27 जनवरी 2022

40,000 रुपये से कम में खरीदें iPhone 12 और iPhone 12 Mini, ऐसे उठाएं डील का लाभ

आप लेटेस्ट आईफोन खरीदना चाहते हैं और आप ई-कॉमर्स साइट की सेल का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) की इलेक्ट्रॉनिक सेल (Flipkart Electronic sale) आज से शुरू हो गई है, जो 31 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान आईफोन 12 (iPhone 12) और आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 Mini) पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं, जिनके जरिए आप इन दोनों फोन्स को 40,000 रुपये से कम कीमत पर खरीद पाएंगे। आइए जानते हैं आईफोन 12 और 12 मिनी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में...


iPhone 12 की कीमत और ऑफर:

आईफोन 12 की असल कीमत 65,900 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट की सेल में ये फोन 52,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस डिवाइस पर सिटी बैंक की तरफ से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट और 15,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप इन दोनों ऑफर का लाभ उठा लेते हैं, तो आप आईफोन 12 को 52,999 की बजाय 31,849 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे। आपको 21,149 रुपये का फायदा होगा। इसके अलावा फोन को 1,812 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।

iPhone 12 Mini की कीमत और ऑफर:
आईफोन 12 मिनी की असल कीमत 59,900 रुपये रखी गई है। लेकिन यह फोन फ्लिपकार्ट पर 41,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इस आईफोन पर भी सिटी बैंक 10 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही फोन पर 15,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। यदि आपको ये दोनों ऑफर मिल जाते हैं तो आपको 20,049 रुपये का फायदा होगा। आप आईफोन 12 मिनी को 41,999 रुपये की बजाय 21,949 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Netflix की वीडियो या शोज करना चाहते हैं डाउनलोड, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये तरीका

iPhone 12 :

आईफोन 12 64 जीबी स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस है। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए A14 बायोनिक चिपसेट दी गई है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लेकर दमदार बैटरी तक दी गई है।

ये भी पढ़ें : COVID बूस्टर डोज के नाम पर ऐसे हो रही है ठगी, एक फोन कॉल और झटके में अकाउंट हो जाएगा खाली

iPhone 12 Mini:

आईफोन 12 मिनी आईफोन 12 का छोटा वर्जन है। इस स्मार्टफोन में 5.4 इंच की ओएलईडी स्क्रीन दी गई है। इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है, जो नाइट मोड, 4के डॉल्बी विजन और एचडीआर सपोर्ट करता है। इसके अलावा आईफोन 12 मिनी में A14 Bionic चिपसेट मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3u4IFvx

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...