ऑन फीचर से लैस यह मॉडल आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। 3.5 mm जैक के साथ आप इस प्रोडक्ट को पॉडकास्ट, रिकॉर्डिंग, DSLR, कैमरा, स्मार्टफोन, पीसी, लैपटॉप आदि के साथ इस्तेमाल करके हैंड्स-फ्री रेकॉर्डिंग का अनुभव कर सकते हैं। यह मॉडल आपको नॉइज़ रिडक्शन फीचर के साथ मिलता है जो बाहर की आवाज़ रिकॉर्ड नहीं होने देता और आपकी आवाज़ क्रिस्प और क्लियर रिकॉर्ड होती है। इसके अलावा ऑन-ऑफ बटन के साथ आपको इसमें कैमरा और स्मार्टफोन के अनुसार इस माइक को इस्तेमाल करने के लिए अलग से बटन की सुविधा भी मिल जाती है। इसमें लगी मिनी मेटल क्लिप की मदद से यह आसानी से किसी भी क्लॉथ पर क्लिप हो जाता है और भारी भी नहीं लगता। आप इस माइक को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 839 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AsQOou2

पलक झपकते चार्ज होगा नया OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन, अगले महीने होगा लॉन्च

अब ज़माना फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन का है, और इसलिए टेक कंपनियां तेजी से इसी सेगमेंट पर फोकस करने में लगी हैं। फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे पहले नाम OnePlus का ही आता है। और अब एक बार फिर से फिर कंपनी अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T 5G को भारत में अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन का एक टीजर भी जारी कर दिया है और यह कन्फर्म भी किया है कि नया फोन जुलाई में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन यह किस तारीख को लॉन्च होगा इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है।

 

OnePlus 2T 5G में मिलेंगे ये खास फीचर्स

OnePlus Nord 2T 5G को हाई परफॉरमेंस देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 1300 chipset मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 80W SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। यह एक एंड्राइड बेस्ड फोन होगा जोकि OxygenOS 12.1 पर काम करेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले भी मिल सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसके साथ HDR10+ का सपोर्ट है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 है। यह फोन 8GB+128GB और 12GB+256GB स्टोरेज में आएगा।

 

फोटो और वीडियो के लिए नए OnePlus Nord 2T 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर है। oneplus के फ़ोन कैमरे के मामले में काफी बेहतर हुए हैं। पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2 और NFC के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत 30 हजार से कम हो सकती है। देखना होगा भारत में इस फोन कितना पसंद किया जाता है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QpYxeVC

पलक झपकते चार्ज होगा नया OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन, अगले महीने होगा लॉन्च

अब ज़माना फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन का है, और इसलिए टेक कंपनियां तेजी से इसी सेगमेंट पर फोकस करने में लगी हैं। फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे पहले नाम OnePlus का ही आता है। और अब एक बार फिर से फिर कंपनी अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T 5G को भारत में अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन का एक टीजर भी जारी कर दिया है और यह कन्फर्म भी किया है कि नया फोन जुलाई में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन यह किस तारीख को लॉन्च होगा इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है।

 

OnePlus 2T 5G में मिलेंगे ये खास फीचर्स

OnePlus Nord 2T 5G को हाई परफॉरमेंस देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 1300 chipset मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 80W SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। यह एक एंड्राइड बेस्ड फोन होगा जोकि OxygenOS 12.1 पर काम करेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले भी मिल सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसके साथ HDR10+ का सपोर्ट है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 है। यह फोन 8GB+128GB और 12GB+256GB स्टोरेज में आएगा।

 

फोटो और वीडियो के लिए नए OnePlus Nord 2T 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर है। oneplus के फ़ोन कैमरे के मामले में काफी बेहतर हुए हैं। पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2 और NFC के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत 30 हजार से कम हो सकती है। देखना होगा भारत में इस फोन कितना पसंद किया जाता है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QpYxeVC

अग्निपथ योजना: IAF की भर्ती के लिए 3 दिन में 56,960 आवेदन, जानिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

Agneepath Scheme : केंद्र सरकार की नई सेना भर्ती अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध किया जा रहा है। कांग्रेस सहित कई विपक्ष पार्टियों भी पहले दिन से इस योजना को लेकर मोदी सरकार को घेर रही है। देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजनाओं को लेकर हिंसक प्रदर्शन किए गए। इन सब के बीच अग्निपथ भर्ती योजना के तहत भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए युवाओं का क्रेज दिखने लगा है। वायुसेना के लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन किया है। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अग्निपथ योजना के तहत 3000 अग्निवीरों की भर्ती के लिए सिर्फ तीन दिनों में करीब 57 हजार आवेदन मिले है।

3000 पदों के लिए 3 दिन में 56,960 आवेदन
वायुसेना ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में काफी क्रेज है। अग्निपथ भर्ती के लिए मात्र दिन में 65,960 आवेदन मिल है। वायु सेना अग्निपथ योजना के तहत इस साल तीन हजार अग्निवीरों की भर्ती होगी। पंजीकरण पांच जुलाई को बंद हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bank of Baroda Recruitment : BOB में 325 स्पेशल ऑफिसरों की भर्ती, ऐसे करे आवेदन



यहां करें रजिस्ट्रेशन
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अग्निपथ योजना 2022 के माध्यम से भारतीय वायु सेना की भर्ती 24 जून, 2022 से शुरू हुई। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in. पर जाकर अग्निपथ योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि सशस्त्र बलों ने स्पष्ट कर दिया है कि नई भर्ती योजना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन और आगजनी करने वालों को सेना में शामिल नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- JAC Jharkhand Board 10th 12th Result 2022: जारी हुआ 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 10वीं में 6 टॉपर्स में 5 बेटियां


इस वर्ष 23 साल तक कर सकते है आवेदन
आपको बात दें कि 14 जून को अग्निपथ योजना की शुरुआत की गई। सरकार ने कहा था कि साढ़े 17 से 21 वर्ष की उम्र के युवा चार साल के कार्यकाल के लिए भर्ती किए जाएंगे। जिसमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा के लिए शामिल किया जाएगा। विरोध के बाद सरकार ने 16 जून को इस योजना के तहत भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को वर्ष 2022 के लिए 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4NG8MSD

26 जून 2022

Samsung Galaxy S22: कॉम्पैक्ट साइज़ में एक पावरफुल स्मार्टफ़ोन

Samsung Galaxy S22 सीरीज का सबसे कॉम्पैक्ट फोन है ‘Galaxy S22’ इसका साइज़ इसका प्लस पॉइंट है। इस फोन को हर तरह से टेस्ट करके देखा है। यह एक फ्लैगशिप फोन है और ऐसे में सबके दिमाग में यही इमेज बनती है कि हर मामले में यह एक बढ़िया फोन होगा, लेकिन क्या वाकई ऐसा हैं ? Galaxy S22 के साथ हमने काफी समय बिताया। आइये जानते हैं कैसा है यह नया फ्लैगशिप फोन और क्या आपको इसे खरीदने के पैसा लगाना चाहिए या नहीं। आइये जानते हैं...

 

डिस्प्ले


सैमसंग गैलेक्सी एस 22 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का डायनेमिक एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें विजन बूस्टर के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर 4nm चिपसेट और 8 जीबी रैम दी गई है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा सेक्शन

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। इसके अलावा गैलेक्सी एस 22 में 10MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन में 3,700mAh की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी 25 वॉट फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत और नतीजा

Samsung Galaxy S22 के 8GB +128GB वेरिएंट की कीमत 84999 रुपये है जबकि इसके 8GB +256GB वेरिएंट की कीमत 88999 रुपये है। अगर आप एक प्रीमियम और हाई परफॉरमेंस स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह डिवाइस आपके लिए है। इस फोन में आपको क्वालिटी काफी फाइन मिलती है और यही वजह है कि यह फोन सालों-साल साथ निभाता है। कुछ लोगों को इस फोन की कीमत ज्यादा लग सकती है तो हम यही कहेंगे कि किसी प्रीमियम चीज़ के लिए पैसे तो खर्च करने ही पड़ते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JREraDN

पहली बार इस खास फीचर के साथ आई Realme की नई स्मार्टवॉच, अब बार-बार फ़ोन देखने की नहीं पड़ेगी जरूरत

भारत में स्मार्टफोन के साथ-साथ अब लोगों में स्मार्टवॉच का भी क्रेज खूब देखने को मिल रहा है। इस समय बाजार, स्मार्टवॉच से भरा पड़ा है, रोज कोई न कोई ब्रांड इस सेगमेंट एंट्री कर रहा है जबकि जो ब्रांड्स पहले से ही मौजूद हैं जो भी नए-नए मॉडल पेश कर रहे हैं। रियलमी टेकलाइफ (Realme TechLife) ने भारत में अपनी पहली कॉलिंग फीचर वाली स्मार्टवॉच Realme TechLife Watch R100 को लॉन्च किया है। इसमें 1.32 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इतना ही नहीं इसे खास रेगुलर इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। यह स्मार्टवॉच खास कॉलिंग के लिए है इसलिए इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर दिए गए हैं। आइये जानते हैं इसकी कीमत ऑटो फीचर्स के बारे में...

डिस्प्ले और फीचर्स

Realme TechLife Watch R100 में 1.32 इंच की राउंड डिस्प्ले मिलता है जिसका ब्राइटनेस 450 निट्स है। इसके साथ सिलिकॉन स्ट्रैप मिलता है। इसमें 380mAh की बैटरी है जिसे लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। यह 2 घन्टे में फुल चार्ज हो जाएगी। इसमें 100 वॉच फेसेज मिलते हैं जिन्हें आप अपने हिसाब से यूज़ कर सकते हैं। इसके अलावा इस वॉच के साथ 100+ स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। इतना ही नहीं इसमें AI रनिंग पार्टनर मोड दिया गया है। इस वॉच से कॉलिंग की जा सकेगी। फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन इसमें आपको मिलेंगे।

इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर (SpO2), स्ट्रेस मॉनिटर मिलेंगे। वॉच को Realme Wear एप के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा। यह IP68 की रेटिंग के साथ आती है, यानी इस पानी का जल्दी से असर नहीं पड़ता।

 

कीमत और ऑफर्स

Realme TechLife Watch R100 की कीमत 3,499 रुपये है। इसकी पहली सेल 28 जून को दोहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट के अलावा रिटेल स्टोर पर भी होगी होगी, लेकिन कंपनी की साइट पर इस वॉच को 3,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। ब्लैक और ग्रे कलर में यह आपको मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ljnQJDW

Samsung Galaxy S22: कॉम्पैक्ट साइज़ में एक पावरफुल स्मार्टफ़ोन

Samsung Galaxy S22 सीरीज का सबसे कॉम्पैक्ट फोन है ‘Galaxy S22’ इसका साइज़ इसका प्लस पॉइंट है। इस फोन को हर तरह से टेस्ट करके देखा है। यह एक फ्लैगशिप फोन है और ऐसे में सबके दिमाग में यही इमेज बनती है कि हर मामले में यह एक बढ़िया फोन होगा, लेकिन क्या वाकई ऐसा हैं ? Galaxy S22 के साथ हमने काफी समय बिताया। आइये जानते हैं कैसा है यह नया फ्लैगशिप फोन और क्या आपको इसे खरीदने के पैसा लगाना चाहिए या नहीं। आइये जानते हैं...

 

डिस्प्ले


सैमसंग गैलेक्सी एस 22 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का डायनेमिक एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें विजन बूस्टर के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर 4nm चिपसेट और 8 जीबी रैम दी गई है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा सेक्शन

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। इसके अलावा गैलेक्सी एस 22 में 10MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन में 3,700mAh की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी 25 वॉट फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत और नतीजा

Samsung Galaxy S22 के 8GB +128GB वेरिएंट की कीमत 84999 रुपये है जबकि इसके 8GB +256GB वेरिएंट की कीमत 88999 रुपये है। अगर आप एक प्रीमियम और हाई परफॉरमेंस स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह डिवाइस आपके लिए है। इस फोन में आपको क्वालिटी काफी फाइन मिलती है और यही वजह है कि यह फोन सालों-साल साथ निभाता है। कुछ लोगों को इस फोन की कीमत ज्यादा लग सकती है तो हम यही कहेंगे कि किसी प्रीमियम चीज़ के लिए पैसे तो खर्च करने ही पड़ते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JREraDN

अब पार्टी में जमेगा रंग, Portronics ने लॉन्च किया नया Dash 12 ब्लूटूथ स्पीकर, जानिए कीमत

Portronics ने भारत में अपना नया ब्लूटूथ स्पीकर Dash 12 को लॉन्च किया है। इस स्पीकर से आप एक छोटी पार्टी आराम से कर सकते हैं क्योंकि इसमें मिलता है 60W का ऑडियो आउटपूट। नया वायरलैस स्पीकर ड्यूल बास रेडिएटर्स, कराओके माईक के साथ आता है और TWS मोड में भी काम करता है। डैश 12 सही मायनों में पावरहाउस है जो पावरफुल ट्विन ड्राइवर्स और 60 Watt की ऑडियो पावर के साथ म्युज़िक का शानदार अनुभव देता है। ब्लूटुथ V5.0 TWS- चिप के साथ दो डैश 12 एक साथ काम करते हुए 120 Watt तक की पीक ऑडियो दे सकते हैं और आप इस पार्टी को कभी भूल नहीं पाएंगे।

अगर आपका घर बहुत बड़ा है, तो टीडब्ल्यूएस मोड के साथ आप कई कमरों में मल्टी-रूम ऑडियो डिलीवरी पा सकते हैं। इसके अलावा इन-बिल्ट मल्टी-कलर्ड एलईडी लाईट्स आपकी पार्टी में नए रंग भर देंगी, जिसकी चमक हर धुन के साथ अपने रंग बदलते हुए आपकी पार्टी को रंगीन बना देगी। तो बस एक बटन दबाते ही कोई भी फ्लोर डांस फ्लोर बन जाएगा।

डैश 12 के कराओके मोड और वायर्ड माइक्रोफोन के साथ आपकी पार्टी और भी रंगीन होने वाली है। आप जब चाहें ब्लूटुथ के ज़रिए संगीत का लुत्फ़ उठा सकते हैं या USB पैन ड्राइव प्लग इन कीजिए और अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट का आनंद उठाइए। चाहें तों इक्विलाइज़र सैट कर सकते हैं। इसके बिल्ट-इन वॉइस असिस्टेन्ट फीचर्स आपको सुविधाजनक अनुभव प्रदान करेंगे; डैश 12 को वॉइस इन्स्ट्रक्शन दीजिए और इसका वॉइस असिस्टेन्ट फीचर आपके सभी काम करने के लिए तैयार होगा।

पोर्टोनिक्स 12 बेहद पोर्टेबल है, इसके बिल्ट-इन हैण्डल के चलते आप इसके कहीं भी आसानी से अपने साथ ले जा सकते हैं। यह IPX5 वॉटर रेज़िस्टेन्ट है तो पूल पर या बीच के किनारे भी आप संगीत का आनंद ले सकते हैं। बूमबॉक्स 6600mAh रीचार्जेबल बैटरी के साथ आता है, जो रात भर आपकी पार्टी जारी रखेगा और आप 9 घण्टे तक नॉन-स्टॉप संगीत का आनंद उठा सकेंगे। यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ यह बैटरी बहुत जल्दी चार्ज होती है और आज के चार्जिंग स्टैण्डर्ड्स के लिए पूरी तरह से कम्पेटिबल है।

कीमत और उपलब्धता

पोर्टोनिक्स 60 Watt डैश 12 बूमबॉक्स स्पीकर छूट के बाद 7,799 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। यह प्रोडक्ट 12 महीने की वारंटी के साथ आता है जिसे Portronics.com, Amazon.in या अन्य ऑनलाईन एवं ऑफलाईन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BqVA5oK

25 जून 2022

3000 रुपये से भी कम में घर लायें ये बेस्ट हाईस्पीड पेडस्टल फैन, बिजली की भी होगी खूब बचत

आप बैचलर हैं या फिर छोटी फैमिली है और नया रेफ्रीजिरेटर (Refrigerator)लेने की सोच रहें हैं, लेकिन मार्किट में मौजूद ढ़ेरों ऑप्शंस से कंफ्यूज हो गए हैं, तो हम आपके लिए कुछ सेलेक्टिव ख़ास रेफ्रीजिरेटर के मॉडल्स बता रहें हैं। ये मॉडल्स सिंगल डोर ऑप्शन हैं जो आपके और आपकी छोटी फैमिली के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। आइए आपको डिटेल में इन मॉडल्स के फीचर्स, कैपेसिटी और कीमत के बारें में बताते हैं।

Havells 400mm Pedestal Fan (कीमत: 2,799 रुपये)

इस लिस्ट में आपको सबसे पहले हैवेल्स ब्रांड के मॉडल (Swing) के बारें में जानकारी देते हैं। यह मॉडल हाई क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा, जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है। यह ‎50 वॉट की क्षमता और ग्लॉसी फिनिश से लैस मिल जाएगा। सेफ्टी के लिहाज़ से बात करें तो 400mm स्वीप वाले पेडस्टल फैन में आपको कॉपर वायर मोटर मिलती है और साथ ही यह आपको थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन के साथ भी मिल जाता है। इसके अलावा यह फैन आपको 1350 RPM स्पीड और 72 CMM एयर डिलीवरी के साथ मिल जाएगा जो दूर तक हवा देने में सक्षम है। इसकी ख़ासियत है कि यह पेडस्टल फैन लो वोल्टेज में भी बढ़िया परफॉरमेंस देता है। इसके साथ ही आपको तीन स्पीड सेटिंग्स भी मिल जाती है,जिसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस मॉडल को वाइट कलर में ऑनलाइन 2,799 रुपये की कीमत और 2 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।

 

Bajaj 400mm Pedestal Fan (कीमत: 2,849 रुपये)

बजाज ब्रांड का मॉडल (‎250525) भी आपके लिए एक उम्दा ऑप्शन बन सकता है। यह मॉडल आपको 50 वॉट की क्षमता और हाई क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा जो इसको मज़बूत बनाता है। यह पेडस्टल फैन साइलेंट ऑपरेशन के साथ आता है जो चलते वक़्त आवाज़ नहीं करता। इसके साथ ही आपको 400mm स्वीप, 70CMM एयर डिलीवरी और 1320 RPM स्पीड के साथ मिल जाएगा। इसमें लगे 400mm के ब्लेड्स पूरे रूम में हवा देने में सक्षम हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिहाज़ से इसमें 100 प्रतिशत कॉपर मोटर मिलती है जो लंबे समय तक साथ निभाती है। इस पेडस्टल फैन को आप वाइट कलर में ऑनलाइन 2,849 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ खरीद सकते हैं।

Crompton 400mm Pedestal Fan (कीमत: 2,886 रुपये)

आखिरी में आपको क्रॉम्पटन ब्रांड के मॉडल (‎‎हाईस्पीड टारपीडो) के बारें में जानकारी देते हैं, जो आपको हाई क्वालिटी ‎पॉलीप्रोपाइ मटेरियल से बना हुआ मिल जाएगा। इसका स्टर्डी बेस, क्लासिक स्टाइल और एलिगेंट लुक आपको बेहद पसंद आएगा। यह मॉडल आपको 400mm स्वीप, 2100 RPM हाई स्पीड और 105 CMM की एयर डिस्ट्रीब्यूशन के साथ मिलता है। इसके साथ ही आपकी सुविधा के लिए इसमें 3 स्पीड सेटिंग्स भी मिलती है जिसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा यह वाइड ऑसीलेशन, टिल्टिंग, थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन और 100 प्रतिशत कॉपर वाइंडिंग के साथ मिल जाएगा। आपको यह प्रोडक्ट ब्लैक कलर में ऑनलाइन 2,886 रुपये की कीमत और 2 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/k4Ve1KJ

केवल 687 रुपये की EMI पर घर ला सकते हैं 20,000 रुपये से कम कीमत वाले ये बेस्ट फ्रिज, जानिए फीचर्स

आप बैचलर हैं या फिर छोटी फैमिली है और नया रेफ्रीजिरेटर (Refrigerator)लेने की सोच रहें हैं, लेकिन मार्किट में मौजूद ढ़ेरों ऑप्शंस से कंफ्यूज हो गए हैं, तो हम आपके लिए कुछ सेलेक्टिव ख़ास रेफ्रीजिरेटर के मॉडल्स बता रहें हैं। ये मॉडल्स सिंगल डोर ऑप्शन हैं जो आपके और आपकी छोटी फैमिली के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। आइए आपको डिटेल में इन मॉडल्स के फीचर्स, कैपेसिटी और कीमत के बारें में बताते हैं।

 

LG Refrigerator (कीमत: 16,390 रुपये)

LG किचन एप्लायंस में कई लोगो की पहली पसंद है और आप इस ब्रांड का रेफ्रीजिरेटर मॉडल (GL-D201ASCY) भी देख सकते हैं। यह मॉडल आपको 4 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ मिलता है,जो आपका सालाना बिजली का बिल भी कम रखता है।यह प्रोडक्ट आपको 190 लीटर की क्षमता के साथ मिलता है जिसमें 168 लीटर रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और 22 लीटर फ्रीजर क्षमता मिल जाएगी, जो इसे स्मॉल, मीडियम साइज फैमिली ये बैचलर के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाता है। इसके अलावा यह मॉडल आपको स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर,सुपर साइलेंट ऑपरेशन और स्पिल प्रूफ टफ ग्लास शेल्फ के ऑप्शन से लैस मिलेगा। कुछ ख़ास फीचर्स में आपको मॉइस्ट 'एन' फ्रेश वाला बॉक्स कवर जो नमी को बनाए रखता है और इसके साथ ही आपको एंटी-बैक्टीरियल गैसकेट,फ़ास्ट आइस मेकिंग और यह स्टेबलाइजर के बिना काम करता है। आप इस मॉडल को रेड कलर में ऑनलाइन 16,390 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं। इसकी EMI 772 रुपये से शुरू होती है।

 

Samsung Refrigerator (कीमत: 14,590 रुपये)

सैमसंग ब्रांड (RR21T2H2XCR/HL) आपके लिए एक अच्छा मॉडल साबित हो सकता है। यह आपको 198 लीटर की ‎कैपेसिटी के साथ आएगा जिसमें आपको 174 रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और 24 लीटर फ्रीजर क्षमता मिल जाती है।यह मॉडल आपको 4 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग से लैस मिलता है जो आपकी बिजली की खपत भी कम रखता है। फीचर्स की बात करें तो आपको डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी, स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन और साथ ही यह होम इन्वर्टर पर भी काम करने में सक्षम है। इसके साथ ही आपको स्पिल प्रूफ टफ ग्लास शेल्फ , एंटी-बैक्टीरियल गास्केट, एलईडी लाइट, वेजिटेबल बास्केट और भी कई उम्दा फीचर्स के साथ मिल जाएगा। आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन कैमेलिया पर्पल कलर में 16,750 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं। इसकी EMI 788 रुपये से शुरू होती है।

Godrej Refrigerator (कीमत: 16,390 रुपये)

गोदरेज ब्रैड का मॉडल (52141501SD02221) भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह फ्रीस्टैंडिंग मॉडल यही जो आपको 4 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ मिलता है।इसके साथ ही यह मॉडल आपको ‎185 लीटर की क्षमता के साथ आता है जिसमें 152 लीटर रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और 33 लीटर फ्रीजर क्षमता मिल जाती है। फीचर के मामले में आपको बड़ा शेल्फ स्पेस, टफ ग्लास शेल्फ,स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन और एंटी बैक्टीरियल गास्केट के साथ मिल जाएगा। इसके अलावा आपको बड़ी वेजिटेबल ट्रे, इन्वर्टर कंप्रेसर टेक्नोलॉजी और डायरेक्ट कूल का फीचर भी मिल जाता है। कूल लॉक टेक्नोलॉजी से लैस इस मॉडल को आप एक्वा ब्लू कलर में ऑनलाइन 14,590 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी से लैस मिल जाएगा। इसकी EMI 687 रुपये से शुरू होती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vxHmIEU

स्मार्टफोन में मिलेगा सिनेमाहॉल का मज़ा, ये है बड़े डिस्प्ले वाले बेस्ट फोन, जानिए कितनी है कीमत

स्मार्टफोन अब सिर्फ कॉल या मैसेज भेजने तक के लिए सीमित नहीं रह गये हैं, अब लोग फोन में अपने लगभग सभी कामों को करने लगे हैं। ऑफिस काम से लेकर एंटरटेनमेंट तक के लिए अब स्मार्टफोन का इस्तेमाल होने लगा है। इतना ही नहीं OTT के आ जाने से अब लोग फ़ोन में ही मूवी और वेबसीरीज एन्जॉय कर रहे हैं। अब काफी स्मार्टफोन बड़े डिस्प्ले के साथ आने लगे हैं जिनकी वजह से यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी बेहतर हुआ है। यहां हम आपको बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं जोकि बड़े डिस्प्ले के साथ आते हैं।

Samsung Galaxy S22 Ultra

अपने सेगमेंट का यह सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। इसका बड़ा क्रिस्पी डिस्प्ले इसकी अबसे बड़ी खूबी है। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले बेहद कलरफुल है जिसकी मदद से इस फोन में फोटो देखना, वीडियो देखना और गेम्स खेलने में आपको काफी मज़ा आने वाला है। इतना ही नहीं OTT के जरिये इस फोन में आपको मूवी और वेब सीरीज देखने में भी मज़ा आएगा। परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर 4nm प्रोसेसर और 12 जीबी रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है। इसके अलावा गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह एस-पेन सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन का डिजाइन तो प्रीमियम है ही साथ ही इसका डिस्प्ले बेहद कलरफुल और रिच है और यह आपको वाकई इम्प्रेस भी करेगा इस फोन की कीमत 1,09,999 रुपये से शुरू होती है । फोटो और वीडियो के लिए इस फोन के रियर में चार कैमरे का सेटअप मिलता है। जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है,दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम मिलता है। चौथा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 10x ऑप्टिकल जूम मिलता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

Apple iPhone 13 Pro Max

यह दुनिया के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन (April 2022) में से एक है। क्वालिटी, फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस इसके प्लस पॉइंट्स हैं। इस फोन में 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1284 x 2778 पिक्‍सल। स्क्रीन टाइप सुपर रेटिना XDR OLED, HDR10 है। इसका डिस्प्ले बेहद रिच है और आँखों को भी सुरक्षा प्रदान करता है। इस फोन पर वीडियो, फोटो और गेम्स खेलने में आपको काफी मज़ा आने वाका है। इसमें Apple A15 Bionic प्रोसेसर दिया है जोकि परफॉरमेंस के मामले में निराश होने नहीं देता। इस फोन के रियर में 12MP camera (ƒ/2.2 aperture) कैमरा सेटअप मिलता है जबकि इसके फ्रंट में 12MP TrueDepth camera दिया है। फोन का डिजाइन काफी बेहतर है और यह आपको पसंद आएगा। iPhone 13 Pro Max की कीमत 1,29,90 रुपये से शुरू होती है।

Infinix NOTE 12 Turbo

Infinix भारत में लगातार एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पेश कर रही है, अगर आप बजट सेगमेंट में बड़े डिस्प्ले वाला फ़ोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Infinix NOTE 12 Turbo आपके लिए है। इस फोन में 6.7 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 1,000 निट्स है। डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच स्टाइल में है। डिस्प्ले के साथ 180Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर है जबकि पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी है इसके साथ 33W की चार्जिंग का भी सपोर्ट है। बेहतर साउंड एक लिए इसमें डुअल स्टीरियो के साथ DTS सराउंड का सपोर्ट है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसरर और तीसरा लेंस AI वाला है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जोकि 33W की चार्जिंग के साथ है। साथ ही बैटरी को लेकर 65 दिनों तक का स्टैंडबाय समय का दावा किया गया है। Infinix Note 12 Turbo के 8GB+128GB की कीमत 14,999 रुपये है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Z4rPOhN

Bank of Baroda Recruitment : BOB में 325 स्पेशल ऑफिसरों की भर्ती, ऐसे करे आवेदन

Bank of Baroda SO Recruitment 2022 : बैंकिंग की तैयार कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। देश के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने बंपर वैकेंसी निकाली है। जारी अधिसूचना के अनुसार, बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 325 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को रिलेशनशिप मैनेजर, कॉर्पोरेट और इंस्टीट्यूट के रूप में काम पर रखा जाएगा। इसके अलावा क्रेडिट, क्रेडिट एनालिस्ट कॉर्पोरेट के खाली पद भरे जाएंगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा SO महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 22 जून, 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 12 जुलाई, 2022

बैंक ऑफ बड़ौदा SO पदों कीवैकेंसी डिटेल
कुल पदों की संख्या : 325 पद
रिलेशनशिप मैनेजर एसएमजी/एस-IV : 75 पद
कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट एमएमजी/एस-III : 100 पद
क्रेडिट विश्लेषक एमएमजी/एस-III : 100 पद
कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट एमएमजी/एस-II : 50 पद


बैंक ऑफ बड़ौदा SO पदों के लिए शैक्षिक योग्यता
— संबंध प्रबंधक और कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट : स्नातक (किसी भी विषय में) और वित्त में विशेषज्ञता के साथ स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा (न्यूनतम 1 वर्ष का पाठ्यक्रम)।
— क्रेडिट एनालिस्ट : ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में) और फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या सीए/सीएमए/सीएस/सीएफए।
— कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट : स्नातक (किसी भी विषय में) और सीए।

यह भी पढ़ें- Assam Police SI: असम पुलिस एसआई पीएसटी/पीईटी की परीक्षा स्थगित, जानिए कब होगी


 

बैंक ऑफ बड़ौदा एसओ भर्ती चयन प्रक्रिया
— ऑनलाइन परीक्षा
— समूह चर्चा (जीडी) / व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) / साइकोमेट्रिक टेस्ट या कोई अन्य परीक्षण / मूल्यांकन

बैंक ऑफ बड़ौदा एसओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें
— सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (www.bankofbaroda.co.in) पर जाएं।
— होमपेज पर 'करियर' अनुभाग और 'वर्तमान अवसर' पर जाएं।
— नियमित आधार पर कॉर्पोरेट और संस्थागत ऋण विभाग के लिए विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती के तहत दिए गए 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें।
— इसके बाद पद के लिए पंजीकरण करें और अपना विवरण जमा करें।

यह भी पढ़ें- MHSR Recruitment 2022: असिस्टेंट सर्जन और ट्यूटर के लिए 1326 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन


बीओबी एसओ आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) / महिला : 100 / - रुपए
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 600/- रुपए

नोट:— यह फीस ऑनलाइन के सभी माध्यमों जैसे यूपीआई, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि से पे कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BIxt4wQ

1000 रुपये से कम में खरीदें ये बेस्ट कॉम्पैक्ट Vacuum Cleaner, अब कार का कोना-कोना होगा साफ़

 

आमतौर पर देखने में आता है कि लोग कार का बाहर से तो साफ़ और चमकदार रखते हैं,लेकिन कई बार अंदर से साफ़ करना भूल जाते हैं। ऐसे में वैक्यूम क्लीनर आपकी कार को अंदर से साफ़ रखने में मदद करता है। हम आपके लिए कुछ ऐसे भी उमड़ वैक्यूम क्लीनर के मॉडल्स लेकर आए हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये वैक्यूम क्लीनर आपको एयर सक्शन पावर से लैस मिलते हैं जो सारी धूल मिट्टी को झट से साफ़ करते हैं। आपको भी अगर अपनी कार क्लीन करने के लिए वैक्यूम क्लीनर लेने का मन है तो आपको कुछ बातो का ध्यान जैसे कि बॉडी वेट, डिज़ाइन, सक्शन पावर और मटेरियल देख कर वैक्यूम क्लीनर खरीदना चाहिए। आइए आपको इन मॉडल्स के बारें में डिटेल में जानकारी देते हैं।

Rylon Car Vacuum Cleaner

RYLAN ब्रांड का पोर्टेबल कार वैक्यूम क्लीनर आपके लिए एक अच्छा मॉडल साबित हो सकता है । यह मॉडल आपको लाइट वेट, पोर्टेबल, स्लीक डिज़ाइन और कॉम्पैक्ट साइज के ऑप्शन में मिलेगा जिसे आप कहीं भी आसानी से स्टोर कर सकती हैं। यह मॉडल आपको 120 वॉट की क्षमता के साथ मिलता है जिसमें आपको स्टेनलेस स्टील से बना वॉशएब्ल HEPA फ़िल्टर लगा हुआ मिलेगा। इसमें आपको 4500Pa सक्शन की पावर मिलती है जो बारीक़ कण भी साफ़ करता है। इसके अलावा इस कार वैक्यूम क्लीनर में 16.4 फ़ीट लंबी पावर कॉर्ड मिलती है जिससे आप कार का कोनाकोआन साफ़ कर सकते हैं। इसके साथ आने वाले अटैचमेंट को आप अलग करके वॉश भी कर सकते हैं। इससे आप गीला और सूखा कूड़ा दोनों आसानी से उठा सकते हैं और इसके छोटे सीजी के चलते आप इसे अपनी कार में आराम से रख कर कहीं भी साथ कैरी कर सकते हैं। आप ब्लैक कलर में इस मॉडल को ऑनलाइन 899 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।

Hemovia Car Vacuum Cleaner

अब आपको Hemovia ब्रांड के मॉडल (‎White-Car Vacuum) के बारें में जानकारी देते हैं। यह मॉडल भी आपको कॉम्पैक्ट साइज, लाइट वेट और पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ मिल जाएगा। इस मॉडल में आपको 120 वॉट की क्षमता और 4500Pa सक्शन पावर मिलती है जो कार में छोटी से छोटी गंदगी को भी क्लीन करता है और इसके साथ ही आप एनिमल हेयर को भी इस वैक्यूम क्लीनर की मदद से उठा सकते हैं। इसे आपको स्टेनलेस स्टील का HEPA फ़िल्टर लगा हुआ मिलता है जो बारीकी से क्लीनिंग करता ही और वॉशएब्ल होने के कारण यह सालों चलता है। इसे स्टोर करना और कहीं भी साथ कैरी करना आसान है और इसकी लंबी कॉर्ड की मदद से यह आपके कार के कोने-कोने तक पहुंचकर सफाई करता है। वाइट कलर में यह मॉडल ऑनलाइन आपको 949 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।

ZebXo Car Vacuum Cleaner

इस लिस्ट में अगला मॉडल ZebXo ब्रांड का है। कंपनी का वैक्यूम क्लीनर आपको कॉम्पैक्ट साइज और लाइट वेट के ऑप्शन में मिलता है। यह प्रोडक्ट 120 वॉट की क्षमता से लैस मिलता है,जिसके साथ आपको 4.5 मीटर लंबी कॉर्ड भी मिलती है जो आपको कार के कोने-कोने की सफाई करने की सुविधा देती है। इस वैक्यूम क्लीनर में आपको HEPA फ़िल्टर लगा हुआ मिल जाएगा जिससे आप ड्राई और वेट दोनों कूड़ा उठा सकते हैं। यह चलते वक़्त ज़्यादा आवाज़ भी नहीं करता और यह एडवांस साइक्लोन टेक्नोलॉजी वाले 4500PA पावरफुल सक्शन आपकी कार की बारीकी से सफाई भी करता है। आप इससे छोटी या बड़ी सभी साइज की कार को आसानी से क्लीन कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट आपको वाइट कलर में ऑनलाइन 899 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SBLbNrG

24 जून 2022

सिर्फ 9999 रुपये में लॉच हुआ 32 इंच का नया Smart TV, 30W स्पीकर्स से मिलेगा दमदार साउंड

 

जब से देश में OTT प्लेटफ़ॉर्म का चलन शुरू हुआ है तब से लोग अपना ज्यादा समय टीवी पर बिताने लगे हैं क्योंकि वेब सीरीज, क्रिकेट और नई-नई फिल्मों का मजा भी आप अपने टीवी पर ले रहे है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Smart TV का मार्केट भी काफी बड़ा हो रहा है। Thomson ने भारत में अपनी Alpha Series में नया 32 इंच का Smart TV लॉन्च कर दिया है। यह उन लोगों की जरूरत को पूरा करता जिनका बजट कम है और वो एक बड़े साइज़ के टीवी की तलाश में हैं। Thomson ने नए 32 इंच वाले टीवी की कीमत 9999 रुपये है। इस टीवी की बिक्री 24 जून से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart पर शुरू होगी। ऑफर्स की बात करें तो SBI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही ऑफर पर फ्री गाना प्लस सब्सक्रिप्शन सहित अन्य लाभ भी दिए जा रहे हैं। अब इस कीमत में इस टीवी में क्या कुछ फीचर्स मिल रहे हैं, आइये जानते हैं।

 

 

फीचर्स

Thomson 32-इंच Alpha Smart TV में बेजल-लेस HD Ready डिस्प्ले दिया है। इस टीवी में 30W के स्पीकर्स दिए हैं जोकि बेहतर ऑडियो देते हैं। इसमें YouTube, Amazon प्राइम, SonyLiv, इरोज नाउ, ZEE5, जैसे कई ऐप्स दिए गए हैं। जिन्हें आप एक्टिव करके एंटरटेनमेंट का मज़ा ले सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इस टीवी में 512 MB रैम और 4GB स्टोरेज की भी सुविधा भी मिलती है। कंपनी के मुताबिक यह टीवी सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी है और इस टीवी के जरिये ज्यादा से ज्यादा यूजर डिजिटल इंडिया का हिस्सा बनेंगे।

इनसे होगा मुकाबला

Thomson के इस 32-इंच Alpha Smart TV का मुकबला realme, Xiaomi, oneplus, Samsung , LG, Panasonic, और TCL जैसे ब्रांड्स से भी होगा। अब देखना होगा की भारत में इस सस्ते स्मार्ट टीवी को कितना पसंद किया जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/esmIyGi

iPhone 13 बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, देखिये टॉप 10 बेस्ट सेलिंग फोन की लिस्ट

 

 

Apple की iPhone 13 सीरीज जब से आई है तब से लोगों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ने में सफल हुई है। इस साल अप्रैल महीने में Apple ने ग्लोबल बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में एंट्री की है। counterpoint ने अपनी एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें अप्रैल 2022 के टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन को शामिल किया है। इस लिस्ट में iphone 13 में बाजी मारते हुए पहला स्थान प्रात किया है। यानी अप्रैल महीने में यह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है।

 

टॉप 10 बेस्ट सेलिंग फोंस (April 2022)

 

1. Apple iphone 13

2. Apple iPhone 13Pro MAx

3. Apple iPhone 13 Pro

4. Apple iPhone 12

5. Samsung Galaxy S22 Ultra 5G

6. Samsung Galaxy A13

7. Apple iPhone SE 2022

8. Samsung Galaxy A03 Core

9. Samsung Galaxy A53 5G

10. Redmi Note LTE

 

सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में Apple के फ़ोन ने टॉप-4 में अपनी जगह बनाई है जिसमें Apple iphone 13, Apple iPhone 13Pro Max, Apple iPhone 13 Pro और Apple iPhone 12 शामिल हैं, इसके अलावा 5th नंबर पर Samsung Galaxy S22 Ultra 5G और 6th नंबर पर Samsung Galaxy A13 रहे। वहीं सातवें नंबर पर Apple iPhone SE 2022 ने बाजी मारी जबकि आठवें नंबर पर Samsung Galaxy A03 Core और नंबर 9 पर भी Samsung Galaxy A53 5G स्मार्ट रहा। और दसवें नंबर पर Redmi Note LTE स्मार्टफोन ने अपनी जह बनाई।

best_selling_smartphone_april_2022.jpg
IMAGE CREDIT: counterpoint research

Apple iphone 13 के फीचर्स

iPhone 13 में 6.1 इंच की OLED रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है जोकि 1200 निट्स ब्राइटनेस के साथ है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले Super Retina XDR OLED पैनल वाला है। डिस्प्ले के कलर रिच और काफी बढ़िया हैं। अगर आप वीडियो क्रिएटर हैं तो iPhone 13 आपके लिए है, इस फोन में LED फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के वाइड एंगल कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ कैमरा सिस्टम दिया गया है। कैमरा ऐप में आपको बिल्कुल नया सिनेमैटिक मोड, फोटो, वीडियो, पोर्ट्रेट, पैनो, स्लो-मो और टाइम-लैप्स जैसे मोड्स मिलते हैं। फोन के फ्रंट में 12MP सेंसर मिलता है। खास बात यह है कि फ्रंट कैमरा स्किन टोन को नैचुरल रखता है और आपको ओरिजिनल शॉट्स देता है। परफॉर्मेंस के लिए iPhone 13 में Apple का लेटेस्ट A15 बायॉनिक चिपसेट मिलता है। लेटेस्ट iOS 15 के जरिए कंपनी ने कुछ अच्छे फीचर्स को शामिल किया है। iPhone 13 की बैटरी फुल चार्ज के बाद पूरा दिन आराम से निकाल देती है।

 

 

 

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/O4DrlNQ

iPhone 13 बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, देखिये टॉप 10 बेस्ट सेलिंग फोन की लिस्ट

 

 

Apple की iPhone 13 सीरीज जब से आई है तब से लोगों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ने में सफल हुई है। इस साल अप्रैल महीने में Apple ने ग्लोबल बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में एंट्री की है। counterpoint ने अपनी एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें अप्रैल 2022 के टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन को शामिल किया है। इस लिस्ट में iphone 13 में बाजी मारते हुए पहला स्थान प्रात किया है। यानी अप्रैल महीने में यह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है।

 

टॉप 10 बेस्ट सेलिंग फोंस (April 2022)

 

1. Apple iphone 13

2. Apple iPhone 13Pro MAx

3. Apple iPhone 13 Pro

4. Apple iPhone 12

5. Samsung Galaxy S22 Ultra 5G

6. Samsung Galaxy A13

7. Apple iPhone SE 2022

8. Samsung Galaxy A03 Core

9. Samsung Galaxy A53 5G

10. Redmi Note LTE

 

सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में Apple के फ़ोन ने टॉप-4 में अपनी जगह बनाई है जिसमें Apple iphone 13, Apple iPhone 13Pro Max, Apple iPhone 13 Pro और Apple iPhone 12 शामिल हैं, इसके अलावा 5th नंबर पर Samsung Galaxy S22 Ultra 5G और 6th नंबर पर Samsung Galaxy A13 रहे। वहीं सातवें नंबर पर Apple iPhone SE 2022 ने बाजी मारी जबकि आठवें नंबर पर Samsung Galaxy A03 Core और नंबर 9 पर भी Samsung Galaxy A53 5G स्मार्ट रहा। और दसवें नंबर पर Redmi Note LTE स्मार्टफोन ने अपनी जह बनाई।

best_selling_smartphone_april_2022.jpg
IMAGE CREDIT: counterpoint research

Apple iphone 13 के फीचर्स

iPhone 13 में 6.1 इंच की OLED रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है जोकि 1200 निट्स ब्राइटनेस के साथ है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले Super Retina XDR OLED पैनल वाला है। डिस्प्ले के कलर रिच और काफी बढ़िया हैं। अगर आप वीडियो क्रिएटर हैं तो iPhone 13 आपके लिए है, इस फोन में LED फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के वाइड एंगल कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ कैमरा सिस्टम दिया गया है। कैमरा ऐप में आपको बिल्कुल नया सिनेमैटिक मोड, फोटो, वीडियो, पोर्ट्रेट, पैनो, स्लो-मो और टाइम-लैप्स जैसे मोड्स मिलते हैं। फोन के फ्रंट में 12MP सेंसर मिलता है। खास बात यह है कि फ्रंट कैमरा स्किन टोन को नैचुरल रखता है और आपको ओरिजिनल शॉट्स देता है। परफॉर्मेंस के लिए iPhone 13 में Apple का लेटेस्ट A15 बायॉनिक चिपसेट मिलता है। लेटेस्ट iOS 15 के जरिए कंपनी ने कुछ अच्छे फीचर्स को शामिल किया है। iPhone 13 की बैटरी फुल चार्ज के बाद पूरा दिन आराम से निकाल देती है।

 

 

 

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/O4DrlNQ

छोटे कमरों के लिए ये हैं बेस्ट 1 टन वाले Window AC, केवल 1,224 रुपये महीना देकर ला सकते हैं घर

 

गर्मी का कहर अभी भी बरकरार है, तपती धूप ने हालत खराब करके रखी है। अब ऐसे में पंखें और कूलर भी अपना असर दिखाना कम कर रहे हैं। लेकिन इस जल्दी गर्मी से सिर्फ AC (एयर कंडीशनर )ही राहत दिलाने में मदद करते हैं। दोस्तों अगर आपका बजट कम और और कमरे का साइज़ भी छोटा है तो आपके लिए विंडो AC बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कुछ अच्छे 3 स्टार एक टन वाले विंडो AC के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं...

Hitachi 1 Ton Window AC(कीमत: 27,200)

हिताची के AC अपनी हाई क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। एक टन विंडो AC में आप कंपनी का यह ‘RAW312HEDO’ मॉडल देख सकते है। यह 3 स्टार रेंटिंग के साथ आता है। यह छोटे आकार के कमरों के लिए उपयुक्त (110 वर्ग फीट तक) है। यह  विंडो AC नॉन-इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ के साथ आता है जो इसे किफायती और इंस्टॉल करने में आसान तो बनाता ही है साथ ही कम शोर, स्मार्ट और एलिगेंट डिज़ाइन आपके ऑफिस और घर में लगा हुआ अच्छा भी लगता है। हिताची एसी 52 डिग्री सेल्सियस तक कुशलता से काम करता है और आपके कमरे को ठंडा रखता है। इसमें 100 प्रतिशत इनर ग्रूव्ड कॉपर ट्यूब लगी हुई मिलती है जो बेहतर हीट एक्सचेंज में मदद करता है और कूलिंग को बढ़ाता है। इसके साथ ही आपको इसमें  क्लीन एयर फ़िल्टर, LED डिस्प्ले, सेल्फ-डायग्नोसिस फंक्शन, ऑटो रीस्टार्ट (पावर की बहाली पर), मज़बूत डिह्यूमिडिफिकेशन, रिमोट कंट्रोल ऑपरेशन जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 27,200 रुपये की कीमत पर ऑनलाइन मिल जाएगा जिसके साथ आपको 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 5 साल की कंप्रेसर वारंटी भी मिल जाती है। इस पर EMI का भी ऑफर मिल रहा है, आप इसे 1,280 रुपये महीना देकर भी घर ले जा सकते हैं।

 

Voltas 1 Ton Window AC (कीमत: 25,999 रुपये)

Voltas के AC भी किफायती होते हैं, यह देश का ब्रांड है इसलिए इस पर लोगों का भरोसा और अधिक हो जाता है। एक टन में आप कंपनी का ‘123 Lyi/123 LZF’ मॉडल चुन सकते हैं। यह विंडो AC आपके छोटे साइज के कमरों के लिए परफेक्ट (120 sq ft) साबित हो सकता है। इसके साथ ही इसमें आपको 3 स्टार एनर्जी रेटिंग मिलती है जिससे आपके बिजली का बिल भी कम आता है। इसमें दमदार कंडेनसर, हाई-क्वालिटी कॉपर का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं यह मॉडल ऑटो रीस्टार्ट, टर्बो मोड, स्लीप मोड और कंप्रेसर टाइप refrigerant जैसे बेहतरीन फीचर्स से लैस मिल जाएगा।आपको यह मॉडल वाइट में ऑनलाइन 25,999 रुपये की कीमत में मिल जाएगा, जिसपर कंपनी आपको 1 साल ब्रांड और 5 साल कंप्रेसर पर वारंटी ऑफर करती है। आप इस AC को 1,224 रुपये की EMI पर भी घर ला सकते हैं।

Bluestar 1 Ton Window AC (कीमत: 26,570 रुपये)

Blue Star 1 टन 3 स्टार विंडो AC (100% कॉपर, WFA312LL, 2022)आपके छोटे कमरे से लेकर एक मीडियम साइज़ रूम के लिए काफी है। यह कॉपर कॉइल से लैस है जोकि बेहतर कूलिंग का भरोसा देता है। इस AC को कम रखरखाव की जरूरत होती है। इसमें R32 रेफ्रिजरेंट गैस का इस्तेमाल किया गया है। इस AC के साथ आपको एक रिमोट कंट्रोल भी मिलेगा जिसकी मदद से आप इस AC को आसानी से कण्ट्रोल कर सकते हैं। इस AC में टर्बो कूलिंग की सुविधा मिलती है जोकि तेजी से कमरे को ठंडा करने में मदद करता है और डस्ट फिल्टर कुशलता से धूल को हटा देता है। Amazon पर इस समय इस AC कीमत 26,570 रुपये है खास बात यह हैं कि इसे आप 1,251 रुपये की मासिक EMI पर भी घर ला सकते हैं। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 वर्ष, कंडेनसर पर 1 साल, कंप्रेसर पर 5 साल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Alqsrti

2 साल की वारंटी के साथ POCO F4 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिये कीमत

 

दो साल की वारंटी के साथ नया POCO F4 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक मिड रेंज 5G स्मार्टफोन है जोकि तीन स्टोरेज वेरियंट में आया है। आपको बता दें कि यह फोन 4K और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को भी सपोर्ट करता है। इस फोन का डिजाइन और इसका डिस्प्ले यूजर्स को पसंद आ सकता है। इतना ही नहीं इस फोन में पावरफुल प्रोसेसर दिया है जोकि मल्टीटास्किंग के दौरान काफी अच्छा साबित हो सकता है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में...

POCO F4 5G की कीमत और ऑफर्स

POCO F4 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है। लॉचिंग ऑफर के तहत फोन को 2,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकेगा।

POCO F4 5G की स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.67 इंच की फुलएचडी प्लस ई4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400x1080 है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और ब्राइटनेस 1300 निट्स है। डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विजन और एचडीआर 10प्लस का भी सपोर्ट है। फोन की डिस्प्ले आई केयर टेक्नोलॉजी के साथ आती है। पोको एफ4 5जी में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 7 नैनोमीटर प्रोसेस पर तैयार किया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एडर्नो 650 जीपीयू मिलेगा। इस फोन में MIUI 13 मिलेगा जो कि एंड्रॉयड 12 पर आधारित है।

POCO F4 5G का कैमरा

अब बात कैमरे की करें तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलेगा। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। रियर कैमरे से आप 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। सेल्फी के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में पोट्रेट, एचडीआर, ब्यूटी, वीलॉग और मूवी इफेक्ट जैसे कई सारे मोड्स मिलेंगे।

POCO F4 5G की बैटरी

POCO F4 5G में 4500एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके साथ 67 वॉट की चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि 11 मिनट में इस चार्जर से 50 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज हो जाएगी और 37 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में टाईप-सी पोर्ट, 4जी और 5जी के अलावा जीपीएस और नाविक का सपोर्ट है। 5जी के लिए 10 बैंड का सपोर्ट है। फोन में हेडफोन जैक नहीं है, लेकिन इसके लिए एक कंवर्टर मिलेगा। फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, डुअल स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wqekLR9

2 साल की वारंटी के साथ POCO F4 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिये कीमत

 

दो साल की वारंटी के साथ नया POCO F4 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक मिड रेंज 5G स्मार्टफोन है जोकि तीन स्टोरेज वेरियंट में आया है। आपको बता दें कि यह फोन 4K और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को भी सपोर्ट करता है। इस फोन का डिजाइन और इसका डिस्प्ले यूजर्स को पसंद आ सकता है। इतना ही नहीं इस फोन में पावरफुल प्रोसेसर दिया है जोकि मल्टीटास्किंग के दौरान काफी अच्छा साबित हो सकता है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में...

POCO F4 5G की कीमत और ऑफर्स

POCO F4 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है। लॉचिंग ऑफर के तहत फोन को 2,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकेगा।

POCO F4 5G की स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.67 इंच की फुलएचडी प्लस ई4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400x1080 है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और ब्राइटनेस 1300 निट्स है। डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विजन और एचडीआर 10प्लस का भी सपोर्ट है। फोन की डिस्प्ले आई केयर टेक्नोलॉजी के साथ आती है। पोको एफ4 5जी में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 7 नैनोमीटर प्रोसेस पर तैयार किया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एडर्नो 650 जीपीयू मिलेगा। इस फोन में MIUI 13 मिलेगा जो कि एंड्रॉयड 12 पर आधारित है।

POCO F4 5G का कैमरा

अब बात कैमरे की करें तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलेगा। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। रियर कैमरे से आप 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। सेल्फी के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में पोट्रेट, एचडीआर, ब्यूटी, वीलॉग और मूवी इफेक्ट जैसे कई सारे मोड्स मिलेंगे।

POCO F4 5G की बैटरी

POCO F4 5G में 4500एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके साथ 67 वॉट की चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि 11 मिनट में इस चार्जर से 50 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज हो जाएगी और 37 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में टाईप-सी पोर्ट, 4जी और 5जी के अलावा जीपीएस और नाविक का सपोर्ट है। 5जी के लिए 10 बैंड का सपोर्ट है। फोन में हेडफोन जैक नहीं है, लेकिन इसके लिए एक कंवर्टर मिलेगा। फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, डुअल स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wqekLR9

23 जून 2022

22 घंटे प्लेटाइम के साथ लॉन्च हुए Just Corseca SONIQUE ईयरबड्स, जानिये कीमत

 

इन दिनों मार्केट में कई प्रकार के ईयरबड्स लॉन्च हो रहे हैं। हर बजट और और जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट्स मार्केट मौजूद हैं। यानी जिसका जैसा बजट वैसे ही मॉडल आप खरीद सकते हैं। Just Corseca ने भारत में अपने नए ईयरबड्स SONIQUE को लॉन्च कर दिया है। ये थोड़े प्रीमियम है और हाई क्वालिटी मटिरियल से लैस हैं। इनके साथ मेटल का चार्जिंग केस मिलता है। इतना ही नहीं इसकी बॉडी जिंक एलॉय की है। SONIQUE के डिजाइन ग्राहकों को पसंद आ सकते हैं। बड्स को डार्क ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ एक साल की वारंटी मिलेगी। Just Corseca SONIQUE TWS की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। आइये जानते हैं इनके फीचर्स।

SONIQUE ईयरबड्स में प्ले-पॉज और कॉल रिसीव-रिजेक्ट के लिए टच का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ V5.1 दिया गया है जिसका रेंज 10–15 मीटर है। ईयरबड्स में बैटरी लेवल के लिए एलईडी लाइट्स भी दी गई हैं। बैटरी की बात करें तो हर ईयरबड में 30mAh की बैटरी है और चार्जिंग केस में 300mAh की बैटरी है जिसे लेकर 22 घंटे के प्लेटाइम का दावा है।उए फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। यानी स्लो चार्ज होने की फिकर नहीं। SONIQUE ईयरबड्स में HD स्टीरियो साउंड मिलता है और ऑडियो के मज़े को इसमें मिलना वाला हैवी बास बढ़ा देता है। इसमें 10mm का ड्राइवर है। इसके अलावा बेस्ट कॉलिंग एक्सपेरियंस के लिए डुअल माइक्रोफोन दिए गए हैं।

वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है। चार्जिंग केस के साथ टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। जिस डिजाइन और क्वालिटी के साथ SONIQUE ईयरबड्स आयें हैं, ऐसे में ग्राहकों के बीच अपनी पहचान बना सकते हैं। इनका साउंड कैसा है इसके बारे में अभी कुछ भी कह पाना जल्द बाज़ी होगा। कंपनी ने हाल ही में अपना नया नेकबैंड ‘Stallion’ को लॉन्च किया था। जिसमें कई अच्छे फीचर्स को जगह मिलती है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/TxpVrj5

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...