26 जून 2022

पहली बार इस खास फीचर के साथ आई Realme की नई स्मार्टवॉच, अब बार-बार फ़ोन देखने की नहीं पड़ेगी जरूरत

भारत में स्मार्टफोन के साथ-साथ अब लोगों में स्मार्टवॉच का भी क्रेज खूब देखने को मिल रहा है। इस समय बाजार, स्मार्टवॉच से भरा पड़ा है, रोज कोई न कोई ब्रांड इस सेगमेंट एंट्री कर रहा है जबकि जो ब्रांड्स पहले से ही मौजूद हैं जो भी नए-नए मॉडल पेश कर रहे हैं। रियलमी टेकलाइफ (Realme TechLife) ने भारत में अपनी पहली कॉलिंग फीचर वाली स्मार्टवॉच Realme TechLife Watch R100 को लॉन्च किया है। इसमें 1.32 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इतना ही नहीं इसे खास रेगुलर इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। यह स्मार्टवॉच खास कॉलिंग के लिए है इसलिए इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर दिए गए हैं। आइये जानते हैं इसकी कीमत ऑटो फीचर्स के बारे में...

डिस्प्ले और फीचर्स

Realme TechLife Watch R100 में 1.32 इंच की राउंड डिस्प्ले मिलता है जिसका ब्राइटनेस 450 निट्स है। इसके साथ सिलिकॉन स्ट्रैप मिलता है। इसमें 380mAh की बैटरी है जिसे लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। यह 2 घन्टे में फुल चार्ज हो जाएगी। इसमें 100 वॉच फेसेज मिलते हैं जिन्हें आप अपने हिसाब से यूज़ कर सकते हैं। इसके अलावा इस वॉच के साथ 100+ स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। इतना ही नहीं इसमें AI रनिंग पार्टनर मोड दिया गया है। इस वॉच से कॉलिंग की जा सकेगी। फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन इसमें आपको मिलेंगे।

इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर (SpO2), स्ट्रेस मॉनिटर मिलेंगे। वॉच को Realme Wear एप के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा। यह IP68 की रेटिंग के साथ आती है, यानी इस पानी का जल्दी से असर नहीं पड़ता।

 

कीमत और ऑफर्स

Realme TechLife Watch R100 की कीमत 3,499 रुपये है। इसकी पहली सेल 28 जून को दोहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट के अलावा रिटेल स्टोर पर भी होगी होगी, लेकिन कंपनी की साइट पर इस वॉच को 3,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। ब्लैक और ग्रे कलर में यह आपको मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ljnQJDW

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...