31 जनवरी 2019

NEET PG result 2019 घोषित, ऐसे चेक करें cut-off list

NEET PG result 2019 : National Board of Education (NBE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर National Eligibility cum Entrance Test (NEET) PG 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए cut-off 1200 में से 340 अंक रखी गई है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए cut-off marks 295 रखे गए हैं। उम्मीदवार NBE की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवार 6 फरवरी से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पोस्ट के जरिए उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड नहीं भेजे जाएंगे। NEET PG का आयोजन 6 जनवरी, 2019 को हुआ था। 165 शहरों में आयोजित इस परीक्षा में कुल 1 लाख 48 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे।


NEET PG 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर रिजल्ट सेक्शन में जाकर NEET PGलिंक पर क्लिक करें

-लिंक पर क्लिक करने के बाद नया वेबपेज खुलेगा

-रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए लॉग इन करें

-स्क्रीन पर रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MMFKQE

AAI ने Junior Assistant examinations रिजल्ट घोषित किया

Airport Authority of India (AAI) ने अपनी आधिकारिक वेेबसाइट पर Junior Assistant examinations का रिजल्ट घोषित कर दिया है। चयनित उम्मीदवारों को medical fitness/ physical measurement test में शामिल होना होगा। इसके लिए AAI उम्मदवारों के संबंधित ई-मेल पर कॉल लेटर भेजेगी।

यह भी पढ़ें : Indian Coast Guard ने निकाली भर्ती, यहां करें चेक

AAI Junior Assistant results 2018-19 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर लॉग इन करें

- 'AAI Junior Assistant results' लिंक पर क्लिक करें

-चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबरों के साथ पीडीएफ खुलेगी

-पीडीएफ को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

AAI की ओर से जारी आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, Ahmedabad/ Aurangabad/ Bhopal and Mumbai में 17 दिसंबर, 2018 को Junior Assistant ( Fire Service ) पदों के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल हुए हैं। इन उम्मीदवारों को उनके द्वारा दिए गए ई-मेल पर कॉल लेटर भेजकर Certificate Verification, Medical Fitness / Physical Measurement Test, Driving Test and Physical Endurance Test के लिए बुलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Canara Bank PO Exam 2018 : PO interview, GD के लिए एडमिट कार्ड जारी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2S2ihkf

BSNL का धमाकेदार ऑफर, इन 12 प्लान में मिलेगा 2.2GB एक्स्ट्रा डेटा

नई दिल्ली: bsnl ने अपने फ्री डाटा ऑफर को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया है पहली यह समय सीमा 31 जनवरी तक थी। इतना ही नहीं कंपनी ने ऑफर की वैधता बढ़ाने के साथ ही दो अन्य प्लान को भी इसमें शामिल कर लिया है। इसमें 1,699 रुपये और 2,099 रुपये प्लान है। फिलहाल यह ऑफर केरल छोड़ 19 सर्किलों के लिए पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें- लाइफटाइम वैधता के साथ Airtel ने 2 प्लान किए लॉन्च, नहीं बंद होगी इनकमिंग कॉल

BSNL के इस ऑफर का लाभ ग्राहकों को 186, 429, 485, 666, 999, 187, 333, 349, 444, 448, 1699 और 2,099 रुपये वाले प्लान में मिलेगा। बता दें कि इन प्लान में मौजूदा बेनिफिट्स के अलावा डेली 2.2GB डाटा फ्री मिलेगा। यानी अनलिमिटेड वीडियो देख सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऑफर में STV प्लान भी शामिल हैं। गौरतलब है कि BSNL ने 269 रुपये का प्रीपेड कॉम्बो STV प्लान लॉन्च किया है। इसमें 2,600 लोकल और नेशनल कॉलिंग मिनट के साथ 2.6GB 2G / 3G डाटा मिलेगा। इसकी वैधता 26 दिनों की है और यह प्लान सभी BSNL टेलीकॉम सर्किल में मौजूद है।

यह भी पढ़ें- Jio को धूल चटाएगा Vodafone का सबसे सस्ता पैक, 180 दिनों की वैधता वाला नया प्लान लॉन्च

यह भी पढ़ें- दुनिया का सबसे सस्ता 32 इंच वाला एंड्रॉयड स्मार्ट TV भारत में लॉन्च, कीमत 5000 से भी कम

इसके अलावा सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ग्राहकों के लुभाने के लिए Eros Now के साथ डील की है और इसके तहत 78 रुपये का नया प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को रोजाना 3 जीबी डाटा मिलेगा और Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। यानी इस प्लान को रिचार्ज कराने के दा BSNL इरोज नाउ ऐप पर अपना नंबर एंटर कर फ्री कंटेंट देख सकेंगे। बता दें कि डाटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद नेट की स्पीड 80 Kbps हो जाएगी। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 8 दिनों की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SgOrHL

BPSC Assistant Engineer Prelims Result 2019 घोषित, ऐसे करें चेक

BPSC Assistant Engineer Prelims result 2019 : Bihar Public Service Commission (BPSC) ने Assistant Engineer Civil (Preliminary) Competitive Exam 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में बैठे उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। BPSC की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा 15 सितंबर, 2018 को आयोजित हुई थी। परीक्षा में 17 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे।

BPSC Assistant Engineer Prelims Result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर result link पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ पीडीएफ फाइल डिस्पले होगी

-पीडीएफ को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

नोट : रिपोर्टस के अनुसार, 10 हजार 106 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। परीक्षा का आयोजन 1400 assistant engineer posts को भरने के लिए हो रहा है।

BPSC Assistant Engineer Prelims Result 2019 : कट ऑफ मार्कस
-सामान्य पुरूष उम्मीदवार : 66

-सामान्य महिला उम्मीदवार : 47

-अनुसूचित जाति : 47

-अनुसूचित जनजाति : 54

-ईबीसी उम्मीदवार : 48

-ओबीसी उम्मीदवार : 56

-दिव्यांग उम्मीदवार : 47



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RsXJw6

जॉब बदलने की सोच रहे हैं, तो इस साल के ये रहेंगे कॅरियर ट्रेंड

क्या आपको वो अच्छे दिन याद हैं, जब जॉब खोजना बहुत आसान था? आप सही सोच रहे हैं। वर्ष 2010 से 2016 तक संगठित कार्यक्षेत्र में जॉब क्रिएशन की सबसे ज्यादा दर भारत में होती थी। मैनपावर ग्रुप सर्वे के मुताबिक वर्ष 2017 और 2018 में एम्प्लॉयर्स ने सबसे कम हायङ्क्षरग की और वर्ष 2019 में भी यह ट्रेंड जारी रह सकता है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि किसी भी एम्प्लॉयर द्वारा अपनी वर्कफोर्स को कम किए जाने की आशंका नहीं है। हो सकता है कि आप नए जॉब की तलाश में हों या मौजूदा जॉब में स्थायित्व खोज रहे हों, ऐसे में नए साल में जॉब्स के ट्रेंड्स को समझना जरूरी है।

इमोशनल कोशेंट पर फोकस
नए साल में जॉब इंटरव्यूज आपकी पसंद-नापसंद के बारे में होंगे। इंटरव्यूअर जानना चाहेंगे कि आप कैसे लोगों के साथ आपने काम किया है। 2019 में संभावित एम्प्लॉयर आपके इमोशनल कोशेंट को जानने की कोशिश करेंगे। एम्प्लॉयर के मन में भरोसा होगा कि यदि आपके पास वर्कप्लेस को नेविगेट करने के लिए पर्याप्त ईक्यू है तो टीम और भी प्रभावशाली हो सकती है।

विविधता और समावेशन
वर्ष 2019 में विविधता और समावेशन की आवाज और भी ज्यादा बुलंद हो जाएगी। आपको वर्कप्लेस पर बदलाव नजर आएंगे। एम्प्लॉयर वातावरण को ज्यादा दोस्ताना बनाने की कोशिश करेगा। महिलाओं, विकलांगों और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के समावेशन पर भी जोर दिया जाएगा। अब विविधतापूर्ण समान अवसरों वाला वातावरण ही भविष्य बनेगा।

मानवीय मदद
हालांकि कंपनियां ऑटोमेशन को अपनाने और डिजिटल बनने के लिए संसाधनों में निवेश करेंगे। इसके साथ मानवीय मदद के लिए ढेरों अवसर बनेंगे। आप ग्राहकों के लिए हेल्प डेस्क के बारे में विचार कर सकते हैं या आप बिजनेस के लिए कस्टमर सक्सेस मैनेजर का काम कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट या टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सर्विस को डिलीवर करने वाले सेल्सपर्सन को अपनी भूमिका में ग्राहकों को मिलने वाली मानवीय मदद को शामिल करना होगा।

टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स
टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल के रूप में आपको कम्प्यूटिंग, सिक्योरिटी और ऑटोमेशन की बदलती दुनिया को समझना होगा। आपको टेक्नोलॉजी के नए फील्ड्स से जुड़ी स्किल्स प्राप्त करनी होंगी। कम्प्यूटिंग में क्लाउड आधारित सर्विस, एज और आईओटी तीन ऐसे चरण हैं, जो कम्प्यूटिंग पावर को इंटरेक्शन के बिंदु के करीब लाएंगे।

नॉन-टेक प्रोफेशनल्स
नए जमाने की टेक्नोलॉजी फम्र्स स्थापित होंगी और नॉन-टेक्नीकल रोल्स पैदा करेंगी। भारत में गूगल के ऑफिस में अपनी भर्तियों के 50 फीसदी से ज्यादा सेल्स, मार्केटिंग और ऑपरेशन्स में भर्तियां करनी होंगी। हर कंपनी को आगे बढऩे के लिए टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स के साथ-साथ नॉन-टेक प्रोफेशनल्स की जरूरत पड़ेगी।

डाटा, इंटेलीजेंस और लर्निंग
हालांकि डाटा साइंटिस्ट्स की मांग नए साल में भी बनी रहेगी, पर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) पर फोकस रहेगा। एआई स्पेस में कई रोल्स तैयार किए जाएंगे क्योंकि यह कई प्रोडक्ट्स व सर्विसेज के माध्यम से जिंदगी को छुएगा। बिजनेस और प्रोडक्ट्स मशीन लर्निंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग में एआई का समावेश करेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2WwenP7

लाइफटाइम वैधता के साथ Airtel ने 2 प्लान किए लॉन्च, नहीं बंद होगी इनकमिंग कॉल

नई दिल्ली: airtel और vodafone ने हाल ही में अपने यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए ऐलान किया था कि अगर वो न्यूनत रिचार्ज नहीं कराते हैं तो उनके इनकमिंग व आउटगोइंग कॉल को बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद से ही इन कंपनियों के यूजर्स ने इनका साथ छोड़कर जियो व बीएसएनएल का साथ थामना शुरू कर दिया है। ऐसे में अपने ग्राहकों को रोकने के लिए Airtel ने अपने यूजर्स के लिए 100 रुपये और 500 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसमें उन्हें लाइफटाइम वैधता दिया जा रहा है। यानी नंबर बंद होने के डर से छूटकाना पाना चाहते हैं तो इस प्लान का सहारा ले सकते हैं।

Airtel के 100 रुपये और 500 रुपये वाले प्लान की बात करें तो 100 रुपये वाले पैक की वैधता 28 दिनों की है और इसमें 81.75 का टॉकटाइम मिलेगा। वहीं 500 रुपये वाले प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है और इसमें 420.73 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। हालांकि वैधता समाप्त हो जाने के बाद यूजर्स को आउटगोइंग कॉलिंग का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन इनकमिंग कॉल का लाभ लाइफटाइम मिलता रहेगा। बता दें कि इन दोनों प्लान में आपको डेटा नहीं मिलेगा।

गौरतलब है कि Airtel और Vodafone-Idea के 35 रुपये, 65 रुपये और 95 रुपये का मिनिमम रिचार्ज प्लान है। 35 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 26 रुपये का टॉकटाइम मिलता है साथ ही 100MB डेटा का भी लाभ मिलेगा। वहीं कॉलिंग के लिए 1 पैसा प्रति सेकंड के हिसाब से वसुला जाएगा। वहीं, 65 रुपये वाले प्लान में 55 रुपये का बैलेंस और 200MB डाटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स के कॉलिंग के लिए 1 पैसा प्रति सेकंड का चार्ज लिया जाएगा। इसके अलावा 95 रुपये वाले प्लान में 95 रुपये का फुल टॉकटाइम और 500MB डाटा मिलता है और 30 पैसा प्रति मिनट का कॉलिंग चार्ज लगेगा।

गौरतलब है कि हाल ही में इन कंपनियों ने फ्री-इनकमिंग सेवा बंद की है, जिसकी वजह से यूजर्स का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी इसपर खेद जताते हुए कहा है कि इस फैसले को लेने से पहले अपने यूजर्स को मैसेज के जरिए सूचना देना जरूरी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SeFdfk

लाइफटाइम वैधता के साथ Airtel ने 2 प्लान किए लॉन्च, नहीं बंद होगी इनकमिंग कॉल

नई दिल्ली: airtel और vodafone ने हाल ही में अपने यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए ऐलान किया था कि अगर वो न्यूनत रिचार्ज नहीं कराते हैं तो उनके इनकमिंग व आउटगोइंग कॉल को बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद से ही इन कंपनियों के यूजर्स ने इनका साथ छोड़कर जियो व बीएसएनएल का साथ थामना शुरू कर दिया है। ऐसे में अपने ग्राहकों को रोकने के लिए Airtel ने अपने यूजर्स के लिए 100 रुपये और 500 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसमें उन्हें लाइफटाइम वैधता दिया जा रहा है। यानी नंबर बंद होने के डर से छूटकाना पाना चाहते हैं तो इस प्लान का सहारा ले सकते हैं।

Airtel के 100 रुपये और 500 रुपये वाले प्लान की बात करें तो 100 रुपये वाले पैक की वैधता 28 दिनों की है और इसमें 81.75 का टॉकटाइम मिलेगा। वहीं 500 रुपये वाले प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है और इसमें 420.73 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। हालांकि वैधता समाप्त हो जाने के बाद यूजर्स को आउटगोइंग कॉलिंग का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन इनकमिंग कॉल का लाभ लाइफटाइम मिलता रहेगा। बता दें कि इन दोनों प्लान में आपको डेटा नहीं मिलेगा।

गौरतलब है कि Airtel और Vodafone-Idea के 35 रुपये, 65 रुपये और 95 रुपये का मिनिमम रिचार्ज प्लान है। 35 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 26 रुपये का टॉकटाइम मिलता है साथ ही 100MB डेटा का भी लाभ मिलेगा। वहीं कॉलिंग के लिए 1 पैसा प्रति सेकंड के हिसाब से वसुला जाएगा। वहीं, 65 रुपये वाले प्लान में 55 रुपये का बैलेंस और 200MB डाटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स के कॉलिंग के लिए 1 पैसा प्रति सेकंड का चार्ज लिया जाएगा। इसके अलावा 95 रुपये वाले प्लान में 95 रुपये का फुल टॉकटाइम और 500MB डाटा मिलता है और 30 पैसा प्रति मिनट का कॉलिंग चार्ज लगेगा।

गौरतलब है कि हाल ही में इन कंपनियों ने फ्री-इनकमिंग सेवा बंद की है, जिसकी वजह से यूजर्स का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी इसपर खेद जताते हुए कहा है कि इस फैसले को लेने से पहले अपने यूजर्स को मैसेज के जरिए सूचना देना जरूरी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SeFdfk

SAIL Recruitment 2019 : 275 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

SAIL Recruitment 2019 : steel authority of india (SAIL), Bokaro ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से Operator-cum-Technician Trainee and Attendant-cum-Technician Trainee पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार SAIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तय फॉर्मेट में अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी, 2019 है।

कुल पद : 275

पद का नाम
-Operator-cum-Technician Trainee (S-3) : 95

-Operator-cum-Technician (Boiler) (S-3) : 10

-Attendant-cum-Technician Trainee (AITT) : 121

-Attendant-cum-Technician Trainee (ITI) : 49

SAIL Recruitment 2019 : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
Operator-cum-Technician Trainee (S-3) : इस पद के लिए matriculate होने के साथ साथ उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से Electrical, Mechanical, Metallurgy, Chemical, Ceramics and Instrumentation में तीन वर्षीय diploma in engineering होना चाहिए।

Operator-cum-Technician (Boiler) (S-3) : उम्मीदवार matriculate होना चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से 1st Class Certificate of Boiler Competency में तीन वर्षीय diploma in engineering होना चाहिए।

Attendant cum Technician (Trainee) : इस पद के लिए उम्मीदवार मैट्रिक पास होने के साथ ही एकीकृत स्टील प्लांट में ट्रेड अपरेंटिस के रूप में प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि पूरी करने के बाद NCVT, Govt. of India द्वारा आयोजित ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट पास कर रखा हो।

Attendant cum Technician (Trainee) : इस पद के लिए उम्मीदवार मैट्रिक पास होना चाहिए या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से Electrician, Machinist, Welder, Fitter, Rigger trades के साथ क्लास 10 (आईटीआई) पास कर रखी हो।

SAIL Recruitment 2019 : उम्र सीमा
-Operator-cum-Technician Trainee (S-3), Attendant-cum-Technician Trainee (AITT/ITI) : 28 साल

-Operator-cum-Technician (Boiler) (S-3) : 30 साल

नोट : सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

SAIL Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-SAIL की आधिकारिक वेबसाइट www.sail.co.in या www.sailcareers.com पर लॉग इन करें

-अपनी पात्रता को देखने के लिए वेबसाइट पर दिए गए विज्ञापन को अच्छे से पढ़ लें

-Apply और I Agree लिंक पर क्लिक करें

-मांगी गई जानकारियां भरें

-भरी गई जानकारियों को अच्छे से पढऩे के बाद सबमिट करें

नोट : एक बार शुल्क अदा करने के बाद provisional Registration Slip जनरेट करने के लिए SAIL Web site पर State Bank Collect Reference No. और भुगतान करने की तिथि भरनी होगी। उम्मीदवारों को e-receipt और Registration Slip की फोटोकॉपी रखनी होगी क्योंकि चयन प्रक्रिया के किसी भी स्टेज पर उनसे इनकी मांग की जा सकती है।

जरूरी तारीखें
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18 फरवरी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Sc96Np

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा, वेनेजुएला में चल रही है आजादी की लड़ाई

कराकस। वाइट हाउस ने वेनेजुएला पर एक बार फिर जोरदार हमला किया है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को वेनेजुएला के स्व-घोषित अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुइदो को राष्ट्रपति पद की बधाई दी और कहा कि देश में विरोध की ताजा लहर को असल में आजादी की लड़ाई है। ट्विटर पर ट्रंप ने कहा, "वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुइदो के साथ आज की बातचीत ने मैंने राष्ट्रपति पद धारण करने पर उन्हें बधाई दी। साथ ही मैंने वेनेजुएला के अपने लोकतंत्र को फिर से हासिल करने की लड़ाई के लिए संयुक्त राज्य अमरीका का समर्थन जाहिर किया।'

गुइदो को ट्रंप का समर्थन

वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुइदो के बैंक खातों को फ्रीज करने और उस पर यात्रा प्रतिबंध लगाने के विरोध में जमकर प्रदर्शन हुए। देश के अटॉर्नी जनरल ने भी घोषणा की कि विपक्षी नेता की जांच चल रही है। पिछले हफ्ते के विरोध प्रदर्शनों के बाद से बुधवार को वेनेजुएला के लोगों को दो घंटे के लिए सड़कों पर इकट्ठा होने का आह्वान किया। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय ने कहा कि वेनेजुएला में सुरक्षा बलों ने पिछले हफ्ते हुए विरोध प्रदर्शन के एक ही दिन में 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया। बता दें कि वेनेजुएला में सामूहिक विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा के दौरान 40 से अधिक लोग मारे गए हैं।

किस करवट बैठेगा ऊंट

बता दें कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के पिछले साल के चुनाव को मान्यता देने से इनकार के बाद वेनेजुएला राजनीतिक संकट से उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है। 22 जनवरी को विपक्षी-नियंत्रित नेशनल असेंबली ने राष्ट्रपति को बेकार घोषित कर दिया, जिसके साथ ही अगले दिन गुइदो ने खुद को वेनेजुएला का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया। उधर मादुरो ने गुइडो को अमरीकी कठपुतली कहा है और वाशिंगटन पर वेनेजुएला में तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप लगाया है। अमरीका और उसके कुछ सहयोगियों सहित दर्जनों देशों ने गुइदो को वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी है, जबकि रूस और चीन सहित अन्य कई देशों ने मादुरो को राज्य के वैध रूप से चुने गए प्रमुख के रूप में समर्थन की पुष्टि की है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SgZCQS

180 दिनों की वैधता के साथ Vodafone ने 154 रुपये का प्लान किया पेश, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग

नई दिल्ली: vodafone ने Jio, airtel और bsnl जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने के लिए 6 महीने की वैधता वाला सबसे सस्ता प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 154 रुपये है और इसकी वैधता 180 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहकों को 600 लोकल ऑन-नेट मिनट्स मिलेंगा। बता दें कि यह लोकल मिनट्स सिर्फ रात में 12am से सुबह 6am तक ही मिलेगा। इस प्लान को कंपनी ने अपने ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है।

वहीं अगर रेगुलर कॉल्स के लिए ग्राहक 154 रुपये का रिचार्ज कराते है तो उन्हें लोकल और नेशनल कॉल्स के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा डेटा के लिए प्रति 10KB चार पैसे चुकाने होंगे। अगर लोकल और नेशनल SMS करते हैं तो 1 रुपये व 1.5 रुपये देने होंगे। हालांकि रेगुलर प्लान की वैधता कितनी है इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। इस प्लान का लाभ लेना चाहते हैं तो Vodafone की साइट और मायवोडाफोन ऐप से रिचार्ज करके उठा सकते हैं।

इसके अलावा Vodafone ने 209 रुपये और 479 रुपये का दो प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है। दरअसल, कंपनी ने यह कदम छोड़ रहे ग्राहकों को रोकने के लिए उठाया है। सबसे पहले 209 रुपये वाले प्लान की बात करते हैं। इसमें ग्राहकों को हर दिन 1.6GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा रोज 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा पैक में 1.6 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज मिलेगा। साथ ही प्लान में Vodafone ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। बता दें कि इस प्लान में पहले यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा का लाभ मिलता था। इतना ही नहीं अगर Vodafone 3G सिम को 4G सिम में अपग्रेड कराते हैं तो उन्हें 4GB डेटा मुफ्त में मिलेगा। साथ ही कंपनी ने सालाना प्लान में ग्राहकों के लिए पेश किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DMvHbn

180 दिनों की वैधता के साथ Vodafone ने 154 रुपये का प्लान किया पेश, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग

नई दिल्ली: vodafone ने Jio, airtel और bsnl जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने के लिए 6 महीने की वैधता वाला सबसे सस्ता प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 154 रुपये है और इसकी वैधता 180 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहकों को 600 लोकल ऑन-नेट मिनट्स मिलेंगा। बता दें कि यह लोकल मिनट्स सिर्फ रात में 12am से सुबह 6am तक ही मिलेगा। इस प्लान को कंपनी ने अपने ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है।

वहीं अगर रेगुलर कॉल्स के लिए ग्राहक 154 रुपये का रिचार्ज कराते है तो उन्हें लोकल और नेशनल कॉल्स के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा डेटा के लिए प्रति 10KB चार पैसे चुकाने होंगे। अगर लोकल और नेशनल SMS करते हैं तो 1 रुपये व 1.5 रुपये देने होंगे। हालांकि रेगुलर प्लान की वैधता कितनी है इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। इस प्लान का लाभ लेना चाहते हैं तो Vodafone की साइट और मायवोडाफोन ऐप से रिचार्ज करके उठा सकते हैं।

इसके अलावा Vodafone ने 209 रुपये और 479 रुपये का दो प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है। दरअसल, कंपनी ने यह कदम छोड़ रहे ग्राहकों को रोकने के लिए उठाया है। सबसे पहले 209 रुपये वाले प्लान की बात करते हैं। इसमें ग्राहकों को हर दिन 1.6GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा रोज 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा पैक में 1.6 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज मिलेगा। साथ ही प्लान में Vodafone ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। बता दें कि इस प्लान में पहले यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा का लाभ मिलता था। इतना ही नहीं अगर Vodafone 3G सिम को 4G सिम में अपग्रेड कराते हैं तो उन्हें 4GB डेटा मुफ्त में मिलेगा। साथ ही कंपनी ने सालाना प्लान में ग्राहकों के लिए पेश किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2DMvHbn

Vodafone के इस प्लान में मिल रहा 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1GB डाटा का फायदा

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से टेलीकॉम कंपनियां लंबी वैधता वाले प्लान पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में अब vodafone ने अपना ईयरली प्रीपेड प्लान पेश किया है। कंपनी के इस प्रीपेड प्लान की कीमत 1,699 रुपये है जिसमें यूजर्स को कॉलिंग और डाटा की सुविधा मिलेगी। आइए जानते हैं वोडाफोन के इस प्लान में यूजर्स को क्या फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Vodafone का धमाकेदार ऑफर, यूजर्स को मुफ्त में मिलेगा 4GB डाटा

Vodafone 1,699 रुपये प्लान

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसमें किसी भी प्रकार कि कोई FUP लिमिट नहीं दी गई है। वोडाफोन के इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है यानी पूरे एक साल तक आपको रिचार्ज कराने की कोई जरूरत नहीं। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1 जीबी 3जी/4जी डाटा का फायदा मिलेगा। वहीं, डाटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 50 P प्रति एमबी मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को रोजाना मुफ्त 100 एसएमएस भी मिलेगा। साथ ही यूजर्स को वोडाफोन प्ले का कॉम्पलिमेंट्री एक्सेस मिल रहा है। इसकी मदद से आप लाइव टीवी और मूवी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 3000mAh की बैटरी के साथ Redmi Go लॉन्च, कीमत 6,500 रुपये

Vodafone 209 और479 रुपये प्लान

हाल ही में वोडाफोन ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दो प्लान प्रीपेड पेश किए हैं। इनमें 209 और 479 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। सबसे पहले 209 रुपये वाले प्लान की बात करते हैं। इसमें ग्राहकों को हर दिन 1.6GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा पैक में 1.6 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज मिलेगा। साथ ही प्लान में Vodafone ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। बता दें कि इस प्लान में पहले यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा का लाभ मिलता था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2sUBAgn

Vodafone का धमाकेदार ऑफर, यूजर्स को मुफ्त में मिलेगा 4GB डाटा

नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए हर दिन नए पैतरे अपना रही हैं फिर सस्ते से सस्ता डेटा प्लान पेश करना ही क्यों न हो। इतना ही नहीं कंपनियां अपने 3जी ग्राहकों को भी लुभाने के लिए फ्री डेटा प्लान दे रही हैं ताकि वो किसी अन्य कंपनी का हाथ न थाम सके।

यही वजह है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी bsnl के बाद अब vodafone ने अपने ग्राहकों को 4GB डेटा फ्री में देने का ऐलान किया है। हालांकि इस डेटा का लाभ Vodafone यूजर्स को तभी मिलेगा जब अपने 3जी सिम को 4जी सिम में अपग्रेट करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने बिहार और झारखंड सर्किल में नए ग्राहकों के लिए 4जीबी 4G डाटा फ्री देने की घोषणा भी की है। इसका लाभ लेने के लिए यूजर्स को अपने नजदीकी Vodafone कस्टोमर केयर सेंटर में जाना होगा।

बता दें कि वोडाफोन से पहले BSNL ने यह ऑफर पेश किया था। फिलहाल BSNL के 4G नेटवर्क की टेस्टिंग जारी है। सरकारी कंपनी BSNL ने भी ऐलान किया है कि अगर यूजर्स अपने सिम को 4G सिम में अपग्रेड करते हैं तो उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा और साथ ही उन्हे 2GB डेटा का भी लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि vodafone हाल ही में दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इसमें 209 रुपये और 479 रुपये वाले प्लान शामिल है। दरअसल, कंपनी ने यह कदम छोड़ रहे ग्राहकों को रोकने के लिए उठाया है। सबसे पहले 209 रुपये वाले प्लान की बात करते हैं। इसमें ग्राहकों को हर दिन 1.6GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा रोज 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा पैक में 1.6 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज मिलेगा। साथ ही प्लान में Vodafone ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। बता दें कि इस प्लान में पहले यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा का लाभ मिलता था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2CVa2Mn

Vodafone का धमाकेदार ऑफर, यूजर्स को मुफ्त में मिलेगा 4GB डाटा

नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए हर दिन नए पैतरे अपना रही हैं फिर सस्ते से सस्ता डेटा प्लान पेश करना ही क्यों न हो। इतना ही नहीं कंपनियां अपने 3जी ग्राहकों को भी लुभाने के लिए फ्री डेटा प्लान दे रही हैं ताकि वो किसी अन्य कंपनी का हाथ न थाम सके।

यही वजह है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी bsnl के बाद अब vodafone ने अपने ग्राहकों को 4GB डेटा फ्री में देने का ऐलान किया है। हालांकि इस डेटा का लाभ Vodafone यूजर्स को तभी मिलेगा जब अपने 3जी सिम को 4जी सिम में अपग्रेट करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने बिहार और झारखंड सर्किल में नए ग्राहकों के लिए 4जीबी 4G डाटा फ्री देने की घोषणा भी की है। इसका लाभ लेने के लिए यूजर्स को अपने नजदीकी Vodafone कस्टोमर केयर सेंटर में जाना होगा।

बता दें कि वोडाफोन से पहले BSNL ने यह ऑफर पेश किया था। फिलहाल BSNL के 4G नेटवर्क की टेस्टिंग जारी है। सरकारी कंपनी BSNL ने भी ऐलान किया है कि अगर यूजर्स अपने सिम को 4G सिम में अपग्रेड करते हैं तो उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा और साथ ही उन्हे 2GB डेटा का भी लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि vodafone हाल ही में दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इसमें 209 रुपये और 479 रुपये वाले प्लान शामिल है। दरअसल, कंपनी ने यह कदम छोड़ रहे ग्राहकों को रोकने के लिए उठाया है। सबसे पहले 209 रुपये वाले प्लान की बात करते हैं। इसमें ग्राहकों को हर दिन 1.6GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा रोज 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा पैक में 1.6 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज मिलेगा। साथ ही प्लान में Vodafone ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। बता दें कि इस प्लान में पहले यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा का लाभ मिलता था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2CVa2Mn

30 जनवरी 2019

RRB JE Recruitment 2019 : जल्दी करें, 31 जनवरी है 13487 पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि

rrb JE Recruitment 2019 : Railway Recruitment Board (RRB) Junior engineer (JE) recruitment 2019 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RRB या RRB regional websites पर जाकर तय फॉर्मेट में इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


RRB JE recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 13 हजार 487 पद

रिक्ति विवरण
-Junior Engineer : 12 हजार 844 पद

-Junior Engineer (Information Technology) : 29 पद

-Depot Material Superintendent : 227 पद

-Chemical and Metallurgical Assistant : 387 पद

RRB JE Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से BE/ BTech, Diploma in Engineering, PGDCA, BSc, BCA, DOEACC 'B' Level Course डिग्री हासिल कर रखी हो।


RRB JE recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-RRBs की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

-होमपेज खुलने पर 'RRB JE recruitment' लिंक पर क्लिक करें

-वैध ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करें

-तय फॉर्मेट में अपना आवेदन फॉर्म भरें

-ऑनलाइन आवेदन शुल्क अदा करें

-सबमिट पर क्लिक करें

-भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें

RRB JE Recruitment 2019 : आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों से 250 रुपए लिए जाएंगे

RRB JE Recruitment 2019 : वेतन
चयनित सभी उम्मीदवारों को प्रति माह 34 हजार 400 रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे।

RRB JE Recruitment 2019 : उम्र सीमा
-1 जनवरी, 2019 के अनुसार, उम्मीदवारों की उम्र 18 से 31 साल के बीच होनी चाहिए।

-ओबीसी और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में क्रमश: तीन और पांच साल की छूट दी जाएगी।

RRB JE Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2918

-आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 5 फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2sWobEn

UPSSSC Recruitment 2019 नोटिफिकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां से करें आवेदन

UP govt jobs 2019 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी के तौर पर अधिकारी बनने के सुनहरा अवसर निकाला है। सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवा इस भर्ती के जरिये अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी सेवा चयन आयोग द्वारा भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। UP Govt Jobs 2019 में कुल 672 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से कर सकते हैं।

UPSSSC द्वारा जारी भर्ती में आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें। जरुरी योग्यता और पात्रता वाले अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र होंगे। आवदेन फॉर्म भरने से पहले सभी शैक्षणिक दस्तावेजों को स्कैन जरूर कर लेवें।
UP Govt Jobs 2019 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

UPSSSC Recruitment 2019 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

UPSSSC द्वारा सहायक चकबंदी अधिकारी / सहायक सुधार अधिकारी, विपणन निरीक्षक, मार्केटिंग निरीक्षक सहित अन्य रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों से नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी विवरणों और पात्रता मानदंडों को पूरा कर सकते हैं। उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी, 2019 से शुरू हो गई है। आवेदन पत्र UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर भरे जाएंगे। आवेदन शुल्क भुगतान जमा करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी, 2019 रखी गई है। उम्मीदवार अपने आवेदन पत्रों में 26 फरवरी, 2019 तक त्रुटि सुधार कर सकेंगे।

UPSSSC Recruitment 2019: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि : 30 जनवरी 2019
आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 19 फरवरी 2019
आवेदन पत्र में सुधार की अंतिम तिथि : 26 फरवरी 2019

आवेदन शुल्क

सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 225 रूपए
SC/ ST: 105 रूपए
Pwd: 25 रूपए

पदों का विवरण
UPSSSC Asst Consolidation Officer/
UPSSSC Asst Rectification Officer – 94 Post
UPSSSC Supply Inspector – 151 Post
UPSSSC Marketing Inspector -194 Post
UPSSSC Asst Garden Inspector -89 Post
UPSSSC Additional District Information Officer-11 Post
UPSSSC Executive Officer -107 Post
UPSSSC Revenue Officer -26 Post



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RXkPQE

AFCAT 2019 admit card जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Air Force Common Admission Test (AFCAT) 2019 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। 16 और 17 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

AFCAT Admit Card 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.inठ पर लॉग इन करें

-अपने लॉग इन जानकारी डालें

-एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

-उसका प्रिंट आउट ले लें

इन बातों का ध्यान रखें
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दी गई सूचनाओं को अच्छे से पढ़ लें। अगर कोई गलती हो तो अधिकारियों को तुरंत बताएं।

-परीक्षा के दिन कोई लिखित चीज, लॉग टेबल्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कैल्क्यूलेटर युक्त घड़ी, ब्लूटूथ, मोबाइल, पेजर या अन्य कोई डिजिटल उपकरण लेकर नहीं जाएं।

AFCAT के बारे में
AFCAT एक प्रतियोगी परीक्षा है जो उन लोगों को एक मौका देती है जो भारतीय वायु सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करते हैं, उन्हें फ्लाइं ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) और ग्राउंड ड्यूटी (technical and non-technical) शाखाओं में स्थायी कमीशन (PC)/शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी)दिए जाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ScRPDQ

5 रुपये का टूथपेस्ट आपके मोबाइल की टूटी स्क्रीन को कर देगा फिक्स, ऐसे करें इस्तेमाल

नई दिल्ली: आज के दौर में हर कोई महंगे स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है और ऐसे में अगर वो कुछ ही दिनों में पूराना दिखने लगे या उसकी स्क्रीन टूट जाए तो कैसा लगेगा। जाहिर सी बात है कि किसी को अच्छा नहीं लगेगा। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी टिप देने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से अपने टूटी स्क्रीन व गंदी स्क्रीन को दो मिनट में सही कर सकते हैं और पहले की तरह नया बना सकते हैं।

बाजार में 5 रुपये में मिलने वाला टूथपेस्ट सिर्फ टूथब्रश करने में ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन को साफ करने और टूटी स्क्रीन को जोड़ने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सुनने में जरा अजीब लेगा, लेकिन सच यह है कि इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को साफ करके पहले की तरह नया बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पेस्ट को डिस्प्ले पर अच्छी तरह से लगाए और फिर कॉटन के किसी सॉफ्ट कपड़े से उसे अच्छी तरह से साफ करें, जिसके बाद डिस्प्ले नया दिखने लगेगा।

अगर स्मार्टफोन का डिस्प्ले टूट गया है तो उसे जोड़ने में भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पूरे डिस्प्ले पर अच्छे तरह से पेस्ट को लगाए और पर कपड़े की मदद से उसे दबा कर पूरे स्क्रीन पर फैलाते हुए साफ करें। ऐसे करने से पेस्ट आपके टूटे हुए डिस्प्ले के दरारों में पूरी तरह से भर जाएगा और स्क्रीन के शीशे बाहर नहीं आएंगे। गौरतलब है कि हर व्यक्ति स्क्रीन टूटने और उसके गंदे होने से परेशान है। ऐसे में यह टिप आपके बड़े काम का है। तो आज ही अपने फोन के डिस्प्ले को साफ करें और जोड़े ताकी फोन पहले की तरह नया दिखने लगे। ऐसे ही कुछ शानदार टिप्स हम आपको फिर बताएंगे तब तक पढ़ते रहे पत्रिका न्यूज।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Ggs3bt

Asus ZenFone Max Pro M2 के नए वेरिएंट की भारत में आज से सेल शुरू

नई दिल्ली: Asus ने भारत में Asus ZenFone Max Pro M2 स्मार्टफोन के नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है और आज से फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल भी शुरू हो गयी है। कंपनी ने इस फोन को टाइटेनियम एडिशन के नाम से पेश किया है। इस ऐडिशन को कंपनी ने तीन रैम वेरिएंट में उतारा है। इसमें 3 जीबी रैम, 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम शामिल हैं। फिलहाल सेल में 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम ही उपलब्ध हैं। वहीं 6 जीबी रैम वेरिएंट को खरीदने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। फोन के डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है, लेकिन फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्ट TV भारत में लॉन्च, कीमत 5000 से भी कम

asus zenfone max pro m2 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें f/1.8 अपर्चर व फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि फोन स्क्रैच और ड्रॉप रेसिस्टेंस है। इसका पूरा वजन 175 ग्राम है। भारत में 3 जीबी रैम वेरिएंट को 12,999 रुपये व 4 जीबी रैम वेरिएंट को 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट को 16,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2G83uNw

Asus ZenFone Max Pro M2 के नए वेरिएंट की भारत में आज से सेल शुरू

नई दिल्ली: Asus ने भारत में Asus ZenFone Max Pro M2 स्मार्टफोन के नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है और आज से फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल भी शुरू हो गयी है। कंपनी ने इस फोन को टाइटेनियम एडिशन के नाम से पेश किया है। इस ऐडिशन को कंपनी ने तीन रैम वेरिएंट में उतारा है। इसमें 3 जीबी रैम, 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम शामिल हैं। फिलहाल सेल में 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम ही उपलब्ध हैं। वहीं 6 जीबी रैम वेरिएंट को खरीदने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। फोन के डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है, लेकिन फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्ट TV भारत में लॉन्च, कीमत 5000 से भी कम

asus zenfone max pro m2 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें f/1.8 अपर्चर व फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि फोन स्क्रैच और ड्रॉप रेसिस्टेंस है। इसका पूरा वजन 175 ग्राम है। भारत में 3 जीबी रैम वेरिएंट को 12,999 रुपये व 4 जीबी रैम वेरिएंट को 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट को 16,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2G83uNw

Politics Mock Test Paper: यहां से आप कर सकते हैं अपनी तैयारी की जांच

यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं और आपने राजनीति विज्ञान (Politics) को एक विषय के रूप में चुना है तो आप इस राजनीति विज्ञान के मॉक टेस्ट पेपर (Politics Mock Test Paper) द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर अंत में दिए गए हैं।

प्रश्न (1) दिसम्बर 2018 में अटल भाषांतर योजना निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई?
(a) गृह मंत्रालय
(b) विदेश मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय

प्रश्न (2) निम्नलिखित में से किसे सम्मानित करने के लिए दिसम्बर 2018 में 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया गया?
(a) इंदिरा गांधी
(b) राजीव गांधी
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) जवाहर लाल नेहरू

प्रश्न (3) निम्नलिखित में से किस क्रिकेटर को महिला क्रिकेट टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) रोमेश पवार
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) डब्ल्यू वी रमन
(d) कपिल देव

प्रश्न (4) इंडियन प्रीमियर लीग-2019 के लिए नीलामी किस शहर में की गई?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) जयपुर

प्रश्न (5) भारत का पहला रेलवे विश्वविद्यालय निम्नलिखित में से किस शहर में स्थापित किया गया है?
(a) वड़ोदरा, गुजरात
(b) रांची, झारखंड
(c) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(d) पटना, बिहार

प्रश्न (6) निम्नलिखित में से किस देश ने हॉकी विश्व कप 2018 जीता है?
(a) नीदरलैंड
(b) भारत
(c) बेल्जियम
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न (7) राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 2018 का विषय क्या था?
(a) सावधानी से खरीदें
(b) सौदेबाजी उपभोक्ता का अधिकार है
(c) उपभोक्ता पहले
(d) उपभोक्ता शिकायतों के समयबद्ध निपटान

प्रश्न (8) इसरो द्वारा दिसम्बर 2018 में लॉन्च उपग्रह-जीएसएटी 7A को किसे विशेष रूप से समर्पित किया गया है?
(a) भारतीय नौसेना
(b) भारतीय वायु सेना
(c) भारतीय कृषि
(d) भारतीय तट रक्षक

प्रश्न (9) सुप्रीम कोर्ट के अनुसार न्यायिक अधिकारी पद के लिए सुनाई और देखने में अयोग्यता की वैध सीमा का प्रतिशत कितना है?
(a) 50 प्रतिशत
(b) 10 प्रतिशत
(c) 90 प्रतिशत
(d) 25 प्रतिशत

प्रश्न (10) निम्नलिखित में से किस राष्ट्रीय स्मारक में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से जुड़े संग्रहालय का उद्घाटन किया गया?
(a) हवामहल
(b) लाल किला
(c) ताजमहल
(d) प्रस्तर मंदिर

प्रश्न (11) किस भारतीय अमरीकी फिल्म निर्माता को हाल ही में फ्रेंच नाइट ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया?
(a) नाइट श्यामलन
(b) अशोक अमृतराज
(c) मीर नायर
(d) आनंद गॉडविन

प्रश्न (12) 13 दिसम्बर, 2018 को तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?
(a) कलवकुंतला कविता
(b) थानेरू हरीश राव
(c) कलवकुंतला चंद्रशेखर राव
(d) अनुमुला रेवंत रेड्डी

हल : 1. (b), 2. (c), 3. (c), 4.(d), 5.(a), 6.(c), 7.(d), 8. (b), 9. (a), 10. (b), 11. (b), 12. (c)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BdmVBl

Honor View 20 की आज से सेल शुरू, मिल रहा जबरदस्त ऑफर्स

नई दिल्ली: Honor View 20 को ग्राहक अब Amazon India से खरीद सकते हैं। इसके साथ ग्राहकों को कई ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो 8,500 रुपये की छूट मिलेगी।इसके अलावा जियो की तरफ से 2200 रुपये का कैशबैक मिल रहा है और साथ ही 2.2TB डेटा भी फ्री मिलेगा। जियो इस कैशबैक को 44 वाउचर के तौर पर देगा। इस हैंडसेट की शुरूआती कीमत 37,999 रुपये रखी गयी है। अगर आपने फोन की प्रीबुकिंग की है तो आपको हैंडसेट के साथ हॉनर स्पोर्ट बीटी ईयरफोन फ्री मिलेगा।

यह भी पढ़ें- दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्ट TV भारत में लॉन्च, कीमत 5000 से भी कम

इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 2310x1080 पिक्सल है। हैंडसेट में Kirin 980 फ्लैगशिप चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android Pie बेस्ड Magic UI 2.0 पर काम करता है। फोन में 6GB RAM व 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड से बढ़ा भई सकते हैं। स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम की कीमत 37,999 और और 8 जीबी रैम की कीमत 45,999 रुपये रखी गयी है।

यह भी पढ़ें- 1 फरवरी से बदल रहा TV देखने का अंदाज, 130 रुपये खर्च करके देखें 100 पसंदीदा चैनल्स

यह भी पढ़ें- 84 दिनों की वैधता के साथ Vodafone का नया प्लान लॉन्च, हर दिन मिलेगा 1.6GB डेटा

फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल और दूसरा 12 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में फोन 55 फीसदी चार्ज हो जाता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, फिंगर प्रिट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2sVkpeo

Honor View 20 की आज से सेल शुरू, मिल रहा जबरदस्त ऑफर्स

नई दिल्ली: Honor View 20 को ग्राहक अब Amazon India से खरीद सकते हैं। इसके साथ ग्राहकों को कई ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो 8,500 रुपये की छूट मिलेगी।इसके अलावा जियो की तरफ से 2200 रुपये का कैशबैक मिल रहा है और साथ ही 2.2TB डेटा भी फ्री मिलेगा। जियो इस कैशबैक को 44 वाउचर के तौर पर देगा। इस हैंडसेट की शुरूआती कीमत 37,999 रुपये रखी गयी है। अगर आपने फोन की प्रीबुकिंग की है तो आपको हैंडसेट के साथ हॉनर स्पोर्ट बीटी ईयरफोन फ्री मिलेगा।

यह भी पढ़ें- दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्ट TV भारत में लॉन्च, कीमत 5000 से भी कम

इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 2310x1080 पिक्सल है। हैंडसेट में Kirin 980 फ्लैगशिप चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android Pie बेस्ड Magic UI 2.0 पर काम करता है। फोन में 6GB RAM व 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड से बढ़ा भई सकते हैं। स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम की कीमत 37,999 और और 8 जीबी रैम की कीमत 45,999 रुपये रखी गयी है।

यह भी पढ़ें- 1 फरवरी से बदल रहा TV देखने का अंदाज, 130 रुपये खर्च करके देखें 100 पसंदीदा चैनल्स

यह भी पढ़ें- 84 दिनों की वैधता के साथ Vodafone का नया प्लान लॉन्च, हर दिन मिलेगा 1.6GB डेटा

फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल और दूसरा 12 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में फोन 55 फीसदी चार्ज हो जाता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, फिंगर प्रिट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2sVkpeo

CBSE Board Exam 2019 : Admit Cards जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Central Board of Secondary Education (CBSE) ने board exam 2019 में शामिल होने के लिए Class 10 और 12 के नियमित स्टुडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड Class 10 और 12२ के उन स्टुडेंट्स के लिए जारी किए गए हैं जो इस साल फरवरी 2019 में होने जा रही परीक्षा में शामिल होंगे। Class 10 और 12 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बोर्ड ने लिंक को एक्टिवेट कर दिया है।

CBSE admit cards को डाउनलोड करने के लिए संबंधित स्कूलों के head of school (HOS)/Principals को लॉग इन आईडी और पासवर्ड भेजे जा रहे हैं। गौरतलब है कि स्टुडेंट्स खुद सीधे तौर पर बोर्ड की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। सिर्फ स्कूल प्रशासन से जुड़े लोग एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल और स्टुडेंट्स के हस्ताक्षर के बाद ही उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड दिए जाएंगे।

http://cbse.nic.in/newsite/circulars/2019/admit%20card%20download.pdf

सीबीएसई की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, Class 10 और 12२ की परीक्षा के दौरान अगर कोई स्टुडेंट अपना एडमिट कार्ड नहीं लेकर आया तो उसे परीक्षा केंद्र में नहीं दिया जाएगा। अभी केंद्रीय बोर्ड ने सिर्फ नियमित स्टुडेंट्स के लिए ही एडमिट कार्ड जारी किए हैं। Class 10 और 12 के प्राइवेट स्टुडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे। हालांकि, प्राइवेट स्टुडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2FWL5nF

SSC Stenographer Grade C D exam 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी

SSC Stenographer exam 2018 : Staff Selection Commission (SSC) ने Stenographer Grade C & D recruitment exam 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठेंगे, वे स्स्ष्ट की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाकर अपने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC Stenographer Grade 'C' & 'D' exam 2018 : तारीखें
SSC की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, Stenographer Grade C & D recruitment exam 2018 5 से 7 फरवरी, 2019 तक आयोजित होगी।

SSC Stenographer Grade 'C' & 'D' exam 2018 : एडमिट कार्ड
-SSC की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर 'For Know your Status and Download e-Admit Card of Stenographer Grade 'C' & 'D' examination , 2018 please see Download Admit Card' लिंक पर क्लिक करें

-अपना नाम/जन्म तिथि या रजिस्ट्रेशन आईडी/रोल नंबर एंटर करें

-स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डिस्पले हो जाएगा

-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

SSC Stenographer Admit Card : क्षेत्रीय वेबसाइट
-http://www.sscmpr.org/

-http://www.ssc-cr.org/

-http://www.sscnwr.org/

-http://sscer.org/

-http://bit.ly/1maHC5b

-http://bit.ly/OZAstJ

-http://bit.ly/Yk9Q2w

-http://www.sscwr.net/

SSC Stenographer Grade 'C' & 'D' exam : यह होगा पेपर पैटर्न
-परीक्षा के पहले भाग में सामान्य ज्ञान और तर्क पर प्रश्न पूछे जाएंगे जो 50 अंकों के होंगे

-दूसरे भाग में सामान्य जागरूकता के सवाल होंगे

-तीसरे भाग में अंग्रेजी भाषा से संबंधित प्रश्न होंगे जो 100 अंकों के होंगे।

-परीक्षा कुल दो घंटे की होगी

-पेपर बहुविकल्पीय प्रश्न प्रारूप पर आधारित होगा

-गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे

SSC Stenographer Grade 'C' & 'D' exam : चयन प्रक्रिया
सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर स्किल टेस्ट के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। उम्मीदवारों का अंतिम चयन दोनों टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2B9znlu

RPSC सहित इन विभागों में निकली सरकारी भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई

ओडि़शा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने हाल ही ओडि़शा मेडिकल एंड हैल्थ सर्विसेज कैडर के तहत मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन) (ग्रुप-ए, जूनियर ब्रांच) के कुल 1950 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों की संख्या आरक्षित वर्गों के अनुसार बांटी गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी, 2019 के अनुसार होगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा और आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान दिया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019

योग्यता : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। इसके अलावा ओडि़शा मेडिकल रूल्स के तहत वेलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : http://www.opsc.gov.in/Admin/RecrAttachments/181819.pdf

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://www.opsc.gov.in/

ओडि़शा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) सहित इन दिनों कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
पद : इंवेस्टिगेटर (62 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 23 फरवरी, 2019

भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुणे
पद : लैबोरेट्री मैनेजर, टेक्नीकल एसोसिएट व अन्य (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2019

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड, नई दिल्ली
पद : डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट, मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी, डिप्लोमा ट्रेनी, टे्रनी व अन्य पद (260 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 09 फरवरी, 2019

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, विशाखापत्तनम
पद : मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्नीकल) (324 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 फरवरी, 2019

आइसीएमआर- नेशनल एड्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, पुणे
पद : सीनियर इंवेस्टीगेटर, फील्ड असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट (ट्रांसलेटर और डाटा एनालिस्ट) (12 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 31 जनवरी और 01 फरवरी, 2019

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
पद : जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटीरियल सुप्रिंटेंडेंट, केमिकल एंड मैटलर्जिकल असिस्टेंट (13487 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019

दिल्ली यूनिवर्सिटी (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग)
पद : मिडिल लेवल कंसल्टेंट, डाटा एनालिस्ट, जूनियर कंसल्टेंट, नेटवर्क एनालिस्ट ट्रेनी व अन्य (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 08 फरवरी, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UskjXk

दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्ट TV भारत में लॉन्च, कीमत 5000 से भी कम

नई दिल्ली: मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया को बढ़ावा देने के लिए भारत की एक कंपनी ने दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 5000 रुपये से भी कम है। इससे पहले डीटेल ने सबसे सस्ती टीवी लॉन्च किया है। इस टीवी में स्क्रीन मिरर और इनबिल्ट वाई-फाई जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्ट टीवी को सैमी इंफॉर्मेटिक्स नाम की कंपनी ने तैयार किया है।

एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसे 32 इंच स्क्रीन के साथ पेश किया गया है और इसमें 4.4 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही है। इस स्मार्ट टीवी को ग्राहक 4999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 4 जीबी की रैम और 512 एमबी की स्टोरेज दिया गया है और टीवी में पहले से ही फेसबुक व यूट्यूब जैसे बेहदरीन ऐप्स दिए गए हैं।

सैमी इनफॉर्मेटिक्स के निदेशक अविनाश मेहता ने जानकारी देते हुए कहा कि टीवी में वाइ-फाई, हॉटस्पॉट और साउंड ब्लास्टर मौजूद है साथ ही इसमें 2 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट भी है। इतना ही नहीं अन्य स्मार्ट टीवी की तरह इसमें भी आप गेम खेल सकते हैं। अगर आप टीवी खरीदना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद सैमी ऐप को डाउनलोड करके खरीदा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस टीवी के साथ 10 वॉट के स्पीकर्स व सैमसंग और एलजी के पैनल दे रही है।

इससे पहले Detel ने 19 इंच स्क्रीन वाली टीवी लॉन्च की थी। इसकी खासियत यह है कि कंपनी कम दाम में आपको एचडीएमआई आउटपुट दे रही है। इसके अलावा इसमें यूएसबी मल्टीमीडिया और पीसी कनेक्टिविटी भी मिलेगा। भारत में इसकी कीमत मात्र 3999 रुपये रखी गयी। इस LCD TV को ग्राहक Detel की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से खरीद सकते हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर डीटल के LCD TV को खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Wt2kSB

1 फरवरी से बदल रहा TV देखने का अंदाज, 130 रुपये खर्च करके देखें 100 पसंदीदा चैनल्स

नई दिल्ली: TV देखना हर किसी को पसंद है लेकिन अगर इसमें कुछ बदलाव कर दिया जाएगा तो कैसा लेगा। सुनने में जरा अजीब है लेकिन 1 फरवरी से आपके टीवी देखने का अंदाज पूरी तरह से बदलने वाला है और अपने पसंदीदा चैनल्स को देखने के लिए अलग-अलग रकम चुकानी होगी।दरअसल 1 फरवरी से TRAI द्वारा नियम में बदलाव किया जा रहा है। इसके बाद आपको 100 चैनल्स देखने के लिए 130 रुपये चुकाने होंगे। अगर 100 से अधिक चैनल्स देखना चाहते हैं तो 20 से 25 रुपये से ज्यादा का खर्च करने पड़ सकते हैं। बता दें कि नए नियम को लागू करने से पहले TRAI की तरफ से सभी ग्रहाकों को मैसेज भेजना शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि 125 और 150 चैनल्स के लिए आपको 20 अतिरिक्त देने होंगे। यानी अगर आप 150 चैनल देते हैं तो 130 रुपये से बढ़कर इसकी कीमत 150 रुपये हो जाएगी। वहीं FTA चैनल्स के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक HD चैनल दो SD चैनल के बराबर होता। वहीं अगर इससे जुड़ी कोई जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो 011-23237922 (एके भारद्वाज) और 011-23220209 (अरविंद कुमार) नंबरों पर कॉल करके या advbcs-2@trai.gov.in या arvind@gove.in पर ईमेल भेजकर जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा इस लिंक http://bit.ly/2RHBZBy पर क्लिक करके भी टीवी चैनल्स की कीमतों के बारे में जान सकते हैं।

गौरतलब है कि TRAI ने सभी केबल और DTH ऑपरेटर्स को 1 फरवरी से नए सिस्टम को लागू करने का आदेश दिया है। इसके तहत सिर्फ ग्राहकों को उन्हीं चैनल्स के चार्ज देने होंगे जिसे वो देखना चाहते हैं। एक चैनल के लिए आपको न्यूनतम 0 से अधिकतम 19 रुपये तक चुकाने होंगे। अगर आप स्टार प्लस, जी टीवी, सोनी, टेन स्पो‌र्ट्स जैसे लोकप्रिय चैनल्स को देखना चाहते हैं तो इसके लिए 19 रुपये देने होंगे। वहीं अन्य चैनल्स के लिए 6 से 15 रुपये तक का शुल्क निर्धारित किया गया है। हालांकि इसमें 18 फीसद जीएसटी अलग से लिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GaOpL7

Realme 2 ओपन सेल के लिए हुआ उपलब्ध, मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स

नई दिल्ली: realme 2 को अभी तक सिर्फ फ्लैश सेल के जरिए ही उपलब्ध कराया जा रहा था। कंपनी ने इस हैंडसेट को अब ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ओपन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। मतलब कि इस स्मार्टफोन को अब ग्राहक कभी भी फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस डिवाइस के साथ मिल रहे ऑफर्स और इसके फीचर्स के बारे में…

यह भी पढ़ें: Lava Z92 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme 2 कीमत और ऑफर्स

इसके 3 जीबी रैम और32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499रुपये है। स्मार्टफोन के साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो इसकी खरीदारी के दौरान अगर ग्राहक एक्सिस बज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं उन्हें 5% की छूट मिलेगी। इस हैंडसेट की खरीदारी पर कंपनी की तरफ से 90% का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब अगर आप Realme 2 को किसी दूसरे फोन से एक्सचेंज करते हैं तो आपको 90% का फायदा मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट इस फोन के साथ 1 रुपये में 30डे एक्सचेंज प्लान ऑफर कर रहा है।

यह भी पढ़ें: 84 दिनों की वैधता के साथ Vodafone का नया प्लान लॉन्च, हर दिन मिलेगा 1.6GB डेटा

Realme 2 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

realme 2 में 6.2-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशयो 19:9 है। हैंडसेट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर SoC पर आधारित है। इस डिवाइस को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 32GB स्टोरेज के साथ 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम शामिल है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 4320 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर बेस्ड ColorOS यूआई पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: Honor View 20 को 48MP रियर कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ भारत में किया गया लॉन्च



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2HDbOHq

Realme 2 ओपन सेल के लिए हुआ उपलब्ध, मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स

नई दिल्ली: realme 2 को अभी तक सिर्फ फ्लैश सेल के जरिए ही उपलब्ध कराया जा रहा था। कंपनी ने इस हैंडसेट को अब ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ओपन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। मतलब कि इस स्मार्टफोन को अब ग्राहक कभी भी फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस डिवाइस के साथ मिल रहे ऑफर्स और इसके फीचर्स के बारे में…

यह भी पढ़ें: Lava Z92 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme 2 कीमत और ऑफर्स

इसके 3 जीबी रैम और32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499रुपये है। स्मार्टफोन के साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो इसकी खरीदारी के दौरान अगर ग्राहक एक्सिस बज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं उन्हें 5% की छूट मिलेगी। इस हैंडसेट की खरीदारी पर कंपनी की तरफ से 90% का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब अगर आप Realme 2 को किसी दूसरे फोन से एक्सचेंज करते हैं तो आपको 90% का फायदा मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट इस फोन के साथ 1 रुपये में 30डे एक्सचेंज प्लान ऑफर कर रहा है।

यह भी पढ़ें: 84 दिनों की वैधता के साथ Vodafone का नया प्लान लॉन्च, हर दिन मिलेगा 1.6GB डेटा

Realme 2 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

realme 2 में 6.2-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशयो 19:9 है। हैंडसेट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर SoC पर आधारित है। इस डिवाइस को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 32GB स्टोरेज के साथ 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम शामिल है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 4320 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर बेस्ड ColorOS यूआई पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: Honor View 20 को 48MP रियर कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ भारत में किया गया लॉन्च



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2HDbOHq

NVS Recruitment 2019 : टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

govt jobs 2019 : नवोदय विद्यालय समिति में निकली विभिन्र पदों भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चूका है। इन पदों पर इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थियों से 14 फरवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रीत किये जा रहे हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले जरुरी योग्यता और पात्रता की शर्तों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेवें।


Navodaya Vidyalaya Samiti PGT और प्रिंसिपल के अतिरिक्त नॉन टीचिंग स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2019 रखी गई है। वहीं आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2019 रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपना एक्टिव ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करें क्योंकि समिति द्वारा भेजी जाने वाली जरुरी जानकारी ईमेल और मोबाइल नंबर पर ही आएगी। JNV Admit Card 2019 और रिजल्ट के लिए आवेदक को मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की आवश्यकता पड़ेगी।

NAVODAYA VIDYALAYA SAMITI भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

NVS Recruitment 2019 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

पदों का विवरण
प्रिंसिपल - 25 पद
असिस्टेंट कमिश्नर - 03 पद
असिस्टेंट - 02
कंप्यूटर ऑपरेटर - 03
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती (PGTs) - 2018

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर अंतिम वरीयता तैयार कर नियुक्ति हेतु पात्र माना जाएगा।

How To Apply
सबसे पहले आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in और www.nvsrect2019.org पर जाना होगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थी के पास ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RW3jvX

Lava Z92 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: Lava इंटरनेशनल ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Z92 को लॉन्च कर दिया है। इसके ख़ासियत की बात करें तो यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) गेमिंग मोड फीचर के साथ आता है। कंपनी ने इस हैंडसेट को 9,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। इस कीमत में आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Honor View 20 को 48MP रियर कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ भारत में किया गया लॉन्च

Lava Z92 स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, फोन की स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी है। यह हैंडसेट 2.0 गीगाहट्स ऑक्टा कोर मीडियाटेक प्रोसेसर हीलियो पी 22 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी ने कहा है कि यह एक बार के फुल चार्ज पर करीब डेढ़ दिनों तक चलेगा।

यह भी पढ़ें: मात्र 2 मिनट में ऐसे बढ़ाएं अपने Phone की स्टोरेज, नहीं पड़ेगी SD कार्ड की जरूरत

Lava Z92 ऑफर

लावा के इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी के प्रॉडक्ट हेड जसनीत सिंह ने कहा कि हम बेहतर परफॉर्मेंस, बड़ी स्क्रीन और शानदार लुक्स जैसी ग्राहकों के डिमांड को देखते हुए साल 2019 का अपना पहला प्रॉडक्ट Lava Z92 पेश कर रहे हैं। इस डिवाइस के साथ मिल रहे ऑफर्स की बात की जाए तो जियो यूजर्स को कैशबैक और डाटा जैसे बेनिफिट मिलेंगे। हालांकि इस ऑफर का फायदा ओशियन ब्लू -ब्लैक ग्रेडिएंट फिनिश मॉडल पर ही दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 84 दिनों की वैधता के साथ Vodafone का नया प्लान लॉन्च, हर दिन मिलेगा 1.6GB डेटा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2FW1skp

Lava Z92 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: Lava इंटरनेशनल ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Z92 को लॉन्च कर दिया है। इसके ख़ासियत की बात करें तो यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) गेमिंग मोड फीचर के साथ आता है। कंपनी ने इस हैंडसेट को 9,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। इस कीमत में आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Honor View 20 को 48MP रियर कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ भारत में किया गया लॉन्च

Lava Z92 स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, फोन की स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी है। यह हैंडसेट 2.0 गीगाहट्स ऑक्टा कोर मीडियाटेक प्रोसेसर हीलियो पी 22 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी ने कहा है कि यह एक बार के फुल चार्ज पर करीब डेढ़ दिनों तक चलेगा।

यह भी पढ़ें: मात्र 2 मिनट में ऐसे बढ़ाएं अपने Phone की स्टोरेज, नहीं पड़ेगी SD कार्ड की जरूरत

Lava Z92 ऑफर

लावा के इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी के प्रॉडक्ट हेड जसनीत सिंह ने कहा कि हम बेहतर परफॉर्मेंस, बड़ी स्क्रीन और शानदार लुक्स जैसी ग्राहकों के डिमांड को देखते हुए साल 2019 का अपना पहला प्रॉडक्ट Lava Z92 पेश कर रहे हैं। इस डिवाइस के साथ मिल रहे ऑफर्स की बात की जाए तो जियो यूजर्स को कैशबैक और डाटा जैसे बेनिफिट मिलेंगे। हालांकि इस ऑफर का फायदा ओशियन ब्लू -ब्लैक ग्रेडिएंट फिनिश मॉडल पर ही दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 84 दिनों की वैधता के साथ Vodafone का नया प्लान लॉन्च, हर दिन मिलेगा 1.6GB डेटा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2FW1skp

84 दिनों की वैधता के साथ Vodafone का नया प्लान लॉन्च, हर दिन मिलेगा 1.6GB डेटा

नई दिल्ली: vodafone ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक बार फिर दो प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इसमें 209 रुपये और 479 रुपये वाले प्लान शामिल है। दरअसल, कंपनी ने यह कदम छोड़ रहे ग्राहकों को रोकने के लिए उठाया है। अगर इन दोनों प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन ग्राहकों 1.6 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री में कॉलिंग का लाभ मिलेगा

सबसे पहले 209 रुपये वाले प्लान की बात करते हैं। इसमें ग्राहकों को हर दिन 1.6GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा रोज 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा पैक में 1.6 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज मिलेगा। साथ ही प्लान में Vodafone ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। बता दें कि इस प्लान में पहले यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा का लाभ मिलता था।

इससे पहले Vodafone ने Jio को टक्कर देने के लिए अपने ग्राहकों के लिए सालाना प्लान पेश किया था। इस प्लान में वोडाफोन प्ले का अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड नेशनल रोमिंग मिलेगा। Vodafone के इस प्लान की कीमत 1499 रुपये है और इसकी वैधता 365 दिनों की है। इसमें यूजर्स को हर दिन 100 SMS, 1GB 4G डेटा का लाभ मिलेगा। वहीं डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 50 पैसे प्रति MB की दर से इंटरनेट मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा।

इसके अलावा Vodafone ने 169 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान भी उतारा था, जिसकी वैधता 28 दिनों की है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड नेशनल और लोकल कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्लान में रोजाना 1 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। मतलब यूजर्स को कुल 28 जीबी डाटा मिलेगा। 1जीबी की लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स को 50 पैसे प्रति एमबी की कीमत पर डेटा मिलेगा। बता दें कि ये डेटा उन्हें 4जी स्पीड पर मिलेगा। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त में मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GaEYvt

84 दिनों की वैधता के साथ Vodafone का नया प्लान लॉन्च, हर दिन मिलेगा 1.6GB डेटा

नई दिल्ली: vodafone ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक बार फिर दो प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इसमें 209 रुपये और 479 रुपये वाले प्लान शामिल है। दरअसल, कंपनी ने यह कदम छोड़ रहे ग्राहकों को रोकने के लिए उठाया है। अगर इन दोनों प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन ग्राहकों 1.6 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री में कॉलिंग का लाभ मिलेगा

सबसे पहले 209 रुपये वाले प्लान की बात करते हैं। इसमें ग्राहकों को हर दिन 1.6GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा रोज 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा पैक में 1.6 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज मिलेगा। साथ ही प्लान में Vodafone ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। बता दें कि इस प्लान में पहले यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा का लाभ मिलता था।

इससे पहले Vodafone ने Jio को टक्कर देने के लिए अपने ग्राहकों के लिए सालाना प्लान पेश किया था। इस प्लान में वोडाफोन प्ले का अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड नेशनल रोमिंग मिलेगा। Vodafone के इस प्लान की कीमत 1499 रुपये है और इसकी वैधता 365 दिनों की है। इसमें यूजर्स को हर दिन 100 SMS, 1GB 4G डेटा का लाभ मिलेगा। वहीं डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 50 पैसे प्रति MB की दर से इंटरनेट मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा।

इसके अलावा Vodafone ने 169 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान भी उतारा था, जिसकी वैधता 28 दिनों की है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड नेशनल और लोकल कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्लान में रोजाना 1 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। मतलब यूजर्स को कुल 28 जीबी डाटा मिलेगा। 1जीबी की लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स को 50 पैसे प्रति एमबी की कीमत पर डेटा मिलेगा। बता दें कि ये डेटा उन्हें 4जी स्पीड पर मिलेगा। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त में मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GaEYvt

सरकारी नौकरी लगने में आसानी सहित पदोन्नति प्रक्रिया में भी हुए अहम् बदलाव, जरूर पढ़ें

Govt Jobs 2019 Rajasthan : जिला न्यायालयों में स्टेनोग्राफर की कमी के लिए अब कंप्यूटर टाइपिंग के लिए प्रति मिनट शब्द सीमा 10 तक घटने की राह आसान हो गई है, वहीं मंत्रालयिक कर्मचारियों को भर्ती में अधिकतम आयुसीमा में दो साल छूट भी मिल सकेगी।

राज्य केबिनेट ने सर्कुलेशन के जरिए इनके लिए लिपिकवर्गीय स्थापन नियम 1986 में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब स्टेनो हिंदी 90 की जगह 80 शब् प्रति मिनट तथा अंग्रेजी स्टेनो के लिए 95 की जगह 85 शब्द प्रति मिनट की गति हो जाएगी। इसी तरह लिपिक वर्ग की नियमित नहींए पर अधिकतम आयुसीमा में 3 वर्ष तक छूट दी जा सकेगी। इसी तरह विभागीय परीक्षा नियम को ख़त्म कर दिया है।

पदोन्नति की राह भी खोली (Promotion Process In Rajasthan Govt)
अब 2 से ज्यादा संतान होने पर कर्मचारी की पदोन्नति अब 5 साल के बजाय 3 साल तक ही रुकेगी। इसके आलावा बच्चा निशक्त होने पर उसे दो से अधिक गिनती में शामिल नहीं किया जाएगा। इसी तरह पुनर्विवाह के मामले में भी तीसरी संतान होने पर पदोन्नति नहीं रोकी जाएगी। इसको लेकर कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। बताया जाता है कि नियमों संशोधनों के लिए भाजपा के शासनकाल में ही तैयारी शुरू हो चुकी थी, लेकिन उसे अब मिला पाया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BaAotw

फ़ोन में बैलेंस खत्म होने के बाद भी 64 मिनट तक कर सकते हैं फ्री कॉलिंग, जानें कैसे

नई दिल्ली: अगर आप फोन पर लंबी बातें करने के शौक़ीन हैं तो आपके फोन का बैलेंस भी कभी ख़त्म जरूर हुआ होगा। दरअसल फोन में बैलेंस खत्म होना एक आम बात है लेकिन अगर इस दौरान आपको कोई ज़रूरी कॉल करनी पड़ जाए तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप बैलेंस खत्म होने के बाद भी लगभग एक घंटे तक फ्री में कॉल कर सकते हैं।

वैसे तो आपको सैकड़ों ऐसे ऐप्स और साइट्स मिल जाएंगे जहां से आप फ्री में कॉल कर सकते हैं लेकिन इनपर कॉलिंग करने के लिए आपके स्मार्टफोन में फास्ट इंटरनेट होना चाहिए और बिना इस फास्ट इंटरनेट के आप इनपर कॉलिंग नहीं कर सकते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसी साइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको फास्ट इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत नहीं पड़ती है।

ऐसे कर सकते हैं फ्री में कॉलिंग

आपको फ्री में कॉलिंग करने के लिए सबसे पहले globfone.com नाम की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। दरअसल यह वेबसाइट आपको फ्री में कॉलिंग करने की इजाज़त देती है।

इस साइट पर जाने के बाद आपको बगल में कन्ट्रीकोड और फोन नंबर लिखने ऑप्शन मिलता है।

यहां पर अगर आप इंडिया से बात कर रहे हैं तो आपको इंडिया का ऑप्शन सेलेक्ट करना पड़ेगा इसके बाद फ़ोन नंबर वाले ऑप्शन में जिस व्यक्ति को कॉल करनी है उसका नंबर यहां पर इंटर करना पड़ता है इसके बाद आपको कॉलिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ता है और उस नंबर पर कॉल मिल जाती है। इस साइट से आप कभी भी किसी को भी कॉल कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GbouTU

फ़ोन में बैलेंस खत्म होने के बाद भी 64 मिनट तक कर सकते हैं फ्री कॉलिंग, जानें कैसे

नई दिल्ली: अगर आप फोन पर लंबी बातें करने के शौक़ीन हैं तो आपके फोन का बैलेंस भी कभी ख़त्म जरूर हुआ होगा। दरअसल फोन में बैलेंस खत्म होना एक आम बात है लेकिन अगर इस दौरान आपको कोई ज़रूरी कॉल करनी पड़ जाए तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप बैलेंस खत्म होने के बाद भी लगभग एक घंटे तक फ्री में कॉल कर सकते हैं।

वैसे तो आपको सैकड़ों ऐसे ऐप्स और साइट्स मिल जाएंगे जहां से आप फ्री में कॉल कर सकते हैं लेकिन इनपर कॉलिंग करने के लिए आपके स्मार्टफोन में फास्ट इंटरनेट होना चाहिए और बिना इस फास्ट इंटरनेट के आप इनपर कॉलिंग नहीं कर सकते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसी साइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको फास्ट इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत नहीं पड़ती है।

ऐसे कर सकते हैं फ्री में कॉलिंग

आपको फ्री में कॉलिंग करने के लिए सबसे पहले globfone.com नाम की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। दरअसल यह वेबसाइट आपको फ्री में कॉलिंग करने की इजाज़त देती है।

इस साइट पर जाने के बाद आपको बगल में कन्ट्रीकोड और फोन नंबर लिखने ऑप्शन मिलता है।

यहां पर अगर आप इंडिया से बात कर रहे हैं तो आपको इंडिया का ऑप्शन सेलेक्ट करना पड़ेगा इसके बाद फ़ोन नंबर वाले ऑप्शन में जिस व्यक्ति को कॉल करनी है उसका नंबर यहां पर इंटर करना पड़ता है इसके बाद आपको कॉलिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ता है और उस नंबर पर कॉल मिल जाती है। इस साइट से आप कभी भी किसी को भी कॉल कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GbouTU

29 जनवरी 2019

KVS PRT, TGT results 2019 घोषित, इस तारीख से होंगे इंटरव्यू

KVS PRT, TGT results 2019 : Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) ने सोमवार को PRT, TGT examinations का परिणाम घोषित कर दिया। जो उम्मीदवार KVS PRT, TGT exams में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

KVS PRT, TGT results 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर लॉग इन करें

-shortlisted candidates for interview लिस्ट पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर रोल नंबर के साथ उम्मीदवार का नाम डिस्पले हो जाएगा

-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

KVS Result 2019 : इंटरव्यू शिड्यूल
KVS ने cut-off marks के अनुसार इंटरव्यू लिस्ट जारी की है। इंटरव्यू का शिड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

KVS PRT, TGT results 2019 : इंटरव्यू शिड्यूल की लिस्ट
-PGT-Hindi : 11 फरवरी, लखनऊ

-PGT-Commerce : 12 फरवरी, लखनऊ

-PGT- Physics : 11-12 फरवरी, गुरुग्राम

-PGT Maths : 12 फरवरी, गुरुग्राम

-PGT Chemistry : 11-12 फरवरी, भोपाल

-PGT Biology : 11 फरवरी, भोपाल

-PGT Geography : 11 फरवरी, जयपुर

-PGT Economics : 11-12 फरवरी, दिल्ली

-PGT Computer Science : 11-12 फरवरी, हैदराबाद

-PGT English : 11 फरवरी, मुंबई

-TGT (P&HE) : 11-12 फरवरी, नोएडा

-TGT (A&E) : 12-13 फरवरी, नोएडा

-TGT (WET) : 12-13 फरवरी, नोएडा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UoiYkw

RSMSSB Live Stock Assistant Result 2018 जारी, डेढ़ गुणा अभ्यर्थी पास, परिणाम यहां से करें डाउनलोड

RSMSSB Live Stock Assistant Result 2018 : बोर्ड द्वारा पशुपालन विभाग के लिए राजस्थान पशुपालन अधीनस्थ सेवा नियम और राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम के अंतर्गत पशुधन सहायक के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1833 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 244, कुल 2077 पदों के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे। बोर्ड द्वारा पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 21 अक्टूबर को आयोजित की गई थी।

RSMSSB Live Stock Assistant Result 2018 डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बोर्ड ने पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा के परिणाम आज आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था वे अपने परिणाम रोल नंबर के अनुसार दी गई सूची में देख सकेंगे। उक्त पदों पर अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। ये सूचियां पूर्णतया अस्थाई और अनंतिम हैं तहत इन्हे तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों का वरीयता के अनुसार डेढ़ गुना अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई है। इनकी पात्रता की जाँची एवं दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया जाएगा। इन अब्यर्थीयों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन के पश्चात पात्र पाए गए अभ्यर्थीयों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके पश्चात चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु पशुपालन विभाग को नियमानुसार अभिस्तावित किये जाएंगे। पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किये अभ्यर्थीयों के रोल नंबर और कटऑफ मार्क्स सूची में दिए गए हैं।

How To Download RSMSSB Live Stock Assistant Result 2018
पशुधन सहायक परीक्षा परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले बोर्ड की आधिकरिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए नई अपडेट में रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही अभ्यर्थी को परिणाम पीडीऍफ़ में प्राप्त होगा। पीडीऍफ़ में अभ्यर्थी अपने रोल नंबर सर्च कर सकता हैं। परिणाम को डाउनलोड या प्रिंट भी ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2FSe100

UP Board ने Class 10, 12 Exams 2019 की डेटशीट जारी की

Uttar pradesh board (UP Board) ने Class 10, 12 board exams की डेटशीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। बोर्ड परीक्षा 7 फरवरी को शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेंगी। वहीं, इंटर परीक्षा 2 मार्च, 2019 को संपन्न होंगी। इस साल बोर्ड बहुत कम समय में परीक्षा का आयोजन करेगा। दसवीं परीक्षा 14 कार्य दिवस में संपन्न होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 16 कार्य दिवस में पूरी होगी।

बोर्ड द्वारा किए गए बदलाव
-इस साल Intermediate examinations में 269 प्रश्न पत्र होंगे, जबकि पिछले साल प्रश्न पत्रों की संख्या 308 थी

-उत्तर पुस्तिकाएं बार कोड के साथ आएंगी

-परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा और वॉयस रिकॉडर्स लगेंगे

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि सभी जिला स्कूल इंस्पेक्टर्स ने सरकार को सूचित कर दिया है कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा और वॉयस रिकॉडर्स लगा दिए गए हैं। 1314 केंद्रों कीे संवेदनशील के रूप में पहचान की गई है, जबकि 448 अन्य परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील चिह्नित किए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2sVvTPk

RSMSSB PTI Grade III Result Exam 2018 जारी, एक ही क्लिक में यहां से करें डाउनलोड

RSMSSB PTI Grade 3rd Result 2018 : बोर्ड द्वारा निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम के अनुसार राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम के अंतर्गत शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड तृतीय के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3930 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 570 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

RSMSSB PTI Grade III Result exam 2018 के लिए यहाँ क्लिक करें

कुल 4500 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 30 सितम्बर 2018 को किया गया था। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई थी वे अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उक्त पदों हेतु बोर्ड ने पात्रता की जाँच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया है। ये सूचियां अस्थाई अनंतिम है तथा इन्हे तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों का वरीयता के अनुसार डेढ़ गए अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई है। इनकी पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु बोर्ड पृथक से सूचित करेगा। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं मूल दस्तावेज सत्यापन पश्चात पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर नियुक्ति हेतु निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग को नियमानुसार अभिस्तावित किये जाएंगे। पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किये गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर काट ऑफ मार्क्स, विषयवार/भगवार प्रश्नों का विवरण एवं प्राप्तांकों की गणना करने का सूत्र दिया गया है।

How to download PTI Grade 3rd Result 2018
सबसे पहले अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज के नई अपडेट पर परिणाम का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करने के साथ ही अभ्यर्थी को पीडीऍफ़ फाइल पर परिणाम रोल नंबर की सूची दिखाई देगी। सूची को अभ्यर्थी प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं। सूची में पात्र अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के लिए तय तिथि पर कार्यालय पहुंचेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2WpAx5u

RBSE बोर्ड परीक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी

राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द ङ्क्षसह डोटासरा ने कहा है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए जरूरी है कि निकट भविष्य में सभी परीक्षा केन्द्रो को सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की जद में रखा जाएं। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों के परीक्षा केन्द्रों को विद्यालय स्तर पर सीसीटीवी कैमरे के संसाधन जुटाकर परीक्षा के दौरान सीधा बोर्ड के परीक्षा नियन्त्रण कक्ष से जोड़ा जाएं।

उन्होंने बोर्ड को निर्देश दिया कि बोर्ड शनै:-शनै: सरकारी विद्यालय वाले परीक्षा केन्द्रो पर स्थायी रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्ययोजना को मूर्त रूप प्रदान करे। बोर्ड की बैठक में प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत ,बोर्ड के अध्यक्ष और निदेशक माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। डिडेल ने बताया कि बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी परीक्षाएं 7 मार्च को प्रारम्भ होकर 2 अप्रैल को समाप्त होगी और सैकण्डरी परीक्षाएं 14 मार्च को प्रारम्भ होकर 28 मार्च को समाप्त होगी।

भारत-पाकिस्तान सीमा के गांवों के विद्यार्थी जुडेंगे कंप्यूटर शिक्षा से
भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित स्कूलों को आईसीटी लैब से जोडक़र सुदूर गांव में रहने वाले छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने आज सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 के तहत प्रस्तावित योजना एवं स्मार्ट ग्राम विकास योजना की अनुमोदन जिला स्तरीय कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत-पाक की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे गांव में रहने वाले छात्र-छात्राओं को भी जिला मुख्यालय पर स्थित स्कूलों के समान कम्प्यूटर शिक्षा मिले इसके लिए इन क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के चिन्हीकरण कर इन स्कूलों में कम्प्यूटर लैब की स्थापना की जाए।

इस कार्य में डीएवीपी से 25 प्रतिशत राशि कम्प्यूटर तथा अन्य सुविधाओं को विकसित करने के लिए दी जाएगी तथा शेष राशि शिक्षा विभाग वहन करेगा। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में रह रहे ऐसे बच्चे जो राजकीय विद्यालय में पढ़ रहे हैं और कम्प्यूटर में रुचि रखते है उन्हें यह सुविधा मिल जाने से स्थानीय लोगों को फायदा होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2sRRcRw

Indian Coast Guard ने निकाली भर्ती, यहां करें चेक

Indian Coast Guard ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से Yantrik and Navik (General Duty) 10+2 Entry 02/2019 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार Indian Coast Guard की वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Indian Coast Guard Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
Yantrik Diploma Entry 02/2019 Batch
-रिक्तियों की संख्या : निर्दिष्ट नहीं

-वेतन श्रंखला : 29 हजार 200 रुपए (Level 5)

उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 18 से 22 के बीच होनी चाहिए।

मांगी गई शैक्षिक योग्यता
इच्छुक उम्मीदवारों ने Matriculation या समकक्ष पास करने के साथ ही न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ All India Council of Technical Education (AICTE)से मान्यता प्राप्त Electrical/ Mechanical / Electronics and Telecommunication (Radio/Power) Engineering में डिप्लोमा हासिल किया हो।

जरूरी तारीखें
-ऑनलाईन आवेदन की शुरुआत : 11 फरवरी, 2019

-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 21 फरवरी, 2019

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक फिटनेस परीक्षण के आधार पर होगा।

Navik (General Duty) 10+2 Entry 02/2019 Batch
-रिक्तियों की संख्या : निर्दिष्ट नहीं

-वेतन श्रंखला : 21 हजार 700 रुपए (Level 3)

उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 18 से 22 के बीच होनी चाहिए।

मांगी गई शैक्षिक योग्यता
केंद्र/राज्य सरकार द्वारा मान्तया प्राप्त शिक्षा बोर्ड से भौतिक और गणित में कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ उम्मीदवार ने कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।

जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत : 21 जनवरी, 2019

-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक फिटनेस परीक्षण के आधार पर होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RVctcg

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...