Acer ने अपनी लैपटॉप लाइनअप को आगे बढ़ाते हुए Aspire 7 लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है, खास बात यह है कि Aspire 7 लैपटॉप 12th-generation Intel Core प्रोसेसर के साथ आया है। कंपनी के मुताबिक इस लैपटॉप को खास उन लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है जो हाई परफॉरमेंस लैपटॉप मशीन की तलाश में रहते हैं। यह लैपटॉप गेमिंग, वीडियो एडिटिंग, डिजाइनिंग और कंटेंट क्रिएशन में काफी मदद कर सकता है। इसका वजन भी कम है इसलिए आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं। यह पुराने मॉडल का ही रिफ्रेश वैरिएंट है।
Acer Aspire 7 की कीमत और फीचर्स
अगर आप Acer Aspire 7 लैपटॉप को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपको 62,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा।इस लैपटॉप को आप Acer Online Store और Flipkart से खरीद सकते हैं। परफॉरमेंस के लिए इसमें 12th-generation Intel Core i5 प्रोसेसर दिया है साथ ही इसमें Nvidia GeForce GTX 1650 ग्राफिक्स दिए गए हैं। इस लैपटॉप में 32GB तक DDR5 रैम और 2TB डुअल SSD दिए गए हैं।इस लैपटॉप में फुलएचडी IPS डिस्प्ले दिया गया है।
इसके अलावा कूलिंग सॉल्यूशन के लिए लैपटॉप में Aspire 7 में ऐसा कीबोर्ड है जो बेहतर एयरफ्लो के लिए हवा को अंदर आने देता है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 USB 3.2 Gen 1 पोर्ट्स, 1 USB Type-C पोर्ट, 1 Thunderbolt-4 और USB 3.2 Gen 2 मिलते हैं। लैपटॉप में 50Wh बैटरी मिलती है। लैपटॉप में 3 पिन 135 W AC ऑडेप्टर दिया गया है।
इस लैपटॉप के पैनल में ब्लू लाइट शील्ड और Acer ExaColor टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये बेहतर विजुअल्स देगा। इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए 720p वेबकैम मिल रहा है। इसके अलावा कूलिंग सॉल्यूशन के लिए लैपटॉप में Aspire 7 में ऐसा कीबोर्ड है जो बेहतर एयरफ्लो के लिए हवा को अंदर आने देता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/60OGrYW
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.