09 जनवरी 2023

Twitter पर 4,000 कैरेक्टर्स में ट्वीट्स करना होगा इस महीने से संभव..

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने खरीदा है, तभी से इसमें लगातार कई चेंज हो रहे हैं। टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक एलन ने 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर्स में ट्विटर को खरीदा था। इसके बाद से ही एलन ने यह साफ कर दिया था कि आने वाले समय में ट्विटर पर कई चेंज देखने को मिलेंगे। एलन अब तक इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई चेंज कर चुके है और इसका सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है।

4,000 कैरेक्टर्स में ट्वीट्स करना होगा इस महीने से संभव..

एलन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकॉउंट पर ट्वीट के ज़रिए जानकारी शेयर करते हुए बताया कि फरवरी के शुरुआती दिनों में ट्विटर पर ट्वीट कैरेक्टर की लिमिट बढ़ाई जाएगी। फिलहाल ट्विटर पर 280 कैरेक्टर्स में ट्वीट किया जा सकता है, जिसे फरवरी के शुरुआती दिनों में बढाकर 4,000 किया जाएगा। एलन ने ट्विटर को खरीदने के कुछ समय बाद ही ट्विटर पर कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने का हिंट दे दिया था। अब उन्होंने इसकी पुष्टि भी कर दी है।

अन्य नए फीचर्स भी जल्द होंगे रोल आउट

एलन ने अपने ट्वीट में जल्द ही कुछ अन्य लॉन्च होने वाले फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी। एलन ने बताया कि रिकमेंड ट्वीट्स और फॉलोड ट्वीट्स के बीच आसान राइट/लेफ्ट स्वाइप फीचर इसी हफ्ते लॉन्च होगा। एलन ने इसे एक बड़े यूज़र इंटरफेस ओवरहॉल का पहला पार्ट बताया। साथ ही एलन ने यह भी जानकारी दी कि ट्वीट्स पर बुकमार्क बटन की डिटेल्स एक हफ्ते बाद रोल आउट होगी।


यह भी पढ़ें- Taylor Swift की बिल्ली की कमाई सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश, सेलेब्स को भी देती है टक्कर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/yxYp6Vb

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...