31 जनवरी 2022

घर बैठे EPF अकाउंट में अपडेट करना चाहते हैं डेट ऑफ एग्जिट, अपनाएं ये आसान प्रोसेस

देश में डिजिटलाइजेशन (Digitization) बढ़ने के साथ अब एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी ईपीएफओ (EPFO) ने अपने मेंबर्स को नौकरी छोड़ने की तारीख को ईपीएफओ पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा दी है। यह सर्विस आधार बेस्ड ओटीपी पर आधारित है। इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। इस सेवा के उपयोग के लिए आपके आधार नंबर से जुड़ा UAN होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आपका मोबाइल नंबर भी आधार से लिंक होना चाहिए।


डेट ऑफ एग्जिट को ऐसे करें चेंज :
1. डेट ऑफ एग्जिट यानी नौकरी छोड़ने की तारीख को बदलने के लिए आप सबसे पहले EPFO पोर्टल पर जाएं।
2. यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें।
3. मैनेज टैब पर टैप पर क्लिक करके मार्क एग्जिट पर टैप करें।
4. एम्प्लॉयमेंट ड्रॉपडाउन को चुनकर पीएफ अकाउंट नंबर का चयन करें।
5. यहां डेट ऑफ एग्जिट पर क्लिक करके वजह एंटर करें।
6. इतना करने के बाद रेक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें।
7. अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।
8. चेक बॉक्स पर टैप करके ओके विकल्प पर क्लिक करें।
9. इसके बाद आपको मैसेज मिलेगा, जिसमें लिखा होगा कि आपकी डेट ऑफ एग्जिट अपडेट हो गी है।

ये भी पढ़ें : BSNL के दो शानदार प्रीपेड प्लान हुए लॉन्च, Unlimited कॉलिंग के साथ रोजाना मिलेगा 3GB डेटा

ऐसे निकाल सकते हैं पीएफ फंड :
1. सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर UMANG ऐप डाउनलोड करें।
2. सर्च मेन्यू में जाकर EPFO सर्च करें।
3. इसके बाद Employee Centric चुनकर Raise Claim पर टैप करें।
4. EPF UAN नंबर एंटर करें।
5. अब आपके पास एक ओटीपी आएगा, उसे एंटर करें।
6. फिर, निकासी का प्रकार चुनें।
7. सबमिशन के बाद आपको एक रिसीप्ट मिलेगी, जिसके जरिए आप निकासी अनुरोध की स्थिति को ट्रैक कर सकेंगे।
8. कुछ समय बाद आपको EPF राशि मिल जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vYF4i0nUb

19 साल के इस लड़के से Elon Musk हुए तंग, Twitter अकाउंट डिलीट करने के लिए 5,000 डॉलर का दिया ऑफर

एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के धनी व्यक्तियों में से एक हैं। वह इलेक्ट्रिक कार बनाते हैं और यहां तक अंतरिक्ष की यात्रा भी कर सकते हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क क्रिप्टोकरेंसी (cyptocurrency) के भी बड़े समर्थक हैं, उनके ट्वीट्स से अक्सर क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव होता है। हालांकि, मस्क को एक बात से बहुत डर लगता है, वो है यात्रा के दौरान उनकी लाइव लोकेशन।


ट्विटर अकाउंट डिलीट करने के लिए इतनी रकम देने की पेशकश :

पोर्टेल प्रोटोकॉल की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क अपनी लाइव लोकेशन को लेकर इतने गंभीर हैं कि उन्होंने 19 वर्षीय कॉलेज के छात्र Jack Sweeney को निजी जेट की आवाजाही को ट्रैक करने के लिए बनाए गए एक एलन जेट (@ElonJet) नामक ट्विटर अकाउंट को हटाने के लिए 5000 डॉलर यानी करीब 3,73,472 रुपये देने की पेशकश की।

ये भी पढ़ें : BSNL के दो शानदार प्रीपेड प्लान हुए लॉन्च, Unlimited कॉलिंग के साथ रोजाना मिलेगा 3GB डेटा

इसके जवाब में Jack Sweeney ने कहा कि इसे 50के डॉलर तक बढ़ाने का कोई मौका, यह कॉलेज में बहुत अच्छा समर्थन होगा और संभवत: मुझे एक कार प्राप्त करने की अनुमति देगा, यहां तक कि मॉडल 3 टेस्ला कार। इसके बाद मस्क ने कहा कि वह इसके बारे में सोचेंगे। फिलहाल, जैक स्वीनी को कोई पैसा नहीं दिया गया है। इस समय एलन जेट अकाउंट के पास 1.67 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

ये भी पढ़ें :WhatsApp Status पर करना चाहते हैं एचडी फोटो शेयर, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये आसान प्रोसेस

कौन हैं Jack Sweeney?

Jack Sweeney एक कॉलेज छात्र है। उसने एलन जेट सहित 15 ट्विटर बॉट अकाउंट बनाए हैं, जो बिल गेट्स और जेफ बेजोस सहित जैसे लोगों के निजी जेट को ट्रैक करते हैं।

जैक का कहना है कि उसने इन ट्विटर अकाउंट्स के जरिए सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हासिल किए हैं। साथ ही इससे जैक को कोडिंग सीखने और एक एप्लिकेशन डेवलपर के रूप में UberJets में अंशकालिक नौकरी पाने में मदद मिली है।

Jack Sweeney के पर्सनल ट्विटर अकाउंट को 9,600 से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं। इनमें पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा भी हैं। जैक को अंतरिक्ष, टेस्ला और एविएशन में दिलचस्पी है।

बता दें कि हाल ही में जैक स्वीनी ने कहा है कि मस्क उसे ट्विटर अकाउंट को हटाने के लिए पैसे की बजाय इंटर्नशिप ऑफर करें। लेकिन अभी तक मस्क ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NslnKpSUd

64MP कैमरा वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स, कीमत 15,000 से कम, बन सकते हैं आपकी पहली पसंद

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार में इस समय कॉम्पिटिशन इतना बढ़ गया है कि अब लगभग हर एक स्मार्टफोन मेकर कंपनी अपने स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी से लेकर बेहतर कैमरा सेटअप तक ऑफर कर रही है। खास बात यह है कि इन डिवाइसेज की कीमत बहुत कम है। अगर आप अपने लिए कम बजट में बेहतर स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको यहां कुछ चुनिंदा हैंडसेट के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें आपको 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।


Tecno Camon 17

कीमत : 13,999 रुपये

Tecno Camon 17 स्मार्टफोन में 6.8 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक Helio G85 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसे 18 वॉट फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन्स में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : BSNL के दो शानदार प्रीपेड प्लान हुए लॉन्च, Unlimited कॉलिंग के साथ रोजाना मिलेगा 3GB डेटा

Moto G40 Fusion

कीमत : 14,499 रुपये

मोटो जी 40 फ्यूजन स्मार्टफोन 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और Snapdragon 732G प्रोसेसर से लैस है। इस स्मार्टफोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा मोटो जी40 फ्यूजन स्मार्टफोन में 6.78 इंच की स्क्रीन और 6000mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं, यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

SAMSUNG Galaxy M32

कीमत : 14,988 रुपये


सैमसंग गैलेक्सी एम 32 स्मार्टफोन 6.4 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G80 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी के साथ 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

 

ये भी पढ़ें :WhatsApp Status पर करना चाहते हैं एचडी फोटो शेयर, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये आसान प्रोसेस

Redmi Note 10S

कीमत : 14,999 रुपये

रेडमी नोट 10एस शानदार स्मार्टफोन है। इस फोन में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो और पोट्रेट लेंस मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इतना ही नहीं स्मार्टफोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है।


नोट : 64MP कैमरा वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है। अगर आप फोन से संबंधित ऑफर्स के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो दोनों ऑनलाइन शॉपिंग वेसाइट पर जा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NXqL6k2HJ

BSNL के दो शानदार प्रीपेड प्लान हुए लॉन्च, Unlimited कॉलिंग के साथ रोजाना मिलेगा 3GB डेटा

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए दो शानदार प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन दोनों रिचार्ज प्लान्स में रोजाना 3 जीबी डेटा और 100 SMS दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही इन प्लान्स में यूजर्स को असीमित कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। आइए जानते हैं बीएसएनएल के इन रिचार्ज प्लान्स के बारे में विस्तार से...


bsnl का 2999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान की समय सीमा 365 दिन की है। इस प्लान को टेलीकॉम बाजार में प्रमोशन ऑफर के तौर पर पेश किया गया है, जिसमें 90 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी दी जाएगी। अतिरिक्त वैधता का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को 31 मार्च 2022 से पहले रिचार्ज करना होगा। अब अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 एसमएस और 3 जीबी डेटा दिया दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Disney+ Hotstar पर मूवी और वेब-सीरीज देखना होगा और भी मजेदार, अपनाएं ये आसान टिप्स

BSNL का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल का यह बजट रेंज का प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 30 दिन की समय सीमा मिलेगी। इसमें प्रतिदिन 3 जीबी डेटा और 100 एसएमएस दिए जाएंगे। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। हालांकि, कंपनी के दोनों नए प्लान्स में ओटीटी ऐप्स की सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगी।

ये भी पढ़ें : इन यूजर्स के लिए WhatsApp अलग से लॉन्च करेगा नया ऐप, जानिए क्या होगा खास


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्राई (TRAI) ने हाल ही में देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों को 30 दिन की वैधता वाला कम से कम एक एक स्पेशल वाउचर और कॉम्बो प्लान लॉन्च करने का आदेश दिया था। ट्राई ने कहा कि टेलीकॉम कंपनियां ऐसा प्लान लॉन्च करें, जो प्लान उसी तारीख पर दोबारा रिचार्ज हो, जिस दिन उसे रिचार्ज कराया गया है। इससे यूजर्स को परेशानी नहीं होगी। यूजर्स को कई सारे ऑप्शन्स मिलेंगे। इससे उन्हें काफी फायदा होगा। वहीं, दूसरी तरफ टेलीकॉम कंपनियों ने इस आदेश का कड़ा विरोध किया है।

टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि 28 दिन, 54 दिन या 84 दिन वाले प्लान्स में बदलाव करना तकनीकी रूप से ठीक नहीं है। ऐसा करने से प्रीपेड प्लान्स की बिल साइकल खराब हो सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/x28ABnV14

WhatsApp Status पर करना चाहते हैं एचडी फोटो शेयर, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये आसान प्रोसेस

व्हाट्सएप (WhatsApp) एकदम फ्री मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। यूजर्स टेक्स्ट के साथ-साथ इस प्लेटफॉर्म पर वॉइस मैसेज, लाइव लोकेशन, फाइल और वीडियो-ऑडियो कॉल तक कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप पर फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह स्टेटस शेयर करने की सुविधा भी मिलती है। हालांकि, कई बार इस प्लेटफॉर्म पर स्टेटस शेयर करने के दौरान फोटो या वीडियो की क्वालिटी खराब हो जाती है, जिससे यूजर्स को काफी परेशानी होती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको यहां एक तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप स्टेटस पर HD फोटो शेयर कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें : Disney+ Hotstar पर मूवी और वेब-सीरीज देखना होगा और भी मजेदार, अपनाएं ये आसान टिप्स

इस थर्ड पार्टी ऐप की लें मदद :
व्हाट्सएप स्टेटस पर एचडी फोटो लगाने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना होगा। गूगल प्ले-स्टोर पर आपको एक नहीं अनेक ऐप्स मिल जाएंगे। इनमें Photo & Picture Resizer ऐप बेस्ट है। आप इसके जरिए फोटो को रिसाइज से लेकर उसकी क्वालिटी तक में बदलाव कर सकते हैं। गूगल प्ले-स्टोर पर इस ऐप को 4.2 अंक की रेटिंग मिली है। इसका साइज 11एमबी है।

ऐसे करें फोटो को क्वालिटी को ऐडिट :
1. सबसे पहले ऐप ओपन करें।
2. इसके बाद आपको यहां मेंबरशिप खरीदने का ऑप्शन मिलेगा। अगर आप मेंबरशिप नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप ऐप विद ऐड्स का विकल्प चुनें।
3. अब आप रिसाइज ऑप्शन पर टैप करें।
4. इतना करने के बाद आपको पिक्चर परसेंटेज, हाइट और रिजॉल्यूशन का विकल्प मिलेगा।
5. अब अपने हिसाब से फोटो को एडिट करके सेव कर दें।
6. इसके बाद फोन की गैलरी में जाकर फोटो को व्हाट्सएप पर स्टेटस के रूप में शेयर कर दें।

ये भी पढ़ें : इन यूजर्स के लिए WhatsApp अलग से लॉन्च करेगा नया ऐप, जानिए क्या होगा खास

नोट : hd के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप में 1080p*1920 रिजॉल्यूशन सेट करना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/esmxrhVNk

धमाकेदार ऑफर ! iPhone 13 mini पर मिल रहा है 15,850 रुपये का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा

कम कीमत पर आईफोन (iPhone) खरीदना चाहते हैं? यहां आपके लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर आईफोन 13 मिनी (iPhone 13 mini) भारी छूट के साथ उपलब्ध है, जिसे खरीदने का आज आखिरी मौका है। आप फ्लिपकार्ट की इलेक्ट्रॉनिक सेल में इस डिवाइस को 51,000 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं। डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर से लेकर बैंक ऑफर्स तक दिए जा रहे हैं। आइए यहां जानते हैं आईफोन 13 मिनी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में...

 

iPhone 13 mini की कीमत
आईफोन 13 मिनी की असल कीमत 69,900 रुपये है, लेकिन यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर 66,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस फोन को रेड, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और पिंक कलर में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Disney+ Hotstar पर मूवी और वेब-सीरीज देखना होगा और भी मजेदार, अपनाएं ये आसान टिप्स

iPhone 13 mini पर मिलने वाले ऑफर
iPhone 13 mini को सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इस डिवाइस पर 15,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। यदि आपको यह ऑफर मिलता है तो आप फोन को केवल 51,050 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा डिवाइस को 2,287 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

iPhone 13 mini की स्पेसिफिकेशन
iPhone 13 mini स्मार्टफोन में A15 बायोनिक चिपसेट है। इस फोन में 5.4 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन डॉल्बी विजन सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें : इन यूजर्स के लिए WhatsApp अलग से लॉन्च करेगा नया ऐप, जानिए क्या होगा खास

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर चल रही इलेक्ट्रॉनिक सेल का आज आखिरी दिन है। इस सेल की शुरुआत 27 जनवरी से हुई थी। इस सेल में एप्पल के आईफोन के अलावा सैमसंग, वीवो, शाओमी और ओप्पो जैसी स्मार्टफोन कंपनियों के डिवाइसेज उपलब्ध हैं, जिन्हें आप बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानने के लिए आप फ्लिपकार्ट पर जा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/74EhuV2bF

Huawei Nova Y9a स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, फुल स्क्रीन डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी कैमरा से है लैस, जानें कीमत

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे (Huawei) ने चुपके से साउथ अफ्रीका में अपना शानदार डिवाइस नोवा वाय 9ए (Huawei Nova Y9a) लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा और फुल स्क्रीन डिस्प्ले है, जो कि इसका सेलिंग प्वाइंट है। इस फोन में गोल शेप में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही नए स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4000 एमएएच से ज्यादा की बैटरी और मीडियाटेक का प्रोसेसर मिलेगा।


Huawei Nova Y9a की स्पेसिफिकेशन
हुवावे नोवा वाय 9ए स्मार्टफोन में 6.63 इंच का नॉच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92 प्रतिशत है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन के रियर पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस मौजूद है। इसका कैमरा नाइट मोड, EIS और 1080p वीडियो शूटिंग जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें : Disney+ Hotstar पर मूवी और वेब-सीरीज देखना होगा और भी मजेदार, अपनाएं ये आसान टिप्स

Huawei Nova Y9a स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो जी 80 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। हालांकि, इसमें गूगल ऐप्स और सर्विस का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें : इन यूजर्स के लिए WhatsApp अलग से लॉन्च करेगा नया ऐप, जानिए क्या होगा खास

Huawei Nova Y9a स्मार्टफोन में 4,300 एमएएच की बैटरी है, जो 40 वॉट सुपर चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। वहीं, इस हैंडसेट का वजन 197 ग्राम है।

Huawei Nova Y9a की कीमत और उपलब्धता
हुवावे नोवा वाय 9ए स्मार्टफोन की कीमत 6,499 ZAR यानी करीब 31,253 रुपये रखी गई है। यह फोन स्पेस सिल्वर, पिंक और मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस फोन को भारत समेत अन्य देशों में कब तक पेश किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2vXMTbkcN

29 जनवरी 2022

इन यूजर्स के लिए WhatsApp अलग से लॉन्च करेगा नया ऐप, जानिए क्या होगा खास

व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स हमेशा से आईपैड के लिए अलग से ऐप लॉन्च करने की मांग करते आए हैं। अब कंपनी इस मांग को पूरा करने की तैयारी में जुटी है। कंपनी के प्रमुख Will Cathcart ने एक इंटरव्यू के दौरान कंफर्म किया है कि मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप आईपैड के लिए नया ऐप लाने पर विचार कर रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले कई लीक्स सामने आई थी, जिनमें आईपैड के लिए अलग से ऐप लॉन्च करने की बात कही गई थी।


कंपनी के प्रमुख Cathcart ने कहा कि आईपैड यूजर्स लंबे समय से अलग ऐप की मांग कर रहे थे। हम इसपर काम करने के लिए उत्साहित हैं। ऐप की लॉन्चिंग निकट है। व्हाट्सएप पहले ही इस ऐप में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी पर काम कर चुका है। उन्होंने आगे कहा है कि टेक्नोलॉजी पर काम चल रहा है, जिससे डिवाइसेज को आसानी से इसका सपोर्ट मिल सकें।

ये भी पढ़ें : Fastrack Reflex Vox स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, Alexa वॉइस सपोर्ट के साथ मिलेंगे 100 से अधिक वॉच फेस

नहीं मिली ऐप के फीचर्स की जानकारी

व्हाट्सएप ने आईपैड के लिए अलग से लॉन्च होने वाले ऐप के फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। उम्मीद है कि कंपनी इस ऐप में मल्टी डिवाइस, वॉइस नोट, मैसेज रिएकशन और ऑडियो-वीडियो कॉलिंग जैसे एडवांस फीचर्स का सपोर्ट दे सकती है।

ये भी पढ़ें : Disney+ Hotstar पर मूवी और वेब-सीरीज देखना होगा और भी मजेदार, अपनाएं ये काम आने वाले टिप्स

इस फीचर पर चल रहा है काम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईओएस बीटा वर्जन पर मैसेज रिएक्शन फीचर को स्पॉट किया गया था। ये फीचर आईमैसेज की तरह काम करता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स मैसेज पर इमोजी के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। हालांकि, इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। वर्तमान में यूजर्स फेसबुक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए मैसेज पर इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दे सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3r8T4oa

Smartphone की बैटरी जल्दी खत्म होने से हो गए हैं परेशान, फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

फास्ट प्रोसेसर से लेकर हाई रिजॉल्यूशन स्क्रीन तक, पिछले एक दशक में कई मामलों में स्मार्टफोन (Smartphone) तकनीक में सुधार हुआ है। हालांकि, स्मार्टफोन तकनीक का एक पहलू बैटरी लाइफ है, जिसको सुधारने के लिए फास्ट चार्जिंग जैसी तकनीक का सपोर्ट तो दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद यूजर्स को बार-बार स्मार्टफोन चार्ज करने की जरूरत पड़ती है। अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपके लिए यहां समाधान लेकर आए हैं। हम आपको इस खबर में कुछ टिप्स देंगे, जिससे आप अपने फोन के बैटरी बैकअप को बढ़ा सकते हैं।


ज्यादा बैटरी इस्तेमाल करने वाले ऐप्स को करें क्लोस :
स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप को बढ़ाने के लिए उन मोबाइल ऐप को बंद करें, जो ज्यादा ग्राफिक्स वाले हैं। इसके साथ ही उन मोबाइल ऐप्स को भी क्लोस करें, जो लगातार बैकग्राउंड में एक्टिव रहते हैं। ऐसा करने से फोन की बैटरी बेहतर काम करेगी।

वाई-फाई और ब्लूटूथ करें बंद
वाई-फाई और ब्लूटूथ ऑन रहने की वजह से स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप को बढ़ाने के लिए आप वाई-फाई और ब्लूटूथ को बंद कर दें। इन कनेक्टिविटी फीचर्स तब ही इस्तेमाल करें, जब आपको इनकी जरूरत हो।

ये भी पढ़ें : Disney+ Hotstar पर मूवी और वेब-सीरीज देखना होगा और भी मजेदार, अपनाएं ये काम आने वाले टिप्स

स्क्रीन टाइम आउट को करें कम
आमतौर पर स्मार्टफोन यूजर्स स्क्रीन टाइम आउट को 2 से 3 मिनट पर सेट कर देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे बैटरी की खपत बढ़ती है। बैटरी की पावर बढ़ाने के लिए आप स्क्रीन टाइम आउट को 30 सेकेंड कर दें। इससे बैटरी ज्यादा बैकअप प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ें : Fastrack Reflex Vox स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, Alexa वॉइस सपोर्ट के साथ मिलेंगे 100 से अधिक वॉच फेस

केवल यूजफूल ऐप्स के लिए नोटिफिकेशन चालू रखें
हम सभी मोबाइल ऐप्स के लिए नोटिफिकेशन चालू रखते हैं, जिससे बैटरी की खपत बढ़ती है। ऐसे में बैटरी का पावर बढ़ाने के लिए आप केवल इस्तेमाल आने वाले ऐप्स की नोटिफिकेशन को चालू रखें। इससे बैटरी की खपत कम हो जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/32GChiK

Disney+ Hotstar पर मूवी और वेब-सीरीज देखना होगा और भी मजेदार, अपनाएं ये आसान टिप्स

नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के अलावा एक और ओटीटी ऐप है, जिसका नाम डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) है। इस वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है। इस ऐप पर नई फिल्म से लेकर लेटेस्ट वेब-सीरीज तक उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं ऐप पर लाइव टीवी चैनल देखने की सुविधा भी दी गई है। अगर आप Disney+ Hotstar ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपके यहां महत्वपूर्ण टिप्स देने वाले हैं, जिससे मूवी और वेब-सीरीज देखना और भी मजेदार हो जाएगा।


पहले से डाउनलोड कर लें मूवी या एपिसोड :
अगर आप बिना रुकावट के मूवी या एपिसोड देखना चाहते हैं तो आप उसे पहले ही डाउनलोड कर लें। ऐसा करने से आप बिना इंटरनेट या स्लो इंटरनेट के दौरान बिना रुकावट के मूवी या वेब सीरीज का एपिसोड देख पाएंगे। डाउनलोड करने के लिए उस फिल्म या एपिसोड पर जाएं। यहां आपको नीचे की तरफ डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें। इसके बाद फिल्म या एपिसोड डाउनलोड हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : बिना WhatsApp खोले पढ़ना चाहते हैं मैसेज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें सिंपल प्रोसेस

वॉच लिस्ट बनाएं :
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने के लिए बहुत कुछ है। यही वजह है कि कई बार अपनी पसंद की फिल्म या वेब सीरीज सर्च करना मुश्किल हो जाता है। इस समस्या से बचने के लिए आप वॉच लिस्ट तैयार कर सकते हैं। इसमें आप अपने पसंदीदा शो और फिल्मों को ऐड करें। मूवी या एपिसोड ऐड करने के लिए आप टाइटल पर क्लिक करके वॉचलिस्ट बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने से वॉच लिस्ट तैयार हो जाएगी। वॉच लिस्ट चेक करने के लिए आपको हैमबर्गर मेनू आइकन मिलेगा, जो ऊपर की तरफ बाएं कोनो में लगा है।

टैब्स का करें इस्तेमाल :
Disney+ Hotstar का इंटरफेस सुविधाजनक है। आपको इसमें नीचे की तरफ पांच टैब मिलेंगे, जिनमें होम, टीवी, डिज्नी प्लस, मूवीज और न्यूज शामिल हैं। इन टैब के जरिए आप अपनी पसंद का कंटेंट सर्च कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Fastrack Reflex Vox स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, Alexa वॉइस सपोर्ट के साथ मिलेंगे 100 से अधिक वॉच फेस

टीवी चैनल :
अगर आप फिल्म या वेब सीरीज नहीं देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर टीवी चैनल देख सकते हैं। आपको ऐप में लाइव टीवी चैनल के लिए हैमबर्गर मेन्यू आइकन के अंदर चैनल टैब मिलेगा। यहां से आप लाइव चैनल देख पाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3s3Pv1x

Xiaomi का शानदार 4के डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी अगले महीने भारत में होगा लॉन्च, डॉल्बी विजन समेत मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपना शानदार स्मार्ट टीवी रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स 43 (Redmi Smart TV X43) अगले महीने 9 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्ट टीवी में 43 इंच का डिस्प्ले होगा। इसमें डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा अगामी रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स 43 में दमदार स्पीकर्स से लेकर नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं इस टीवी की संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में...

 

 


Redmi Smart TV X43 की लॉन्चिंग डिटेल :

रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स 43 को 9 फरवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस टीवी के लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें : Data Privacy Day: सस्ता स्मार्टफोन इस्तेमाल करना पड़ सकता है महंगा, एक्सपर्ट ने बताई वजह

Redmi Smart TV X43 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स :
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स 43 में 43 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें बेहतर साउंड के लिए डॉल्बी ऑडियो के साथ 30 वॉट का स्पीकर होगा। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में क्वाड कोर सीपीयू, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को अगामी स्मार्ट टीवी में पैचवॉल बेस्ड एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।

Redmi Smart TV X43 की संभावित कीमत :
कंपनी ने अभी तक Redmi Smart TV X43 स्मार्ट टीवी की लॉन्चिंग या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की माने तो इस अपकमिंग स्मार्ट टीवी की कीमत 25,000 से 30,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें : बिना WhatsApp खोले पढ़ना चाहते हैं मैसेज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें सिंपल प्रोसेस

आपको बता दें कि शाओमी ने पिछले साल सितंबर में 32 इंच के रेडमी स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया था। इसकी कीमत बजट रेंज में है। फीचर्स की बात करें तो स्मार्ट टीवी में Dolby ऑडियो और DTS का सपोर्ट मिलेगा। वर्चुअल X सराउंड साउंड दी गई है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में IMDB इंटीग्रेशन, यूनिवर्सनल सर्च मोड, किड्स मोड्स, समेत 75 से ज्यादा फ्री लाइव चैनल दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3HrS7x3

TRAI का दूरसंचार कंपनियों को आदेश, 30 दिन की वैधता वाला कम से कम एक प्लान करें लॉन्च

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई (TRAI) का रुख टेलीकॉम कंपनियों की तरफ सख्त हो गया है। ट्राई ने जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल को 30 दिन की वैधता वाला कम से कम एक एक स्पेशल वाउचर और कॉम्बो प्लान लॉन्च करने का आदेश दिया है। ट्राई का मानना है कि इससे यूजर्स को बहुत फायदा होगा।

ये भी पढ़ें : बिना WhatsApp खोले पढ़ना चाहते हैं मैसेज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें सिंपल प्रोसेस


ट्राई का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियां ऐसा प्लान लॉन्च करें, जो प्लान उसी तारीख पर दोबारा रिचार्ज हो। इससे लोगों को जरा सी भी परेशानी नहीं होगी। यूजर्स को कई सारे ऑप्शन्स मिलेंगे। इससे उन्हें काफी फायदा होगा। बता दें कि ट्राई को हाल ही में यूजर्स की तरफ से 28 और 24 दिन की वैधता वाले प्लान्स से संबंधित शिकायत मिली थी। इन शिकायतों से जानकारी मिली कि यूजर को एक साल में करीब 13 बार रिचार्ज कराना पड़ता है और उन्हें ठगा हुआ महसूस होता है।

ये भी पढ़ें : Data Privacy Day: सस्ता स्मार्टफोन इस्तेमाल करना पड़ सकता है महंगा, एक्सपर्ट ने बताई वजह

दूरसंचार कंपनियों ने किया विरोध
टेलीकॉम कंपनियों को ने ट्राई के आदेश का कड़ा विरोध किया है। कंपनियों ने कहा कि 28 दिन, 54 दिन या 84 दिन वाले प्लान्स में बदलाव करना तकनीकी रूप से असंभव है। इन प्रीपेड प्लान्स में बदलाव करने से बिल साइकल गड़बड़ा जाएगी।

वर्तमान में उपलब्ध हैं 28 दिन वाले प्लान्स

जियो के इस प्रीपेड प्लान की कीमत 239 रुपये है और इसकी वैधता 28 दिन की है। इसमें आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। इसके अलावा आप मुफ्त में जियो टीवी, सिनेमा, सिक्योरिटी और क्लाउड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसमें आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस दिए जाएंगे। आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान में आपको अमेजन प्राइम, विंक म्यूजिक और हेलो ट्यून की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3rcOrtj

Jio, Airtel और Vi के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स, Free कॉलिंग के साथ मिलेगा 25GB तक डेटा

देश के तीन दिग्गज प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर - रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) और भारती एयरटेल (Airtel) के पास हर तरह के रिचार्ज प्लान हैं। इनमें लॉन्ग टर्म और डेटा वाउचर जैसे प्लान्स शामिल हैं। लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा लोकप्रिय डेली डेटा पैक्स हैं। इनमें भी आपको महंगे से लेकर सस्ते प्लान्स मिल जाएंगे। हालांकि, काफी संख्या में प्लान्स होने के कारण इनमें से सस्ते प्लान्स का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल है, इसलिए हम आपको नीचे तीनों टेलीकॉम कंपनियों के कुछ चुनिंदा सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताएंगे।


Jio का 179 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :
जियो का यह रिचार्ज प्लान रोज 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस ऑफर करता है। इस प्लान की समय सीमा 24 दिन की है। इसमें आपको फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आपको जियो टीवी, सिक्योरिटी, सिनेमा और क्लाउड की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : बिना WhatsApp खोले पढ़ना चाहते हैं मैसेज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें सिंपल प्रोसेस

Jio का 199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :
जियो के इस प्रीपेड प्लान की वैधता 23 दिन की है। इसमें आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। इसके अलावा आप मुफ्त में जियो टीवी, सिनेमा, सिक्योरिटी और क्लाउड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Airtel का 209 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :
एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान की वैधता 21 दिन की है। इसमें आपको प्रतिदिन 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस दिए जाएंगे। आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान में आपको अमेजन प्राइम, विंक म्यूजिक और हेलो ट्यून की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी।

Airtel का 239 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :
एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा प्लान में अमेजन प्राइम, हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी। इस पैक की समय सीमा 24 दिन की है।

ये भी पढ़ें : Data Privacy Day: सस्ता स्मार्टफोन इस्तेमाल करना पड़ सकता है महंगा, एक्सपर्ट ने बताई वजह

Vi का 199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :
वीआई का यह प्रीपेड प्लान 18 दिन की समय सीमा के साथ आता है। इसमें आपको रोज 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। इसमें असीमित कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा प्लान में आप लाइव टीवी और लेटेस्ट मूवी देख पाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3g5haJV

CISF Recruitment 2022: सीआईएसएफ में फायरमैन कांस्टेबल के लिए बंपर भर्ती, 12वीं पास आज से करें आवेदन

CISF Constable Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। सीआईएसएफ की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 1,149 पदों पर फायरमैन कांस्टेबल की भर्ती करने जा रहा है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 29 जनवरी, 2022 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1149 पदों को भरा जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तारीख – 29 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 04 मार्च 2022

ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://cisfrectt.in पर जाएं।
— होमपेज पर लॉगिन का बटन पर क्लिक करें।
— इसके बाद नए पंजीकरण के बटन पर क्लिक करें।
— अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करे।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।

शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए। सीआईएसएफ कांस्टेबल पर के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है। उम्मीदवारों की ऊंचाई 170 सेमी और छाती 80-85 सेमी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें - रेलवे भर्ती 2022: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों पर सीधे इंटरव्यू के जरिए हो रही भर्ती

चयन प्रक्रिया
शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), दस्तावेज सत्यापन (DV) के तहत लिखित परीक्षा और चिकित्सा के लिए बुलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें - ईएसआईसी भर्ती 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने निकाली वैकेंसी, 10वीं और 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई


वेतनमान और आवेदन शुल्क
चयनित उम्‍मीदवारों को पे लेवल 3 के तहत 21,700/- रुपए से 69,100/- रुपए तक प्रति माह भुगतान किया जाएगा। उम्‍मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्‍क भी देना होगा जिसमें आरक्षित कैंडिडेट्स के लिए छूट का भी प्रावधान है।


भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें—
https://www.cisfrectt.in/notifications/Fire21_Notification_English.pdf



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/35smXqV

Fastrack Reflex Vox स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, Alexa वॉइस सपोर्ट के साथ मिलेंगे 100 से अधिक वॉच फेस

फास्टट्रैक रिफ्लैक्स वॉक्स (Fastrack Reflex Vox) स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। यह रिफ्लैक्स लाइनअप की पहली वॉच है। इस वॉच के फीचर्स की बात करें तो इसमें एचडी स्क्रीन, इन-बिल्ट अमेजन एलेक्सा के साथ दमदार बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैकअप देती है। इसके अलावा यूजर्स को फास्टट्रैक की नई स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट, स्लीप ट्रैक और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने की सुविधा मिलेगी। यह वॉच भारतीय बाजार में पहले से मौजूद शाओमी और न्वाइज जैसी कंपनियों के गैजेट्स को कड़ी टक्कर देगी।


Fastrack Reflex Vox की स्पेसिफिकेशन :

फास्टट्रैक रिफ्लेक्स वॉक्स में 1.69 इंच का एचडी डिस्प्ले है। यह वॉच इन-बिल्ट एलेक्सा सपोर्ट के साथ आती है। इसमें 100 से अधिक वॉच फेस और मल्टी-स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में म्यूजिक प्ले-बैक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, हाइड्रेशन अलर्ट और मैसेज-कॉल नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें : बिना WhatsApp खोले पढ़ना चाहते हैं मैसेज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें सिंपल प्रोसेस


अन्य फीचर्स की बात करें तो फास्टट्रैक रिफ्लेक्स वॉक्स स्मार्टवॉच से हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप, स्ट्रेस और मेंसुरेशन साइकल को ट्रैक किया जा सकता है। इस स्मार्टवॉच की बैटरी 10 दिन का बैकअप प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें : Data Privacy Day: सस्ता स्मार्टफोन इस्तेमाल करना पड़ सकता है महंगा, एक्सपर्ट ने बताई वजह

Fastrack Reflex Vox की कीमत :
फास्टट्रैक रिफ्लेक्स वॉक्स स्मार्टवॉच की कीमत 6,995 रुपये रखी गई है। ग्राहक इस वॉच को इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 4,995 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। यह वॉच कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर कार्बन ब्लैक, ब्लेजिंग ब्लू, पिंक और फ्लेमिंग रेड कलर में उपलब्ध है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3IKNTAG

रेलवे भर्ती 2022: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों पर सीधे इंटरव्यू के जरिए हो रही भर्ती

रेलवे भर्ती 2022: कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) ने असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 7 फरवरी, 2022 को वॉक-इन-इंटरव्यू कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 14 पदों को भरेगा।

इस पदों के लिए रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक है। उम्मीदवारों को एग्जीक्यूटिव क्लब, कोंकण रेल विहार, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड सेक्टर-40, सीवुड्स (वेस्ट), नवी मुंबई, 400706 पर रिपोर्ट करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना यहां से देखें।

कौन कर सकेगा आवेदन:


उम्मीदवार जो दोनों पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें मान्यता प्राप्त (एआईसीटीई) विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ सिविल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक या समकक्ष होना चाहिए। असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर (फैब्रिकेशन) के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (फैब्रिकेशन) के लिए आयु सीमा 35 वर्ष है।

यह भी पढ़ें-Indian Army Recruitment 2022: बिना एग्जाम भारतीय सेना में भर्ती का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

railway_notification.jpg

इन पदों पर होगी भर्ती:


- असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर (फैब्रिकेशन): 4 पद
- सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (फैब्रिकेशन): 10 पद

उम्मीदवारों के लिए जरुरी:


चयनित उम्मीदवारों की भर्ती नई दिल्ली, रायपुर, सूरत, अंबाला, नागपुर और किसी अन्य फेब्रिकेशन हब में की जाएगी। उम्मीदवारों द्वारा व्यक्तिगत रूप से जमा किए गए आवेदनों की प्रारंभिक जांच के बाद, पात्र उम्मीदवारों का ही इंटरव्यू होगा। उम्मीदवारों को अपने खर्च पर न्यूनतम 2 दिनों तक रहने के लिए तैयार होकर आना होगा। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदकों को कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://konkanrailway.com/विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-रेलवे भर्ती 2022: बिना परीक्षा 2400 से ज्यादा पदों पर भर्तियां



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3g3XPJd

28 जनवरी 2022

बिना WhatsApp खोले पढ़ना चाहते हैं मैसेज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें सिंपल प्रोसेस

अगर आप व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं और बिना ऐप खोले मैसेज पढ़ना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। हम आपको यहां एक ट्रिक की जानकारी देंगे, जिसके जरिए आप बिना व्हाट्सएप ओपन किए ही होम स्क्रीन पर मैसेज पढ़ पाएंगे।


बिना ऐप ओपन किए ऐसे पढ़ें व्हाट्सएप मैसेज :-

1. अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करें।
2. आपको स्क्रीन पर कई सारे विकल्प मिलेंगे, उनमें से विजिट चुनें।
3. यहां आपको व्हाट्सएप का विजिट मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
4. इसके बाद व्हाट्सएप का विजिट होम स्क्रीन पर जाकर सेट हो जाएगा।
5. यहां आप बिना व्हाट्सएप ओपन किए मैसेज चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Data Privacy Day: सस्ता स्मार्टफोन इस्तेमाल करना पड़ सकता है महंगा, एक्सपर्ट ने बताई वजह

व्हाट्सएप वेब यूजर्स ऐसे पढ़ें मैसेज :-
व्हाट्सएप वेब यूजर्स भी बिना चैट ओपन किए मैसेज पढ़ सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को माउस के करसर को उस चैट विंडो तक लेकर जाना होगा। इसके बाद यूजर्स को नीचे फ्लोटिंग बॉक्स मिलेगा, जिसमें मैसेज लिखा होगा। वहां से आप बिना चैट ओपन किए मैसेज पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Flipkart Electronics Sale 2022: 15000 रुपये से कम में खरीदें ये शानदार Smart TVs

हाल ही में इस फीचर को किया गया स्पॉट:

हाल ही में आईओएस बीटा वर्जन पर मैसेज रिएक्शन फीचर को स्पॉट किया गया था। ये फीचर आईमैसेज की तरह काम करता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स मैसेज पर इमोजी के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। हालांकि, इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। वर्तमान में यूजर्स फेसबुक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए मैसेज पर इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दे सकते हैं।

पिछले साल ये फीचर हुआ लॉन्च:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने पिछले साल मार्च में अपने यूजर्स के लिए म्यूट वीडियो फीचर पेश किया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो भेजने से पहले म्यूट कर सकते हैं। यानी जब अन्य यूजर्स को वीडियो मिलेगी, तो उसमें आवाज नहीं होगी। कंपनी का मानना है कि ये फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32E4aIb

Netflix पर ऑटो प्ले फीचर से हो गए हैं परेशान, ऐसे करें टर्न ऑफ

कोरोना काल में ओटीटी ऐप्स का चलन तेजी से बढ़ा है। अब लगभग सभी लोग नटफ्लिक्स (Netflix) नई फिल्म और नए टीवी शोज देखना पसंद करते हैं। लेकिन इस प्लेटफॉर्म एक फीचर है, जिसका नाम ऑटो-प्ले है। यह फीचर अपने आप मूवी और शोज का प्रीव्यू प्ले कर देता है, जिससे यूजर्स को कई बार परेशानी होती है। इसलिए आज इस खबर में हम आपको तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप ऑटो प्ले फीचर को बंद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Netflix पर अपनी भाषा में देखनी है मूवी या वेब सीरीज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें आसान प्रोसेस

ऐसे बंद करें नेटफ्लिक्स का ऑटो प्ले फीचर :-

1. ऑटो प्ले फीचर को बंद करने के लिए वेब ब्राउजर पर जाकर नेटफ्लिक्स ओपन करें।
2. मेन्यू पर जाकर मैनेज प्रोफाइल पर टैप करें।
3. अपनी प्रोफाइल चुनें।
4. अब आप यहां से ऑटो प्ले फीचर को बंद कर पाएंगे।

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं नेटफ्लिक्स की वीडियो :

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में नेटफ्लिक्स ऐप को अपडेट करें।
2. अपडेट करने के बाद उस फिल्म, शो या वीडियो को सर्च करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
3. अब आपको फिल्म, शो या वीडियो के नीचे डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
4. इसके बाद वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : जल्द आ सकता है Made In India OS, मिलेगी Android और iOS को कड़ी टक्कर, सरकार कर रही है तैयारी

Netflix Tudum :

आपको बता दें कि वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप नेटफ्लिक्स ने पिछले साल दिसंबर में Tudum नामक वेबसाइट लॉन्च की थी। इसमें यूजर्स को न्यूज, इंटरव्यू, बिहाइंड द सीन वीडियो और भी कई बोनस कंटेंट मिलेगा। कंपनी का कहना है कि यूजर्स इस वेबसाइट के जरिए अपनी पसंद के सितारों के बारे में गहराई से जान सकेंगे। इतना ही नहीं यूजर्स को यहां लेटेस्ट मूवी या वेब सीरीज से जुड़ा बोनस कंटेंट भी मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3r9U0bZ

iPhone 14 में मिल सकता है यह कमाल फीचर, बदल जाएगा इस्तेमाल करने का तरीका

अमेरिकन टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने पिछले साल आईफोन 13 (iPhone 13) सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया था। अब कंपनी आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 series) को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस ही बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे आईफोन 14 सीरीज के एक मॉडल की जानकारी मिली है, जो बिना सिम कार्ड स्लॉट के लॉन्च हो सकता है।


91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जब आईफोन 14 सीरीज से पर्दा उठाएगी, तब इस सीरीज के एक वेरिएंट को उतारा जाएगा, जिसमें सिम कार्ड स्लॉट की बजाय ई-सिम का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, दूसरी तरफ ग्लोबल डेटा की एनालिस्ट Emma Mohr-McClune का मानना है कि कंपनी पूरी तरह बिना सिम कार्ड स्लॉट वाले डिवाइस बाजार में नहीं उतारेगी। हालांकि, आईफोन 14 सीरीज के तहत एक डिवाइस को जरूर उतारा जाएगा, जिसमें ई-सिम का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें : जल्द आ सकता है Made In India OS, मिलेगी Android और iOS को कड़ी टक्कर, सरकार कर रही है तैयारी

iPhone 14 की कीमत और स्पेसिफिकेशन (संभावित)

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन 14 में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें लेटेस्ट बायोनिक चिपसेट और दमदार बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा फोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिल सकता है। अब कीमत की बात करें तो आईफोन 14 की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आईफोन 14 की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें : Netflix पर अपनी भाषा में देखनी है मूवी या वेब सीरीज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें आसान प्रोसेस

बता दें कि आईफोन 13 की भारत में शुरुआती कीमत 79,900 रुपये रखी गई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आईफोन 13 में A15 Bionic चिपसेट दी गई है। इसमें डॉल्बी विजन के साथ-साथ MagSafe का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 12MP का प्राइमरी लेंस और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इस फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33Wr8Le

Data Privacy Day: सस्ता स्मार्टफोन इस्तेमाल करना पड़ सकता है महंगा, एक्सपर्ट ने की पुष्टि

Data Privacy Day: तकनीक के बिना हमारा जीवन अधुरा है। आज के समय में तकनीक का इस्तेमाल करना हमारे लिए सांस लेने जितना जरूरी है। इसके साथ ही प्राइवेसी फैक्टर भी उतना महत्वपूर्ण हो गया है। अधिकांश अन्य देशों के विपरीत, जहां डेटा प्राइवेसी कानून सख्त हैं, इस पर भारत का रुख ढीला है। इसलिए लोग खुद अपने निजी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रॉंग पासवर्ड से लेकर एंटी-वायरस जैसे मोबाइल ऐप्स तक का उपयोग करते हैं। इस मुद्दे को लेकर आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर संदीप शुक्ला ने कुछ अहम पहलुओं पर रोशनी डाली है।


जागरूकता:
तकनीक के युग में जागरूक रहना बहुत जरूरी है। प्रोफेसर शुक्ला का कहना है कि अगर लोग मेरी लोकेशन, मेरी चाल, मेरी आदतें, पसंद नापसंद आदि जानते हैं तो क्या गलत है।" इसलिए, आपको यह प्रश्न पूछने की आवश्यकता है कि किसी ऐप या सेवा को आपके स्थान या आपको क्या पसंद है, यह जानने की आवश्यकता क्यों है। उन्होंने आगे कहा है कि यूजर्स को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि इसका इस्तेमाल देश के खिलाफ हिंसा और दंगे जैसे कार्यों को भड़काने के लिए किया जा सकता है। प्रोफेसर शुक्ला ने आगे कहा है कि व्यक्तिगत स्तर पर डेटा प्राइवेसी को लेकर सभी को जागरूक रहना चाहिए। साथ ही सरकार को भी डेटा प्राइवेसी के प्रति जागरूकता अभियान चलाने चाहिए।

ये भी पढ़ें : जल्द आ सकता है Made In India OS, मिलेगी Android और iOS को कड़ी टक्कर, सरकार कर रही है तैयारी

सस्ते स्मार्टफोन्स :
प्रोफेसर संदीप शुक्ला का कहना है कि इन दिनों, भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक सस्ते स्मार्टफोन्स आ रहे हैं, जो एडवांस स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं। हालांकि, ये डिवाइसेज निजी डेटा के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। ज्यादातर स्मार्टफोन्स में प्री-इंस्टाल ऐप होते हैं, जो आपकी पसंद को समझकर विज्ञापन दिखाते हैं। इस तरह मोबाइल ऐप भी डेटा की परमिशन मांगते हैं। ऐसे में लोगों को सस्ते मोबाइल फोन और ऐप का इस्तेमाल करने के जोखिम को समझना चाहिए। ऐसे उपकरण पर अधिक खर्च करना बेहतर है जो अपके डेटा की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देशों को स्पष्ट करता हो और यह सुनिश्चित करता हो कि यह उन्हें समय के साथ बनाए रखेगा।


ये भी पढ़ें : Netflix पर अपनी भाषा में देखनी है मूवी या वेब सीरीज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें आसान प्रोसेस

सरकार का हस्तक्षेप करना :
प्रोफेसर संदीप शुक्ला का कहना है कि Google और Apple हैं जो यह प्रमाणित करते हैं कि कोई ऐप आपके स्मार्टफोन के लिए उपयुक्त है या नहीं और इसे डाउनलोड किया जाना चाहिए। हालांकि, ऐप्स को होस्ट करना उनके लिए व्यवसाय है और वे इन ऐप्स को कैसे फिल्टर करते हैं, इसमें कोई पारदर्शिता नहीं है।

यह वह जगह है जहां सरकार कदम उठा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को मोबाइल के लिए ऐप विकसित करना चाहिए जो डाउनलोड किए गए प्रत्येक ऐप की प्राइवेसी को रेट कर सकें और उपयोगकर्ता को प्राइवेसी भंग करने वाले ऐप्स का इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दे सकें। यह ऐप डेवलपर्स को सख्त डेटा प्राइवेसी मानकों का पालन करने के लिए मजबूर कर सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Haa0QG

Redmi Smart Band Pro की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, एडवांस फीचर्स के साथ इस दिन बाजार में देगा दस्तक

चीन की टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने कुछ दिन पहले रेडमी नोट 11एस (Redmi Note 11s) की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा की थी। अब कंपनी ने अपने शानदार रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो (Redmi Smart Band Pro) की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। साथ ही इस बैंड के टीजर भी रिलीज किए गए हैं, जिनसे कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। इन टीजर्स के मुताबिक, यूजर्स को रेडमी बैंड प्रो में 24 हार्ट-रेट मॉनिटर करने की सुविधा के साथ-साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा।

Redmi Smart Band Pro कब होगा लॉन्च ?

शाओमी के मुताबिक, रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो को 9 फरवरी के दिन पेश किया जाएगा। हालांकि, इसकी बिक्री से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें : Netflix पर अपनी भाषा में देखनी है मूवी या वेब सीरीज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें आसान प्रोसेस

Redmi Smart Band Pro के फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो में 1.47 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 194 x 368 पिक्सल होगा। इसमें 50 वॉच फेस दिए जाएंगे। इसमें 2.5डी टेम्पर ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बैंड में 110 वर्कआउट मोड दिए जा सकते हैं, जिनमें वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग और योगा जैसी एक्टिविटी शामिल होंगी। वहीं, यह फिटनेस बैंड हार्ट-रेट, स्लीप और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने में सक्षम होगा। यूजर्स को इस अगामी फिटनेस बैंड में दमदार बैटरी मिल सकती है, जो सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैकअप और पावर-सेविंग मोड में 20 दिन का बैकअप देगी।

ये भी पढ़ें : जल्द आ सकता है Made In India OS, मिलेगी Android और iOS को कड़ी टक्कर, सरकार कर रही है तैयारी

Redmi Smart Band Pro की क्या होगी कीमत ?

लीक्स की मानें तो रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो की कीमत 2,000 से 5,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस बैंड को कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि, इस फिटनेस बैंड की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3KQRC1C

Flipkart Electronics Sale 2022: 15000 रुपये से कम में खरीदें ये शानदार Smart TVs

फ्लिपकार्ट (Flipkart) की शानदार इलेक्ट्रॉनिक्स सेल (Flipkart Electronics Sale) को शुरू हुए एक दिन हो चुका है। इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी तक पर 70 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं देश के प्रमुख बैंकों की तरफ से भी भारी छूट और तगड़ा कैशबैक मिल रहा है। ऐसे में अगर आप अपने घर के लिए नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो आपके पास फ्लिपकार्ट की सेल का फायदा उठाने का अच्छा मौका है। यहां हम आपको चुनिंदा स्मार्ट टीवी के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप 15000 रुपये से कीमत पर खरीद पाएंगे।


Coocaa HD Ready LED Smart TV

डील प्राइस : 10,499 रुपये

यह स्मार्ट टीवी Coolita ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 32 इंच का डिस्प्ले है, जिसका 1366 x768 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। इसमें 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। इसके आलावा टीवी में यूट्यूब चलाया जा सकता है।

KODAK 7XPRO LED Smart Android TV

डील प्राइस : 12,499 रुपये

इस स्मार्ट टीवी की स्क्रीन का साइज 32 इंच है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। इसमें 2 स्पीकर दिए गए हैं। इसके साथ ही स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट, इन-बिल्ट क्रोमकास्ट से लेकर यूट्यूब, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें : जल्द आ सकता है Made In India OS, मिलेगी Android और iOS को कड़ी टक्कर, सरकार कर रही है तैयारी

Thomson 9A Smart Android TV

डील प्राइस : 12,499 रुपये

थॉमसन का यह स्मार्ट टीवी अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब ऐप को सपोर्ट करता है। इसमें 32 इंच की स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। इसमें गूगल क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट की सुविधा दी गई है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में दमदार स्पीकर्स मिलेंगे।

Vu Premium TV

डील प्राइस : 12,999 रुपये

वीयू के स्मार्ट टीवी में डॉल्बी एटमॉस और डीटीएस एचडी साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें दो बॉक्स स्पीकर मिलेंगे। इतना ही नहीं स्मार्ट टीवी में अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब ऐप का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।

ये भी पढ़ें : Netflix पर अपनी भाषा में देखनी है मूवी या वेब सीरीज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें आसान प्रोसेस

realme LED Smart Android TV

डील प्राइस : 14,999 रुपये

रियलमी का यह स्मार्ट टीवी गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है। इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ऐप्स को चलाया जा सकता है। इस टीवी में 4 स्पीकर दिए गए हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इसके अलावा टीवी में 32 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है।

नोट : सस्ते स्मार्ट टीवी की लिस्ट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है। आप अन्य ऑफर्स के बारे में जानने के लिए फ्लिकार्ट की साइट पर जा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3H9D9vr

दमदार फीचर्स के साथ Realme 9 Pro 5G इस तारीख को भारतीय बाजार में देगा दस्तक, इतनी हो सकती है कीमत

रियलमी 9 सीरीज (Realme 9 series) पिछले कई दिनों से भारत में अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस सीरीज की कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इसकी लॉन्चिंग का खुलासा हुआ है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक रियलमी 9 सीरीज की लॉन्चिंग या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।


माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी 9 सीरीज के तहत रियलमी 9 प्रो (Realme 9 Pro) और रियलमी 9 प्रो प्लस (Realme 9 Pro Plus) को उतारा जाएगा? Realme lme 9 Pro 5G लाइनअप को 15 फरवरी के दिन यूरोपीय बाजार में पेश किया जाएगा। ठीक एक दिन बाद यानी 16 फरवरी को रियलमी 9 प्रो और 9 प्रो प्लस मॉडल को भारतीय बाजार में पेश करने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : जल्द आ सकता है Made In India OS, मिलेगी Android और iOS को कड़ी टक्कर, सरकार कर रही है तैयारी

Realme 9 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन :

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी 9 प्रो स्मार्टफोन 6.59 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को 9 प्रो स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। साथ ही इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

Realme 9 Pro+ के फीचर्स :

रियलमी 9 प्रो प्लस स्मार्टफोन एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा। इसमें MediaTek Dimensity 920 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 4500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें : Netflix पर अपनी भाषा में देखनी है मूवी या वेब सीरीज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें आसान प्रोसेस

Realme 9 Pro और 9 Pro+ की संभावित कीमत :

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो रियलमी 9 प्रो और 9 प्रो प्लस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जाने की उम्मीद है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को कई आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ACGikK

27 जनवरी 2022

Netflix पर अपनी भाषा में देखनी है मूवी या वेब सीरीज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें आसान प्रोसेस

नेटफ्लिक्स (Netflix) लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। यह प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को उनकी पसंद की फिल्म या वेब सीरीज हिंदी, स्पेनिश और फ्रेंच जैसी भाषाओं में देखने की अनुमति देता है। यदि आप नेटफ्लिक्स पर अपनी भाषा में मूवी या वेब सीरीज के शोज देखना चाहते हैं तो हम आपको एक प्रोसेस बताएंगे, जिसे आपको फॉलो करना होगा। आइए जानते हैं...


ऐसे बदलें Netflix की वेब सीरीज और फिल्म की भाषा:

1. अपने मोबाइल पर नेटफ्लिक्स ऐप ओपन करें।
2. उस मूवी या वेब सीरीज को ओपन करें, जिसकी भाषा आप बदला चाहते हैं।
3. इसके बाद ऑडियो और सब-टाइटल कैटेगरी में जाएं।
4. यहां अपनी भाषा चुनें।
5. इसके बाद आपको वेब सीरीज के शो या फिल्म का ऑडियो आपकी चुनी हुई भाषा में सुनाई देगा।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर किसी ने कर दिया है Block तो न हों परेशान, अपनाएं ये ट्रिक और हो जाएं Unblock

ऐसे बदलें Netflix के यूजर इंटरफेस की भाषा:

1. अपने स्मार्टफोन पर नेटफ्लिक्स ओपन करें।
2. अब अपनी प्रोफाइल में जाकर अकाउंट पर जाएं।
3. यहां “Profile and Parental Controls पर जाकर अपनी भाषा का चयन करें।
4. इसके बाद सेव बटन पर क्लिक करें।
5. इस तरह यूजर इंटरफेस की भाषा बदल जाएगी।

ये भी पढ़ें : Netflix की वीडियो या शोज करना चाहते हैं डाउनलोड, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये तरीका

स्मार्ट टीवी पर ऐसे बदलें Netflix के यूजर इंटरफेस की भाषा:

1. अपने स्मार्ट टीवी पर नेटफ्लिक्स ऐप ओपन करें।
2. एडिट आइकन पर टैप करें, जो प्रोफाइल के नीचे है।
3. अब आपको भाषा का विकल्प दिखाई देगा, उसमें से अपनी भाषा को चुनें।
4. सेव बटन पर टैप करें।
5. इसके बाद आपको आपकी चुनी हुई भाषा दिखाई देगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fXXEzc

BSNL के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स, Unlimited कॉलिंग के साथ मिलेगा हाई-स्पीड डेटा, देंगे Jio और Airtel को कड़ी चुनौती

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) न केवल 50 रुपये के तहत डेटा पैक प्रदान करता है, बल्कि यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई-स्पीड डेटा भी देता है। बीएसएनएल द्वारा पेश किए गए 50 रुपये से कम के दो प्रीपेड प्लान हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 18 और 29 रुपये है। इनमें उपयोगकर्ताओं को 2GB तक डेटा मिलेगा। आइए जानते हैं इन प्रीपेड प्लान्स के बारे में विस्तार से...


bsnl का 18 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:

बीएसएनएल के इस प्लान की वैधता 2 दिन की है। यूजर्स को इस प्लान में रोज 1 जीबी डेटा मिलेगा। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। अगर यूजर्स समय से पहले डेटा खत्म कर देते हैं तो उनके डेटा स्पीड को घटाकर 80 केबीपीएस कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Netflix की वीडियो या शोज करना चाहते हैं डाउनलोड, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये तरीका

BSNL का 29 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:

बीएसएनएल का यह प्रीपेड प्लान 5 दिन की समय सीमा के साथ आता है। इसमें आपको कुल 1 जीबी डेटा मिलेगा। आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। हालांकि, इस रिचार्ज प्लान में एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी।

100 रुपये से कम में मौजूद है ये शानदार रिचार्ज प्लान :

अगर आप अपने लिए 100 रुपये से कम कीमत वाले कॉलिंग प्लान की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए कंपनी का 99 रुपये वाला प्लान ठीक है। इस रिचार्ज प्लान की समय सीमा 22 दिन की है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। लेकिन इसमें आपको डेटा और SMS नहीं मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर किसी ने कर दिया है Block तो न हों परेशान, अपनाएं ये ट्रिक और हो जाएं Unblock

पिछले साल लॉन्च हुए ये दो ब्रॉडबैंड प्लान्स :

आपको बता दें कि बीएसएनएल ने पिछले साल नवंबर में दो नए ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए थे। इन प्लान्स की कीमत 999 और 1499 रुपये है। 999 रुपये वाले प्लान में आपको 200 एमबीपीएस की स्पीड से 3.3टीबी डेटा दिया जाएगा। इसके साथ ही प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार समेत अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। अब दूसरे ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो इसमें आपको 400 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 4 टीबी डेटा मिलेगा। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग सहित डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rSfgC5

WhatsApp पर किसी ने कर दिया है Block तो न हों परेशान, अपनाएं ये ट्रिक और हो जाएं Unblock

व्हाट्सएप (WhatsApp) दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप के जरिए हम सभी अपने दोस्तों और करीबियों से बात करते हैं। कई बार ऐसी सिच्युएशन आ जाती है, जब हमें हमारा कोई करीबी या दोस्त व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देता है। ऐसे में हमारे दिमाग में एक ही सवाल घूमता है कि उसने हमें क्यों ब्लॉक किया और अब कैसे उसे मैसेज भेजा जाए। तो इसका जवाब आपको हमारी इस खबर में मिलेगा। हम आपको यहां बताएंगे कि आप कैसे ब्लॉक करने वाले यूजर को मैसेज भेज सकते हैं।


ब्लॉक करने वाले यूजर को ऐसे भेजे मैसेज :

1. ब्लॉक करने वाले व्यक्ति को मैसेज भेजने के लिए आपको अपने और उसके कॉमन दोस्त या परिवार के सदस्य की मदद लेनी होगी।
2. आपको अपने कॉमन दोस्त या परिवार के सदस्य से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहना होगा, जिसमें वह खुद के साथ-साथ आपको और उस व्यक्ति को भी जोड़ेगा, जिसने आपको ब्लॉक किया है।
3. इसके बाद आपका कॉमन दोस्त उस ग्रुप को छोड़ देगा। अब इस ग्रुप में केवल आप और वो व्यक्ति रहेंगे, जिसने आपको ब्लॉक किया है।
4. यहां अब आप ब्लॉक करने वाले व्यक्ति से बात कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Netflix की वीडियो या शोज करना चाहते हैं डाउनलोड, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये तरीका

मैसेज भेजने का दूसरा तरीका :

1. WhatsApp ओपन करें और सेटिंग में जाकर अकाउंट ऑप्शन पर टैप करें।
2. यहां आपको डिलीट माय अकाउंट का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
3. इसके बाद आपको ग्रुप से हट जाने और हिस्ट्री डिलीट का अलर्ट मैसेज मिलेगा, उसमें दिए गए ऑप्शन को चुनें।
4. अब कंट्री का चयन करके फोन नंबर एंटर करें।
5. इसके बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
6. इतना करने के बाद व्हाट्सएप को दोबारा इंस्टॉल करें।
7. इसके बाद व्हाट्सएप पर उस यूजर को सर्च करें, जिसने आपको ब्लॉक किया है।
8. अब आप उस यूजर को आसानी से दोबारा मैसेज भेज पाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3u4uaIf

40,000 रुपये से कम में खरीदें iPhone 12 और iPhone 12 Mini, ऐसे उठाएं डील का लाभ

आप लेटेस्ट आईफोन खरीदना चाहते हैं और आप ई-कॉमर्स साइट की सेल का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) की इलेक्ट्रॉनिक सेल (Flipkart Electronic sale) आज से शुरू हो गई है, जो 31 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान आईफोन 12 (iPhone 12) और आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 Mini) पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं, जिनके जरिए आप इन दोनों फोन्स को 40,000 रुपये से कम कीमत पर खरीद पाएंगे। आइए जानते हैं आईफोन 12 और 12 मिनी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में...


iPhone 12 की कीमत और ऑफर:

आईफोन 12 की असल कीमत 65,900 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट की सेल में ये फोन 52,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस डिवाइस पर सिटी बैंक की तरफ से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट और 15,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप इन दोनों ऑफर का लाभ उठा लेते हैं, तो आप आईफोन 12 को 52,999 की बजाय 31,849 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे। आपको 21,149 रुपये का फायदा होगा। इसके अलावा फोन को 1,812 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।

iPhone 12 Mini की कीमत और ऑफर:
आईफोन 12 मिनी की असल कीमत 59,900 रुपये रखी गई है। लेकिन यह फोन फ्लिपकार्ट पर 41,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इस आईफोन पर भी सिटी बैंक 10 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही फोन पर 15,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। यदि आपको ये दोनों ऑफर मिल जाते हैं तो आपको 20,049 रुपये का फायदा होगा। आप आईफोन 12 मिनी को 41,999 रुपये की बजाय 21,949 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Netflix की वीडियो या शोज करना चाहते हैं डाउनलोड, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये तरीका

iPhone 12 :

आईफोन 12 64 जीबी स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस है। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए A14 बायोनिक चिपसेट दी गई है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लेकर दमदार बैटरी तक दी गई है।

ये भी पढ़ें : COVID बूस्टर डोज के नाम पर ऐसे हो रही है ठगी, एक फोन कॉल और झटके में अकाउंट हो जाएगा खाली

iPhone 12 Mini:

आईफोन 12 मिनी आईफोन 12 का छोटा वर्जन है। इस स्मार्टफोन में 5.4 इंच की ओएलईडी स्क्रीन दी गई है। इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है, जो नाइट मोड, 4के डॉल्बी विजन और एचडीआर सपोर्ट करता है। इसके अलावा आईफोन 12 मिनी में A14 Bionic चिपसेट मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3u4IFvx

Xiaomi Redmi Note 11 सीरीज के तीन धाकड़ स्मार्टफोन हुए लॉन्च, यहां चेक करें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने रेडमी नोट 11 सीरीज (Redmi Note 11 series) को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत रेडमी नोट 11 (Redmi Note 11), नोट 11एस (Redmi Note 11S), नोट 11 प्रो (Redmi Note 11 Pro 4G) और 5G वेरिएंट को उतारा गया है। इन सभी स्मार्टफोन्स का डिजाइन आकर्षक है। इन सभी में दमदार बैटरी से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक दिया गया है। आइए जानते हैं रेडमी नोट 11 सीरीज की कीमत और फीचर्स के बारे में...


Redmi Note 11 सीरीज की कीमत:

Redmi Note 11 Pro 5G, 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, कीमत - 329 डॉलर (करीब 24,600 रुपये)
Redmi Note 11 Pro 5G, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत - 349 डॉलर (करीब 26,100 रुपये)
Redmi Note 11 Pro 5G, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत - 379 डॉलर (करीब 28,400 रुपये)

यह स्मार्टफोन ग्रेफाइट ग्रे, पोलर व्हाइट और एटलांटिक ब्लू कलर में उपलब्ध है।

Redmi Note 11 Pro 4G, 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, कीमत - 299 डॉलर (करीब 22,400 रुपये)
Redmi Note 11 Pro 4G, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत - 329 डॉलर (करीब 24,600 रुपये)
Redmi Note 11 Pro 4G, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत - 349 डॉलर (करीब 26,100 रुपये)

Redmi Note 11, 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, कीमत - 179 डॉलर (करीब 13,400 रुपये)
Redmi Note 11, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत - 199 डॉलर (करीब 14,900 रुपये)
Redmi Note 11, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत - 229 डॉलर (करीब 17,200 रुपये)

Redmi Note 11S, 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, कीमत - 249 डॉलर (करीब 18,600 रुपये)
Redmi Note 11S, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत - 279 डॉलर (करीब 20,900 रुपये)
Redmi Note 11S, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत - 299 डॉलर (करीब 22,400 रुपये)

ये भी पढ़ें : Netflix की वीडियो या शोज करना चाहते हैं डाउनलोड, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये तरीका

Redmi Note 11 Pro :

रेडमी नोट 11 प्रो स्मार्टफोन के 4जी और 5जी वेरिएंट में 6.67 इंच का एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन के रियर पैनल में 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद है।

प्रोसेसर की बात करें तो यूजर्स को रेडमी नोट 11 प्रो के 4जी वेरिएंट में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मिलेगा, जबकि 5जी वेरिएंट में Snapdragon 690 चिपसेट दी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 बेस्ड एमआईयूआई 13 पर काम करता है।

ये भी पढ़ें : COVID बूस्टर डोज के नाम पर ऐसे हो रही है ठगी, एक फोन कॉल और झटके में अकाउंट हो जाएगा खाली

Redmi Note 11 :

रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी नोट 11 में 6.43 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटर स्टोरेज है। वहीं, ये फोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Redmi Note 11S :

रेडमी नोट 11एस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इस फोन में MediaTek Helio G96 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में 108 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3G4FztT

इस साल Jio का सबसे सस्ता 5G फोन होगा लॉन्च, देगा सैमसंग, वीवो और शाओमी को कड़ी चुनौती

भारत में 5G नेटवर्क लाने की तैयारियां जोरों पर है। सैमसंग, शाओमी और वीवो जैसी कंपनियां काफी संख्या में हर रेंज के 5जी फोन पेश कर चुकी हैं। इस कड़ी में अब जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) भी 5जी कनेक्टिविटी वाला फोन उतारने की तैयारी कर रही है। यह देश का सबसे सस्ता 5जी फोन होगा। वहीं, जियो का 5जी फोन वीवो, ओप्पो और रियलमी जैसी कंपनियों क कड़ी टक्कर देगा।


इतनी हो सकती है Jio के 5G फोन की कीमत :-

एड्रॉइड सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, Jio ने 5G कवरेज लागू करने की योजना पूरी कर ली है। कंपनी सबसे पहले 5जी नेटवर्क देश के 13 शहरों में शुरू करेगी। इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि कंपनी की 5जी योजना का एक बड़ा हिस्सा Jio 5G फोन होगा, जिसकी कीमत 10,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। ये अब तक का सबसे सस्ता फोन होगा। बता दें कि भारतीय बाजार में सबसे सस्ता 5जी फोन मौजूद है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें : COVID बूस्टर डोज के नाम पर ऐसे हो रही है ठगी, एक फोन कॉल और झटके में अकाउंट हो जाएगा खाली

Jio के 5G फोन की स्पेसिफिकेशन :-

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जियो का 5जी फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ आएगा। यह फोन N3, N5, N28, N40 और N78 5जी बैंड को सपोर्ट करेगा। इसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा।

ये भी पढ़ें : Election 2022: आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, घर बैठे इस तरह करें चेक

अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.5 इंच का एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले होगा। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का लेंस और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी :-

Jio के 5जी फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी की सुविधा दी जा सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32A0iIn

26 जनवरी 2022

COVID बूस्टर डोज के नाम पर ऐसे हो रही है ठगी, एक फोन कॉल और झटके में अकाउंट हो जाएगा खाली

कोरोना (Coronovirus) महामारी ने सभी के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। जहां एक तरफ लोग इस बीमारी से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ साइबर ठग इस स्थिति का पूरा फायदा उठा रहे हैं। हाल ही कई मामले सामने आए हैं, जिनमें जालसाज धोखे से यूजर्स से उनके बैंक अकाउंट की जानकारी हासिल करके उन्हें चुना लगा रहा हैं। ऐसे में सतर्क रहने की बहुत जरूरत है। हम आपको यहां आज कोविड बूस्टर स्कैम के बारे में बताएंगे। साथ ही यह भी जानकारी देंगे कि इस तरह के स्कैम से कैसे बचा जा सकता है।


ऐसे दिया जाता है स्कैम को अंजाम :-

साइबर ठग सबसे पहले स्वास्थ्य अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं। फोन के दौरान पूछते हैं कि क्या उन्होंने दूसरी खुराक ली है। किसी को शक न हो इसके लिए साइबर ठग पहले से टीकाकरण की तारीख सहित आवश्यक जानकारी अपने पास रखते हैं। इसके बाद साइबर ठग कुछ दिन बाद दोबारा कॉल करते हैं और पूछते हैं क्या आपने बूस्टर डोज ली है और क्या आप स्लॉट बुक कराना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें : ये हैं Netflix और Amazon Prime के सबसे सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान्स, कम खर्च में मिलेगा मूवी और वेब सीरीज का मजा

यदि व्यक्ति स्लॉट बुकिंग के लिए हां कर देता है तो ठग मोबाइल नंबर प्राप्त करके उसे ओटीपी भेजते हैं। इसके बाद जैसे ही व्यक्ति ठग को ओटीपी बता देता है, तो उसके बैंक अकाउंट से सारा पैसा हैकर तक पहुंच जाता है।

बता दें कि ओटीपी के जरिए लोगों को शिकार बनाने के तरीके को फिशिंग अटैक कहा जाता है। हैकर्स इसके जरिए लोगों के बैंक अकाउंट तक पहुंच जाते हैं और सारी जमा राशि चुरा लेते हैं।

ये भी पढ़ें : UMANG App से ऐसे विड्रॉल करें PF का पैसा, इन आसान टिप्स से करें अप्लाई

COVID स्कैम से ऐसे करें अपना बचाव :-

आजकल ज्यादातर हैकर्स कोविड स्लॉट बुकिंग के नाम पर फर्जी कॉल करके लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। ऐसे में सतर्क रहने की बहुत जरूरत है। ऐसी कॉल या मैसेज पर भूलकर भी भरोसा न करें। अंजान नंबर से आए मैसेज में दिए गए लिंक पर भूलकर भी क्लिक न करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार फोन कॉल के माध्यम से वैक्सीन स्लॉट बुक करने का विकल्प नहीं देती है। स्लॉट बुक करने का केवल एक ही तरीका है। आप कोविन पोर्टल पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन स्लॉट बुक नहीं कर पा रहे हैं, तो वैक्सीन सेंटर पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Avc8ju

Election 2022: आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, घर बैठे इस तरह करें चेक

विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) नजदीक हैं। ऐसे में अगर आप यह जनना चाहते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं तो हम आपको यहां एक आसान सा तरीका बताएंगे। इस तरीके से आप घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। आइए इन प्रोसेस पर डालते हैं एक नजर...

ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम :-

1. आप NVSP की वेबसाइट पर जाकर यह जान सकते हैं कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं।

2. इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

3. यहां आपको मेन पेज पर सर्च Electoral Role का ऑप्शन मिलेगा।
4. अब उस ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया वेब पेज ओपन होगा, उसमें अपनी जानकारी एंटर करें।
5. नया वेबपेज आपको वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के दो तरीके दिखाएगा।
6. सर्च करने का पहला विकल्प यह है कि इसमें आपको अपना नाम, पिता/पति का नाम, उम्र, जन्म तिथि दर्ज करना होगा। यह जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने राज्य, जिले और विधानसभा क्षेत्र की जानकारी एंटर करनी होगी।
7. सर्च करने का दूसरा विकल्प EPIC नंबर से सर्च करना है। इस प्रक्रिया में आपको अपना EPIC नंबर और राज्य दर्ज करना होगा।
8. इन दोनों विकल्पों के लिए, आपको अंत में एक कैप्चा कोड दर्ज करके इस जानकारी को वेबसाइट पर अधिकृत करना होगा।

9. एक बार यह जानकारी पूरी हो जाने के बाद, वेबपेज आपको वोटर लिस्ट दिखाएगा।

ये भी पढ़ें : ये हैं Netflix और Amazon Prime के सबसे सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान्स, कम खर्च में मिलेगा मूवी और वेब सीरीज का मजा

SMS के जरिए ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम :-

1. स्मार्टफोन के मैसेज बॉक्स में EPIC टाईप करें।
2. इसके बाद वोटर आईडी कार्ड नंबर टाईप करें।
3. अब मैसेज को 9211728082 या 1950 नंबर पर भेज दें।
4. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा तो आपको मैसेज मिलेगा। यदि नाम लिस्ट में नहीं होगा तो नो रिकॉर्ड फाउंड का मैसेज मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3KK54UP

Happy Republic Day 2022: Samsung के 5G स्मार्टफोन्स को खरीदने का शानदार मौका, मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट

जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale) आयोजित की है। इस सेल में कंपनी के लगभग सभी स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट से लेकर आकर्षक डील तक दी जा रही हैं। अगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है। हम आपको यहां कुछ चुनिंदा 5G और 4G स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप कम कीमत पर खरीद सकते हैं।


Samsung Galaxy S21 FE 5G

असल कीमत : 74,999 रुपये
डील प्राइस : 54,999 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी एस 21 एफई 5जी स्मार्टफोन पर 27 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी मिल सकती है। फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस 21 एफई 5जी में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिवाइस में Exynos 2100 चिपसेट दी गई है। इतना ही नहीं स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12 वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें : UMANG App से ऐसे विड्रॉल करें PF का पैसा, इन आसान टिप्स से करें अप्लाई

Samsung Galaxy S20 FE 5G

असल कीमत : 74,999 रुपये
डील प्राइस : 39,999 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी एस 20 एफई 5जी स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर 47 प्रतिशत के डिस्काउंट पर उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी एस 20 एफई 5जी स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले और Snapdragon 865 चिपसेट है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 2.0 वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 25W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Samsung Galaxy M52 5G

असल कीमत : 34,999 रुपये
डील प्राइस : 29,999 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी एम 52 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच का इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी एम 52 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को इस स्मार्टफोन पर 13 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा।


ये भी पढ़ें : ये हैं Netflix और Amazon Prime के सबसे सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान्स, कम खर्च में मिलेगा मूवी और वेब सीरीज का मजा

Samsung Galaxy F22

असल कीमत : 14,999 रुपये
डील प्राइस : 12,999 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी एफ 22 स्मार्टफोन पर 13 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही डिवाइस पर 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और सैमसंग शॉप ऐप से खरीदारी करने पर 350 रुपये की छूट दी जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33PvBzi

Happy Republic Day 2022: Google ने खास डूडल बनाकर दी भारतीय यूजर्स को गणतंत्र दिवस की बधाई

दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Google) ने 73वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) के खास अवसर को ध्यान में रखकर डूडल बनाया है। इस डूडल में भारत की संस्कृति और विरासत को दर्शाया गया है। इसमें ऊंट, हाथी, घोड़े, कबूतर, ढोलक और तिरंगे को देखा जा सकता है। इस डूडल पर क्लिक करने पर यूजर्स को गणतंत्र दिवस से संबंधित जानकारी भी मिलेगी।

आपको बता दें कि गूगल ने 72वें गणतंत्र दिवस पर भी डूडल बनाया था, जिसमें विभिन्न संस्कृतियों की झलक दिखाई गई थी। इससे पहले 71वें गूगल ने देश की संस्कृति से संबंधित डूडल बनाया था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था।

ये भी पढ़ें : UMANG App से ऐसे विड्रॉल करें PF का पैसा, इन आसान टिप्स से करें अप्लाई

गणतंत्र दिवस का इतिहास:

गणतंत्र दिवस के इतिहास बेहद रोचक है। एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया। साल 1929 की दिसंबर में लाहौर में पंडित जावरहलाल नेहरू की अध्यक्षता में कांग्रेस का अधिवेशन किया गया था। इस अधिवेशन में प्रस्ताव पारित करते हुए इस बात की घोषणा की गई कि यदि अंग्रेज सरकार द्वारा 26 जनवरी 1930 तक भारत को डोमीनियन का दर्जा नहीं दिया गया तो भारत को पूर्ण रूप से स्‍वतंत्र देश घोषित कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : ये हैं Netflix और Amazon Prime के सबसे सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान्स, कम खर्च में मिलेगा मूवी और वेब सीरीज का मजा

ये है दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान:

भारतीय संविधान 2 साल 11 माह और 18 दिन में लिखा गया। डॉ. भीमराव आम्बेडकर ने ड्राफ्टिंग कमेटी का नेतृत्व किया। यह दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान है, जिसमें 444 अनुच्छेद 22 भागों व 12 अनुसूचियों में बांटा गया था। इसमें 'स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व' की अवधारणा फ्रांसीसी संविधान से प्रेरित है जबकि पंचवर्षीय योजना की प्रेरणा सोवियत संघ के संविधान से ली गई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rKeIxS

Oppo की नई स्मार्टवॉच भारत में जल्द होगी लॉन्च, सैमसंग और शाओमी को मिलेगी कड़ी टक्कर

ओप्पो (Oppo) की नई स्मार्टवॉच ओप्पो वॉच फ्री (Oppo Watch Free) पिछले कई दिनों से भारत में लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस स्मार्टवॉच को हाल ही में कंपनी वेबसाइट पर देखा गया है, लेकिन लिस्टिंग से कीमत की जानकारी नहीं मिली है। कंपनी ने भी अभी तक लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस वॉच ओप्पो रेनो 7 सीरीज के साथ बाजार में पेश किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स को वॉच में 100 से अधिक वॉच फेस से लेकर 230mAh की बैटरी तक मिल सकती है।



Oppo Watch Free के फीचर्स :

कंपनी अपनी अपकमिंग ओप्पो वॉच फ्री में 1.64 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है। इसका रिजॉल्यूशन 280x456 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 326पीपीआई होगी। इसमें 100 स्पोर्ट्स मोड समेत हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा वॉच स्लीप और मेंसुरेशन साइकल ट्रैक करेगी। इतना ही नहीं स्मार्टवॉच में 100 से अधिक वॉच फेस भी मिलेंगे।

मिलेगा ये खास फीचर :

ओप्पो वॉच फ्री में एक ई-स्पोर्ट्स मोड होगा, जो गेम खेलते समय स्मार्टफोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन को स्मार्ट वियरेबल में ट्रांसफर कर देगा। इसके अलावा वॉच में नेविगेशन का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: UMANG App से ऐसे विड्रॉल करें PF का पैसा, इन आसान टिप्स से करें अप्लाई

बैटरी और अन्य फीचर्स :

ओप्पो वॉच फ्री ब्लूटूथ वर्जन 5 के साथ आएगी। इसको 5एटीएम की रेटिंग मिलेगी। इसका मतलब है कि यह वॉच वाटर प्रूफ होगी। इसमें सिक्स-एक्सेस जैसे सेंसर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा वॉच में 230mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैकअप देगी। वहीं, वॉच का वजन 32.6 ग्राम होगा।

Oppo Watch Free की संभावित कीमत :

कीमत की बात करें तो लगभग सभी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ओप्पो वॉच फ्री की कीमत 5000 से 10,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसे कई कलर में पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स, फीचर्स के मामले में नहीं हैं किसी से कम, यहां देखें पूरी लिस्ट

याद दिला दें कि ओप्पो वॉच फ्री को चीन में 549 चीनी युआन (लगभग 6,200 रुपये) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। डिवाइस के NFC वर्जन की कीमत 599 चीनी युआन (लगभग 6,800 रुपये) रखी गई है। यह वॉच चीनी स्मार्टफोन बाजार में क्विक सैंड गोल्ड और साइलेंट नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qWHg8n

Oppo Reno 7 सीरीज अगले महीने भारत में होगी लॉन्च, यहां जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो (Oppo) ने अपनी शानदार रेनो 7 (Oppo Reno 7 series) स्मार्टफोन सीरीज की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इस सीरीज के तहत ओप्पो रेनो 7 (Oppo Reno 7) और रेनो 7 प्रो (Oppo Reno 7 Pro 5G) को 4 फरवरी के दिन पेश किया जाएगा। बता दें कि इस सीरीज को स्पेशल एडिशन के साथ पिछले साल चीन के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में उतारा गया था।


Oppo Reno 7 की लॉन्चिंग और संभावित कीमत:

ओप्पो के मुताबिक, ओप्पो रेनो 7 सीरीज को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, लिस्टिंग से अगामी सीरीज के फोन्स की कीमत की जानकारी नहीं मिली है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो ओप्पो रेनो 7 की भारत में कीमत 28,000 से 31,000 रुपये के बीच और प्रो मॉडल की कीमत 41,000 से 43,000 रुपये के बीच रखी जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स, फीचर्स के मामले में नहीं हैं किसी से कम, यहां देखें पूरी लिस्ट

Oppo Reno 7:

कंपनी का कहना है कि ओप्पो रेनो 7 सबसे पतला डिवाइस होगा। फोन के बेजल का साइज 1.5एमएम होगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी है। फीचर्स की बात करें तो ओप्पो रेनो 7 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल होगा। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 60 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट करेगी।

ये भी पढ़ें: UMANG App से ऐसे विड्रॉल करें PF का पैसा, इन आसान टिप्स से करें अप्लाई

Oppo Reno 7 Pro :

अब ओप्पो रेनो 7 प्रो स्मार्टफोन की बात करें तो यह डिवाइस ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1200-Max प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 12 जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 4,500mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। इसकी बैटरी फ्लैश चार्ज तकनीक सपोर्ट करेगी।

बता दें कि ओप्पो ने पिछले साल ओप्पो रेनो 6 स्मार्टफोन को पेश किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 29,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 900 चिपसेट दी गई है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 65 वॉट सुपर वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4300 एमएएच की बैटरी मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qXs3Ul

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...