Apple की iPhone 13 सीरीज जब से आई है तब से लोगों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ने में सफल हुई है। इस साल अप्रैल महीने में Apple ने ग्लोबल बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में एंट्री की है। counterpoint ने अपनी एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें अप्रैल 2022 के टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन को शामिल किया है। इस लिस्ट में iphone 13 में बाजी मारते हुए पहला स्थान प्रात किया है। यानी अप्रैल महीने में यह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है।
टॉप 10 बेस्ट सेलिंग फोंस (April 2022)
1. Apple iphone 13
2. Apple iPhone 13Pro MAx
3. Apple iPhone 13 Pro
4. Apple iPhone 12
5. Samsung Galaxy S22 Ultra 5G
6. Samsung Galaxy A13
7. Apple iPhone SE 2022
8. Samsung Galaxy A03 Core
9. Samsung Galaxy A53 5G
10. Redmi Note LTE
सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में Apple के फ़ोन ने टॉप-4 में अपनी जगह बनाई है जिसमें Apple iphone 13, Apple iPhone 13Pro Max, Apple iPhone 13 Pro और Apple iPhone 12 शामिल हैं, इसके अलावा 5th नंबर पर Samsung Galaxy S22 Ultra 5G और 6th नंबर पर Samsung Galaxy A13 रहे। वहीं सातवें नंबर पर Apple iPhone SE 2022 ने बाजी मारी जबकि आठवें नंबर पर Samsung Galaxy A03 Core और नंबर 9 पर भी Samsung Galaxy A53 5G स्मार्ट रहा। और दसवें नंबर पर Redmi Note LTE स्मार्टफोन ने अपनी जह बनाई।
Apple iphone 13 के फीचर्स
iPhone 13 में 6.1 इंच की OLED रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है जोकि 1200 निट्स ब्राइटनेस के साथ है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले Super Retina XDR OLED पैनल वाला है। डिस्प्ले के कलर रिच और काफी बढ़िया हैं। अगर आप वीडियो क्रिएटर हैं तो iPhone 13 आपके लिए है, इस फोन में LED फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के वाइड एंगल कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ कैमरा सिस्टम दिया गया है। कैमरा ऐप में आपको बिल्कुल नया सिनेमैटिक मोड, फोटो, वीडियो, पोर्ट्रेट, पैनो, स्लो-मो और टाइम-लैप्स जैसे मोड्स मिलते हैं। फोन के फ्रंट में 12MP सेंसर मिलता है। खास बात यह है कि फ्रंट कैमरा स्किन टोन को नैचुरल रखता है और आपको ओरिजिनल शॉट्स देता है। परफॉर्मेंस के लिए iPhone 13 में Apple का लेटेस्ट A15 बायॉनिक चिपसेट मिलता है। लेटेस्ट iOS 15 के जरिए कंपनी ने कुछ अच्छे फीचर्स को शामिल किया है। iPhone 13 की बैटरी फुल चार्ज के बाद पूरा दिन आराम से निकाल देती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/O4DrlNQ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.