28 जनवरी 2022

दमदार फीचर्स के साथ Realme 9 Pro 5G इस तारीख को भारतीय बाजार में देगा दस्तक, इतनी हो सकती है कीमत

रियलमी 9 सीरीज (Realme 9 series) पिछले कई दिनों से भारत में अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस सीरीज की कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इसकी लॉन्चिंग का खुलासा हुआ है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक रियलमी 9 सीरीज की लॉन्चिंग या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।


माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी 9 सीरीज के तहत रियलमी 9 प्रो (Realme 9 Pro) और रियलमी 9 प्रो प्लस (Realme 9 Pro Plus) को उतारा जाएगा? Realme lme 9 Pro 5G लाइनअप को 15 फरवरी के दिन यूरोपीय बाजार में पेश किया जाएगा। ठीक एक दिन बाद यानी 16 फरवरी को रियलमी 9 प्रो और 9 प्रो प्लस मॉडल को भारतीय बाजार में पेश करने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : जल्द आ सकता है Made In India OS, मिलेगी Android और iOS को कड़ी टक्कर, सरकार कर रही है तैयारी

Realme 9 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन :

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी 9 प्रो स्मार्टफोन 6.59 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को 9 प्रो स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। साथ ही इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

Realme 9 Pro+ के फीचर्स :

रियलमी 9 प्रो प्लस स्मार्टफोन एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा। इसमें MediaTek Dimensity 920 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 4500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें : Netflix पर अपनी भाषा में देखनी है मूवी या वेब सीरीज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें आसान प्रोसेस

Realme 9 Pro और 9 Pro+ की संभावित कीमत :

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो रियलमी 9 प्रो और 9 प्रो प्लस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जाने की उम्मीद है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को कई आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ACGikK

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...