04 जुलाई 2023

एडरइड स आईफन पर सवच करन हआ बहद आसन एक कलक म कर सकग सर डट टरसफर

Android iPhone Switch : अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अपने सभी कॉन्टैक्ट्स, फोटोज, वीडियोज और व्हाट्सएप कंटेंट को आईओएस (iOS) पर ट्रांसफर करना बेहद आसान हो गया है। कोई भी व्यक्ति अपने एंड्रॉइड फोन पर 'मूव टू आईओएस' ऐप डाउनलोड करके एंड्रॉइड से आईओएस स्विचिंग प्रोसेस शुरू कर सकता है। यह कॉन्टैक्ट्स, मैसेज, व्हाट्सएप कंटेंट, फोटो, वीडियो, ईमेल अकाउंट्स और कैलेंडर को आपके एंड्रॉइड फोन से आईफोन में सुरक्षित रूप से ट्रांसफर करता है। इस प्रोसेस को शुरू करने से पहले अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर सुनिश्चित करें कि वाई-फ़ाई ऑन है।

अपने नए आईओएस डिवाइस और अपने एंड्रॉइड डिवाइस को पावर सॉकेट में प्लग करें। सुनिश्चित करें कि आप जो कंटेंट ले जा रहे हैं, जिसमें आपके एक्सटर्नल माइक्रो एसडी कार्ड पर मौजूद कंटेंट भी शामिल हैं, वह आपके नए आईओएस डिवाइस पर फिट हो। अगर आप अपना क्रोम बुकमार्क ट्रांसफर करना चाहते हैं तो अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर क्रोम के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।

यूजर इस्का ने कहा, मूव टू आईओएस ऐप का इस्तेमाल करके, मैंने अपना सारा डेटा आईफोन में ट्रांसफर कर दिया। यूजर नए आईफोन के लिए अपने वर्तमान डिवाइस को बेच भी सकते हैं। एप्पल के अनुसार, च्च्आप अधिकांश प्रमुख बैंकों से 3 या 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ प्रोडक्ट्स पर अपना ब्याज भी कवर कर सकते हैं। एक खास ऑफर के रूप में, पात्र एचडीएफसी बैंक कार्ड के साथ, चयनित आईफोन मॉडल पर 6,000 रुपये तक की तत्काल कैशबैक मिलती है।

-आईएएनएस

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/V1S96bo

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...