27 जनवरी 2022

Xiaomi Redmi Note 11 सीरीज के तीन धाकड़ स्मार्टफोन हुए लॉन्च, यहां चेक करें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने रेडमी नोट 11 सीरीज (Redmi Note 11 series) को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत रेडमी नोट 11 (Redmi Note 11), नोट 11एस (Redmi Note 11S), नोट 11 प्रो (Redmi Note 11 Pro 4G) और 5G वेरिएंट को उतारा गया है। इन सभी स्मार्टफोन्स का डिजाइन आकर्षक है। इन सभी में दमदार बैटरी से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक दिया गया है। आइए जानते हैं रेडमी नोट 11 सीरीज की कीमत और फीचर्स के बारे में...


Redmi Note 11 सीरीज की कीमत:

Redmi Note 11 Pro 5G, 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, कीमत - 329 डॉलर (करीब 24,600 रुपये)
Redmi Note 11 Pro 5G, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत - 349 डॉलर (करीब 26,100 रुपये)
Redmi Note 11 Pro 5G, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत - 379 डॉलर (करीब 28,400 रुपये)

यह स्मार्टफोन ग्रेफाइट ग्रे, पोलर व्हाइट और एटलांटिक ब्लू कलर में उपलब्ध है।

Redmi Note 11 Pro 4G, 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, कीमत - 299 डॉलर (करीब 22,400 रुपये)
Redmi Note 11 Pro 4G, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत - 329 डॉलर (करीब 24,600 रुपये)
Redmi Note 11 Pro 4G, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत - 349 डॉलर (करीब 26,100 रुपये)

Redmi Note 11, 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, कीमत - 179 डॉलर (करीब 13,400 रुपये)
Redmi Note 11, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत - 199 डॉलर (करीब 14,900 रुपये)
Redmi Note 11, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत - 229 डॉलर (करीब 17,200 रुपये)

Redmi Note 11S, 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, कीमत - 249 डॉलर (करीब 18,600 रुपये)
Redmi Note 11S, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत - 279 डॉलर (करीब 20,900 रुपये)
Redmi Note 11S, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत - 299 डॉलर (करीब 22,400 रुपये)

ये भी पढ़ें : Netflix की वीडियो या शोज करना चाहते हैं डाउनलोड, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये तरीका

Redmi Note 11 Pro :

रेडमी नोट 11 प्रो स्मार्टफोन के 4जी और 5जी वेरिएंट में 6.67 इंच का एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन के रियर पैनल में 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद है।

प्रोसेसर की बात करें तो यूजर्स को रेडमी नोट 11 प्रो के 4जी वेरिएंट में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मिलेगा, जबकि 5जी वेरिएंट में Snapdragon 690 चिपसेट दी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 बेस्ड एमआईयूआई 13 पर काम करता है।

ये भी पढ़ें : COVID बूस्टर डोज के नाम पर ऐसे हो रही है ठगी, एक फोन कॉल और झटके में अकाउंट हो जाएगा खाली

Redmi Note 11 :

रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी नोट 11 में 6.43 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटर स्टोरेज है। वहीं, ये फोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Redmi Note 11S :

रेडमी नोट 11एस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इस फोन में MediaTek Helio G96 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में 108 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3G4FztT

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...