30 जनवरी 2019

1 फरवरी से बदल रहा TV देखने का अंदाज, 130 रुपये खर्च करके देखें 100 पसंदीदा चैनल्स

नई दिल्ली: TV देखना हर किसी को पसंद है लेकिन अगर इसमें कुछ बदलाव कर दिया जाएगा तो कैसा लेगा। सुनने में जरा अजीब है लेकिन 1 फरवरी से आपके टीवी देखने का अंदाज पूरी तरह से बदलने वाला है और अपने पसंदीदा चैनल्स को देखने के लिए अलग-अलग रकम चुकानी होगी।दरअसल 1 फरवरी से TRAI द्वारा नियम में बदलाव किया जा रहा है। इसके बाद आपको 100 चैनल्स देखने के लिए 130 रुपये चुकाने होंगे। अगर 100 से अधिक चैनल्स देखना चाहते हैं तो 20 से 25 रुपये से ज्यादा का खर्च करने पड़ सकते हैं। बता दें कि नए नियम को लागू करने से पहले TRAI की तरफ से सभी ग्रहाकों को मैसेज भेजना शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि 125 और 150 चैनल्स के लिए आपको 20 अतिरिक्त देने होंगे। यानी अगर आप 150 चैनल देते हैं तो 130 रुपये से बढ़कर इसकी कीमत 150 रुपये हो जाएगी। वहीं FTA चैनल्स के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक HD चैनल दो SD चैनल के बराबर होता। वहीं अगर इससे जुड़ी कोई जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो 011-23237922 (एके भारद्वाज) और 011-23220209 (अरविंद कुमार) नंबरों पर कॉल करके या advbcs-2@trai.gov.in या arvind@gove.in पर ईमेल भेजकर जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा इस लिंक http://bit.ly/2RHBZBy पर क्लिक करके भी टीवी चैनल्स की कीमतों के बारे में जान सकते हैं।

गौरतलब है कि TRAI ने सभी केबल और DTH ऑपरेटर्स को 1 फरवरी से नए सिस्टम को लागू करने का आदेश दिया है। इसके तहत सिर्फ ग्राहकों को उन्हीं चैनल्स के चार्ज देने होंगे जिसे वो देखना चाहते हैं। एक चैनल के लिए आपको न्यूनतम 0 से अधिकतम 19 रुपये तक चुकाने होंगे। अगर आप स्टार प्लस, जी टीवी, सोनी, टेन स्पो‌र्ट्स जैसे लोकप्रिय चैनल्स को देखना चाहते हैं तो इसके लिए 19 रुपये देने होंगे। वहीं अन्य चैनल्स के लिए 6 से 15 रुपये तक का शुल्क निर्धारित किया गया है। हालांकि इसमें 18 फीसद जीएसटी अलग से लिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GaOpL7

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...