26 जून 2022

Samsung Galaxy S22: कॉम्पैक्ट साइज़ में एक पावरफुल स्मार्टफ़ोन

Samsung Galaxy S22 सीरीज का सबसे कॉम्पैक्ट फोन है ‘Galaxy S22’ इसका साइज़ इसका प्लस पॉइंट है। इस फोन को हर तरह से टेस्ट करके देखा है। यह एक फ्लैगशिप फोन है और ऐसे में सबके दिमाग में यही इमेज बनती है कि हर मामले में यह एक बढ़िया फोन होगा, लेकिन क्या वाकई ऐसा हैं ? Galaxy S22 के साथ हमने काफी समय बिताया। आइये जानते हैं कैसा है यह नया फ्लैगशिप फोन और क्या आपको इसे खरीदने के पैसा लगाना चाहिए या नहीं। आइये जानते हैं...

 

डिस्प्ले


सैमसंग गैलेक्सी एस 22 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का डायनेमिक एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें विजन बूस्टर के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर 4nm चिपसेट और 8 जीबी रैम दी गई है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा सेक्शन

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। इसके अलावा गैलेक्सी एस 22 में 10MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन में 3,700mAh की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी 25 वॉट फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत और नतीजा

Samsung Galaxy S22 के 8GB +128GB वेरिएंट की कीमत 84999 रुपये है जबकि इसके 8GB +256GB वेरिएंट की कीमत 88999 रुपये है। अगर आप एक प्रीमियम और हाई परफॉरमेंस स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह डिवाइस आपके लिए है। इस फोन में आपको क्वालिटी काफी फाइन मिलती है और यही वजह है कि यह फोन सालों-साल साथ निभाता है। कुछ लोगों को इस फोन की कीमत ज्यादा लग सकती है तो हम यही कहेंगे कि किसी प्रीमियम चीज़ के लिए पैसे तो खर्च करने ही पड़ते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JREraDN

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...