30 जनवरी 2019

Politics Mock Test Paper: यहां से आप कर सकते हैं अपनी तैयारी की जांच

यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं और आपने राजनीति विज्ञान (Politics) को एक विषय के रूप में चुना है तो आप इस राजनीति विज्ञान के मॉक टेस्ट पेपर (Politics Mock Test Paper) द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर अंत में दिए गए हैं।

प्रश्न (1) दिसम्बर 2018 में अटल भाषांतर योजना निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई?
(a) गृह मंत्रालय
(b) विदेश मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय

प्रश्न (2) निम्नलिखित में से किसे सम्मानित करने के लिए दिसम्बर 2018 में 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया गया?
(a) इंदिरा गांधी
(b) राजीव गांधी
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) जवाहर लाल नेहरू

प्रश्न (3) निम्नलिखित में से किस क्रिकेटर को महिला क्रिकेट टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) रोमेश पवार
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) डब्ल्यू वी रमन
(d) कपिल देव

प्रश्न (4) इंडियन प्रीमियर लीग-2019 के लिए नीलामी किस शहर में की गई?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) जयपुर

प्रश्न (5) भारत का पहला रेलवे विश्वविद्यालय निम्नलिखित में से किस शहर में स्थापित किया गया है?
(a) वड़ोदरा, गुजरात
(b) रांची, झारखंड
(c) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(d) पटना, बिहार

प्रश्न (6) निम्नलिखित में से किस देश ने हॉकी विश्व कप 2018 जीता है?
(a) नीदरलैंड
(b) भारत
(c) बेल्जियम
(d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न (7) राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 2018 का विषय क्या था?
(a) सावधानी से खरीदें
(b) सौदेबाजी उपभोक्ता का अधिकार है
(c) उपभोक्ता पहले
(d) उपभोक्ता शिकायतों के समयबद्ध निपटान

प्रश्न (8) इसरो द्वारा दिसम्बर 2018 में लॉन्च उपग्रह-जीएसएटी 7A को किसे विशेष रूप से समर्पित किया गया है?
(a) भारतीय नौसेना
(b) भारतीय वायु सेना
(c) भारतीय कृषि
(d) भारतीय तट रक्षक

प्रश्न (9) सुप्रीम कोर्ट के अनुसार न्यायिक अधिकारी पद के लिए सुनाई और देखने में अयोग्यता की वैध सीमा का प्रतिशत कितना है?
(a) 50 प्रतिशत
(b) 10 प्रतिशत
(c) 90 प्रतिशत
(d) 25 प्रतिशत

प्रश्न (10) निम्नलिखित में से किस राष्ट्रीय स्मारक में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से जुड़े संग्रहालय का उद्घाटन किया गया?
(a) हवामहल
(b) लाल किला
(c) ताजमहल
(d) प्रस्तर मंदिर

प्रश्न (11) किस भारतीय अमरीकी फिल्म निर्माता को हाल ही में फ्रेंच नाइट ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया?
(a) नाइट श्यामलन
(b) अशोक अमृतराज
(c) मीर नायर
(d) आनंद गॉडविन

प्रश्न (12) 13 दिसम्बर, 2018 को तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?
(a) कलवकुंतला कविता
(b) थानेरू हरीश राव
(c) कलवकुंतला चंद्रशेखर राव
(d) अनुमुला रेवंत रेड्डी

हल : 1. (b), 2. (c), 3. (c), 4.(d), 5.(a), 6.(c), 7.(d), 8. (b), 9. (a), 10. (b), 11. (b), 12. (c)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BdmVBl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...